Mobile Se Paise Kaise Kamaye – क्या आपको मालूम हैं की आज के समय में बहुत ऐसे लोग हैं जो घर बैठे मोबाइल फ़ोन की मदद से महीने के ₹30,000 से ₹80,000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा रहे हैं, सिर्फ इतना ही नहीं इंटरनेट पर आपको ऐसे कई सारे मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप मिल जाते हैं, जिसकी मदद से आप रोज़ाना 500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
जैसा की आपको मालूम ही होगा की आज के इस Digital तथा Smart दुनिया में Mobile Users की संख्या तेजी से बढ़ रहा हैं, 2021 के एक Report के मुताबिक़ केवल भारत में लगभग 75 करोड़ लोग Smartphone का Use कर रहे हैं,

लेकिन मुझे लगता हैं की इनमें से कुछ ही लोग हैं जिन्हें मोबाइल से पैसे कमाने के असली तरीके के बारे में मालूम हैं, अब वैसे में अगर आपको भी मालूम नहीं हैं की किस प्रकार हम घर बैठे मोबाइल के मदद से बिलकुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़ना चाहिए |
क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए से लेकर मोबाइल से पैसा कमाने वाला कुछ एप तथा गेम के बारे में भी बताने वाले हैं, तो चलिए अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने मोबाइल फ़ोन पर किसी App के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं, अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट पैसा कमाने वाला एप को पढना चाहिए, जिसमे हमने बहुत सारे मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताया हैं |
दोस्तों यहाँ पर हम आपको साल 2023 के कुछ बेस्ट मोबाइल से पैसे कमाने के तरीको के बारे में एक Overview Details को दे रहे हैं, जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की आखिर आप मोबाइल से पैसे कमाने के किस तरीके से एक महीने में कितना रुपया कमा सकते हैं |
मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए – 15 + तरीके
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | कितना कमा सकते हैं एक महीने में ( लगभग ) |
---|---|
Gromo App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹30,000 से ₹80,000 |
Winzo पर गेम खेलकर पैसे कमाए | ₹15000 से ₹30000 |
Instagram Reels बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए | ₹10,000 से ₹20,0000 |
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹95,000 |
मोबाइल से Blogging करके पैसे कमाए | ₹10,000 से ₹65,000 |
YouTube Video बनाकर पैसे कमाए | ₹5000 से ₹1000000 |
फेसबुक के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | ₹5,000 से ₹35,000 |
WhatsApp के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹12,000 से ₹25,000 |
मोबाइल से Content Writing करके पैसे कमाए | ₹8000 से ₹20,000 |
Glowroad App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹60,000 |
Cash Karo App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹5000 से ₹13,000 |
Phone Pe के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹3000 से ₹4500 |
Meesho के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹18,000 से ₹50,000 |
MPL के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹6000 से ₹40,000 |
Mcent Browser द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹1500 से ₹2500 |
Zupee Gold App के पैसे कमाए | ₹5000 से ₹11,000 |
Rummy Circle के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹13,000 से ₹49,000 |
Sikka App से के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹4200 से ₹6000 |
RozDhan App से पैसे कमाए | ₹6000 से ₹45,000 |
Tick App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए | ₹12,000 से ₹15,000 |
TaskBuckes से पैसे कैसे कमाए | ₹6000 से ₹8000 |
😎😎फ्री में ₹75 का पेटीएम कैश पाए
क्या आपको अभी फ्री में ₹75 का पेटीएम कैश चाहिए, अभी डाउनलोड कीजिए Winzo Game और जीतिए ₹75 का पेटीएम कैश , और गेम खेलकर लाखों के इनाम ?
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – Mobile Se Paise Kaise Kamaye
#1. Gromo App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
आपको बताते चले की मेरे अनुभव के मुताबिक़ मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Gromo App हैं, जहाँ पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के ₹50,000 तक आसानी से कमा सकते हैं, वैसे दोस्तों अगर आप Gromo App का नाम पहली बार सुन रहे हैं |
तो आपको बताते चले की Gromo एक कमाल का मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप हैं , जहाँ पर आप दुसरे व्यक्ति का Bank Account खोलकर, उन्हें लोन दिलाकर, उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलाकर तथा दुसरे लोगो का डीमैट अकाउंट को खोलकर पैसे कमा सकते हैं |
Gromo के माध्यम से मोबाइल से पैसा कमाना बहुत ही आसान हैं, उदाहरण के लिए अगर आपके आस पास कोई ऐसा व्यक्ति हैं, जिसे किसी Bank में Saving Account Open करवाना हैं, तो आप Gromo App के माध्यम से ही उस व्यक्ति का घर बैठे एक Saving Account को Open कर सकते हैं |
इससे आपको Account Open होते ही Gromo App के तरफ से कुछ कमीशन मिलेगा, जिसे आप बड़े ही आसानी से अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं की हम Gromo App के माध्यम से किसी एक व्यक्ति का Bank Account Open करके कितना पैसा कमा सकते हैं |
तो आपको बता दे की Gromo आपको अलग अलग Banks में Account खोलने का अलग अलग पैसा देती हैं, किसी Bank का Account Open करने पर आपको ज्यादा पैसे देती हैं, तो किसी Bank का Account Open करने पर आपको कम पैसे देती हैं, Gromo में किस Bank का Account Open करने पर आपको कितना पैसा मिलेगा यह आप पहले ही Gromo App में देख सकते हैं |
उदाहरण के लिए अगर आप किसी व्यक्ति का Gromo App के माध्यम से Yes Bank में Bank Account Open करते हैं, तो Gromo App के द्वारा आपको कमीशन के रूप में ₹350 देता हैं,
वही अगर आप Gromo App के माध्यम से किसी व्यक्ति का IDFC Bank में एक Saving Account Open करते हैं, तो एक व्यक्ति के Account Open करने के बदले Gromo आपको ₹750 देता हैं , लेकिन ऐसा नहीं दोस्तों की Gromo App से आप केवल Bank Accounts Open करके ही पैसे कमा सकते हैं, बल्कि इसके आलवा भी Gromo App से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके हैं |
जिससे आप रोज़ ₹1000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, खैर हम आगे Gromo App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में आपको बताएँगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ Gromo App के माध्यम से मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में एक Overview Details को देख लेते हैं |
Main Point | Details |
---|---|
Gromo App से कौन कमा सकता हैं | कोई भी आदमी |
इन्वेस्टमेंट | नहीं बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाए |
कमाने की विधि | दुसरे लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर, उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलाकर, उन्हें लोन दिलाकर इत्यादि , |
कितना कमा सकते है महीने में | ₹50,000 से ₹100000 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | आपके बैंक अकाउंट में |
पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे | शुरुआती समय से ही पैसे मिलने लगेंगे |
Gromo App के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Gromo एक ऐसा App हैं जिसका माध्यम से अगर आप दुसरे व्यक्ति का Bank Account भी Open करते हैं, तो इसके बदले में आपको Gromo के द्वारा कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं, जिससे आपकी कमाई होती हैं |
लेकिन जैसा की हमने आपको पहले बताया था की Gromo App में आप लोगो को Bank Account खोलने के आलवा भी बहुत सारे तरीको से पैसे सकते हैं, चलिए यहाँ नीचे हम आपको Gromo App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में Step By Step बताते हैं |
तो दोस्तों आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की किस तरह हम इस कमाल के मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप यानी Gromo से किस तरह घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
😎😎बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन कमाई शुरू करें – जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Gromo App के माध्यम से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में और ज्यादा डिटेल्स में जानकारी को समझने के लिए आप हमारा पोस्ट Gromo App Se Paise Kaise Kamaye को जरुर पढ़े |
Gromo App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#2. Winzo के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
वैसे दोस्तों अगर आप गेम खेलकर मोबाइल से पैसे कमाने के सौखीन हैं, तो आपने कभी ना कभी ना कभी Winzo App का नाम जरुर सूना होगा, वैसे दोस्तों अगर आप Gromo App का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बताते चले की Winzo एक कमाल का मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप हैं |
जहाँ पर आप पैसा कमाने वाला लूडो गेम से लेकर पैसा कमाने वाला बबल शूटर गेम जैसे और सारे गेमो को खेलकर Real Cash कमा सकते हैं, तथा कमाए हुए पैसे को Paytm, UPI या Bank Transfer के माध्यम से Withdrwal कर सकते हैं |
मुझे लगता हैं की Winzo Game उन लोगो के मोबाइल से पैसे कमाने का बहुत अच्छा आप्शन हैं, जो गेम खेलने के सौखीन हैं, और उन्हें लगता हैं की वे दुसरे लोगो के मुताबिक़ Game को काफी अच्छे तरीके से खेल लेते हैं, तो मेरे ख्याल से मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आज ही Winzo App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लेना चाहिए |
लेकिन आपको Winzo से पैसे कमाने के बारे में बताने से पहले आपको हम बता दे की Winzo में आपको कोई भी Game खेलने से पहले अपने पास से Entry Fees को भरना होता हैं, तभी आप किसी भी Game Play में Enter हो सकेंगे |
वैसे जब आप हमारे Download Link के द्वारा Winzo App को Download करेंगे, तो वहां पर आपको हमारे तरफ से ₹75 का Sign Up Bonus मिलेगा, जिसका इस्त्तेमाल करके आप Winzo App में कई बार तक Free में Game खेल सकते हैं |
लेकिन मेरे ख्याल से अगर आप Game खेलने में Expert हैं, तो आप Sign Up Amount के तौर पर मिले हुए ₹75 का ही इस्तेमाल करके ₹500 आसानी से कमा लेंगे, इसके बाद जब आपका Winzo App का Sign Up Bonus का Balance खत्म हो जाए, तो आप Winzo से कमाए हुए पैसे कमा कुछ प्रतिशत दुबारा Winzo Game में Deposit कर सकते हैं |
ताकि आप फिर से Winzo पर मोबाइल से Game खेलकर पैसे कमा सके, अब चलिए यहाँ निचे हम Winzo के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देखे लते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किन किन तरीको के द्वारा Winzo App से पैसे कमा सकते हैं |
Main Point | Details |
---|---|
Winzo App के द्वारा मोबाइल से पैसे कौन कमा सकता हैं | जो व्यक्ति अच्छी तरह से गेम खेलना जानता हो |
इन्वेस्टमेंट | हाँ , |
कमाने की विधि | गेम खेलकर, विंजो को रेफ़र करके |
कितना कमा सकते है महीने में | ₹15000 से ₹30000 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | Paytm, UPI, Bank Account |
पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे | तुरंत पैसे मिल जायेंगे |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों मेरे ख्याल से आपको Winzo के तरफ से मिले हुए Sign Up Bonus का इस्तेमाल करके पहले अच्छे तरीके से Game खेलकर देख लेना चाहिए, अगर आपको लगता हैं की आप इसमें बहुत अच्छे तरीके से Game खेलकर पैसे जीत रहे हैं तो ही आप इस App में पैसे को कभी Deposit करें |
Winzo से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Winzo App में आपको बहुत सारे पैसा कमाने वाला गेम मिलते हैं, जिसे खेलकर आप बिलकुल असली के पैसे कमा सकते हैं, अब ऐसे में अगर आप भी Winzo पर Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं,
तो सिअके लिए सबसे पहले आपको Winzo App को Download कर लेना हैं, अब अगर आपके मन में यह विचार आ रहा हैं , की हम Winzo App को Play Store के माध्यम से बड़े ही आसानी से Download कर लेंगे, तो आपको बताते चले की Winzo App आपको Play Store पर नहीं मिलेगा |
क्योंकि Play Store अपने Platform पर ऐसे App को नहीं रखता हैं, जहाँ पर आप Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसलिए आपको हमने ऊपर Overview Details में इस App का Download Link दे दिया है, जिसपर क्लिक करके आप इसके Official Website से इस App को बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं |
App Download करने के बाद आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर की साहयता से एक Winzo Account बनाना होगा, अब एक बार जब आपका Account बन जाता हैं, तब आप इसमें तरह तरह के Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं,
Game खेलने के आलवा आप Winzo App से Refer & Earn के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Winzo App के Refer Link को अन्य व्यक्तियों में Share करना होता हैं, इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके Refer Link के द्वारा Winzo App को Download करता हैं,
तो इसके बदले में Winzo आपको ₹25 देता हैं, जिसे आप PAYTM, UPI, AMAZON PAY या Bank Account Transfer के द्वारा Withdrwal कर सकते हैं |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों मुझे लगता हैं की Winzo से पैसे कमाने से पहले हमें Winzo App के बारे में पुरी तरीके से सही जानकारी होना बहुत जरुरी हैं, नहीं तो हम कभी भी Winzo App से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं, वैसे अगर आप भी Winzo से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट ” Winzo App Se Paise Kaise Kamaye ” को पढना चाहिए |
Winzo के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#3. Reels Video बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए
आपको तो मालुम ही होगा की आज के समय में Instagram Reels कितना Popular हो चुका हैं, इन्स्ताग्राम Reels एक ऐसी चीज हैं, जहाँ पर आपको देसी छपरी से लेकर पापा के परियो का टैलेंट बड़े ही आसानी से देख सकते हैं | 😎 लेकिन क्या आपको मालूम हैं की जिस Instagram Reels को आप घंटो घंटो तक देखते रहते हैं |
उसी Reels Video को बनाकर आप महीने के ₹50,000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं हैं , आपको बता दे की कुछ समय पहले अगर आप Instagram Reels Video बनाते थे, तो इन्स्ताग्राम आपको Official तौर पर पैसे कमाने का कोई भी मौका नहीं देता था |
लेकिन अभी हाल में ही Instagram ने एक Update के जरिये बताया हैं, की वो अब से अपने Reels Creator की आर्थिक मदद करने के उदेश्य से Reels Play Bonus का फीचर्स निकाला हैं, जिसके तहद इन्स्ताग्राम हर महीने उन Reels Creators को कुछ Bonus को देगा, जिनके Reels Video को लोगो के द्वारा खूब देखा और पसंद किया जाता हैं |
और जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की इन्स्ताग्राम यह Reels Play Bonus रील्स क्रिएटर के Reels Video पर आये View तथा Like के आधार पर देता हैं, यानी अगर हम कुल मिला जुलाकर कहे, तो आपके Reels Video पर जितना ज्यादा View आएगा, इन्स्ताग्राम आपको उतना ही ज्यादा Play Bonus देगा |
उदहारण के लिए अगर आपके किसी Reels Video पर 50K View आता हैं, तो इसके बदले INSTAGRAM आपको $20 से $50 तक का Reels Play Bonus देता हैं , जो भारतीय रूपए में करीब ₹1800, से ₹4500 होता हैं, ध्यान रहे यह बात हम अपने अनुभव के मुताबिक़ कह रहे हैं, क्योंकि इन्स्ताग्राम ने कही नहीं लिखा हैं की इतना View आने पर आपको इतना ही Play Bonus मिलेगा |
तो अगर आप मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप INSTAGRAM पर Reels Video बना सकते हैं, और अपने Reels Video को Viral करके $ डॉलर में कमाई कर सकते हैं, तथा कमाए गए पैसे को सीधे अपने Bank Account में मँगा सकते हैं |
चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताएँगे की किस प्रकार आप मोबाइल से Reels Video बनाकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ Reels बनाकर मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप Reels Video बनाकर मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं |
Main Point | Details |
---|---|
Reels बनाकर मोबाइल से पैसे कौन कमा सकता हैं? | कोई भी आदमी, जो अच्छा Reels Video बना लेता हैं |
इन्वेस्टमेंट | नहीं |
कमाने की विधि | Reels Play Bonus, Brand Promotion , etc, |
कितना कमा सकते है महीने में | ₹10,000 से ₹20,0000 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | Bank Accont |
पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे | लगभग एक महीने बाद |
😎😋नोट कीजिये – दोस्तों वैसे तो अगर आपके Reels Video पर अच्छे खासे View आ जाते हैं, तो आपको Reels Play Bonus तुरंत मिल जाता हैं, लेकिन हमारी टीम के मुताबिक़ अगर आपके इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers हो जाता हैं, तो यह Bonus का आप्शन आपको बहुत जल्दी ही मिल जाता हैं, लेकिन अगर आपके इन्स्ताग्राम पर इतना Followers नहीं हैं, तो टेंसन ना लेकर, आप हमारा पोस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं तथा इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने वाला एप को Try करें ,
INSTAGRAM Reels बनाकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Reels बनाकर मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको अपने INSTAGRAM पर ऐसे Reels Video को Upload करना होगा , जिसपर ज्यादा से ज्यादा View आ सके, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं हैं की आज अपने एक Instagram Account बनाकर उसपर Reels Video को Upload करने लगे तो आपको Reels Play Bonus मिलने लगेगा |
दरअसल Instagram Reels Play Bonus पाने के लिए आपको पहले अपने Instagram के Personal Account को Professional Account में बदलना होगा, क्योंकि जब हम किसी नए Instagram Account को बनाते हैं, तो वहां पर हमारा Instagram Account Personal Account में रहता हैं |
और Instagram अपने Reels Play Bonus के Eligibilty में साफ साफ बताया हैं, की Reels Play Bonus लेने के लिए आपका Personal Instagram Account Professional Instagram Account में Switch होना चाहिए, अब दोस्तों मुझे मालुम हैं की आप में से अधिकतर लोगो को मालुम नहीं होगा की किस तरह हम अपने Instagram Account को Professional Account में बदल सकते हैं |
वैसे अगर आपको भी मालुम नहीं हैं की किस तरह हम अपने Instagram Account को Professional Account ,को बदल सकते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” इन्स्ताग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदले ” को पढना चाहिए |
अब जब आप अपने Instagram Account को Professional Account में Switch कर ले, तो इसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर High Quality Reels Video को बनाकर अपलोड करना होगा, अब इसके बाद अगर आपके Reels Video पर ज्यादा View आता हैं ( लगभग 50K )
तो Instagram के तरफ से आपको Reels Play Bonus मिलना शुरू हो जायेगा, जिसे आप बड़े ही आसानी से अपने Bank Account में मांगा सकते हैं, अब दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की किस तरह हम चेक कर सकते हैं, की हमें Reels Play Bonus का Option मिला हैं या नहीं ,
तो इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट Instagram Reels Play Bonus क्या हैं, को जरुर पढ़े, जिसमे हमने आपको Reels Play Bonus के बारे में पुरी जानकारी देते हुए, यह भी बताया हैं, की किस तरह आप यह चेक कर सकते हैं, की आपको Reels Play Bonus का आप्शन मिला हैं नहीं |
😎😋यात्रीएगन कृपया ध्यान दे – मुझे मालुम हैं की आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की क्या हम अपने मोबाइल से Reels Video को बनाकर सिर्फ एक ही तरीके से पैसे कमा सकते हैं, तो इसका जबाब हैं नहीं , क्योंकि आप अपने मोबाइल फ़ोन से Reels Video बनाकर बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं, मोबाइल से Reels Video बनाकर पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye को जरुर पढ़े |
यह भी पढ़े
मोबाइल से Reels Video बनाकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#4. Affiliate Marketing के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
वैसे अगर आप एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और Online Business के बारे में जानना आपका रूचि हैं, तो मेरे ख्याल से आपने कभी ना कभी Affiliate Marketing का नाम तो जरुर सूना होगा, आपको बता दे की जो लोग चाहते हैं की वो घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के सिर्फ अपने मोबाइल से पैसे कमाए ,
मेरे ख्याल से उनके लिए Affiliate Marketing एक Best Option हैं , अब अगर आप यह नहीं जानते है, की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं, और आखिर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होता हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट Affiliate Marketing In Hindi को पढ़ना चाहिए,
जिसमे हमने आपको पुरी डिटेल्स के साथ Affliate Marketing Business के बारे में बताया हैं, लेकिन हम आपको यहाँ पर भी Affiliate Marketing के बारे में Short Cut में बता देते हैं, दरअसल Affiliate Marketing में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या Service को अपने Network के द्वारा Promote करवाना होता हैं |
जिसके बदले में वो Company प्रति Sell पर आपको कुछ कमीशन देता हैं, अब आपको इसके बारे में बेहतरीन तरीके से समझाने के लिए हम Amazon के ही Affiliate Program का उदहारण ले लेते हैं, दरअसल अमेज़न भी अपने Product को अधिक Sell करवाने के लिए Affiliate Program चलाता हैं |
आपको बताते चले की कोई भी आदमी जब Amazon के Affiliate Program को Join करता हैं, तो वहां पर उसको एक Affiliate Tool मिलता हैं, जिसके माध्यम से वो व्यक्ति अमेज़न के किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बना सकता हैं, अब मान लीजिये की कोई व्यक्ति Amazon के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करके |
Amazon पर किसी Product का Affiliate Link बनाकर दुसरो में Share कर दिया जिसका Price ₹10000 हैं, तो इसके बाद अगर कोई Person उस व्यक्ति के Affiliate Link पर क्लिक करके Amazon से उस प्रोडक्ट या किसी भी अन्य प्रोडक्ट को खरीदता हैं, तो इसके बदले में Amazon उस आदमी के थोडा कमीशन देता हैं, जिसके एफिलिएट लिंक से इस Person ने अमेज़न से प्रोडक्ट को ख़रीदा हैं |
तो एफिलिएट मार्केटिंग का बस यही सिंपल सा फंडा हैं, की आपको बस एफिलिएट मार्केटिंग में किसी कंपनी के प्रोडक्ट को लोगो में Sell करवाना होता हैं, जिसके बदले में वो एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी आपको कुछ कमिशन के रूप में पैसे दे देती हैं |
चलिए दोस्तों यहाँ पर हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस करके मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप Affiliate Marketing के द्वारा मोबाइल से पैसा कमाना शुरू करेंगे |
Main Point | Details |
---|---|
एफिलिएट मार्केटिंग करके मोबाइल से पैसे कौन कमा सकता हैं | | कोई भी आदमी, जिसके पास थोडा बहुत ऑडियंस का पकड हो |
इन्वेस्टमेंट | बिलकुल भी नहीं |
कमाने की विधि | प्रोडक्ट को प्रमोट करके , |
कितना कमा सकते है महीने में | ₹15,000 से ₹95,000 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | बैंक अकाउंट |
पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे | लगभग 15 दिनों के अन्दर अन्दर |
मोबाइल के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग को करके पैसे कैसे कमाए
देखिये दोस्तों मोबाइल के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग का Business करके घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी को चुनना हैं, यानी मेरे कहने का मतलब हैं की आपको सबसे पहले यह तय करना हैं की आखिर आप किस Company के Affiliate Program को Join करना चाहते हैं |
यहाँ पर आपको यह भी तय करना हैं, कि आप किस तरह के कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करके पैसे कमाना चाहते हैं, उदहारण के लिए बड़ी बड़ी Hosting Company से लेकर, E – Commerce Company तक अपने Product, और Service को अधिक Sell करने के लिए Affiliate Marketing का Program Run करती हैं |
तो यहाँ पर आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर उससे कमीशन के रूप में पैसे कमाने के लिए पहले यह देख लेना हैं, की जिन लोगो में हम अपने Affiliate Link को Share करके पैसे कमाना चाहते हैं, वो क्या चाहते हैं, कहने का मतलब वो ऑनलाइन किस प्रकार के Product को खरीदते हैं |
उदाहरण के लिए वो आम आदमी के तरह ऑनलाइन कपडे, जूते, किचन के समान , या हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल किया जाने वाले प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो आपको Amazon या Flipkart के Affiliate Marketing Program से जुड़ना चाहिए, वही अगर आपके पास ऐसे लोग है, जो Blogging या Website सबंधित कामो को करते हैं,
तो आप Hostinger, Cloudways जैसे Hosting Company के Affiliate Program को Join कर अपने Link से Hosting Sell करवाके कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं, तो कुल मिलाकर मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग को करने के लिए आपको आपको यह देखना हैं की जिन लोगो में आप एफिलिएट लिंक Share पैसे कमाना चाहते हैं, वो किस प्रकार के Product को ऑनलाइन Buy करना पसंद करते हैं |
इसके बाद आपको उसी प्रकार के Company के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करके मोबाइल से पैसे कमाना हैं,
Affiliate Marketing Advance Tips 😎
अगर आपको ऊपर कही गई बात समझ में नहीं आई हैं, और अगर आप भारत से हैं, तो आपको अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम को Join कर लेना चाहिए, क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा लोग Amazon से ही Shopping करना पसंद करते हैं |
Affiliate Marketing के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
#5. Blogging करके मोबाइल से पैसे कमाए
Blogging भी मोबाइल से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरिका हैं, आज के समय में ऐसे कई सारे लोग हैं, जो सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से Blogging को करके महीने के लाखो रूपए कमा रहे हैं, वैसे अगर आप Blogging के बारे में नहीं जानते हैं, की आखिर यह होता क्या हैं |
तो आपको बताते चले की Blogging में हम इन्टरनेट पर एक Blog बनाकर उसपर लिखकर किसी विषय के बारे में जानकारी देते हैं, कुल मिलाकर आपको Blogging में जिस तरह YouTuber Video के माध्यम से YouTube पर लोगो को जानकारी देते हैं, ठीक उसी प्रकार आपको Blogging में कंटेंट को लिखकर किसी चीज के बारे में लोगो को जानकारी देना होता हैं |
उदहारण के लिए अभी आप जिस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, यह भी एक Blogging का हिस्सा हैं, जिसमे हम आपको मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में बता रहे हैं, आपको बता दे की ऑनलाइन पैसे कमाने का दो तरीके सन 2007 के समय से ही पोपुलर थे, ये तरीके (1) Blogging , (2) YouTube का था |
लेकिन आगे चलकर 2015 के समय में Blogging को पीछे छोड़कर YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का पहला तरिका बन गया हैं, तो यहाँ पर मैं आपको यही कहना चाहता हूँ की अगर आप किसी विषय में लिखने में माहिर हैं, तो आप इन्टरनेट पर खुद का एक Blog बनाकर, उसपर रोजाना आप जिस विषय के बारे में भी जानते हैं, उस विषय पर आतिकल लिख सकते हैं |
जैसे मैं पैसे कमाने के विषय के बारे में ज्यादा जानता हूँ, तो मैं अपने Blog पर हमेशा आप लोगो को पैसे कमाने के नए नए तरीके के बारे में बताता रहता हूँ , तो ठीक इसी प्रकार भी आप खुद का एक Blog बनाकर तथा उसपर किसी विषय से सबंधित आर्टिकल लिखकर मोबाइल से ही पैसा कमाने शुरू कर सकते हैं |
लेकिन दोस्तों मुझे मालूम हैं, की आप लोगो में बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनको मालूम नहीं होगा की आखिर हम 2023 में किस तरह से एक मोबाइल से Blog बना सकते हैं, इसी समस्या को देखते हुए हमने पहले ही एक पोस्ट लिखा था, जिसमे हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया हैं, की किस तरह आप Blog को बना सकते हैं,
इसलिए मोबाइल के द्वारा Blog को बनाने के लिए आप हमारा पोस्ट “ Blog Kaise Banaye ” को जरुर पढ़, जिसमे हमने आपको Blog बनाने के साथ यह भी बताया हैं, की आखिर 2023 में ब्लॉग बनाने का क्या क्या फायदा हैं |
अब दोस्तों जब हमने जान लिया हैं , की आखिर Blogging क्या हैं, तो हमें यह भी जानना बहुत जरुरी हैं, की आखिर हम Blogging करके किन किन तरीको से तथा एक महीने में कितना पैसा कमा सकते हैं , तो चलिए हम इसके बारे में आपको आगे जानकारी देंग,
लेकिन उससे पहले हम यहाँ Blogging को करके मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इससे आओ Mobile Blogging के बारे में एक नजर में ही बहुत सारे डिटेल्स को जान पाएंगे |
Main Point | Details |
---|---|
ब्लॉग्गिंग करके मोबाइल से पैसे कौन कमा सकता हैं | | जिस व्यक्ति को किसी विषय में लिखना पसंद हो |
इन्वेस्टमेंट | बिलकुल भी इन्वेस्टमेंट नहीं |
कमाने की विधि | Adsense, Promotion, Refer & Earn Apps, etc, |
कितना कमा सकते है महीने में | ₹10,000 से ₹95,000 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | बैंक अकाउंट |
पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे | लगभग 4 महीने बाद |
Blogging को करके कितने तरीको से पैसे कमा सकता हैं?
अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा हैं, तो आपने यह नोटिस किया होगा को हमने आपको ऊपर आपको बताया था, की हम आपको बाद में बताएँगे की आखिर Blogging से कितना और कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं, तो सबसे तो अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की हम Blogging करके जितना रुपया पैसा कमा सकते हैं |
तो मेरे ख्याल से इसका कोई निश्चित जबाब नहीं हैं, क्योंकि आपके Blog पर जितना ज्यादा ट्राफिक होगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी, लेकिन फिर भी अगर हम मोटा मोटी कहे की आप Blogging को करके आप कितना रुपया कमा सकते हैं, तो मेरे ख्याल से आप Mobile Blogging को शुरू करके हर महीने ₹10,000 से ₹95,000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
अब हम आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की आखिर Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं, चलिए अब हम आपको बताते हैं की आखिर हम Blogging को शुरू करके कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं |
😎😋Blogging से पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों यहाँ निचे हम आपको Blogging से पैसे कमाने के कुछ पोपुलर तरीको के बारे में बताना शुरू करते हैं, लेकिन अगर आप Blogging से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जनानां चाहते हैं, तो कृपया करके आप हमारा पोस्ट ” Blogging Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े
तो ये तीन तरीके हैं जो Blogging से पैसे कमाने के लिए बहुत पोपुलर हैं, और जैसा की हमने आपको ऊपर ही बता दिया था की इसके आलावा भी Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन उन सब में ये 3 तरीके सबसे फेमस हैं, लेकिन अगर आप Blogging से पैसे कमाने के उन तीनो तरीको के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए को पढ़े |
यह भी पढ़े
ब्लॉग्गिंग को करके मोबाइल से पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#6. YouTube से पैसे कैसे कमाए
अब दोस्तों मुझे नहीं लगता हैं की आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो YouTube के बारे में ना जानता हो , हममे से लगभग सभी लोगो को मालूम हैं की YouTube एक ऐसा वेबसाइट या एप हैं, जिसके मदद से हम तरह तरह के विडियो को बिलकुल फ्री में देख सकते हैं |
तो आपको बता दे की आज के समय में जितने भी Smart लोग हैं, वो सब YouTube पर एक Channel बनाकर उसपर Video को Upload करके महीने के लाखो रूपए कमा रहे हैं, तो अगर आपका भी Video बनाने का मन करता हैं, तो आप YouTube पर एक Channel को बनाकर उसपर Video Upload कर सकते हैं |
और ऐसा नहीं हैं की एक YouTube Channel बनाकर उससे पैसे कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप या DSLR होना बहुत जरुरी हैं, क्योंकि आप अपने YouTube Carreer की शुरुआत एक मोबाइल फ़ोन के द्वारा भी कर सकते हैं,
अब दोस्तों YouTube Channel से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक YouTube Channel को बनाना होगा, इसके बाद आपको अब अपने interest के अनुसार Video को बनाना होगा, उदहारण के लिए
तो कुल मिलाकर बात यह है की YouTube पर Videos को बनाकर मोबाइल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह तय कर लेना हैं , की आपका Interest किसमें , और इसके बाद आपको अपने interest के अनुसार ही विडियो को बनाकर YouTube पर Upload करना हैं |
अब जब आपके Videos को लोग देखने लगेंगे, तो ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसकी मदद से आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं, चलिए हम आपको आगे बताएँगे की एक आप किस तरह अपने YouTube Channel से पैसे कमा सकते हैं,
लेकिन उससे पहले हम यहाँ मोबाइल के द्वारा YouTube से पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप मोबाइल से सिर्फ YouTube Videos को बनाकर मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं |
Main Point | Details |
---|---|
YouTube के द्वारा मोबाइल से पैसे कौन कमा सकता हैं, | कोई भी आदमी, जो Video को बना सकता हैं |
इन्वेस्टमेंट | बिलकुल भी नहीं |
कमाने की विधि | Adsense, Brand Promotion, Affiliate Marleting, etc, |
कितना कमा सकते है महीने में | ₹5000 से ₹10,00000 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | बैंक अकाउंट |
पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे | लगभग 4 महीने बाद |
अब दोस्तों जब आप एक YouTube Channel बनाकर उसपर Video को Upload करने लगते हैं, तो आप कोशिश कीजिये की आपके Channel पर Upload किये गए Videos पर जल्दी से जल्दी Views आने लगे, अब जब आपके Videos पर थोडा बहुत भी आने लगता हैं |
तो ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपने YouTube Channel से पैसे कमा सकते हैं, हम यहाँ निचे YouTube से पैसे कमाने के इन्ही तरीको में से कुछ तरिको के बारे में आपको बताते हैं |
#1. AdSense
आपको बता दे की जब आपके YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घन्टे का Watch Time Complate हो जाता हैं, तब अगर आप चाहे तो आप अपने YouTube Videos पर Adsense का Ads लगाकर अपने Video पर आये हुए Views के मुताबिक़ पैसे कमा सकते हैं |
वैसे अगर आप Adsense के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बताते चले की Adsense गूगल का एक प्रोडक्ट हैं, जो आपके YouTube Channel , Blog या वेबसाइट पर Ads दिखाने का काम करती हैं, इसके बारे में पुरी डिटेल्स में जानकारी को पढने के लिए आप हामारा पोस्ट ” Google Adsense क्या हैं ” को जरुर पढ़े |
आज के समय में जितने भी नए YouTuber हैं, उनके कमाई का मुख्य जरिया Adsense ही होता हैं, क्योंकि जब उनका YouTube Channel पर कुछ Special View नहीं आता हैं |
तो उस समय कोई Company भी उन्हें Brand Promotion का ऑफर नहीं देती हैं, तो उस समय उनके कमाई का मुख्य जरिया Adsense ही होता हैं,
#2. Brand Promotion
आज के समय में YouTube से पैसे कमाने का दूसरा सबसे Popular तरिका Brand Promotion बन गया हैं, आपने YouTube पर ऐसे बहुत सारे YouTuber का Video देखा होगा , जो अपने Video Includes paid promotion का TAG लगाकर किसी Company के बारे में बताते हैं,
जिसमे वो कहते हैं की आज के इस विडियो को Sponsor किया हैं, इस App ने, फिर वो उस App के बारे में अपने ऑडियंस को बताने लगते हैं, तो Brand Promotion भी YouTube से पैसे कमाने का एक अच्छा आप्शन हैं, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं की आखिर हमें Brand Promotion का Offer कैसे मिलेगा |
तो आपको बता दे की इसके लिए आपको कही जाकर Apply करने की जरुरत नहीं हैं, बल्कि जब आपके YouTube Videos पर अच्छा खासा View आने लगेगा, तो बहुत सारी Company खुद आपसे Brand Promotion के लिए सम्पर्क करेगी ,
#3. Affiliate Marketing
अब दोस्तों Affiliate Marketing के द्वारा किस प्रकार पैसा कमाया जाता हैं, इसके बारे में आपको बताने से पहले हैं, आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी हैं, की आखिर Affiliate Marketing क्या हैं, तो आपको बता दे की जब आप किसी Company के किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करके Sell करवाते हैं,
तो इससे आपको कुछ कमीशन मिलता हैं, और इसी काम को Affiliate Marketing कहते हैं, आपने ऐसे बहुत सारे YouTube Creators को देखा होगा, जो अपने चैनल पर हमेशा किसी Product का Review करते रहते हैं, और कहते हैं की अगर आप इस Product को खरीदना चाहते हैं |
तो हमने निचे Description में इसका Best Buy Link दिया हैं, जहाँ से आप इस Product को खरीद सकते हैं, आपको बता दे की जब भी कोई आदमी उनके लिंक के द्वारा उस Poduct को Buy करता हैं, तो इससे उस YouTuber को कुछ कमीशन मिलता हैं,
और ऐसा नहीं हैं की जो व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उस Product को Buy करता हैं, उसको कुछ Extra Amount Pay करना होगा, तो अगर आप YouTube से पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप Affiliate Marketing के तरीके को अपना सकते हैं,
😊😊यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आप भारत से हैं तो आप Amazon के Affiliate Marketing Program को JOIN कर सकते हैं, इसके बाद आप अपने YouTube Video के जरिये Amazon के Product का Review करके तथा अपना Affiliate Link अपने YouTube Video के Description में देकर कमीशन कमाना शुरू कर सकते हैं |
😊😊नोट कीजिये दोस्तों – दोस्तों अगर आप अपने YouTube Channel को तेजी से Grow करना चाहते हैं, तो आप YouTube पर Long Video के साथ साथ Shorts Video को भी बना सकते हैं, आपको बता दे की Shorts Video बनाकर आप अपने यूट्यूब पर तेजी से सब्सक्राइबर बढा सकते हैं |
यह भी पढ़े
Youtube Shorts से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#7. Facebook के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
मुझे लगता हैं, की आज के समय में हर व्यक्ति चाहे वो अनपढ़ हो या पढ़ा लिखा, वो Facebook पर मौजूद हैं, फेसबुक का Use हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों के साथ Connect रहने के लिए करते हैं, मैंने यह भी देखा हैं, की कुछ लोग Facebook पर लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए भी शायराना अंदाज में Post Publish करते हैं |
तो यहाँ पर मैं आपको यही बताना चाहता हूँ, की जिस Facebook का Use आप बिना मतलब के कामो को करने के लिए करते हैं, उसी Facebook का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फ़ोन से महीने के कम से कम ₹15,000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
आपको बता दे की जिस तरह आप एक YouTube Channel को बनाकर तथा उसपर Video Upload करके अपने Channel को Monetize करके पैसा कमाते हैं,
ठीक उसी प्रकार आप Facebook पर एक Facebook Page बनाकर तथा उसपर Video Upload करके अपने Facebook Page को Monetize करके पैसा कमा सकते हैं, लेकिन जैसे की आपको YouTube में Channel को Monetize करके 1 साल के अन्दर अन्दर |
1000 Subscriber तथा 4000 घन्टे का Watch Time को पूरा करना होता हैं, ठीक उसी तरह ही आपको Facebook Page को Monetize कर उससे पैसे कमाने के लिए, 60 दिन के अन्दर अन्दर 10000 Followers तथा 600000 Minute का Watch Time को पूरा करना होता हैं |
जब आप ये Task को पूरा कर लेते हैं, तो इसके बाद आप Facebook Page पर Upload किये गए Video को Monetize कर उसपर Facebook के Ads को चला सकते हैं, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Facebook Page पर Upload किये गए Videos को देखता हैं |
तो Video देखने के दौरान उस Users को Facebook के तरफ से Ads दिखाई जाती हैं, जिससे आपकी कमाई होती हैं |
लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, की आप Facebook से केवल Facebook Page पर अपलोड किये गए Video पर आ रहे Ads के द्वारा ही पैसे कमा सकते हैं,
