instagram par followers badhane wala app – दोस्तों इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के चाहत आज के समय में लगभग हर Instagram User के दिल में होता हैं, इन्स्ताग्राम क्रिएटर के साथ साथ Viewer भी अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए आज मैं यानी सोनू कुमार आपकी मदद के उदेश्य से इस पोस्ट में 7 Instagram Par Followers Badhane Wala App के बारे में बताने जा रहा हूँ |
वैसे तो दोस्तों हमने एक पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये के बारे में बताया था, लेकिन उस पोस्ट में हमने खाश कर बिजनेस और इन्स्ताग्राम क्रिएटर को नजर में रखते हुए Instagram पर Followers बढाने के तरीके के बारे में बताया था, मुझे अनुभव हैं की बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं की बिना Reels या अन्य Instagram Post Upload करें, उनके इन्स्ताग्राम आईडी पर Followers बढ़ जाए |

यानी मेरे कहने का यह मतलब यह हैं, की जो लोग इन्स्ताग्राम पर सिर्फ दर्शक के रूप में भी एक्टिव रहते हैं, वो भी बिना किसी पोस्ट के अपने इन्स्ताग्राम पर फ्री में Followers बढ़ाना चाहते हैं, अब दोस्तों ये Organic तरीके से तो सभव नहीं हैं, क्योंकि Organic तरीके से अपने इन्स्ताग्राम आईडी पर Followers बढाने के लिए आपको अपने इन्स्ताग्राम आईडी पर Quality Content को Upload करना होगा |
लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आप इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप की मदद से यह काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए अब हम आपको ऐसे App के बारे में बताना शुरू करते हैं, जिसपर आप बिलकुल Free में अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते हैं |
टॉप 6+ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप – 2023
इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप | डाउनलोड लिंक |
---|---|
GetInsta | Download Getinsta |
Insta Followers Pro | Download Insta Followers Pro |
Real Followers & Likes Via Tag App | Download Followers & Like Via App |
Asia Followers | Download Asia Followers App Via Telegram |
TopFollow-Tags | Download TopFollow-Tags |
ins-Followers by hashtags App | ins-Followers by hashtags |
Popular Up | Download Popular App |
Followers Gallery | Download Followers Gallery App |
#1. GetInsta
आपको बताते चले की इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाले जितने भी Apps हैं, मेरे ख्याल से उनमे सबसे बढ़िया Getinsta App हैं, आप इस एप के इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.easygetinnta.com से Download कर तथा इसमें अकाउंट बनाकर अपने इन्स्ताग्राम पर 1000+ Followers एक दिन के अन्दर अन्दर आसानी से कर सकते हैं |
अब आप में से बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल आ रहा होगा, की क्या यह एप सुरक्षित हैं, यानी अगर हम अपने इन्स्ताग्राम ID को इससे Connect करते हैं, तो क्या हमारा इन्स्ताग्राम अकाउंट Hack हो सकता हैं, तो हम आपको बता दे की इसका जबाब हैं नहीं, क्योंकि Get Insta एक 100% Trusted App जिसके बारे में फेमस और इमानदार Youtuber Ishan Sidki ने भी बताया हैं |
चलिए यहाँ पर हम Getinsta App के बारे में एक छोटा सा Table Overview को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप Getinsta App को डाउनलोड कर उसमे अकाउंट बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स पढ़ा सकते हैं |
मेन पॉइंट | डिटेल्स |
---|---|
इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप का नाम | Getinsta |
फ्री में कितना Followers बढ़ा सकते हैं | कोई लिमिट नहीं हैं |
लोगो द्वारा दिया गया रिव्यु | 4.3/5 |
डाउनलोड लिंक | Download Getinsta |
Getinsta App की मदद से इन्स्ताग्राम पर Followers कैसे बढाए
आपको बताते चले की अगर आप Getinsta App की मदद से आप अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Link के द्वारा Getinsta App को Download कर लेना हैं, इसके बाद आपको एक Email Id की सहायता से एक GetInsta Account बना लेना हैं |
इसके बाद इस एप में आपको उस Instagram Account का User Id डालना हैं, जिसपर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं, Instagram User Id को Add करते ही आपके Getinsta Wallet में 400 Coin मिलता हैं, इसी Coin की मदद से आप Instagram Followers को Buy कर सकते हैं, यहाँ पर अगर आप 1600 Coin खर्च करेंगे तो आपको 10 Followers मिलेगे,
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की हम जब इस App में Sign In करते हैं, तो अको सिर्फ 400 Coin ही मिलते हैं, तो आप और ज्यादा Coin किस प्रकार से लेंगे, तो आपको बता दे की इसके लिए आपके दुसरे लोगो के Instagram Post को लाइक तथा उनके Account को Follow करना होगा, आपको बताते चले की इस App के अन्दर आपको दुसरे लोगो के Post को लाइक तथा उनके इन्स्ताग्राम अकाउंट को फॉलो करने का आप्शन मिल जाता हैं |
यहाँ पर अगर आप किसी एक व्यक्ति को Follow करते हैं, तो आपको कुल 100 Coin मिलते हैं, और जब किसी व्यक्ति के पोस्ट को लाइक करते हैं तो आपको 20 Coin मिलते हैं,
तो दोस्तो आप इस प्रकार Getinsta में फ्री में Coin को कमाकर आसानी से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ा सकते हैं, अगर आप मेरी कही गई इस बात को Video के Format में समझना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए Guide Video को जरुर देखे, जिसमे फुल डिटेल्स के साथ बताया गया हैं, की किस तरह आप Getinsta App के माध्यम से Followers बढ़ा सकते हैं |
😎😎कृपया ध्यान दीजिये – वैसे अगर आप बिना किसी दुसरे के पोस्ट को लाइक तथा प्रोफाइल को फॉलो किये हुए, Getinsta App के माध्यम से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप यहाँ पर कुछ पैसे देकर भी Followers खरीद सकते हैं |
Getinsta App से Instagram Followers बढाने के बारे में / गाइड विडियो
#2. Insta Followers Pro
आपको बता दे की Insta followers pro एक रियल इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप हैं, यहाँ पर आप फ्री तथा Paid दोनों तरीके से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ा सकते हैं, मैंने इस एप के माध्यम से लगभग 10 लोगो के इन्स्ताग्राम पर लगभग 1000 से ज्यादा इन्स्ताग्राम Followers बढ़ाया हैं,
हमने और हमारी टीम ने इस एप के बारे में बहुत रिचर्स किया हैं, रिचर्स में पाया हैं की यह एक बहुत ही बढ़िया इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप हैं, चलिए हम पहले Insta Followers App जो की एक इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप हैं, उसके बारे में एक छोटा सा Table Overview दे रहे हैं, जिससे आप इस एप के बारे में कम समय में ज्यादा जानकारी को जान पाएंगे |
मेन पॉइंट | डिटेल्स |
---|---|
इन्स्ताग्राम पर Follower बढाने वाला एप का नाम | Insta Followers Pro |
फ्री में कितना फॉलोअर बढ़ा सकते हैं | 100K या इससे भी ज्यादा |
लोगो द्वारा दिया गया रिव्यु | 4.2/5 |
डाउनलोड लिंक | Download Insta Followers Pro |
Insta Followers Pro से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers कैसे बढ़ाये
अगर आप Insta Followers Pro App के माध्यम से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऊपर दिए गए Link के माध्यम से Insta Followers Pro App को Download कर लेना हैं, इसके बाद आपको इस एप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं,
ध्यान रखने वाली बात यह हैं, की अगर यह एप आपसे Instagram का User Id तथा Password मंगाता हैं, तो आपको एक Fake Instagram Account बनाकर उसका यूजर आईडी तथा पासवर्ड दे देना हैं, आपको कभी भी उस अपने उस इन्स्ताग्राम का Password इस एप में नहीं डालना हैं , जिसपर आप वाकई में Followers बढना चाहते हैं, वैसे अगर आपको इन्स्ताग्राम फेक अकाउंट बनाने नहीं आता हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” इन्स्ताग्राम अकाउंट कैसे बनाये ” को जरुर पढ़े
अब इस एप में आपको अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए Coin को कमाने होंगे, जैसे की हमने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाले पहले एप के बारे में बताया था, की उसमे आपको दुसरे लोगो के पोस्ट को लाइक तथा अकाउंट को फॉलो करने होता हैं, ठीक इसी एप में भी Coin कमाने के लिए आपको दुसरे व्यक्ति के अकाउंट को फॉलो तथा पोस्ट को लाइक करना होता हैं |
लेकिन अगर आप दुसरे के अकाउंट को फॉलो , लाइक नहीं करना चाहते हैं, तो इसमे आपको एक Watch Video का भी आप्शन मिलता हैं, जिसमे आपको कुछ विडियो दिखाया जाता हैं और उसके बदले में कुछ Coin दिया जाता हैं | अब जब आपके पास कम से कम 1000 Coin हो जायेंगे तो आप Get Instagram Followers के आप्शन पर क्लिक करके उस इन्स्ताग्राम अकाउंट का User Id या उसका Profile Link देना हैं, जिसपर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं |
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह हैं, की आपको उस इन्स्ताग्राम का सिर्फ User Id या उसका Profile Link देना हैं, जिसपर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं, यहाँ पर उस अकाउंट का पासवर्ड डालने की कोई जरुरत नहीं हैं, इसके बाद आप यह चुनेंगे की आप अपने इस इन्स्ताग्राम अकाउंट पर कितना Followers बढ़ाना चाहते हैं, यहाँ पर आपके Coin के अनुसार Followers बढाने जा आप्शन मिलता हैं |
उदहारण के लिए अगर आपके Wallet में 100 Coin हैं, तो आप उसका Use करके ज्यादा से ज्यादा 10 Followers ही बढा सकते हैं, अब सब कुछ करने के बाद आप निचे आकर Get Instagram Followers के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर 10 मिनट के अन्दर अन्दर Followers बढना शुरू हो जाएगी, इस Step को अच्छी तरह से समझने के लिए आप निचे दिए गए Guide Video को जरुर देखे |
Insta Followers Pro App से Instagram Followers बढाने के बारे में / गाइड विडियो
#3. Real Followers & Likes Via Tag App
यह भी एक बहुत बढ़िया इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप हैं, जहाँ से आप Instantly अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ा सकते हैं, आपको बताते चले की Real Followers & Like Via Tag Apps को अब तक Google Play Store से करीब 50 लाख से अधिक लोगो ने Download किया हैं, और प्ले स्टोर में इस इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप को लोगो के द्वारा 4.8 की एक शानदार Rating मिली हैं |
इसकी Rating और Download संख्या को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं, की यह बिलकुल रियल इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप हैं, जो बेहद ही कम समय में आपके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर ढेर सारा Followers तथा Like प्रदान करती हैं | चलिए हम यहाँ आपको इस एप के बारे में एक छोटा सा Table Overview देते हैं, ताकि आप इस App के बारे में बेहतर तरीके से जान सके |
मेन पॉइंट | डिटेल्स |
---|---|
इन्स्ताग्राम पर Follower बढाने वाला एप का नाम | Real Followers & Like Via Tag |
फ्री में कितना फॉलोअर बढ़ा सकते हैं | कोई लिमिट नहीं हैं |
लोगो द्वारा दिया गया रिव्यु | 4.8/5 |
डाउनलोड लिंक | Download Followers & Like Via App |
Real Followers & Likes Via Tag App से Followers कैसे बढाये
इस एप के द्वारा अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए सबसे पहले तो Play Store से इस एप को Download कर लेना हैं, हमने इस एप का लिंक Table Overview में दिया हैं, आप उस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट Play Store पर जा सकते हैं, अब इस एप को Download करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट से Login हो जाना हैं,
इसके बाद आपको लोगो को Follow तथा उनके पोस्ट को लाइक करके ढेर सारा Coin कमाना हैं, Coin को कमाने के बाद आप Get Instagram Followers या Like के आप्शन पर क्लिक करके और अपने इन्स्ताग्राम आईडी का Username देकर अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Followers या लाइक बढा सकते हैं |
#4. Asia Followers
अगर आप Asia Followers App के बारे में पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की यह एक Real Active Instagram पर Followers बढाने वाला App हैं, जिसका इस्तेमाल भारत के साथ साथ पुरे एशिया महादीप में आने वाले देश के लोग अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए कर सकते हैं |
कुछ कारणवस यह एप आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा, लेकिन हम इस App का Download Link यहाँ Overview टेबल पर दे देंगे, जिससे आप एक Click में Asia Followers App को Download कर सकते हैं, चलिए अब हम इस Instantly Instagram Followers बढाने वाले एप के बारे में एक Table Overview देते है, जिससे आप इस एप के बारे में अधिक जानकारी को जान पाएंगे |
मेन पॉइंट | डिटेल्स |
---|---|
इन्स्ताग्राम पर Follower बढाने वाला एप का नाम | Asia Followers |
फ्री में कितना फॉलोअर बढ़ा सकते हैं | 10 हजार Followers दो दिन में |
लोगो द्वारा दिया गया रिव्यु | 4.5/5 |
डाउनलोड लिंक | Download Asia Followers App Via Telegram |
Asia Followers App के द्वारा Instagram Followers कैसे बढ़ाये
अगर आप Asia Followers App के द्वारा अपने इन्स्ताग्राम पर Followers तथा Like बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Download Link के माध्यम से Asia Followers App को Download कर लेना हैं, इसके बाद आप एक Fake Instagram Account के माध्यम से इस एप में Login हो जाएँ |
App में Login होने के बाद अब यहाँ पर आपको फ्री में 20000 Coin मिलते हैं, जिससे आओ 10000 Followers बिलकुल फ्री में बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इससे ज्यादा Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दुसरे लोगो के अकाउंट को Like Follow करके Coin कमाने होंगे ,
अब Asia Followers App के द्वारा इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए आपको इस App के Order Section पर क्लिक करना हैं, अब यहाँ पर आपको अपना असली इन्स्ताग्राम अकाउंट का User Id दे देना हैं, जिसपर आप वाकई में Followers बढना चाहते हैं, फिर आपको Followers Plan को चुनकर Request Followers के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब अगले 10 मिनट के अन्दर अन्दर आपके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Followers बढना शुरू हो जायेगा |
Asia Followers App के द्वारा इन्स्ताग्राम फॉलोअर बढाने के बारे में / गाइड विडियो
Top Follow एक रियल और सबसे अच्छा फॉलोअर्स बढाने वाला एप हैं, यह एप आपको Google Play Store पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा, जहाँ से आप इस एप को Download करके बिलकुल फ्री में अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढा सकते हैं, आपको बताते चले की प्ले स्टोर पर अब तक कुल 5 लाख से भी ज्यादा लोग इस एप को Downloads कर चुके हैं |
और प्ले स्टोर पर इस App को अब तक 4.5 की एक शानदार रेटिंग दी गई हैं, रेटिंग देखकर कोई भी व्यक्ति यह अंदाजा लगा सकता हैं की यह App एक Genuine App हैं, जो रियल में आपके इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाता हैं, चलिए हम सबसे पहले इस एप के बारे में एक छोटा सा Table Overview को देख लेते हैं, उसके बाद हम आपको इससे फॉलोअर्स कैसे बढाते हैं, इसके बारे में बताएँगे |
मेन पॉइंट | डिटेल्स |
---|---|
इन्स्ताग्राम पर Follower बढाने वाला एप का नाम | Insta Followers Pro |
फ्री में कितना फॉलोअर बढ़ा सकते हैं | कोई लिमिट नहीं हैं |
लोगो द्वारा दिया गया रिव्यु | 4.3/5 |
डाउनलोड लिंक | Download TopFollow-Tags |
TopFollow-Tag App के द्वारा अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के इस एप को Download करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना हैं, इसके बाद अगर यह एप आपसे Instagram का User Id तथा Password मंगाता हैं, तो आपको एक Fake Account को बनाकर इसमें Login कर लेना हैं |
अब इस एप के द्वारा अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए आपको दुसरे लोगो को Follow करके तथा विडियो को देखकर Coin कमाना हैं, इसके बाद आप इस एप के अपने ओरिजिनल अकाउंट के User Id को दे देना हैं, इसके बाद आपको Plan चुनना होगा, जिसमे आपको बताया जाता हैं की इतने Coin को खर्च करने पर इतना Followers मिलेगा,
आप Plan चुनकर जैसे ही आगे बढ़ेंगे उसके 5 मिनट के अन्दर अन्दर यह App के आपके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Followers को भेजने लगेगा, अगर आप इस Step को विडियो के फॉर्मेट में समझाना चाहते हैं, तो निचे दिए गए Guide Video को जरुर देखे |
Top-Follow App से इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स बढाने के बारे में / गाइड विडियो
आपको बता दूँ आप इस इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर बढाने वाले App को आप गूगल प्ले स्टोर से से डाउनलोड करके अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढा सकते हैं, आपको शायद मालूम ना हो लेकिन इस एप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया हैं, और वो डेली इस App की मदद से अपने इन्स्ताग्र आईडी पर Followers बढा भी रहे हैं |
मेन पॉइंट | डिटेल्स |
---|---|
इन्स्ताग्राम पर Follower बढाने वाला एप का नाम | ins-Followers by hashtags |
फ्री में कितना फॉलोअर बढ़ा सकते हैं | कोई लिमिट नहीं हैं |
लोगो द्वारा दिया गया रिव्यु | 4.4/5 |
डाउनलोड लिंक | ins-Followers by hashtags |
#7. Popular Up
Popular Up एक ऐसा एप हैं जिसकी मदद से आप थोड़े ही दिन में इन्स्ताग्राम पर काफी सारा Organic Followers बढ़ा सकते हैं, यहाँ पर आपको जो लोग भी Follow करते हैं वो Real Man होते हैं, जैसा की बहुत सारे इन्स्ताग्राम पर Follower बढाने वाले एप के साथ होता हैं, की जब हम उसमे हम अपना अकाउंट बनाकर Instagram पर Follower बनाने की कोशिश करते हैं, तो वहां पर हमें Real Organic Followerm नहीं मिलता हैं | लेकिन Popular Up एक ऐसा इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर बढाने वाला एप हैं, जहाँ से आप कम समय में अपने इन्स्ताग्राम पर Real Follower बढ़ा सकते हैं |
आपको बताते चले कि Popular Up App के माध्यम से आप अपने Instagram पर Follower बढाने के साथ साथ Youtube पर Subscriber भी बढा सकते हैं, चलिए हम यहाँ Pupular App के बारे में एक छोटा सा Overview को देखते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की आखिर किस प्रकार हम अपने Instagram पर Popular Up App के द्वारा Follower बढ़ा सकते हैं |
मेन पॉइंट | डिटेल्स |
---|---|
इन्स्ताग्राम पर Follower बढाने वाला एप का नाम | Popular Up |
फ्री में कितना फॉलोअर बढ़ा सकते हैं | कोई लिमिट नहीं हैं |
लोगो द्वारा दिया गया रिव्यु | 4.1/5 |
डाउनलोड लिंक | Download Popular Pro |
Popular Up के माध्यम से इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाये
Popular Up App के माध्यम से अपने इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर बढाने के लिए सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए Link के माध्यम से Popular Up App को Download कर लेना हैं, ध्यान रहे अगर आपको इस App में Instagram ID से Login करने को कहाँ जाये तो आप अपना असली वाला Instagram Id से Log In ना होकर किसी Fake इन्स्ताग्राम आईडी से Log In हो जाये |
इसके बाद जब आप इस App में Log In हो जाते हैं, तो यहाँ पर आपको अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए Coin को कमाने होंगे, यहाँ पर हम आपको कुछ Steps में बता रहे हैं. की इस एप में Coin को कमाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा |
जब आप Popular Up App में कुछ Coin को इकठ्ठा कर ले, तो उसके बाद आप Get Followers या Redeem के आप्शन पर क्लिक करके अपने असली वाले Instagram Id का User Name दे दे , इसके बाद Popular Up आपके इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना शुरू कर देगा |
#8. Followers Gallery
अगर आप इन्स्ताग्राम पर Instantly Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको कम से कम एक बार Followers बढाने वाला एप जिसका नाम Followers Gallery हैं इसका यूज जरुर करना चाहिए, आपको बता दे की यह एक Followers बढाने वाला एप के साथ साथ |
Instagram Par Folllowers बढाने वाला Website भी हैं, यानी आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर तथा एक अकाउंट बनाकर अपने इन्स्ताग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाना शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इसके Website के जरिये इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए पहले आपको कुछ पैसे देने होंगे |
आपको बता दे की Followers Gallary पर आपको बहुत सारे Offer देखने को मिल जाता हैं, जिसमे आप बहुत कम दामो में Instagram Followers को खरीद सकते हैं | वही अगर आप Followers Gallery के द्वारा Free में अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं,
तो इसके लिए आपको इसके Official App को डाउनलोड करना होगा, वैसे हमने इसके ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक सबसे ऊपर इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला App के List में दे दिया हैं, आप वहां से Followers Gallery के App या Website को यूज करके फ्री में अपने Instagram पर Followers बढ़ा सकते हैं |
क्या हमें App के माध्यम से Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहिए ?
हाँ ऐसे आपको इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर बढाने वाले एप की माध्यम से अपने इन्स्ताग्राम पर जरुर Followers बढ़ाना चाहिए, लेकिन यहाँ पर आपको ध्यान देने वाली बात यह हैं, की बहुत सारे Apps आपसे पहले आपका Instagram का User Id तथा Password अपने एप में Login करने के लिए मांगती हैं |
उस स्थिती में आपको अपने उस इन्स्ताग्राम अकाउंट से इन एप में Login नहीं करना हैं, जिसपर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं, बल्कि आपको फेक इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाकर इस एप में Log In करना हैं, क्योंकि इन Apps में आपका Account Hack होने की सभावना होती हैं |
अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की जिस Account पर हमें Followers बढ़ाना चाहते हैं, अगर उसे छोड़कर इन एप में किसी दुसरे अकाउंट से Log In करेंगे तो हमारे असली Instagram पर किस प्रकार से Followers बढेगा , तो आपको बता दे की इन Apps में आपको Followers बढाने के लिए सिर्फ अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट का User Name डालने का आप्शन मिलता हैं |
आप इन Apps में फेक Account से जरुर Log In करंगे लेकिन Followers बढाने के Request करते समय आपको User Name Section में आपको अपने असली Instgaram Account का User Name देना हैं, यहाँ पर आपको पासवर्ड देने की जरुरत नहीं हैं, इसके बाद आपके असली वाले Instagram Account पर Followers बढना शुरू हो जायेगा |
😎😎😎नोट कीजिये – मेरी कही गई इस बात को अच्छी तरह से समझने के लिए आप ऊपर दिए गए किसी भी एक वीडियो को देखें, वहां पर आपको बताया गया है की क्यों आपको अपना असली वाला अकाउंट इन Apps में Login नहीं करना चाहिए |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Instagram Par Followers Badhane Wala App आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस एप में आपको 5 App के बारे में बताया हैं, जिनका इस्तेमाल आप फ्री में अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए कर सकते हैं, हम समय समय पर इस पोस्ट को Update करते रहेंगे, और आपके लिए और नए नए Followers बढाने वाले App के बारे में इस पोस्ट में बताते रहेंगे |
इसलिए अगर आपको New Instagram पर Followers बढाने वाले एप के बारे में जानते रहना हैं, तो आप हमारे Blog को डेली विजित करें, अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको इन्स्ताग्राम पर App की मदद से Followers कैसे बढाते हैं उसके बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं,
लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप मुझसे निचे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके सवाल या कमेन्ट का जवाव देने की कोशिश करेंगे |
यहाँ निचे आप Instagram Par Followers Badhane Wala App – 2023 से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिससे आम लोगों द्वारा बहुत बार पूछा जाता है |
FAQ – Instagram Par Followers Badhane Wala App
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Asia Followers एक ऐसा Followers बढाने वाला एप हैं, जिसकी मदद से आप फ्री में अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर रियल 10k फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, और इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरुरत नहीं हैं |
Instagram par follower kaise badhaye apk
हमने इस पोस्ट में आपको कुछ इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाले Apk File के बारे में बताया हैं, जिसको Download करने उनकी मदद से अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Followers बढा सकते हैं |
Instagram par follower kaise badhaye Without App
अगर आप Without App यानी बिना किसी App की मदद से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App ” को जरुर पढ़े
थैंक्स बड़ी काम की एप हैं
Parthenia Dev
थैंक्स आशा करते हैं की इन एप के द्वारा आप अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढा रहे होंगे