Instagram Account Ko Professional Account Kaise Banaye – दोस्तों मेरे ख्याल से अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करना उन लोगो के लिए बहुत ही फायेदेमंद होगा, जो अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि जब आप इन्स्ताग्राम पर मौजूद किसी Normol Instagram Account को Professional Account बदलते हैं |
तो आपको बहुत सारे Tool मिल जाते हैं, जिसकी साहयता से आप अपनी ऑडियंस को और अच्छे से समझ जाते हैं, आपको यह बड़ी ही जल्दी समझ में आ जाता हैं की आखिर आपके Instagram पर डाले गए Content को किस Age Group के लोग ज्यादा देखते हैं |
इसके आलवा भी अपने Normol Instagram, Account को Professional Account में Switch करने के बहुत सारे फायदे हैं, जिसमे से एक फायदा यह भी हैं, की इन्स्ताग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में Swicth करने के बाद अगर आपके Account का कोई Reels Video Viral हो जाता हैं |
तो आपको Instagram के तरफ से कुछ Bonus भी मिलने लगता हैं, जिसे हम Reels Play Bonus मिलने लगता हैं, और यह Bonus आपको डॉलर में मिलता हैं, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं, तो एक तरीके से देखा जाए, तो इन्स्ताग्राम अकाउंट को आप प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करके पैसे भी कमा सकते हैं |
इसलिए अगर आप इन्स्ताग्राम से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल देना चाहिए,
और अगर आपको मालुम ही नहीं हैं, की किस तरह आप अपने Personal Instagram Account को Professional Instagram Account में Switch कर सकते हैं, तो आप निचे दिए गए Steps को Follow करते जाइये |
चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं, और सबसे पहले हम यह जानते हैं की आखिर अपने Normol Instagram account को Professional Account में बदले के क्या क्या फ़ायदे हैं, और इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने से क्या होता है?
अपने Normol Instagram account को Professional Account में बदले के क्या क्या फायेदे हैं,
अब जब हम अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करने की बात कर रहे हैं, अब ऐसे में बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल आयेगा की आखिर Instagram Account को Professional Account में Switch करने का क्या फायदा हैं |
और आखिर इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने से क्या होता है? – तो इसक जबाब हैं की जब आप अपने Normol Instagram Account को Professional Account में बदलते हैं, तो वहां पर आपको Instagram के तरफ से कुछ Advance Feature मिलता हैं | जिसमे आप एक अवधि सेट करके देख सकते हैं, की आपके पोस्ट को कितने लोगो ने देखा हैं |
और आपका पोस्ट कितने लोगो तक पंहुचा जैसे सारी जानकारी आप एक Professional Account के साथ देख सकते हैं, अब दोस्तों हम आशा करते हैं, की आप समझ गए होंगे की आखिर एक Normol Instagram Account को Professional Account में बदले ने क्या फायदे हैं |
अब यहाँ पर हम आपको Instagram Professional Account Benifits In Hindi को एक Table Overview के द्वारा समझते हैं, जिसमे हम आपको Point By Point Instagram Professional Account के Benifts के बारे में बता रहे हैं |
Instagram Professional Account Benifits In Hindi
Instagram account को Professional Account में कैसे बदले
चलिए दोस्तों अब हम आपको यहाँ से Step By Step बताते हैं की किस तरह आप अपने Normol Instagram ID को Professional Account में बदल सकते हैं |
#1. Instagram App ओपन करने और Profile के आप्शन पर क्लिक करें
अपने Instagram Account को एक Professional Account में Switch करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram App को Open कर लेना हैं, इसके बाद आपको Profile के आप्शन पर क्लिक करना हैं, हमने इस Step का Guide Image यहाँ नीचे दिया हैं |
जिसको देखकर आप आसानी से इस Steps को Follow कर सकते हैं , यहाँ पर हम आपको एक बात बता देना चाहते हैं की अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करने के लिए आपके पास Instagram का Original App होना चाहिए |
क्योंकि जो Instagram का जो Lite App हैं वहां पर आपको Professional Account में Switch करने का कोई आप्शन नहीं मिलता हैं |
#2. अब थ्री डॉट के आप्शन पर क्लिक करे
जब आप Instagram App को Open करके Profile के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो सबसे ऊपर आपको Create के आप्शन के Right में थ्री डॉट का आप्शन मिलता हैं, बस आपको अपने Instagram Account को एक प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करने के लिए इसी Three Dot के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
हमने इस Step का Guide Image यहाँ नीचे दिया हैं, जिसको देखकर आप इस Steps को बिलकुल सही तरीके से Follow कर सकते हैं |
यहाँ पर जब आप Three Dot के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपको Setting का आप्शन मिल जायेगा, अब आपको अपनी Personal Instagram को एक Professional Account में बदलने के लिए इसी Setting के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जैसा की नीचे दिए गए Guide Image में दर्शाया गया हैं |
#3. अब Account के आप्शन पर क्लिक करें
जब आप Three Dot के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपके सामने Instagram App की सारी Setting आ जाती हैं, अब यहाँ पर आपको Account का आप्शन मिलेगा, आपको अब इसी Account के Option पर क्लिक करना हैं,
जब आप इस Account के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके सामने आपकी Instagram Account की Setting आ जाएगी, और यही पर सबसे नीचे आपको ” Switch To Professional Account ” का आप्शन मिल जायेगा , बस आपको अपने Instagram Professional Account को बनाने के लिए इसी आप्शन पर क्लिक करना हैं |
वैसे हमने इस Steps को यहाँ एक Guide Image के द्वारा अच्छी तरह से दर्शाया हैं, की किस प्रकार आप Account के आप्शन पर क्लिक करके Switch To Professional Account के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
#4. अपने Profession को चुने
जब आप Instagram के Account Setting के आप्शन पर क्लिक करके Switch To Professional Account के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बॉस Instagram Professional Account के कुछ Highlight दिखाता हैं, जिसमे वो बताता हैं की आखिर एक Professional Account बनाने के क्या क्या फायदे हैं ,
आपको बस Highlight को देखकर नीचे दिए गए Continue के आप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद What Best Describes You का आप्शन मिलेगा, जिसमे आपको बहुत सारे Profession का आप्शन मिलेगा |
अब यहाँ पर आपको अपना Profession को चुन लेना हैं, यहाँ पर आपको लगभग सभी Profession का आप्शन मिल जाता हैं, तो यहाँ पर आप अपना Profession को चुनकर Done के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – जब आप अपना Profession चुनते हैं, तो ऊपर आपको Display On Profile का Option मिलता हैं, आपको बता दे की अगर आप इस Option को Enable करते है, तो आप जो भी Profession चुनेंगे, वो आपके Public Profile पर Show होगा |
#5. Creator या Business का आप्शन पर क्लिक करें
अपना Profession चुनने के बाद अब आपको आप बताना होगा की आप एक Creators के मकसद से यह Professional Account बना रहे हैं, या आप किसी Business को Promote करने के लिए ये Instagram Professional Account बना रहे हैं |
तो यहाँ पर अगर आप Reels Video बनाकर पैसे कमाने के लिए, या इन्स्ताग्राम पर किसी प्रकार का Content को बनाने के लिए एक Professional Account बना रहे हैं, तो यहाँ पर आपको Creator के आप्शन को चुनकर Next के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
वही अगर आप अपने Business को Promote करने के लिए यह Instagram Account बना रहे हैं, तो यहाँ पर आप Business के आप्शन पर क्लिक करके Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
#6. अब आप अपने Professional Account को Set Up करें
जब आप Creator या Business के आप्शन को चुनकर आगे बढ़ जाते हैं तो इसके बाद अब आपको अपना Professional Account को Setup करना होगा, जिसमे आपको Get Inspired के आप्शन पर क्लिक करके कुछ Creator या Business के Profile को Follow करना होगा |
और वही आपको Showcase Your Brand के आप्शन पर क्लिक करके Reels बनाना होगा, लेकिन यह सब Optional हैं, यानी अगर आप इस Step को ना करे फिर भी आपका काम बन जायेगा , अब अगर आप इस Setup Step को Skip करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऊपर Cros के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
जैसा की आपको नीचे दिए गए Guide Video में दर्शाया गया हैं |
#7. अब आपका INSTAGRAM Account Professional Account में बदल चुका हैं
आपको बता दे की ऊपर दिए गए Steps को Follow करने के बाद, आपका Personal Instagram Account अब Professional Instagram Account में बदल जायेगा, अब इसके बाद आप Professional Account होने का वो सारा फायदा उठा सकते हैं |
एक बार आप जब अपने Instagram Account को Professional Account में Switch कर लेते हैं, तो इसके बाद आप अपने Reels Video को Viral करके Reels Play Bonus के माध्यम से Instagram से पैसे भी कमा सकते हैं |
इन्स्ताग्राम पर Followers कैसे बढ़ाये
देखिये दोस्तों Instagram पर Organic तरीके से तेजी से Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने Instagram Account को Professional Account में बदल लेना हैं, इसके बाद आपको अपने Instagram ID पर High Quality Content बनाना होगा |
साथ ही आपको अपने Instagram पर Trending के साथ Content को बनाना होगा, तब जाकर आपका इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ेगा, वैसे अगर आप Instagram पर Followers Increase करने के बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Instagram Par Followers Kaise Badhaye ” को ज़रुर पढ़े |
Instagram से पैसे कैसे कमाए
आपको बता दे की एक बार जब आप अपने Personal Instagram Account को Professional Account में Switch करके Reels Video बनाना चालू करते हैं, तो अगर आपके Reels Video को लोगो के द्वारा बहुत देखा तथा पसंद किया जाता हैं, तो इन्स्ताग्राम आपको Reels Play Bonus देता हैं,
इसमे आपको आपके Reels Video पर आये हुए View के मुताबिक़ Instagram पैसे देता हैं, वैसे एक अनुमान के मुताबिक़ अगर आपके किसी Reels Video पर करीब 60,000 View आता हैं, तो इसके बदले में Instagram आपको $20 से $30 का Reels Play Bonus देता हैं |
😎😎नोट कीजिये – वैसे अगर आप Instagram से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट ” Instagram Se Paise Kaise Kamaye ” को पढना चाहिए , जिसमे हमने Instagram से पैसे कमाने के 10 से भी ज्यादा तरीको के बारे में बताया हैं |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी जिसमे हमने आपको Instagram Account Ko Professional Account Kaise Banaye के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, दोस्तों मेरे ख्याल से अगर आप 2023 में घर बैठे इन्स्ताग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अपने Personal Instagram को जल्दी से जल्दी एक Professional Account में Switch कर देना चाहिए |
क्योंकि जब आप इन्स्ताग्राम के Personal Account में किसी Reels Video को बनाकर डालते हैं, तो वहां पर चाहे आपके Reels Video पर कितना ही Views क्यों ना आ जाएँ , आपको इन्स्ताग्राम के तरफ से एक भी पैसा नहीं मिलेगा, लेकिन जब आप Instagram के Professional Account के साथ इन्स्ताग्राम पर किसी Reels Video को डालते हैं |
तो इन्स्ताग्राम आपके Reels Video पर आये Views के मुताबिक़ Reels Play Bonus देता हैं, जो की इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के एक Official Method हैं |
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको इन्स्ताग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदले से संबंधित सारे सवालों का जबाब दे दिया हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं |
हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे, बाकी दोस्तों यहाँ नीचे आप कुछ Instagram Professional Account कैसे बनाये से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं |
FAQ – Instagram Professional Account Kaise Banaye
इंस्टा प्रोफेशनल अकाउंट क्या है?
आपको बता दे की Instagram का Professional Account उन लोगो के लिए एक बेहतरीन आप्शन हैं, जो इन्स्ताग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं या फिर इन्स्ताग्राम के माध्यम से Paid Ads चलाकर अपने Business को Promote करना चाहते हैं |
इन्स्ताग्राम प्रोफेशनल अकाउंट के क्या फायदे हैं?
Instagram Professional Account का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं की अगर आप अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Reels Video डालते हैं, तो आपको इन्स्ताग्राम के तरफ से Reels Play Bonus मिलता हैं, और कही ना कही Professional Account के कारण आपका Instagram पर Followers भी बढ़ता हैं |
इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
आपको बताते चले की अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर 1K यानि 1000 Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इन्स्ताग्राम पर Follower बढ़ाने वाला एप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में अपने Instagram Profile पर Like तथा Followers बढ़ा सकते हैं |
_sonu
Haan Sonu Bhai Aap Instagram Par Followers Badhane Se Sambandhit Koi Sawal Puchhna Chahate Hain, 😃
10000
[email protected]
Sikotar_don_70
2000 flower bdake Dena please
2000flower bdake Dena please
20000