दरअसल फेसबुक से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसको आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं, हम आगे आपको उन सभी तरीको के बारे में बिलकुल विस्तार पूर्वक जानकारी को देंगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ मोबाइल के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |
Main Point | Details |
---|---|
Facebook से रूपए कौन कमा सकता हैं? | कोई भी आदमी, जो Video को बना सकता हैं |
इन्वेस्टमेंट | बिलकुल भी नहीं |
पैसे कमाने का तरिका | Facebook Ads, Sponsership, Affiliate Marketing, etc, |
कितना कमा सकते है महीने में | ₹5,000 से ₹35,000 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | Bank Account |
पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे | लगभग 4 महीने बाद |
😎😎फेसबुक से पैसे कमाने वाले ध्यान दे – अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page को बनाना होगा, अब अगर आपको मालूम नहीं हैं, की आखिर किस तरह से एक पैसा कमाने वाला Facebook Page बनाया जाता हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” Facebook Page Kaise Banaye ” को जरुर पढ़े |
मोबाइल के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाने के – 3 गजब तरीके
अब हम यहाँ पर आपको Facebook से पैसे कमाने के 3 बढ़िया तरीको के बारे में एक एक करके बताने जा रहा हूँ, लेकिन आपको मैं बता दूँ की Facebook से पैसे कमाने के करीब 9 से भी ज्यादा तरीके हैं, जिन तरीको को हमने अपने एक पोस्ट ” फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ” में बिलकुल Details में बताया हैं |
तो अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानने में Interested हैं, तो आप हमारे उस Blog Post को भी जरुर पढ़े, खैर चलिए अब हम आपको Facebook से पैसे कमाने के 3 तरीको के बारे में यहाँ बता रहे हैं |
#1. In Stream Ads
In Stream Ads का मतलब हैं, अपने Facebook Page पर Upload किये गए Video पर Ads को दिखाना, लेकिन इसके लिए आपको पहले अपने Facebook Page पर 60 दिनों के अन्दर अन्दर 10000 Followers तथा 600000 Minute का Watch Time पूरा होना चाहिए |
इसके बाद जब आप अपने Page का Monetization को Enable करेंगे, तो इससे आपके Facebook Videos पर Ads चलना शुरू जायेगा, जिससे आपकी कमाई होने लगेगी, तो Faceboook से पैसा कमाने का पहला सबसे बढ़िया और Official तरिका In Stream Ads का हैं |
#2. Sponsership
जब आपका FaceBook Page फेमस हो जाते हैं, तो बहुत सारे Brand आपसे Sponsership के लिए Email करती हैं, जिसमे वो कहती हैं, की आप अपने Facebook Page के द्वारा हमारे इस Product को प्रचार करें, जिसके बदले में हम आपको इतना Amount Pay करेंगे |
मैं ऐसे बहुत सारे Facebook Creators को जानता हूँ, जो Facebook पर एक Sponsership के लिए ₹40000 तक Charge करते हैं, तो अगर आप चाहे तो Facebook Page से Extra पैसे कमाने के लिए Sponsership का भी तरिका अपना सकते हैं |
#3. Affiliate Marketing
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं, तो आपने Affiliate Markting का नाम जरुर सूना होगा , जिसमे आपको किसी कंपनी के Product या Services को अपने Social Media में Promote करके पैसा कमाना होता हैं, तो आप Facebook Page पर Affiliate Marketing को करके भी बहुतअच्छी कमाई कर सकते हैं |
अब वैसे अगर आपको मालूम ही नहीं हैं, की आखिर Affiliate Marketing होता क्या हैं, और किस तरह से ये काम करता हैं, तो हम आपको सलाह देंगे की आप हमारा पोस्ट ” एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं ” को एक बार जरुर पढ़े |
😍😍 कृपया ध्यान दे – अगर आप फेसबुक से घर बैठे महीने के 50 हाजार से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सभी तरीको के बारे में जानना चाहिए, वैसे अगर आप चाहे तो फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” Facebook Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़ सकते हैं |
फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
#8. WhatsApp के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
अगर आप सही दिशा में काम करें तो आप Whatsapp से भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको बता दे की आप वॉट्सएप सें डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं, दरअसल WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको थर्ड पार्टी तरीके को अपनाना होगा।
हम यहाँ आपको WhatsApp से पैसे कमाने के कुछ तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन तरीको का अगर आप सही उपयोग करते हैं तो आप घर बैठे WhatsApp से महीने के 15 हाजार से अधिक कमा सकते हैं , वो भी सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से |
Refer & Earn Apps – आपको इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे Apps मिल जायेंगे, जिन्हें अगर आप दुसरे लोगो में रेफ़र करते हैं, तो इन Apps के एक Refer के बदले में आपको ₹500 से ₹1500 दिए जाते हैं, तो ऐसे में अगर आप भी WhatsApp से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन Refer & Earn Apps का सहारा लेना पड़ेगा,
इसके लिए आपको सबसे पहले इन Apps को Download करके ओना अकाउंट बनाना होगा, इसके बाद आपको अपने Refer Link को WhatsApp पर मौजूद लोगो में शेयर करना होगा, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Share किये गए Refer Link से उस App को Download करेगा, तो इससे आपकी कमाई होगी, हम यहाँ निचे आपको कुछ Refer & Earn Apps के बारे में बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप WhatsApp से रोज 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं | मैं यहाँ आपको कुछ Refer & Earn Apps के बारे में बता रहा हूँ, जिसका इस्तेमाल आप WhatsApp से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं |
Whatsapp Refer & Earn Apps Name | Download Here | Earn Money Per Refer |
---|---|---|
Winzo | Download Winzo | ₹100 |
Upstox | Download Upstox | ₹1200 |
Zupee | Download Zupee | ₹20 |
Phonepe | Download Phone Pe | ₹101 |
My11Circle | Download My11Circle | ₹515 |
Sikka | Download Sikka App | ₹10 |
Rozdhan App | Download Rozdhan App | ₹20 |
Affiliate Marketing – अगर आपने कभी गूगल पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च किया होगा, तो आपने Affiliate Marketing का नाम जरुर सूना होगा, अच्छी बात यह हैं की आप अभी के समय में Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं |
😍😍 कृपया ध्यान दे – अगर आप Affiliate Marketing के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको पहले हमारा पोस्ट ” एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं ” को पढना चाहिए, इससे आपको समझ में आ जायेगा की किस तरह से Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कमाया जाता हैं |
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ना होगा, मार्किट में ऐसी बहुत सारी कंपनी हैं जो अपने Product को अधिक Sell करवाने के लिए Affiliate Program चलाती हैं, इन Company में Amazon, Flipkart, Snapdeal, Hostinger जैसे बड़ी Company भी शामिल हैं |
तो जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की Affiliate Marketing के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी Company के Affiliate Program को Join करना होगा, इसके बाद आपको उस Comapany के प्रोडक्ट के लिंक को कंपनी के तरफ से मिले हुए Affiliate Dashboard के द्वारा अपने Affiliate Link में बदलना होगा, बस इतना करने के बाद आप उस Link को WhatsApp पर मौजूद लोगो में शेयर कर दे, इसके बाद जब कोई ब्यक्ति आपके शेयर किये गए Link से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो इससे आपको पैसे मिलेंगे |
😍😍😜 यात्रीगन कृपया ध्यान दे – हमने यहाँ पर आपको WhatsApp से पैसे कमाने के केवल 2 ही तरीको के बारे में बताया हैं, लेकिन अगर आप WhatsApp से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हमारा पोस्ट ” WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़ना होगा |
WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#9. Content Writing करके मोबाइल से पैसे कमाए
अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी हैं तो आप मोबाइल से Content Writing का काम करके महीने के 30 हाजर रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं, आपको बता दे की Content Writing के काम में आपको को किसी विषय के बारे में लिख कर जानकारी देना होता हैं, जैसे उदहारण के लिए मैं भी अभी मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में लोगो को जानकारी लिख रहा हूँ | बस Content Writing के काम में भी आपको इसी तरह किसी किसी विषय के बारे में लोगो को लिख कर जानकारी देनी होती हैं |
तो अगर आपके पास लिखने की कला हैं तो आप उस कला की मदद से सिर्फ अपने मोबाइल के द्वारा महीने के 30 हाजर रूपए आसानी से कमा सकते हैं, अब सबसे बड़ा सवाल आता हैं की आप किस तरीके से Content Writing से पैसे कमा सकते हैं | तो मेरे अनुभव अनुसार आप मुख्यत दो तरीको के द्वारा Content Writing से पैसे कमा सकते हैं, हम उन दोनों तरीको के बारे में यहाँ निचे Step By Step बता रहे हैं |
#1. Freelancing
आप चाहे तो Freelancing के द्वारा भी अपने मोबाइल फ़ोन से Content Writing का काम कर सकते हैं, इसके लिए आपको Populer Freelancing Website जैसे Fiverr, PeoplePerHour पर जाकर अपने आप को Content Writer के रूप में Register करना होगा, इन वेबसाइट पर जब आप अपने को बतौर Content Writer Register कर लेंगे, तो दुनिया भर के लोगो से आपको Content Writing का काम मिलने लगेगा, आप उनके कहे गए विषय पर Content लिखेंगे, और इसके बदले आप Per Hour, Per Aarticals, कुछ पैसे Charge करेंगे,
उदाहरन के लिए मैं यहाँ पर Fiverr पर जो लोग Content Writing का काम कर रहे हैं, उनके Work Price का Screenshot यहाँ दिखा रहा हूँ, आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की आप इन Freelancing Website पर कंटेंट राइटिंग का काम करके कितना पैसा कमा सकते हैं |

#2. Guess Post On Blog
मेरे ख्याल से Content Writing से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Guess Post हैं, इसमें आपको किसी Blog या Website के लिए Content Writing का काम करना होता हैं, आपको इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे Blog मिल जायेंगे, जिन्हें एक अच्छे Content Writer की हमेशा जरुरत होती हैं, आप उनके ब्लॉग पर Content Writing का काम करके सिर्फ मोबाइल फ़ोन के द्वारा काफी अच्छे खाशे पैसे कमा सकते हैं | हम यहाँ आपके सुविधा के लिए कुछ Best Blogs के बारे में बता रहे हैं जिन्हें Content Writer की हमेशा जरुरत होती हैं |
Content Writing के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में – गाइड विडियो
#10. Glowroad App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
आपको बता दे की GlowRoad Amazon का एक पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ से आप Reselling का बिजनेस करके सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा पैसा कमा सकते हैं, Glowroad से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको Google Play Store से Glowroad App को Download कर लेना हैं, इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की सहायता से एक GlowRoad Account बना लेना हैं |
इसके बाद आप GlowRoad से पैसे कमाने के लिए पुरी तरीके से तैयार हैं, आपको बता दे की GlowRoad से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर मौजूद प्रोडक्ट के प्राइस में अपना कमीशन एड करके उसे लोगो में बेचना होगा, आइये हम इसे एक उदहारण के साथ समझते हैं की किस प्रकार हम GlowRoad से पैसे कमा सकते हैं, अब मान लीजिये की मैंने GlowRoad पर Account बनाकर अब पैसा कमाने के लिए पुरे तरीके से तैयार हूँ |
तो मान लीजिये की मैंने GlowRoad पर एक घडी देखा जिसका दाम ₹600 रुपया हैं, तो मैंने उस प्रोडक्ट के Share के आप्शन पर क्लिक करके अपने Network या सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की जब में इस घडी को दुसरे लोगो के साथ शेयर करूँगा तो वहां पर इस घडी के बारे सारी डिटेल्स दिखेगी,, लेकिन उन्हें कही भी इस घडी का कितना Price हैं वो नहीं दिखेगा |
अब मान लीजिये की मेरे पास कोई Order आ गया हैं, की मेरे को यह घडी चाहिए, आप अपना Price बताओ तो वहां पर आपको अपना कमीशन जोड़ कर उस व्यक्ति को घडी का फाइनल प्राइस बता देना हैं, मान लीजिये की हमने उस कस्टमर्स से कहाँ की इस घडी का Price ₹1000 रूपए हैं, तो अगर वो व्यक्ति इतने पैसे में घडी खरीदने के लिए मान गया, तो मैं उस व्यक्ति का Address ले लूँगा |
अब इसके बाद मैं GlowRoad App में आकर उस घडी को Buy करुगा, इसके बाद मैं उस व्यक्ति का Adress बिलकुल सही सही डाल दूंगा, इसके बाद मैं यहाँ Final Price में आकर ₹1000 को लिख दूंगा, इसके बाद Order Conferm हो जायेगा, अब इसके कुछ ही दिनों के अन्दर उस घडी को Amazon के तरफ से उस व्यक्ति के पास Deliver कर दिया जायेगा, और वो व्यक्ति Amazon के Delivery Boy को पुरे ₹1000 दे देगा,
अब उसमे से ₹600 जो की घडी का ओरिजिनल प्राइस था वो GlowRoad खुद रख लेगा, लेकिन जो हमने ₹400 कमीशन जोड़ा था , वो GlowRoad घडी के Return Date ख़त्म के बाद हमारे GlowRoad Wallet में दे देगा, जहाँ से हम इस कमाए हुए पैसे को अपने Bank Account में निकाल सकते हैं | आशा करते हैं की अब आप समझ गए होंगे की आखिर हम किस प्रकार GlowRoad से पैसे कमा सकते हैं |
GlowRoad App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#11. Cash Karo App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
Cashkaro भारत का एक Cashback & Coupons site हैं, जिसपर Amazon, Flipkart etc. जैसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट लिस्टेड है, अगर आप Cashkaro का Use करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसके Official Application को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, या आप Cashkaro के Official Website cashkaro.com पर जाकर इसका Use कर सकते हैं |
वही अगर आप एक IOS User हैं तो आप App Store से Cashkaro Application को Download कर सकते हैं, या आप इसे वेबसाइट पर जाकर इसको Use कर सकते हैं | आपको बता दे की Cashkaro भारत का सबसे Trustable पैसा कमाने वाला एप के साथ साथ पैसा कमाने वाला वेबसाइट हैं, इस कंपनी में खुद भारत के जाने माने बिजनेसमेन Ratan Tata G ने Invest किया हैं | चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप किस किस तरीके से Cashkaro App से पैसे कमा सकते हैं |
#1. Cashkaro से शॉपिंग करके पैसे कमाए
कैशकरो से शॉपिंग करके पैसा कमाना बहुत ही आसान है, कैशकरो से शॉपिंग करके पैसा कमाने के लिए आपको बस इतना करना है कि आप जब भी किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदना चाहें, तो आपको उन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कैशकरो एप्लिकेशन के जरिए जाना है।
उदाहरण के लिए अगर आप Amazon से किसी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Cashkaro App को Open करेंगे और फिर Amazon के आप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आप अमेज़न की वेबसाइट पर Redirect हो जायेंगे, अब यहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को खरीद लेंगे, इसके बाद आपको कैशकरो एप के तरफ से इस खरीददारी के बदले में आपको अच्छा खाशा कैशबैक मिल जायेगा. जिसे आप Cashkaro App के My Earning Option में जाकर देख सकते हैं |
#2. रेफ़र करके कैशकरो से पैसे कमाए
कैशकरो एप से पैसे कमाने का दुसरा तरीका Refer & Earn का हैं, जिसमे आपको अपने कैशकरो एप के रेफ़र लिंक को अन्य व्यक्तियों में शेयर करना होता हैं, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके रेफ़र लिंक से Cashkaro App को Download करता हैं, तो वो व्यक्ति कैशकरो से जितना पैसा कमाएगा, उसका 10% आजीवन आपको मिलता रहेगा, उदहारण के लिए अगर वो व्यक्ति पुरे जीवन में कैशकरो एप के द्वारा ₹100000 रुपया कमाता हैं, तो आपको उसके कमाई का 10% यानी ₹10000 मिलता हैं |
😎कृपया ध्यान दे – वैसे अगर आप कैशकरो से पैसे कमाने तक से लेकर कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में मंगाने तक का पूरा स्टेप्स जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Cashkaro App Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े
Cashkaro से पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#12. Phone Pe के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
आज के समय में अधिकतर लोग डिजिटल पेमेंट्स के लिए Phone Pe का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर आप भी उन लोगो में से हैं जो Phonepe App को अच्छी तरह से चलाना जानते हैं, तो आप भी Phone Pe से घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं, दरअसल फ़ोन पे से पैसे कमाने के 3 से 4 सबसे पोपुलर तरीके हैं, जिसके बारे में हम लोग नहीं जानते हैं | चलिए हम आपको निचे Step By Step बताते हैं की कैसे आप अपने मोबाइल की सहायता से फ़ोन पे से पैसे कमा सकते हैं |
बिल पेमेंट करके फोन पे से पैसे कमाए
फ़ोन पे से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं अलग अलग प्रकार के Bill Payments करना , आपको तो मालूम ही होगा की जब हम Phone Pe App के द्वारा तरह तरह के बिल पेमेंट्स करते हैं, तो हमें बहुत सारा Cashback मिलता हैं, जिसको अगर हम चाहे तो अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं | या उसी पैसे से दुबारा किसी प्रकार का Bill Payments कर सकते हैं | तो यहाँ पर फ़ोन पे से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं बिल पेमेंट्स करके कैशबैक से पैसे कमाना |
#1. Refer करके Phone Pe से पैसे कमाए
फ़ोन पे से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Refer & Earn का हैं, इस तरीके के द्वारा Phonepe से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फ़ोन पे के रेफर लिंक को अन्य व्यक्तियों में शेयर करना होगा, इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए Refer Links से फ़ोन पे को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनता हैं, और इसके बाद वो कही कम से कम ₹1 का कही लें दें करता हैं, तो फ़ोन पे एप के द्वारा आपको ₹101 मिलता हैं, जिसे अगर आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं , या इस पैसे से किसी प्रकार का Bill Payments भी कर सकते हैं |
#2. Insurance करके फ़ोन पे से पैसे कमाए
फ़ोन पे में आपको कई सारे प्रकार का Insurance करने का भी आप्शन मिल जाता हैं, आपको बता दे की फ़ोन पे एप के द्वारा आप ” Bike, Car, Health, Travel इत्यादी प्रकार का Insurance को कर सकते हैं, अब इस तरीके के द्वारा फ़ोन पे से पैसे कमाने के लिए आप एक Insurance करने की दूकान खोल सकते हैं , तथा Phonepe से लोगो का Insurance का काम करके उनसे कुछ रूपए चार्ज के रूप में ले सकते हैं |
😍😍😜 कृपया ध्यान दे – यहाँ हमने आपको Phone Pe से पैसे कमाने के केवल 3 ही तरीके के बारे में बताये हैं, अगर आप फ़ोन पे से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Phonepe App Se Paise Kaise Kamaye ” को पढना चाहिए |
यह भी पढ़े
फ़ोन पे से पैसे कमाने के बारे में – गाइड विडियो
#13. Meesho के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
सबसे पहले बता दे की मीशो एक भारतीय Reselling App हैं, जहाँ पर आप सिर्फ मोबाइल की साहयता से Reselling का Business कर सकते हैं | अब जिन लोगो को Reselling के बारे में मालूम नहीं हैं उनको मैं बता देना चाहता हूँ की Reselling का मतलब किसी भी समान को दुबारा बेचना होता हैं, इसका मतलब यह हुआ की हम Meesho एक ऐसा पैसा कमाने का प्लेटफार्म हैं जिसपर मौजूद समान को हम दुबारा बेच सकते हैं |
अब आप सोच रहे हैं की आखिर समान को दुबारा बेचने से हम किस प्रकार मीशो से पैसे कमा सकते हैं, तो बता दे की आप मीशो पर मोजूद किसी भी समान में अपना कमीशन जोड़ के उसे दुबारा बेच सकते हैं , आप मीशो से किस प्रकार मोबाइल से Reselling का Business करके पैसे कमा सकते हैं, इस बात को अच्छी तरह से समझाने के लिए हम आपको निचे एक उदहारण दे रहे हैं |
मीशो से पैसे कमाने के बारे में उदहारण
जैसे मान लीजिए मै सोनू Meesho से पैसे कमाना चाहता हूं, तो मैं देखूँगा की कौन सा प्रोडक्ट का ज्यादा अभी ज्यादा Trend में हैं। जैसे मान लीजिए ठंड का दिन आने वाला है जिसके कारण लोग भारी मात्रा में स्वेटर और गर्म कपड़े ख़रीद रहे हैं, तो मै Meesho पर गर्म कपड़े का चुनाव करूंगा, अब मान लीजिए कि मेरे चुने हुए कपड़े का दाम 800 रुपया हैं, तो में क्या करूँगा Margin के ऑप्शन पर क्लिक करके और 200 रुपया Add कर दूँगा,
अब उसी कपड़े का दाम 800 रुपया हो गया, अब में उस कपड़े के लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करूँगा ताकि अधिक से अधिक लोग उस कपड़े को ख़रीद सके। जैसे मैंने ऊपर एक गरम चुना था जिसका दाम 800 रुपया था और ऊपर से मैंने अपना कमीशन यानी Margin ₹200 Add किया था, अब मान लीजिए की आपने उस कपड़े को ख़रीद लिया तो को उस कपड़े का वास्तविक दाम था यानि ₹800 रुपए
वो तो Meesho कंपनी ले लेगी, लेकिन मैंने जो उस प्रोडक्ट में अपना Margin ₹200 जोड़ा था वो सीधे मेरे बैंक अकाउंट में आ जाएगा, अब आप खुद सोचिए कि अगर उस कपड़े को एक आदमी खरीदता हैं तो मुझे 200 रुपया मिलता हैं, अगर वो कपड़े 20 आदमी ख़रीद लेंगे तो में 4000 पैसे कमा लूँगा, और इस पूरे प्रक्रिया में ना तो मुझे कपड़े को डिलीवरी करना है और ना ही return होने पर कपड़े को वापस लेने जाना हैं, पूरा काम Meesho के डिलीवरी बॉय करेंगे
😍😍😜 कृपया ध्यान दे – मीशो से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिन तरीको से आप महीने के 1 लाख रूपए तक कमा सकते हैं, अगर आप उन सभी तरीको के बारे में डिटेल्स में जानकारी चाहते हैं तो आपको ” मीशो से पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए
मीशो से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
#14. MPL के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
मेरे ख्याल से अगर आप एक Cricket Lover हैं, तो आपने पहले भी इस एप का नाम जरुर सूना होगा, आपको बताते चले की MPL एक पैसा कमाने वाला गेम हैं, जिसपर आपको बहुत सारे Game खेलने का आप्शन मिल जाता हैं, आप इन गेम को अपने मोबाइल से खेलकर ही रोजाना कम से कम ₹500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
आपको MPL के बारे में और बताते चले तो यहाँ पर आपको पैसा कमाने वाला लूडो गेम के साथ साथ पैसा कमाने वाला बबल शूटर गेम भी मिल जाता हैं, जसी खेलकर आप बहुत सारा Real Paytm Cash को कमा सकते हैं, तथा इन कमाए हुए पैसे को Paytm के माध्यम से सीधे अपने Bank Account में Withdrwal कर सकते हैं |
इसके आलवा अगर आप अपने मोबाइल के मदद से MPL App से कुछ ज्यादा ही पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Cricket, Football, BacketBall जैसे Sports Game का एक Fantasy Team भी बना सकते हैं , वैसे अगर आपको MPL App मौजूद Fantasy Team बनाकर पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते हैं |
तो यहाँ पर हम पहले आपको यह बता देना चाहते हैं की आखिर Fantasy Team क्या होता हैं, और किस तरह हम MPL App के द्वारा एक Fantasy Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं, तो आपको बताते चले की Fantasy Team का मतलब किसी खेल में हो रहे खिलाडियों को मिलाकर खुद का एक Virtual Team बनाना होता हैं |
जैसे मान लीजिए कि आज इंडिया ओर पाकिस्तान में मैच होने वाला है, तो मैं MPl पर जाकर अपना टीम बनूंगा जिसमें मुझे यह बताना होगा कि आज कौन खिलाड़ी कितना अच्छा खेलेगा, अब जैसे कि मुझे विश्वास है को आज के मैच में धोनी सबसे अच्छा खेलेगा तो मैं धोनी को अपने टीम में शामिल कर लेना और धोनी पर कुछ पैसे लगा दूँगा
और अगर धोनी मैच में अच्छा खेल जाता हैं तो मुझे इन्वेस्ट किए गए पैसे के 3 गुणा, 5 गुणा पैसे मिल जाते हैं लेकिन अगर मैच में धोनी अच्छा नहीं खेल पाते तो मुझे एक रुपया भी नहीं मिलेगा, और मैंने जो अपना पैसा लगाया था वह कभी Recover नहीं हो पायेगा |
😍😜यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों अगर एमपीएल से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट ” एमपीएल से पैसे कैसे कमाए ” को भी पढ़ना चाहिए |
एमपीएल से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#15. Mcent Browser द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
सबसे पहले आपको बता दे की Mcent Browser एक फ्री रिचार्ज करने वाला एप भी हैं, और एक ब्राउज़र भी हैं, जिसके द्वारा आप मोबाइल से पैसे कमाकर अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, आपको बता दे की Mcent Browser एक प्रकार का Normol Browser हैं, जैसे की Chrome, Opera Mini हैं |
पर इन Browser Apps और Mcent Browser में सिर्फ इतना फर्क हैं, की जब आप Google Chrome या इसके जैसे किसी और Browser के द्वारा इन्टरनेट चलाते हैं, तो उस समय आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता हैं, लेकिन वही जब आप Mcent Browser के द्वारा इन्टरनेट को चलाते हैं, तो इसके बदले Mcent Browser आपको कुछ Coin देता हैं, आप इसी Coin को Rupees में Convert करके डायरेक्ट Mcent Browser App से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं | आप इतना समझ ले की आप Mcent Browser के द्वारा जितना अधिक इन्टरनेट चलाएंगे, उतना ही ज्यादा इससे आपकी कमाई होगी |
इसके अलावा Mcent Browser से पैसे कमाने का एक दूसरा तरिका Refer & Earn का हैं जिसमें आपको इस ऐप के लिंक को रेफर करना होता है और अगर कोई आपके Link से डाउनलोड करता हैं तो आपको प्रति डाउनलोड ₹10 रुपए मिलते हैं, तो यहाँ पर आप दो तरीको के द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके Mcent Browser से पैसे कमा सकते हैं, सबसे पहला तो तरीका यह हैं की आप Mcent App में अधिक से अधिक इन्टरनेट को चलाएंगे, जिससे आपको Coin मिलेंगे, जिसे आप Rupees में Convert करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं |
वही Mcent से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Refer & Earn हैं, जिसमे आपको अपने Mcent App के रेफर लिंक को अन्य व्यक्तियों में शेयर करना होता हैं, इसके बाद जब भी कोई अन्य व्यक्ति आपके शेयर किये गए लिंक के द्वारा Mcent App को Download करता हैं, तो आपको कुल ₹10 मिलते हैं |
Mcent से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#16. Zupee Gold App के मदद से मोबाइल से पैसे कमाए
अगर आपने कभी गूगल पर पैसा कमाने वाला लूडो गेम के बारे में सर्च किया हैं, तो आप Zupee App को टीओ जरुर जानते होंगे, आपको बता दे की Zupee App एक पैसा कमाने वाला एप के साथ साथ पैसा कमाने वाला गेम भी हैं, जिसमे आप Ludo Supreme, Ludo Ninja, Snakes जैसे पोपुलर गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं |
और सबसे बड़ी बात यह हैं की आप Zupee App को सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन में Use करके प्राइवेट नौकरी में मिलने वाले सैलरी से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको सही तरीके से Zupee App में मौजूद Game को खेलना होगा |
ये बात बिल्कुल सही हैं आप Zupee Gold App पर Ludo, Snakes जैसे गेम को खेलकर ₹3 से ₹1000 तक आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन अगर आप Zupee App से गेम खेलकर बहुत सारा पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ पैसे Game Entry Fees के तौर पर इन्वेस्ट करना होगा, क्योंकि Zupee App में जो Free Entry Fees वाला गेम होता हैं,
उसे अगर आप जीतते (Win) करते हैं, तो आपको 2 या 3 रूपए तक ही मिलते हैं | इसलिए अगर आप Zupee App के द्वारा सिर्फ मोबाइल फ़ोन से महीने के ₹50000 से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Zupee App में मौजूद ज्यादा Entry Fees वाले Game को खेलना चाहिए |
इसके अलावा Zupee App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Refer &Earn का हैं, जिसमे आपको अपने Zupee App के रेफ़र लिंक को अन्य व्यक्तियों में शेयर करना होता हैं, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए Refer Link से Zupee App को Download करता हैं, तो आपको ₹10 मिलते हैं, और इस प्रकार आप Zupee App के माध्यम से कुल दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं |
😍😜ध्यान दे – वैसे हमने दो पोस्ट में आपको Zupee App से पैसे कमाने तक से लेकर कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में मंगाने तक पा पूरा Process बताया हैं, इसीलिए अगर आप Zupee App बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Zupee Se Paise Kaise Kamaye और Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye को जरुर पढ़े |
Zupee App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#17. Rummy Circle के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
Rummy Circle एक Gaming Website तथा App जिसे आप Computer तथा मोबाइल दोनों में यूज़ कर सकते हैं, इस Gaming का Permotion ऋतिक रौशन भी कर चुके हैं, अगर आप Rummy Circle के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको बता दे की आप मुख्यत 2 तरीको से Rummy Circle से पैसे कमा सकते हैं |
यह भी पढ़े
Rummy Circle से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#18. Sikka App से पैसे कमाए मोबाइल के द्वारा
Sikka App भारत का एक ऐप है, जिसमे आपको ऐड के अंदर दिए गए कुछ सिंपल कार्य को करना होता है और इसके बदले में आपको Sikka App के तरफ से कुछ कॉइन दिया जाता है और इसी Coin के मदद से आप पैसे कमाते हैं।
सिक्का ऐप में 100 COIN ₹10 के बराबर होता है, जब आप सिक्का ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको 500 Coin (₹50) मिलते हैं, इसके अलावा सिक्का ऐप में Refer & Earn का ऑप्शन भी हैं, इसमें आपको सिक्का ऐप के लिंक को अपने दोस्तो में शेयर करना होता है, अगर कोई आपके शेयर लिए गए लिंक से सिक्का ऐप को डाउनलोड करता हैं तो आपको तुरंत ₹10 मिलते हैं।
चलिए हम आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं, की Sikka App में आप किस किस तरीको का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं, यानि की सिक्का एप में पैसे कमाने के कितने तरीके उपलब्ध हैं, चलिए हम इन तरीको को एक एक करके समझते हैं |
😍😜कृपया ध्यान दे – वैसे अगर आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके Sikka App के द्वारा महीने के 5 हजार रूपए घर बैठे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Sikka App Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े, उस पोस्ट में हमने सिक्का एप से पैसे कमाने तक से लेकर उसे बैंक अकाउंट में मंगाने तक का पूरा Process बताया हैं |
Sikaa App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#19. RozDhan App से पैसे कमाए
आपको बता दे की Rozdhan एक पैसा कमाने वाला एप्स हैं, जिसके जरिये आप मोबाइल से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं | यहाँ पर आप Populer Mobile Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं, जैसे अगर आप Free Fire को Normol तरीके से खेलते हैं तो आपको पैसे नहीं मिलेगा |
लेकिन वही Free Fire को आप Rozdhan App के जरिये खेलते हैं तो इसके बदले Rozdhan आपको पैसे देता हैं | Game खेलने के अलवा आप Rozdhan App को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों में शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको Rozdhan App को खोलकर अपने Profile में Tap करना होता हैं | इसके बाद आपको Refer & Earn का आप्शन मिल जायेगा ,
Rozdhan App में अपना Refer Link दुसरो में Share करने के लिए आपको Refer & Earn के आप्शन पर क्लिक करेंगे, इस बाद आपको Refer Link को शेयर करने का आप्शन मिल जायेगा, इसके बाद यदि आपके शेयर किये गए Refer Link से कोई RozDhan App को Download करता हैं तो आपको Instant ₹20 रूपए मिलते हैं, जिसे आप Bank Account, Upi etc के माध्यम से Withdraw कर सकते हैं |
😋😋 रोजधन से पैसे कमाने वाले ध्यान दे – दोस्तों अगर आप RozDhan App से पैसे कमाने के बारे में बिलकुल Details में जानकारी चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” रोजधन एप से पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए
Rozdhan App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#20. Tick App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए
Tick App एक विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं, मेरे ख्याल से यह एप उन लोगो के लिए बहुत खाश हैं, जो बिना मतलब के Reels Video देखा करते हैं, क्योंकि वो लोग इस App में मौजूद विडियो को देखकर Coin को कमा सकते हैं, जिसको Rupees में Redeem करके सीधा अपने Paytm Wallet में मांगा सकते हैं |
अब Tick App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको निचे दिए गए Link पर क्लिक करके Tick App को Download कर लेना हैं, इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट की सहयता से इसमें अपना एक अकाउंट बना लेना हैं, अकाउंट बनाने के बाद अब आप इसमें विडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, इस एप में आप लोगो द्वारा अपलोड किये गए विडियो को देखकर पैसा कमाने के साथ साथ खुद का विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं |
इस App में अगर आप 2 से 3 घंटे लगातार Shorts यानी Reels Video को देखते हैं, तो आपको लगभग 10000 Coin मिलते हैं, जिसका Rupees Value ₹100 होती हैं, अब आप खुद सोचिए की जब आप Instagram या YouTube पर Shorts या Reels Video को देखते हैं, तो आपको एक भी रुपया नहीं मिलता हैं, लेकिन इस एप में आपको 2 घंटे Reels Video देखने के बदले में 100 रूपए मिलते हैं, जिसे आप अपने Paytm Wallet में भी मांगा सकते हैं |
तो अगर आप मोबाइल से विडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आज ही आपको Tick App को Download कर लेना चाहिए , वैसे तो आप App को Google Play Store से बड़े ही आसानी से Download किया जा सकता हैं, लेकिन जब आप इस एप को Google Play Store से Download करेंगे तो आपको Extra Bonus नहीं मिलेगा , इसलिए आप Tick App को निचे दिए गए Link पर क्लिक करके Download कीजिये |
Tick App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#21. TaskBuckes से पैसे कैसे कमाए
आपको बताते चले की Taskbucks एक पैसा कमाने वाला ऐप के साथ साथ पैसा कमाने वाला वेबसाइट भी हैं, यहाँ पर आपको बहुत तरह के Task मिलता हैं, जिसे पूरा करने पर आपको पैसा दिया जाता हैं | इसके अलावा आप इस अप में विडियो को देखकर भी पैसे कमा सकते हैं, और इसकी सबसे बड़ी बात तो यह हैं की यहाँ पर आपको Refer & Earn का भी सुविधा मिलता हैं |
जिसके अनुसार अगर आप अपने TaskBuckes App के Refer Link को अन्य व्यक्तियों में शेयर करते हैं, और इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए रेफ़र लिंक से टास्क बक्स एप को Download करता हैं, तो इसके बदले में आपको TaskBucks App 25 रूपए Paytm Cash देता हैं, जिसे आप तुरंत अपने Paytm Wallet में भी मंगा सकते हैं |
आपको बता दे की इस App से जुड़ कर लगभग 40 Million लोग तरह तरह के Task को पूरा करके पैसे कमा रहे हैं, अब अगर आप भी TaskBucks App के द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर TaskBucks App को Download कर लेना हैं, या अगर आप चाहे तो निचे दिए गए Link पर क्लिक करके भी TaskBucks App को Download कर सकते हैं | इससे आपको कुछ रूपए Bonus मिल जायेगा |
TaskBucks App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#22. मोबाइल से लूडो खेलकर पैसे कमाए
शायद आपको इसके इसके बारे में मालूम ना हो लेकिन इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाले गेम मिल जायेंगे, जहां पर आप लूडो को खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इनको हम लूडो खेलकर पैसा कमाने वाला गेम के नाम से भी जानते हैं।
और हमने एक पोस्ट में आपको इसके बारे में बताया भी था, आपको बता से की इन लूडो को अपने मोबाइल फोन के द्वारा खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको पहले इन Apps को इनके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा, क्योंकि कुछ पैसा देने वाली लूडो गेम आपको प्ले स्टोर मिल जायेगा और कुछ ऐसे लूडो ऐप होंगे जो आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा।
जब आप इन लूडो गेम को Download करेंगे, तो वहां पर आपको अपने पास से कुछ पैसे को Entry Fees के तौर पर Deposit करके लूडो को खेलना होता हैं, लेकिन जब आप किसी नए नए लूडो खेलकर पैसा कमाने वाले ऐप को डाउनलोड करते हैं।
तो वहां पर आपको Sign Up Bonus के तौर पर कुछ रुपए मिल जाता हैं, आप इसी मिले हुए Bonus का Use करके इन लूडो खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप में लूडो का Entry Fees भरकर Ludo Game को खेल सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आप अगर सही तरह से Ludo खेलना जानते हैं तो आप यहां बिना इन्वेस्टमेंट के लूडो खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि जब आप इस ऐप के द्वारा मिले हुए Sign Up Bonus का इस्तेमाल करके Ludo Game को खेलते हैं, तो अगर आप हार जाते हैं, तो हो आपको दुबारा लूडो खेलते समय अपने पास से पैसे को डिपॉजिट करना होता हैं। लेकिन अगर आप लूडो में जीत जाते हैं। तो आपको इन ऐप के तरफ से ढेर सारा पैसा मिल जाता हैं।
यानी कुल मिलाकर बात यह हैं की अगर आप इन लूडो खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप में सही तरीके से लूडो को खेलते हैं। तो आप यहां बिना किसी इन्वेस्टमेंट के लूडो खेलकर महीने के अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अब अगर आप भी इन लूडो ऐप्स के द्वारा अपने मोबाइल फोन की सहायता से पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको हमारा पोस्ट Ludo Khelkar Paisa Kamane Wala Game को पढ़ना होगा, जिसमे हमने ऐसे ऐसे लूडो गेम के बारे में बताया हैं, जिसपर आप लूडो गेम को खेलते रियल मनी को कमा सकते हैं, तथा कमाए हुए पैसे को पेटीएम के माध्यम से सीधे अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं।
मोबाइल पर लूडो खेलकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
आशा करते हैं की यह पोस्ट “Mobile Se Paise Kaise kamaye” बहुत पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, अगर आप इस पोस्ट में बताए गए तरीके को अपनाते हैं तो आप मोबाइल से लाखों पैसे कमा सकते हैं।
मुझे विश्वाश हैं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे क्योंकि इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका को बता दिया हैं, जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप के मन में Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye से संबंधित कोई सवाल हैं तो Comment Box में ज़रुर पूछे
FAQ – Mobile Se Paise Kaise Kamaye
मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरिका क्या है?
मेरे ख्याल से अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरिका यूट्यूब हैं, क्योंकि इस Platform पर अनपढ़ आदमी भी अपना Blog Video को बनाकर पैसे कमा सकते हैं |
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के पढ़ाई कैसे करें?
अगर आप मोबाइल से पैसा कैसे कमाया जाता हैं इसके बारे में पढाई करना चाहते हैं, तो आप बस हमारे इस Blog के नए नए Post को पढ़ते रहिये, क्योंकि हम इस ब्लॉग पर हमेशा मोबाइल से पैसा कमाने के बारे में बताते रहेंगे |
कैसे निवेश के बिना भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए?
अगर आप बिना किसी निवेश के भारत में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा तरिका हैं, जिसमे आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं हैं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े
अनपढ़ के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई ऐप नहीं है या कोई वेबसाइट नहीं है
Youtube एक ऐसा वेबसाइट हैं जहाँ पर एक अनपढ़ आदमी भी किसी प्रकार का Video बनाकर पैसे कमा सकता हैं, वैसे अगर आप और वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं जिसे आप पैसे कमा सके, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट पैसा कमाने वाला वेबसाइट को पढ़ सकते हैं |
खुद का विचार लिखकर पैसे कैसे कमाएं?
खुद के विचार लिख कर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को ब्लॉगिंग भी कहाँ जाता हैं, इसलिए अगर आपको भी खुद के विचार लिख कर ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं, तो आपको ब्लॉगिंग करना होगा।
पैसे कमाने के नियम
अगर आप सच में पैसा कमाना चाहते ही तो आपको किसी एक जगह पर लम्बे समय के लिए काम करना होगा तभी आप पैसे कामा पाएंगे.
घर बैठे अब मोबाइल से कैसे पैसे कमा सकते हैं?
घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप अपने मोबाइल फोंर से Blogging या youtube Channel बना सकते हैं तथा Google Adsense का Ads लगाकर इससे घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं |
मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप
आपको बता दे की Gromo एक कमाल का मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप हैं, आप इसके माध्यम से सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा दुसरे लोगो का Bank Account खोलकर, उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलाकर जैसे कामो को करके रोजाना ₹1500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरिका क्या है?
मेरे ख्याल से अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरिका यूट्यूब हैं, क्योंकि इस Platform पर अनपढ़ आदमी भी अपना Blog Video को बनाकर पैसे कमा सकते हैं |
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के पढ़ाई कैसे करें?
अगर आप मोबाइल से पैसा कैसे कमाया जाता हैं इसके बारे में पढाई करना चाहते हैं, तो आप बस हमारे इस Blog के नए नए Post को पढ़ते रहिये, क्योंकि हम इस ब्लॉग पर हमेशा मोबाइल से पैसा कमाने के बारे में बताते रहेंगे |
कैसे निवेश के बिना भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए?
अगर आप बिना किसी निवेश के भारत में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा तरिका हैं, जिसमे आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं हैं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े
अनपढ़ के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई ऐप नहीं है या कोई वेबसाइट नहीं है
Youtube एक ऐसा वेबसाइट हैं जहाँ पर एक अनपढ़ आदमी भी किसी प्रकार का Video बनाकर पैसे कमा सकता हैं, वैसे अगर आप और वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं जिसे आप पैसे कमा सके, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट पैसा कमाने वाला वेबसाइट को पढ़ सकते हैं |
खुद का विचार लिखकर पैसे कैसे कमाए
खुद के विचार लिख कर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को ब्लॉगिंग भी कहाँ जाता हैं, इसलिए अगर आपको भी खुद के विचार लिख कर ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं, तो आपको ब्लॉगिंग करना होगा।
पैसे कमाने के नियम
अगर आप सच में पैसा कमाना चाहते ही तो आपको किसी एक जगह पर लम्बे समय के लिए काम करना होगा तभी आप पैसे कामा पाएंगे.
घर बैठे अब मोबाइल से कैसे पैसे कमा सकते हैं?
घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप अपने मोबाइल फोंर से Blogging या youtube Channel बना सकते हैं तथा Google Adsense का Ads लगाकर इससे घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं |