घर बैठे जॉब कैसे पायें ( 13+ ऐसे जॉब्स जिसे आप घर से कर सकते हैं )

4.2/5 - (19 votes)

Ghar Baithe Job Kaise Kare – क्या आप भी घर बैठे जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं, अब दोस्तों आपको तो मालूम ही हैं, की आज के समय में लोग बहुत सारे कारणों से Online Ghar Baithe Job करना चाहते हैं, भारत में जो महिलाएं हैं और खासकर Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं |

इसके अलावा जो लोग किसी कारण के चलते बाहर जाकर नौकरी करना नहीं चाहते हैं, वो लोग भी घर बैठे जॉब करना चाहते हैं, तो आप समझ लीजिए की आज के इस पोस्ट को पढने के बाद आपका Ghar Baithe Part Time Job का सपना 100% पूरा होने वाला हैं |

Ghar Baithe Jobs

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको जितने भी घर बैठे जॉब के बारे में बताने वाले हैं, उसमे आप बिना किसी परेशानी के Work From Home Job को कर सकते हैं , हम इस पोस्ट में आपको Jio जैसे बड़ी कंपनी में Ghar Baithe Mobile SMS जॉब से लेकर Adda247 में Content Writing का Job करने के बारे में बताने वाले हैं |

तो अगर आपके मन में यह सवाल हैं , की आखिर घर बैठे जॉब कैसे करें , या फिर महिलाएं घर बैठे जॉब कैसे करें , तो आज के इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़िए , मैं यह बात पुरे गारंटी के साथ कह सकता हूँ , की पोस्ट को पढने के 10 घंटे के अन्दर अन्दर आपको कोई Part Time Job मिल जायेगा |

😋😋इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले यहाँ देखिये, इस सप्ताह के BEST Ghar Baithe Job स्टूडेंट्स, महिलाएं सहित अन्य लोगो के लिए ,

😜जिओ में घर बैठे जॉब

Jio में Ghar Baithe Calling Job को कीजिए , और बड़े ही आसानी से महीने के ₹18000 तक सैलरी पाइए ,

😎Groww कंपनी में घर बैठे जॉब

Groww Company में Ghar Baithe Typing Jobs को करके , महीने के ₹12000 से ₹14000 सैलरी कमाए ,

😊SBI Bank में घर बैठे जॉब

SBI में घर बैठे INSURANCE ADVISO का Job करके , महीने के ₹12000 से ₹25000 का सैलरी पाए ,

अनुक्रम दिखाए

Ghar Baithe Job करने के लिए आवश्यक चीज़े

अब दोस्तों अगर आप घर बैठे जॉब करना चाहते हैं, तो इस तरह के जॉब के लिए लिए आपके पास कुछ चीजें होने चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं |

#1. मोबाइल

अगर आप Ghar Baithe Online Job करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास एक मोबाइल फ़ोन होना चाहिए, क्योंकि जब हम Online Job करते हैं, तो हमें दूसरे लोगो के साथ Connection बनाना होता हैं, जिसके लिए हमारे पास मोबाइल फोन का होना बहुत ज़रुरी हैं |

इसके अलावा Ghar Baithe Job में कुछ ऐसे जॉब भी आते हैं, जिसमे आपको मोबाइल से SMS भेजना होता हैं, तो उस स्थिति में भी आपके पास मोबाइल फोन का होना बहुत ज़रुरी हैं |

#2. Laptop या Computer

सबसे पहले हम आपको बता दे की अगर आपके पास Laptop नहीं हैं, तो भी आप Ghar Baithe Job कर सकते हैं, बस अगर आपके पास लैपटॉप नहीं हैं, तो इससे बस इतना नुकसान हैं, की कुछ Company में आपको घर बैठे जॉब करने का मौका नहीं मिल सकता हैं |

क्योंकि जो बड़े बड़े Company के Work From Home Jobs होते हैं, उनमें आपको हर काम Laptop या Computer के ही मदद से करना होता हैं, लेकिन अगर आपके पास Laptop नहीं हैं, तो भी आप Ghar Baithe Job को कर सकते हैं |

बस Laptop होने से आपको इतना फायदा होगा, की आप इस पोस्ट में बताये गए सभी Ghar Baithe Jobs को कर सकते हैं |

#3. अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन

देखिये दोस्तों जब भी बात आती हैं, ऑनलाइन घर बैठे जॉब करने के बारे में तो हम सभी जानते हैं, की जो ऑनलाइन शब्द हैं, वो बिना इंटरनेट के पूरा नहीं हो सकता हैं, इसलिए मैं आपको बता दूँ की अगर आप भी घर बैठे पार्ट टाइम जॉब या फूल टाइम जॉब को करना चाहते हैं |

तो Online Ghar Baithe Job को Apply करने से पहले अपने पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन का व्यवस्था कर ले, ताकि आगे चलकर आप बिना किसी टेंशन के ऑनलाइन घर बैठे काम कर सके |

#4. Resume

हम इस पोस्ट में आपको जितने भी घर बैठे जॉब के बारे में बताने वाले हैं, उन जॉब को करने के लिए सबसे पहले आपको Online Apply करना होगा, जिसके लिए Resume की जरुरत पड़ेगी, इसलिए आप पहले से ही एक Resume बनाकर तैयार रखे,

अगर आपको Resume बनाना नहीं आता हैं, तो आप चाहे तो यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं, जिसमे हमने आपको Resume बनाने के बारे में बताया हैं , खासकर Work From Home Jobs के लिए |

😍😍घर बैठे जॉब करने वाले ध्यान दे – तो दोस्तों अगर आप ” Ghar Baithe Job ” को करना चाहते हैं, तो ये 3 चीज़े, जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर बताया हैं, वो आपके पास होना ही चाहिए |

Ghar Baithe Job 2023 | घर बैठे पार्ट टाइम जॉब

घर बैठे जॉब का नामजॉब टाइपअनुमानित सैलरी
जिओ में घर बैठे कस्टमर केयर का जॉबपार्ट टाइम₹10000 से ₹12000
घर बैठे कॉलिंग जॉब को करेंपार्ट टाइम₹14400 से ₹18000
सरकारी वेबसाइट पर घर बैठे जॉब करेंपार्ट टाइम / फुल टाइम₹10000 से ₹16000
Groww Company में घर बैठे जॉब करेंपार्ट टाइम₹12000 से ₹14000
Gromo App पर जॉब करके घर बैठे पैसे कमाएफुल टाइम / पार्ट टाइम₹15,000 से ₹50000
घर बैठे सिलाई का काम करेंपार्ट टाइम / फुल टाइम₹12000 से ₹15000
SBI में घर बैठे जॉब करेंपार्ट टाइम / फुल टाइम₹12000 से ₹25000
घर बैठे Typing Jobs को करेंफुल टाइम / पार्ट टाइम₹8000 से ₹13000
Amazon में घर बैठे जॉब करेंफुल टाइम / पार्ट टाइम₹15000 से ₹20,000
HDFC BANK में घर बैठे जॉब करेंपार्ट टाइम₹16000 से ₹25,000
घर बैठे जॉब का लिस्ट – 2023

😍😍नोट कीजिए – इस पोस्ट में जितने भी Jobs के बारे में बताया हैं , वह सब Active Jobs हैं , अगर इस पोस्ट में बताये गए , किसी भी Jobs का

10 + महिलाएं और छात्रों के लिए घर बैठे जॉब | मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब्स कैसे करें

#1. Jio में घर बैठे कस्टमर केयर का जॉब करें

दोस्तों हमने अपने पोस्ट Jio Me Job Kaise Paye में आपको Jio Customer Associate के जॉब के बारे में बताया था, यह Jio Company के द्वारा दिया जा रहा एक Work From Home Job हैं, जिसे महिलाएं या कोई भी अन्य आदमी घर बैठे बड़ी ही आसानी से कर सकता हैं |

आपको बता दे की Jio Customer Associate का Job लगभग आपको हर शहर में देखने को मिल जाता हैं, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर Jio के इस घर बैठे जॉब में आपको क्या करना होता हैं,

तो आपको बता दे की इस जॉब में आपको जिन Jio Users का Recharge ख़त्म हो गया हैं, उन्हें Call करके Recharge कराने के बारे में सलाह देना होता हैं, तथा कुछ Special Recharge Plan के बारे में उनको समझाना होता हैं |

इसके साथ ही Jio के इस Work From Home Job में आपको जिन Jio Users का Plan ख़त्म गया हैं, उन्हें SMS के जरिये Jio Company के कुछ Special Offer के बारे में बताना होता हैं |

वैसे दोस्तों अगर आप एक Jio Users हैं, तो आपने यह Notice किया होगा की जब हमारा Jio का Plan Expire हो जाता हैं, तो हमें कोई लड़की या लड़का Call करके बताता हैं, की आपके Jio Number का Recharge Expire हो गया हैं, आप इसे रिचार्ज करा ले , बस Jio Customer Associate के जॉब में आपको भी यही काम करना पड़ेगा |

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताते हैं, की आखिर किस प्रकार आप Jio में Jio Customer Associate का जॉब को कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम इस Ghar Baithe Job के बारे में एक Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामJio Customer Associate
योग्यता10th या 12th
घर बैठे काम देने वाली कंपनीJio
जॉब टाइपPart Time
सैलरी ( लगभग )₹10000 से ₹12000
अप्लाई ऑनलाइनClick Here To Online Apply

Jio Customer Associate का जॉब पाने के लिए Online Apply कैसे करें

अब दोस्तों अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं, की मुझे Jio में Jio Customer Associate का जॉब करना हैं, तो आपको बता दे की इस Job को पाने के लिए आप Online ही Apply कर सकते हैं, अब इस Job को Apply करने के लिए सबसे पहले तो आपको Google पर Jio Career को Search करना होगा |

इसके बाद आपके सामने Jio Career की Official Website आ जाएगी, अब आपको उस Website पर जाकर Freelancing के Option पर क्लिक कर देना हैं,

Screenshot 2023 05 09 071901

इसके बाद आपके सामने Jio Customer Associate के टाइटिल से कई सारे Job आ जायेंगे | अब यहाँ पर आपको उस Job पर क्लिक करना हैं, जो आपके जिले या शहर में मौजूद हो, आप चाहे वो Right Side में मौजूद Filtter का USE करके सिर्फ अपने जिले में उपलब्ध Jobs को देख सकते हैं |

Screenshot 2023 05 09 072128

जब आप किसी जॉब के आप्शन पर क्लिक कर देंगे, तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमे आपको उस जॉब के बारे में सारी चीजे बता दी जायेगा,

Screenshot 2023 05 09 072542

अब यहाँ पर इस घर बैठे जॉब को ऑनलाइन Apply करने के लिए सबसे ऊपर और सबसे नीचे आपको Apply Now का आप्शन मिल जाता हैं, बस आपको इसी Option पर क्लिक करके पहले एक Jio Career Account को बनाना होगा,

JIO Career Account बनाते समय आपको अपना Resume Upload करने के साथ साथ Education Qualification, जैसे चीजों के बारे में भी जानकारी को देना होता हैं |

अब दोस्तों एक बार जब आप Jio Career Account को बना लेंगे, तो इसके बाद आप फिर से Apply Now के आप्शन पर क्लिक करके, इस जिओ के Ghar Baithe Jobs के लिए Online Apply कर सकते हैं |

😎😎इस घर बैठे जॉब के बारे में ज्यादा जाने – क्या आप JIO के इस Ghar Baithe Jobs के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ” Jio Me Job Kaise Paye ” को एक बार जरुर पढ़े ,

जिओ के इस घर बैठे जॉब में आपको कितना सैलरी मिलता हैं?

अब दोस्तों बात रही की आखिर, जिओ के इस Ghar Baithe Jobs जिसका नाम Jio Customer Associate हैं, उसमे आपको कितना सैलरी मिलती हैं, तो हमने इस विषय पर बहुत लोगो से बात की हैं, जो Already इस जॉब को कर चुके हैं, उनके मुताबिक़ जिओ आपको Jio Customer Associate के जॉब में ₹10000 से ₹12000 तक की सैलरी देता हैं |

घर बैठे जिओ में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



#2. घर बैठे कालिंग जॉब को करें

दोस्तों अब मैं जिस Ghar Baithe Job के बारे में बताने जा रहा हूँ, उसे हर कोई घर बैठे बड़ी ही आसानी से कर सकता हैं, आपको बता दे की मार्किट में ऐसे बहुत सारी कंपनी हैं, जिसमे आप घर बैठे Part Time Calling का Jobs को कर सकते हैं, इस तरह के Job में आपको लोगो के पास Call करके Company के नए नए Offer के बारे में बताना होता हैं |

जिसके बदले में आपको Per Call 6 से 7 रुपया दिया जाता हैं, तो अगर आप महिला या किसी अन्य प्रोफेशनल के आदमी हैं, और आप घर बैठे जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Calling Jobs को भी कर सकते हैं |

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हमें Ghar Baithe Calling Ka Job कैसे मिलेगा, तो आपको बता दे की वैसे तो ,इंटरनेट पर आपको बहुत सारे App तथा Website मिल जायेगा, जहाँ पर आप Calling का Jobs पा सकते हैं,

लेकिन मेरे नजर में सबसे बढ़िया App ” Squadstack App ” हैं, क्योंकि यह भारत में मौजूद बड़े बड़े कंपनी जैसे Delivery, Swiggy, Kotak Bank, Indusind Bank इत्यादि के साथ काम करता हैं, और इस App में आपको हमेशा Calling का Jobs मिल जायेगा |

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताएँगे, की आखिर किस प्रकार आप Squadstack App के द्वारा घर बैठे कॉलिंग का जॉब कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम इस पार्ट टाइम जॉब घर बैठे के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामSquadstack App Calling Jobs,
योग्यता10th
घर बैठे काम देने वाली कंपनीSquadstack
जॉब टाइपPart Time
सैलरी ( लगभग )₹14400 से ₹18000
सैलरी टाइमWeekly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
अप्लाई ऑनलाइनApp डाउनलोड कर ऑनलाइन अप्लाई करें

Squadstack App के द्वारा घर बैठे कालिंग का जॉब्स कैसे पायें

अब दोस्तों अगर आप Ghar Baithe Calling Jobs को करना चाहते हैं , तो सबसे पहले तो आपको Squadstack App को Google Play Store से जाकर Download कर लेना हैं, जिसका Link हमने ऊपर Overview Details में दिया हैं, एक बार जब आप इस App को Download कर लेंगे |

तो इसके बाद आपको इस App में अपना Account बनना होगा, जिसके लिए आप SIGN UP पर Click करके, और अपनी कुछ जानकारी को देकर आगे बढ़ेंगे, तो आपका Account बन जायेगा |

इसके बाद आपको पहले Sales Expeart का एक Tranning को पूरा करना होता हैं, जिसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं हैं |

उस Traning के दौरान आपको बताया जाता हैं, की आखिर आपको किस तरह से इस Ghar Baithe Part Time Jobs को करना हैं,

एक बार जब आपका Tanning खत्म हो जाता हैं, तो इसके बाद आपको App में काम मिल जाते हैं, साथ ही आपको जिन लोगो को कॉल करके किसी कंपनी के प्लान के बारे में जो बात समझाना होता हैं, उसकी जानकारी भी आपको इस Squadstack App में मिल जाता हैं |

बस आपको Squadstack App में दिए गए नंबर पर काल करके कंपनी के किसी ऑफर के बारे में बताना होता हैं, जिसके बदले में यह App आपको Per Call के हिसाब से कुछ पैसे देता हैं |

तो दोस्तों अगर आप खासकर एक महिला या लड़की हैं, तो आपको Squadstack App के द्वारा दिए गए इस Ghar Baithe Jobs को ज़रुर करना चाहिए,

घर बैठे Calling Jobs में आपको कितना सैलरी मिलती हैं?

आपको बता दे की Work From Home Calling Jobs में आपको Per Call के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं, उदाहरण के लिए Squadstack App आपको Per Call ₹10 देता हैं, इस हिसाब से अगर आप रोज़ाना 4 घंटे घर बैठे इस जॉब को कर लेते हैं, तो आप Calling Jobs को करके महीने के ₹14400 से ₹18000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं |

और खासकर जब आप Squadstack App के जरिये Calling Jobs को करते हैं, तो यहाँ पर आपको Weekly Payment ही मिल जाता हैं, फिलहाल इस जॉब को मेरी Sister भी कर रही हैं, उन्हें भी हर सप्ताह अपने काम के पैसे मिल जाते हैं, जो सीधा उनके Bank Account में Credit कर दिया जाता हैं |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आप Private Bank में Job पाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको इसी समय हमारे पोस्ट ” Private Bank Me Job Kaise Paye ” को पढना चाहिए |

Squadstack App के जरिये घर बैठे कालिंग का जॉब करने के बारे में / गाइड वीडियो



#3. सरकारी वेबसाइट पर घर बैठे जॉब करें

आपको बता दे दोस्तों की भारत में एक सरकारी वेबसाइट हैं, जिसका नाम respin.iisc.ac.in हैं, इस Website पर आपको Speech Recording and Transcription, Sentence Composition, Sentence Translation, और Content Writing का Work From Home Jobs मिलता हैं |

दरअसल यह Website कृषि से संबंधित Source को तैयार करती हैं, वैसे अगर आप एक तरीके से देखे, तो यहाँ पर आपको मुख्य रूप से लिखने ( Writing ) का ही काम मिलता हैं,

अब जैसे की दोस्तों यहाँ पर आपको Speech Recording and Transcription, Sentence Composition, Sentence Translation, जैसे Jobs मिलते हैं, तो यही सभी काम में आपको Typing करने की जरुरत होगी |

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर यह सरकारी वेबसाइट हमें घर बैठे जॉब करने का मौका क्यों दे रही हैं, तो इसका कारण बहुत ही सिंपल हैं, अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया ही हैं, की यह Government Website कृषि से संबंधित Source को तैयार करती हैं |

तो यह Website किसान भाइयों के लिए खेती करने के तरीके के बारे में लोगो से कंटेंट को लिखवाती हैं, इसके साथ ही यह वेबसाइट लोगो से हिंदी भाषा से अन्य भारतीय भाषा में Translate का काम करवाती हैं, क्योंकि आप जानते ही होंगे, की भारत के अधिकतर किसान अनपढ़ हैं |

