रोज 500 रुपए कैसे कमाए 2024 – ( बिलकुल आसान तरीके)

4.5/5 - (163 votes)

रोज 500 रुपए कैसे कमाए – World Bank 2021 के रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में तकरीबन 134 मिलियन लोग ऐसे हैं जो डेली के ₹500 रुपए भी नही कमा पाते हैं। 

वो सब छोड़िए , हमारे देश में अभी पैसा और नौकरी का हालात ऐसा हैं, की अगर कोई व्यक्ति कहीं Job करके रोजाना ₹500 भी कमाने लगे । 

तो वो अपने आप में बहुत गर्व महसूस करता हैं। जो की एक तरीके से सही भी हैं , क्योंकि आज के समय में अगर आप इंडिया के बड़े बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, में नौकरी करने के लिए जाते हैं। 

और आपके पास कोई खास SKILL नही हैं, तो वहां पर आपको ₹9000 से लेकर ₹12000 तक की सैलरी मिलती हैं। 

रोज 500 रूपए कैसे कमाए.png 1

अगर आप परिवार या गर्लफ्रेंड वाले आदमी हैं, तो इतने पैसे में आपका कुछ नही होने वाला । 😔

लेकिन दोस्तों क्या आपको मालूम हैं, की आज के समय में ऑफलाइन तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीके आ गए हैं। 

जिसके जरिए आप घर बैठे ही रोजाना ₹500 की कमाई कर सकते हैं। और ऐसे ही तरीकों के बारे में हम इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं। 

अनपढ़ आदमी भी कमाएगा – अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं, तो कोई बात नही इस पोस्ट में हमने डेली ₹500 कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताए हैं, जिसके जरिए अनपढ़ भी पैसे कमा सकता हैं। 

यह भी पढ़िए 

अनुक्रम दिखाए

रोज 500 रूपए कमाने के Top 8 तरीके – Overview

रोज ₹500 कमाने के तरीकेइसके लिए क्या करना होगा
Freelancing करके रोजाना 500 कमाएघर बैठे काम करना होगा
ब्लॉग्गिंग करके रोजाना 500 रूपया कमा सकते हैंब्लॉग बनाकर आर्टिकल लिखना होगा
यूट्यूब से रोज 500 रुपए कमाएYouTube पर विडियो बनाना होगा
Affiliate Marketing करके रोज के ५०० रूपए कमाएकंपनी के प्रोडक्ट को Permote करना होगा
Facebook से रोज 500 रूपए कमाएFacebook पर विडियो बनाना होगा
बैंक अकाउंट खोलकर रोजाना 500 रूपए कमाएGromo App के माध्यम से लोगो का बैंक अकाउंट खोलना होगा
इन्स्ताग्राम रील्स से रोज 500 रूपए कमाएइन्स्ताग्राम Reels बनाना होगा
Zupee App से रोज 500 रूपए कमाएगेम खेलना होगा
GlowRoad App के द्वारा रोज 500 रूपए कमाएReselling का बिज़नेस करना होगा
रोज 500 रूपए कमाने के – टॉप 8 तरीके

साल 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए – टॉप तरीके

#1. respin.iisc.ac.in वेबसाइट के जरिए पैसे कमाइए

अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन फिर भी किसी तरीके के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। तो कोई बात नही इसमें आपकी हेल्प respin.iisc.ac.in वेबसाइट करेगा ।

इस वेबसाइट पर आपको 5 ऐसे Work From Home Jobs मिलता हैं। जिसको करके आप रोजाना ₹500 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं ।

यहां नीचे हम आपको उन 5 जॉब का नाम बता रहे हैं, जो आपको Respin वेबसाईट पर मिलता हैं।

  • Speech Recording and Transcription
  • Sentence Composition
  • Sentence Translation
  • Respin iisc content writer Job
  • Language Expert

अब अगर आपको जानना हैं, की आखिर इन जॉब में आपको क्या काम करना होता हैं, और आप किस तरह से Respin वेबसाइट पर जॉब पा सकते हैं।

तो में आपको सुझाव दूंगा, की आप हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in क्या है, घर बैठे सरकारी जॉब को करें ) को पढ़िए ।

या फिर यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखिए ।


#2. Freelancing करके रोज ₹500 कमाए

Freelancing एक ऐसा तरीका हैं, जिसमे आप ऑनलाइन घर बैठे ही किसी के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं. जब आप घर बैठे किसी के लिए काम करके पैसे कमाते है तो उसी को फ्रीलांसिंग कहते हैं.

Freelancing के लिए आपके अन्दर कोई कला होना चाहिए, जिसके आधार पर कोई आपको आसानी से जॉब दे सके. अगर आपके अन्दर कोई भी कला नहीं हैं तो आप कंप्यूटर से सम्बंधित कोई भी एक कला सिख सकते हैं.

क्योंकी जब आप ऑनलाइन किसी के लिए काम करते है तो आपको अधिकतर वैसे ही काम मिलेंगे, जिसे आपको कंप्यूटर या मोबाइल पर पूरा करना पड़ेगा.

अगर आप कोई एक बेहतर Skill सीखना चाहते हैं, जिसे सीखकर आप फ्रीलांसिंग के माध्यम से आसानी से रोज का 500 रुपये कमा पाए तो आपको Graphic Designing, Video Editing और Content Writing जैसे अन्य Skill को सिख सकते हैं.

जिसे आप आसानी से कुछ ही समय में सिख सकते है और किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर इन सभी स्किल से सम्बंधित काम को कर सकते हैं.

#3. ब्लॉगिंग करके रोज ₹500 कमाए

अभी आप जिस लेख को पढ़ रहे हैं इसे ब्लॉगिंग करना ही करते हैं। जो को सोनू कुमार यानी मैं करता हूं। आपको बता दू की ब्लॉगिंग में आपको एक ब्लॉग बनाकर किसी विषय में लेख लिखना होता हैं।

जैसे मैं यह पोस्ट रोज 500 रुपए कैसे कमाए के बारे में लिखा है। और इससे पहले मैंने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए विषय के बारे में लेख लिखा था।

ऐसे ही आप भी एक ब्लॉग बनाकर उसपर बहुत सारे विषयों में लेख लिख सकते हैं। यह काम आप अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं। हम जानते हैं कि आपके मन में अब यह सवाल होगा की क्या ब्लॉग बनाने में पैसे भी लगते हैं।

और अगर ब्लॉग बनाने में पैसे लगते हैं। तो हम कब और लिए तरीके से अपने बनाए हुए ब्लॉग के द्वारा पैसे कमा।सकेंगे।

तो हम एक एक करके आपके इन 3 सवालों का जवाब दे रहे हैं। सबसे पहले हम आपको बता से को ब्लॉग को आप Free में बिल्कुल एक पैसा खर्च किए हुए भी बना सकते हैं। जैसे को मैंने आपको शुरुआती दिनों में Free में ही अपना ब्लॉग बनाया था।

और अगर आपके पास करीब ₹5000 पैसे हैं तो इन पैसे को लगाकर भी ब्लॉग बना सकते हैं। Free blog बनाने के लिए आप गूगल का प्रोडक्ट blogger.com का सहारा लें सकते हैं। वहीं अगर आप एक Paid Blog बना ना चाहते हैं तो आप किसी कंपनी से Hosting & Domains खरीदकर WordPress के द्वारा बहुत ही आसानी के साथ अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

अब हम जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग से पैसे कब तथा कैस कमा सकते हैं। इन सवालों के जवाब के लिए आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़िए।

अगर आप ऊपर दिए गए दोनों पोस्ट को पढ़ लेते हैं। तो आप आसानी से समझ जाएंगे कि आखिर ब्लॉग से पैसे कब तथा कैसे कमा सकते हैं।

😎😎कृपया ध्यान दे – Blogging के द्वारा आप एक दिन 500 रुपए से लेकर महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं। तो ऊपर दिए गए पोस्ट को ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं को पढ़े।

Blogging से रोजाना 500 रूपए कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#4. यूट्यूब से रोज 500 रुपए कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में आप लोगो ने बहुत सुना होगा, जिसमें आपको बताया जाता है कि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर यूट्यूब से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

जो कि बिल्कुल सही बात है आज के समय में बहुत सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर महीने के 5 लाख रुपए से भी ज्यादा कमा रहे हैं। और अगर आप भी रोज 500 रुपए कमाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं। तो आप इसे बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा, वीडियो आप अपने अनुसार बनाकर उसे अपलोड कर सकते हैं।

जैसे अगर आप आपको कॉमेडी करना अच्छा लगता है, तो आप यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बना सकते हैं। और अगर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में जानना अच्छा लगता है तो आप इससे related भी वीडियो बना सकते हैं।

इसके बाद जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाएगा, तब आप Google Adsense के माध्यम से अपने YouTube Video को मोनेटाइज करके रोंज के 500 तो बहुत कम हैं आप रोज के 5000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Google AdSense के आलावा आप नीचे दिए गए तरीको के माध्यम से यूटयूब से रोजाना 500 रुपए आसानी से कमा सकेंगे।

  • अपने यूट्यूब वीडियो पर गूगल एडसेंस का एड्स लगाकर
  • एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
  • ब्रांड प्रमोशन के द्वारा
  • इत्यादि

हम यहां रोज 500 रुपए कैसे कमाए के बारे में बता रहे हैं, इसलिए हम यहां आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं। और किस तरह हम अपने यूट्यूब चैनल का सब्सक्राइबर बढ़ाए के बारे में नहीं बता सकते है।

क्योंकि हम इसके बारे में पहले ही बता चुके हैं, जिसका लिंक हम यहां नीचे दे रहे हैं, आप इन पोस्ट को पढ़कर यूट्यूब से पैसे कमाने के पूरे स्टेप्स को समझ जाएंगे।

आप ऊपर दिए गए पोस्ट को पढ़िए इससे आपको यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर उससे पैसा कमाने तक का पूरा steps बताया गया है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए Guide Video को भी देख सकते हैं।

Youtube से रोज 500 रूपए कमाने के बारे में / गाइड विडियो



😎😎नोट कीजिये – अगर आप सही तरीके से YouTube पर काम करते हैं तो आप रोज के ₹500 तो बहुत छोटी रकम हैं। बल्कि आप इससे रोज के 5000 रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं,

#5. Affiliate Marketing करके रोज के ५०० रूपए कमाए

अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आप शायद एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ना जानते हो, इसके लिए आप हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं को पढ़ सकते हैं ” इससे आपको आईडिया लग जायेगा की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता हैं |

लेकिन फिर भी हम यहाँ आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में थोडा बता दे रहे हैं … एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी Company के Affiliate Program को Join कर उसके प्रोडक्ट का प्रचार करना होता हैं | मार्किट में ऐसे बहुत सारे Company हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग को चलाते हैं | इनमे Amazon , Flipkart, जैसे बड़ी कंपनी भी शामिल हैं ‘

दरसल होता यह हैं की जब आप किसी Company के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करते हैं, तो आपको कंपनी के तरफ से एक Affiliate Dashboard मिलता हैं, जहाँ से आप उस कंपनी के किसी भी Product का Affiliate Link बना सकते हैं, तथा इसी Dashboard के द्वारा आप अपने Affiliate Link से खरीदने के संख्या और कमाई देख सकते हैं ”

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप हमारा पोस्ट पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं के साथ साथ निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |

कृपया ध्यान दे – फिलिएट मार्केटिंग का मार्किट बहुत बड़ा हैं इसको अच्छे से समझने के लिए आप हमारा पोस्ट Affiliate Marketing क्या हैं ‘ उसको जरुर पढ़े ‘

एफिलिएट मार्केटिंग करके रोज 500 रूपए कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#6. Facebook से रोज 500 रूपए कमाए

जिस तरह लोग YouTube पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाते हैं, ठीक उसी प्रकार Facebook पर विडियो अपलोड करके घर बैठे अच्छे पैसे कमाया जा सकता हैं | फेसबुक से भी अच्छा अमाउंट में पैसे कमाया जा सकता हैं यह बहुतकम ही लोगो को मालूम हैं |

पर क्या आपको पहले से ही मालूम था की Youtube के तरह Facebook से भी पैसे कमाया जा सकता हैं, इसकी जानकारी आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं ” इससे हमें बहुत ही खुसी होगी |

आपको बता दे की Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना होता हैं, क्योंकि फेसबुक पर जो हमारा Normal Profile होता हैं उससे हम पैसे नहीं कमा सकते हैं | फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page ही बनाना चाहिए |

फेसबुक पेज बनाकर उसपर विडियो बनाकर अपलोड करना होगा, यहाँ पर आपका जिस क्षेत्र में भी टैलेंट हैं उससे सबंधित विडियो बनाकर उसे Facebook Page पर Upload कर सकते हैं | जैसे अगर आपको Comedy करना पसंद हैं तो आप अपने मोबाइल से Facebook के लिए Comedy Video बनाकर उसे Facebook पर Upload कर सकते हैं |

लेकिन जैसे Youtube Video Monetize के लिए आपको 1000 Subscriber तथा 4000 Watch Time को पूरा करना होता हैं ठीक उसी प्रकार आपको Facebook Video Monetize करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10000 Followers तथा 600000 का Watch Minute पूरा होना चाहिए | तब ही आप अपने Facebook Video को Facebook Ads के द्वारा Monetize कर पाएंगे |

इसके अलवा फेसबुक से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके इस्तेमाल से आप रोज 500 रूपए कमा सकते हैं, इसके बारे में जानने के लिए आप निचे दिए गए Blog Post को पढ़ सकते हैं ”

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – आपको बता दे की Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट फेसबुक से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े |

फेसबुक से रोजाना 500 रूपए कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#7. लोगो का Bank Account खोलकर रोज 500 रूपए कमाए

अगर आपके पास ऐसे लोग रहते हैं जिनका बैंक अकाउंट नहीं हैं तो आप अपने मोबाइल से उन लोगो का बैंक अकाउंट को खोलकर रोज के 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं | इसके लिए आपको Google Play Store से Gromo App को डाउनलोड करना होगा | आपको हम पहले बता देना चाहते हैं की Gromo एक Financial App हैं जहाँ पर आप लोगो के बैंक अकाउंट खोलकर, लोगो को लोन दिलाकर इत्यादी कम करके पैसे कमा सकता हैं |

इस एप में आपको बहुत सारे Bank Account का Account खोलने का आप्शन मिलता हैं जिसके द्वारा आप दुसरे किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट को खोलते हैं तो आपको Per Account Opening पर 300 रूपए से लेकर ८०० रूपए तक कमा सकते हैं ”

जो बड़े बड़े बैंक हैं जैसे ICICI, HDFC, BOB अगर उनमे आप Gromo App के द्वारा किसी व्यक्ति का अकाउंट खोलते हैं तो आपको Per Account Opening पर लगभग ८०० रूपए कमा सकते हैं | यानी अगर आप दिन भर में किसी 2 लोगो का भी अकाउंट खोल दे तो आप १६00 रूपए कमा लेंगे – इतना तो लड़कियों के पापा के पसंद – सरकारी नौकरी करने वाले भी नहीं कमाते हैं |

Gromo के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको पहले इस App को समझना होगा की आखिर यह कैसे काम करता हैं ‘ इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप ऊपर दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

😍😍कृपया ध्यान दीजिये – Gromo App की तरह आप Onecode App के द्वारा भी लोगो का बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, लोन, डिमैट अकाउंट, बिल पेमेंट्स इत्यादी कामो को करके दिन के 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं ” यहाँ निचे आप OneCode App के बारे में भी पढ़ सकते हैं |

बैंक अकाउंट खोलकर रोजाना 500 रूपए कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#8. Instagram Reels से रोज 500 कमाए

अभी हाल में ही Instagram ने Instagram Reels Play Bonus का प्रोग्राम निकाला हैं, इसके तहद अगर किसी Reels Creator का Reels Video लोगो द्वारा बहुत देखा और पसंद किया जाता हैं, तो इन्स्ताग्राम उस Reels Creator को financial support करने के लिए Instagram Reels Play Bonus देता हैं |

यह ठीक Youtube Shorts Fund की तरह हैं, आपको बात दे की Reels Play Bonus किसी भी Creator के Reels Video के Performance के आधार पर दिया जाता हैं , किसी को $500 का Reels Play Bonus मिलता हैं तो किसी को $5000 का मिलता हैं |

तो मेरे यहाँ कहने का यह मतलब हैं की अगर आप Instagram पर अच्छे Quality में Reels Video बनाते हैं तो आप Reels Play Bonus प्रोग्राम द्वारा रोज के 500 रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा पाएंगे, इसके बारे में पुरी जानकारी लेने के लिए आप हमारा पोस्ट इन्स्ताग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े |

😍😍कृपया ध्यान दीजिये – इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीके हैं जिसको अगर आप सही तरीके से करते हैं, तो आप इन्स्ताग्राम से घर बैठे महीने के ₹65,000/- तक कमा सकते हैं, इसके बारे में पुरी जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े

इन्स्ताग्राम रील्स से रोज 500 रूपए कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#9. Zupee App से रोज 500 कमाए

आपको बताते चले की Zupee App एक तरह का पैसा कमाने वाला गेम हैं, जहाँ पर आप Most Popular Games जैसे Zupee Ludo, Snakes, Carrom, Card etc., गेम्स को खेलकर डेली 500 रूपए या इससे भी ज्यादा Paytm Cash Win कर सकते हैं, तथा Zupee से आप जितना भी पैसा कमाएंगे उसे Instantly Paytm के द्वारा एक मिनट के अन्दर अन्दर अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

आपको बता दू की Zupee App से पैसे कमाने के मुख्यत दो तरीके हैं, इससे पैसे कमाने का सबसे आसान तथा अच्छा तरिका हैं, इसमे मौजूद पोपुलर गेम्स को खेलना, जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की Zupee App में आपको बहुत सारे गेम्स खेलने को मिलता हैं, आपको बता दे की Zupee App में मौजूद गेम्स को खेलने के लिए आपको सबसे पहले कुछ Joining Bonus देना होता हैं,

जब बोनस देकर आप इस गेम को खेलते हैं, तो आप इस एप से अपने Joining Bonus के से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, उदहारण के लिए अगर आप Zupee App में किसी 100 रूपए Joining Bonus वाले गेम को खेलते हैं, तो अगर आप इस गेम को जीत जाते हैं, तो आप 180 से लेकर 200 रूपए तक तुरंत कमा लेते हैं |

मतलब कुल मिलाकर बात यह हैं की Zupee App में आप जितना ज्यादा Joining Bonus वाला गेम को खेलेंगे जितने पर आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा, इस हिसाब से अगर आप एक दिन में अगर Zupee पर आप 6 से 7 बार गेम को खेल कर जीत जाते हैं, तो आप इससे 500 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा लेंगे |

गेम खेलकर पैसे कमाने अलावा Zupee App अपने यूजर्स को ज्यादा पैसे कमाने का मौका देने के लिए Refer & Earn का भी सुविधा देता हैं, जिसमे आपको अपने Zupee App के Refer Link को अन्य व्यक्तियों में शेयर करना होता हैं, इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए Refer Link से Zupee App को Download करता हैं, तो आपको एक Refer करने के बदले आप[को Zupee 10 देता हैं |

😍😍यात्रीगन कृपया ध्यान दे – आपको शायद मालुम ना हो लेकिन आप Zupee पर Ludo खेलकर हजारो के Cash Prize जीत सकते हैं, आज ही इसको आप अच्छी तरह समझे हमारे पोस्ट जुपी लूडो से पैसे कैसे कमाए को पढ़कर

Zupee Ludo से रोज 500 रूपए कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#10. GlowRoad से रोज 500 रूपए कमाए

GlowRoad एक नया Reselling App हैं, जहाँ पर आप थोक समान को महंगे दामो में बेचकर पैसा कमा सकते हैं, आपको बताते चले की GlowRoad साल 2023 का सबसे नया पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसे Amazon के द्वारा लंच किया गया हैं, यहाँ पर आपको काफी सस्ते और अच्छी गुणवता के प्रोडक्ट मिल जाता हैं |

इन प्रोडक्ट के Price में आप अपना कमीशन को Add करके उसे महंगे दामो में बेचकर रोजाना 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं, मैं जानता हूँ की आपको अभी समझ में नहीं आ रहा होगा की आखिर हम किस प्रकार GlowRoad App से र्रोजाना 500 रूपए कमा सकते हैं,

चलिए हम आपको एक उदहारण के साथ समझाते हैं की GlowRoad से हम किस प्रकार रोजाना 500 रूपए कमा सकते हैं |

अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की GlowRoad एक Reselling App हैं, यहाँ पर आपको होलेसेल Price पर Product मिलता हैं, यानी यहाँ पर जो जूता 300 का मिलता हैं, वो Amazon पर आपको लगभग 600 मिलता हैं, अब नाम लीजिये की मुझे GlowRoad से पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए तो सबसे पहले मैं Play Store से GlowRoad App को Download करके इसमें अपना अकाउंट बना लेना हैं |

अब Account बना लेने के बाद आपको इसमें मौजूद प्रोडक्ट को अपने Network में बेचने के लिए Share करना होगा, मान लीजिये की GlowRoad पर कोई जूता हैं जिसका दाम 400 रूपए हैं, तो मैं यहाँ उस जूते को अपने Network में शेयर कर दूंगा, यहाँ पर मेरे Network से अर्थ हैं जितने दूर में भी ,मेरी पहुच हैं |.

इसके बाद अगर किसी को वो जूता पसंद आ जाता हैं, तो वो मुझसे Contact करेगा, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की जब में GlowRoad App में से किसी प्रोडक्ट को शेयर करूँगा, तो वहां पर उस Product का असली Price Show नहीं होगा , अब मान लीजिये की कोई मुझसे कहाँ की मुझे यह जूता चाहिए, तो मैं उससे कहूँगा की वो जूता 600 रूपए का हैं |

अगर वो इतने रूपए देने के लिए मान जाता हैं, तो मैं अबज उससे उसका Delivery Address ले लूंगा, अब मैं GlowRoad App से उसके लिए वो जूता आर्डर करूँगा, GlowRoad App में Order करते समय यहाँ पर मैं उस व्यक्ति का Address को टाइप कर दूंगा |

अब इसके बाद मुझे Final Price का आप्शन मिलेगा, जिसमे मुझे यह बताना होगा की मैं इस व्यक्ति को यह जुटा कितने में बेचना चाहता हूँ, जैसे की हम जानते हैं की हम जो जूता बेच रहे हैं उसका ओरिजिनल प्राइस 400 रूपए का हैं, तो हम यहाँ अपना 200 कमीशन Add करके, प्रोडक्ट का Final Price में 600 रुपया लिख दूंगा ,

इसके बाद मैं Payments Details को भरकर आगे बढूंगा, यहाँ पर मैं Payments Option में COD यानी Cash On Delivery का भी सुविधा ले सकता हूँ, अब इसके बाद Amazon Delivery Boy के तरफ से उस जूते को कस्टमर्स के पास डिलीवर किया जायेगा, डिलीवरी के समय कस्टमर्स Delivery Boy को कुल 600 रूपए देगा, अब इसके बाद जो जूता का असली Price 400 रूपए हैं वो GlowRoad अपने पास रख लेगा |

लेकिन जो हमने 200 रुपया अपना कमीशन Add किया था, वो GlowRoad हमें Product की Return Date के बाद हमारे GlowRoad Wallet में दे देता हैं, जहाँ से आप अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

😍😍यात्रीगन कृपया ध्यान दे – GlowRoad मे आपको Store बनाने का का भी आप्शन मिलता हैं, जिसमे आप एक साथ बहुत सारे प्रोडक्ट में अपना कमीशन एड करके GlowRoad पर एक Store बना सकते हैं, इससे लोग GlowRoad App के माध्यम से आपके समान को खरीदने लगेगी |

GlowRoad से रोज 500 रूपए कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#11. लूडो खेलकर रोज ₹500 कमाए

दोस्तो शायद आपको बिस्वास ना हो लेकिन आपको हम बता देना चाहते हैं। की इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप हैं।।जिसमे आप पैसा कमाने वाला लूडो गेम को खेलकर रोजाना ₹500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

