दुबई में जॉब कैसे पाए ( Dubai Me Job Kaise Paye )

2.3/5 - (7 votes)

Dubai Me Job Kaise Paye – दोस्तो हम में से अधिकतर लोगो का यह सपना रहता हैं, की वो दुबई में जॉब करें, लेकिन सही जानकारी ना होने के करना उनका सपना एक सपना ही रह जाता हैं।

Dubai Me Job Kaise Paye

लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको दुबई में जॉब पाने के बारे में बिल्कुल सही जानकारी को देने वाले हैं, जिसको पढ़कर आप यह समझ सकते हैं, की आखिर कोई भी व्यक्ति किस प्रकार दुबई में जॉब पा सकता हैं।

दोस्तो अधिकतर उत्तर भारत के लोग , जब उनको भारत में कोई अच्छी नौकरी नहीं मिलती हैं, तो वो दुबई जाकर जॉब करते हैं, वहां पर उन्हें इंडिया के मुकाबले बहुत ज्यादा सैलरी मिलता हैं।

तो अगर आप भी ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपका दुबई में जाकर जॉब करने का फैसला बिलकुल सही हैं, तो चलिए दोस्तो अब हम आपको बिना किसी देरी के Dubai Me Job Kaise Paye के बारे में बताना शुरू करते हैं।

Dubai Me Job Kaise Paye – दुबई में जॉब कैसे पाएं

दोस्तों भारत में कोई भी प्राइवेट या सरकारी कंपनी में जॉब पाना बहुत मुश्किल हो गया है, इसके अलावा दुबई में आप किसी भी तरह के काम जैसे ड्राइविंग, कुकिंग किसी भी फील्ड का वर्कर आदि कामों को करके हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं।

वहीं इस तरह के कामों को भारत में करके आप बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते, ऐसे में अगर आप दुबई में जाकर कोई भी जॉब पाना चाहते हैं, तो आपके पास पासपोर्ट, वीजा और कुछ अन्य चीजें होना बहुत जरूरी है।

चलिए अब हम दुबई में जॉब पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए? आप दुबई में किस तरह और कैसी जॉब्स पा सकते हैं, और दुबई में जॉब पाने से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से जानते हैं :-

दुबई में जॉब पाने के लिए क्या करें ✓

दोस्तों अगर आप दुबई में जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले कोई अच्छी स्किल सीखनी होगी, क्योंकी दुबई में सभी जॉब्स स्किल्स बेस पर ही मिलती है।

इसके अलावा आप चाहें तो कोई कोर्स या डिग्री भी कर सकते हैं, जैसे होटल मैनेजमेंट, इंजिनियर, हेल्पिंग, ड्राइविंग आदि, अगर आप ऐसी कोई भी स्किल सीख जाते हैं, तो भी आप दुबई में अच्छी सैलरी पर तुरन्त जॉब पा सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि दुबई जानें के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा, उसके बाद आपको विजिटिंग वीजा प्राप्त करना होगा, और इसके साथ ही आपके पास दुबई जानें और दुबई से लौटने दोनों की टिकट होने चाहिए।

इसके बाद आपको दुबई जाकर एक जॉब में लगना है, जॉब ढूंढने और जॉब पाने की पूरी जानकारी नीचे इस लेख में दी गई है, दुबई में जॉब लगने के बाद आपको कुछ महीने दुबई में जॉब करके अपने विजिटिंग वीजा को परमानेंट वीजा में बदलना है।

दुबई में जॉब कैसे ढूंढे? ✓

दोस्तों दुबई में जॉब पाने के लिए आपको जॉब ढूंढनी आनी चाहिए, दुबई में जॉब ढूंढने के लिए आप दुबई में चल रहे न्यूज़ पेपर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहां के न्यूजपेपर्स में नई-नई जॉब के बारे में जानकारीयां और जॉब देने वाले के कॉन्टेक्ट नंबर दिए हुए होते हैं, जिनके जरिए आप जॉब देने वाले से कांटेक्ट करके जॉब पा सकते हैं।

इसके अलावा दुबई में बहुत सारी ऐसी कंपनियां और लोग हैं, जो लोगों को जॉब दिलवाने में मदद करते हैं, आप उनका सहारा लेकर भी दुबई में जॉब ढूंढ सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि जॉब दिलवाने वाली कंपनियां आपको जॉब दिलवाने की कोई फीस भी नहीं लेती, क्योंकी वह उस कंपनी से फीस लेती है जिस कंपनी में वह आपको जॉब दिलाएगी।

दुबई में कौन सी जॉब अधिक मिलती है? ✓

दोस्तों अगर आप भारतीय हैं और दुबई में जाकर कोई अच्छी जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि दुबई में आप कौन सी जॉब आसानी से पा सकते हैं।

मैं आपको बता दूं कि दुबई में कुक, ड्राइवर और सेल्स मैन की जॉब हर समय Available रहती ही है, ऐसे में अगर आपको कुकिंग, ड्राइविंग या सेल्समैन का काम आता है तो आपको दुबई जरूर जाना चाहिए।

क्योंकि वहां पर आपको 30,000 से भी अधिक की मंथली सैलेरी पर ड्राइविंग कुकिंग या सेल्समैन etc के काम आसानी से मिल सकते है।

इसके साथ ही दुबई जाते समय आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास किसी भी काम या स्किल का सर्टिफिकेट है, तो वह अपने साथ दुबई जरूर ले जाएं, इससे आपको दुबई में जॉब मिलने में आसानी होगी।

Linkedin पर अकाउंट बनाकर दुबई में जॉब पाएं ✓

दोस्तों अगर आप घर बैठे दुबई में जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर dubai jobs in linkedin लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने Linkedin वेबसाइट आएगी।

आपको उस वेबसाइट पर चले जाना है, फिर आपके सामने Linkedin अकाउंट बनाने का ऑप्शन आएगा, फिर आपको Linkedin पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

उसके बाद आपको दुबई की बहुत सारी जॉब्स मिल जाएगी, जोकि कुछ घंटे पहले ही अप्लाई करने के लिए पब्लिश हुई है, आपको अपनी मनपसंद जॉब पर क्लिक करके अप्लाई कर देना है।

अगर आप इस तरह से दुबई में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और कंपनी को लगता है कि आप जॉब पाने के लायक हैं और आपकी कंपनी में जॉब लग जाती है, तो उसके बाद कंपनी खुद आपका वीजा लगवाकर दुबई बुलाएगी।

और फिर आपको वहां पर रहकर जॉब करनी होगी, इसके अलावा कुछ जॉब्स में आप घर बैठे भी काम कर पाएंगे।

दुबई में जॉब सेलरी कितनी मिलेगी?

दोस्तों अगर आप दुबई में जॉब करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि दुबई में आपको शुरुआत में लगभग 25,000 से लेकर 35,000 रुपए सैलरी मिल सकती है, इसके अलावा बड़े कामों और पदो को हासिल करके आप शुरूआत में ही 50,000 रुपए से अधिक मंथली सैलेरी पा सकते हैं।

दुबई में जॉब पाने के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तो हमे उम्मीद हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट ( Dubai Me Job Kaise Paye ) बहुत पसंद आया होगा, दोस्तो हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं,

की हम उन लोगो को दुबई में जॉब पाने के बारे में बिल्कुल सही जानकारी को दे सके, जो दुबई में जाकर किसी प्रकार का जॉब करना चाहते हैं।

अंत में दोस्तो हम बस इतना कहना चाहते हैं, कि हमने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत मेहनत कि हैं, इसीलिए आप कमेंट बॉक्स के जरिए बताए की आखिर यह पोस्ट आपको कैसा लगा।

इसके अलावा दोस्तो अगर आपके मन में दुबई में जॉब पाने से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे ।

FAQ – Dubai Me Job Kaise Paye

दुबई में हेल्पर की सैलरी

दुबई में हेल्पर की मंथली सैलरी लगभग 1000-1200 (UAE DIRHAM) यूएई दिरहम यानि लगभग 20 हजार रुपए होती है।

दुबई में नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ता है

दुबई में नौकरी पाने के लिए आपके पास पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए, आपकी बॉडी सभी बीमारियों से बची हुई होनी चाहिए, दुबई में जॉब पाने के लिए आपके पास कोई अच्छी स्किल और क्वालिफिकेशन भी होनी जरूरी है।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

2 thoughts on “दुबई में जॉब कैसे पाए ( Dubai Me Job Kaise Paye )”

Leave a Comment