वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप – डेली ₹100 से 200 तक कमाइए

4.3/5 - (107 votes)

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप – दोस्तों मुझे मालूम है, की आप में से अधिकतर लोग Instagram पर Reels Video या YouTube पर Shorts Video देखते होंगे , 

और शायद आपको यह पता ना हो, लेकिन इन सब चीजों को देखने में आपका बहुत समय बर्बाद होता है, और इससे आपका कुछ फायदा भी नहीं होता है। 

लेकिन क्या आपको मालूम है, दोस्तों की आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप आ गए हैं । जहां पर आप Reels के तरह ही वीडियो देखकर Real Money कमा सकते हैं। 

मुझे मालूम है, की आपको मेरी कहीं गई इस बात पर विश्वास नहीं हो पा रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है ।

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App
Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

मैं अगर अपनी बात करूं, तो मैंने अपने मोबाइल में बहुत सारे Video Dekho Or Paisa Kamao App को डाउनलोड करके रखा है। जब भी मुझे Reels Video या YouTube Video देखने का मन करता है। 

तो मैं इन्ही वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप के जरिए Videos को देख लेता हूं, इससे मुझे वीडियो देखने के बदले में कुछ पैसे मिल जाते हैं। 

जिसको मैं Paytm या UPI के जरिए अपने बैंक अकाउंट में निकाल लेता हूं, इससे मैं अपने गर्लफ्रेंड को खर्चे को आसानी से मैनेज कर लेता हूं ।

तो इस पोस्ट में हम आपको उन्ही बेस्ट वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप Reels के तरह ही शॉर्ट्स वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। 

अनुक्रम दिखाए

वीडियो देखकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

देखिये दोस्त अगर आपको लगता हैं , की आप इन वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप के जरिये डेली ₹500 से ₹600 रूपए की कमाई कर सकते हैं , तो आप पुरी तरीके से गलत हैं , दरअसल मार्किट में जितने भी वीडियो को देखकर पैसा कमाने वाला एप हैं |

उनपर आप विडियो को देखकर ज्यादा से ज्यादा डेली का 100 रूपए तक का ही कमाई कर सकते हैं , आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे YouTubers मिल जायेंगे ,

जो कहते हैं की आप इन एप के जरिये डेली ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं , लेकिन वो सब बस Views पाने के लिए आपको बेवकूफ़ बनाते हैं ,

आप इन एप में केवल विडियो को देखकर कभी भी ₹500 तक की कमाई नहीं कर सकते हैं ,

तो इसलिए आप यह बात हमेशा याद रखिये की किसी भी Video Dekhkar Paisa Kamane Wala App के जरिये आप ज्यादा से ज्यादा एक दिन में 100 रूपए तक की ही कमाई कर सकते हैं ,

यह भी पढ़िए

इन एप्लीकेशन से डेली ₹200 कमाने के लिए कितना समय तक वीडियो को देखना होगा ?

नीचे हम आपको जितने भी वीडियो देखकर कमाई करने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, उनके जरिए डेली ₹200 कमाने के लिए आपको 5 से 7 घंटे तक वीडियो को देखना होगा । 

इस पोस्ट में हमने जो शुरू के Top 5 Apps बताया है, उन पर आप लगातार 5 घंटे तक वीडियो देखकर डेली के ₹200 कमा लेंगे । 

वही बाकी के एप्लीकेशन के जरिए डेली का 200 कमाने के लिए आपको 7 घंटे तक वीडियो देखना पड़ सकता है।

❤️❤️😎अब गाना सुनकर भी पैसे कमाए – दोस्तों शायद आपको मालूम ना हो लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं, की जिस तरह आप विडियो को देखकर पैसे कमाते हैं, उसी प्रकार आप गाना सुनकर भी पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में पुरी जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ” गाना सुनकर पैसा कमाने वाला एप ” को पढ़े

बेस्ट वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप – ओवरव्यू डिटेल्स

एप का नामडाउनलोड कीजिये
Tick AppDownload Tick App Use Invite Code 62529456 For ₹40
VidCash AppDownload Vidcash App Via Telegram
iRazooDownload iRazoo Official Watch & Earn App
Winga AppDownload Winga App
RozDhan AppDownload Rozdhan App Invite Code 0ZR77F For 100 Rupees
Money VidDownload MoneyVid App
TaskbucksDownload Taskbucks App
RoposoDownload Roposo App
 Pocket Money Download Pocket Money App
VidMate Cash AppDownload Vidmate Cash
Pluto AppDownload Pluto App
Hipi AppDownload Hipi App

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App | विडियो को देखकर पैसे कमाने वाले एप – 2024

#1. Tick App

अगर आप किसी ऐसे App के तलाश में हैं , जिसमे आप शॉर्ट्स विडियो को देखकर पैसा कमा सके , तो मेरे ख्याल से Tick App आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हैं इस App पर आप Reels के तरह से ही Shorts Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं |

तथा कमाए हुए पैसे को Paytm के जरिये तुरंत अपने Bank Account में माँगा सकते हैं , मैंने खुद काफी समय तक इस App का USE किया हैं ,

इस App का Use करते समय मैंने यह पाया हैं , की इस एप्लीकेशन में आप वीडियो को देखकर डेली 100 रूपए की कमाई तो बड़े ही आसानी से कर सकते हैं ,

और अगर आप लगतार 6 से 7 घंटे तक Video को देख लेते हैं , तो आप इस App से 200 रूपए तक भी कमा सकते हैं ,

यहाँ नीचे आप इस विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप जिसका नाम Tick App हैं , इसके बारे में एक ओवरव्यू डिटेल्स को देखिये , इसके बाद हम आपको आगे बताते हैं

की आखिर किस तरह से आप Tick App से कमाए गए पैसे को निकाल सकते हैं ,

Main PointDetails
विडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप का नामTick App
रोज कितना कमा सकते हैं₹100 से ₹200
साइन ऑफ़ बोनस₹40 62529456 रेफरल कोड को यूज करने पर
Tick से पैसे किस तरह से निकालेंगेPaytm, UPI Bank Account Etc,
डाउनलोड लिंक और रेफेरल कोडTick App डाउनलोड करें

Tick App से कमाए हुए पैसे को कैसे निकाले

Tick App के जरिये कमाए गए पैसे को निकालने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम 174 रूपए होना चाहिए , अगर आपके Tick Wallet में इतना रूपए हैं ,

तो आप Tick App को Open करके फिर My Profile के आप्शन पर जाइये , वहां पर आपको Withdrawal नाम का एक आप्शन मिलेगा , जिसपर क्लिक करके आप अपने पैसे को Paytm के जरिये अपने Bank Account में माँगा सकते हैं |

वैसे दोस्तों मेरे Experience के मुताबिक़ Tick App से निकाला गया पैसा तुरंत आपके Bank Account में आ जाता हैं ,

लेकिन आपके साथ ऐसा नहीं होता हैं , तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं , Tick App के टीम ज्यादा से ज्यादा 7 दिन के अन्दर अन्दर ही आपके पैसे आपके Paytm Number पर भेज देते हैं ,

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों मुझे नहीं लगता हैं की आपको अभी तक इन्टरनेट पर मौजूद उन एप के बारे में मालूम होगा, जिससे आप रोजाना कम से कम ₹500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि हमने अपने पोस्ट ” Paisa Kamane Wala App ” में उन सारे पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताया हैं, जहाँ से आप रोजाना कम से कम ₹500 बड़े ही आसानी से कमा लेंगे |

#2. iRazoo App

अगर आप विडियो देखने के आलवा गेम खेलकर भी पैसे कमाना चाहते हैं , तो iRazoo App आपके लिए एक बढ़िया पैसा कमाने वाला एप हो सकता हैं ,

इस एप के जरिये आप मजेदार मजेदार विडियो को देखकर पैसे कमाने के अलावा सर्वे और टास्क पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं ,

अब अगर आप iRazoo App के जरिये वीडियो को देखकर पैसा कमाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको Play Store से इस App को डाउनलोड करना होगा ,

इसके बाद आपको इस App में अकाउंट बनाकर Watch Video के आप्शन पर क्लिक करके वीडियो को देखना हैं , जिससे आपकी कमाई होगी

वैसे अगर आप iRazoo App से ज्यादा रूपए कमाना चाहते हैं , तो आप इस App में मौजूद बाकी के टास्क को भी पूरा कर सकते हैं , जैसे इस App में आपको बहुत सारे ऐसे टास्क मिलते हैं ,

जिसमे आपको बस किसी App को डाउनलोड कर उसमे अपने आप को रजिस्टर करना होता हैं , जिसके बदले में iRazoo App आपको 10 से 15 देता हैं ,

चलिए हम यहाँ आपको iRazoo App के बारे में आपको एक छोटा सा Table Overview दे रहे हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की IRazoo से कमाए हुए पैसे को किस तरह आप निकालेंगे |

Main PointDetails
विडियो देखकर पैसा कमाने वाले ऐप का नाम iRazoo App
रोज कितना कमा सकते हैं₹50 से ₹100
साइन ऑफ़ बोनस100 Point
iRazoo से पैसे किस तरह से निकालेंगेOnly Paypal
डाउनलोड लिंकDownload iRazoo App

iRazoo से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे निकाले

सबसे पहले आप यह समझ लीजिए की iRazoo App से कमाए गए पैसे आप सिर्फ PayPal के जरिये ही अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं , इसलिए अगर आपके पास PayPal Account नहीं हैं तो सबसे पहले आप अपना PayPal Account बना ले |

वैसे तो PayPal Account आप 5 मिनट के अन्दर अन्दर बना सकते हैं , लेकिन अगर आपको यह मालूम नहीं हैं की आखिर PayPal Account किस तरह से बनाया जाता हैं ,

तो यहाँ क्लिक करके आप इसके बारे में YouTube Video को देख सकते हैं , ( YouTube Video को देखिये )

एक बार जब आप PayPal Account बना ले तो iRazoo App से कमाए गए पैसे को निकालने के लिए आपको इस App के Reward Earning के आप्शन पर क्लिक करना हैं ,

इसके बाद आपको PayPal का आप्शन चुनकर अपना PayPal Email Id देना होगा , जिसके बाद iRazoo App से विडियो देखकर कमाया गया सारा पैसा ,

2 से 4 घंटे के अन्दर अंदर आपके PayPal Account में आ जायेगा , एक बार जब आपके PayPal Account में यह पैसा आ जाता हैं, तो इसके 3 से 5 दिन के अन्दर अन्दर ही Automatic PayPal से पैसा ट्रान्सफर होकर आपके Bank Account में आ जाता हैं |

गेम खेलो और डेली के 500 से 600 रूपए कमाओ

दोस्तों अगर आप गेम खेलने के सौखीन हैं, तो आपको शायद मालूम नहीं हैं की आप गेम खेलकर रोजाना 500 से 600 रूपए कमा सकते हैं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ” पैसा कमाने वाला गेम ” को ज़रुर पढ़े
Sonu Kumar
Blogger

iRazoo App से विडियो को देखकर पैसे कैसे कमाए / गाइड विडियो


.

यह भी पढ़े

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो दिन रात गेम को खेलते रहते हैं, तो हमारे पास कुछ ऐसे Game हैं, जहाँ पर आप Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इन Game के बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Paisa Kamane Wala Game ” को पढ़ सकते हैं |

#3. Pluto App

वैसे दोस्तों अगर आपको Reels Video देखने का कुछ ज्यादा ही सौख हैं , तो मेरे ख्याल से आपको Pluto App को अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना चाहिए , आपको बता दे की इस App में आपको Same To Same Instagram के ही तरह Reels Video देखने को मिलता हैं ,

बस फर्क इतना हैं , की Instagram वाले Reels Video को देखने से आपकी कमाई नहीं होती हैं लेकिन वही Pluto App में Reels Video देखने से आपकी कमाई होती हैं ,

अगर आप दिन में 4 से 5 घंटा इस App पर Reels Video देख लेते हैं तो मेरे ख्याल से आप इससे 100 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा लेंगे ,

आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं , की Pluto App मे Video WATCH करके पैसा कमाने के आलवा आप इसमें मौजूद तरह तरह के Task को पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं ,

इस App में आपकी कमाई COIN में होती हैं जिसे आप Rupees में Redeem करके PayTm के जरिये अपने Bank Account मे माँगा सकते हैं .

Pluto App में 10000 Coin का Rupees Value 1 रूपए होता हैं ,

अब यहाँ आप नीचे इस Video Dekhkar Paise Kamane Wala App जिसका नाम Pluto App हैं , उसके बारे में एक Overview Details को देखिये , इसके बाद में हम आपको Pluto App से कमाए हुए पैसे को अपने Bank Account में किस तरह से निकालना हैं ,

इसके बारे में बताते हैं ,

Main PointDetails
एप का नामPluto App
रोज कितना कमा सकते हैं₹50 से ₹80
साइन ऑफ़ बोनस₹20
पैसा निकालने का माध्यमPaytm
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Pluto App

Pluto App से पैसे कैसे निकाले

अब दोस्तों Pluto App पर जब आप Videos को देखकर कुछ पैसे कमा लेते हैं , तो कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में निकालने के लिए सबसे पहले आपको Pluto App को Open कर Earn Money के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

इसके बाद आपको Withdrawal का आप्शन मिल जायेगा , जिसपर क्लिक करके आप Paytm या Flipkart Voucher के जरिये कमाए गए पैसे को निकाल सकते हैं ,

अब अगर आपको Pluto App पर वीडियो को देखकर पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी जानना हैं , तो मैं आपको Highly Recommended करूँगा ,

की आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |


#4. Rozdhan App

अगर अपने कभी गूगल पर पैसा कमाने के बारे में सर्च किया हैं, तो हो सकता हैं की इससे पहले भी आप Rozdhan App का नाम सूना होगा, आपको बताते चले की Rozdhan भारत का एक बेस्ट पैसा कमाने वाला एप के साथ साथ पैसा कमाने वाला गेम भी हैं, यानी इसमे आपको विडियो देखने के साथ साथ गेम खेलने का भी आप्शन मिलता हैं, जिससे आप कम समय में ज्यादा पैसे कैसे जम लेते हैं |

अब Rozdhan App में विडियो को देखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Rozdhan App को डाउनलोड कर लेना हैं, इसके बाद आपको फेसबुक या गूगल अकाउंट की सहायता से इसमें एक अकाउंट बना लेना हैं,

ध्यान देने वाली बात यह हैं की जब आप RozDhan App में अपना अकाउंट बनाते हैं , तो वहां पर आपको Invite Code का आप्शन मिलता हैं , इस आप्शन में आपको हमारा Invite Code = 0ZR77F का USE करना हैं, इससे आपको ₹30 Bonus के तौर पर मिल जायेगा |

अब इसके बाद आपको RozDhan से पैसे कमाने के लिए इसमे मौजूद टास्क को पूरा तथा विडियो को देखना होगा, इसके अलावा आपको RozDhan App में आपको Spin करके पैसे कमाने का भी आप्शन मिलता हैं, आप इसमे डेली Spin करके 5 से ₹10 केवल Spin करके कमा सकते हैं |

यहाँ पर हम RozDhan App के बारे में एक छोटा सा Table Overview दे रहे हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार RozDhan App से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं |

Main PointDetails
विडियो देखकर पैसा कमाने वाले ऐप का नामRozDhan App
रोज कितना कमा सकते हैं₹10 से ₹30
साइन ऑफ़ बोनस₹100 0ZR77F रेफेरल कोड को यूज करने पर
Rozdhan App से पैसे किस तरह से निकालेंगेPaytm
डाउनलोड लिंकDownload RozDhan App
RozDhan App – Video Dekhkar Paise Dene Wala App – Overview

RozDhan App से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे निकाले

  • सबसे पहले RozDhan App को खोले
  • इसके बाद My Profile (Me) के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब यहाँ पर आपको My Earning के आप्शन पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद आपको Withdraw के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब यहाँ पर आपको Paytm पर पैसा भेजे के आप्शन पर क्लिक करना हैं
  • अब आपको अपना Paytm Details देकर निचे Verify के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
  • Verify के आप्शन पर क्लिक करते ही 7 Working Days के अन्दर आपका पैसा आपके Paytm Wallet में आ जायेगा
  • और इस प्रकार आप RozDhan App से कमाए हुए पैसे को Paytm के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

😎😎अब स्क्रैच करके पैसे कमाइए – दोस्तों शायद आप जानकर हैरान हो जायेंगे, की मेरे मोबाइल फ़ोन में कुछ ऐसे एप हैं, जिनमे मैं स्क्रैच करके रोजाना 50 से 100 रूपए कमा लेता हूँ, अगर आप भी मेरी तरह इन एप के द्वारा स्क्रैच करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” Scratch Karke Paisa Kamane Wala App ” को पढ़े |

RozDhan App से विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

#5. Money Vid App

अगर आप किसी अच्छे Video Dekhkar Paise Kamane Wala App Download करना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको आज ही Money Vid App को Download कर लेना चाहिए, यह एप आपको Google Play Store पर भी मिल जायेगा, जो लोग इस विडियो देखकर पैसा कमाने वाले एप को डाउनलोड कर पैसे कमा रहे हैं |

उन लोगो के मुताबिक़ Money Vid एक रियल Watch & Earn App हैं, जहाँ पर आप Funny Video , Romantic Video इत्यादि को देखकर Coin कमा सकते हैं, तथा इन्ही कमाए हुए Coin को आप Rupees में Convert करके अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

चलिए अब हम बाकी विडियो देखकर पैसा कमाने वाले एप की तरह इस Money Vid App के बारे में यहाँ एक छोटा सा Table Overview दे रहे है, जिससे आप इस एप के बारे में कम समय में अधिक जानकारी को इक्कठा कर पाएंगे, उसके बाद हम आपको बताएँगे की किस तरह हम MoneyVid App से Video देखकर कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

Main PointDetails
ऐप का नामMoney Vid
रोज कितना कमा सकते हैं₹50 से ₹60
साइन ऑफ़ बोनस200 Coin
Money Vid App से पैसे किस तरह से निकालेंगेPaytm,
डाउनलोड लिंकDownload Money Vid App
Money Vid App – Video Dekhkar Paise Dene Wala App – Overview

MoneyVid App से पैसा कैसे निकाले

जब आप Money Vid App को अपने मोबाइल में Download करते हैं, तो Money Vid App के तरफ से आपको कुछ Coin मिलते हैं, जिसे आप Rupees में Convert करके सीधे अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं, Money Vid App में 100 Coin की Value 10 रूपए होती हैं, अब MoneyVid App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको My Earning वाले सेक्शन में जाना हैं |

अब यहाँ पर आपको Redeem Coin, या Withdrawal Balance का आप्शन मिलेगा, आपको MoneyVid App से पैसे निकालने के लिए इसी आप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपको अपना Paytm Number लिखकर Next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब कुछ ही घंटो के अन्दर आपका कमाया हुआ सारा पैसा Paytm के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों क्या आप ऐसे एप के तलाश में हैं, जहाँ पर गेम खेलकर आप रोजाना 400 से 500 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सके, तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप जल्द से जल्द हमारा पोस्ट ” फ्री में पैसा कमाने वाला गेम ” को पढ़े |

Money Vid App से विडियो देखकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#6. iTAP App

यह App अभी अभी मार्किट में आया हैं, जो लोगो हमसे पूछते हैं की वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप्स वो भी सबसे बढ़िया कौन सा हैं, तो मेरे ख्याल से विडियो देखकर सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एप का नाम iTAP हैं, हमने इस App से खुद 6 दिनों में 200 रूपए कमाए हैं, जो सफलता पूर्वक हमारे बैंक अकाउंट में भी आ गया हैं |

अगर आपको Web series, Bollywood Movie, Live Cricket Match इत्यादि देखना पसंद हैं, तो आप कम से कम एक बार iTAP App का इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि जब आप कही अन्य एप से Web series या Movie को देखते हैं, तो वहां पर आपको एक भी रुपया नहीं मिलता हैं,

लेकिन जब आप iTAP App का इस्तेमाल करके इन Web series और Movie को देखते हैं, तो यह एप आपको हर मिनट कुछ Coin देता हैं, जिसे आप अपने PAYTM , Amazon Gift Voucher etc, में आसानी से Redeem कर सकते हैं |

तो iTAP App से विडियो देखकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको निचे दिए गए Link के माध्यम से इस एप को Download कर लेना हैं, इसके बाद आपको अपने फ़ोन नंबर , गूगल अकाउंट, इत्यादि के माध्यम से एक अकाउंट बना लेना हैं,

अब इसके बाद आप इस App में बस Video देखते जाइये, उसके बदले में आपको Coin मिलते जायेंगे, जिसे आप Rupees में Convert करके Paytm, Amazon Gift Voucher etc, के माध्यम से सीधे अपने बैंक अकाउंट में माँगा सकते हैं |

Main PointDetails
ऐप का नामiTap
रोज कितना कमा सकते हैं₹70 से ₹90
साइन ऑफ़ बोनस₹10
iTap से पैसे किस तरह से निकालेंगेPaytm, Amazon , etc,
डाउनलोड लिंकDownload iTap App
iTap App – Video Dekhkar Paise Dene Wala App – Overview

iTAP App से कमाए हुए पैसे को कैसे निकाले

आपको बताते चले की iTAP App से कमाए हुए पैसे को आप Paytm, Amazon Gift Voucher, Phone Pe etc, जैसे तरीको के माध्यम से निकाल सकते हैं, यहाँ से आप अपने कमाए हुए पैसों से सीधे अपने मोबाइल नंबर का भी रिचार्ज कर सकते हैं, अब iTAP App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको iTAP App को ओपन करके Reward के आप्शन पर क्लिक करना हैं,

इसके बाद आपको Redeem के आप्शन पर क्लिक करना , फिर यहाँ पर आपको Redeem Now के आप्शन पर क्लिक करना हैं,

इसके बाद रविवार के दिन इस एप के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमे आपसे आपका Paytm Mobile Number पूछा जाता हैं, आप Reply के तौर पर अपना Paytm Number SMS करेंगे तो आपका सारा iTAP App से कमाया हुआ पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा |

ITap App से विडियो को देखकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#7. Winga App

Winga भी एक Best Video Dekhkar Paise Kamane Wala App हैं, यहाँ पर आप इन्स्ताग्राम रील्स से लेकर Bollywood Movie को देखकर Coin कमा सकते हैं, तथा इन Coin को Rupees में Convert करके अपने बैंक अकाउंट में भी निकाल सकते हैं |

Winga App में आपको Youtube Video देखने का भी आप्शन मिलता हैं, यानी अगर आप दिन भर Youtube Video देखते हैं, तो आप एक बार Winga App के माध्यम से Youtube Video को देखे, इससे आप खाली समय में भी पैसे कमा पाएंगे |

अब Winga App से विडियो देखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको Play Store से Winga App को Download कर लेना हैं, इसके बाद आपको अपने गूगल या मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें अकाउंट बना लेना हैं,

इसके बाद आप इसमें तरह तरह के विडियो को देखकर Coin कमा सकते हैं, तथा इन कमाए हुए Coin को आप Rupees में Redeem करके सीधा अपने बैंक अकाउंट में माँगा सकते हैं |

Main PointDetails
विडियो देखकर पैसा कमाने वाले ऐप का नामWinga App
रोज कितना कमा सकते हैं₹30 से ₹40
साइन ऑफ़ बोनस250 Coin
Winga से पैसे किस तरह से निकालेंगेPaytm
डाउनलोड लिंकDownload Winga App

Winga App से विडियो देखकर कमाए गए पैसे को कैसे निकाले

  • Winga App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले एप को खोले
  • इसके बाद Coin के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब इसके बाद आप Redeem के आप्शन पर क्लिक करें
  • यहाँ पर आप Paytm को चुनकर उसका डिटेल्स भरे
  • इसके बाद 3 से 4 घंटे के अन्दर Winga App से कमाया हुआ पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा

Winga App से विडियो देखकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#8. Taskbucks App

आपको बता दे की Taskbucks ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छी हैं, जहाँ पर आप विडियो देखने के साथ साथ बहुत सारे गतिविधियों को करके रोज के 500 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, इसमे आपको Survey करने का भी आप्शन मिलता हैं, तथा इन Survey को पूरा करने पर आपको Taskbucks App के तरफ से ढेर सारा पैसा मिलता हैं,

अब विडियो को देखकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर से Taskbucks App को Download कर अकाउंट बना लेना हैं, इसके बाद आप जब इस एप को खोलेंगे तो आपको बहुत सारा विडियो देखने को मिलेगा जिसे देखने पर आपको कुछ पैसे मिलेंगे,

जिसे आप Paytm के द्वारा Redeem करके अपने बैंक अकाउंट में माँगा सकते हैं, और इस तरीके से आप Taskbucks App में विडियो देखकर पैसा कमा पाएंगे |

वैसे हम आगे आपको इस Taskbucks App से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे निकाले उसके बारे में Step By Step बताएँगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ पर Taskbucks App के बारे में एक छोटा सा Table Overview को समझते हैं, जिससे आप इस विडियो को देखकर पैसा कमाने वाले एप के बारे में काफी जानकारी जान पाएंगे |

Taskbucks ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जहाँ पर आप विभिन्न गतिविधियों के द्वारा 500 रूपये तक प्रतिदिन कमा सकते हैं. जैसे विडियो देखकर, ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर, अन्य ऐप को इनस्टॉल करके, Taskbucks को रेफ़र करके इत्यादि.

Taskbucks का रेफरल प्रोग्राम भी बहुत शानदार है. यदि आपका कोई भी दोस्त आपकी रेफरल लिंक से Taskbucks में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको 25 रूपये का कमीशन मिलता है. Taskbucks से कमाए हुए पैसों को आप सीधे अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज के द्वारा Redeem कर सकते हैं.

Main PointDetails
ऐप का नामTaskbucks
रोज कितना कमा सकते हैं₹20 से ₹60
साइन ऑफ़ बोनस₹63
Taskbucks से पैसे किस तरह से निकालेंगेPaytm
डाउनलोड लिंकDownload Taskbucks App

Taskbucks App से पैसे को कैसे निकाले

  • सबसे पहले Taskbucks App को खोले तथा Wallet के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब Get Free Paytm Cash के आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपना Paytm Number दर्ज करें
  • अब अपना Amount Select करें
  • उसके बाद Confirm के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब इसके 2 घंटो के अन्दर अन्दर Taskbucks निकाला हुआ पैसा आपके Paytm Wallet में आ जायेगा

😍😍कृपया ध्यान दे – क्या आप Refer & Earn Apps के बारे में जानना चाहते हैं, जहाँ पर आप रेफ़र करके एक Refer के बदले 500 से 600 रूपए कमा सके, तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप हमारा पोस्ट ” Refer Karke Paisa Kamane Wala App ” को पढ़कर उसमे बताये गए Apps को अभी अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर ले |

Taskbucks App से विडियो देखकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#9. Roposo App

Roposo एक इन्स्ताग्राम के जैसा एप्लीकेशन हैं , जहाँ पर आप Reels Video को देख भी सकते हैं, तथा खुद का Reels Video अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं, इसके अलावा आप इस एप में Refer & Earn के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आप Reels Video ज्यादा देखते हैं, तो मेरी तरफ से एक सलाह हैं की आप इस एप को कम से कम एक बार ज़रुर TRY करियेगा

आप इसमे मजेदार विडियो देखने का साथ साथ अपने खर्चे चलाने के लिए Paytm Cash भी कमा सकते हैं, अब इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको Play Store से Roposo App को Download कर लेना हैं,

इसके बाद आपको इसमे अपना एक अकाउंट बनाकर Reels Video को देखना हैं , जिससे आपको कुछ Coin मिलता हैं जिसको आप Rupees में Redeem करके अपने बैंक अकाउंट में माँगा सकते हैं |

Roposo App में 1000 Coin के बराबर 1 रुपया होता हैं, यानि अगर आप Roposo App में Video को देखकर 100000 Coin कमा लेते हैं, तो आप समझ लीजिए की आपने Roposo से कुल 100 रूपए कमा लिए हैं,

चलिए हम यहाँ Roposo App के बारे में एक छोटा सा Table Overview को समझ लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप Roposo से कमाए हुए पैसे को अपने Bank Account में माँगा सकते हैं |

Main PointDetails
ऐप का नामRoposo App
रोज कितना कमा सकते हैं₹40 से ₹50
साइन ऑफ़ बोनस₹20
Roposo से पैसे किस तरह से निकालेंगेPayTm
डाउनलोड लिंक और रेफ़रल कोडDownload Roposo Watch Video Earn Money App
Roposo App – Video Dekhkar Paise Dene Wala App – Overview

Roposo App से पैसा कैसे निकाले

जब आप Roposo App से कुछ Coin को कमा लेते हैं, तो इसके बाद इन Coin को आप रूपए में Redeem करके सीधा अपने Paytm Wallet में माँगा सकते हैं, अब इससे पैसा निकालने के लिए आप सबसे पहले Roposo App को खोले तथा Home Page पर दिख रहे Coin के आप्शन पर क्लिक करें,

इसके बाद यहाँ पर आपको Paytm Number को डालकर निचे Withdrawal के आप्शन पर क्लिक करना हैं, अब Withdrawal के आप्शन पर क्लिक करते ही Roposo App से कमाया हुआ सारा पैसा 1 मिनट के अन्दर अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा |

Roposo Video Dekhkar Paise Kamane Wala App / Guide Video



#10. Tv Two App

Tv Tow एक बहुत ही बढ़िया विडियो को देखकर पैसा कमाने वाला एप हैं, और यह App बाकी विडियो देखे और पैसा कमाने वाले एप की तरह विडियो देखने के पैसे देता हैं, इस App को कोई भी व्यक्ति Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकता हैं ,

आपको बताते चले की अभी तक Tv Two App को कुल 1.5 Million से भी ज्यादा लोगो ने Download कर लिया हैं, और प्ले स्टोर पर इनके द्वारा इस एप को 4.6 की एक शानदार Rating दी हैं, आप इस एप की Rating को देखकर यह आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं, की Tv Two विडियो देखकर पैसे कमाने का एक रियल एप में हैं, जो वाकई में आपको विडियो देखने के बदले में पैसे देता हैं |

लेकिन हम आपको बता दे की यह एप जिसका नाम Tv Two हैं यह आपको विडियो देखने के बदले में Rupees ना देकर Cryptocurrency में Payment करता हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं की आप Cryptocurrency को कमाने का आपका कोई फायदा नहीं होगा, दरअसल आप यहाँ जितना ज्यादा विडियो को देखेंगे उतना ही ज्यादा Cryptocurrency कमाएंगे

तथा इन Cryptocurrency सबसे पहले तो आपके Tv Two App में आएगा, और वहां से आप इस कमाए हुए Cryptocurrency को अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं, बैंक में मंगाने के बाद इंडियन बैंक इस Cryptocurrency को Rupees में Convert करके आपके बैंक अकाउंट में रूपए को Credit कर देते हैं |

चलिए दोस्तों अब यहाँ पर हम आपको Tv Two App के बारे में एक छोटा सा Overview को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस तरह आप Tv Two App से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं

Main PointDetails
ऐप का नामTv Two Apps
रोज कितना कमा सकते हैं₹30 से ₹50
साइन ऑफ़ बोनस₹10
Roposo से पैसे किस तरह से निकालेंगेBank Account
डाउनलोड लिंक और रेफरल कोडDownload Tv Two Apps
Tv Two – Video Dekhkar Paise Dene Wala App – Overview

Tv Two Apps से कमाए हुए पैसे को कैसे निकाले

आपको बताते चले की आप Tv Two Apps से जितना भी पैसा कमाते हैं, उसे आप बहुत ही आसानी के साथ अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं, अब पैसे को निकालने के लिए सबसे पहले आपको Tv Two App को Open कर लेना हैं, इसके बाद आपको Wallet के आप्शन पर क्लिक करना हैं |

वॉलेट के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Request Payout के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट की जानकारी की Submit कर देना हैं, अब यह काम करने के सात दिन के अन्दर अन्दर आपके बैंक अकाउंट में Tv Two App के तरफ से आपका कमाया गया धनराशि भेज दिया जायेगा

Tv Two Video Dekhkar Paise Kamane Wala App / Guide Video



#11. Pocket Money ( Watch Video & Earn Paytm Cash )

आपको बताते चले की Pocket Money भी एक बेस्ट विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप हैं, आपको बताते चले की यह एक बहुत ही बढ़िया पैसा कमाने वाला एप हैं जिसमे आप विडियो को देखकर पैसे को कमा सकते हैं, और शायद यही वो कारण हैं जिसके वजह से भारत के अलावा दुसरे देशों में भी इस App का इस्तेमाल करके लोग ढेर सारा Paytm Cash को कमा रहे हैं |

आपको बताते चले की यहाँ पर आप विडियो देखने के साथ साथ गेम को खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं, और यह एप में आपको Refer & Earn का भी आप्शन मिलता हैं, जिसके अनुसार आपको इससे पैसे कमाने के लिए अपने Pocket Money App के रेफ़र लिंक को अन्य व्यक्तियों में शेयर करना होता हैं |

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके रेफ़र लिंक से Pocket Money App को Download करता हैं, तो आपको हर एक डाउनलोड पर एक निश्चित कमाई होती हैं, जो लगभग 50 रूपए के आस पास हो सकती हैं, इसके अलावा आपको जीवन भर Referral व्यक्ति के कमाई का कुछ प्रतिशत मिलता रहता हैं |

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की इसमें आप विडियो देखने के साथ साथ रेफ़र तथा गेम खेलकर भी पैसे को कमा सकते हैं, और हाँ आप यहाँ से जितना भी पैसा कमाते हैं उसे एक मिनट के अन्दर अन्दर Paytm के माध्यम से सीधे अपने बैंक अकाउंट में माँगा सकते हैं |

और अगर आपने सही में Pocket Money App को Download करके और उसमे विडियो देखकर पैसे को कमाना चाहते हैं, तो हम यहाँ निचे इस एप का Download Link दे रहे हैं, जिसपर एक क्लिक करके आप इस एप को डाउनलोड कर विडियो देखकर कमाई शुरू कर सकते हैं |

Download App: Pocket Money

Pocket Money App से विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप के बारे में / गाइड विडियो



#12. Vidmate Cash

अगर आपने कभी यूट्यूब से कोई वीडियो डाउनलोड किया हैं। तो आप शायद VidMate App से ज़रूर परिचित होंगे। आपको बता दे की Vidmate एक ऐसा ऐप हैं। जहां से आप किसी भी सोशल मीडिया के वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Vidmate खासकर यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए बहुत फेमस हैं। बहुत सारे लोग पहले और आज भी इसी ऐप के द्वारा यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड करते हैं।

लेकिन कुछ दिन पहले इस App का नया अपडेट आया हैं, जिसके तहद आप VidMate में मौजूद किसी वीडियो को देखते हैं। तो आपको कुछ Coin मिलता हैं। जिसे आप Rupees में कन्वर्ट करके सीधा अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।

आपको बताते चले की Vidmate पर आपको Long Video के साथ साथ अब शॉर्ट्स वीडियो को भी देखने का ऑप्शन मिलता हैं। जिसे देखकर आप खाली समय में भी रुपए कमा सकते हैं।

Vidmate Cash में आप वीडियो देखने के अलावा तरह तरह के टास्क को पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको रेफर और अर्न का भी फीचर्स मिलता हैं। जिसमे आपको अपने VidMate Cash को अन्य दोस्तों में रेफर करना होता हैं।

इसके बाद अगर आपका दोस्त आपके लिंक द्वारा Vidmate Cash App को Download करता हैं। तो आपको कुल 50,000 Coin मिलता हैं, जिसका Rupees Value 5 रुपया होता हैं।

अगर हम कुल मिलाकर कहे तो अगर आप 2 से 3 घंटे इस आप में वीडियो को देखते हैं। तो आप रोजाना ₹200 से ₹250 बड़े हो आसानी से कमा सकते हैं।

हम यहां नीचे इस वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करने का लिंक दे रहे हैं। जिसपर क्लिक आप Vidmate Cash App को Download करके आज से हो वीडियो देखकर अपना कमाई शुरू कर सकते हैं।

Download : Download VidMate Cash App

VidMate Cash Video Dekhe Aur Paise Kamaye App Earning Proof / Guide Video



#13. Hipi Shorts Video App

सबसे पहले हम आपको बता देना चाहते हैं, की मैं खुद Hipi को एक Best Video Dekhkar Paise Kamane Wala App मानता हूँ, जिसका कारण यह हैं, की इस App में जब आप लगातार 25 Videos को देख लेते हैं , तो आपको 3 Scratch Card मिलते हैं |

जिसे Scratch करने पर किसी में पर हर एक Scratch Card में लगभग 10 से 20 रूपए मिलता हैं, अगर कुल मिलकर हम बात करें, की आखिर आप Hipi App से कितना पैसा कमा सकते हैं, तो अगर आप इस App में लगातार 30 Shorts Video को देखते हैं |

तो Hipi App से 10 से 15 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, और चुकी Hipi App एक Watch & Earn Paytm Cash वाला एप हैं, इसलिए आप यहाँ से Video Watch करके जितना भी पैसा कमाते हैं, उसे Paytm के द्वारा सीधे अपने Bank Account या Paytm Wallet में मांगा सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों हम आगे आपको बताते हैं, की किस तरह आप Hipi App से कमाए गए पैसे को अपने Paytm Wallet में निकाल सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ इस Best Watch Video & Earn Paytm Cash App यानी Hipi App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
विडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप का नामHipi
रोज कितना कमा सकते हैं₹50 से ₹65
साइन ऑफ़ बोनसNo Sign Up Bonus
Hipi से पैसा निकालने का माध्यमPaytm
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Hipi App
Hipi – Video Dekhe Aur Paise Kamaye App Download – Overview

Hipi App से पैसा कैसे निकाले

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर अच्छे तरह से समझा दिया है, की आखिर किस प्रकार आप Hipi App पर Shorts Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं, अब चलिए हम आपको यह बता देते हैं की आखिर किस प्रकार आप Hipi App से विडियो देखकर कमाए गए पैसे को Paytm में मांगा सकते हैं |

तो Hipi App से विडियो देखकर कमाए गए पैसे को अपने Paytm Wallet में मंगाने के लिए सबसे पहले तो आपको Hipi App को Open करके 3 Dot के आप्शन पर क्लिक करना है,

इसके बाद आपको Coin के आप्शन पर क्लिक करना हैं, फिर आपको Redeem Coin के आप्शन पर क्लिक करना हैं, अब इसके बाद आपको अपना Paytm Number को डालकर SEND OTP के आप्शन पर क्लिक करना हैं |

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Hipi App के तरफ से एक OTP आएगा, जिसको आप डालकर Verify Otp के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब इसके बाद 5-7 दिन के अन्दर अन्दर Hipi आपके कमाए गए पैसे को आपके Paytm Wallet में भेज देता हैं |

यह भी पढ़े

Hipi Watch Video And Earn Money App Earning Proof / Guide Video



#14. Givvy Shorts App

दोस्तों अगर आप हमारे इस ब्लॉग के Regular Reader हैं, तो आपको शायद मालूम ही होगा की Givvy एक रियल पैसा कमाने वाला एप हैं, इस एप के बारे में हमने अपने पोस्ट गाना सुनकर पैसा कमाने वाला एप में भी बताया था, अब अगर आप इस एप का नाम पहली बार सुन रहे हैं |

तो आपको बता दे की मेरे अनुभव के मुताबिक़ Givvy Shorts App भी एक बढ़िया पैसा कमाने वाला एप हैं, हालाँकि यह एप आपको विडियो देखने के तो ठीक ठाक पैसा दे देता हैं, लेकिन इस App में विडियो देखकर पैसे कमाने के लिए आपका Internet Speed ज्यादा होना चाहिए |

क्योंकि मैंने इस App से Personally कुछ रुपया कमाया हैं, उस समय इस App का Speed बेहद कम था, यहाँ पर एक Shorts Video को देखने के लिए लगभग 8 से 10 सेकंड का इंतज़ार करना पड़ता था, लेकिन मैंने इस विषय में Givvy App के Developer से बात किया था, उन्होंने कहाँ था की हम इसी चीज पर अभी काम कर रहे हैं |

तो अगर आप विडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Play Store से Givvy App को Download कर सकते हैं, या हमने यहाँ निचे इस App का Download Link भी दिया हैं, जिसपर क्लिक करके आप सीधे Play Store से इस App को Download कर सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे विस्तार पूर्वक बताएँगे की किस प्रकार आप Givvy Shorts App पर विडियो को देखकर किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ Givvy Shorts App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
विडियो देखकर पैसा कमाने वाले ऐप का नामGivvy Shorts
रोज कितना कमा सकते हैं₹50 से ₹70
साइन ऑफ़ बोनस$0.10
Roposo से पैसे किस तरह से निकालेंगेPayPal
डाउनलोड लिंक और रेफरल कोडDownload Givvy Shorts App
Givvy Shorts – Video Dekhkar Paise Dene Wala App – Overview

Givvy Shorts App पर विडियो को देखकर पैसे कैसे कमाए

आपको बताते चले दोस्तों , की अगर आप Givvy Shorts पर विडियो को देखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Download Link पर क्लिक करके Givvy Shorts App को Download कर उसमे एक Account बना लेना हैं |

अकाउंट बना लेने के बाद जब इस App में आप किसी Shorts Video को देखेंगे, तो आपको कुछ Coin मिलेंगे, जो आटोमेटिक Doller में Convert हो जायेंगे, इसके बाद जब आप इस App से कम से कम $1 भी कमा लेंगे, जो INDIAN Rupees में ₹82 होता हैं,

तो आप इस कमाए गए Doller को PayPal के माध्यम से बड़े ही आसानी से अपने Bank Account में मांगा सकते हैं, अब दोस्तों यहाँ पर हम आपको बता देना चाहते हैं, की Givvy Shorts एक विदेशी कंपनी हैं, इसलिए इसमे आपको कमाए गए पैसे को Paytm, UPI के माध्यम अपने बैंक अकाउंट में निकालने का आप्शन नहीं मिलेगा |

लेकिन आप 5 मिनट के अन्दर अन्दर एक PayPal Account को बनाकर कमाए गए पैसे को PayPal के जरिये अपने Bank Account में मांगा सकते हैं,

Givvy App पर विडियो को देखकर पैसे कैसे कमाए / गाइड विडियो



#15. CashPanda App

वैसे अगर आप CashPanda App का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की इस App में आपको Task को पूरा करके पैसा कमाने के साथ साथ Videos को देखकर भी पैसा कमाने का मौका मिलता हैं, हमने खुद इस App के 2 दिनों में 100 रूपए की कमाई की हैं |

तो अगर आप भी किसी बेस्ट विडियो देखो और पैसा कमाओ एप्स के तलाश में हैं, तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप CashPanda App को आज ही अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर ले |

लेकिन दोस्तों सिर्फ CashPanda App को Download करने से कुछ नहीं होगा, पहले आपको यह भी समझना जरुरी हैं, की आखिर हम किस प्रकार CashPanda App के द्वारा पैसे को कमा सकते हैं,

तो चलिए दोस्तों हम आपको आगे इसके बारे में बिलकुल विस्तार पूर्वक बताएँगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ CashPanda App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
विडियो देखो और पैसा कमाओ एप का नामCashPanda App
रोज कितना कमा सकते हैं₹20 से ₹60
साइन अप बोनस₹5
पैसे किस तरह से निकालेंगेPayTm, Flipkart Gift, etc,
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload CashPanda App
CashPanda App – Best Video Dekho Paisa Kamao App / Overview Details

CashPanda App से विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

देखिये दोस्तों अगर आप CashPanda App से पैसे को कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए तो सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक के आप्शन पर क्लिक करके CashPanda App को Download कर Google Account के द्वारा Login कर लेना हैं |

इसके बाद जब आप इस App को Open करेंगे, तो आपको Watch Videos का आप्शन मिल जायेगा, जिसपर क्लिक करने से आपके सामने Video Play होने लगेगा , और जब Video ख़त्म हो जायेगा , तो आपके वॉलेट में कुछ रूपए दे दिए जायेंगे ,

अब जब आपके Wallet में पैसे आ जाते हैं, तो वहां से आप PayPal , Paytm, Flipkart Gift Voucher इत्यादि के जरिये विडियो देखकर कमाए गए पैसे को निकाल सकते हैं,

अब दोस्तों अगर आपको मेरी ऊपर कही गई बात समझ में नहीं आई हैं, तो मैं यहाँ इसी बात को निचे एक Video के Format में समझा रहा हूँ, जिसे देखकर आप बड़े ही आसानी से समझ सकते हैं, की आखिर CashPanda App से पैसे कैसे कमाए |

CashPanda App पर विडियो देखकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#16. Stato App

अब वैसे तो दोस्तों Stato App भी एक वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप हैं, लेकिन यह ऐप इस पोस्ट में बताए गए बाकी ऐप के अपेक्षा कुछ अलग हैं।

अन्य वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप में जब आप वीडियो को देखते हैं, तो इससे आपकी कमाई होती हैं, लेकिन Stato एक ऐसा ऐप हैं।

जिसमे मौजूद वीडियो, फोटोज, को देखते हैं या अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाते हैं। तो इससे आपकी प्वाइंट में कमाई होती हैं, जिसे आप डॉलर में कन्वर्ट करके कमाए गए पैसे को PayPal के जरिए अपने Bank Account में निकाल सकते हैं।

मतलब अगर आपको Stato App से पैसा कमाना हैं, तो इसके लिए आपको इस ऐप में मौजूद फोटो और वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा, और फेसबुक और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाना होगा ।

अब चलिए दोस्तों यहां नीच हम इस Stato App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं। इसके बाद हम आपको बताएँगे की आखिर आप Stato App पर जो वीडियो को देखकर या शेयर करके पैसे कमाते हैं। उसे किस तरह आप अपने Bank Account मे निकाल सकते हैं।

Main PointDetails
विडियो देखो और पैसा कमाओ एप का नामStato App
रोज कितना कमा सकते हैं₹15 से ₹25
साइन अप बोनस$00.01
पैसे किस तरह से निकालेंगेPayPal, Mastercard,
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Stato App
Stato App – Best Video Dekho Paisa Kamao App / Overview Details

Stato App से वीडियो देखकर कमाए गए पैसे को कैसे निकाले

अब दोस्तों जैसा की अब हम समझ गए हैं, की Stato App से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप पर मौजूद वीडियो, फोटोज को को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा, या फिर व्हाट्सएप या फेसबुक स्टेटस को लगाना होगा,

इससे आपको कुछ Point मिलेगा, जिसे आप डॉलर में कन्वर्ट करके PayPal के सहायता से अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।

अब जब आप इस App से Video को Share या Watch करके कुछ पैसे को कमा लेते हैं, तो इसके बाद आपको Stato App से कमाए गए पैसे को अपने Bank Account में निकालने के लिए सबसे पहले तो आपको My Earning पर क्लिक करके Request Payment के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपको अपना PayPal Id को दे देना हैं, इसके बाद आपको फिर से Request Payment के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब इसके बाद आप यहाँ से जितना भी पैसा कमाए होंगे, वो आपके PayPal Account में आ जायेगा, और एक बार जब Stato App से कमाया गया पैसा PayPal में आ जाता हैं |

तो इसके बाद Automatic PayPal में आया हुआ पैसा आपके Bank Account में ट्रान्सफर हो जायेगा , और इस प्रकार आप Stato App से कमाए गए पैसे को निकाल सकते हैं |

Stato App से विडियो देखकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#17. mRewards App पर विडियो को देखकर पैसे कमाए

आपको बता दे की MRewards एक सबसे बढ़िया Watch & Earn App हैं, जहाँ पर आप Ads Video को Watch करके Paytm Cash को कमा सकते हैं, आज के समय में लगभग 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने mReward App की मदद से Video को Watch करके डेली करीब 50 से 100 रूपए कमा रहे हैं |

इस App की मेरे ख्याल से सबसे खास बात यह हैं, की यहाँ पर आप Video Watch करने के साथ साथ Games खेलकर, रेफ़र करके और टास्क को पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं |

तो अगर आप किसी ऐसे विडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप के तलाश में हैं, जिसमे आप विडियो देखने के आलवा गेम खेलकर या रेफ़र करके भी पैसे कमा सके | तो मुझे लगता हैं की mRewards आपके लिए एक बेस्ट एप हैं |

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताएँगे की आखिर किस प्रकार आप इस App पर Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ पर इसके बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
विडियो देखो और पैसा कमाओ एप का नामmReward App
रोज कितना कमा सकते हैं₹30 से ₹50
साइन अप बोनस499 Point
पैसे किस तरह से निकालेंगेPaytm Wallet
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload mReward App
mReward App – Watch Video And Earn Paytm Cash App / Overview Details

mReward App पर विडियो देखकर पैसे कमाए

आपको बता दे की जब आप mReward App को Download करते हैं, तो सबसे पहले तो आपको Email Id की सहायता से इसमें एक Account बनाना होता हैं, इसके बाद आपको इस App के Homepage पर ही Watch Video & Earn Coin का आप्शन मिल जायेगा |

बस Video को देखने के लिए आपको इसी Option पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपके सामने कुछ Second का Ads Video दिखने लगेगा, जिसको आपको पूरा देखना हैं, एक बार जब विडियो ख़त्म हो जायेगा, तो mReward कुछ Point आपके mWallet में दे देगा |

जहाँ से आप Paytm के माध्यम से इन Point को Rupees में Redeem करके बड़ी ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

mReward App पर विडियो देखकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



😎😎कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 17 विडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप के बारे में बताया हैं, आशा करते हैं की अब आपके सवाल विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए का जवाव मिल गया होगा, वैसे अगर आप इन 17 Apps में से किसी भी एक App पर विडियो देखकर पैसे कमाना शुरू करते हैं, तो आप रोजाना कम से कम ₹100 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

मैं विडियो देखकर पैसे कैसे कमा सकता हूँ?

जैसा की हमने इस पोस्ट में बताया हैं कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप हैं. जिसमे आप विडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, कुछ सबसे सबसे ज्यादा विडियो देखकर पैसे देने वाले एप के नाम इस प्रकार हैं |

  • Tick App
  • VidCash App
  • Makedhan App
  • RozDhan App
  • iTAP App
  • Money Vid App
  • Roposo App
  • Go Daily Apps

कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

Tick App एक ऐसा एप हैं जो आपको विडियो देखने के लिए असली के पैसे देती हैं, इस एप को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग Download कर चुके हैं, इस App में आपको बहुत मजेदार और फनी विडियो देखने को मिलता हैं ,

आप जब इसमे मौजूद विडियो को देखते हैं तो आपको कुछ Coin मिलते हैं आप इन Coin को Rupees में Redeem करके सीधे अपने Paytm के सहायता से अपने Bank Account में निकाल सकते हैं |

क्या मैं फिल्में देखकर पैसा कमा सकता हूं?

देखिये अगर आप फ़िल्मे को देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Mcent Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं,

आपको बता दे की Mcent एक ऐसा Browser Application जिसके अन्दर आप जितना ज्यादा देर तक Browsing करते हैं, उतना ही ज्यादा ये App आपको पैसे देता हैं, तो अगर आप फ़िल्मे देखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Mcent Browser के जरिये YouTube के Website पर जाकर फ़िल्मे को देखकर पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन Mcent Browser से आप जितना भी पैसा कमाएंगे, उससे आप सिर्फ अपना मोबाइल रिचार्ज ही कर सकते हैं, यहाँ से कमाए हुए पैसे को आप अपने Bank Account में नहीं माँगा सकते हैं |

मैं रीलों को देखकर पैसे कैसे कमा सकता हूं?

हाँ आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं , इसके लिए आपको Pluto App या Tick App को डाउनलोड करना होगा , यह दोनों App आपको प्ले स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जायेंगे ,

जब आप इन App को डाउनलोड कर Open करेंगे , तो आपको Video का ICON मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही आपको Instagram के ही तरह Reels Video देखने को मिल जायेगा ,

आप जितना चाहे उतना समय तक इन Reels को स्क्रॉल करके देख सकते हैं , आप इन App के जरिये जितना अधिक समय तक Reels Video को देखेंगे , आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी |

उदहारण के लिए मैं इन App में 4 घंटे Reels देखता हूँ इससे मेरी 100 रूपए की कमाई हो जाती हैं ,

फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

आपको हम बता दे की अगर आपको फ्री में पैसा कमाने वाला एप की तलाश हैं, जिससे आप 2024 में घर बैठे बिलकुल Real Cash को कमाकर अपने Bank Account में Withdrawal कर सके, तो मेरे ख्याल से आपको Gromo App का इस्तेमाल करना चाहिए |

अगर आप Gromo App के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दे की ग्रोमो एक फ्री में पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप अपने आस पास रहने वाले व्यक्ति का Bank Account खोलकर, उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलाकर, तथा उनको लोन दिलाकर पैसे कमा सकते हैं |

वैसे अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं और अपने Students Life में पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम एक बार इस App का इस्तेमाल ज़रुर करना चाहिए, अब अगर आप Gromo App की तरफ और एप के बारे में जानना चाहते हैं, जहाँ पर आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं |

तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट रियल पैसा कमाने वाला एप को ज़रुर पढ़े, जिसमे हमने कुछ ऐसे एप के बारे में भी बताया हैं जिसमे आप बिलकुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं |

पैसे कमाने वाला वीडियो / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

हमें उम्मीद हैं की आपको हमारा पोस्ट ” Video Dekhkar Paise Kamane Wala App ” बहुत हेल्पफुल लगा होगा, मेरी इस पोस्ट लिखने से अंत तक यही सोचा हैं की मैं आपको सबसे अच्छा विडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप के बारे में बता सकूँ , हमने इस पोस्ट में आपको 17 विडियो देखकर रूपए कमाने वाले एप के बारे में बताया हैं,

आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी एक पोस्ट का इस्तेमाल डेली के 50 से 100 रूपए कमा सकते हैं, अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको विडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप के बारे में पुरी जानकारी दी हैं,

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हम से उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

FAQ – Best Video Dekhkar Paise Kamane Wala App – 2024

मैं विडियो देखकर कैसे पैसे कमा सकता हूँ?

अगर आप विडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Tick App को Download कर सकते हैं, इसमे आपको Shorts Video देखने के बदले में Coin मिलते हैं, जिसे आप Rupees में भी Convert कर सकते हैं |

ऑनलाइन विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन विडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप www.itap.online वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर आप Web series, Movie etc, को देखकर ऑनलाइन विडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं |

विडियो देखकर रोज कितना रुपया कमा सकते हैं?

हमने इस सवाल पर बहुत रिसर्च किये , तब जाकर हमें मालूम हुआ की आप Video को देखकर रोजाना 100 रूपए से लेकर 500 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

विडियो देखकर पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा एप कौन सा हैं?

वैसे तो हमने इस पोस्ट में जितने भी ऐप के बारे में बताये हैं वो सब ही सबसे अच्छा विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप हैं, लेकिन इनमें से सबसे अच्छा विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप का नाम Tick App हैं |

मैं भारत में वीडियो देखने से पैसे कैसे कमा सकता हूं?

आपको बता दे की Pocket Money एक ऐसा विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसको आप भारत में रहकर आसानी से यूज कर सकते हैं, तथा इसमे आप विडियो को देखकर रोजाना ₹200 का Paytm Cash कमा सकते हैं |

वीडियो देखकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

विडियो देखकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा App Tick App हैं, क्योंकि आप यहाँ मजेदार और रोमांटिक Clip को देखकर रोजाना ₹300 तक का Paytm Cash कमा सकते हैं |

कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

Tick App, TaskBucks, RozDhan इत्यादि ऐसे पैसे कमाने वाले एप हैं, जो आपको विडियो देखने के बदले में Paytm Cash के रूप में पैसे देते हैं |

मैं भारत में वीडियो देखकर पैसे कैसे कमा सकता हूं?

अगर आप भारत देश के निवासी हैं और आप विडियो को देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Tick App का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एप में जब आप किसी Shorts Video को देखते हैं तो इसमें आपको कुछ Coin मिलता हैं, आप इसी Coin को Rupees में Redeem करके सीधा अपने Bank Account में माँगा सकते हैं |

वीडियो देखकर पेटीएम कैश कैसे कमाए

दोस्तों आपको बता दे की Tick App एक ऐसा विडियो देखकर पेटीएम कैश कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप Shorts Video को देखते हैं, तो आपको कुछ Coin मिलते हैं, आप इन मिले हुए Coin को Paytm Cash में Redeem करके सीधे अपने Bank Account में माँगा सकते हैं |

क्या मैं विज्ञापन देखकर पैसा कमा सकता हूं?

बिलकुल – आपको बता दूँ की CashPanda एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप्स हैं, जहाँ पर आप 10 Second का Ads देखकर ₹0.10 हमेशा कमा सकते हैं, ऐसे और एप के बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” Ads Dekhekar Paise Kamane Wala App ” को ज़रुर पढ़े

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,