2024 में रोंज ₹1000 कैसे कमाए ( 18+ धासु और आसान तरीके )

4.4/5 - (34 votes)

₹1000 रोज़ कैसे कमाए – दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का मालिक , दरअसल दोस्तों कुछ दिनों पहले की बात हैं, मेरा दोस्त जिस लड़की से बात करता हैं, उस लड़की ने कहाँ की तुम्हारा दोस्त तो लोगो को पैसे कमाने के नए नए तरीके के बारे में जानकारी देता रहता हैं |

तो क्या मेरे लिए वो कुछ पैसे कमाने की जानकारी को दे सकता हैं, जिस तरीके का USE करके मैं रोज़ाना 1000 रूपए कमा सकूँ, तो कुल मिलाकर उसके कहने का यह मतलब था, की आखिर 1000 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए?

इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Online तथा Offline पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा, और इन तरीकों का USE करके आप डेली के ₹1000 Easily Earn कर सकते हैं |

रोज 1000 रूपए कैसे कमाए 768x442 1

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे अगर आप ऐसे Apps की तलाश में हैं, जिसपर आप केवल विडियो को देखकर पैसे कमा सके तो आज ही हमारा पोस्ट विडियो को देखकर पैसा कमाने वाला एप को पढ़कर, उन Apps को Download कीजिए , जो आपको Videos को देखने के बदले में पैसे देती हैं |

अनुक्रम दिखाए

घर बैठे रोज़ 1000 रूपए कमाने के फ़ायदे

दोस्तों आज के समय में अगर आप मुंबई, गाजियाबाद, दिल्ली जैसे शहरों में रोज़गार की तलाश में जाते हैं, और अगर आपके पास High Paying Skill नहीं हैं. तो आपको यहाँ पर JOB करने के बदले में ₹12000 से ₹20000 सैलरी दिया जाता हैं |

कुछ कंपनी तो आपको इससे भी कम सैलरी देती हैं , जैसे अगर मैं अपने Area की बात करूँ , तो मेरे यहाँ के अधिकतर लोग मात्र ₹9000 सैलरी लेकर गाजियाबाद , दिल्ली जैसे शहरों में जाकर 12 घंटे काम कर रहे हैं |

तो आप खुद सोचिए , की अगर आप ज्यादा किसी मेहनत के घर बैठे ही डेली ₹1000 कमाने लगे , तो यह आपके लिए कितना अच्छा होगा |

रोंज 1000 रूपए कैसे कमाए – ओवरव्यू डिटेल्स

अब दोस्तों , यहाँ पर हम आपको रोंज 1000 रूपए कमाने के तरीकों के बारे में एक Overview Details को दे रहे हैं , आप एक बार इन तरीकों को अच्छे से पढ़ लीजिये , इसके बाद आपको नीचे इन तरीकों का USE करके किस तरह से Daily 1000 रूपए कमाने हैं |

इसके बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी |

रोंज 1000 कमाने के तरीकेक्या काम करना होगा ,
Squadstack App के जरिये कमाइएCalling का Jobs करना होगा ,
Gromo App के द्वारा रोंज ₹1000 कमाएApp के जरिये लोगो के Bank Account Open करना होगा ,
Blogging के द्वारा रोज़ 1000 कमाएBlog बनाकर आर्टिकल लिखना होगा ,
YouTube से रोज़ 1000 रुपए कमाएYouTube Channel बनाकर Video Upload करना हैं,
Facebook से रोंज 1000 रूपए कमाएFB Page बनाकर Video Upload करना होगा ,
Instagram से पैसे कमाइएInstagram पर Reels बनाना होगा ,
कंटेंट राइटिंग का काम करके रोज़ ₹1000 रूपए कमाएदूसरे लोगो के लिए आर्टिकल लिखना होगा ,
 MPL App से रोज़ 1000 रुपए कमाएगेम खेलना और Fantasy Team बनाना होगा ,
जिओ में घर बैठे जॉब करके प्रतिदिन 1000 रूपए कमाएJio Company में Calling का काम करना होगा ,
Dailyhunt से पैसे कमाइएDailyhunt पर News लिखना होगा ,

रोज़ाना ₹1000 कमाने के ऑनलाइन तरीके

#1. Squadstack App के जरिये कमाइए

आपको बता दे दोस्तों की Squadstack App एक जॉब करके पैसा कमाने वाला एप हैं , इस App के जरिये आप घर बैठे Calling के काम को करके Per Call 10 से 12 रूपए कमा सकते हैं , दरअसल दोस्तों Squadstack App उन कंपनी के साथ मिलकर काम करता हैं |

जिनके पास खुद का Call Centre चलाने का बजट नहीं हैं , या फिर वो किसी अन्य कारण से Call Centre को नहीं चला पा रहे हैं , ऐसे में दोस्तों उन कंपनी का पास जब भी किसी Users का Query या Call Back Request आता हैं |

तो वो इसके बारे में Squadstack App में Add कर देते हैं , इसके बाद हम और आप जैसे लोग जो इस App के जरिये Calling के Job को कर रहे होते हैं , वो Customer Care बनकर कंपनी के तरफ Users से बात करते हैं , तथा उनकी Query को Solve करते हैं |

इसके बाद जब Call End हो जाता हैं , तो Squadstack App हमें उस Call पूरा करने के बदले 10 से 12 रूपए दे देता हैं ,

तो यहाँ पर मैं आपको यही कहना चाहता हूँ , की अगर आप डेली 1000 Rupees कमाना चाहते हैं , तो आप Squadstack App के जरिये Telecalling के Jobs को कर सकते हैं |

