Gromo App से पैसे कैसे कमाए – 2023 (सही तरीका)

4.3/5 - (10 votes)

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपके लिए Gromo App जो की एक बहुत ही बढ़िया पैसा कमाने वाला एप हैं, वो आपके लिए एक Best Option हो सकता हैं, जिसके द्वारा आप बिना किसी इन्वेटमेंट के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

अब वैसे दोस्तों अगर आप हमारे इस ब्लॉग के Regular Reader हैं, तो आपको शायद मालूम ही होगा, की हम अपने इस ब्लॉग पर पैसा कमाने वाली वेबसाइट से लेकर पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बताते रहते हैं,

तो आज के इस पोस्ट में हम फिर से एक ऐसे App के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा आप दुसरे लोगो का बैंक अकाउंट खोलने से लेकर उन्हें लोन दिलाने जैसे कामो को करके पैसे कमा सकते हैं |

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye
Gromo App Se Paise Kaise Kamaye

और इस App का नाम हैं Gromo App, अब दोस्तों मेरे ख्याल से अगर आप YouTuber Ishan LLB को जानते हैं, तो आप शायद Gromo App के बारे में भी ज़रुर जानते होंगे, क्योंकि Ishan Sidki ने Gromo App के बारे में बहुत बार बताया हैं और समझया हैं की किस प्रकार आप Gromo App के माध्यम से घर बैठे पैसे को कमा सकते हैं |

तो अगर आप Gromo App के बारे में जानना चाहते हैं, और Gromo App के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारे इस Gromo App Se Paise Kaise Kamaye को ज़रुर पढ़ना चाहिए, अब चलिए दोस्तों हम आपका ज्यादा समय जाया ना करते हुए यह जानते हैं की आखिर हम किस तरह ग्रोमो एप से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम जानते हैं की आखिर Gromo App क्या हैं |

😎😎अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को इन एप का सुझाव देअगर आपकी जीवनसाथी, अभी भी अपने खर्चे को मैनेज करने के लिए आपसे पैसे मांगती हैं, तो कृपया करके आप उसे हमारा पोस्ट “ Paisa Kamane Wala Real App ” पढने को कहिये, क्योंकि इस Post में हमने ऐसे ऐसे Earning Apps के बारे में बताया हैं, जिससे कोई भी आदमी Daily के 500 Rupees बड़े ही आसानी से कमा सकता हैं |

यह भी पढ़े

अनुक्रम दिखाए

Gromo App क्या हैं? (Gromo Review In Hindi)

आपको बता दे की Gromo एक घर बैठे पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से आप दुसरे व्यक्ति का Bank Account खोलकर, उनको क्रेडिट कार्ड दिलाकर, उनका डीमैट अकाउंट खोलकर तथा उन्हें लोन दिलाने जैसे कामो को करके कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |

आपको बताते चले की Gromo App में आपको बहुत सारी Financial Company मिल जाती हैं, जिनके Service को आप लोगो में Sell करके पैसे कमा सकते हैं, इन Services में दुसरे लोगो का Bank Account खोलना , उन्हें Loan दिलाना तथा उनका डीमैट अकाउंट खोलना जैसी Services आती हैं |

उदाहरण के लिए अगर आप Gromo App के माध्यम से किसी व्यक्ति का Bank Account Kotak Mahindra Bank में Open करते हैं, तो आपको Gromo App के तरफ से कमीशन के रूप में ₹300 मिलता हैं, वही अगर आप Gromo App के माध्यम से किसी व्यक्ति का Axis Bank में Account Open करते हैं, तो इसके बदले में Gromo आपको ₹900 देता हैं |

लेकिन ऐसा नहीं हैं की आप Gromo App के माध्यम से सिर्फ लोगो का Bank Account खोलकर ही पैसे कमा सकते हैं, दरअसल इसके आलवा भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके द्वारा आप Gromo App के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं,

खैर हम Gromo App से पैसे कमाने के उन सभी तरीको के बारे में आपको आगे बताएँगे लेकिन उससे पहले हम यह जानते हैं की किस प्रकार हम Gromo App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर सकते हैं |

Main PointDetails
पैसा कमाने वाला एप का नामGromo App
कौन कमा सकता हैं?किसी भी प्रोफेशनल के लोग , जो मोबाइल का USE करना जानते हैं |
डेली की कमाई₹1000 से ₹3000 तक
किस देश का एप हैं,भारतीय
पैसे निकालने का माध्यमबैंक अकाउंट
यूजर्स के द्वारा दिया गया रेटिंग4.4

यह भी पढ़े

Gromo App Download कैसे करें

अगर आप Gromo App को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे Google Play Store पर जाकर बड़े ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं | इसके लिए बस आपको Google Play Store पर जाकर Gromo App को “Type” करना होगा इसके बाद आपके सामने Gromo App आ जायेगा आप Install के आप्शन पर क्लिक करके Gromo App को डाउनलोड कर सकते हैं |

चलिए हम आपको Step By Step बताते हैं की कैसे आप Gromo App को Download कर सकते हैं |

  • Play Store खोले
  • Gromo टाइप करके Search करें
  • Gromo App को चुने
  • Install के आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद Gromo App आपके मोबाइल फ़ोन में Download हो जायेगा |
  • और इस तरह आप Gromo App Download कर सकते हैं |

अगर आप Gromo App को डायरेक्ट यहाँ से Download करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए आप्शन Download Gromo App के आप्शन पर क्लिक करके बड़े ही आसानी के साथ Download कर सकते हैं ” और अगर आप हमारा Refer Code – MHPJ6934 का इस्तेमाल करते हैं तो आप २५० रूपए अकाउंट बनाते समय ही कमा सकते हैं |

Gromo App में Account कैसे बनाये

जब आप Gromo App Download कर लेते हैं तो इसके बाद आपको Gromo में अपना Account बनाना होता हैं, यह बहुत जरुरी होता हैं | क्योंकि Gromo में बिना अकाउंट बनाये आप इससे पैसे नहीं कमा सकते हैं ” चलिए हम जानते हैं की आखिर किस प्रकार हम Gromo App में अकाउंट बनाये

Gromo APP में अपना अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें

#1. Gromo App को ओपन करे

जब आप Gromo App को डाउनलोड कर लेते हैं तो इसमें अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Gromo App को ओपन कर लेना हैं, जब आप Gromo APP को पहली बार Open करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा Look आएगा |

#2. अपना Language चुने

यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना मनपसंदीदा भाषा को चुनना होगा, Gromo App में अभी इंग्लिश, हिंदी, कन्नड़ और मराठी भाषा ही उप्लाब्श हैं, इसलिए आपको इन्ही में से किसी भाषा का चुनाव करना होगा ” भाषा का चुनाव करने के बाद आप CONTINUE के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

#3. मोबाइल नंबर को Verify करें

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर का चुनाव करना होगा, इसके बाद आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर ६ अंको का एक OTP जायेगा, जिसको Gromo App Automatic Detect कर लेगा,

#4. अब बेसिक जानकारी को दे

मोबाइल नंबर को Verify करने के बाद अब आपको Gromo App को कुछ Basic जानकारी जैसे आपका नाम, आपो क्या करते हैं, तथा आपकी ईमेल आईडी इत्यादे की जानकारी देना होता हैं ” यहाँ पर आपको Refer Code भी पूछा जाता हैं, Refer Code वाले Box में आपको MHPJ6934 को डालेंगे ” इससे आपको 250 रूपए का Bonus मिल सकता हैं |

#5. अब आपका Gromo Account बन चूका हैं

अब आपका Gromo App पर Account सफल पूर्वक बन गया हैं, अब आप Gromo पर मौजूद Financial Products Sell बेच करके महीने के ५०००० हजार से १००००० रूपए तक कमा सकते हैं |

ग्रोमो एप का इस्तेमाल क्यों करें – ६ Reasons To Use Gromo

दोस्तों आप में से बहुत सारे लोगो के बारे में यह सवाल उठा रहा होगा की ऐसे तो बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप इंटरनेट पर मौजूद हैं, लेकिन हमें Gromo App का ही इस्तेमाल क्यों करना चाहिए, तो दोस्तों यहाँ पर हम Gromo App USE करने के 6 Reason के बारे में आप लोगो को बारे में बताने जा रहे हैं |

  • Gromo पर आप काम करके महीने के ₹50000 से अधिक कमा सकते हैं |
  • Gromo App पर आप कभी भी कही से काम कर सकते हैं |
  • Gromo से पैसे कमाने के लिए आपको कोई Investment नहीं करना होता हैं |
  • Gromo App में आपको Best Payout मिलता हैं, जिससे आप Gromo से कमाए हुए पैसे को Instant अपने बैंक अकाउंट में माँगा सकते हैं ”
  • Gromo में आपको हर प्रोडक्ट के साथ एक Training Video मिलती हैं |
  • ग्रोमो एप के 8 Lack से ज्यादा Partner हैं, इसका यह मतलब हुआ की मोबाइल से पैसा कमाने का Gromo App एक सही तरीका हैं |

Gromo App KYC क्या हैं?

आपको बता दे की जब आप Gromo App पर अपना Account बना लेते हैं, तो इसके बाद Gromo आपसे आपका Pan Card का Details तथा Bank Account का Details मांगती हैं, इसी चीज को Gromo App में KYC के नाम से जाना जाता हैं, वैसे आपको बता दे की आप Gromo App में बिना KYC पूरा किये हुए इससे कभी भी पैसे नहीं कमा सकते हैं |

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की आप Gromo App में बिना KYC किये, इससे पैसे नहीं कमा सकते हैं, तो चलिए अब हम आपको लगे हाथ यह भी बता देते हैं की किस तरह आप Gromo App में अपना Kyc को कर सकते हैं |

Gromo App Kyc को कैसे करें

  • Gromo App को “Open” करें
  • Menu Bar पर क्लिक करें
  • Edit Profile पर क्लिक करें
  • Identity Details के आप्शन पर क्लिक करें
  • Pan Card के Details को भरे
  • अब Bank Details की जानकारी भरे
  • Verify के आप्शन पर क्लिक करें
  • इस तरह आप Gromo App पर अपने Kyc को पूरा कर सकते है |

यह भी पढ़े –

ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाए ( Gromo App Se Paise Kaise Kamaye )

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको इस पोस्ट के शुरुआत में ही बताया था, की Gromo App से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर मौजूद Product को Sell करना होगा, चलिए हम यहाँ नीचे आपको Gromo App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में एक एक करके जानकारी को दे देते हैं |

#1. लोगो के बैंक अकाउंट को खोलकर Gromo App से पैसे कमाए

Gromo App में आपको बहुत सारे बैंको के अकाउंट खोलने का ऑप्शन मिल जाता है। आप उन बैंको का Account Opening Link बनाकर अन्य व्यक्ति में शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई आदमी आपके लिंक के द्वारा उस बैंक में अपना खाता खोलना हैं। तो इससे आपको एक Gromo App में आपकी कमाई होती है। एक अकाउंट खोलने पर कितना कमाई होगी ये आपको Gromo App में पहले ही बता दिया जाता हैं |

यहाँ पर निचे मैं आपको Gromo के बिभिन्न बैंको का अकाउंट खोलने पर कितना रुपया मिलता हैं, इसकी जानकारी दे रहा हूँ ”

Gromo App Bank Account Opening Commision List
बैंक का नामअकाउंट खोलने पर कमीशन रेट
Kotak Bank₹310
Jupiter Bank₹600
Yes Bank₹350
Axix Bank₹750
Au Bank₹350
NiyoX Bank₹140

#2. Credit Card जारी करके Gromo App से पैसे कमाए

आप Gromo App में लोगो को उनके बैंक का क्रेडिट कार्ड दिलाकर भी Gromo से पैसे कमा सकते हैं, Gromo App में आपको बहुत सारे बैंक के Credit Card जारी करने का ऑफर मिलता हैं , आप इसमें अपना Refer Link बनाकर अन्य लोगो में शेयर कर सकते हैं , इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके Refer Links उसे अपना क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता हैं और अगर उसका Credit Card Approve हो जाता हैं | तो इसके बदले में Gromo App आपको 1000 से ज्यादा रुपया देता हैं |

आप पहले ही Gromo App में देख लेते हैं की आखिर इस Credit Card को जारी करवाने पर प्रति एक क्रेडिट कार्ड पर हमें कितना रूपया मिलेगा |

बिभिन्न बैंको के क्रेडिट कार्ड जारी करने पर Gromo App के द्वारा मिलने वाले कमीशन
बैंक का नामक्रेडिट कार्ड जारी करवाने पर कमीशन
Axix Bank Credit Card₹2250
Au Small Finance Bank Credit Card₹1800
Indusind Bank Credit Card₹3000
IDFC FIRST Bank Credit Card₹2050

#3. लोगो के Demat Account खोलकर Gromo से पैसे कमाए

आप Gromo App में मौजूद बहुत सारे Company में लोगो का Demat Account को खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे इसके लिए आपको Gromo App के द्वारा Demat Account Open करने वाला Link बनाना होगा, इसके बाद उस लिंक को अन्य व्यक्तियों में शेयर कर देना होगा, जो कोई भी आपके लिंक के द्वारा किसी कंपनी में अपना Demat Account खोलेगा, तो इसके बदले में Gromo आपको ₹400 से ₹५०० रूपए देगा ”

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की Gromo App के द्वारा आप Bajaj, Paytm Money, M Stock Demat Account में लोगो के Demat Account को खोल सकते हैं ” या आप इसका लिंक बनाकर अन्य व्यक्तियों में शेयर कर सकते हैं जिससे अन्य कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके अपने आप एक Demat Account को खोल लेगा |

Gromo App के द्वारा डीमेट अकाउंट खोलने पर मिलने वाला कमीशन
डीमेट कंपनी का नामडीमेट अकाउंट खोलने पर कमीशन रेट
Bajaj Securities Demat Account₹400
Paytm Money Demat Account₹400
Edelweiss Demet Account₹500
Mstock Demat Account₹450
ICICI Direct Demet Account₹400

Gromo App से पैसा कमाने का तरीका

जैसा की आप जानते हैं की Gromo App से पैसे कमाने के लिए आपको ग्रोमो एप्प पर मौजूद कंपनी के Financial Products Sell करना होगा, और किसी भी Financial Products को बेचने के लिए आपको सबसे पहले लिंक बनाना होता हैं | इसके बाद आपको उस लिंक को अपने अन्य लोगो में शेयर करना होता हैं,

इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए लिंक से उस Financial Products के लिए अपने आप को रजिस्टर करता हैं. तो इससे आपको Gromo App से पैसे मिलते हैं ”

यहाँ पर इसमें सबसे ध्यान देने वाली ब्बात यह हैं की हमें पहले GROMO App के द्वारा Financial Company के refer link को बनाना होता हैं ” इसके बाद में उसे लोगो में शेयर करना होता हैं |

चलिए हम इस पुरे बात को Steps By Steps समझते हैं की किस प्रकार आप Gromo App से पैसा कमाने के लिए Financial Company के Refer Link को बनायेंगे ”

#1. Product को चुने

लेकिन अगर वही अगर आप किसी का Credit Card जारी करवाना चाहते हैं तो आप Credit Card के आप्शन पर क्लिक करेंगे ‘ उदहारण के लिए मैं यहाँ पर किसी का बैंक अकाउंट खोलना चाहता हूँ तो मैं See More के आप्शन पर क्लिक करके Bank Account के सेक्शन में जाऊंगा |

GroMO App पर किसी भी प्रोडक्ट का refer link बनाने के लिए आपको पहले प्रोडक्ट को चुनना होता हैं, यानि कहने का मतलब यह हैं की अगर आप Bank Account खोलने के लिए refer लिंक बनाना चाहते हैं तो आप Saving Accounts के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

अब यहाँ पर बहुत सारे BANK आ जायेंगे जिसमे आप अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं , और यहाँ पर आपको यह भी बताया जाता हैं की इस बैंक में अगर आपके लिंक से कोई एक व्यक्ति खाता खोलता हैं , तो आपको कितना रूपए मिलेगा

जैसे उदहारण के लिए मैं Yes Bank में खाता खोलने वाला लिंक बनना चाहता हूँ तो मैं Yes Bank के आप्शन पर क्लिक करूँगा |

Product को चुने

#2. Training Video और अन्य जानकारी को देखे

जब आप Gromo App में किसी प्रोडक्ट का लिंक बनाने के लिए उस प्रोडक्ट पर क्लिक करते हैं, तो उसके बाद आपको एक ट्रेनिंग विडियो के साथ साथ अन्य जानकारियाँ मिलती हैं , जिसमे आपको बताया जाता हैं की आपको कैसे इस प्रोडक्ट का लिंक बनाना हैं, आपको पैसे कब और कैसे मिलेंगे, इसके क्या फायेदे हैं, इसमें आपका कितना फायदा होगा इत्यादी |

यहाँ पर एक बात का ध्यान रखे की बिना Traning Video देखे आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक नहीं बना सकते हैं, अगर आप Gromo App में किसी प्रोडक्ट का लिंक बनाना हैं | तो उसके लिए आपको पहले Gromo का Traning Video को देखना होगा,

जैसे की हमने यहाँ पर Yes Bank में खाता खोलने के लिए लिंक बना रहा हूँ, तो मैं इसके बारे में पहले TRaning Video देखूंगा इसके बाद में ही मैं इसका लिंक बना सकूँगा ”

 ट्रेनिंग विडियो और अन्य जानकारी को  देखे

#3. Product का Link बनायें

जब आप Training Video और अपने चुने हुए प्रोडक्ट के बारे में अन्य जानकारी को देख लेते हैं | तो इसके बाद आपको शेयर लिंक बनाना होगा | इसके लिए आपको “Share” के आप्शन पर क्लिक करना है |

#4. Product के लिंक को शेयर करें

आप जैसे ही Share के आप्शन पर क्लिक करते हैं, इसके बाद आपको Gromo उस Product का Highlight दिखाता हैं, इसको हटाने के लिए बस आपको Swipe करते जाना हैं ” इसके बाद आपको Share का आप्शन मिल जाता हैं, आप इस आप्शन पर क्लिक करके उस लिंक को Whatsapp, Telegram, Koo App या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ”

Product के लिंक को शेयर करें

#5. अब Gromo App से कमाए हुए पैसे को बैंक में Withdrawal करें

इसके बाद आपके शेयर किये गए लिंक से जितना ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट के लिए अपने आप को Register करेंगे , उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी, आपकी Gromo से जितनी भी कमाई होगी वो आपके Gromo Wallet में आ जाएगी, आपको यहाँ पर Withdrwal का भी आप्शन मिलता हैं जिसपर क्लिक करके आप Gromo App से कमाए हुए पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

तो दोस्तों इस तरह से आप Gromo App से पैसे कमा सकते हैं, आपके मन में एक सवाल यह भी आ रहा होप्गा की किस तरह हम Gromo App से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं | तो चलिए हम इसके बारे में भी आपको बता देते हैं ”

Gromo App से कमाए हुए पैसे को कैसे Withdrwal करें

Step 1. ग्रोमो एप को खोले – Gromo App से कमाए हुए पैसे को अपने Bank Account में Withdrwal करने के लिए सबसे पहले आपको Gromo App को “Open” कर लेना हैं |

Step 2. Wallet के आप्शन पर क्लिक करें – इसके बाद आपको ऊपर के साइड Wallet का आप्शन मिल जाता हैं, Gromo App से पैसे निकालने के लिए Wallet के आप्शन पर क्लिक करेंगे , इसका फोटो निचे दिया गया हैं |

Wallet के आप्शन पर क्लिक करें, Gromo App से कमाए हुए पैसे को कैसे Withdrwal करें

Step 3. Transfer To Bank Account के आप्शन पर क्लिक करे – Wallet के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको “Transfer To Bank Account” का आप्शन मिल जायेगा , Gromo App से पैसे निकालने के लिए आप Transfer To Bank Account के पर क्लिक करेंगे, इसके बाद Gromo से कमाए हुए पैसे 7 दिन के अन्दर अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जाता हैं |

Transfer To Bank Account के आप्शन पर क्लिक करे , Gromo App से कमाए हुए पैसे को कैसे Withdrwal करें

Gromo App Payments Proof

बहुत सारे लोगो को लगता हैं की Gromo APP से कमाई नहीं होती हैं | वो गूगल पर भी GroMo App Payment Proof सर्च करते हैं | लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आप Gromo App से बिलकुल Real पैसे कमा सकते हैं ” इसमें कोई झोल नहीं हैं | निचे आप Gromo App Payment Proof का Video देख सकते हैं |



यह भी पढ़े

हमने क्या सिखा

तो दोस्तों आज के पोस्ट में हमने GroMo App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सिखा हैं, आशा करते की यह पोस्ट “ग्रोमो एप्प से पैसे कैसे कमाए आपको बहुत पसंद आयी होगी | हमने इस पोस्ट में आपको “Gromo App Kya Hai , Gromo App पर Account Kaise Banaye” और gromo app se paise kaise kamaye etc के बारे में बताया हैं |

दोस्तों Gromo खुद कहता हैं की अगर आप Gromo App पर सही तरीके से काम करते हैं तो आप इससे आसानी से महीने के ₹५०००० से ₹१००००० कमा सकते हैं ” लेकिन इसके लिए आपको Gromo App पर बिलकुल सही तरीके से काम करना होगा |

बाकी निचे आप Gromo App के बारे में कुछ FAQ सवाल देख सकते हैं |

Gromo App Real Or Fake

GroMo एक fintech company हैं जो अलग ब्रांड प्रोडक्ट जैसे Kotak 811, Bajaj Securities और Paytm Money Demat account में deal करती हैं | इसे भारत सरकार का मान्यता भी प्राप्त हैं | इसलिए Gromo एक Real Earning App हैं |

Gromo App में Minimum Transfer Limit कितनी हैं?

ग्रोमो एप में मिनिमम ट्रान्सफर लिमिट ₹25 हैं, यानी जब आप Gromo App से ₹25 कमा लेंगे तभी आप इस पैसे को अपने Bank Account में Withdraw कर सकेंगे |

GroMo के Founder कौन हैं?

Gromo Company के Founder “Ankit Khandelwal and Darpan Khurana” हैं |

Gromo App से ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करें?

Gromo App से पैसे कमाने के लिए आपको Gromo Marketing strategy को बहुत अच्छे से समझना होगा, इसके लिए आप Regular Gromo के training Video को Watch कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

2 thoughts on “Gromo App से पैसे कैसे कमाए – 2023 (सही तरीका)”

Leave a Comment