महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 ( हर महीने ₹18000 )

4.7/5 - (54 votes)

Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – मुझे मालूम की अगर आप एक जिम्मेदार महिला हैं, तो अपने परिवार को Financial Support करने के लिए पैसा कमाना चाहती होंगी , या अगर आप एक पढाई करने वाली लड़की हैं, तो भी आप अपने परिवार के खर्च को चलाने के लिए पैसे कमाना चाहती होंगी |

लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, की आज के इस बेरोजगारी भरे जमाने में लड़कों को भी इतनी आसानी से नौकरी नहीं मिल रही हैं, तो भला एक महिला होते हुए आपको आसानी से जॉब कैसे मिल जाएगी | 

Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऑफलाइन तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसके जरिये कोई भी महिला या लड़की बड़े ही आसानी से घर बैठे महीने के ₹18000 कमाने लगेगी |

😎😎सुनिए मैम – क्या आपको Video देखना पसंद हैं, तो आपको शायद मालूम ना हो लेकिन ऐसे बहुत सारे Apps हैं, जहाँ पर आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं, इन एप्स के बारे में हमने अपने पोस्ट ” Video Dekhkar Paisa Kamane Wala App ” में बहुत अच्छे तरीके से बताया हैं |

अनुक्रम दिखाए

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ( बेस्ट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीके ) जनवरी 2024 अपडेटेड

पैसे कमाने के तरीकेडेली की कमाई ( लगभग )पैसा आने में कितना टाइम लगेगा
YouTube पर वीडियो बनाइये1000 से 2000 रूपएलगभग 6 महीना
Content Writing का काम करें400 से 600 रूपएपहले दिन से कमाई शुरू
Blogging कीजिये ( बेस्ट तरीका )500 से 700 Rupees4 महीने के अन्दर अन्दर कमाई शुरू
Amazon के जरिये पैसे कमाइएडेली 400 से 500 की कमाईतकरीबन 1 महीने लग जाएंगे
ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे छापिये₹800 से ₹900पहले सप्ताह से कमाई शुरू
बकरी पालन का बिजनेस कीजिए ( लाखों कमाई होगी )₹4000 से ₹50006 महीनों का समय लगेगा
किराना स्टोर खोले ( अपने मोहल्ले में )₹300 से ₹900पहले दिन से कमाई शुरू
ऑनलाइन Image Sell कीजिए₹300 से ₹5001 महीना
Mini Branch खोलकर पैसे कमाइए₹450 से ₹7001 से 2 महीने का समय लगेगा
घर पर ट्यूशन का काम कर के महिलाएं पैसे कमाए ₹100 से ₹200एक महिना का समय लगेगा

इसे पढना मत भूलिए

2024 में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए – Housewife Paise Kaise Kamaye

#1. Youtube के द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए 

अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में थोड़ा बहुत भी जानती हो, तो आपने YouTube का नाम ज़रुर सूना होगा, आपको बताते चले की 2023 में अगर आप घर बैठे महीने के लाखों रूपए तक की कमाई करना चाहते हैं,

तो आपको एक YouTube Channel ज़रुर बना लेना चाहिए, आपको बताते चले की मैंने YouTube पर ऐसी बहुत सारी लड़कियाँ तथा महिलाएं के Videos को देखा हैं, जो YouTube के बौद्लत महीने के लाखों रूपए कमा रही हैं |

यहाँ नीचे आप एक Female YouTuber Dhruvi Nanda का Videos को देख सकते हैं , जो YouTube पर Omegle Video को बनाकर महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रही हैं |



तो जैसा की आप ऊपर दिए गए Video में देख रहे हैं, किस तरह यह लड़की Youtube पर विडियो बनाती हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे की Social Blade के मुताबिक़ Dhruvi Nanda हर महीने YouTube से करीब 4 लाख रूपए कमाती हैं ,

तो अगर आप भी एक महिला हैं, और घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं तो आप Youtube पर विडियो बना सकती हैं, तथा जब आपके Channel पर 1000 Subscriber तथा 5000 घंटे का Watch Time पूरा हो जायेगा , तो इसके बाद आप अपने Channel को Monetize कर घर बैठे कमाई शुरू कर सकते हैं |

वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं , की कौन कौन से ऐसे सीक्रेट टिप्स हैं जिसके जरिये हम अपने Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye ) को पढ़िए |

महिलाएं Youtube पर किस टाइप का विडियो बनाये

तो जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की महिलाओं के लिए घर बैठे पैसा कमाने का YouTube एक Best Option हैं, वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की हम YouTube पर अपने Videos को Upload करके किस प्रकार पैसे कमा सकते है |

तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट YouTube से पैसे कैसे कमाए को पढना चाहिए, जिसमे हमने आपको YouTube से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में काफी गहरी जानकारी दी हैं |

अब दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं , की आखिर महिलाएं YouTube पर किस Type का Video बनाये , तो यहाँ नीचे हम आपकी जानकारी के लिए कुछ ऐसे Niches के बारे में बता रहे हैं ,

जिसपर महिलाएं अपना YouTube Channel को बना सकती हैं ,

  • kitchen Recipe
  • Fashion and Makeup
  • Make Money
  • Comedy
  • Teaching
  • Gaming
  • Job
  • Unboxing

😉नोट कीजिये – अगर आप ज्यादा पढ़ी लिखी महिला नहीं हैं , तो मैं आपको Recommend करूँगा की आप kitchen Recipe Niches पर अपना YouTube Channel बनाइये ,

यह भी पढ़े

#2. कंटेंट राइटिंग के द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप एक महिला हैं और आपको किसी विषय पर लिखना बहुत अच्छा लगता हैं, तो मेरे ख्याल से आप घर बैठे Content Writing का काम करके महीने के 20 हजार से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं,

लेकिन अगर आपको मालूम नहीं है, की आप किस तरह से कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसे कमा सकती हैं, तो इसे बताने से पहले अगर आपको Content Writing क्या होता हैं इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं हैं, तो हम पहले आपको Short Cut में Content Writing के बारे में बता देते हैं |

Content Writing का मतलब किसी विषय में लिखकर लोगो को जानकारी देता हैं, उदहारण के लिए आप अभी जिसको पढ़ रहे हैं, यह भी एक कंटेंट राइटर के द्वारा ही लिखा गया हैं,

जिसमे कंटेंट राइटर महिलाये पैसे कैसे कमाए के बारे में लिख कर आपको जानकारी दे रहा हैं | तो ऐसे ही अगर आपको भी किसी विषय पर लिखना आता हैं तो आप घर बैठे Content Writing का Job करके कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकती हैं | आपको बता दे की Content Writing का काम करने के लिए बस आपके पास एक मोबाइल फ़ोन ही होना चाहिए |

महिला को Content Writing का काम कैसे मिलेगा ?

अब बात आई की आपको किस तरह से Content Writing का काम मिलेगा, तो आपको बता दे की आप मुख्यत दो तरीको से Content Writing का Job कर सकते हैं,

  • Freelancing – इसके लिए आपको Freelancing Website जैसे Fiverr, PeoplePerHour etc. पर जाकर अपने आप को Content Writer के तौर पर Register करना होगा, इसके बाद आपको लोगो के तरफ से काम मिलना चालू हो जायेगा, और इस प्रकार आप घर बैठे Freelancing के द्वारा Content Writing से पैसे कमा सकेंगे ।
  • Guess Post – Content Writing का जॉब करने का दूसरा तारिका Guess Post हैं, इसमें आपको Blog या Website के लिए Content को लिखना होता हैं, ऐसे बहुत सारे Bloggers हैं जिन्हें Content Writers की जरुरत रहती हैं, आप उनके Blog के लिए Content Writing का काम करके Per 1000 Word के Article के लिए ₹200 कम से कम Charge कर सकते हैं,

अब अगर आपको हिंदी लिखने आता हैं और आप Best Hindi Blog के लिए Content Writing का काम करना चाहते हैं, तो यहाँ निचे आपको मैं कुछ Popular Hindi Blogs के बारे में बता रहा हूँ, जहाँ पर आप Content Writing का Job कर सकते हैं |

  • Litehindi.in
  • Enggrecruit.com
  • Hindime.net
  • Techshole.com

हमारे लिए कंटेंट राइटिंग का काम करें – वैसे अगर आप हमारे इस ब्लॉग पर Content Writing का Job करके घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं, तो आप यहाँ निचे दिए गए Button के आप्शन पर क्लिक करके हमें Content Writing का Job लेने के लिए Email कर सकते हैं |

😋😋 महिलाएं कृपया ध्यान दे – अगर आप Content Writing से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानना चाहते हैं. तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा आर्टिकल Content Writing Se Paise Kaise Kamaye को पढना चाहिए 😎😎

कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#3. ब्लॉग्गिंग करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

घर बैठे महिलाओ के लिए पैसे कमाने का तीसरा सबसे अच्छा तरीका Blogging हैं, अगर आपको Blogging के बारे में कुछ भी मालूम नहीं हैं की आखिर Blogging क्या होता हैं तो हम सबसे पहले इसके बारे में Short Cut में आपको समझा देते हैं, आपको बता दे की Blogging के काम में आपको एक Blog बनाकर किसी विषय के बारे में लेख लिखकर जानकारी देना होता हैं ।

आपने देखा होगा कि जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं। तो हमे कुछ लिखा हुआ कंटेंट मिलता हैं, बस ब्लॉगिंग के काम में आपको ऐसे ही किसी विषय के बारे में लिखकर लोगो को जानकारी देना होता है।

अब इस काम को आप सिर्फ एक मोबाइल फोन से भी शुरू कर सकते हैं। और बाद में जब इस काम से पैसे आने लगे तब आप एक लैपटॉप, कंप्यूटर को लेकर अपने ब्लॉगिंग के काम को और अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

जब आप एक ब्लॉग बना लेती हैं, तो आपको ब्लॉग पर किसी विषय से संबंधित लेख लिखना होता हैं, जिसे आप मोबाइल से टाइपिंग करके भी कर सकते हैं। लेकिन मेरी माने तो आपको ब्लॉग पर सिर्फ उसी विषय पर तैयार करना चाहिए , जिसमें आपको पूरा नॉलैज हो।

उदाहरण के लिए अगर आपको कंप्यूटर के बारे में ज्यादा मालूम हैं, तो आप एक ऐसे ब्लॉग बनाए जिसमें आप लोगो को कंप्यूटर से सबंधित सभी उपकरणों को अपने लेख के द्वारा समझा पाए, वैसे ही अगर आपको शायरी लिखना पसंद है तो आप अपने ब्लॉग पर तरह तरह के शायरी भी लिख सकते हैं।

मतलब यहां मेरे कहने का यही मतलब है कि आपका जिस चीज में भी मन लगता है, आपको उसी विषय के ऊपर ब्लॉग बनाना चाहिए , इसके बाद एक ब्लॉग कैसे बनाया जाता है। तथा ब्लॉगिंग करके किस किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में डिटेल्स में जानने के लिए आप यहां नीचे दिए गए पोस्ट को ज़रूर पढ़े।

यह भी पढ़े 

ब्लॉग्गिंग करके महिलाएं पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#4. Amazon के द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप एक महिला हैं और आप तरह तरह के डिजाईन बना लेती है, तो आप अमेज़न कंपनी के साथ जुड़ कर घर बैठे इन्टनेट से अच्छी कमाई कर सकती हैं,

आपको तो मालूम हो होगा की Amazon एक ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं, जहाँ से हम किसी भी समान को आर्डर करके कुछ ही दिनों में अपने घर तक पहुँचा सकते हैं,

अब चुकी अमेज़न से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसकी जानकारी हमने अपनी पोस्ट ” अमेज़न से पैसे कैसे कमाए ” के बारे में दी हैं, तो इसलिए अगर आप एक महिला हैं, और घर पर रहकर ही अमेज़न से पैसे कमाना चाहती हैं, तो हमारे इस पोस्ट को एक बार ज़रुर पढ़े |

लेकिन हम यहाँ पर आपको Amazon से पैसे कमाने का 2 तरीको के बारे में बता रहे हैं, जो घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहुत ही पोपुलर हैं, अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं तो आप इसमे से किसी एक भी काम को करके महीने के 15 हजार से ज्यादा रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

  • Sell Product On Amazon – अमेज़न से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं अपने प्रोडक्ट को Amazon पर ऑनलाइन बेचना, पर इसके लिए आपके पास किसी प्रोडक्ट का होना बहुत जरुरी हैं, जिसे आप आप ऑनलाइन बेच सके, वैसे अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं हैं तो आप खुद से तरह तरह के सजावटी, डिजाईन इत्यादि को बनाकर आमजन पर बेच सकते हैं, उदहारण के लिए अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं हैं तो आप बाज़ार से नोर्मोल कपडा खरीदकर उसपर अपने हाथों से डिजाईन करके अमेज़न पर बेच सकते हैं |
  • E-book Selling – सबसे पहले आपको बता दे की E-Book का मतलब डिजिटल बुक भी होता हैं, यानी ऐसा बुक जिसे हम अपने मोबाइल, लैपटॉप, या कंप्यूटर इत्यादि में भी आसानी से पढ़ सके, ऐसे में अगर आप एक ऐसी महिला हैं जिसे किसी विषय के बारे में लिखना अच्छा लगता हैं, तो आप उस विषय में एक E-Book लिखकर और उसे Amazon की वेबसाइट Amazon Kindle पर बेचकर महीने के 20 हजार से अधिक आसानी से कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

Amazon से महिलाएं पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#5. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आपको बताते चले की अगर आप थोड़ी भी पढ़ी लिखी महिला हैं, तो आप घर बैठे Affiliate Marketing को करके काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं, वैसे अगर आपको Affiliate Marketing क्या होता हैं, इसके बारे में कुछ मालूम नहीं हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Affiliate Marketing क्या हैं को पढने की कृपया करें .

अगर हम आपको Affiliate Marketing के बारे में एक छोटा सा जानकारी दे तो आपको बता दे की एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका हैं, जिसमे किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने नेटवर्क में Permote करना होता हैं, जिससे आपको वो कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रति Sell पर कुछ कमीशन देती हैं |

अब जैसे अगर आप एक महिला हैं तो आपके लिए Amazon का Affiliate Marketing प्रोग्राम सबसे सही रहेगा, क्योंकि भारत में अधिकतर लोग Amazon से ही Shopping करना पसंद करते हैं, तो मान लीजिये की आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए Amazon को चुन हैं, अब इसके बाद आपको Amazon के Affiliate Website पर जाकर अपना खुद का एक Affiliate Account बनाना होगा ,

जब आप अकाउंट बना लेंगे, तो आपको Amazon के तरफ से एक Affiliate Dashboard दिया जायेगा, जहाँ से आप अपना एफिलिएट लिंक बनाकर उसे लोगो में शेयर कर सकते हैं ।

तथा इसके बाद अगर आपके शेयर किये गए Link के माध्यम से Amazon से उस Product को खरीदता हैं, तो इसके बदले में Amazon आपको उस प्रोडक्ट के Profit का कुछ हिस्सा आपको दे देता हैं, वैसे अगर आप इसके बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो आप यहाँ दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |

यह भी पढ़े

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#6. घर पर ट्यूशन का काम कर के महिलाएं पैसे कमाए 

आज के समय में गाँव हो या शहर हर जगह के Parents अपने बच्चो को बेहतरीन तरीके से पढ़ाना चाहते हैं, तो ऐसे में अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं, तो आप छोटे छोटे बच्चो को घर पर ट्यूशन पढाने का काम करके महीने के कम से कम ₹4000 आसानी के साथ कमा सकते हैं |

मैं खुद जहाँ रहता हूँ, वहां की बहुत सारी लड़कियाँ अपने खर्च को चलाने के लिए शाम को छोटे छोटे बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती हैं , और इसके बदले में वो उनसे ₹100 प्रतिमाह Fees लेती हैं |

तो अगर आप भी एक एक पढ़ी लिखी महिला या लड़की हैं, तो आप घर बैठे ही कुछ पैसे को कमाने के लिए Part Time में बच्चो को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दे |

इससे आप पहले ही महीने से ₹4000 की कमाई शुरू कर सकते हैं, अब अगर आपने मन बना लिया हैं, की मुझे घर बैठे पैसे कमाने के लिए ट्यूशन ही पढ़ाना हैं, तो आप जाते जाते निचे दिए गए Guide Video को भी एक बार देख ले,. जिसमे बताया गया हैं |

की आखिर ट्यूशन के लिए बच्चो को कैसे इकट्ठा करें

ट्यूशन पढ़ाकर महिलाएं पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#7. होटल खोलकर महिलाएं पैसे कमायें

अगर आप ऐसी महिला हैं, जिसे अच्छी तरह से खाना बनाने आ जाता हैं, तो आप एक होटल को खेलकर महीने के घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं, वैसे अगर आप एक समझदार महिला हैं तो आपको तो मालूम हो होगा ।

की आज के समय में यात्रा करते समय , या मजदुर लोग काम पर जाते समय खाना खाना चाहते हैं, अब बहुत सारे ऐसे मजदुर हैं, जिनके घर पर सुबह में खाना नही बन पाता हैं, इसलिए वो होटल में हो खाना खाने के लिए जाते हैं।

वही दूसरी ओर हम अगर ट्रांसपोर्ट की बात करें , तो आज करीब भारत में करोड़ों लोग सड़क के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे शहर यात्रा करते हैं। ऐसे में अगर आप एक सड़क के सामने ढाबा खोल देती हैं। तो आप हर महीने एक अच्छी इनकम कर सकते हैं।

वैसे अगर आप चाहे तो पटना वाली बीटेक चाय वाली की तरह खुद का गली मोहल्ले में चाय की रेड्डी को लगा सकते हैं, और आप तो जानती हैं की आज के समय में लोग बिना खाना के रह सकते हैं लेकिन बिना चाय के बहुत सारे लोग नही रह सकते हैं।

इसलिए अगर आप कही चाय की ठेली लगाकर चाय बेचना भी शुरू कर देती हैं, तो आप इससे महीने के कम से कम ₹15,000/- रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं। अब मुझे मालूम हैं की अगर आप समाज में रहने वाली महिला हैं। तो चाय बेचते समय आपको लोग अच्छा नहीं कहेंगे ।

लेकिन हम आपको बता दे लोगो का काम हैं, कहना , अगर कल को आपको कुछ पैसे की जरूरत पड़ जाएं , तो कोई भी आदमी आपको पैसा नहीं देगा, इसलिए मेरे ख्याल से आपको लोगो के बात पर ध्यान ना देकर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए ।

यहां नीचे आप ऐसे ही महिला की कहानी को देख सकते हैं। जो अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई तथा लोगो के लाख ताने सुनने के बाद भी पटना शहर में चाय बेचकर महीने के लाखों रुपए कमाती हैं।

यहाँ देखिये की कैसे एक महिला ने चाय बेचकर महीने के लाखों रूपए कैसे कमा रही हैं / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े 

#8. ब्यूटी पार्लर खोलकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप एक महिला या लड़की हैं तो आपको अच्छी तरह से पता होगा की महिलाओ को मेकअप करना और सुन्दर दिखना कितना पसंद हैं,

आज कल लगभग सभी महिलाएं एवं लड़कियाँ चाहे वो गाँव की हो या शहर की सभी मेकअप की बड़ी सौखीन होती हैं, जिसके कारण वो हमेशा ब्यूटी पार्लर जाती हैं।

और अगर आप भी एक महिला हैं और चाहती हैं की घर बैठे कुछ पैसे कमायें जाएँ तो आप ब्यूटी पार्लर खोल के अच्छी कमाई कर सकती हैं, अगर आप गाँव से हैं तो अपने घर पर ही ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं| गाँव में ऐसी बहुत सारी महिलाएं/लड़कियाँ होती हैं जो मेकअप करना पसंद करती हैं।

और जब आप ब्यूटी पार्लर खोल देंगी, तो वो सभी आप के पास आकर अपना मेकअप करवाएगी, इससे आपकी अच्छी कमाई घर बैठे ही होगी।

इसके आलवा आपको तो पता हैं की गाँवों में शादी विवाह अक्सर होते हैं, अगर आप एक ब्यूटी पार्लर खोल देती हैं| तो शादी विवाहों के दिनों में आपकी काफी आमदनी बढ़ जाएगी, और हो सकता हैं की जिसके घर शादी हो उनसे घर से बुलावा आ  जाएँ की सारी महिलाएं  का मेकअप करना हैं।

इस तरीका को आज़माकर महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमा कर अपने परिवार को सपोर्ट कर सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#9. पनीर का बिज़नेस करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप एक ऐसी महिला हैं, को गांव में रहती हैं, तो आपको शायद मालूम होगा की गांव के लोगो को पनीर खाना कितना अच्छा लगता हैं। जब भी किसी शादी विवाह में पनीर का सब्जी बनता हैं।

तो गांव के लोग बड़े ही चाव से उस पनीर को खाते हैं, लेकिन आपने यह नोटिस किया होगा की हमारे गांव के आस पास एक भी पनीर का दुकान नहीं होता, अक्सर गांव के लोगो को पनीर को खरीदने के लिए मार्केट जाना होता हैं।

अगर मैं खुद की बात करूं तो मुझे खुद पनीर को खरीदने के लिए 5 KM दूर एक बाजार में जाना होता हैं, तो यहां पर में आपको यही कहना चाहता हूं, की अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं।

और आप घर बैठे ही कोई छोटा मोटा बिजनेस को करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप पनीर का बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आप चाहे तो घर पर ही दूध का पनीर बना सकते हैं, या बाजार से सस्ते दामों में पनीर को खरीदकर उसे महंगे दामों में अपने गांव में बेच सकती हैं।

बस इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक फ्रीज की जरूरत पड़ेगी, जिसमे आप पनीर को रख सके, अब दोस्तों मुझे मालूम हैं।

की अगर कोई गांव की महिला पनीर बेचने का काम करें, तो बहुत सारे लोग सवाल उठाएंगे, और कहेंगे, की महिला को महिला की तरह होनी चाहिए, लेकिन इसके बावजूद भी आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा,

क्योंकि कब आपका परिवार किसी मुसीबत में होगा, तो उस समय आपका पनीर के बिजनेस से कमाया हुआ, पैसा ही काम में आएगा, ना की लोगो का भाषण ,

घर बैठे पनीर बेचकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#10. बकरी पालन कर के महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए 

मुझे मालूम हैं, दोस्तों की बकरी पालन का नाम सुनकर कैसे सारे महिलाओं के मन में यह सवाल आएगा , की आखिर यह कैसा पैसा कमाने का तारिका हैं, अगर हम इस काम को घर बैठे करते हैं, तो हमारे आसपास के लोग हमको क्या कहेंगे |

आपको बता दे दोस्तों की आज के समय में बकरी पालन के बिज़नेस में जितना फायदा हैं, उतना फायदा इस कैटेगरी के किसी भी Business में नहीं हैं, आप इस Business को मात्र 5000 रूपए में शुरू करके महीने के तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, भारत में कई सारे राज्य ऐसे हैं |

जहाँ पर आपको बकरी पालन का बिजनेस को करने के लिए सरकार के तरफ से सब्सिडी भी जाता हैं, और अगर आप एक अनपढ़ महिला हैं, तो भी आप इस Business को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आप एक गाँव में रहने वाली महिला हैं, तो मुझे मालूम हैं, की अगर हम बकरी पालन का Business करें, तो इससे हमारे समाज में हमारा क्या असर पड़ेगा,

तो ऐसी सोच रखने वाली महिलाओं को हम बता देना चाहते हैं, की आज के समय में जब आपके Bank Account में पैसे रहेंगे, तभी आपका समाज में इज़्ज़त होगा |

बाकी अगर आपने बकरी पालन करने का मन बना लिया हैं, तो यहाँ नीचे हम इस Business को और अच्छे तरह से समझाने के लिए एक Guide Video को दे रहे हैं |

बकरी पालन का बिजनेस करके महिलाएं पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#11. किराना दुकान खोलकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप ज्यादा घनी आबादी वाले क्षेत्र से हैं , तो आप अपने घर में ही एक किराना दुकान को खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, आप अपने किराना दुकान में आटा, चावल, दाल के साथ-साथ एनी बहुत सारी सामानों को बेच कर घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं| 

आपको बता दे दोस्तों की मैं जहाँ पर रहता हूँ, वहां के कुछ महिलाएं अपने घर में ही छोटा सा किराना दुकान खोलकर खुद के दम पर महीने के लाखों रूपए कमा रही हैं, तो अगर आप भी एक महिला होकर घर बैठे लाखों रूपए कमाना चाहती हैं, तो एक Expert होने के नाते ,

मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप घर बैठे ही एक किराना स्टोर को खोल ले, आपको बता दूँ की एक किराना स्टोर खोलकर आप घर बैठे ही महीने के 5000 रूपए बड़े ही आसानी से अपने शुरुआती समय में ही कमाने लगेंगे |

अब दोस्तों मुझे मालूम है, की आप में ऐसे कई सारे स्टूडेंट्स होंगे, जिनको यह मालूम नहीं होगा की आखिर किराना स्टोर कैसे खोल सकते हैं, और आखिर एक किराना स्टोर खोलते समय हमें किन किन बातो का खाश ख्याल रखना चाहिए , तो हम यहाँ नीचे इसके बारे में एक Guide Video को दे रहे हैं |

आप इस Guide Video को ध्यानपूर्वक देखे, इससे आपको यह अंदाजा लग जायेगा की आखिर किस प्रकार एक महिला किराना स्टोर खोलकर महीने के 5000 रूपए रूपए कमा सकती हैं |

किराना स्टोर खोलकर महिलाएं पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#12. गेम खेलकर पैसे कमाइए

अगर आप ज्यादा पढ़ी लिखी महिला नहीं हैं , तो आप गेम खेलकर भी डेली का 100 रूपए से लेकर 500 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं , दरअसल दोस्तों आज के समय में मार्किट में ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला गेम आ गए हैं |

जिसमे आपको लूडो , बबल शूटर , सांप सीढ़ी जैसे गेमो को खेलने का आप्शन मिलता है, जब आप इन गेमो को खेलते हैं तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं , जिसे आप Paytm या Bank Transfer के जरिये सीधे अपने Bank Account में माँगा सकते हैं |

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन पैसा कमाने वाला गेमिंग एप में मौजूद गेम को खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास से Entry Fees को भरना होता हैं |

इन गेम में Entry Fees लगभग 10 से लेकर 100 रूपए तक होता हैं , जब आप Entry Fees को भर देते हैं तो आपको ऑनलाइन Real Player के साथ Game को खेलना होता हैं ,

इसके बाद अगर आप गेम को Win कर जाते हैं , तो आपको Entry Fees के दोगुना पैसा मिल जाता हैं , उदहारण के लिए अगर आपने 10 रूपए वाला Entry Fees को खेला हैं , तो आपको Win करने पर 18 से 19 मिलता हैं ,

