Instagram Account Kaise Banaye – आज के समय में शायद ही कोई मोबाइल चलाने वाला व्यक्ति होगा, जिसने Instagram का नाम ना सूना हो, आज के समय में इन्स्ताग्राम का नाम बड़ी बड़ी Social Media Company में गिना जाता हैं, जिसका कारण यह भी हैं, की इन्स्ताग्राम पर हर एक प्रोफेशन के लोग मौजूद हैं |
ऐसे में अगर आप भी Instagram पर खुद का एक Account बनाकर इन्स्ताग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आज का यह पोस्ट समझ लीजिये की यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Step By Step में बताने वाले हैं |
की आखिर Instagram Account Kaise Banaye तो अगर आप खुद का एक इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को आप अंत तक जरुर पढ़े,

तो चलिए हम अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं, इस पोस्ट को शुरू करने पहले आप में ऐसे बहुत सारे लोग होने जो Instagram के बारे में नहीं जानते होंगे, इसलिए हम पहले आपको Instagram के बारे में बताते हैं, इसके बाद हम आपको Instagram Account Kaise Banaye के बारे में Step By Step बताएँगे |
इंस्टाग्राम क्या हैं?
Instagram, एक अमेरिकन सोशल मीडिया कंपनी हैं, जिसका Parent Company Meta है, इन्स्ताग्राम पर आप अपने फोटो, विडियो, रील्स और स्टोरी इत्यादी को अपने Followers के साथ साझा कर सकते हैं, यहाँ पर आप Youtube Shorts की तरह Reels Video भी अपलोड भी कर सकते हैं |
अगर आप Instagram का Use करना चाहते हैं तो आप Google Play Store से इसके Official App “Instagram को डाउनलोड कर सकते हैं, वही अगर आप एक Apple User हैं तो आप App Store के द्वारा Instagram App को डाउनलोड कर सकते हैं |
ऑनलाइन की दुनिया में Instagram सबसे जाना माना सोशल मीडिया का Platform हैं. इन्स्ताग्राम पर रोज 500 million से ज्यादा लोग रोजाना Active रहते हैं , आप इन्स्ताग्राम के Popularity का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं की सिर्फ Google Play Store पर इसको कुल १ अरब से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं |
इंस्टाग्राम के Founder “Kevin Systrom” है, और शुरुआत समय में Instagram के मालिक Kevin Systrom ही थे | लेकिन अप्रैल 2012 में फेसबुक के Founder Mark Zuckerberg ने खरीद लिया, और इस प्रकार अभी वर्तमान में इन्स्ताग्राम के मालिक Mark Zuckerberg हैं |
यह भी पढ़े
Instagram Account कैसे बनाए – Step By Step
चलिए अब हर स्टेप को अच्छे से समझते है और जानते है की आखिर Instagram App पर Account कैसे बनाया जा सकता हैं, इसके बारे में मैंने नीचे जानकारी दिया हुआ हैं.
#1. Google Play Store से इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड करें
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम का ऐप होना चाहिए, अगर आपके मोबाइल फोन में Instagram App नही है, तो आप इंस्टाग्राम के ऐप को Google Play Store के द्वारा आसानी से Download कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर Instagram को सर्च करना होगा, इसके बाद आपको पहले ही नंबर पर इंस्टाग्राम आ जाएगा, फिर आप Install के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेंगे।
#2. Sign up करें
जब आपका इंस्टाग्राम डाउनलोड हो जाता है, तो आपको इंस्टाग्राम ऐप को खोल लेना हैं। आप जब पहली बार इंस्टाग्राम ऐप को खोलेंगे तो वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा।

Continue As Facebook Account : अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट की सहायता से इंस्टाग्राम अकाउंट का बनना चाहते हैं, तो आप इस ऑप्शन का चुनाव करेंगे।
Sign Up With Email Address or Phone Number : अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट Mobile Number या Email Id के द्वारा बनना चाहते हैं, तो आप इस ऑप्शन का चुनाव करेंगे।
Log In : अगर आपका पहले से ही Instagram Account है, तो आप Log In के ऑप्शन पर क्लिक करके और अपने इंस्टाग्राम का यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करेंगे।
#3. Mobile & E-mail Id डाले
इसके बाद आप जिस भी ऑप्शन का चुनाव करेंगे, उसी के अनुसार आपको आगे डिटेल्स भरनी होगी, जैसे कि हमने Email Id तथा Mobile Number के ऑप्शन का चुनाव किया था।
तो हमे अब ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर देना होगा For Example : हम यहां मोबाइल नंबर की सहायता से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो मैं अपना मोबाइल नंबर डालूंगा तथा इसके बाद “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करुंगा

#4. अपना Name और Password डाले
मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालने के बाद अब आपको अपना नाम, तथा अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड बनाना होगा, आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए जिसमें capital letter, small letter एंड special character, कैरेक्टर होना चाहिए।

आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड कुछ इस प्रकार रख सकते हैं।
Instagram Password Example : [email protected]
इसके बाद आपको नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे,
अगर आप पहला ऑप्शन सुनेंगे तो आपके फोन में जितने भी लोगो कांटेक्ट होंगे, उन सबके इंस्टाग्राम अकाउंट आपके सामने आ जाएंगे जिससे आप उन्हें follow कर सकते हैं।
वहीं अगर आप दूसरा अपन चुनते हैं , तो इसमें आप इस फीचर को skip कर सकते हैं। आप अपने मन अनुसार ऑप्शन को चुनेंगे और आगे बढ़ेंगे।
#5. अपना जन्मदिन डाले
नाम तथा इंस्टाग्राम का पासवर्ड बनाने के बाद अब आपको अपना जन्मदिन डालना होगा, आप अपना जन्मदिन डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

#6. कुछ लोगों को Follow करें
इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों को follow करना होगा, जैसे ही आप अपना जन्मदिन डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद इंस्टाग्राम कुछ लोगों को suggestion करता है जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

#7. अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट तैयार हैं
कुछ लोगो को Follow करने के बाद अब उनका Post आपके Instagram Homepage पर मिल जायेगा, अब आपका Instagram Account पुरी तरह से बन चुका हैं, आप यहाँ Plus के आप्शन पर क्लिक करने अपने Photo, Reels Video को Instagram पर Upload कर सकते हैं |
अगर आपको Instagram Account बनाने में किसी समस्या का सामना करना पर रहा है, तो आप निचे दिए गए Guide Video को ज़रुर देखे, जिसमे Instagram Account बनाने का पूरा Process बताया गया हैं |
#8. इन्स्ताग्राम पर अकाउंट कैसे बनाये से सबंधित / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
आशा करते हैं की हमारे द्वारा लिखी गई यह जानकारी Instagram Id Kaise Banaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको Instagram Id यानि Account बनाने का पूरा जानकारी Step By Step दी हैं, अगर आपका कोई दोस्त हैं जिसे Instagram Account बनाने नहीं आता हैं, तो इस पोस्ट को उस तक जरुर पहुचाये, ताकि वो भी इस पोस्ट का फायदा उठा सके |
इसके अलावा अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित किसी भी समस्या हैं, या आपको Instagram Account बनाते समय किसी प्रकार के समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
FAQ – इन्स्ताग्राम अकाउंट कैसे बनाये
5 मिनट में Instagram Account कैसे बनाए?
आप अपने फ़ोन नंबर के द्वारा 5 मिनट में Instagram Account बना सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो अपने Email के माध्यम से भी अपना अकाउंट बना सकते हैं.
क्या Instagram Account बनने के पैसे लगते हैं?
Instagram Account बनाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता हैं.
Kya Instagram pr real followers kharid skte h …Jo like comment Share sb kuch kre……
Mere Khyaal SE Aisa Nahi Ho Sakta Hain Kyonki Jab Aap Kisi App Ya Website Se Instagram Followers Kharidte Hain, To Aapko Follow Karne Wale Log Aapko Jante Tak Nahi Hain,, Lekin Aap Chahe To Like Bhee Buy Kar Sakte Hain ,,, Waise Agar Aap Free Me Apne Instagram Par Followers Badhana Chahate Hain, To Isake Liye Aap Hamara Post Instagram Par Followers Badhane Wala App Ko Padhe 😎😎😎😎
नमस्ते litehindi मेरा नाम बसंत है में एक ब्लॉगर हूँ मैने आपका आर्टिकल पढ़ा आपका आर्टिकल मुझे काफी पसंद आया अपने Instagram Account Kaise Banaye इस टॉपिक का सभी चीजों को काफी अच्छी तरह से बताया है मैने instagram के विसे में एक आर्टिकल लिखा है मेरा टॉपिक है आप Instagram Account Delete Permanently Kaise Kare क्या आप मेरे इस आर्टिकल का अपने ब्लॉग पर एक बैकलिंक दे सकते है इसे आपकी ऑडियंस अगर गलती से एक अधिक अकाउंट बना लेते है तो उसे उस प्रॉब्लम को solve करने के लिए गूगल पर जाने की जरूरत नहीं होगी आपका ब्लॉग से मेरे ब्लॉग पर आएगा जिसे मेरा new blog को grow करने में help मिलेगी ply sir 🙏🙏