उन्हें हिंदी भाषा बोलना या उसे समझना नहीं आता हैं, तो अगर आप भी घर बैठे Content Writer या Translator का जॉब करना चाहते हैं, तो आप आज ही इस Government Website जिसका नाम respin.iisc.ac.in हैं, उसके जरिये आप Work From Home के लिए Online Apply कर सकते हैं |

अब दोस्तों हम आपको आगे बताते हैं, की आखिर किस प्रकार आप respin.iisc.ac.in/ वेबसाइट के जरिये घर बैठे जॉब्स को कर सकते हैं, और आखिर इसमें आपको सैलरी कितना मिलता हैं |

लेकिन उससे पहले हम इस Government Work From Home Jobs के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामContent Writer, Speech Recording and Transcription, Sentence Composition, Sentence Translation, etc,
योग्यता10th, Fresher
घर बैठे काम देने वाली कंपनीSpeech Recognition in Agriculture and Finance for the Poor in India
जॉब टाइपPart Time
सैलरी ( लगभग )₹10000 से ₹16000
सैलरी टाइमMonthly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
अप्लाई ऑनलाइनApply Online Government Ghar Baithe Jobs

सरकारी वेबसाइट पर Ghar Baithe Jobs पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की respin.iisc.ac.in एक ऐसी वेबसाइट हैं, जो आपको बहुत सारे प्रकार के घर बैठे जॉब्स करने का मौका देती हैं, अब अगर आप इस वेबसाइट के जरिये घर बैठे पार्ट टाइम जॉब्स को पाने के लिए Online Apply करना चाहते हैं |

तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको espin.iisc.ac.inपर जाना होगा, इसके बाद Openings के सामने दिख रहे , View All Opening के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

अब यहाँ पर आपको Content Writing Jobs से लेकर वो सभी जॉब्स मिल जाती हैं, जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया हैं, अब इसके बाद आप जिस जॉब के लिए भी Online Apply करना चाहते हैं, आप उसपर क्लिक करेंगे |

उदहारण के लिए हम Content Writer के जॉब के लिए Online Apply करना चाहते हैं, तो हम यहाँ Content Writing के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

Screenshot 2023 05 09 105454

इसके बाद आपके सामने एक PDF खुलकर आता हैं, जिसमे आपको बताया जायेगा, की आप जिस जॉब के लिए Online Apply करने वाले हैं, आखिर उस जॉब को पाने के लिए आपके अन्दर कौन कौन सी Skills/ requirements होनी चाहिए, अब Job को Online Apply करने के लिए आपको PDF में ही, Click Here To Online Apply का आप्शन मिल जाता हैं |

क्लिक

बस Job को Online Apply करने के लिए आपको इसी Click Here To Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपको एक Google Form मिल जायेगा, बस आपको उस Form में जो जो भी डिटेल्स माँगा जाता है, उसे अच्छे से भर देना हैं |

एक बार जब आपका Form अच्छे तरह से भर जाता हैं, तो इसके बाद आपको Form को Submit करने के लिए Submit Now के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,

अब इसके बाद आपका Form सबमिट हो जायेगा, और कुछ दिन के अन्दर अन्दर ही इस वेबसाइट के Hiring Team आपसे Mobile Call या Email के जरिये सम्पर्क करेगी, जिसमे वो बताएगी, की आखिर आगे आपको क्या करना हैं |

इस घर बैठे जॉब में आपको कितनी सैलरी मिलती हैं?

अब दोस्तों आखिर में बात आई की आखिर आप इस सरकारी वेबसाइट के जरिये Work From Home Jobs को करके कितना सैलरी पा सकते हैं, तो देखिये दोस्तों, यहाँ सैलरी आपके काम पर निर्भर करता हैं, आप जितना अधिक देर इनके कामों को करेंगे ,

आपको उतना ही ज्यादा सैलरी दी जाएगी , मेरे अनुमान के मुताबिक़ अगर आप respin.iisc.ac.in के जरिये किसी Ghar Baithe Jobs को करते हैं, तो आपको ₹10000 से ₹16000 तक का माशिक सैलरी दी जा सकती हैं |

यह भी पढ़े

Government Website से घर बैठे जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



#4. Groww Company में घर बैठे जॉब करें

अगर आप Ghar Baithe Job For Students के तलाश में हैं, तो आप Groww जो की एक शेयर मार्किट से संबंधित पैसा कमाने वाला एप हैं, उसमे आपको आसानी से Job मिल सकता हैं, दरअसल Groww Company अपने Company को Grow करने के लिए लोगो को Part Time Job & Full Time Job देने का काम करती हैं |

कोई भी महिला या अन्य लोग बड़े ही आसानी से Groww के Website के जरिये उन जॉब को पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं, आपको बता दे की Groww App जो आपको घर बैठे जॉब देता हैं, उसमे आपको Custmare Care से लेकर Content Writing तक का काम मिलता हैं |

और इस जॉब कोई महिला स्टूडेंट्स या कोई भी प्रोफेशनल आदमी घर बैठे ही कर सकता हैं, तो अगर आप ghar baithe job mahilao ke liye तलाश में थे, तो आप कम से कम एक बार Groww के Website पर जाकर इन Work From Home Jobs को ज़रुर देखें |

अब चलिए दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको Groww Ghar Baithe Jobs के बारे में एक Overview Details को बता देते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे, की आखिर किस प्रकार आप Groww App में घर बैठे जॉब के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामContent Writer, Customer Care
योग्यताFresher, 10th
घर बैठे काम देने वाली कंपनीGroww Company
जॉब टाइपPart Time/ Full Time
सैलरी ( लगभग )₹12000 से ₹14000
सैलरी टाइमMonthly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
अप्लाई ऑनलाइनApply Online

Groww Company में घर बैठे जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अब दोस्तों अगर आप Groww Company में घर बैठे जॉब को करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको बता दे की इसके लिए सबसे पहले आपको groww.skillate.com पर जाना होगा,

इसके बाद आपके सामने बहुत सारी Job आ जाएगी , लेकिन यहाँ पर आपको Content Writer Intern और Customer Success Executive के ही जॉब को चुनना हैं, क्योंकि Groww Company में सिर्फ यही 2 ऐसी Jobs हैं, जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं |

अब जैसे की Content Writer के Job के लिए Groww Company में Online Apply करना चाहते हैं , तो हम यहाँ Content Writer Intern के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे |

इसके बाद आपके सामने उस घर बैठे जॉब की सारी डिटेल्स आ जाती हैं, अब बस आपको Job Apply करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा Form आ जायेगा ,

जिसमे आपको अपनी कुछ Basic Details को भरकर , अपने Resume को Upload करना होगा, इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक कर देना होगा |

Submit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका Application Groww Company के Team के पास चली जाएगी, और इसके बाद वो आपको 4 दिन के अन्दर अन्दर Email, SMS, या मोबाइल कॉल के जरिये Massage करेंगे |

Groww Company में कितना सैलरी मिलता हैं,

अब दोस्तों Groww Company में अप जितना अधिक समय तक काम करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसे दिए जायेंगे, एक अनुमान के मुताबिक़ अगर आप Groww Company में Dailly 5 घंटे काम करते हैं, तो आप महीने के ₹12000 से ₹14000 तक की सैलरी पा सकते हैं |

यह भी पढ़े

Groww Company में घर बैठे जॉब करने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. Gromo App पर जॉब करके घर बैठे पैसे कमाए

अब दोस्तों आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे , जो मोबाइल से घर बैठे जॉब करना चाहते हैं, तो आपको बता दे की अगर आप सिर्फ अपने Mobile से घर बैठे जॉब करना चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं की Gromo App आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता हैं |

अब दोस्तों मैं यह बात इसलिए कह रहा हूँ, क्योंकि Gromo एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से आप दूसरे लोगो का Bank Account Open करके , या डीमैट अकाउंट ओपन करके या दूसरे लोगो को Loan दिला कर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |

इस App के जरिये आप घर बैठे महीने के 50 हजार रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, और इस App का USE करके महिलाएं , लड़कियाँ , स्टूडेंट्स , हाउसवाइफ या किसी भी अन्य प्रोफेशनल के लोग पैसे कमा सकते हैं |

तो अगर आप Ghar Baithe Online Part Time Job के तलाश में हैं, तो आपको आज ही Gromo App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लेना चाहिए |

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताते हैं, की आखिर किस प्रकार आप Gromo App पर Part Time Work From Home करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम इस घर बैठे जॉब के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामGromo App Part Time Job
योग्यताFresher
घर बैठे काम देने वाली कंपनीGromo
जॉब टाइपPart Time/ Full Time
सैलरी ( लगभग )₹15,000 से ₹50000
सैलरी टाइमWeekly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
अप्लाई ऑनलाइनGromo App Download

Gromo App के माध्यम से घर बैठे जॉब करके पैसे कैसे कमाए

अब दोस्तों अगर आप Gromo App के माध्यम से Ghar Baithe Job करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Gromo App को Download करके , अपना एक Account बना लेना हैं ,

इसके बाद Gromo से पैसे कमाने के लिए आपको इसके जरिये दूसरे लोगो का बैंक अकाउंट , डीमैट अकाउंट खोलना होगा, या फिर उन्हें लोन दिलाना होगा |

इससे आपको कमीशन के रूप में कमाई होगा, जिसे आप अपने Bank Account में बड़े ही आसानी से Transfer कर सकते हैं,

अब दोस्तों मान लीजिए की आपके आसपास कोई व्यक्ति हैं, जिसे एक Bank Account को Open करवाना हैं, तो आप Gromo App में मौजूद Bank में उस व्यक्ति का Account Open कर सकते हैं, हर एक बैंक के अकाउंट ओपन करने पर आपको अलग अलग कमाई होगी |

उदाहरण के लिए अगर आप किसी व्यक्ति का Yes Bank में एक Saving Account को Open करते है, तो आपको ₹350 मिलते हैं, लेकिन वही किसी व्यक्ति का आप Axix Bank में Account Open करते हैं, तो आपको ₹750 मिलते हैं |

Gromo Earning Proof

इसके अलावा आप Gromo App के द्वारा दूसरे लोगो को Credit Card भी दिला सकते हैं, क्रेडिट कार्ड दिलाने पर आपको Gromo सबसे ज्यादा पैसे देता हैं , और एक बात दोस्तों बहुत सारी महिलाएं हमसे पूछते रहती हैं, की महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब , तो आपको बता दे की Gromo App पर कोई भी महिला काम करके महीने के 50 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकती हैं |

इसके बारे में खुद Gromo App के CEO Ankit Khandelwal ने बताया हैं,

Gromo App पर Part Time Work करके कितना रुपया कमा सकते हैं?

आपको बताते चले दोस्तों, की Gromo App पर आप Part Time Work करके महीने के ₹50000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं, और यह जानकारी खुद Gromo के Founder & CEO Ankit Khandelwal ने दी हैं |

😎😎नोट कीजिए – क्या आप Gromo App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं, की आपको बिना किसी देरी के , तुरंत हमारा पोस्ट ” Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़ना चाहिए |

Gromo App पर पार्ट टाइम घर बैठे जॉब करने के बारे में / गाइड वीडियो



#6. घर बैठे सिलाई का काम करें

घर बैठे सिलाई का काम Housewife Ke Liye Ghar Baithe Jobs का एक बढ़िया तरीका हैं, आप तो जानते ही है, की आज के इस फैशन के जमाने में डिजाईनदार कपड़े का कितने ज्यादा मांग हैं, तो अगर आप एक महिला हैं, और घर बैठे कोई बढ़िया सा काम करके पैसे कमाना चाहते हैं |

तो आप अपने घर में ही एक सिलाई का दुकान खोल सकते हैं, तथा अपने आसपास के लोगो के कपड़े को सिलकर घर बैठे ही एक अच्छी कमाई कर सकते हैं |

अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं, की आप घर बैठे Ghar Baithe Silai Ki Job करके सिर्फ ऑफ लाइन ही पैसे कमा सकती हैं, बल्कि आप अपने सिला हुए कपड़े को Online Amazon, Flipkart या Meesho जैसे ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिये Online बेच भी सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों हम आगे आपको इस घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में जानकारी देंगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ इस घर बैठे जॉब के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामसिलाई का काम
योग्यताजिसे सिलाई करना आता हैं
घर बैठे काम देने वाली कंपनीFlipkart, Meesho
जॉब टाइपPart Time/ Full Time
सैलरी ( लगभग )₹12000 से ₹15000
सैलरी टाइमMonthly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में

घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कैसे कमाए

आपको बता दे दोस्तों, की आप घर बैठे सिलाई का काम करके कुल 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, हम उन दोनों तरीकों के बारे में यहाँ नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं |

#1. अपने आसपास के लोगो को कपड़े सिलकर

अगर आपको सिलाई का काम आता हैं, तो अपने आसपास के लोगो का कपड़ा सिलकर ढेर सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, अगर आप किसी ज्यादा जनसंख्या वाले एरिया में रहते हैं, तो आप दूसरे लोगो का कपड़ा सिलकर महीने के लगभग 10 हजार रूपए तो बड़े ही आसानी से कमा लेंगे |

#2. कपडा सिलकर Online बेचे

अगर आप सिलाई का काम करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप कपड़े को सिलकर ऑनलाइन बेच सकते हैं, अपने सिले हुए कपड़े को बेचने के लिए आप Flipkart, Amazon या Meesho जैसी Website का Help कर सकते हैं, आपको बस इन Company के Website पर जाकर एक Seller Account को बनाना होगा |

इसके बाद आपको अपने सिले हुए कपड़े का फोटो खींचकर इन ई कॉमर्स वेबसाइट पर Listing करना होगा, एक बार जब आप अपने सिले हुए कपड़े को Listing कर देते हैं,

तो इसके बाद लोग ऑनलाइन ही आपके कपड़े को खरीदने लगेंगे, और इस प्रकार आप घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कमा सकते हैं , अब दोस्तों मुझे मालूम हैं, की आपको अभी तक यह अच्छे से नहीं समझ में आया होगा, की आखिरकार हम किस प्रकार घर बैठे सिले हुए कपड़े को Online Sell करके पैसे कमा सकते हैं |

कोई बात नहीं आओ नीचे दिए गए Guide Video को देखे , जिसमे हमने घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |

यह भी पढ़े

घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. SBI में घर बैठे जॉब करें

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जिसे हम SBI Bank भी कहते हैं, यह भी आप लोगो को घर बैठे जॉब करने का मौका दे रही हैं, आपको बता दे की अगर आप 10th Class पास हैं, तो आप SBI Bank में घर बैठे ही जॉब को करके पैसे कमा सकते हैं, अब दोस्तों SBI के इस घर बैठे जॉब का नाम INSURANCE ADVISOR WITH SBI LIFE हैं |

इस जॉब में आपको लोगो को SBI के Insurance को Sell करना होता हैं, जिसके बदले में SBI आपको कमीशन के रूप में पैसे देता हैं, और इस जॉब को आप घर बैठे या SBI के Branch में जाकर भी कर सकते हैं |

SBI के इस घर बैठे जॉब को करने का सबसे बड़ा फायदा यह हो जाता हैं, की इसमे आपके नाम के साथ SBI का Tag लग जाता हैं, जिससे आपके समाज में आपकी इज़्ज़त बढ़ जाती हैं, और लोग समझते हैं, की आप SBI Bank में सरकारी नौकरी करते हैं |

अब दोस्तों , हम यहाँ नीचे SBI के इस घर बैठे ऑनलाइन जॉब के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताते हैं, की आखिर किस प्रकार आप घर बैठे INSURANCE ADVISOR WITH SBI LIFE  का जॉब पा सकते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामSBI INSURANCE ADVISOR
योग्यता10th Paas
घर बैठे काम देने वाली कंपनीSBI
जॉब टाइपPart Time/ Full Time
सैलरी ( लगभग )₹12000 से ₹25000
सैलरी टाइमMonthly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
ऑनलाइन अप्लाईApply Online

SBI में INSURANCE ADVISOR के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अब दोस्तों अगर आपने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर का जॉब करने का मन बना लिया हैं, तो आपको बता दे की इस जॉब के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

बस SBI के इस घर बैठे जॉब को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले sbilife.co.in वेबसाइट पर जाना होगा ( वेबसाइट पर जाएं )

जब आप इस वेबसाइट पर चले जाते हैं, तो आपको एक Form को भरना होता हैं, फ्रॉम में आपको अपनी बेसिक जानकारी को देना होता हैं।

एक बार जब आप इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको एक ट्रेनिंग वीडियो को देखना होता हैं।

कर जॉब में आपको कही भी जाकर इंटरव्यू नहीं देना होता हैं, बस आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एक छोटा सा ट्रेनिंग को पूरा करना होता हैं।

जब आपकी ट्रेनिंग पूरा हो जाता हैं, तो आपको एक App या Website का पोर्टल दिया जाएगा, जिसके जरिए आपको लोगो का INSURANCE करना होगा ।

आप इस जॉब में जितना अधिक ज्यादा का INSURANCE करेंगे, आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी, और आपकी जितनी भी कमाई होती हैं, उसे हर महीने SBI आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर देता हैं।

SBI के INSURANCE ADVISOR के जॉब में आपको कितना सैलरी मिलती हैं?

