Google Se Paise Kaise Kamaye– अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो गूगल के तरफ से बहुत सारे पैसे कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाले वेबसाइट उपलब्ध हैं, जिसके मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
और अगर आप भी गूगल से पैसा कैसे कमाते है? के बारे में जानना चाहते हैं, तो मुबारक हो क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको गूगल से पैसे कमाने तक से लेकर गूगल से कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में मंगाने तक का Complete Steps बताने वाला हूँ |

दोस्तो जब बात गूगल से पैसे कमाने की लोगो को बहुत बिस्वास हो जाता हैं, की हां गूगल का कोई ऐसा प्लेटफार्म हैं, जहां पर गूगल पैसे कमाने का मौका देता हैं, तो वहां पर असल में रीयल ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
गूगल मुझे पैसे दो गूगल मुझे पैसा कमाना है मैं क्या करूं? गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? गूगल हमें पैसा चाहिए गूगल से पैसे कैसे कमाए 2023 अगर आप भी ये सब गूगल पर सर्च करते हैं, तो समझिये आपके इन सभी सवालों का जवाव मिलने वाला हैं | |
😎नोट कीजिये – गूगल के ऐसे बहुत सारे Apps तथा Website हैं, जिसपर अगर आप सही तरीके से काम करते हैं, तो आप इससे महीने के कम से कम ₹25000/ बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, हमने इस पोस्ट में उन सारे तरीके के बारे में बताया हैं |
यह भी पढ़े
2023 में गूगल से पैसे कमाने के टॉप तरीके – एक नजर में
दोस्तो यहां पर हम एक Overview Table के द्वारा आपको यह बता रहे हैं, की आखिर गूगल से आप किन किन तरीको से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यहां पर हम आपको यह भी बता रहे हैं, कि इन गूगल से पैसे कमाने के तरीको से आप एक महीने में कितने रुपए कमा सकते हैं।
गूगल से पैसे कमाने के तरीको के नाम | कितना कमा सकते हैं, एक महीने में ( लगभग ) |
---|---|
गूगल में जॉब करके पैसे कमाए | ₹775,129 से ₹1,592,782 (Average, Approx) |
Adsense के द्वारा गूगल से पैसे कमाए | ₹10,000 से ₹10,0000 |
Blogger के द्वारा गूगल से पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹10,0000 |
Youtube के द्वारा गूगल से पैसे कमाए | ₹20,000 से ₹80,0000 |
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाए | ₹5000 से ₹10,000 |
Google AdMob के द्वारा पैसे कमाए | ₹18,000 से ₹90,000 |
Google Taskmate के द्वारा पैसे कमाए | ₹3000 से ₹40,000 |
Google Pay से पैसे कमाए | ₹2500 से ₹9000 |
Google AdWord के द्वारा पैसे कमाए | ₹24,000 से ₹95,000 |
Google Map से पैसे कमाए | ₹2500 से ₹6000 |
Google Opinion Reward से पैसे कमाए | ₹100 से ₹5000 तक का Play Rewards |
Google Classroom से पैसे कमाए | ₹10,000 से ₹55,000 |
Google Play Book से पैसे कमाए | ₹3000 से ₹65,000 |
Google Analytics से पैसे कमाए | ₹4000 से ₹25,000 |
2023 में Google Se Paise Kaise Kamaye – गूगल से पैसे कैसे कमाए
#1. गूगल में जॉब करके पैसे कमाए
अगर आपने अपनी पढ़ाई Computer Science से कि हैं, तो आप गूगल कंपनी में जॉब करके हर महीने गूगल के तरफ से अच्छी खासी सैलरी को पा सकते है। भारत के ऐसे बहुत सारे युवा हैं जो गूगल कंपनी में काम करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।
ऐसे में अगर आप भी गूगल से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको गूगल में जॉब लेने की तैयारी कर देनी चाहिए।
गूगल में जॉब करने के लिए आपको English भी बोलना अच्छे से आना चाहिए क्यों की आप भी जानते है की गूगल एक Multinational Company हैं, जिसके Employee पुरे दुनिया में काम करते है और सभी को English के बारे में अच्छी जानकारी हैं |
ऐसे में अगर आपको English नहीं आती हैं, तो आप कभी ही Google में Job नहीं ले सकते हैं, वैसे आज के समय में English सिखाना उतना भी मुश्किल नहीं हैं, जितना आपको लगता हैं , क्योंकि आज के समय पर इंटरनेट पर आपको बहुत सारे बेस्ट इंग्लिश सिखाने वाला एप मिल जायेंगे,
जहाँ से आप थोड़े ही समय में इंग्लिश पढ़ना, लिखना तथा बोलना सिख सकते हैं, वैसे अगर आप भी App के माध्यम से English सीखना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट इंग्लिश सिखाने वाला एप को पढ़ना चाहिए |
इसके अलावा ऐसा नहीं हैं की आपको गूगल में जॉब अमेरिका जैसे दुसरे देशो में जाकर करना होगा, आप भारत में भी गूगल के ऑफिस में जॉब कर सकते हैं, आपको बता दे की भारत में गूगल का ऑफिस गुडगाँव, बैंगलोर, हैदराबाद और मुंबई शहर में स्थित हैं |
लेकिन कुल मिलाकर बात यह हैं, की गूगल में जॉब पाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करना होगा, हालांकि गूगल से पैसे कमाने के ऐसे तरीके भी मौजूद हैं, जिसको आप काफी सरलता से तथा घर बैठे कर सकते हैं।
लेकिन हम आपको गूगल में जॉब करके पैसे कमाने के बारे में इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि अगर आप गूगल में जॉब पा जाते हैं, तो इससे आपका कैरियर सुरक्षित हो जायेगा, और आप लंबे समय तक गूगल से पैसे कमा पाएंगे ।
😃😃नोट कीजिये – अगर आप गूगल कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” गूगल में जॉब कैसे पाए ” को जरुर पढ़े, इस पोस्ट में हमने गूगल में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई से लेकर पूरा Joining तक का पूरा प्रोसेस बताया हैं |
#2. Adsense के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
अगर आप गूगल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो Google Adsense आपके लिए एक बेस्ट तरीका हो सकता हैं, जिसमे आप गूगल से डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। आपको बताते चले की आज के समय में जितने भी लोग ऑनलाइन पैसे कमाते हैं, उनमें से करीब 60% लोग गुगल एडसेंस के द्वारा ही घर बैठे अच्छी अमाउंट में पैसे को कमा पाते हैं।
वैसे अगर आपको गूगल एडसेंस के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नही हैं। तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट गूगल एडसेंस क्या हैं को पढ़ना चाहिए, जिसमे हमने इसके बारे में पुरी जानकारी दी हैं,
आपको बता दे की Google Adsense गूगल का एक सर्विस हैं, जिसके द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल, वेबसाइट इत्यादि पर विज्ञापन या कहे तो प्रचार चला सकते हैं.
आपने देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो वहां पर आपको Ads यानी विज्ञापन दिखाई जाता हैं, जैसा की आप नीचे दिए गए Guide Image में देख सकते हैं।

यहां पर आप यह देख सकते हैं, की जब मैं एक वेबसाइट पर किसी चीज के बारे ने जानकारी लेने गया था, तो वहां पर मुझे Google AdSense के Ads दिखाई पड़ता हैं। अब यहां पर अगर मैं इस Ads पर क्लिक कर दूं, तो इससे उस व्यक्ति को कुछ पैसे मिलेंगे, जिनका ये ब्लॉग या वेबसाइट हैं।
या अगर ये Ads मेरे नजर में भी आ जाता हैं, तो इससे भी उस वेबसाइट मालिक की कमाई हो जायेगी, अब ठीक उसी प्रकार जब हम यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखते हैं, तो वहां पर भी हमको Google AdSense के Ads दिखाई पड़ती हैं, जिससे Youtuber पैसा कमाते हैं |

आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की लोग किस तरह से Google के Product AdSense से किस तरह से पैसे कमाते हैं, अब चलिए हम आपको यह समझाने की कोशिश करते हैं, की आखिर AdSense के द्वारा गूगल से पैसे कमाने के लिए आप लोगो को क्या करना होगा |
😎😎गूगल से पैसे कमाने वाले ध्यान दे – आपको बताते चले की AdSense से आप किस तरह से पैसे कमाते हैं, इसको अच्छे तरीके से जानने के लिए आपको यह भी जानना होगा की आखिर AdSense कैसे काम करता हैं, इसके लिए आपको हमारा पोस्ट Google AdSense क्या हैं तथा यह कैसे काम करता हैं को तुरंत पढना चाहिए |
Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा?
देखिये दोस्तों Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको Blog, Website, या YouTube Channel को शुरू करना होगा, अब जैसे की अगर आपको Video बनाना पसंद हैं, और आप AdSense से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप एक YouTube Channel की शुरुआत कर सकते हैं |
इसी प्रकार अगर आपको लिखना पसंद हैं तो आप एक Blog बनाकर उसपर लिखित रूप से लोगो को किसी विषय के बारे में जानकारी दे सकते हैं, अब उदहारण के लिए अगर आप YouTube Channel की शुरुआत करते हैं, तो आपको AdSense के Ads लगाकर Google से पैसे कमाने के लिए आपको |
पहले अपने चैनल पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं, तब ही आप अपने चैनल पर AdSense के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं |
अब ठीक इसी प्रकार अगर आपको लिखना पसंद हैं, तो आपको AdSense से पैसे कमाने के लिए एक ब्लॉग बनाकर आर्टिकल लिखना शुरू कर देना चाहिए, इसके बाद जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे विजिटर यानी की आपके ब्लॉग पर जब Traffic आने लगे ,
तब आप अपने Blog पर Google AdSense का Approval लेकर अपने ब्लॉग पर AdSense के विज्ञापन को दिखाकर गूगल के प्रोडक्ट गूगल एडसेंस से पैसा शुरू कर सकते हैं, और ठीक उसी प्रकार अगर आपके पास कोई Idea हैं, तो आप उस आईडिया के आधार पर एक Website को बना सकते हैं | तथा ट्राफिक मिलने पर आप AdSense के Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं |
अब दोस्तों मैंने आपको AdSense से पैसे कमाने के ऊपर जितने भी तरीके के बारे में बताया हैं, उससे पैसे कमाने में आपको कुछ समय का इंतज़ार करना पड़ सकता हैं, उदहारण के लिए अगर आपने AdSense से पैसे कमाने के लिए विडियो बनाकर Youtube से चैनल को खोला हैं |
तो आप अपने YouTube Channel पर AdSense के विज्ञापन लगाकर तभी कमाई कर पाएंगे, जब आपके Youtube Channel पर 1000 Subscribers तथा 4000 का हो जाएगा, हालाँकि आप हामारा पोस्ट YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye को पढ़कर मात्र कुछ दिनों में अपने Youtube Channel पर Subscriber को बढा सकते हैं,
लेकिन YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके विडियो पर ज्यादा View का आना भी बहुत जरुरी हैं, क्योंकि अगर आपके विडियो पर View नहीं आ रहे हैं, तो आप अपने YouTube Channel पर AdSense का Approval लेकर भी कुछ ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे |
इसलिए जब भी आप AdSense से पैसे कमाने के लिए Blog या Youtube Channel या अन्य किसी चीज की शुरुआत करें, तो वहां पर आपको अच्छे अच्छे कंटेंट बनाकर लोगो को देना चाहिए, उदहारण के लिए अगर आप अपने नए YouTube पर High Quality Content यानि अच्छे अच्छे विडियो को बनाकर लोगो को देते हैं |
तो इससे आपका YouTube Channel का Subscriber अपने आप बढ़ जायेगा, और आपके विडियो पर ज्यादा से ज्यादा View आने लगेगा , और इस प्रकार आप AdSense से पैसे कमा सकते हैं | एक बात का खाश ख्याल रखे की भले ही आपको AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Blog, YouTube Channel पर Trafficलाने में थोडा समय लगे,
लेकिन एक बार जब आओ AdSense से पैसे कमाने लगेंगे , तो आपके पास इतना पैसा जरुर आने लगेगा, की आपको कही Job करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, यहाँ मेरे कहने का यह मतलब हैं की Adsense से पैसे कमाने के लिए भले ही आपको कुछ महीने लगे |
लेकिन एक बार जब आप Adsense से पैसे कमाने लगेंगे, तो आपके पास इतना पैसा जरुर आने लगेगा, जिससे आप अपने पत्नी के साथ साथ Girlfriend के खर्चे को भी आसानी से उठा सकते हैं | 😋😋
यह भी पढ़े
😎😎कृपया ध्यान दे – अगर आप Typing करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Blogging का काम शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि ब्लॉग्गिंग में आपको लिखकर ही किसी चीज के बारे में लोगो को जानकारी देना होता हैं, इसलिए आज ही हमारे पोस्ट ” ब्लॉग कैसे बनाये ” को पढ़कर एक ब्लॉग बनाकर Blogging का Business शुरू करें |
#3. Blogger के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
आपको बताते चले की Blogger गूगल का ही एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप फ्री में ब्लॉग्गिंग को करके पैसे कमा सकते हैं, आपने शायद पहले सूना होगा की Blog बनाने का 2 सबसे बढ़िया Platform WordPress तथा Blogger हैं, लेकिन अगर आप WordPress पर अपना Blog बनाते हैं, तो वहां पर आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत पड़ती हैं |
लेकिन Google का Product Blogger एक ऐसा Platform हैं, जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं , वैसे अगर आपको Blogging के बारे में कुछ नहीं मालुम हैं, तो जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था की जिस तरह Youtuber एक Youtube Channel बनाकर किसी विषय के बारे में लोगो को विडियो के माध्यम से जानकारी देते हैं |
ठीक उसी प्रकार आपको Blogging में आपको एक Blog को बनाकर उसपर लिखकर लोगो को किसी चीज के बारे में जानकारी देनी होती हैं, और जिस तरह YouTube पर मुख्य रूप से Google Adsense के Ads के द्वारा Youtubar पैसे कमाते हैं, ठीक उसी प्राकर Blogger भी मुख्य रूप से अपने Blog पर AdSense के Ads लगाकर पैसे कमाते हैं,
हालंकि बहुत सारे Youtuber तथा Blogger Affiliate Marketing, Brand Promotion को करके भी अपने YouTube Channel या Blog से पैसे कमाते हैं, लेकिन अधिकतर Best Hindi Blogger Adsense के द्वारा ही अपने इनकम को जनरेट करते है |
अब हम वापस Blogger पर आते हैं, तो हम आपको बता रहे थे की गूगल के इस पैसा कमाने वाला प्रोडक्ट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाकर के एक Blog बना के उसपर आर्टिकल को लिखना होगा, इसके बाद जब आपके ब्लॉग पर थोडा भी ट्राफिक आने लगेगा, तो आप अपने ब्लॉग पर Adsense के Ads लगाने के साथ साथ ,
एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, लिंक सेल्लिंग, कोर्स सेल्लिंग इत्यादी जैसे कामो को करके अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं, वैसे अगर आप Blogging से पैसे कमाने के सभी तरिको के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हामारा पोस्ट ” ब्लॉग्गिंग से लाखो पैसे कैसे कमाए ” को जरुर पढ़े |
यह भी पढ़े
#4. Youtube के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
मुझे यह लगता हैं की आज के समय में जी व्यक्ति भी इन्टरनेट पर Active हैं, उनमे से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो YouTube के बारे में नहीं जानता हो, आपको बता दे की YouTube भी Google Company के अन्दर आता हैं, जहाँ पर आप विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं |
हालाँकि YouTube को गूगल ने नहीं बनाया था, दरअसल YouTube को PayPal में काम करने वाले तीन कर्मचारी “जावेद करीम, चार्ड हुरले और स्टीव चैन” ने मिलकर सन 2005 मे यूट्यूब को बनाया था।
लेकिन आगे चलकर यूट्यूब जब थोड़ा पॉपुलर हुआ तो इसे गूगल ने खरीद लिया, और इस तरह यूट्यूब गूगल का कंपनी बन गया, जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की YouTube गूगल का ही एक Product हैं, जहाँ पर आप बनाकर पैसे कमा सकते हैं,
आपको बताते चले की अगर आपको किसी Topic पर विडियो बनाना पसंद हैं, तो आप YouTube पर खुद का एक Channel बनाकर उसपर Video Upload कर सकते हैं,
इसके बाद जब आपके बनाये गए YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घन्टे का Watch Time पूरा हो जायेगा, तब आप अपने YouTube Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं |
अब वैसे अगर आपको यह मालुम नहीं हैं की आखिर किस तरीके से YouTube से पैसा कमाया जाता हैं, तो मेरे ख्याल से आपको इस Topic को अच्छे तरीके से समझने के हामारा पोस्ट YouTube Se Paise kaise Kamaye को पढना चाहिए,
उस पोस्ट ने हमने आपको YouTube से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बताया हैं | जिसको पढ़कर आप बढ़िया तरीके से जान पाएंगे की आखिर हम इस Google के Product YouTube से किस किस तरीके से तथा कितना रुपया कमा सकते हैं |
यह भी पढ़े
#5. Google play Store से पैसे कमाए
अगर आप एक Andriod User हैं की Play Store कितना उपयोगी प्रोडक्ट हैं, आपको शायद यह भी मालूम हो कि जो Apps आपको प्ले स्टोर पर मिलती हैं, उसे आप बिना किसी जनझट के आसानी से अपने मोबाइल फोन में यूज कर सकते है।
अब अगर आप यह सोच रहे हैं की किस तरह हम गूगल के इस प्रोडक्स यानी प्ले स्टोर से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, तो आपको बताते चले की गूगल के प्रोडक्ट प्ले स्टोर से पैसे कमाने के लिए आपको बढ़िया बढ़िया ऐप बनाना आना चाहिए ,
तो दोस्तो अगर आप एक App Developer है, तो आप एक बढ़िया सा App बनाकर और उसे Play Store में Publish कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। But यहां पर आपको ऐसा Apps बनाना होगा जिसमें उसे Use करने के लिए User को आपके App का Subscription लेना पड़े।
गूगल का प्रोडक्ट Google Play Store से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
तो ये था तरीका जिसके द्वारा आप Google Play Store से पैस कमा सकते हैं, अभी में Google Se Paise Kaise Kamaye के जितने भी तरीके के बारे में बता रहां हूँ, उससे पैसे कमाने में आपको लम्बे समय तक का इंतज़ार करना पद सकता हैं | लेकिन इनमे कमाई भी दमदार होती हैं , मुझे मालूम हैं की आप लोगो गूगल से पैसे कमाने के ऐसे तरीको के बारे में जानना चाहते हैं जिसमे आप तुरंत पैसे कमा सके |
तो दोस्तों अब मैं यहाँ Google से पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताने जा रहना हूँ, वो बहुत ही Easy हैं, अगर आप इस तरीको का उपयोग करते हुए गूगल से पैसे कमाने के कोशिश करते हैं तो आप Instantly Google से पैसे कमा लेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं गूगल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में
#6. Google Admob के द्वारा पैसे कमाए
जिस तरह Google का Adsense हैं ठीक उसी प्रकार इसका Admob भी हैं, इन दोनों में सिर्फ इतना फर्क हैं की Adsense के द्वारा हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads लगाकर पैसे कमाते हैं, जबकि Admob के द्वारा हम अपने Apps पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं |
कुल मिलाकर Adsense Blog, Website, Youtube Channel ETC पर Ads दिखाने के काम करता हैं | जबकि Admob Mobile Application पर Ads दिखाने का काम करता हैं |
अब अगर आप गूगल के प्रोडक्ट Admob से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Application होना चाहिए, लेकिन अगर आपको App बनाना नहीं आता हैं तो इसमें चिंता लेने वाली कोई बात नहीं हैं. क्योंकि आज के समय में इन्टरनेट पर ऐसे सारे वेबसाइट हैं , जहाँ पर आप बिना किसी Coding Knowledge के सिर्फ 5 मिनट में अपना Apps बना सकते हैं, इन वेबसाइट में appsgeyser सबसे पोपुलर हैं |
जहाँ पर आप कुछ ही समय में एक बढ़िया सा App बिना किसी Coding के बना सकते हैं,
अब जब आपने एक App बना लिए हैं तब आप उसपर Google Admob का Ads लगायेंगे, इससे पहले आपको एक Admob Account बनाकर अपने App पर Ads दिखाने के लिए Admob का Approval लेना होगा, इसके बाद आप अपने Apps पर Admob का Ads लगाकर गूगल का अपना प्रोडक्ट Admob के द्वारा बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |
गूगल का प्रोडक्ट Admob के द्वारा पैसे कैसे सकते हैं?
आशा करते हैं की यह जानकारी गूगल से पैसे कैसे कमाए आपको बहुत पसंद आ रही होगी, आप हमें कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं की यह पोस्ट आपको कैसा लग रहा हैं | और अगर आप Admob से पैसे कैसे कमाए के बारे में ज्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा हैं तो आप निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं इससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की किस तरह हम AdMob से पैसे कमा सकते हैं |
यह भी पढ़े
#7. Google Taskmate के द्वारा पैसे कमाए
गूगल Taskmate गूगल का एक धमाकेदार पैसा कमाने वाला Apps हैं, आपको बता दे की Taskmate पर गूगल आपसे कुछ Simple सवाल पूछता हैं जिसका जबाब देने पर आपको Taskmate आपको पैसे भी देता हैं, इससे कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं |
Google TaskMate में आपको आसन सा Task को Complete करना होता होता हैं, इसे आप सर्वे के नजरिये से देख सकते हैं | दरसल गूगल Taskmate App के द्वारा अपने कंपनी के गुणवता को Local Area के आधार पर बिकसित करना चाहता हैं |
दरअसल जब आप Task Mate में अपना Account बनाते हैं तो अकाउंट बनाते समय आपके Taskmate आपसे आपका Local Address, Local Language etc. के बारे में सारी जानकारियाँ आपसे मंगाता हैं, और बाद में उसी Area और Language से सबंधित आपसे सवाल या सर्वे को पूछता हैं, जिसका जवाव देने पर आपको Task Mate के तरफ से पैसे मिलते हैं |
कई लोग जो गूगल से पैसा कमाने के सबसे आसन तरीका के बारे में जानना चाहते हैं तो उन लोगो के लिए Task Mate एक Best App हैं जहाँ पर आप आसान- आसान से सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं . और इससे कमाए हुए पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं |
गूगल का प्रोडक्ट TaskMate से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?
#8. Google Pay से पैसे कमाए
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की Google Pay गूगल का एक Banking Application हैं, इस App में Bill Payments के साथ साथ UPI के माध्यम से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे बिना किसी ज्यादा जानकारी भरे हुए भेज सकते हैं ” तथा खुद का UPI ID देकर आप अपने पास भी पैसे मांगा सकते हैं |
आपको बता दे की जब आप Google Pay से दुसरो को Payments करते हैं, तो Google Pay के तरफ से आपको हमेशा कोई ना कोई न्य Rewards मिलता हैं, जिसका इस्तेमाल आप Online Shopping, करने के लिए कर सकते हैं |
जब आप ऑनलाइन शोपिंग करते हैं तो वहां पर आपको Discount Code का आप्शन मिलता हैं अगर आप Google Pay से मिले हुए Discount Rewards का Use करते हैं तो वहां पर आपोको कुछ Extra Discount मिलता हैं |
इसके अलावा Google Pay में आपको Refer & Earn का भी आप्शन मिलता हैं, इस्क्ले तहद अगर आप अपने Google Pay के Link को दुसरो लोगो में शेयर करते हैं और अगर आपके शेयर किये Refer Link से कोई आदमी Google Pay को Download करके कम से कम ₹1 का Transaction करता हैं तो इसके बदले में Google Pay आपको ₹102 देता हैं |
गूगल का प्रोडक्ट Google Pay से पैसे कमाने के क्या करना होगा
😎😎कृपया ध्यान दे – दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Google Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, और दोस्तों अगर आप गूगल पे से किस तरह से रोज़ ₹500 कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Guide Video को देखे |
#9. Google Adword (अब Google Ads) के द्वारा पैसे कमाए
Google Adword गूगल का एक खास Tool हैं जो खासकर उन लोगो के लिए बना हैं, जो अपने बिजनेस का Online Marketing करना चाहते हैं, भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Google AdWord द्वारा अपने बिजनेस को Permote करके कुछ हजार पैसे इन्वेस्ट करके महीने के लाखो रूपए पैसे कमा रहे हैं ”
अब बात आई की आखिर हम इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो आपक्जो बता दे की आप Google Adword द्वारा अपने बिजनेस का प्रचार करके इसके मदद से अच्छी कमाई कर पाएंगे ”
इसे आप एक उदहारण के साथ समझे – अगर आप Affiliate Marketing का बिजनेस करते हैं तो अगर आप बिना किसी Permotion के Affiliate Marketing करते हैं तो इससे आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं | क्योंकि आपका Product अधिक लोगो तक नहीं पहुच पायेगा, और हम सभी को पता हैं की Affiliate Marketing के Business से हम तभी ज्यादा पैसे कमाएंगे जब हमारे Affiliate Link से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं ”
तो जैसे अगर आप Affiliate Marketing का Business करते हैं तो आप अपने Affiliate Product को Google Adword द्वारा Permote कर सकते हैं, जिससे आपके Affiliate Product को ज्यादा लोग खरीदेंगे, जिससे आपका बिजनेस भी बढेगा और आपकी कमाई में भी वृद्धि होगी ” और इस प्रकार आप गूगल के Product Adword से पैसे कमा सकते हैं |
Google Adword से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
#10. Google Map से पैसे कमाए
गूगल मैप गूगल का एक बेहतरीन एप्लीकेशन हैं आप Google Map के द्वारा कही का भी Map बिलकुल फ्री में देख सकते हैं, यही नहीं आप अपने बिजनेस को गूगल मैप पर बिलकुल फ्री में Add कर सकते हैं | अगर आप किसी ऐसे शहर में जाते हैं जहाँ का रास्ता आपको मालूम नहीं हैं तो उस परिस्थिती में आप Google Map का सहारा ले सकते हैं |
अब आप यह सोच रहे होंगे की Google Map तो एक Normol सा Application हैं जिसमे हम सिर्फ मैप को देख सकते हैं, तो आखिर हम इससे पैसे किस तरह से कमा सकते हैं |
तो दोस्तों आपको बता दे की Google Map से पैसे कमाने के लिए आपको Local Guider बनना होगा, आपको बता दे की Google Local Guide हो होते हैं जो #Googlemap पर नए नए जगहों को जोड़ते हैं तथा Google Map पर Review को लिखते हैं ”
क्योंकि Google Map Local Guider “Google Map” को बेहतर बनाते हैं, इसलिए गूगल समय समय पर अपने Local Guider का हौसला बढाने के तरह तरह के Reward देते रहता हैं , इसके अल्वा कभी कभी Google Map अपने Local Guider को Google Pay Credit भी देता हैं, यानि एक ऐसा कूपन जिसमे मौजद पैसे को आप Google Pay में मांगा सकते हैं |
गूगल मैप से पैसे कमाने के एक तरीका यह भी हैं, की अगर आपको Google Map पर दूकान, हॉस्पिटल, व्यवसाय, डालने आता हैं, तो आप दुसरे लोगो के बिजनेस को Google Map पर जोड़ कर इसके बदले में आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं |
मैं खुद एक Local Guider हैं, इसलिए मुझे यह अच्छे से अनुभव हैं की आखिर आप Google Map से किस तरह पैसे कमा सकते हैं, आप चाहे तो मेरा Local Guider Profile भी देख सकते हैं जिसका लिंक यहाँ दिया गया हैं | Click Here
Google Map Local Guider बनकर किस तरह हम गूगल से पैसे कमा सकते हैं ?
यह भी पढ़े
#11. Google Opinion Reward से पैसे कमाए
वैसे दोस्तों अगर आप एक BGMI या Free Fire Game खेलने के सौखीन हैं, तो आपको Google के इस पैसा कमाने वाला एप के बारे में ज़रुर मालूम होना चाहिए, जिसका नाम Google Opinion Reward हैं, आपको बताते चले की Task Mate की तरह ही Google Opinion Reward App भी Google का Survey Application हैं |
अगर मैं अपने अनुभव के अनुसार कहूँ तो मेरे ख्याल से Google Opinion Reward से पैसा कमाना बहुत ही आसान हैं, आपको बता दे की Opinion Reward में आपको Google के तरफ से छोटे छोटे Survey को पूरा करने का काम मिलता हैं, जिसको अगर आप पूरा करते हैं तो आपको Survey पूरा करने के बदले में Opinion Reward आपको पैसे देता हैं |
लेकिन यहाँ पर हम आपको बता देना चाहते हैं की आप Opinion Reward जितना भी पैसे कमाते हैं, आप उसे अपने Bank Account में Transfer नहीं कर सकते हैं, आप केवल Opinion Reward से मिले हुए पैसे को Google Play Store के Balance के साथ Add कर सकते हैं |
इससे यह फायदा होगा की आपको Free Fire , या BGMI जैसे Game में कुछ Purchase करने के लिए अपने पास के पैसे को लगाकर Redeem Code बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, आप Opinion Reward से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल करके Play Store पर मौजूद किसी भी Paid App, Book,. को ख़रीद सकते हैं |
Google Opinion Reward से पैसे कैसे कमाते हैं
#12. Google Classroom से पैसे कमाए
Google Classroom के द्वारा टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को Assignment, Study Material इत्यादी दे सकते हैं, इसके अलावा आप Google Classroom की सहायता से अपने स्टूडेंट्स से कोई सवाल भी पूछ सकते हैं, हालाँकि आप Google Classroom से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं |
लेकिन अगर आप एक टीचर हैं और आप Offline बच्चो को पढ़ाते हैं तो आप उन्ही बच्चो को किसी Online Teaching Apps ( जैसे Zoom ) के द्वारा पढ़ा सकते हैं , तथा उनका Study Meterial Google Classroom के द्वारा उन्हें दे सकते हैं ” आपको बारी बारी दे Students को Homework देने के जरुरत भी नहीं पड़ेगा |
बस आपको Students को जो भी Homework देने हैं उसे Google Classroom में दाल दे, इसके बाद जितने भी Students आपके Class को Join किये रहेंगे उन सब तक आपका दिया गया Homework पहुँच जायेगा |
तो यहाँ पर हमने देखा की आप Google Classroom से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं, लेकिन आप Google Classroom की सहायता से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़कर अपनी कमाई में ब्रिधि कर सकते हैं, क्योंकि आपको तो मालूम ही होगा की आज के समय में offline से ज्यादा online Students पढना पसंद करते हैं |
#13. Google Play Book के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
Google Play Book गूगल का एक E-BOOK Platform है, जहां पर आप E-Book को पब्लिश कर उसे बेचकर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे की आप Google Play Book पर जिस भी Book को Upload करेंगे वो Google Play Store के E-Book वाले सेक्शन में दिखाई देगा।
जब आप Google Play Store पर अपना E-Book Publish करते हैं, तो वहां पर आपको E-Book का प्राइस सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है, जहां से आप अपने E-Book का प्राइस अपने अनुसार सेट कर सकते हैं, इसके बाद जब भी व्यक्ति Google Play Store से आपके E-Book को खरीदता हैं, तो आपके सेट किए हुए प्राइस के पैसे आपको मिल जाते हैं।
इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गए गाइड वीडियो को जरूर देखे , इससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि आखिर Play Store पर ई-बुक को कैसे बेचा जाता है।
#14. Google Analytics से पैसे कमाए
सबसे पहले आपको बताते चले की Google Analytics आपके वेबसाइट या ऑनलाइन किसी भी प्रकार के प्रोपटी पर आने वाले लोगो का डाटा रिकॉर्ड करके रखता हैं, Google Analytics का यूज आज के समय में लगभग हर वो कंपनी में होता हैं जो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन परमोट करती हैं | और हम अगर इसे साफ़ साफ़ शब्दों में कहे तो Google Analytics का उपयोग आज के समय में लगभग हर डिजिटल मार्केटिंग करने वाली कंपनी में होता हैं |
यही नहीं अगर आपको Google Analytics के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हैं, तो आप इससे सबंधित फ्रीलांसिंग कामो को करके भी पैसे कमा सकते हैं, कई कंपनी या लोगो को ऐसे Expert की जरुरत होती हैं जो Google Analytics के बारे में बेहद अच्छे से जानता हो | तो कुल मिलाकर Google Analytics’ से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Google Analytics को अच्छे तरीके से सीखना होगा |
इसके बाद आप Freelancing या किसी कंपनी में गूगल एनालिटिक्स से सबंधित कामो को करके गूगल के धमाकेदार टूल Google Analytics से पैसे कमा सकते हैं,
😎😎कृपया ध्यान दे – वैसे अगर आप Google Analytics से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप हामारा पोस्ट ” Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े |
गूगल से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
गूगल से घर बैठे पैसा कैसे कमाए?
अगर आप गूगल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Google के Product Blogger.com के माध्यम से एक फ्री ब्लॉग बनाकर और उसपर Blog Post लिखकर घर बैठे पैसे कमाने का ज़रिया बना सकते हैं, क्योंकि एक बार जब आपके Blog पर ट्रैफिक आने लगेगा,
तो आप अपने Blog पर Google Adsense के Ads को लगाकर घर बैठे ही महीने के ₹30,000 बड़े ही आसानी से कमाने लगेंगे |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी “Google Se Paise Kaise Kamaye” आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको गूगल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हैं | हमने इस पोस्ट में गूगल से पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताया हैं | उनमे से कुछ तरीको के माध्यम से मैं भी ऑनलाइन पैसे कमाता हूँ |
दोस्तों हमें इस पोस्ट को लिखने में बहुत मेहनत लगी हैं, इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों में भी जरुर शेयर करें, ताकि वो भी इस पोस्ट को पढ़ के जान सके की आखिर Google से पैसा कैसे कमाया जाता हैं, बाकी आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में बताइयेगा की यह जानकारी “Google Se Paise Kaise Kamaye” आपको कैसी लगी हैं ”
इसके साथ ही अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं | हम आपके सवाल का जवाव १५ मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी निचे आप गूगल से पैसे कैसे कमाए से सबंधित कुछ FAQ को देख सकते हैं |
FAQ – गूगल मुझे पैसे दो
गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए
अगर आप Google Play Store से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐसा App बनाना होगा जिसको Use करने के लोगो को आपके App का subscription लेना पड़ेगा, इसके बाद जब आप अपने App को Play Store में Publish कर देंगे तो लोग आपके App को Download करके subscription को खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई होगी “
गूगल हमें पैसा चाहिए
आप गूगल के बहुत सारे वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, इनमे Taskmate, Blogger और YouTube का नाम सबसे पहले आता हैं.
Google की मदद से हम घर बैठे कुछ पैसे कमा सकते हैं
जी हाँ आप गूगल के मदद से घर बैठे महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं, इसके लिए आप Google के प्रोडक्ट Blogger.com के माध्यम से अपना ब्लॉग बना सकते हैं, या आप गूगल का Product Youtube पर विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं |
google se koi rojgar mil sakta hai
Blogger – जी हाँ दोस्तों Blogger गूगल का एक ऐसा Product हैं, जिसपर एक ब्लॉग बनाकर और उसपर आर्टिकल लिखकर घर बैठे गूगल से रोजगार पा सकते हैं, आप बता दे की आप Blogger.com पर एक बढ़िया ब्लॉग बनाकर महीने के 10 हजार से ज्यादा आसानी से कमा सकते हैं |
क्या गूगल मैप समीक्षा और तस्वीरें देखने में भी गूगल की तरफ से समीक्षक को उपहार या पैसे दिए जाते हैं?
हाँ जब कोई भी व्यक्ति Google Local Guider बनकर Google Map में तस्वीरे जोड़ता हैं या किसी जगह का समीक्षा करता हैं तो समय समय पर उस व्यक्ति को Google Map के तरफ से Hotel Discount Coupon Code, Play Store Redeem Code, और अन्य कई तरह के आकर्षक इनाम मिलते हैं |
हम गूगल प्ले से भारत से किसी दूसरे देश में पैसे भेज सकते हैं
नहीं आप Google Play Store के माध्यम से दुसरे देश में पैसे नहीं भेज सकते हैं, क्योंकि Google Pay Payments भेजने या लेने के लिए UPI का इस्तेमाल करता हैं, और बाहर के देश में अभी भी UPI का सिस्टम नहीं आया हैं, इसीलिए आप बाहर के देशो में Google Pay से पैसे नहीं भेज सकते हैं |
गूगल मुझे पैसा कमाना है क्या करें?
गूगल से पैसे कमाने के लिए आप गूगल के पैसा कमाने वाला एप Taskmate का सहारा ले सकते हैं, इस एप के जरिये आप छोटे छोटे सर्वे को करके पैसे कमा सकते हैं |
Nice post
Vikash Kumar ,,, Thanks You Bhai
Very Helpful blog
आपका बहुत ही शुक्रिया
आप हमारे वेबसाइट पर ऐसे ही आते रहे है.
Thank You Bhai Aapne Google Se Paise Kamane Ke Baare Me Achchi Jankaree Di
Dharmendra verma
Thanks Aap Hame Aise Hi Hamesha Support Karte Rahiye
I have read so many articles concerning the blogger lovers but this piece of writing is genuinely a fastidious article,
keep it up.
Mariana
Thank you, we will keep writing such money making posts for you.
Thanks You Litehindi Team For Giving Helpful Content
Hey Thanks American Company And Keep Support