सफल YouTuber बनना चाहते हो लेकन आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि सफल YouTuber Kaise Bane तो कसम से बता रहा हूं कि अगर आपने मेरे बताएं गए बातो को फॉलो करते हो तो मेरे दोस्त जैसे ही एक सफल यूट्यूबर जरूर बन पाएंगे।
बहुत सारे YouTuber को View और Subscriber नही मिलते। इसके बारे में भी बताएंगे कि YouTube पर View और Subscriber कैसे बढ़ाएं। आज के इस लेख में मैं आपको कोई ShortCut नहीं बताऊंगा, मैं केवल उन्ही तरीको को बताउंगा, जिसके मदद से मैंने अपने 3 चैनल पर लाखो में सब्सक्राइबर कर लिया हैं.
ध्यान दे – अगर आप सच में YouTube पर सफल होना चाहते है तो इसके लिए आपको मेहनत को करना ही पड़ेगा उसके साथ ही आपको कुछ Smart Work भी करना हैं, जो की आपको एक सफल YouTuber बनाएगा.
YouTuber Kaise Bane – ईन तरीके से बने सफल यूट्यूबर
एक सफल YouTuber बनने के लिए तो आपको बहुत सारे काम करने होते है, लेकिन अगर आपने नया चैनल खोला है या नया चैनल बनाने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले आपको नीचे बताये तरीके को जरुर फॉलो करे.
नीचे बताये 9 तरीके के बाद मैंने आपको कुछ टिप्स बताया हैं, जिसे आप Follow जरुर करना चाहिए.
#1. तय करे कि YouTuber क्यों बनना चाहते हो
यह काफी जरूरी है कि आप YouTuber क्यों बनना चाहते हों। अगर आप सिर्फ यहां पर पैसा के लिए आ रहे हो तो आपको इसपर सायद ही सफलता मिले। इसलिए सबसे पहले आपको अपने Intrest से ही YouTube पर काम करना है और शुरुआत के लगभग 6 महीने तो कमाई के बारे में बिल्कुल ही ना सोचे।
बहुत सारे लोगो को शुरुआती समय में सफलता नहीं मिलती तो वह काम करना छोड़ देते है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, अगर आपका View भी नही आ रहा है तभी भी आपको काम करते रहना हैं।
विषय का चुनाव का मतलब आप किस Topic पर अपने वीडियो को बनाना चाहते हो। यह आपका Gaming, Entertainment, Educational, Technology और भी बहुत सारे Category के हो सकते है।
अगर आप इसमें आप अपने हिसाब ऐसा ही कैटेगरी का चुनाव करते हो यानी कि आप अपने इंटरेस्ट के केटेगरी का चुनाव करते हो तो आप इस पर लंबे समय के लिए काम कर पाएंगे। यह बिल्कुल भी मत सोचिए गा कि इस केटेगरी में अगर हम काम करेंगे तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा।
अगर आप अपने Intrest के मुताबिक YouTube Channel खोलते है तो आप अधिक समय तक काम कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
#3. अपने Audience को पहचाने
आपको अपने ऑडिएंस के हिसाब से अपने वीडियो को बनाना है मतलब आपको इन बातो पर ध्यान देना होगा। इन बातो को अच्छे से समझिएगा।
- आप कौन से उम्र के लोगों के लिए वीडियो को बना रहे है।
- आपके ऑडिएंस क्या चाहती है?
- आपकी Audience क्या नहीं चाहती है?
#4. अपने वीडियो को मजेदार बनाए
अब जब आप ऊपर बताए गए सभी तरीके को पूरा कर लेते हैं तो आपको अपने वीडियो को मजेदार बनाना होगा। अगर आप Technical Video बना रहे है तो अच्छे से और साधारण भाषा में लोगों को समझाए।
यदि आप Education Related YouTube Channel बना रहे है तो आपको आपके वीडियो में एनिमेशन का इस्तेमाल करके उसे मजेदार बना सकते है।
यह बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके चैनल पर Quality Video Upload होगी तो आपको ज्यादा से ज्यादा Subscriber मिलने के साथ ही Watchtime और View भी अधिक मिलेगा। इसके साथ ही आप जिस क्षेत्र में वीडियो बना रहे है उस क्षेत्र में आपका नाम भी होगा।
इसलिए एक अच्छे और क्वालिटी वीडियो को बनाना काफी जरूरी है।
#5. एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें
यह काफी ध्यान से समझने वाली बात है कि बहुत से लोग अपना यूट्यूब चैनल को क्रिएट करने के बाद उसपर एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड नहीं करते यानी कभी भी वीडियो को अपलोड कर देते है।
अगर आप एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड नहीं करते है तो आपके ऑडिएंस को ऐसा लगता है कि उस चैनल का मालिक वीडियो अपलोड नहीं कर रहा है। जिसके वजह से आपके चैनल को Audience Unsubscribe भी कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप लंबे समय तक वीडियो को अपलोड नहीं करते तो आपकी Youtube Ranking खराब हो सकती है, जिससे आपके चैनल पर कम View और Subscriber आएंगे। इसलिए यह काफी जरूरी है कि एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें।
#6. Consistency बनाए रखे
कभी कभी ऐसा भी हो सकता है कि आप जब वीडियो को अपलोड करते हो तो बहुत दिन तक आप के वीडियो पर View ना आए। ऐसे स्थिति में भी आपको नहीं जानता वीडियो अपलोड करते रहना चाहिए क्योंकि कभी भी आप का वीडियो यूट्यूब पर रैंक हो सकता है।
#7. Attractive Thumbnail को बनाए और Click Bait ना करे
यह काफी बेहतर तरीका होता है। अगर आपका YouTube Video का Thumbnail अच्छा रहेगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा क्लिक मिलेंगे
यदि आपको ज्यादा क्लिक मिलता है तो YouTube को लगता है कि आपके वीडियो में दम है इसीलिए आप के वीडियो पर ज्यादा क्लिक आ रहा है। जिससे आप का वीडियो और ज्यादा रैंक होने लगता है।
इसलिए एक बेहतरीन थंब नेल को बनाना काफी जरूरी होता है। आप फोटोशॉप और अन्य सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत बेहतरीन थंबनेल बना सकते हैं।
अब सवाल आता है कि Clickbait क्या होता है? Clickbait में आप तो यूजर को फोर्स करते हो कि वह आप के वीडियो पर क्लिक करें।
इसमें आप एक ऐसा हमने बिल्कुल ना बनाएं जिसकी जानकारी आपके वीडियो में ना हो।
ऐसा करने से जब भी आप के वीडियो पर कोई यूजर जाएगा और थंब नेल पर लिखी हुई जानकारी उसे वीडियो में नहीं दिखाई देगी तो वह वापस वीडियो छोड़ कर आ जाएगा।
जिससे यूट्यूब को लगता है कि आपके वीडियो में जरूर कुछ गड़बड़ है। इसलिए वह आपके वीडियो को छोड़ दिया।
#8. अपने Audience को Google Analytics के मदद से पहचाने
Google Analytics एक प्रकार का Tool होता है, जो की आपको समझने में मदद करता है कि आपके Audience Youtube Video को किस प्रकार ले रहे है। इसके लिए भी आपको एक कोर्स करना होता है, अगर आप इसे अच्छे तरीके से समझ लेते हैं तो आप अपने वीडियो में और बेहतर कर सकते हैं।
#9. YouTube SEO को सीखे
यह अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। YouTube SEO एक ऐसा कोर्स होता है, जिसमे आपको अपने वीडियो को किस प्रकार बनाना है और किस प्रकार आपको क्या करना है कि आपका वीडियो यूट्यूब पर रैंक हो। इसी के लिए किए जाने वाले कोर्स को ही हम YouTube SEO Course कहते हैं।
अगर आप फ्री में YouTube SEO Course को सीखना चाहते है तो इसके लिए आप यूट्यूब पर ही फ्री में “WSCUBETECH” के मध्यम से सिख सकते है।
बीना Face दिखाए YouTube Channel कैसे बनाए – Face Less Channel Ideas
बहुत से लोग चाहते है की वह बिना अपना चेहरा दिखाए YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए लेकिन उनके पास चैनल का आइडिया ही नही है की आखिर कौन कौन से चैनल है, जो की बिना चेहरा दिखाए भी बना सकते हैं।
तो आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे चैनल है, जिसपर आप बिना अपना चेहरा दिखाए वीडियो बना सकते है, और आपको बता दे की अगर आप सिर्फ अपने वीडियो पर अच्छे से ध्यान देते है तो आप भी बाकी YouTuber की तरह ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
चलिए जानते है की आपको Face ना दिखाकर वीडियो बनाने के फायदे क्या क्या हैं?
Without Face Video बनाने के फायदे
अगर आप चाहते हो की आप YouTube से पैसे कमाए और किसी को पता भी न चले तो आपको With Out Face वाले Channel पर काम कर सकते हैं। जिससे आपकी पहचान गुप्त बनी रहती हैं।
इसके अलावा अगर आप शर्मीले है या अपना चेहरा दिखाना ही नही चाहते तो आप इस प्रकार के चैनल पर जरूर काम कर सकते हैं। चलिए अब कुछ Channel Idea के बारे में जानते है, जो की आप बीना Face दिखाए भी कर सकते हैं।
- Cartoon Videos
- Face Channel
- Cooking Channel
- Motivational Channel
- GK Channel
- Gaming Channel
- Cricket Videos
- News Channel
इसके अलावा आप नीचे दिए वीडियो के माध्यम से और बहुत सारे चैनल कैटेगरी के बारे में जान सकते हैं
सफल YouTuber बनना है तो जरुर करे 3 काम
अगर आप एक सफल YouTuber बनना चाहते है तो यह 3 काम जरुर करे क्योंकी यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी हैं.
Shorts Video – अगर आप जल्द से जल्द सफल बनना चाहते है तो आपको YouTube पर Shorts Video जरुर से जरुर बनाना चाहिए, इसके मदद से आप अपने YouTube Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.
Collaboration – आपको अपने Level के YouTuber के साथ जरुर से जरुर Collaboration करना चाहिए,
Clickable Title & Thumbnail – आपको अपने YouTube Video का Title & Thumbnail ऐसे बनाना हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति आपके विडियो पर जरुर एक बार क्लिक करे.
इसमें आपको एक बात का ख्याल रखना है की आपको Clickbait ज्यादा भी नहीं करना चाहिए, इसलिए इसे अच्छे से Maintain करके ही काम करे.
Audience Retention – भाई पुरे YouTube पर आपको कोई नहीं बताएगा की Audience Retention भी आपके लिए काफी ज्यादा जरुरी हैं, इसके लिए आपको अपना कंटेंट बेहतर बनाना होगा, जिससे लोग अधिक समय तक आपके विडियो पर रुके.
Final Two Most Important Tips – आपको Thumbnail और Audience Retention पर जरुर Focus करना चाहिए क्योंकी अगर आप इन्ही दो चीजो पर Focus करते है तो आप जल्द ही एक सफल YouTuber बन जायेंगे.
यह भी पढ़े
- भोजपुरी सिंगर कैसे बने?
- एक्टर कैसे बने
- अमीर कैसे बने? मुकेश अम्बानी के सीक्रेट तरीके
- पैसे कमाने वाला App
- Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
- MPL App से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
आज आपने जाना को YouTuber Kaise Bane इसमें मैंने जो भी बताया है, उसमे से आपको Quality Video तो बनाना ही होगा तभी आप यूट्यूब पर एक सफल यूट्यूबर बन पाएंगे। आशा करता हूं कि आपको हमारा पोस्ट YouTuber कैसे बने पसंद आया होगा अगर आपको इससे संबंधित अन्य कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में पूछ सकते हैं।
Youtuber Kaise Bane : 2023
- तय करे कि YouTuber क्यों बनना चाहते हो
- सही विषय का चुनाव करें
- अपने Audience को पहचाने
- अपने वीडियो को मजेदार बनाए
- एक निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें
- Consistency बनाए रखे
- Attractive Thumbnail को बनाए और Click Bait ना करे
- अपने Audience को Google Analytics के मदद से पहचाने
- YouTube SEO को सीखे
- और इस प्रकार आप एक सफल यूट्यूबर बन सकते हैं “
मैं भी एक Youtuber बनूँगा
जी आप अगर मेहनत करेंगे तो आप भी के सफल Youtuber बन सकते हैं
OK I will try again
Channel banaya h Pr camera sahi nhi h es liye vedio upload nhi kr pati hu
Ragini Rawat
To Aap Achche Camera Ki Ka Intjaam Kariye , Waise Aap Bina Face Dikhaye Huye Bhee Video Ko Bna Sakte Hain
Thank you sir.
Kaafi kuchh sikhne Ko mila
Thanks You Azeem Simnani
Hello Sonu Sir’
मेरा नाम कासिम है और में सऊदी अरबिया
में जॉब कर रहा हूँ, मैंने आप का ब्लॉग पढ़ा
बहुत आछा लगा, मैंने भी ब्लोगेर पे एक ब्लोग बनाया है कोसिस कर रहा हूँ एक ब्लोगर बनने की,धोड़ा टाइम कम मिलता है जॉब की वजह से लेकिन ये भी जरूरी है
अगर पॉसिबल हो तो आप से फ्रैंड्स सिप करना चाहता हूँ अगर कोई प्रॉब्लम न हो.☺
Mohd Kasim
Welcome Bro
हम भगवान से दुआ करेंगे की आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बने
Bhaai m video upload krr rhi hu 30 subscribers h but uske aage nhi badh rha h mera motivation channel h kuch btaao bhaai views jyda nhi aata h
रिचा मिश्रा मैं आपका दर्द समझ सकता हूँ,देखिये अगर आप YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के टिप्स को जानना चाहते हैं, तो मैं यह सलाह देना चाहूँगा की आप हमारा पोस्ट ” {1001+} Youtube Subscriber Kaise Badhaye को पढ़े, वही अगर आप अपने YouTube Videos पर Views बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” 2023 में YouTube पर View कैसे बढ़ाये – (100% फ्री में बढ़ाए) को पढ़े