😎ध्यान दीजिए – अब दोस्तों अगर आओ Squadstack App के जरिये Calling का Jobs को करके डेली 1000 रूपए कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़कर इस App के बारे में पुरी जानकारी ले |

#2. Gromo App के द्वारा रोंज ₹1000 कमाए

सबसे पहले तो दोस्तों , अगर आप Gromo App का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की यह एक बहुत ही बढ़िया Paisa Kamane Wala Apps हैं, इस App के द्वारा आप दूसरे लोगो का Bank Account Open करके , उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलाकर , उनका डीमैट अकाउंट खोलकर या उन्हें लोन दिलाने जैसे कामो को करके , कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |

आपको बता दे की Gromo App में आपको बहुत सारे बैंकों के खाता खोलने का आप्शन मिलता हैं, इन बैंक में HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank, etc. जैसे बड़े बैंक में शामिल हैं |

यहाँ पर अगर आप बड़े बैंकों में किसी व्यक्ति का Account खोलते हैं तो आप Per Account Opening पर ₹750 तक कमा सकते हैं, यानी अगर आप Gromo App के द्वारा किसी व्यक्ति का किसी बैंक में Account खोलते हैं तो आप एक खाता खोलने के बदले में ₹750 तक कमा सकते हैं |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – आपको बता दे दोस्तों की Gromo एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से आप महीने के ₹80,000 तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले Gromo App को अच्छे तरीके से समझना होगा , और अगर आप Gromo App को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं, तो आज ही हमारा पोस्ट ” Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़े |

यह भी पढ़े

#3. Blogging के द्वारा रोज़ 1000 कमाए

Blogging एक ऐसा कार्य हैं जिसको अगर आप सही तरीके से करते हैं तो आप दिन के 1000 रूपए से लेकर 10000 तक कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 1 से 2 साल का समय अपने ब्लॉग्गिंग के करियर में लगाना होगा,

अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में कोई Idea नहीं हैं की आखिर Blogging क्या होता हैं, तो हम यहाँ पहले आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में थोड़ा बता देना चाहते हैं, – ब्लॉग्गिंग के काम में आपको इंटरनेट पर एक वेबसाइट बनाकर उसपर किसी विषय पर लेख लिखना होता हैं, इसी ही प्रक्रिया को Blogging करना कहते हैं | जैसे आप अभी Litehindi Blog पर रोंज 1000 रूपए कैसे कमाए लेख को पढ़ रहे हैं |

जिस तरह YouTube पर Videos बनाने वाले व्यक्ति को हम Blogger कहते हैं, ठीक उसी प्रकार Blogging का काम करने वाले व्यक्ति को Blogger कहते हैं |

अगर आपको अभी भी Blogging क्या होता हैं समझ में नही आया हैं, तो हम आपको बता दे क अभी आप जिस लेख को पढ़ रहे हैं, वो भी एक Blog का हिस्सा हैं, जिस ब्लॉग का नाम LiteHindi हैं , जिसपर आपको कई विषय पर आर्टिकल्स मिलता हैं |

तो कुल मिलाकर ब्लॉग्गिंग के काम में आपको एक ब्लॉग बनाकर उसपर आर्टिकल लिखना होता हैं, अब बात आई की कैसे आप एक ब्लॉग को बना सकते हैं, और ब्लॉग बनाने के बाद हम किस तरह से पैसे कमा सकते हैं. तो इस विधि पर हमने पहले से ही पोस्ट लिख रखा हैं, जिसका लिंक आपको यहाँ नीचे मिल जायेगा,

हमने इस पोस्ट में एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसा कैसे कमाया जाता हैं इसके बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, साथ ही हमने उस पोस्ट में आपको Video भी दिया हैं, जिसको देखकर आप आसानी से हमारे बातों को समझ पाएंगे |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – आपको जानकर शायद यह हैरानी होगी, की मैं ऐसे बहुत सारे Blogger हैं, जो Blogging से पैसा कमाकर दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में खुद का फ्लैट ले लिए हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने Blogging Career का शुरुआत करना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट ” Blog Kaise Banaye ” को पढ़े |

Blogging करके रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#4. YouTube से रोज़ 1000 रुपए कमाए

दोस्तों डेली ₹1000 कमाने का चौथा तरीका YouTube हैं, हम सभी YouTube के बारे में जानते हैं, आप में शायद कुछ लोग यह भी जानते होंगे कि आखिर किस तरह यूट्यूब से पैसा कमाया जाता है।

लेकिन मुझे पता हैं कि आप में से कुछ लोगो को यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में ना जानते हो, इसीलिए हम आपको इसके बारे में थोड़ा बता देना चाहते हैं।

अगर हम साधारण भाषा में आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में बताए – तो YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक YouTube Channel बनाकर उसपर विडियो Upload करना होता हैं, और जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं तब आप अपने चैनल पर Google AdSense का Ads लगाकर रोंज के 1000 रूपए आसानी से कमा लेंगे |

लेकिन Google AdSense के अलावा भी YouTube Channel से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके, इन सारे तरीकों के बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट YouTube से पैसे कैसे कमाए को ज़रुर पढ़े .

यहाँ नीचे YouTube से रोज़ 1000 रूपए कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Post का Link दया गया हैं, अगर आप YouTube से ₹1000 रोज़ कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Post को ज़रुर पढ़े |

YouTube के द्वारा रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. Facebook से रोंज 1000 रूपए कमाए

जिस तरह लोग YouTube पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाते हैं, ठीक उसी प्रकार Facebook पर विडियो अपलोड करके घर बैठे अच्छे पैसे कमाया जा सकता हैं | फेसबुक से भी अच्छा अमाउंट में पैसे कमाया जा सकता हैं यह बहुत कम ही लोगो को मालूम हैं |

पर क्या आपको पहले से ही मालूम था की YouTube के तरह Facebook से भी पैसे कमाया जा सकता हैं, इसकी जानकारी आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं ” इससे हमें बहुत ही ख़ुशी होगी |

आपको बता दे की Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना होता हैं, क्योंकि फेसबुक पर जो हमारा Normal Profile होता हैं उससे हम पैसे नहीं कमा सकते हैं | फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page ही बनाना चाहिए |

फेसबुक पेज बनाकर उसपर विडियो बनाकर अपलोड करना होगा, यहाँ पर आपका जिस क्षेत्र में भी टैलेंट हैं उससे संबंधित विडियो बनाकर उसे Facebook Page पर Upload कर सकते हैं | जैसे अगर आपको Comedy करना पसंद हैं तो आप अपने मोबाइल से Facebook के लिए Comedy Video बनाकर उसे Facebook पर Upload कर सकते हैं |

लेकिन जैसे YouTube Video Monetize के लिए आपको 1000 Subscriber तथा 4000 Watch Time को पूरा करना होता हैं ठीक उसी प्रकार आपको Facebook Video Monetize करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10000 Followers तथा 600000 का Watch Minute पूरा होना चाहिए | तब ही आप अपने Facebook Video को Facebook Ads के द्वारा Monetize कर पाएंगे |

इसके अलावा फेसबुक से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके इस्तेमाल से आप रोंज 1000 रूपए कमा सकते हैं, इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए Blog Post को पढ़ सकते हैं, इस पोस्ट में हमने वीडियो के द्वारा आपको समझाया हैं कि कैसे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

😎😎फेसबुक के साथ अपना करियर शुरू करें – जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की Facebook की मदद से रोज़ाना 1000 रुपये कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना होगा, अब अगर आपको मालूम नहीं है,, की किस तरह से एक Facebook Page बनाया जाता हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट ” पैसा कमाने वाला फेसबुक पेज कैसे बनाये ” को पढ़े |

Facebook के द्वारा रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#6. Instagram Reels Video बनाकर रोज़ 1000 कमाए

अगर आप Instagram Reels Video बनाने के शौकीन हैं तो आप इंस्टाग्राम Reels वीडियो बनाकर भी रोंज के ₹1000 कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने अभी हाल में ही Reels Play Bonus का फीचर्स निकाला हैं, जिसके तहत जिन लोगो के Reels Video को लोग अधिक पसंद करेंगे, इंस्टाग्राम उन्हें आर्थिक सहायता करने के लिए कुछ बोनस देगा, यह बोनस $50 से $5000 या इससे भी ज्यादा हो सकता है।

तो यहां पर मेरे कहने का मतलब यही है कि अगर आप इंस्टाग्राम पर अच्छी क्वालिटी का रील्स वीडियो बनाते हैं तो आप रोंज के ₹1000 बड़े ही आसानी के साथ कमा लेंगे,

और अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर आपको Instagram Reels Play Bonus का रुपया कैसे मिलेगा, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए को ज़रूर पढ़े। इसमें हमने आपको वीडियो के साथ बताया हैं कि कैसे आप Reels Play Bonus के मदद से आप अपने इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमाएंगे।

😎😎Instagram से Bonus कमाए – क्या आपको मालूम हैं की जिस तरह YouTube अपने Creators को Shorts Fund देता हैं, उसी तरह अब इन्स्ताग्राम भी अपने Reels Creators को Reels Play Bonus देने लगा हैं, ऐसे में अगर आप भी एक Reels Creators हैं, और इन्स्ताग्राम का यह Bonus पाना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट ” Reels Play Bonus क्या हैं को पढ़े |

Reels Video को बनाकर रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. कंटेंट राइटिंग का काम करके रोज़ ₹1000 रूपए कमाए

अगर आपको किसी विषय में लिखना अच्छा लगता हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग का काम करके रोंज के 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, और इसके लिए बस आपके पास एक Smartphone का होना ज़रुरी हैं |

आपको बता दे की Content Writing के काम में आपको ऑनलाइन दूसरे लोगो के लिए लेख लिखना होता हैं, या इसके अलावा किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लेख लिखना होता हैं |

अगर आपको अभी भी यह समझ में नहीं आया की आखिर कंटेंट राइटिंग क्या होता हैं, और आखिर कंटेंट राइटिंग के काम में हमें किस तरह से करना होता हैं,

तो आपको बताते चले की जिस प्रकार यूट्यूबर किसी विषय के बारे में वीडियो बनाकर लोगो को जानकारी देते हैं। कंटेंट राइटिंग के काम में भी आपको लिख कर किसी विषय के बारे में लोगो को जानकारी देना होता हैं।

उदाहरण के लिए अभी आप जिस Content को पढ़ रहे हैं, उसे भी एक Content Writer के द्वारा ही लिखा गया हैं।।जिसमे कंटेंट राइटर आपको रोज़ाना ₹1000 रुपए कमाने के तरीकों के बारे में लिखकर आपको जानकारी दे रहा हैं।

बस इसी तरह आप जिसके लिए भी कंटेंट राइटिंग का काम करेंगे, आपको वो समय समय पर नए नए टॉपिक देता रहेगा, जिसपर आपको बढ़िया सा कंटेंट को लिखकर उसको देना होता हैं। जिसके बदले में वो आपको Per Word कुछ पैसे देता हैं।

आपको यह भी बता दूं कि आज के समय के जितने भी राइटर हैं, वो कम से कम 20P/W चार्ज करते हैं। यानी अगर को 1000 Word का कोई आर्टिकल लिखते हैं, तो इसके बदले में वो ₹200 लेते हैं।

इस हिसाब से अगर आप दिन भर में 5000 Word का कोई आर्टिकल लिख देते हैं। तो आप ₹1000 रुपए कमा आसानी से कमा लेते हैं।

तो ठीक इसी प्रकार आप भी दूसरे लोगो के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करते समय कुछ Per Word कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं। अब हमने तो यह जान लिए को आखिर कंटेंट राइटिंग क्या होता हैं, और किस तरह कंटेंट राइटिंग का काम किया जाता हैं ।

आपको Content Writing का जॉब्स कैसे मिलेगा

#1. Freelancing

अगर आप कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते हैं, तो इसका पहला तरीका हैं फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपने आप को As A Content Writer के रूप में Register करना ।

आपको बता दे की जब आप Freelancing Website जैसे Fiverr, Freelancer, People Per Hour etc. जैसे वेबसाइट पर जाकर अपने आप को कंटेंट राइटर के रूप में रजिस्टर कर लेना हैं।

वहां पर आपको यह भी बताना होता हैं , की आप Per Word कितना पैसा लेते हैं, मेरे ख्याल से आपको अपने शुरुआती समय में कंटेंट को लिखने के लिए बेहद कम रुपए ही चार्ज करने चाहिए ।

इससे आपको जल्दी जल्दी काम मिलेगा, और आप कम समय में अपने कंटेंट राइटिंग को कला से ज्यादा पैसे को कमा सकेंगे। खैर हम बात कर रहे थे की जब आप किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपने आप को कंटेंट राइटर के रूप में रजिस्टर करेंगे ।

तो वहा पर आपको ऑनलाइन दूसरे लोगो से कंटेंट राइटिंग का काम मिलना शुरु हो जायेगा, वहां पर आपको दूसरे व्यक्ति के कहे गए टॉपिक के आधार पर कंटेंट को लिख कर दे देना हैं। इसके बाद वो आदमी आपको दूसरी और से पेमेंट कर देगा ।

आपको बता दे की जब आप किसी व्यक्ति के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट के द्वारा कंटेंट को लिखते हैं। तो वहां पर आपको कंटेंट को लिखकर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपलोड कर देना हैं।

इसके बाद वो आदमी दूसरी और से जब आपको पेमेंट कर देगा , तभी वो आपका लिखा हुआ कंटेंट को देख या डाउनलोड कर पाएंगे, तो कुल मिलाकर अगर आप कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते हैं। तो इसका पहला तरीका हैं अपने आप को फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्टर करना ।

#2. किसी ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग का जॉब करें

ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर हैं जिन्हे अच्छे अच्छे कंटेंट राइटर की जरूरत होती हैं, को उनके लिए High Quality Content को लिख सके ।

ऐसे में अगर आपके अंदर कंटेंट राइटिंग की कला हैं। और आप कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप चाहे तो किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए भी कंटेंट राइटिंग का काम करके रोज़ाना ₹1000 कमा सकते हैं।

इसके लिए आप कई सारे ब्लॉग के Contact Us Page में जाकर कंटेंट राइटिंग के जॉब के बारे में पूछ ताछ कर सकते हैं,

😎😎हमारे साथ काम करें – वैसे अगर आप चाहे तो हमारे इस आप हमारे इस ब्लॉग ( Litehindi ) पर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं, इसके लिए आप हमें [email protected] पर ईमेल करें |

#8. पैसा कमाने वाला वेबसाइट के माध्यम से रोज़ 1000 रूपए कमाए

आपको बता दे दोस्तों , की Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं , जहाँ पर आप छोटे छोटे Task का कामों को करके डेली 1000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं ,

उदहारण के लिए दोस्तों CashKaro एक ऐसा वेबसाइट हैं , जिसके जरिये अगर आप Flipkart, Amazon, से Shopping करते हैं . तो इसके बदले में आपको Cashback मिलता हैं , Cashkaro के जरिये आप दूसरे व्यक्तियों को Bank Account Open करके , या उन्हें Loan दिलाने जैसे कामों को करके भी पैसे कमा सकते हैं |

इसी प्रकार एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट का नाम Quora हैं , जिसपर आप सवाल जबाब करके पैसे कमा सकते हैं , तो अगर आप रोज़ाना 1000 रूपए कमाना चाहते हैं |

तो मैं आपको सुझाव दूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाली वेबसाइट ) को पढ़कर , आज से ही पैसे कमाना शुरू कर दीजिए |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आप विडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप को पढ़कर ऐसे Apps को Download करें जो आपको विडियो देखने के बदले में पैसे देते हैं |

#9. MPL App से रोज़ 1000 रुपए कमाए

सबसे पहले तो अगर आप MPL का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बताते चले की MPL एक पैसा कमाने वाला गेम हैं, जहाँ पर आप पैसा कमाने वाला लूडो गेम से लेकर बबल शूटर गेम को खेलकर Real Money को कमा सकते हैं,

यहाँ पर हम आपको बता देना चाहते हैं, की आप आप MPL App से कुल 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, इससे पैसे कमाने का पहला तरीका हैं, इसमे मौजूद Game को खेलना, वही MPL App से पैसे कमाने का दूसरा तारिका हैं, MPL App के माध्यम से Fantasy Team बनाना,

और MPL APP से पैसे कमाने का तीसरा और सबसे आखिरी तारिका हैं, अपने दोस्तों को MPL App के रेफ़र लिंक को शेयर करके पैसे कमाना, अब दोस्तों चलिए हम इन MPL APP से पैसे कमाने के तीनों तरीकों के बारे में एक एक करके जान लेते हैं |

#1. Game खेलकर –

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की MPL App से पैसे कमाने का पहला और सबसे पोपुलर तरीका हैं, इसमे मौजूद Game को खेलकर पैसा कमाना, आपको बताते चले MPL App में आपको बहुत सारे Game को खेलने का आप्शन मिल जाता हैं |

जिन्हें खेलकर आप Real Money को कमा सकते हैं, और कमाए गए पैसे को PAYTM या UPI ID के माध्यम से सीधे अपने Bank Account में मांगा सकते हैं |

#2. Fantasy Team बनाकर –

MPL App से पैसे कमाने का दूसरा तारिका हैं, Fantasy Team बनाना , आपको बता दे की जिस प्रकार आप Dream या My11Circle App के द्वारा क्रिकेट या किसी अन्य स्पोर्ट्स मैच का Fantasy Team बनाते हैं, ठीक उसी प्रकार भी आप MPL App के द्वारा Fantasy Team बनाकर तथा अच्छी Ranking लाकर पैसा कमा सकते हैं |

#3. Refer करके MPL App से पैसे कमाए

MPL पर आपको Refer & Earn का भी ऑप्शन मिलता है, जिसमें आपको अपने MPL App के Refer Code को दूसरे व्यक्ति में शेयर करना होता है, इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किए गए Refer Link से MPL को डाउनलोड करता हैं, तो आपको Mpl के तरफ से कुछ Token मिलते हैं |

जिसका इस्तेमाल MPL में मौजूद गेम को बिना पैसे लगाये खेलकर पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं, तो ये थे MPL App से पैसे कमाने के 3 तरीके जिसके इस्तेमाल से आप रोज़ाना 1000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं,

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – अब दोस्तों अगर आप MPL App से रोज़ाना 1000 रूपए कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको पहले MPL App के बारे में पुरी तरह से जानकारी होनी चाहिए, लेकिन अगर आप MPL App के बारे में नहीं जानते हैं, तो मैं आपको सलाह दूँगा की आप हमारा पोस्ट ” MPL App Se Paise Kaise Kamaye ” को कम से कम एक बार ज़रुर पढ़े |

MPL App से रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#10. Meesho से रोज़ ₹1000 कमाए

दोस्तों , अगर आप एक Housewife या Girl हैं , और घर बैठे किसी काम को करके डेली के 1000 रूपए कम से कम कमाना चाहते हैं , तो Litehindi Team आपको Highly Recommend करेगी , की आप Meesho App को अभी अपने मोबाइल फ़ोन में Download कीजिए |

दरअसल दोस्तों Meesho भारत का एक Reselling Platform हैं , जिसपर आपको होलसेल प्राइस पर प्रोडक्ट मिलते हैं , आप इन्ही प्रोडक्ट को Resell यानि दोबारा ज्यादा दामों में बेचकर कमीशन के रूप में पैसा कमा सकते हैं |

उदहारण के लिए मान लीजिये , की Meesho पर कोई प्रोडक्ट 500 Rupees का हैं , तो आप उसे चाहे तो दूसरे लोगो में 800 रूपए में भी बेच सकते हैं , इससे आपको 300 रूपए का प्रॉफिट हो जायेगा |

अब दोस्तों Meesho के जरिये Reselling करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Meesho पर आपको एक Store बनाना होगा , इसके बाद आपको उस Store में कुछ Product को Add करना होगा |

Product को Add करते समय आपको अपना कमीशन मार्जिन भी Add करना होगा , एक बार जब आप Meesho Store को बना लेते हैं |

तो इसके बाद आपको सोशल मीडिया के जरिये अपने Store को Promote करना हैं , जिससे लोग आपके Store से Meesho के Product को BUY करेंगे , और जब लोग आपके Store से Product को BUY करेंगे , तो Meesho उनके बताये गए Address पर Product को डिलीवर करेगा |

जब प्रोडक्ट डिलीवर हो जायेगा , तो प्रोडक्ट का जो ओरिजिनल प्राइस होगा , वो Meesho अपने पास रख लेगा , लेकिन आपने जो अपना कमीशन Add किया था , वो प्रोडक्ट के Return Policy ख़त्म होने के बाद आपके Bank Account में भेज देगा |

मैं समझता हूँ , की आप अभी Reselling और Meesho से पैसे कमाने के बारे में अच्छे तरीके से नहीं समझे होंगे , कोई बात नहीं आप हमारा पोस्ट ( Meesho Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए , इसमें हमने उदहारण के द्वारा बताया हैं , की आखिर Reselling Business और Meesho कैसे काम करता है |

Meesho से रोज़ाना ₹1000 कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#11. जिओ में घर बैठे जॉब करके प्रतिदिन 1000 रूपए कमाए

अगर आप दूसरे लोगो से कॉलिंग पर अच्छे तरीके से बात कर लेते हैं, तो आप जिओ में घर बैठे Calling का काम करके बड़ी ही आसानी से डेली 1000 रूपए कमा सकते हैं , दरअसल जिओ ने भारत के सभी जिलों में अपने कुछ कर्मचारी बैठा कर रखे हैं, इनका काम इतना हैं |

की इनके उन लोगो को Call करके Recharge करने को कहना होता हैं, जिनका जिओ का रिचार्ज ख़त्म हो गया हैं, अगर आप JIO Users हैं, तो अगर आपका कभी Recharge खत्म हो जाता हैं, तो आपने यह नोटिस किया होगा, की आपको कोई कॉल करके अपना Jio Number रिचार्ज करने को कहता हैं |

बस अगर आप चाहे, तो इसी जॉब को आप घर बैठे करके डेली के 1000 रूपए आज से ही कमाना शुरू कर सकते हैं, बस इस जॉब को करने के लिए आपके पास एक Smartphone होना चाहिए |

आपको बता दे की इस जॉब का नाम Jio Customer Associate हैं, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हमें यह जॉब कैसे मिलेगा , तो आपको बता दे की Jio Customer Associate के जॉब के लिए आपको Jio Career के वेबसाइट पर जाकर इसके लिए Online Apply करना होगा |

अगर आपको यह जानना हैं, की कैसे हम इस जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं, तो मैं आपको व्यक्तिगत रूप से सुझाव दूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( Jio Me Job Kaise Paye ) को पढ़े , इस पोस्ट में हमने आपको Step By Step बताया हैं, की कैसे आप Jio Career Website के माध्यम से |

Jio Customer Associate का जॉब पा सकते हैं, तो अगर आप घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे हैं , तो मेरे ख्याल से आज ही आपको जिओ के इस जॉब के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई कर देना चाहिए |

इसके आलवा दोस्तों हम यहाँ नीचे इस जॉब के बारे में एक Guide Video को भी दे रहे हैं, जिसे देखकर आप इस जॉब के बारे में और अच्छे से समझ पाएंगे ,

जिओ में कॉलिंग का काम करके डेली ₹1000 कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#12. Dailyhunt से रोज़ाना ₹1000 कमाए

सबसे पहले आपको बता दे की Dailyhunt एक न्यूज़ प्लेटफार्म एप तथा वेबसाइट हैं, जो लोगो को स्थानीय न्यूज़ के साथ साथ देश विदेश का भी न्यूज़ दिखाती हैं,

अब जैसा की मैंने आपको बताया हैं की Dailyhunt आपको स्थानीय News भी दिखाती हैं, अब इन स्थानीय न्यूज़ को दिखाने के लिए Dailyhunt Team को भारी मात्रा में उन लोगो की जरुरत होती हैं, जो स्थानीय लोग हैं और उनको न्यूज़ लिखना आता हैं |

तो यहाँ पर मैं आपको यही कहना चाहता हूँ की अगर आपको News लिखना आता हैं, तो आप Dailyhunt पर तरह तरह के News को लिखकर रोंज के 1000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं,

इसके लिए आपको रेगुलर Dailyhunt पर 4 से 5 न्यूज़ को लिखना होगा, अब Dailyhunt पर News लिखने के लिए सबसे पहले आपको इसके DH Creators Program को ज्वाइन करना होगा,

जब आप Dailyhunt Creators का Program Join करते हैं तो Dailyhunt आपके Account का Verification करता हैं, तथा 15 से 20 दिनों के अन्दर अन्दर आपके अकाउंट को Approve करता हैं,

एक बार जब आपका Dailyhunt Account Approve हो जाता हैं, तो इसके बाद आप Dailyhunt पे न्यूज़ लिखने के साथ साथ अन्य किसी चीज के बारे में भी जानकारी को लिख सकते हैं, तथा इसके बाद आप Dailyhunt के साथ अपने बैंक अकाउंट को जोड़ कर, रोंज के 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

😎😎कृपया ध्यान दे – अगर आप Dailyhunt से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye ” को ज़रुर पढ़े, इस पोस्ट में हमने Dailyhunt Creator Account बनाने से लेकर इससे कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में मांगने तक का पूरा Process Step By Step बताया हैं |

Dailyhunt के माध्यम से रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#13. Freelancer बनकर रोज़ ₹1000 रूपए कमाए

अगर आप ऑनलाइन अपने Skill को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप एक Freelancer बन सकते हैं, आप एक Freelancer बनकर रोंज के 1000 रूपए से 5000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं | अगर आपको Freelancer के बारे में मालूम नहीं हैं की आखिर यह क्या होता हैं, तो हम इसके बारे में आपको यहाँ पर Shorts में बता रहे हैं |

Freelancer में आपको ऑनलाइन दूसरे व्यक्ति के लिए काम करना होता हैं, जैसे अगर आपको फोटो बनाने आता हैं, तो आप ऑनलाइन दूसरे लोगो के लिए फोटो बनाने का काम कर सकते हैं, वही अगर आपको Video Editing का काम आता हैं तो आप ऑनलाइन दूसरे लोगो के लिए Video Editing का काम करके पैसे कमा सकते हैं |

मेरे कहने का यह मतलब हैं की आप एक Freelancer बनकर आपके पास जो भी काम करने की कला हैं, उस कला से लोगो के लिए ऑनलाइन काम कर सकते हैं, और इसके बदले आप उन लोगो से अच्छा खाशा रूपए चार्ज कर सकते हैं |

और अगर आप Freelancer बनाना चाहते हैं तो इसलिए आप Fiverr.com , PeoplePerHour.com freelancer.in जैसे Freelancing Website पर अपने आप को रजिस्टर करके ऑनलाइन दूसरों के लिए काम करके रोंज के 1000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

फ्रीलांसिंग की मदद से रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



रोंज ₹1000 कैसे कमाए ( ऑफलाइन तरीके )

#14. Zomato Delivery Boy बनकर रोंज 1000 रूपए कमाए

आज कल लोग ऑनलाइन खाना आर्डर करके खाना बहुत पसंद करते है, ऑनलाइन Food Order करना आज के समय में एक Trend सा बन गया हैं, और अगर आप भी Online खाना मंगाकर खाने के सौखीन हैं तो आपने कभी ना कभी Zomato से खाना ज़रुर Order किया होगा |

आपको बता दे की Zomato भारत की सबसे बड़ी Food Delivery company हैं, जिससे लगभग हर रोंज लाखों व्यक्ति Food Order करते हैं, अब जब इतने सारे लोग खाना आर्डर करते हैं तो Order किये गए भोजन को Costumers तक पहचाने के लिए Zomato के बहुत Delivery Boy को Hire यानि नौकरी पर रखता हैं ‘

तो यहाँ पर मेरे कहने का यह मतलब हुआ की अगर आप बिना ज्यादा काम किये रोंज के 1000 रूपए या इससे भी ज्यादा कमाना चाहते हैं तो आप Zomato Delivery Boy बन सकते हैं |

Zomato Delivery Boy बनने के लिए बस आपके पास एक Mobile Phone होना चाहिए, अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन हैं तो आप Zomato में Delivery Boy के Job के लिए Online Apply कर सकते हैं, और अगर आप जानना चाहते हैं की आप किस तरीके से Zomato में Delivery Boy के जॉब के लिए Online Apply करेंगे तो इसके लिए आप नीचे दी गए Post को पढ़ सकते हैं ”

नीचे दी गए पोस्ट में हमने आपको Video के द्वारा समझाया हैं की कैसे आप Zomato Delivery Boy बनने के लिए Online Apply कर सके है |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की आप Zomato Delivery Boy बनकर रोज़ाना 1000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, अब अगर आप यह नहीं जानते हैं की आखिर 2023 में हम कैसे एक Zomato Delivery Boy बन सकते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको आज ही हमारा पोस्ट ” Zomato Delivery Boy Kaise Bane ” को पढना चाहिए |

Zomato Delivery Boy बनकर रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#15. Amazon Delivery Boy बनकर रोज़ 1000 कमाए

अगर आप ज्यादा मेहनत किये बिना रोंज के 1000 रूपए कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Amazon Delivery Boy बन सकते हैं,

आपको बता दे की Amazon Company आपको अपने Delivery Boy को एक प्रोडक्ट को डिलीवर करने पर 25 से २५ रूपए देता हैं , इस हिसाब से अगर आप दिन भर में 40 Product भी डिलीवर कर देते हैं तो 25*40 = 1000 यानि आप रोंज के 1000 रूपए या इससे भी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

Amazon Delivery Boy बनने के लिए बस आपके पास एक Smartphone होना चाहिए, अगर आपके बॉस बाइक नहीं हैं तो आप अपने साईकिल से भी Delivery का काम कर सकते हैं, साथ ही Amazon Delivery Boy बनने के लिए आपके पास 10th का Mark sheets होना चाहिए |

अगर आपके पास ये सब योग्यता हैं तो आप एक Amazon Delivery Boy बन सकते हैं, अब बात रही की आप किस तरीके से Amazon Delivery Boy बन सकते हैं और Amazon Delivery Boy बनने के लिए आपको क्या करना होगा, और क्या Amazon Delivery Boy बनने के लिए हमें किसी प्रकार का Fees भी देनी होती हैं ”

इन सारे सवालों का जवाब हमने पहले ही एक Post में दे दिया हैं, और अगर आप इन सभी सवालों का जवाब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Amazon Delivery Boy Kaise Bane को ज़रुर पढ़े |

Amazon Delivery Boy बनकर रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#16 . मछली पालन का बिजनेस करके डेली 1000 रूपए कमाइए

अब दोस्तों मछली पालन का Business एक ऐसा Business हैं , जो कई सालों से प्रॉफिट में हैं , मेरे ख्याल से अगर आप आज के समय में मछली पालन के Business को शुरू कर देते हैं , तो आप डेली 1000 रूपए तो बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

अब दोस्तों , यह बिलकुल भी ज़रुरी नहीं हैं , की आप मछली पालन का बिज़नेस करके सिर्फ 1000 डेली ही कमा सकते हैं , बल्कि इस बिजनेस के मदद से आप महीने के लाखों रूपए तक कमा सकते हैं |

मेरे गाँव में खुद ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो मछली पालन के बिज़नेस को करके महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं , और दोस्तों इस काम को करने के लिए आपको पढ़े लिखे होने की भी कोई जरुरत नहीं हैं |

तो अगर आप ऑफलाइन कोई बिजनेस करके डेली 1000 कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको यही सुझाव दूँगा , की आप मछली पालन के बिज़नेस को शुरू करें |

अब दोस्तों, अगर आपको यह जानना हैं , की आखिर किस प्रकार हम मछली पालन का बिज़नेस करके डेली 1000 Rupees कमा सकते हैं , तो इसके बारे में अधिक जानकारी ले लिए , आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |

मछली पालन करके डेली 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#17. Zepto Delivery Boy बनकर पैसे कमाइए

क्या आप भारत के इन शहरों में रहते है , गाजियाबाद , नोएडा , बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली , गुड़गाँव, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे

अगर आप ऊपर बताये गए किसी भी शहर से हैं , तो आप Zepto Company में Delivery Boy का काम करके डेली 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आप Zepto का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की यह एक Grocery Deliver करने वाली कंपनी हैं , जिसके मदद से लोग घर बैठे Grocery Item को खरीद पाते हैं ,

अगर आप Zepto Delivery Boy का काम करते हैं , तो आपको लोगो द्वारा आर्डर किये गए Grocery को उनके घर पर डिलीवरी करना होता हैं |

इस जॉब की सबसे अच्छी बात यह हैं , की अगर आपके पास Bike नहीं हैं , तो आप पैदल चलकर या साइकल से भी डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं |

अब दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे , की आखिर हम कैसे Zepto का डिलीवरी बॉय बन सकते हैं , तो मेरे खयाल से आपको हमारा पोस्ट ( Zepto Delivery Boy Kaise Bane ) को पढना चाहिए , इस पोस्ट में हमने Zepto Delivery Boy बनने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |

😍😍नोट कीजिए – तो दोस्तों , अब तक हमने इस Post में आपको कुल 17 पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता दिया हैं, जिसका USE करके आप रोज़ाना 1000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, अब इसके आलवा दोस्तों अगर हमें रो 1000 रूपए कमाने के जैसे ही किसी नए तरीके के बारे में मालूम चलता हैं, तो हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में बता देंगे |

रोज़ 1000 रूपए कैसे कमाए – गाइड वीडियो को देखे



₹ 1000 रोंज कैसे कमाए App?

मुझे मालूम हैं, दोस्तों की आप में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो ऐसे Earning Apps के तलाश कर रहे हैं, जिससे वो डेली के 1000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सके, तो दोस्तों यहाँ पर हम आपको इंटरनेट पर मौजूद कुछ ऐसे App के बारे में बता रहे हैं |

जिसपर आप छोटे छोटे कामों को करके डेली के ₹1000 बड़े ही आसानी से कमा सकेंगे |

डेली ₹1000 कमाने वाला एपयहाँ से डाउनलोड कीजिए
Gromo AppDownload Gromo
Zet App ( OneCode App )Download Onecode
Upstox AppDownload Upstox
MeeshoDownload Meesho
Groww AppDownload Groww App
ZupeeDownload Zupee App
Cashkaro AppDownload Cashkaro App
Dream11Download Dream11 App
My11CircleDownload My11Circle
Instagram AppDownload Instagram
Facebook AppDownload Facebook

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी ₹1000 रोंज कैसे कमाए. आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको रोंज 1000 रूपए कैसे कमाए के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, अगर आप इस पोस्ट में बताये गए किसी एक भी तरीके को सही तरीके से Follow करते हैं तो आप रोंज के 1000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको Roj 1000 Kaise Kamaye से संबंधित सभी सवालों का जवाब दे दिए हैं. लेकिन अगर आपके मन में कोई सवाल या इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब १५ मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे ”

बाकी आप यहाँ नीचे ₹1000 रोंज कैसे कमाए से संबंधित कुछ महत्वूर्ण सवालों के जवाब को पढ़ सकते हैं, इन सवालों को अक्सर लोगो द्वारा हमेशा पूछा जाता हैं |

FAQ – रोंज 1000 कैसे कमाए

₹1000 रोंज कैसे कमाए

आप घर बैठे एक ब्लॉग बनाकर तथा उसपर डेली आर्टिकल को लिखकर. तथा अपने ब्लॉग पर AdSense का Ads लगाकर रोंज के ₹1000 बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं |

रोंज ₹500 कैसे कमाए

आप इन्स्ताग्राम पर Reels Video को बनाकर रोंज के ₹500 बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट रोंज ₹500 कैसे कमाए को ज़रुर पढ़े |

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसे आप बिना एक पैसा लगाये शुरू कर सकते हैं, वो भी महीने के लाखों रूपए . इसके बारे में पुरी डिटेल्स के साथ जानने के लिए आप हमारा पोस्ट “बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ” को ज़रुर पढ़े |

बहुत सारा पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए?

बहुत सारा पैसे कमाने के लिए आपको नौकरी ना करके खुद का बिजनेस करना चाहिए, जैसे आप मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में खुद का होटल खोल सकते हैं, इससे आप बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं ”

1 दिन में कैसे ₹1000 कमाए?

Gromo App एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके जरिये अगर आप किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट को ओपन करते हैं तो आप इससे एक अकाउंट खोलने के बदले ₹500 से ₹750 रूपए मिलते हैं, इस हिसाब से अगर आप एक दिन में दो व्यक्ति का बैंक अकाउंट खोल देते हैं तो आप इससे 1 दिन में ₹1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

गूगल 1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए?

अगर आप गूगल से एक दिन में ₹ 1000 कामना चाहते हैं, तो इसके लिए आप गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com के माध्यम से अपना एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं, इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense के Ads को लगाकर आसानी से रोंज के 1000 रूपए कमा सकते हैं |

₹ 1000 रोंज कैसे कमाए app?

आपको बता दे की Gromo एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके द्वारा आप लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर या उन्हें लोन दिलाकर रोज़ाना 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं ,

500 रुपए तुरंत कैसे कमाए?

अगर आप 500 रूपए तुरंत कमाना चाहते हैं , तो आप Gromo App को डाउनलोड कर लीजिये, इस App के जरिये आप दूसरों को लोन दिलाकर , या उनका Saving Account को Open करके तुरंत 500 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,