Social Media से पैसे कैसे कमाए 2024 – 12 ज़बरदस्त तरीके

4.1/5 - (10 votes)

Social Media Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में लगभग हर युवा सोशल मीडिया का USE कर रहा हैं, कुछ लोग Social Media का USE बिना मतलब के चीज़ो को करने में करते हैं, वही कुछ समझदार लोग Social Media का USE घर बैठे पैसे कमाने के लिए करते हैं |

ऐसे में अगर आप भी Social Media जैसे फेसबुक , इन्स्ताग्राम , YouTube इत्यादि का USE करते हैं, लेकिन अगर आपको मालूम नहीं हैं, की आखिर Social Media Se Paise Kaise Kamaye , तो आज के इस पोस्ट को हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे |

जिन तरीको से आप घर बैठे Social Media से पैसे कमा सकते हैं, अब कुछ ज्यादा बोलने वाले लोग कहेंगे , की Social Media से इतना पैसा थोड़े ही कमा लेंगे, जिससे हमारा घर खर्च चले सके ,

20230527 202039

तो हम उन लोगो बता देना चाहते हैं, की मैं खुद Social Media से पैसे कमाकर खुद के दम पर दिल्ली में खुद का मकान बना रहा हूँ, इसके साथ ही मैंने अपने लिए महंगे लैपटॉप , मोबाइल भी ख़रीद रखे हैं , लेकिन इसके लिए मैंने बहुत सारा मेहनत किया हैं |

आप इतना समझ लीजिए, की आप Social Media पर जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे, तो अब तक तो दोस्तों, हम यह जान रहे थे, की आखिर Social Media से पैसे कमाकर हम हम क्या क्या कर सकते हैं |

चलिए अब हम आपको अब सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए के बारे में अच्छी तरह बताना शुरू करते हैं , लेकिन दोस्तों इस पोस्ट में आगे पढने से मेरे मन में एक बात हैं, जो मैं आपसे कहना चाहता हूँ |

😜😜ध्यान से सुनिए सर – आप जिस लड़की से बात करते हैं, अगर वो INSTAGRAM पर कमर लपकाती हैं, तो भैया जी एक जिम्मेदार जीवन साथी होने के नाते, आप हमारा पोस्ट Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye को Share करने के साथ साथ यह भी समझाया, की अपने धंधे से कुछ पैसा भी कमाना सीखो , कब तक मेरे पैसे से राज करोगी | 😜

खैर दोस्तों , मेरे मन में को विचार था, वो मैने आपके कह दिया हैं, चलिए अब हम आपको सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी को देते हैं।

अनुक्रम दिखाए

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?

दोस्तों आपको बता दे की आज के समय में जितने भी पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप हैं।

उदाहरण के लिए Instagram, YouTube, Facebook , अगर आपको इन जैसे सोशल मीडिया से पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए आपको Video Content Creator बनाना होगा ।

अगर हम साधारण भाषा में कहें, तो इन सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको Videos को बनाना होगा , वीडियो आप अपने Intrest अनुसार बना सकते हैं।

जब आप सोशल मीडिया पर Videos बनाते हैं, तो इसके बाद वो सोशल मीडिया कंपनी आपके Videos पर Ads दिखाती हैं।

जिससे जब कोई Users आपकी Videos को देखता हैं, तो उसे Ads दिखाई पड़ता हैं, जिससे आपकी कमाई होती हैं, तो आप एक बात अच्छी तरह से समझ लीजिए।

की अगर आपको किसी भी सोशल मीडिया से पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए आपको इस सोशल मीडिया पर Videos बनाकर अपलोड करना होगा ।

2023 में सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके – ओवरव्यू टेबल

अब यहाँ पर दोस्तों हम आपको Social Media से पैसे कमाने के तरीके , और आखिर उस तरीके से कितना कमा सकते हैं , उसके बारे में एक Overview Table को दे रहे हैं ,

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीकेकितना कमा सकते हैं , एक महीने में
Monetization Enable करके पैसे कमाइए₹5000 से ₹50,000
Sponsorship के जरिए सोशल मीडिया से पैसे कमाए₹4000 से ₹45,000
सोशल मीडिया के अकाउंट बेचकर पैसे कमाए₹3000 से ₹40,000
Refer & Earn App के जरिये पैसे कमाइए₹2500 से ₹15,000
Affiliate Marketing पैसे कमाइए₹7000 से ₹25,000
Instagram पर story लगाकर पैसे कमाए₹2000 से ₹18,000
Collaboration करके सोशल मीडिया से पैसे कमाए₹2500 से ₹20,000
अपने Business को Promote करके पैसे कमाइए₹12000 से ₹85,000
अपने Website पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाइए₹13000 से ₹27,000

सोशल मीडिया से पैसे कैस कमाए (Social Media Se Paise Kaise Kamaye ) 10+ तरीके

#1. Social Media का Monetization Enable करके पैसे कमाए

आज के समय में लगभग हर सोशल मीडिया में आपको Monetization का ऑप्शन मिलता हैं, जिसको चालू करते ही आपको सोशल मीडिया के तरफ से कुछ पैसे मिलने लगते हैं।

लेकिन सोशल मीडिया में मौजूद मोनेटाइजेशन का ऑप्शन Enable करने के लिए आपको , कुछ स्पेशल योग्यता को पूरा करना होता हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप सबसे पापुलर सोशल मीडिया फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाकर 60 दिन के अंदर अंदर 10000 फॉलवर्स तथा 600000 मिनट का Watch Time को पूरा करना होगा ।

इसके बाद ही आप फेसबुक मोनेटाइजेशन को एनबेल कर , फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे,

वही अगर आप YouTube को की एक वीडियो शेयर करने वाला सोशल मीडिया ऐप हैं, आप अगर उसका Monetization Enable करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1 साल के अंदर अंदर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा।

तो मेरे कहने का मतलब यही हैं, की आज के समय में आपको हर एक सोशल मीडिया आपको ऑफिसियल तौर पर Monetization का ऑप्शन देता हैं। बस आपको Monetization का ऑप्शन चालू करके उस सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए कुछ रिक्वारमेंट्स को पूरा करना होगा ।

ध्यान दीजिए – आपको बता दे की कुछ सोशल मीडिया आपको Monetization का ऑप्शन देती हैं, तो कुछ सोशल मीडिया आपको Monetization का ऑप्शन नहीं देती हैं।

#2. Sponsorship के जरिए सोशल मीडिया से पैसे कमाए

दोस्तों Sponsorship आज के समय सोशल मीडिया से पैसा कमाने के उन तरीको में से हैं, जिसमे आप थोड़े ही समय में लाखों रूपए कमा सकते हैं, Sponsorship को हम दुसरे भाषा में Brand Promotion के नाम से भी जानते हैं, सोशल मीडिया से पैसे कमाने के इस तरीके में आपको ,

पैसे लेकर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने Followers को बताना होता हैं, इसमें आपको कंपनी आपके Followers के हिसाब से पैसे देती हैं |

यहाँ पर मैं आपको एक बात बता दूँ की, अगर आपको भी Sponsorship के द्वारा Social Media से पैसे कमाना हैं,तो इसके लिए आपको अपने Social Media Account पर Followers तथा Views को बढ़ाना होगा ,

क्योंकि आज के समय में जिनके Social Media पर कम Followers हैं, उन्हें कम से कम Sponsorship ( Paid Promotion ) करने का मौका मिलता हैं |

तो इसलिए मैं आपको फिर से याद दिला देता हूँ, की अगर आपको Social Media पर Sponsorship के द्वारा पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए आप आज से ही अपने सोशल मीडिया पर Followers और View बढ़ाना चालु कर दे |

वैसे दोस्तों हमारे Blog Litehindi पर आपको ऐसे कई सारे आर्टिकल मिल जायेंगे, जिसमे हमने आपको Social Media पर Video Viral करके Views प्राप्त करने से लेकर Followers प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी हैं,

उनमे से कुछ आर्टिकल का लिंक हम यहाँ नीचे दे रहे हैं, आप चाहे तो उन पोस्ट को पढ़कर जल्दी से जल्दी अपने Social Media पर View, और Followers को बढा सकते हैं |

Brand Promotion के जरिये सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#3. सोशल मीडिया को अकाउंट बेचकर पैसे कमाए

जैसा की आप जानते हैं , की आज के समय में किसी व्यक्ति का औकात का अंदाजा उसे व्यक्ति के Social Media Followers को देखते हुए लगाया जाता हैं , इसलिए दोस्तों आज के समय में अगर आपके किसी सोशल मीडिया Account पर अच्छे खाशे Followers हैं |

तो आप बड़े ही आसानी से उसे Online Sell कर सकते हैं , खुद मेरा दोस्त जिसका नाम रोहन हैं , उसके पास हमेशा 5 से 10 Instagram Account, Facebook Account रहते हैं , जिसपर करीब 10K तक Followers रहता हैं , वो हर महीने इन 5 से 10 Social Media Account को Sell करके |

हर महीने लगभग 35 हजार रूपए तक कमा लेता हैं , और वो जब सभी इन्स्ताग्राम को बेच देता हैं , तो वो फिर से अकाउंट बनाकर उसे Grow करने लग जाता हैं , ताकि अगले महीने फिर से अकाउंट बेचकर पैसे कमा सके |

तो ऐसे में दोस्तों अगर आप भी सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप ऑनलाइन ही खुद का Social Media Account को Sell कर सकते हैं | अगर आपके Social Media Account का Followers और Reach ज्यादा हैं , तो आप लाखों रूपए तक अपने Social Media Account को Sell कर सकते हैं |

अपने Social Media Account को Online कैसे Sell करें

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की आप Online ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट को Sell करके पैसे कमा सकते हैं , अब दोस्तों ख्याल से आपके मन में यह सवाल जरुर होगा , की आखिर किस प्रकार हम अपने किसी भी Social Media Account को Online Sell कर सकते हैं |

तो आपको बता दे दोस्तों , की Online Social Media को Sell करने के लिए Socialtradia.com, Flippa जैसी वेबसाइट का USE कर सकते हैं , इन Website के माध्यम से आप एक Decent Price पर अपने Social Media Account को Sell कर सकतें हैं |

#4. Refer & Earn Apps के जरिये पैसे कमाइए

दोस्तों आज के समय में refer & earn वाले बहुत सारे एप्लीकेशन play store पर मौजूद है, जिन्हें रेफर करके आप प्रति रेफर 600 से 2,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

और आप उन refer & earn वाले ऐप्स की youtube video बनाकर, Instagram reels बनाकर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो डालकर उन एप्स के बारे में लोगों को बता सकते हैं, और अपना रेफर कोड caption और description box में छोड़ सकते हैं, जिससे लोग ऐप डाउनलोड कर सकें।

अगर आप इस तरह लगातार काम करते हैं तो आप केवल ऐप्स रेफर करके ही सोशल मीडिया से 50 हजार से 1 लाख रुपए तक monthly कमा सकते हैं।

#5. अपने बिजनेस को Social Media पर प्रोमोट करके पैसे कमायें

दोस्तों , अगर आपको Social Media पर काम करते हुए लाखों , करोडो रूपए कमाना हैं , तो इसके लिए आपको अलग से कोई Online Business को करना होगा , उदहारण के लिए दोस्तों आपने Instagram और Facebook पर ऐसे बहुत सारे Ads को देखा होगा |

जिसमे कोई Product का Review होता हैं , और कहाँ जाता हैं , की अगर आप इस Product को Buy करना चाहते हैं , तो Bio में दिए गए Link पर क्लिक कीजिये , या फिर इस WhatsApp Number पर हमें Hii लिखकर भेजिए , इसे भी एक तरह का Online Business कहते हैं |

जिसमे लोग Social Media के द्वारा आपके किसी Product या Services को Buy करते हैं , अब दोस्तों Social Media के द्वारा आप किस तरह से Online Business को करके पैसे कमा सकते हैं , इस बात को आप Puneet Superstar के बिजनेस को देखकर समझ सकते हैं |

जैसा की आपको मालूम ही होगा, की Puneet Superstar इन्स्ताग्राम पर कितना फेमस हैं , लेकिन दोस्तों इसके बावजूद भी वो कुछ खाश पैसे नहीं कमा रहे थी , इसलिए उन्होंने खुद की T-shirt Brand का बिजनेस शुरू कर दियां , और वो अपने Business को Instagram, Facebook, YouTube जैसे Social Media के द्वारा Promote करने लगे |

नतीजा यह हुआ की , आज के समय में यह अपने T-shirt Business की मदद से महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं , तो आपको भी अगर Social Media के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना हैं | तो इसके लिए आपको Online Business करके और फिर Social Media के माध्यम से उस बिजनेस को Promote करना हैं |

आप चाहे तो Lord Punit के जैसा खुद का कोई Online Store Open कर सकते हैं , या आप Nitish Kumar जैसा खुद का कोई Video Editing Course को बनाकर इन्स्ताग्राम के जरिये उन्हें Sell कर सकते हैं |

हम ऑनलाइन किस प्रकार का बिजनेस करें जिसे हम सोशल मीडिया के द्वारा प्रमोट कर सके?

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की अगर T-shirt, Gadget, Course जैसे चीजो का ऑनलाइन Selling Business कर सकते हैं , आपने कुछ दिनों पहले देखा होगा , की इन्स्ताग्राम पर 4G चाक़ू बहुत Viral हो रहे थे , मेरा दोस्त खुद उस 4G चाक़ू का एक Website बनाकर |

उसके बारे में अपने Instagram Page पर Reels Video को बनाने लगा , आपको बता दूँ की सिर्फ उसी Small Business से वो 2 लाख तक कमा चूका हैं , अब ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , दोस्तों की अगर आप T-Shirt का Online Business करना चाहते हैं |

तो इसके लिए आपके पास T-Shirt का Factory होना चाहिए , बल्कि आप Online ही T-Shirt को सस्ते दामो में खरीदकर उसे महंगे दामों में बेच सकते हैं , इस चीज को Dropsipping और Reselling भी कहाँ जाता हैं | अब दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं , की 2023 में कौन सा Online Business कर सकते हैं |

जिसको हम Social Media के द्वारा Promote करके बहुत ज्यादा रूपए कमा सके , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |



#6. सोशल मीडिया से अपने Content पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमाए

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि यूट्यूब वीडियोस और वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, और यूट्यूब वीडियोस और वेबसाइट पर ट्रैफिक लेने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने youtube चैनल या वेबसाइट के टॉपिक पर ही अपना instagram और facebook page बनाना है और लोगों को अच्छे जानकारी से भरपूर post के साथ अपने youtube channel और website के बारे में बताना है।

इस तरह आप instagram, facebook या अन्य किसी भी सोशल मीडिया के followers को youtube या website के ट्रैफिक में बदलकर हजारों पैसे कमा सकते हैं।

#7. Affiliate Marketing करके सोशल मीडिया से पैसे कमाए

दोस्तों आपने affiliate marketing के बारे में जरूर सुना होगा, क्योंकि सोशल मीडिया से पैसे कमाने का यह शानदार तरीका है, दरअसल affiliate marketing में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर जाकर एफीलिएट अकाउंट बनाना होता है।

उसके बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट का affiliate link बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और पेजेस पर शेयर करना होता है, उसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको उसका कुछ पर्सेंट कमीशन मिलेगा।

इसके अलावा लोगों को DM करके, प्रोडक्ट की डिटेल वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करके और description और caption में प्रोडक्ट लिंक देकर भी affiliate marketing से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।

#8. सोशल मीडिया पर Fantasy team बेचकर पैसे कमाए

आप जानते होंगे कि आज के समय में fantasy apps बहुत अधिक पॉपुलर हो गए हैं और इन एप्स पर हर रोज करोड़ों लोग अपनी फेंटेसी टीम बनाते हैं और ज्यादात्तर लोग अच्छी fantasy team ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर छानबीन करते हैं।

ऐसे में आप ऐसा टेलीग्राम ग्रुप या सोशल मीडिया पेज बना सकते हैं, जहां पर आप हर रोज fantasy टीम शेयर करें, और अगर आपकी fantasy टीम ठीक ठाक चलती है, तो आप अपनी टीम जितने मर्जी 100, 200, 500 रुपए में बेच सकते हैं।

बहुत सारे लोग फेंटेसी टीम के लिए 1,000 से 2,000 देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं, और इस तरह आप सोशल मीडिया का प्रयोग करके फेंटेसी टीम बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#9. Instagram पर story लगाकर पैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम पर reels का ट्रेंड है, ऐसे में आप reels वायरल करके अपने अकाउंट के followers बढ़ा सकते हैं, और reels के जरिए लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं।

और अगर आप अपने अकाउंट पर बहुत सारी Reels को वायरल कर देते हैं तो आप उन reels के caption में story promotion के बारे में लिखकर (50 रुपए story) reels को अपलोड कर सकते हैं।

ऐसे में अगर कोई आपके अकाउंट पर अपनी story लगवाना चाहेगा तो वह आपको आपकी डिमांड के अनुसार रुपए देकर अपनी story लगवाएगा, ऐसे में अगर आपकी reels की reach अधिक है तो आप हर रोज 5 से 10 stories लगाकर आसानी से महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#10. अपने प्रोडक्ट्स बेचकर सोशल मीडिया से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप किसी प्रकार की शॉप या कंपनी चलाते हैं या अपने प्रोडक्ट बनाते हैं, तो आप सोशल मीडिया के जरिए उन प्रोडक्ट्स को बेचकर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए हजारों लाखों लोगों को एक साथ अपने प्रोडक्ट के बारे में बताया जा सकता है, आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर, रील्स के जरिए लोगों को अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट की ऐड चलाकर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं, और इस तरह सोशल मीडिया से प्रोडक्ट्स बेचकर भी खूब पैसे कमाए जा सकते हैं।

#11. Content Writing के जरिए सोशल मीडिया से पैसे कमाए

दोस्तों आज हर व्यक्ति वेबसाइट बनाने की तरफ़ ध्यान दे रहा है और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनकी 2 या इससे कई ज्यादा वेबसाइट्स है, ऐसे में उन सभी वेबसाइट के लिए content writing करने वाले writer की आवश्यकता है, ऐसे में आप उनके लिए content writing का काम कर सकते हैं।

और content writing का काम करने के लिए आप उन वेबसाइट के अबाउट या कांटेक्ट सेक्शन में जाना है, कांटेक्ट सेक्शन में आपको उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स दिखेंगी, जहां आप उनसे बातचीत करके content writing का काम शुरू कर पाएंगे, परमानेंट content writing का काम करके आप महिने के 10 हजार से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

#12. Collaboration करके सोशल मीडिया से पैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में collaboration का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा चल रहा है और अगर आपके यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर बहुत ज्यादा followers हैं, तो आप collaboration से पैसे कमा पाएंगे।

कुछ छोटे creator होते हैं जो अच्छा content बनाते हैं लेकिन उनका content viral नहीं होता, इसलिए वो लोगों के सामने आने के लिए ज्यादा followers या ज्यादा viewers वाले लोगों के साथ collaboration video, collaboration post या collaboration reels करते हैं और collaboration करने के लिए पैसे भी देते हैं।

ऐसे में अगर आपके followers अधिक है या followers कम है, लेकिन views बहुत आते हैं, तो आप collaboration करके हजारों रुपए कमा सकते हैं।

😜यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – तो दोस्तों अबतक हमने आपको Social Media से पैसे कमाने के कुल 12 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , इसके आलवा दोस्तों हमें जैसे ही Social Media से पैसे कमाने के कोई अन्य के बारे में मालुम चलता हैं , हम उसके बारे भी इस पोस्ट में बता देंगे |


पैसा बनाने के लिए कौन सा सोशल मीडिया सबसे अच्छा है?

Instagram और YouTube पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा Social Media Platform हैं , इन दोनों Social Media Platform पर आप मुख्य रूप से Videos को बनाकर पैसे कमा सकते हैं , आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो इन्ही Social Media के वजह से फेमस हैं |

और महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं , तो अगर आप भी किसी ऐसे Social Media Platform के तलाश में हैं , जहाँ पर आप काम करके आप कम समय में अपना बेहतरीन Career के साथ साथ खूब सारा पैसा भी बना सके , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप Instagram या YouTube पर काम करें |

पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स चाहिए?

अगर आपको सोशल मीडिया के द्वारा पैसा कमाना शुरू करना हैं , तो पैसे कमाने के लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर कम से कम 1000 Followers होना चाहिए , क्योंकि जब किसी के सोशल मीडिया अकाउंट पर Followers 1000 से कम होता हैं |

तो कंपनी भी उन्हें Brand Promotion करके का मौका नहीं देती हैं , और Social Media Platform भी आपके profile या उसपर डाले गए Content को Monetize नहीं कर सकते हैं |

इसलिए यह बात बिलकुल साफ़ हैं , की अगर आपको सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाना हैं , तो इसके लिए आपके इन्स्ताग्राम पर कम से कम 1K Followers या Subscriber होना चाहिए |

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तो आशा करते हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट ” सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए ” बहुत पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में आपको पूरी कोशिश की हैं, की हम आपको सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी को दे सके ।

लेकिन इस पोस्ट ( Social Media Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़ने के बाद अगर , अगर आपके मन में कोई Confusion हैं, या आप हमसे आप किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है ।

तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे।

FAQ – Social Media Se Paise Kaise Kamaye

सोशल मीडिया पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

सोशल मीडिया पर स्पॉन्शरशिप करके, एफीलिएट मार्केटिंग करके, ऐप्स रेफर करके, प्रोडक्ट्स बेचकर, Content Upload करके, Fantasy team बेचकर और इस लेख में बताए गए अन्य तरीकों से पैसे कमाए जाते हैं।

कमाई के लिए कौन सा सोशल मीडिया सबसे अच्छा है?

आज के समय में लोग instagram पर सबसे अधिक संख्या और अधिक देर तक active रहते हैं इसलिए कमाई के लिए instagram सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है।

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?

Instagram पर पैसे कमाने के लिए कम से कम 50 हज़ार से अधिक followers होने चाहिए।

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक पर लाइक पर पैसे नहीं मिलते, फेसबुक पर  views के पैसे मिलते हैं, जितने ज्यादा Views उतने ज्यादा पैसे।

पैसा बनाने के लिए कौन सा सोशल मीडिया सबसे अच्छा है?

अगर आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना हैं, तो आप YouTube या Instagram पर अपना Content को बना सकते हैं, क्योंकि इन Platform पर आप अपना Content को बनाकर Official Monetization Feature के साथ साथ Brand Promotion के जरिये भी अच्छा खाशा पैसे कमा सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment