MPL App से पैसे कैसे कमाए

4.5/5 - (22 votes)

MPL App Se Paise Kaise Kamaye :- अगर आपने कभी गूगल पर पैसा कमाने वाला गेम के बारे में सर्च किया हैं, तो आपने कभी ना कभी MPL App का नाम जरुर सूना होगा, दोस्तों हम आपको बताते चले की MPL एक Gaming App हैं, जिसमे आपको 60+ Popular Games को खेलकर पैसा कमाने का मौका मिलता हैं |

इन गेमो में लूडो खेलकर पैसा कमाने वाला गेम भी शामिल हैं, ऐसे में को लोग लूडो खेलकर घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहते हैं, मेरे ख्याल से उनके लिए MPL App सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं खाली समय में कुछ पैसे कमाने का ।

अब दोस्तो अगर आप भी MPL Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे हैं, तो मुझे आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए बहुत खाश होगा, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको MPL क्या हैं से लेकर इससे किस तरीके से पैसे कमाते हैं, इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं |

😎😎थोडा समझिये – वैसे अगर आप ऐसे App की तलाश में हैं, जिसपर आप 1 या 2 घंटे काम करके रोज 500 रूपए कमा सके, तो मेरे ख्याल से इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आपको हमारा पोस्ट ” Paisa Kamane Wala App ” को पढना चाहिए |

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए इस पोस्ट ” एमपीएल से पैसे कैसे कमाए ” को शुरू करते हैं, लेकिन दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको बता दे, अगर आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं,

तो आप एक बार Winzo Game को जरुर Try करें, क्योंकि जिस प्रकार आप MPL App में Game खेलकर पैसा कमाते हैं, ठीक उसी प्रकार आप Winzo में भी Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में पुरी जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट विंजो से पैसे कैसे कमाए को जरूर पढ़े

तो चलिए अब हम आपको MPL App के बारे में पुरी जानकारी देना शुरू करते हैं, और सबसे पहले हम यहां नीचे MPL App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को दे रहे हैं। इससे आप MPL App के बारे में कम समय में अधिक जानकारी को इकठ्ठा कर पाएंगे।

Mpl Se Paise Kaise Kamaye
अनुक्रम दिखाए

MPL App Review In Hindi

App NAMEMPL
Full FormMobile Premier League
CategoryGaming App,
Mpl Real & FakeReal Earning Apps
MPL FounderSai Srinivas Kiran
Head officeBangalore
Mpl App Download LinkClick Here
Sign Up Bonus₹50
MPL App – Overview

MPL क्या हैं?

MPL जिसका पूरा नाम Mobile Premier league हैं यह एक प्रकार का Online Gaming Platform हैं। एमपीएल पर हमेशा Gaming, Quiz, Tournament etc. के Challenge चलते रहते हैं।

एमपीएल पर आप कुछ गेम को आप बिलकुल फ्री में खेल सकते हैं वही कुछ गेम को खेलने के लिए आपको Entry Fees देनी होती हैं, लेकिन जिन गेम को खेलने के लिए आप Entry Fees देते हैं उसमे आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं वही इसके अपेक्षा Free Game में कम पैसे मिलते हैं ।

आपको बता दे की एमपीएल का Head office तमिलनाडु राज्य की राजधानी Bangalore में स्तिथ हैं और यह भारत देश की कंपनी है, और Mpl की स्थापना सितंबर 2018 में हुई थी.

इसके अलावा MPL App में Fruit Dart, WCC, Pool, जैसे Popular Game को भी खेलने को मिलता हैं. जिसे अगर आप अपना दिमाग लगाकर खेलते हैं, तो आप एमपीएल में मौजूद इन गेम के माध्यम से कम से कम रोजाना 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

MPL Full Form

MPL का Full Form “Mobile Premier league” होता हैं इसका हिंदी में मतलब मोबाइल प्रीमियर लीग ही होता हैं | इस गेम को खासकर पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया हैं, जिसमे बहुत से लोग गेम खेलकर पैसे कमा सकते है और कमाए हुए पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट के अन्दर मांगा सकते हैं.

यह भी पढ़े

MPL App Download कैसे करे

MPL App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा क्योंकि Play Store इन जैसे App को Allow नहीं करता हैं जिनमे Contest चलते हैं, इसलिए अगर आप MPL App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MPL Game के Official Website www.mpl.live पर जाकर MPL को Download करना होगा।

MPL App Download करने के लिए निचे दिए गए Step को Follow करें

#1. MPL के Official Website पर जाएँ

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की MPL App आपको Google Play Store में नहीं मिलेगा, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर इन तरह के App को अपने प्लेटफार्म पर नहीं रखता हैं, जिनमे ऑनलाइन गेम खलेने का सुविधा रहता है, इसलिए अगर आप MPL को Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MPL के Official Website पर जाना होगा “

#2. मोबाइल नंबर डाले

MPL के Official Website पर आने के बाद यहाँ पर आपको To Download The App, Please Share Your Number का Option मिलेगा बस MPL App को Download करने के लिए यहाँ सामने Box में अपना 10 DIGIT मोबाइल नंबर दाल देना हैं , इसके बाद Get SMS With Download Link के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं “

MPL App Download कैसे करे

#3. मोबाइल नंबर पर MPL के तरफ से आये Massage पर क्लिक करें

इसके बाद आपके Mobile Number पर MPL के तरफ से एक Massage भेजा जाता हैं, जिसमे आपको MPL App का Download Links भी दिया जाता हैं , बस आपको उस mpl download link पर एक बार क्लिक कर देना हैं इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन में एमपीएल का app डाउनलोड हो जायेगा ”

MPL App Download कैसे करे

MPL Me Account Kaise Banaye

आपकी जानकरी के लिए बता दूँ की MPL से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको MPL पर अपना Account बनाना होगा, जो की बिलकुल फ्री हैं | तो चलिए हम इसके बारे में भी जान लेते हैं की MPL Me Account Kaise Banaye.

#1. MPL App को Install करें

जब आप MPL के Official Website से MPL App को Download करते हैं , तो उस समय एमपीएल ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में अपने आप इनस्टॉल नहीं होता हैं आपको Manually MPL App को इनस्टॉल करना होगा

#2. MPL की भाषा चुने

जब आप पहली बार mpl app को Open करते हैं तो आपको ये बाताना होता हैं की आखिरकार आप MPL को किस भाषा में USE करना चाहते हैं , For Example :- अगर आप MPL App को Hindi में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप हिंदी भाषा का चुनाव करेंगे, वही अगर आप एमपीएल ऐप को इंग्लिश में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इंग्लिश भाषा का चुनाव करेंगे “

#3. Mobile Number से Signup करें

भाषा का चुना करने के बाद एप आपको अपना Mobile Number डालना होगा, अपना मोबाइल नंबर डालकर आप Get Otp And Login के आप्शन पर क्लिक करेंगे

MPL Me Account Kaise Banaye

#4. OTP डाले

इसके बाद आपके Mobile Number पर MPL के तरफ से एक OTP भेजा जाता हैं , जिसको MPL App Automatic ले लेता हैं , इसके बाद बस आपको Verify के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, बस अब आप अपने MPL Dashboard में Log In हो जायेंगे, और इस प्रकार आप MPL में Account बना सकते हैं “

MPL App Download Esay Steps – अगर आप MPL App को Easy Steps के साथ Download करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए Download Mpl App के आप्शन पर क्लिक करें , इससे आपको तुरंत ₹5 मिलेगा

Mpl पर गेम कैसे खेले?

MPL App में बहुत से प्रकार के Game होते हैं, एमपीएल ऐप में आपको दो तरीके के Game मिलते हैं , पहला वो गेम जिसे आप बिलकुल फ्री में खेलकर पैसे कमा सकते हैं वही दुसरे प्रकार के गेम वैसे होते हैं जिनको खेलने के लिए आपको कुछ Entry Fees देनी पड़ती हैं ”

अगर आप फ्री के गेम को खेलते है तो आप्मो बहुत कम पैसे मिलते हैं, इसके साथ ही अगर आप इसमें कुछ Joining Fees देते है तो आपको अच्छी खासी कमाई भी होने लगती हैं. इसलिए अगर आपके Wallet में पैसे है तो आप जोइनिंग फ़ीस देकर गेम खेलकर अधिक पैसे कमा सकते हैं.

जब आप इस ऐप को पहली बार डाउनलोड करके एक नया अकाउंट बनाते है तो आपको कुछ Joining Bonus मिलता हैं, जिससे आपको शुरूआती समय में इस गेम में पैसे लगाने की बिलकुल भी जरुरत नहीं हैं, आप इन्ही बोनस के माध्यम से इनमे मौजूद गेम को खेल सकते हैं.

यह भी पढ़े :-

MPL Se Paise Kaise Kamaye ( MPL Game Khelo Paisa Jeeto )

एमपीएल से पैसे कमाने के 3 से 4 तरीके ऐसे हैं, जिससे आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं, लेकिन इन तरीको के द्वारा MPL से पैसे कमाने के लिए आपको काफी सावधानी से खेलना होगा, क्योंकि इन तरीको में आपको अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करना होगा, नहीं तो आप इससे पैसे कमाने के जगह पैसे को गँवा भी सकते हैं | चलिए अब हम MPL App से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जान लेते हैं |

#1. MPL Tournament से पैसे कमाए

MPL से पैसे कमाने का पहला तरिका MPL में हो रहे Tournament में भाग लेना हैं, आपको बताते चले की MPL App में हमेशा समय समय पर कई सारे Tournament चलते रहते हैं, जिसमे अगर आप अच्छा Rank पाते हैं, तो आप इससे एक दिन में लाखो, करोडो रूपए कमा सकते हैं | लेकिन MPL Tournament में जितने की सभावना बहुत ही कम होती हैं, क्योंकि इसमे बहुत सारे लोग भाग लेते हैं |

#2. MPL के Game को खेलकर पैसे कमाए

एमपीएल एप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं, इसमे मौजूद गेम को खेलना, आपको बताते की MPL में आपको फ़िलहाल 60+ से भी ज्यादा गेम मिलता हैं, जिनको खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन MPL में मोजूद इन गेम को खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको पहले कुछ रूपए Entry Fees के तौर पर Invest करना होगा |

क्योंकि MPL में जो फ्री के गेम होते हैं, उनका अगर आप खलते हों और गेम को जीत जाते हैं, तो उनमे आपको रूपए नहीं मिलते हैं, और किसी किसी गेम में मिलते भी हैं, तो वो बहुत ही कम मिलते हैं, इसीलिए अगर आप MPL App की सहायता से गेम खेलकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपको Entry Fees वाले गेम को ही खेलना चाहिए |

#3. Refer & Earn के माध्यम से MPL से पैसे कमाए

एमपीएल में आपको Refer & Earn का भी आप्शन मिलता हैं, इस तरीके के द्वारा MPL से पैसे कमाने के लिए आपको अपने MPL App के Refer Link को अन्य व्यक्तियों में शेयर करना होता हैं, इसके बाद आपके लिंक से जब भी कोई User MPL App को Download करता हैं, तो आपको MPL App के तरफ से ₹5 मिलता हैं, और रेफ़र करने के बदले आपको दुसरे व्यक्ति के Deposit का 5% मिलता हैं |

😎😎नोट कीजिये – MPL App में आपको Refer करने का पैसा ( सिर्फ 5 रूपए ) बहुत ही कम मिलता हैं, इसलिए आपको इसमे मोजूद गेम तथा Tournament को खेलकर ही इससे पैसा कमाना चाहिए |

₹50₹50

Mpl से कमाए हुए पैसे को कैसे निकाले – सही तरिका

अगर आप MPL से कमाए हुए पैसे को Paytm के माध्यम से निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Wallet के आप्शन पर जाकर Withdrawal के आप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको अपना Withdrawal Amount डालकर, Paytm के आप्शन को चुनाव करके फिर Withdrawal के आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद MPL के पैसे आपके Paytm Wallet में आ जायेगा ‘

एमपीएल से पैसे कैसे निकाले – Paytm के द्वारा

  • MPL App को खोले तथा Wallet के आप्शन पर क्लिक करें
  • Withdrawal Amount डाले जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं ”
  • Paytm के आप्शन पर क्लिक करें
  • Withdrawal के Option पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप MPL का पैसा आपके Paytm Wallet में आ जायेगा
  • और इस तरह आप MPL से पैसे निकाल सकते हैं

Mpl से कमाए हुए पैसे को Bank Account में कैसे मंगाए

MPL से कमाए हुए पैसे को Bank Account में मंगाने के लिए आपको MPL App के Wallet के आप्शन में जाकर अपनी Bank Account Details देनी होगी, इसके बाद आपको Withdraw के आप्शन पर क्लिक करना होगा , MPL से पैसे निकालने के लगभग 24 घंटे के अंदर MPL से पैसा निकलकर आपके Bank Account में आ जायेगा “

यह भी पढ़े :-

MPL से ज्यादा पैसा देने वाला गेम्स के नाम

एमपीएल पर आपको कुछ गेम ऐसे मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप अधिक पैसे कमा सकते हैं ” हम उन Game के बारे में निचे विस्तार पूर्वक बता रहे हैं |

#1. Ludo

Ludo एमपीएल का एक ऐसा गेम हैं जिसे हर कोई आसानी के साथ खेल सकता हैं , आप एमपीएल में अन्य खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन लूडो खेल खेल सकते हैं, इसमें सबसे पहले आपको कुछ पैसे लागना होता हैं (जैसे ₹2 से ₹10 ) अगर आप दुसरे खिलाड़ी से लूडो गेम को जीत जाते हैं तो आपको लगाये हुए पैसे के दोगुने पैसे मिल जाते हैं ”

आप MPL में शामिल Ludo के Referral Links को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं, अगर आपके शेयर किये गए रेफ़रल लिंक से कोई एक आदमी भी Ludo को Join करता हैं तो आपको ₹50 मिलते हैं “

#2. Football

एमपीएल पर आप Football Game को खेलकर सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, MPL पर जितने भी यूजर Football को खेलते हैं वो कम समय में ही ज्यादा पैसे कमा लेते हैं ” तथ इससे कमाए हुए पैसे को आप अपने Bank Account में तुरंत Withdraw कर सकते हैं ”

#3. Cricket

MPL App में आपको Cricket का भी आप्शन मिल जाता हैं जिससे आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसमें आपको क्रिकेट नहीं खेलना होता हैं बल्कि अपना Virtual Cricket Team बनाना होता हैं, जिसमे आपको अनुमान लगाना होता हैं की आज के Match में कौन सा खिलाड़ी कैसा Perform करेगा ”

अगर आपके अनुमान लगाये गए खिलाड़ी मेच में अच्चा खेलते हैं तो आपको बहुत सारे पैसे मिलते हैं ” हाँ ये बात जरुर हैं की MPL पर आपको Cricket Team बनने के लिए सबसे पहले कुछ Entry Fees देनी होती हैं |

एमपीएल से कितने रुपए कमा सकते हैं?

अगर आप एमपीएल ऐप पर सही Strategy के साथ गेम खेलते हैं तो आप इससे प्रतिदिन ₹1000 से ₹5000 कमा सकते हैं , वो भी बिलकुल आसानी के साथ

बिना इन्वेस्टमेंट के MPL में पैसे कैसे कमाए?

अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के MPL से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप MPL में मौजद Free Games को खेलकर Token कमा सकते हैं, या आप अपने दोस्तों के पास Refer Link भी शेयर कर सकते हैं जिससे अगर आपका दोस्त एमपीएल ऐप को डाउनलोड करता हैं तो आपको Token मिलते हैं , जिसका इस्तेमाल करके आप एमपीएल से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं “

एमपीएल का रेफरल कोड कैसे लोड करें?

  • एमपीएल एप को ओपन करें
  • निचे के तरफ दिए गए Play के आप्शन पर क्लिक करें
  • Three Bar के आप्शन पर क्लिक करें
  • Refer & Earn के आप्शन पर क्लिक करें
  • More के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब यहाँ पर आपको आपका Refer Code मिल जायेगा
  • यहाँ पर निचे आप Facebook, Whatsapp पर क्लिक करके अपने रेफ़र कोड को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं |

क्या MPL को Uninstall कर देने से Winning Cash खालि हो जायेंगे.

नहीं, अगर आप MPL App को Uninstall कर देते है तो आपका Winning Cash आपके वॉलेट में ही रहता है. जिसके बाद अगर आप बाद में एमपीएल एप्प को डाउनलोड कर अपने MPL Account को Login करते हैं तो वहां पर आपका Winning Cash Show होता हैं , जिसे आप Paytm, UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं |

MPL हराम है या नहीं

मेरे अनुसार एमपीएल कोई हराम एप्प नहीं है. इसमें आप Genuine तरीके से कमाई कर सकते है.

क्या MPL App के साथ Pan Card Share करना चाहिए.

MPL एक काफी बड़ी कंपनी है, इसकी स्थापना 2018 में हुई थी क्योंकी यह भारतीय कंपनी है और इसके साथ ही इसपर करोड़ो लोग गेम खेल रहे है तो आप इसपर भरोसा करके Pan Card की जानकारी दे सकते हैं.

MPL से हर एक Tournament से 1000 रुपये कैसे कमाए

इसके लिए आप आपको एक सही टीम के साथ खेलना है साथ में आप जिस व्यक्ति के साथ tournament खेल रहे है, उसका यह देखे की वह आपसे ज्यादा Match खेला है या नहीं. अगर आपसे वह कम मैच खेला है तो आपको जरुर उसके साथ ज्वाइन करना चाहिए.

क्युकी तभी आप tournament को जीत सकते हैं.

MPL से Logout कैसे करे?

अगर आप अपने MPL App से Logout होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने MPL Profile में जाना होगा, वहां पर आपको Logout का आप्शन मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके आप अपने एमपीएल एप से लॉगआउट हो सकते हैं | आप इसका Guide Video भी देख सकते हैं |

एमपीएल गेम इनस्टॉल क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आपके मोबाइल फ़ोन में MPL Game Install रहा हैं तो आप एक बार अपने इन्टरनेट कनेक्शन की जांच कर ले, फिर अपने मोबाइल को Restart करें, अगर इसके बाद भी आपके मोबाइल में MPL Install नहीं हो रहा हैं तो आप एक बार अपने Phone का Space चेक कर ले |

एमपीएल कौन से राज्यों में लागू है?

MPL असम, नागालैंड, ओड़िसा, सिक्किम, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश के राज्यों के आलवा सभी राज्य में लागु हैं, लेकिन अगर आप असम, नागालैंड, ओड़िसा, सिक्किम, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश जैसे राज्यों में से हैं, तो आप MPL Game का यूज़ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इन राज्यों के सारकार ने MPL को Ban कर दिया हैं |

एमपीएल को हैक कैसे करें?

आपको बता दे की एमपीएल एक बहुत बड़ी Company हैं जिसे Hack करना हर किसी के वास की बात नहीं हैं, mpl को वही आदमी Hack कर सकता हैं जिसे कोडिंग अच्छे तरह से आता हो |

एमपीएल पर डिलीट अकाउंट को वापस कैसे लाएं?

अगर आप अपने एमपीएल अकाउंट को डिलीट कर देते हैं, तो आप अपने डिलीट किये गए MPL Account को कभी भी वापस नहीं ला पाएंगे, क्योंकि एमपीएल आपको Account Recovery का आप्शन नहीं देता हैं, यानि अगर एक बार आपका MPL Account Delete हो जाये तो आप उसे कभी भी Recover नहीं कर् पाएंगे |

MPL से पैसे कमाने के बारे में – गाइड विडियो



यह भी पढ़े:-

निष्कर्ष – एमपीएल से पैसे कैसे कमाए

आशा करते हैं की यह जानकरी MPL Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में एमपीएल से पैसे कैसे कमाए के बारे पुरी जानकारी दी हैं ” जिसके द्वारा आप एमपीएल पर गेम खेलकर बहुत सारा रूपए कमा सकते हैं , दोस्तों एमपीएल एक भारतीय गेम हैं इसलिए आप mpl पर Trust कर सकते हैं ,

हमने इसको खुद यूज़ किया हैं जिसमे हमने पाया हैं की एमपीएल एक Safe Gaming App हैं |

FAQ – MPL Se Paise Kaise Kamaye

एमपीएल गेम से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं होने पर क्या करे?

अगर एमपीएल गेम में आपके एमपीएल वॉलेट से पैसे ट्रान्सफर नहीं हो रहे हैं तो आप 24 घंटे इन्तजार करे , अगर फिर भी यह समस्या आ रही हैं तो आप एमपीएल एप्प के द्वारा MPL Team को सपर्क करें “

एमपीएल एप पर क्रिकेट कितने टाइम का होता है?

एमपीएल एक पर क्रिकेट का टाइम 5 मिनट से लेकर 10 मिनट तक होता हैं,

जिओ फोन में एमपीएल गेम कैसे खेले?

जिओ फोन में आप एमपीएल गेम को नहीं खेल सकते हैं, क्योंकि जिओ फोन में सिर्फ उसी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जो Jio Store में आता है।

क्या एमपीएल खेलने से असली पैसे मिलते हैं?

हाँ असली पैसे मिलते हैं : हाँ ये बात सच हैं की आप एमपीएल पर गेम खेलकर आसानी पैस जीत सकते हैं तथा जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं “

मुझे एमपीएल पर ज्यादा पैसा कैसे मिलेगा?

अगर आप एमपीएल से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो किसी Cricket Game के समय एमपीएल ऐप के माध्यम से खुद का टीम बना सकते हैं, इसमें आपको यह अनुमान लगाया जाता हैं की कौन कौन सा खिलाड़ी मैच में अच्चा Perform करेगा, अगर आपका अनुमान सही लगता हैं तो आप एमपीएल से एक दिन में एक लाख रूपए से ज्यादा कमा सकते हैं “

एमपीएल का क्या काम करती है?

MPL गेमिंग Platform हैं जो ऑनलाइन Gaming, Quiz, Tournament etc. खेलाने का काम करती हैं |

Delete हुए MPL Account का पैसा वापस मिलेगा या नहीं

अगर आपका MPL Account Delete हो जाता हैं, तो आप mpl Wallet में पड़े हुए अपने Winning Balance को कभी नहीं निकाल पाएंगे, इसलिए आपको MPL Account Delete करने से पहले अपने पैसे को Withdrawal कर लेना चाहिए

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

3 thoughts on “MPL App से पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment