दुबई में जॉब कैसे पाए ( Dubai Me Job Kaise Paye )

2.8/5 - (10 votes)

Dubai Me Job Kaise Payeभारत सरकार एक डाटा के अनुसार लगभग 33 लाख इंडियन लोग दुबई में रह रहे हैं।

जिनमे से अधिकतर लोग दुबई जॉब करने के लिए गए हैं, तो अगर आपका भी सपना हैं, की में भी दुबई जाकर जॉब करूं ।

लेकिन अगर आपको मालूम नही हैं, की आखिर दुबई में जॉब कैसे पाएं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं।

इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं, को आखिर किस तरह आप दुबई में जॉब पा सकते हैं ।

Dubai Me Job Kaise Paye
अनुक्रम दिखाए

दुबई में जॉब पाने के लिए आप कितने पढ़े लिखें होने चाहिए ? 

दुबई में जाकर जॉब करने के लिए आपकी पढ़ाई कम से कम 10th क्लास तक पूरी होनी चाहिए ,  

लेकिन अगर आपने 10th क्लास की भी पढ़ाई नहीं करी हैं,  तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं की आप दुबई में जॉब नहीं कर सकते हैं। 

आप दुबई में जॉब कर सकते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में आपको दुबई में वह जॉब मिलेगा जिसको करने में बहुत ज्यादा मेहनत लगता है। 

एक बात समझ लीजिए , आप जितना ज्यादा पढ़े लिखे होंगे दुबई में आपको उतना ही अच्छा जॉब मिलेगा, वही अगर आप एक अनपढ़ होंगे, तो दुबई में आपको घटिया से घटिया जॉब करने को मिलेगी । जिसमे मेहनत भी ज्यादा होगा और सैलरी भी बहुत कम होगा ।

दुबई में एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर मिलने वाला जॉब 

यहां नीचे हम आपको दुबई में पढ़ाई के आधार पर मिलने वाले जॉब और सैलरी के बारे में बता रहे हैं।

नीचे दिए गए टेबल को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आपने 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है, तो आपको दुबई में किस तरह का जॉब मिल सकता है।

10 पास वालो के लिए दुबई में जॉब 

जॉब का नाम अनुमानित सैलरी 
Security Guard2,500 – 3,500
Construction Worker2,000 – 3,000
Retail Sales Associate3,000 – 4,000
Restaurant Server2,500 – 3,500
Driver3,000 – 4,500

12 पास वालो के लिए दुबई में जॉब 

Retail Manager5,000 – 7,000
Sales Executive4,000 – 6,000
Accountant5,000 – 8,000
Admin Assistant4,000 – 5,500

ग्रेजुएट वाले लोगों के लिए दुबई में जॉब

Engineer (Entry Level)8,000 – 12,000
Doctor (Resident)15,000 – 20,000
Lawyer (Associate)10,000 – 15,000
Teacher7,000 – 10,000
Accountant (Senior)10,000 – 15,000

दुबई में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता हैं ?

2024 में अगर आप दुबई में जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए । हम सभी योग्यताओं के बारे में यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। 

  • दुबई में करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए ।
  • आपके पास दुबई का Tourist Visa होना चाहिए ।
  • आपके पास भारत सरकार द्वारा जारी ILP ( International Labour Migration )  Certificate होना चाहिए 
  • आपके पास दुबई जाने तथा वापस आने का टिकट होना चाहिए ।

🙂दुबई में जॉब करने वालों ध्यान दो – अगर आप दुबई में अच्छे से जॉब करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी सीखनी चाहिए। आप हमारे पोस्ट “इंग्लिश सिखाने वाला ऐप” को पढ़कर ऐसे ऐप के बारे में जान सकते हैं जो आपको घर बैठे बिल्कुल फ्री में अंग्रेजी सिखा सकते हैं।

दुबई में इंडियन लोगों के लिए कौन कौन सी जॉब मौजूद हैं ?

दुबई में इंडियन लोगों के लिए कई सारे जॉब हैं, यहां हम आपको कुछ ऐसे ही जॉब के बारे में बता रहे हैं। जो इंडियन लोग दुबई में करते हैं।

जॉब का नामऔसत सैलरी (दिरहम)
इंजीनियर20,000 – 100,000+
डेवलपर20,000 – 100,000+
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर20,000 – 100,000+
डेटा विश्लेषक20,000 – 100,000+
बैंकर15,000 – 80,000+
अकाउंटेंट15,000 – 80,000+
फाइनेंशियल एडवाइजर15,000 – 80,000+
बिक्री प्रतिनिधि10,000 – 60,000+
विपणन प्रबंधक10,000 – 60,000+
होटल प्रबंधक5,000 – 40,000+
वेटर3,000 – 30,000+
बारटेंडर3,000 – 30,000+
मजदूर3,000 – 30,000+
कारीगर3,000 – 30,000+

दुबई जाने में कितना खर्च लगेगा 

अगर इंडियन दुबई में जॉब करने के लिए जाते , तो उनका कितना रुपया खर्च होगा । चलिए इसका हम थोड़ा कैलकुलेशन कर लेते हैं। 

  • पासपोर्ट , वीज़ा का खर्च  : ₹15000 लगभग
  • टिकट खर्च : लगभग ₹50000  
  • जरूरी डॉक्यूमेंट का खर्च  : ₹10000
  • मेडिकल चेकअप का खर्च : ₹5000
  • पर्सनल खर्च : ₹10000
  • कुल खर्च : ₹90000 से 1 लाख 

तो अगर कोई इंडियन व्यक्ति 2024 में दुबई में जॉब करने के लिए जाना चाहता है, तो उसे कुल ₹90,000 से ₹1,00,000 का खर्च आएगा।

दुबई में जॉब कैसे पाये , कितने तरीकों के जरिये दुबई में जॉब पा सकते हैं ?

#1. Job Website के जरिये दुबई में जॉब पाएं 

आज के समय में ऐसी बहुत सारे जॉब दिलाने वाली वेबसाइट आ गई है , जिसके जरिये आप घर बैठे दुबई में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | 

इन जॉब वेबसाइट के जरिये दुबई में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको इनके वेबसाइट पर जाकर , अपने मनपसंद जॉब को Search करके ऑनलाइन अप्लाई करना होता है | 

एक बार जब आप इन जॉब वेबसाइट के माध्यम से दुबई में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद अगर कंपनी को आपका Resume पसंद आ जाता है | 

तो वो आपको Email या Voice Call के जरिये सम्पर्क करके दुबई आकर जॉब करने को कहते हैं , तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप Job Website के जरिये दुबई में जॉब पा सकते हैं | 

दुबई में जॉब पाने के लिए Job Website 

यहाँ नीचे हम आपको उन Job Website के बारे में बता रहे हैं , जिसके जरिये आप दुबई में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई सकते हैं | 

दुबई में जॉब पाने का पहला तरीका एजेंट के जरिए जॉब पाना हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की आज के समय में ऐसे बहुत सारी कंपनी है, जिनका सम्पर्क दुबई के बड़े बड़े कंपनियों के साथ हैं | इन कंपनियों को हम जॉब दिलाने वाले एजेंट या एजेंसी के नाम से जानते हैं | 

इनका ऑफिस आपको दुबई में भी मिल जायेगा , और इंडिया में भी मिल जायेगा | इनके जरिये दुबई में जॉब पाने के लिए आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जॉब सर्च करना होगा | 

यहाँ नीचे हम आपको कुछ भारतीय एजेंसी के नाम बता रहे हैं , जो आपको दुबई में जॉब दिलाने में मदद कर सकती हैं | 

#2. जॉब दिलाने वाली एजेंसी के जरिये जॉब पाए

जब आप दुबई जायेंगे , तो वहां पर आपको बहुत सारी ऐसी एजेंसी मिलेगी , जिसका कनेक्शन दुबई में काम कर रहे हर एक छोटे बड़े कंपनी तक होता हैं , तो अगर आप दुबई में जॉब पाना चाहते हैं , तो आप इन एजेंसी के ऑफिस में जाकर अपना Resume Submit कर सकते हैं | 

जिसके बाद एजेंसी आपके Resume को देखेगी , और अगर उन्हें आपका Resume पसंद आता है , तो वो आपको किसी ना किसी कंपनी में आपके Skill के अनुसार जॉब दिलवा देगी | 

लेकिन दोस्तों एजेंसी के जरिये दुबई में जॉब पाने के लिए आपको पहले दुबई जाना होगा , क्योंकि इन एजेंसी का ऑफिस आपको दुबई में ही मिलेगा , 

यहाँ नीचे मैं आपको दुबई में मौजूद कुछ ऐसी जॉब दिलाने वाली एजेंसी का नाम , पता और मोबाइल नंबर दें रहा हूँ | जो आपको दुबई में जॉब दिलाने में Help कर सकते हैं |

  • Manpower Recruitment Agency
  • Address: Al Manara Tower, 10th Floor, Sheikh Zayed Road, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 333 3333

  • Job Search International
  • Address: Level 13, The Gate, Sheikh Zayed Road, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 422 2222

  • Recruitment Express
  • Address: Building 1, Jumeirah Lake Towers, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 344 4444

  • Executive Recruitment
  • Address: Suite 1201, The Executive Towers, Sheikh Zayed Road, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 322 2222

  • ABC Recruitment
  • Address: Office 101, Tower 1, Business Bay, Dubai, United Arab Emirates
  • Phone: +971 4 355 5555

Source : Google Bard

#३. LinkedIn के जरिये दुबई में जॉब पाए

अगर आप दुबई में किसी प्रोफेशनल जॉब को करना चाहते हैं , तो उस जॉब को पाने के लिए आप LinkedIn का इस्तेमाल कर सकते हैं , वैसे अगर आप LinkedIn का नाम पहली बार सुन रहे हैं | तो आपको जानकारी के लिए बता दे की यह एक Professional Social Networking Site हैं |

जिसपर बड़े बड़े कंपनी के Employee तथा HR का प्रोफाइल हैं , बड़े बड़े कंपनी LinkedIn का इस्तेमाल Worker , Employee को Hire करने के लिए करते हैं , इसके आलवा लोग भी LinkedIn के जरिये डायरेक्ट उन कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , बिलकुल घर बैठे |

तो अगर आप दुबई में किसी प्रोफेशनल जॉब को करना चाहते हैं , तो सबसे पहले LinkedIn पर अपना एक अच्छा सा पेज बनाइये ,

इसके बाद आप LinkedIn पर दुबई में मौजूद Job को Search करके घर बैठे ही उस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर, आप और अच्छे से समझ सकते हैं | की आखिर LinkedIn के जरिये दुबई में जॉब कैसे मिलता हैं |


दुबई में 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

दुबई में काम कर रहे इंडियन की 1 महीने की सैलरी तकरीबन 800 से 3000 AED के बीच होती हैं , जो इंडियन रूपए में करीब ₹18000 से ₹67864 के बराबर होता हैं |

जो इंडियन दुबई में किसी प्रोफेशनल जॉब को करते हैं , उदहारण के लिए सॉफ्टवेर इंजीनियर उनको 3000 AED तक की सैलरी मिलती हैं , वही जो हेल्पर के रूप में दुबई में काम करते हैं | उन्हें 3000 AED तक की सैलरी मिलता हैं |

दुबई जाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

अगर आप दुबई में जॉब के लिए जाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपका उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए , वही दुबई में जॉब पाने की कोई अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं की गई हैं , लेकिन अगर आप दुबई में आसानी से जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका उम्र 35 वर्ष से ज्यादा ना हो तो ही बेहतर हैं |

क्या भारत से दुबई में नौकरी पाना आसान है?

भारत में रहकर दुबई में जॉब पाना उतना भी मुस्किल नही हैं, क्योंकि आज के इस डिजिटल जमाने में आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी ।

जिसके जारीये आप दुबई में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, उदाहरण के लिए Bayt एक बहुत अच्छा वेबसाइट हैं।

जिसके जरिए आप इंडिया में ही रहकर दुबई के जॉब को देखकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।

दुबई में हेल्पर की नौकरी कैसे लगती हैं ?

अगर आप दुबई के किसी कंपनी में हेल्पर की नौकरी करना चाहते हैं, तो आप हेल्पर की नौकरी कुल 2 तरीकों से पा सकते हैं।

  • जॉब वेबसाइट के माध्यम से
  • दुबई में जाकर जॉब खोजकर

अगर आप जॉब वेबसाइट के जरिए दुबई में दुबई में हेल्पर का काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको यहां नीचे बताए गए किसी भी एक वेबसाइट पर Vissit करना हैं ।

इसके बाद आपको वहां Search Bar में Helper लिख देना हैं, और लोकेशन में आपको दुबई लिख देना हैं।

इसके बाद आपको दुबई में मौजूद हेल्पर की जॉब दिख जायेगी , जिसके लिए आप यहीं से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Screenshot 20240123 142159 Chrome

वही दुबई में हेल्पर का जॉब पाने का दूसरा तरीका हैं, खुद दुबई जाकर हेल्पर का जॉब ढूढना ।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तो की जब आप दुबई जायेंगे , तो वहां पर आपको कैसे सारे जॉब दिलाने वाले कंपनी के ऑफिस मिलेंगे ,

जिसमे जाकर आप हेल्पर के जॉब के बारे में पूछ ताछ कर सकते हैं। इसके अलावा दुबई में ऐसे बहुत सारे इंडियन लोग हैं जो हेल्पर का काम करते हैं।

तो आप उन लोगो से भी जॉब के लिए हेल्प मांग सकते हैं।

दुबई में आराम से रहने के लिए आपको कितनी सैलरी चाहिए?

अगर आप दुबई में आराम की जिंदगी फाइनेशियल फ्री होकर जीना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका सैलरी कम से कम 5000 AED होना चाहिए ।

जो इंडियन रूपया में तकरीबन ₹110000 ( एक लाख दस हजार ) होता हैं।

दुबई में हेल्पर की सैलरी कितनी होती हैं?

दुबई में जो इंडियन हेल्पर काम करते हैं, उनकी सैलरी करीब 1000 से लेकर 1800 AED तक होता हैं । यह भारतीय रुपए में तकरीबन ₹40000 होता हैं।

दुबई में जॉब पाने के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तो हमे उम्मीद हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट ( Dubai Me Job Kaise Paye ) बहुत पसंद आया होगा, दोस्तो हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं,

की हम उन लोगो को दुबई में जॉब पाने के बारे में बिल्कुल सही जानकारी को दे सके, जो दुबई में जाकर किसी प्रकार का जॉब करना चाहते हैं।

अंत में दोस्तो हम बस इतना कहना चाहते हैं, कि हमने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत मेहनत कि हैं, इसीलिए आप कमेंट बॉक्स के जरिए बताए की आखिर यह पोस्ट आपको कैसा लगा।

इसके अलावा दोस्तो अगर आपके मन में दुबई में जॉब पाने से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे ।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,