इन पैसा कमाने वाला लूडो ऐप में आपको कई प्रकार के टूर्नामेंट मिल जाते हैं। जिसे आप कुछ Entry Fees देकर Join कर सकते हैं। तथा जितने पर अपने लगाए हुए Entry Fees से 2 गुना या 4 गुना से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

अब ऐसा बिलकुल नहीं हैं, की आप इन लूडो गेम को बिलकुल फ्री में खेल कर पैसे नही कमा सकते हैं। दरअसल जब भी आप किसी पैसा कमाने वाला लूडो गेम के पहली पहली बार अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करते हैं।

तो वहां पर आपको उस लूडो गेम के तरफ से किस रुपया Bonus के तौर पर मिलता हैं। जिसका इस्तेमाल से आप पहली से पांचवीं बार तक इस किसी भी लूडो गेम को खेल।सकते हैं।

वैसे अगर आप एक स्मार्ट लूडो प्लेयर हैं। तो आपको कभी भी इन Ludo Game में अपने पास से पैसे लगाने के जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आप यहां पर शुरुआती समय पर मिले हुए Bonus का इस्तेमाल करके बिलकुल फ्री में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

तथा फिर अगर आपका Bonua खत्म हो जाता हैं। को App के तरफ से मिला था, तो आप लूडो खेलकर जितना पैसा कमाए हैं, उसका कुछ हिस्सा आप दुबारा लूडो गेम खेलने के।लिए लगा सकते हैं। और इस प्रकार आप लूडो गेम को खेलकर बिना पैसे के पैसे कमा पाएंगे

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा, की हमे कैसे मालूम पड़ेगा, की कौन कौन से ऐसे लूडो गेम हैं जो आपको।सही में लूडो खेलने के बदले में Real Cash कमा सकते हैं। तो आपको हम बता देना चाहते हैं को जितने भी अच्छे पैसा कमाने वाला लूडो गेम हैं।

उन सब के बारे में हमने एक पोस्ट में आपको विस्तार पूर्वक बताया हैं। इसलिए अगर आप लूडो गेम को को खेलकर रोजाना ₹500 कमाना चाहते हैं, वो भी घर बैठे तो इसके लिए आप आज ही हमारा पोस्ट पैसा कमाने वाला लूडो गेम को।पढ़े ।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट रोज 500 रूपए कैसे कमाए बहुत पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में आपको बहुत ही अच्छे तरीके से रोज 500 रुपया कमाने के कुछ तरीको के बारे में बताया हैं,

मेरे ख्याल से अगर आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी एक तरीका को सही तरीके से करते हैं, तो आप रोजाना 500 रूपए कम से कम बड़ी आसानी से कमा लेंगे |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको रोज 500 रूपए कैसे कमाए के बारे में बहतरीन तरीके से समझाने की कोशिश की हैं, लेकिन अगर आपके मन इससे सबंधित अभी भी कोई सवाल या समस्या हैं, तो आप हमें इसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते है,

हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए कमेंट का जवाव देंगे | यहाँ पर आप रोज 500 रूपए कैसे कमाए से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |\

रोज 500 रूपए कैसे कमाए – से सबंधित सवाल जो लोग हमेशा पूछते हैं |

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग को आप 0 इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके महीने के 50 हाजर रूपए से अधिक कमा सकते हैं , इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े

ghar baithe paise kaise kamaye

घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप Gromo App के द्वारा लोगो का बैंक अकाउंट को खोल सकते हैं, अगर आप Gromo App के द्वारा किसी व्यक्ति का किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं तो यहाँ पर आपको Per Account Opening पर कम से कम 300 रूपए मिलते हैं ” यह घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसन तरीका हैं |

500 रुपये तुरंत कैसे प्राप्त करें

अगर आप 500 रूपए तुरंत कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Gromo App के द्वारा किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट को खोल सकते हैं, अगर इस एप के द्वारा किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट खोलते हैं तो यह एप आपको तुरंत 500 रूपए से लेकर 750 रूपए तक देता हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,