अब यहाँ पर हम महिलाओं लिए कुछ पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बता रहे हैं , अगर आप गेम खेलकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप इन App को डाउनलोड कर लीजिये |

गेम का नाम महीने की कमाईडाउनलोड कीजिये
Winzo Game₹15000 से ₹30000Download Winzo Game 
MPL Game₹18000 से ₹36000Download MPL Game 
Zupee Game₹15000 से ₹30000Download Zupee App
Bigcash Game₹20000 से ₹25000Download Bigcash
Paytm First Game₹15000 से ₹27000Download Paytm First GAME

अब यहाँ ऊपर हमने आपको टेबल के जरिये कुछ बेस्ट पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बता दिए हैं , लेकिन अगर आपको इंटरनेट पर मौजूद सभी Earning Game के बारे में जानना हैं , तो मैं आपको Personally Recommend करूँगा

की आप हमारा पोस्ट ( 2023 के पैसा कमाने वाला गेम ) को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने 32 से भी ज्यादा ऐसे गेमिंग एप के बारे में बताये हैं , जहाँ पर आप लूडो , बबल शूटर जैसे गेमो को खेलकर पैसे कमा सकते हैं |

यह भी पढ़िए

#13. फोटो बेच कर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएं

अगर आप एक ऐसी महिला हैं , जिसे Photography का बहुत अधिक सौख हैं , तो शायद आपको यह मालूम ना हो की आप ऑनलाइन फोटो को बेचकर भी पैसे कमा सकती हैं ,

अब आप अगर सोच रही हैं , की आखिर Photo आज के समय में कौन खरीदता हैं , सब इंटरनेट से डाउनलोड करके अपना काम चलाते हैं ,

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में पुरी दुनिया में जितने भी बड़े बड़े Media Houses , YouTuber या कंपनी हैं , वो अगर आपकी तरह गूगल से डाउनलोड करके USE करने लग जाएँ तो Copyright के चलते उनपर Image के Owner केस करके जेल भी भेजवा सकते हैं ,

ऐसा इसलिए क्योंकि हम इंटरनेट से डाउनलोड किये गए Photos का USE Business Propose के लिए नहीं करते हैं , जबकि YouTuber , Media Houses इन फोटो का Use अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए करते हैं ,

महिलाएं फोटो को कैसे बेच सकती हैं ,

अब अगर आप अच्छे Quality के Photos Click कर लिए हैं , तो आपको उन्हें Sell करने के लिए किसी के पास जाना नहीं हैं , बल्कि आप घर बैठे उन फोटोज को ऑनलाइन बेच सकते हैं , आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारी Photo Selling Website हैं |

जहाँ पर आप अपने Photos को Upload कर सकते हैं , एक बार जब आप इन वेबसाइट पर अपनी Photos को Upload कर देते हैं , तो इसके बाद आपके Photo को जितने अधिक लोग डाउनलोड करेंगे आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी |

यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही Website के बारे में बता रहे हैं , जहाँ पर आप अपने Photos को Sell कर सकती हैं ,

Shutterstock.comCreate Selling Account
ImageBazaarCreate Selling Account
PicxyCreate Selling Account
Adobe ImageCreate Selling Account

यह भी पढ़े 

#14. Meesho से घर बैठे महिलाएं पैसे कमाएं

मेरे ख्याल से दोस्तों Meesho उन महिलाओं के लिए पैसा कमाने का एक बेस्ट आप्शन हैं , जो बिना किसी इन्वेटमेंट के घर बैठे मोबाइल के जरिये 30 हजार तक की कमाई करना चाहते हैं , अब अगर आप Meesho का नाम पहली बार सुन रहे हैं |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Meesho एक Reselling App हैं , जहाँ पर आपको होल सेल Rate पर प्रोडक्ट मिलते हैं ,

बस Meesho से पैसा कमाने के लिए आपको इन्ही प्रोडक्ट को Resell करना होगा , यानि की इन प्रोडक्ट के प्राइस बढ़ाकर उसे दूसरों में Sell करना होगा ,

Meesho पर जो जूता 500 रूपए का हैं , आप उसे दूसरों में 800 रूपए में भी Sell कर सकते हैं , इससे आपको 300 रूपए का प्रॉफिट मिल जायेगा |

अब अगर आपको यह जानना हैं , की आखिर Meesho के जरिये हम किस तरह से Reselling करके पैसे कमा सकते हैं , तो मैं आपको Personally Recommend करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( Meesho Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

इस पोस्ट में हमने विस्तार पूर्वक बताया हैं , की आखिर किस प्रकार आप Meesho के जरिये Reselling का काम करके पैसे कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े 

#15. Instagram से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

जिन महिलाओं के Instagram पर काफी अच्छे followers हैं, वो Instagram से घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकती हैं | Instagram से पैसे कमाने के लिए आप Sponsorship की मदद ले सकते हैं| इसके आलवा आप किसी ब्रांड का कर के घर बैठे Instagram से घर बैठे पैसे कमा पाएंगे| जब आपके Instagram पर अच्छे followers हो जाते हैं, तो आपको खुद बहुत सारी कंपनी Sponsorship देती हैं | 

अगर आप पुरी डिटेल्स के साथ जानना चाहती हैं, की कैसे एक महिला Instagram की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकती हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Instagram से पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकती हैं, जिनका लिंक हमने यहाँ निचे दिया हैं |

यह भी पढ़े

#16. फेसबुक से घर बैठे महिलाएं पैसे कमाएं

Facebook से जुड़ कर आप लाखों रुपया कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए थोड़ा समय ज़रुर लगता हैं| लेकिन एक समय आने पर आप फेसबुक से बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे, फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे पोपुलर तरीका फेसबुक पेज हैं| फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनना होगा?

फिर उसपर कंटेंट(वीडियो, फोटो, टेक्स्ट,) डालना होगा, और जब आपके फेसबुक पेज पर 10 हजार Followers और 6 लाख मिनट का Watch Time पूरा हो जाते हैं, तो इसके बाद आप अपने Facebook Ads द्वारा Facebook Page को Monetize करके बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे |

यह भी पढ़े

फेसबुक से पैसे कमाने के अन्य तरीके 

#17. घर पर साड़ी बेचकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमायें 

आप एक महिला हैं जो आप जानती होंगी की महिलाओ को नए कपड़े खरीदने का लालच कभी नहीं जाता और वो हमेशा अपने लिए नए नए कपड़े खरीदते हैं | ऐसे में आप अपने मोहल्ले गाँव या अपने घर पर भी साड़ी बेच सकती हैं| इससे आपकी काफी कमाई होगी| आप बड़े बाज़ार से सस्ते साड़ी खरीदकर उसके दाम में अपना फायदा जोड़कर बेच सकती हैं इस तरीका कोई भी महिला घर पर पैसे कमाने के लिए अजमा सकती हैं|

#18. आचार बनाकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमायें 

कोई महिला पढ़ी-लिखी नहीं हैं| तो वो आचार बनाकर बेच सकती हैं| आप आम ,इमली , या अन्य चीज़ो के आचार बना सकती हैं|  इससे महिला घर बैठे पैसे कमा पायेगी, वही ज्यादा फायदा होने पर कई सारे लोगो को भी काम पर रख सकती हैं| घर बैठे पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका हैं | 

#19. काजू छिलकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आज के समय हर एक शहर में आपको काजू छीलने का काम मिल जाएगा आप घर पर ही रहकर काजू छिलकर पैसे कमा पाएंगे शहरी क्षेत्र में एक किलो काजू छीलने पर 20 से 30 रुपया दिया जाता हैं, यानी अगर आप दिन 4 किलो भी काजू छिल देते हैं तो आप महीने के 3500 से ज्यादा पैसे की कमाई कर सकती हैं, 

यह काम उन महिलाओं के लिए हैं जिनके पति ड्यूटी चले जाते हैं और वो घर में अकेली पड़ जाती है और उनका मन नहीं लगता ऐसे में आप काजू का टुकड़ा करके कुछ पैसे भी कमा लेगी और इससे आपका मन भी बहल जाएगा, आशा करते हैं यह की यह जानकारी Mahilaye Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आ रही होगी |

#20. अपने छत पर Advertisement Board लगाकर महिलाएं पैसे कमाए

ये जो तरीका हैं आपको पूरे इंटरनेट पर कहीं नहीं मिलेगा, मैं इस तरीके को पहली बार बता रहा हूं, अगर आप इस तरीके को फॉलो करते हैं तो आप घर पर बैठे बिना कुछ किए महीने के ₹5000 से ₹20000 तक कमा सकते हैं।

आप जब शहर या कहीं घूमने गई होगी तो आपने देखा होगा कई सारे बिल्डिंग पर किसी ना किसी प्रोडक्ट का पोस्टर लगा होता है, जिसपर अक्सर हमारी नजर पर जाती हैं, हम भी अपने छत पर इसे लगा रहे हैं जिसका फोटो आप नीचे देख सकते हैं।

अपने छत पर Advertisement Board लगाकर महिलाएं पैसे कमाए

ये पोस्टर वो कंपनी लगाती हैं जो अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाना चाहती है, जैसे हमारे छत पर Bourn Bita का advertisement board लगा था, में इसके लिए पोस्टर लगाने वाली कंपनी से महीने ₹10000 किराए के रूप में लेता था।

तो इसलिए अगर आप एक महिला हैं और घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहती हैं तो आप अपने घर के छत पर advertisement board लगाकर महीने के ₹5000 से लेकर ₹10000 आसानी से कमा सकते हैं।

#21. मिनी ब्रांच खोलकर महिलाएं पैसे कमाए

अगर आप ऐसी एरिया की महिला हैं जहाँ पर कोई भी बैंक नहीं हैं तो आप किसी बैंक का Mini Branch खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, अगर आपको नहीं पता हैं की मिनी ब्रांच क्या होता हैं तो सबसे पहले हम इसके बारे में आपको बता देता हैं .

मिनी ब्रांच में ब्रांच के निचे काम करता हैं यह छोटे छोटे बाजार कस्बे, गाँवों इत्यादि में खोला जाता हैं , मिनी बैंक से आप किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट खोल सकते हैं , पैसे जमा कर सकते हैं तथा पैसे निकाल सकते हैं तथा आप किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट भी मांगा सकते हैं ”

तो इसलिए अगर आप एक महिला हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं तो आप Mini Branch खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं ” अच्छी बात यह हैं की आप किसी भी बैंक अकाउंट के मिनी ब्रांच को बिलकुल फ्री में खोल सकते हैं हालाँकि मिनी ब्रांच खोलने के लिए आपके पास उपयुक्त जगह होना चाहिए, और अगर आप इस महिलाएं पैसे कैसे कमाए के मिनी ब्रांच वाले तरीके के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं ”

तो आप यहाँ पर दिए गए Guide Video को देख सकते हैं इसमें मिनी ब्रांच खोलने के बारे में पुरी जानकारी दी गई हैं, और इस विडियो में यह भी बताया गया हैं की कैसे आप Mini Branch खोलने के लिए Online Apply कर सकते हैं ”


😏महिलाएं नोट कीजिये – हमने इस पोस्ट कुल 21 तरीकों के बारे में बताया हैं , जिसके जरिये कोई भी महिला घर बैठे पैसे कमा सकते हैं , इसके आलवा जैसे ही हमें अन्य तरीके के बारे में पड़ेगा , हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में बता देंगे |

क्या खासकर महिलाओं के लिए कोई Earning App हैं ,

जी मेरे नजर में Gromo App उन महिलाओं के लिए एक Best Earning App हो सकता है , जो घर महीने के 50 हजार तक की कमाई करना चाहती हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे की Gromo App एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप हैं |

जिसके जरिये आप लोगो का Bank Account Open करके , उन्हें लोन दिलाकर , या उन्हें किसी बैंक के तरफ से क्रेडिट कार्ड दिलाकर कमीशन के रूप में कमाई कर सकती हैं |

अगर आपको इस App के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

क्या महिलाओं को घर बैठे पैकिंग का काम मिल सकता हैं ?

घर बैठे पैकिंग का काम आपको सिर्फ बड़े बड़े शहरों और इंडस्ट्री एरिया में ही मिलता हैं , अगर आप गाँव में रहने वाली महिला हैं , तो आपको घर बैठे पैकिंग का काम नहीं मिल सकता हैं , अगर आपके पास कोई कह भी रहा हैं , की मैं आपको पैकिंग काम दिलवा सकता हूँ |

तो आप समझ जाइए कि वो आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा हैं , महिलाओं से घर बैठे पैकिंग के काम के नाम से ना जाने कितने रुपए लुटा जा रहा है |

ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो आपको बताते हैं की आप इस नंबर पर कॉल कीजिए , कंपनी आपके घर पर माल डिलीवर कर देगी इसके बाद आप जब पैकिंग कर देंगे , तो फिर कंपनी की गाड़ी आकर माल लेकर चली जाएगी

अब आप खुद सोचिए कि इसमें कंपनी का ट्रांसपोर्ट का खर्च कितना ज्यादा आ जाएगा , मतलब जितना का प्रॉफिट नहीं होगा उससे ज्यादा ट्रांसपोर्ट का ही खर्च आ जाएगा |

इसलिए अगर आपको फेसबुक , इंस्टाग्राम , YouTube में कोई कहता हुए मिले की हम आपको घर बैठे पैकिंग का काम दिला देंगे , तो थोड़ा बहुत सावधान हो जाइये , क्योंकि ये लोग आपसे रजिस्ट्रेशन फ़ीस के नाम पर बहुत बार पैसा मांगते हैं |

नोट कीजिये – गाँव की महिलाओं को घर बैठे पैकिंग का काम तो नहीं मिल सकता हैं , लेकिन मेरे पास ऐसे 15 से भी ज्यादा ऐसी जॉब हैं , जिसे आप घर बैठे कर सकती हैं , इसके बारे में जानने के लिए अभी हमारे पोस्ट ( Ghar Baithe Job ) को पढ़िए |

महिलाएं तथा लड़कियाँ घर बैठे पैसे कैसे कमायें



निष्कर्ष – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको 21 ऐसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीकों के बारे में बताया है , जिसके जरिये कोई भी महिला महीने के 18000 Rupees घर बैठे ही कमाने लग जाएगी

वैसे दोस्तों आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं , की पोस्ट में बताए गए तरीकों से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं हैं , आप जितना अधिक मेहनत करेंगे आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी | 

तो अगर आप एक महिला या लड़की हैं , तो देर किस बात की आज ही इस पोस्ट में बताये गए तरीकों में से अपना Best तरीका चुनकर , घर बैठे पैसे कमाने की शुरुआत कीजिये | 

बाकी आपके मन में अभी भी Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye से संबंधित कोई सवाल हैं , तो उसे आओ कमेंट बॉक्स में पूछिये , हम 15 मिनट में आपके सवाल का जवाब देंगे |

FAQ – Mahilaye Paise Kaise Kamaye

घर बैठे नौकरी के अलावा पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे नौकरी के अलावा आप ब्लॉग बनाकर, अपना ऐप बनाकर, Youtube Channel बनाकर, Meesho पर काम करके इत्यादि से पैसे कमा सकते हैं |

महिला पैसे क्यों कमायें?

इस बढ़ते महँगाई के ज़माने में पुरुष के कमी से घर चलाना थोड़ा मुश्किल हैं और ये आम परिवार के लिए और ज्यादा मुश्किल की बात हैं इसलिए अपने परिवार को Financial Strong बनाने के लिए महिलाओं को पैसे कमाना चाहिए

हाउसवाइफ घर बैठे कैसे कमाए?

अगर आप एक हाउसवाइफ हैं और आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने घर पर Beauty Parlour, Hotel खोलकर अच्छी कमी कर सकती हैं और इससे आप घर पर रहकर लाखों पैसे कमा सकती हैं |

₹1000 रोज कैसे कमाए?

Blogging एक ऐसा प्रोफेशन हैं जिसकी सहायता से आप रोजाना 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, वैसे अगर आप रोज 1000 रूपए कमाने के और सारे तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट रोज 1000 रूपए कैसे कमाए को ज़रुर पढ़े |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

3 thoughts on “महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 ( हर महीने ₹18000 )”

Leave a Comment