Blog Ko Google News Me Kaise Laye? | Blog को Google News में कैसे लाए हिंदी में

3.7/5 - (6 votes)

Blog Ko Google News Me Kaise Laye – दोस्तों आज के पोस्ट में हम जानेंगे की Blog Ko Google News Me Kaise Laye? ऐसे बहुत सारे Blogger हैं. जो NewsBlog बनाकर उस ब्लॉग पर daily News लिखते हैं, लेकिन उनके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आ पता क्योंकि उनका News Blog Google News में Approve नहीं होता हैं इसलिए आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से बताएँगे की अपने Blog को Google News में कैसे लाए हिंदी में

blog ko google news me kaise laye

ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो News Blog चलाते हैं| वो काफी मेहनत करके न्यूज़ लिखते हैं, इसलिए हो ट्रैफिक के असली हक़दार हैं, क्योंकि वो रोज़ 10 या 15 आर्टिकल लिखते हैं,

इसलिए दोस्तों अगर आप एक न्यूज़ ब्लॉग चलाते हैं, तो आपको यह ज़रूर जानना चाहिए कि Blog Ko Google Me Kaise Laye क्योंकि न्यूज़ ब्लॉग को  बिना गूगल न्यूज़ में लाए आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आ पाएगा,

आपने देखा होगा जितने भी बड़े न्यूज़ ब्लॉग जैसे Aaj Tak, Zee News, इनपर भर भर के ट्रैफिक आता है, ऐसे ब्लॉग पर सर्च रिजल्ट से ज्यादा News Section से ट्रैफिक आता है. तो चलिए अब हम ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए हम आपको बताते हैं, की की कैसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में कैसे लाए.

यह भी पढ़े

Blog Ko Google News Me Kaise Laye?

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं, की ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में कैसे लाए, जैसा कि आप जानते है. यह ब्लॉग LiteHindi.in गूगल न्यूज़ में स्वीकृत हैं. तो यह पोस्ट में अपने अनुभव अनुसार लिख रहा हूं, अब हम जानते हैं कि अपने Blog/Website को Google News में कैसे लाए

#1. Daily News Aartical लिखे

बहुत सारे रिसर्च करने के बाद हमने यह पाया हैं, की Google News में उन्हीं ब्लॉग को Approve करता है, जिस पर रोज़ 10 या 15 आर्टिकल लिखा जाता है, कुछ ब्लॉग भले ही कम पोस्ट लिखा जाता है, लेकिन फिर भी उन्हें Google News का Approval मिल जाता है, भले ही उनकी ब्लॉग Google News में Approve हो जाता है, लेकिन उनको गूगल न्यूज़ से बिल्कुल ट्रैफिक नहीं मिल पाता,

ओर जब गूगल न्यूज़ से ट्रैफिक ही नहीं मिलेगा तो Google News में ब्लॉग को अप्रूवल कराने का क्या फ़ायदा इसलिए अगर आप चाहते हैं, की आपके न्यूज़ ब्लॉग पर गूगल न्यूज़ से ट्रैफिक आएं तो इसके लिए आपको रोज़ 10 से 15 या इससे ज्यादा पोस्ट लिखना पड़ेगा, आप जितना ज्यादा पोस्ट लिखेंगे उतना ही ज्यादा उतना ही ज्यादा आपका चांस बढ़ जाता है गूगल न्यूज़ में अपने ब्लॉग पोस्ट लाने का 

इसलिए जब एक न्यूज़ ब्लॉग बना रहें हैं , ओर चाहते हैं को आपके भी ब्लॉग के पोस्ट गूगल न्यूज़ में दिखाई दे ओर साथ ट्रैफिक भी आए तो आपको शुरुआती दिनों में बहुत मेहनत करना होगा एक बात और भले ही Google News में सभी प्रकार के ब्लॉग वेबसाइट को अप्रूवल मिल जाता है| लेकिन उन्हें ट्रैफिक बिल्कुल नहीं मिल पाता Google News से उन्ही ब्लॉग को ट्रैफिक मिलता है, जो रियल में न्यूज़ ब्लॉग होते हैं, 

उदाहरण के लिए जैसे आप अपने ब्लॉग लिखते हैं कि, Google News में अपने ब्लॉग के पोस्ट कैसे लाए तो आपका Google News में आने का चांस कम हो जाता है, हां आप ऐसे भी पोस्ट लिख सकते हैं. लेकिन इससे ज्यादा आपको न्यूज़ पोस्ट लिखना पड़ेगा न्यूज़ पोस्ट का मतलब यह है, की आप जो आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखते हैं वो ब्रेकिंग न्यूज़ होना चाहिए जैसे की अभी देश में क्या चल रहा है, कौन सी जगह कौन सी घटना हुई हैं, ETC .

#2. Google Publisher Center मे अपने ब्लॉग को Submit करें

Google Publisher गूगल का एक टूल हैं, जहां से आप अपने ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में Submit कर सकते हैं, इंटरनेट पर जितने भी न्यूज़ ब्लॉग हैं. वो गूगल पब्लिशर के माध्यम से ही गूगल न्यूज़ के सेक्शन में आती हैं, इसलिए अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Publisher Center सबमिट करना होगा 

ब्लॉग को Google Publisher कैसे Add करें

ब्लॉग या वेबसाइट को Google Publisher Account में Add करने के लिए ये स्टेप follow करे

Step#.  http://publishercenter.google.com/publications पर जाएं

अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Publisher Center मे Add करना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपको publishercenter.google.com/publications पर जाना होगा, यह गूगल का एक प्रोडक्ट हैं, जिसमें आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट को इसमें Add करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में ला सकेंगे.

गूगल पब्लिशर सेंटर में अपने ब्लॉग को Add करने के लिए सबसे पहले आपको publishercenter.google.com/publications पर चलें जाना है|

Step 2. Add Publication के ऑप्शन पर क्लिक करें

publishercenter.google.com/publications जाने के बाद आपको Add Publications का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करेंगे 

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

Add Publications के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे Blog का Name, Url, Location, मांगा जाता है, इस फॉर्म का लुक कुछ इस प्रकार से होता है,

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

सब जानकारी देने के बाद आ Add Publications के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपका ब्लॉग Google News में Add हो जाएगा लेकिन अभी भी आपका ब्लॉग Google News में show नहीं होगा, 

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

STEP 3. Publication Settings पर क्लिक करें

Google News में अपने Blog को Show करने के लिए अभी भी आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी,

सेटिंग करने के लिए आप Publication Settings पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा,

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

इस फॉर्म को आपको अच्छे तरीके से भरना हैं, नीचे आपको Verify Search Cansole का ऑप्शन मिलेगा, आप Verify Search Cansole पर क्लिक करके अपने प्रॉपर्टी को Verify करना है, लेकिन यहां ध्यान रहे जिस ईमेल आईटी से आपका Google Search Cansole हैं,

उसी ईमेल अकाउंट से आप Publisher Account में Sign करें. अगर आप किसी और ईमेल अकाउंट से Publisher Account बनाते हैं, तो आपके का फॉर्म में Verify Search Cansole का ऑप्शन काम नहीं करेगा,

STEP 4. Visual settings सेक्शन के भरे 

Verify Search Cansole हो जाने के बाद आपको Visual settings के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, अब यहां पर आपको अपने ब्लॉग का लोगों अपलोड करना होगा, ध्यान रहे आप जो भी लोगो अपलोड करेंगे वो आपके ब्लॉग से मेल खाना चाहिए, इसीलिए आप वैसा ही Logo upload करे,

जैसा कि आपके ब्लॉग पर लगा हुआ हैं, हां आप उसी Logo का Size Change कर सकते हैं| इसके बाद आप ऊपर Save के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना डिटेल्स save कर सकते हैं,

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

इसके बाद आपको Save ke के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपको Content के सेक्शन पर आना हैं, और यहां पर अगर आपको कोई यूट्यूब चैनल हैं, तो उसका लिंक डालेंगे, लेकिन आपके पास कोई यूट्यूब चैनल नहीं हैं, तो आप अपना इसी ब्लॉग का यूआरएल डाल सकते हैं, उसके बाद आप इसे save के ऑप्शन पर क्लिक करें 

STEP 5. Review & Publish के सेक्शन में जाएं

Save करने का बाद आप Review & Publish के सेक्शन में जाएं,  अगर आपके फॉर्म कोई गड़बड़ी होती हैं, तो आपको Review & Publish के सेक्शन में वो गड़बड़ी दिख जाती हैं, आप पहले उस गड़बड़ी को ठीक करेंगे तब ही आप अपने ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में पब्लिश कर पाएंगे |

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

अगर सब कुछ सही रहा तो इसके बाद आप Publish के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपका एप्लिकेशन गूगल न्यूज़ टीम के पास चली जाएगी और आपके एप्लिकेशन में कोई गड़बड़ी रहती हैं, तो आपको ईमेल में बताया जाता है, आप उस समस्या को ठीक करके फिर से पब्लिश करेंगे, 

लेकिन आपके एप्लिकेशन में कोई गड़बड़ी नहीं होती है, तो एक या दो हफ्ते में आपका ब्लॉग गूगल न्यूज़ में आ जाता है, और इस प्रकार आप अपने Blog Ko Google News में ला सकते हैं,

Jaise Aap Logo Ko Malum Hoga Ki Is Is Blog Ka Naam Pahle Socialnewstez Tha. Jo Ki Google News Me Approve Tha, Jaisa Ki Aap Niche Screenshot Me Dekh Sakte Hain. Abhee Litehindi Google.News Me Approve Nahi Hua Hai,

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

अब आपको विश्वास हो गया होगा कि Blog Ko Google News Me Kaise Laye, नीचे आपको  अपने  ब्लॉग को Google News मे कैसे लाये से जुड़े कुछ और tips पढ़ सकते है,

#3. News Schema Markup करें

अपने ब्लॉग पोस्ट को Google News में लाने के लिए आपको अपने हर पोस्ट को News schema markup करना होगा जिससे गूगल समझ सके कि यह पोस्ट न्यूज़ ही है, बिना News schema markup आप अपने पोस्ट को Google News में नहीं ला सकते हैं,  चलिए में आपको बताता हूं, की आप अपने पोस्ट का News Schema Markup कैसे कर सकते हैं,

News Schema Marcup कैसे करें

  • सबसे पहले technicalseo.com/tools/schema-markup-generator/ पर जाएँ
  • Aartical Schema Markup को चुने
  • News Artical को चुने
  • News Post का Heading लिखे
  • Image का URL Paste करें
  • Short Description भरे
  • Author Type को चुने
  • Publisher की जानकारी दे
  • Publish और Modified Date भरे
  • Html Copy करें और Blog Post के नीचे Paste करें

सबसे पहले technicalseo.com/tools/schema-markup-generator/ पर जाएँ

News Schema Markup करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर चले जाना हैं

Article Schema Markup को चुने

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Article Schema Markup को चुने,

 

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

News Article Schema को चुने

Article Schema Markup पर क्लिक करने के बाद आपको News Article को चुने जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं.

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

News Post का Heading लिखे

इसके बाद आपको अपने न्यूज़ पोस्ट का हैडिंग लिखना पड़ता हैं, जैसे अगर आपके न्यूज़ पोस्ट का टाइटल हैं, नशे की हालत में अजय देवगन की पिटाई तो यहाँ पर आप यही Paste कर देंगे,

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

Image का URL Paste करें

इस सेक्शन में आपको ब्लॉग पोस्ट में Use किये गए यूआरएल को Paste कर देना हैं. अगर आपके News Post में एक ज्यादा Image हैं| तो आप + Image पर क्लिक करके और भी इमेज Add कर पाएंगे.

Short Description भरे

इस सेक्शन में आप अपने NewsPost का छोटा सा Description देना हैं, Description में आप वही लिखे जिसके बारे में आपका NewsPost हैं.

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

Author Type को चुने

इस सेक्शन में आपको अपना Author Type चुनना होगा, जैसे की अगर आपका कोई टीम हैं | तो आप Organization को चुनना हैं. लेकिन अगर आप अकेले ही न्यूज़ पोस्ट लिखते हैं, तो आप Person पर सेलेक्ट करना हैं, फिर आपको Author का नाम और Author URL देंगे.

Publisher की जानकारी दे

इस सेक्शन में आपको अपने News Company या ब्लॉग का नाम देंगे. फिर इसी सेक्शन में आपको अपने Logo का URL दे देना हैं |

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

Publish और Modified Date भरे

इस सेक्शन में आपको Publish Date को चुनना हैं, जैसे मान लीजिए की मैंने 8/08/2022 को पोस्ट लिखा की ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में कैसे लायें? तो मैं Publish Date में यही Date डालेंगे| Modified date में आप Modidied Date डालेंगे, जैसे मैंने यह पोस्ट 8/08/2022 को लिखा था, और 10/08/2022 को इस पोस्ट में कोई बदलाव किया, तो Modified Date में 10/08/2022 डालेंगे

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

Html Copy करें और Blog Post के नीचे Paste करें

इसके बाद आपका HTML CODE बन जायेगा आप उसे कॉपी करेंगे और आप जिस पोस्ट का Schema Markup कर रहें हैं| उस पोस्ट को Open करेंगे और Html View में जाकर सबसे नीचे HTML CODE PASTE कर देंगे

Blog-Ko-Google-News-Me-Kaise-Laye,

इस HTML CODE को COPY करने के बाद आप उस पोस्ट को खोले जिसका आप SCHEMA MARKUP कर रहें हैं| फिर आप उस पोस्ट को HTML VIEW में खोल लेंगे फिर फिर आपकी इस HTML CODE को उस पोस्ट के सबसे नीचे PASTE कर देंगे|

इस तरह आप सफलता पूर्वक आप अपने किसी भी  News Post का Schema Markup कर पाएंगे.

यह भी पढ़े

निष्कर्ष – Blog Ko Google News Me Kaise Laye

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम ने जाना की कैसे Blog Ko Google News Me Kaise Laye अगर आप इस पोस्ट में बताया गए तरीके को अपनाते हैं, तो आप बड़े ही आसानी के साथ अपने Blog को Google News में ला सकते हैं|  अगर आपको Blog को Google News में कैसे लाए से संबंधित कोई सवाल हैं |

तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जबाब तुरंत देंगे,Blog’ Website Ko Google News Me Kaise Laye, Blog’ या Website को Google News में लाने के लिए आपको अपने Blog या Website को Google Publisher में Add करना हैं| जब आप Google Publisher में अपने Blog या Website को Submit करते हैं,

तो इसके बाद आपका ब्लॉग गूगल न्यूज़ में आने लगत हैं,क्या ब्लॉगर पर न्यूज़ ब्लॉग बना सकते हैं, जी हां आप ब्लॉगर पर न्यूज़ ब्लॉग बना सकते हैं, बस आपको एक Custom डोमेन खरीदना होगा, क्योंकि फ्री डोमेन अच्छा नहीं होता,न्यूज़ ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं |

FAQ –

Google News क्या हैं?

गूगल न्यूज़ गूगल का एक प्रोडक्ट हैं, इस प्लेटफॉर्म पर देश विदेश को ताज़ा ख़बरे दिखाई जाती हैं,

अपने ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में कैसे लाये

Blog को Google News में लाने के आपको अपने ब्लॉग को Google Publisher में Submit करना होगा,

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

3 thoughts on “Blog Ko Google News Me Kaise Laye? | Blog को Google News में कैसे लाए हिंदी में”

Leave a Comment