SBI के इस घर बैठे जॉब आप जितना ज्यादा लोगो का INSURANCE करेंगे, आपकी उतना ही अधिक कमाई होगी, मेरे Personal Experience के मुताबिक अगर आप महीने में 15 से 16 लोगो का insurance कर देते हैं।

तो इसके बदले में SBI आपको ₹12000 से लेकर ₹16000 तक की सैलरी दे सकता हैं।

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आप SBI Bank में जॉब पाना चाहते हैं, तो यकीन मानिये दोस्त , आप हमारे पोस्ट ” Sbi Me Job Kaise Paye ” को पढ़कर इसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं |

SBI में घर बैठे जॉब करने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. घर बैठे Typing Jobs को करें

क्या आप Typing Jobs को करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमें यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही हैं दोस्तों की , इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Website हैं, जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही Typing Jobs को करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |

वैसे दोस्तों अगर आप हमारे इस ब्लॉग के Reguler Redear है, तो आपको शायद मालूम होगा, की हमने कुछ समय पहले आपको Typing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया था,

जिसमे हमने 7 से भी ज्यादा तरीकों के बारे में बताया था, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे Typing करके पैसे कमा सकते हैं, यहाँ पर मैं आपको एक बता बता दूँ की, आप मुख्य रूप से 2 तरीकों के द्वारा Ghar Baithe Typing Jobs को करके पैसे कमा सकते हैं |

हम आपको आगे इन Typing करके इन दोनों पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी को देंगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ घर बैठे टाइपिंग जॉब्स कैसे करें के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामTyping Jobs
योग्यताFresher
घर बैठे काम देने वाली कंपनीFiverr, Upwork & Blogger
जॉब टाइपPart Time / Full Time
सैलरी ( लगभग )₹8000 से ₹13000
सैलरी टाइमMonthly, Weekly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
ऑनलाइन अप्लाईFiverr पर अपने आप को रजिस्टर कीजिए

घर बैठे Typing Jobs को किस प्रकार कर सकते हैं,

आपको बता दे दोस्तों, की आप कुल 2 तरीकों से घर बैठे Typing का Jobs को करके पैसे कमा सकते हैं, ये दोनों तरीके कुछ इस प्रकार हैं |

  • Freelancer Website के जरिये टाइपिंग का जॉब करें
  • किसी Blogger के लिए Content Writing का जॉब करके

पहला तारिका – तो दोस्तों जैसा की हम आपको ऊपर बताये हैं, की Typing का Jobs करने का पहला तरीका यह हैं, की आप Freelancer Website जैसे Fiverr.com, Freelancer.com Upwork.com इत्यादि पर जाकर अपने आप को Content Writer, Translator, या Script Writer के तौर पर अपने आप को रजिस्टर कर ले |

इसके बाद आपको Online ही दूसरे लोगो के तरफ से काम मिलने लगेगा , बस आपको उनके द्वारा दिए गए समय पर आपको उनका Typing का काम करना होगा , और इस काम के बदले में आप उनसे 1000 Word Typing करने के 200 रूपए Charge ले सकते हैं |

दूसरा तरीका – अब दोस्तों घर बैठे टाइपिंग जॉब को करके पैसे कमाने का दूसरा तरीका यही हैं, की आप उन Blogger को Email करें, जिन्हें Content Writer का जरुरत हैं, मुझे मालूम हैं, की आपको Content Writer के बारे में मालूम नहीं होगा,

तो हम आपको बता दे की Content Writer वो होते हैं, जो किसी Topic पर लोगो को Typing करके जानकारी देते हैं, जैसे की मैं अभी आपको Ghar Baithe Job ( जो की एक Topic हैं ) उसके बारे में लोगो को लिख कर जानकारी दे रहा हूँ | इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप चाहे तो 2023 में Content Writing क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए (6+ टिप्स) को पढ़ सकते हैं |

तो ठीक Content Writing के जॉब में भी आप किसी Blogger के लिए Content Typing का काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, अब दोस्तों मैं जानता हूँ, की आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा, की आखिर हम कैसे मालूम करें, की किस Blogger को Content Writer की जरुरत हैं |

तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Best Hindi Blogs (2023) ” को पढ़े, इसमें हमने कुछ ऐसे INDIA के Top Hindi Blogger के बारे में बताया हैं, जिन्हें हमेशा Content Writing की जरुरत होती हैं |

😎😎नोट कीजिये दोस्तों – क्या अप घर बैठे Typing करके पैसे कमाने के अन्य तरीको के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिलकुल देरी ना करते हुए, अभी हमारा पोस्ट ” Typing Karke Paise Kaise Kamaye ” को पढ़े |

घर बैठे टाइपिंग जॉब्स को कैसे करें / गाइड वीडियो



#9. Amazon में घर बैठे जॉब करें

दोस्तों जैसा की आपको मालूम ही होगा की , Amazon दुनिया के साथ साथ भारत की भी सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी हैं, ऐसी में अगर आपको Amazon में Ghar Baithe Job मिल जाये, तो यह अपने में ही गर्व की बात हैं, तो फिलहाल समय में दोस्तों Amazon Company में DATA Entry Operator की जरुरत हैं |

तो अगर आपके पास Computer या Laptop हैं, और आपको MS WORD, EXCEL जैसे Software में काम करने आता हैं, तो आप घर बैठे Amazon में Data Entry Job पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं,

आपको बता दे दोस्तों की इस जॉब को Online Apply करने के लिए आपको amazonvirtualhiring.hirepro.in वेबसाइट पर जाना होगा ,

लेकिन दोस्तों इस जॉब को पाने के लिए आपके पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए, वैसे अगर आप Final Year के Students हैं, तो भी आप इस Job के लिए Online Apply कर सकते हैं |

लेकिन इस Job को करने के लिए आपकी Typing Speed 50 W/M यानि 50 Word Per Minute होना चाहिए, जब Video Call के जरिये Amazon के अधिकारी आपका इंटरव्यू लेंगे , तो उस समय आपको Typing Test देना होता हैं |

अब चलिए हम आपको आगे बताते हैं , की आखिर किस प्रकार आप Amazon के इस Job के लिए Online Apply कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ इस घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब के बारे में एक छोटा सा ओवरव्यू डिटेल्स को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामAmazon Work From Home Data Entry Jobs
योग्यताFresher
घर बैठे काम देने वाली कंपनीAmazon
जॉब टाइपPart Time / Full Time
सैलरी ( लगभग )₹15000 से ₹20,000
सैलरी टाइमMonthly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
ऑनलाइन अप्लाईClick Here To Online Apply

Amazon में Job पाने के लिए Online Apply कैसे करें

अब दोस्तों अगर आप भी Amazon Company में डाटा एंट्री का काम करना चाहते हैं, तो इस जॉब को Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको amazonvirtualhiring.hirepro.in वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपको एक छोटा सा Registration Form को भरना होगा |

Registration Form को Fill करते समय आपको अपनी Basic Details को भरना होगा, अब दोस्तों एक बार जब आप इस Form को भर देते हैं , तो इसके बाद आपको नीचे आकर Submit के Option पर क्लिक करना होगा , अब दोस्तों एक बार जब आप Submit के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं |

तो इसके बाद आपका Application Amazon Team के Hiring Team के पास चला जाता हैं , अब अमेज़न के टीम आपके दी गई जानकारी तथा आपके Resume को अच्छे तरह से जांचते हैं,

इसके बाद अगर उन्हें लगता हैं, की आप वाकई में Amazon में Job करने के लायक हैं, तो वो आपको Email या SMS के जरिये Interview देने के लिए आपको Ready रहने को बोलते हैं |

इंटरव्यू में बस वो आपसे कुछ Basic सवाल को पूछते हैं, जिसका जबाब दे देने पर आपको अमेज़न में घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब मिल जाता हैं |

😎😎कृपया नोट कीजिये – क्या आप Amazon Company के ऑफिस में बैठकर जॉब करना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Amazon Me Job Kaise Paye ” को अभी तुरंत पढना चाहिए |

Amazon में घर बैठे डाटा एंट्री का काम करने के बारे में / गाइड वीडियो



#10. HDFC Bank में घर बैठे जॉब पाए

हम सभी जानते हैं, की HDFC Bank भारत के सबसे बड़ा Private Bank हैं, और इस बैंक में जॉब पाने का सपना हर उस युवा का होता हैं, जो अपना Career Banking Field में बनाना चाहता हैं, ऐसे में दोस्तों अगर आप भी बैंक में नौकरी करने के सौखीन हैं |

लेकिन जॉब करने के लिए आप किसी प्रकार का Exam , Interview नहीं देना चाहते हैं, और आप चाहते हैं, की आप घर बैठे ही HDFC Bank में Job को कर सके , तो आपको हम आपको बता देना चाहते हैं, की HDFC Bank में एक जॉब ऐसा हैं, जिसे आप Work From Home के रूप में कर सकते हैं |

इस जॉब का Title ” Financial Consultant “ हैं, और इस जॉब में आपको आम लोगों को HDFC Bank का Insurance और Services को देना होता हैं, जिसके बदले में आपको कमीशन के रूप में सैलरी मिलती हैं |

इस जॉब में आप जितना ज्यादा HDFC Bank के Insurance , Services को लोगो को बचेंगे, आपकी उतना ही अधिक कमाई होगी, जब आप HDFC Bank के इस घर बैठे जॉब के लिए आप Online Apply करते हैं, तो Apply करने के बाद HDFC BANK के Team आपको कुछ घंटो तक Training देते हैं |

जिसमे वो बताते हैं, की आपको किस प्रकार इस जॉब को करना हैं, और किस प्रकार काम करने पर आप ज्यादा सैलरी प्राप्त कर सकते हैं, अब मुझे मालूम हैं, की आप में ऐसे कई सारे लोग होंगे, जो पढ़े लिखे होने के बावजूद भी इस Ghar Baithe Job के लिए Online Apply नहीं करेंगे |

क्योंकि उन्हें लगता हैं, की इस प्रकार के जॉब करने में परेशानियां बहुत आती हैं, लेकिन हम आपको बता दे की , HDFC BANK के Financial Consultant के Job में आपको किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं होगी , आप बे झिझक इस Job के लिए Online Apply कीजिए |

अब चलिए दोस्तों आगे हम आपको बताते हैं, की आखिर किस प्रकार आप HDFC BANK के इस Ghar Baithe Job को पाने के लिए किस प्रकार से आप Online Apply कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ इस जॉब के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामFinancial Consultant
योग्यता10th Pass
घर बैठे काम देने वाली कंपनीHDFC BANK
जॉब टाइपPart Time
सैलरी ( लगभग )₹16000 से ₹25,000
सैलरी टाइमMonthly
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
ऑनलाइन अप्लाईClick Here To Online Apply

HDFC BANK में घर बैठे जॉब कैसे करें

अब दोस्तों अगर आप HDFC Bank में घर बैठे जॉब को करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Financial Consultant के जॉब के लिए Online Apply करना होगा, इसके लिए सबसे पहले आपको www.hdfclife.com/insurance-career/ वेबसाइट पर जाना होगा ( वेबसाइट पर जाएँ )

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, उस फॉर्म में आपको अपनी कुछ Basic Details को भरकर , एक Resume को Upload करना होगा, सभी Details को भरने के बाद बस आपको नीचे आकर Submit के Option पर क्लिक करना होगा |

इसके बाद आपका Application HDFC BANK के Hiring Team के पास चला जायेगा, अब जब आप HDFC BANK में Financial Consultant के पद के लिए Online Apply कर देते हैं, तो अगर आपने अपना Application और Resume Professional तरीके से भरा होगा |

तो HDFC BANK के Team आपका Selection करके , आप कुछ घंटो तक Training देगी , एक बार जब आपका ट्रेनिंग ख़त्म हो जाता हैं, तब आप बड़े ही आसानी से HDFC BANK में इस घर बैठे जॉब को करके पैसे कमा सकते हैं |

😎😎कृपया नोट कीजिये – क्या आप HDFC Bank के Office में बैठकर जॉब करना चाहते हैं, तो आप जल्दी से हमारा पोस्ट ” HDFC Bank Me Job Kaise Paye ” को पढ़े |

HDC BANK में जॉब पाने के बारे में / गाइड विडियो



#11. Zomato में घर बैठे डिलीवरी का जॉब करें

अगर आप अपने आसपास के AREA में Delivery Boy का Job करना चाहते हैं, तो आप Zomato Delivery Boy बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं , अब अगर आप Zomato का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की Zomato एक Food Order करने वाली कंपनी हैं |

इसके जरिये लोग घर बैठे ऑनलाइन खाना आर्डर कर लेते हैं, अब दोस्तों उस खाने को आर्डर किये गए व्यक्ति तक पहचाने के लिए Zomato को भारी मात्रा में ऐसे लोगो की जरुरत हैं, जो Delivery Boy के Job को कर सके |

ऐसे में अगर आप भी घर बैठे जॉब करना चाहते हैं, तो आप Zomato में Delivery Boy बनने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन से ही Online Apply कर सकते हैं,

यहाँ पर मैं आपको बता दूँ की Zomato में Delivery Boy के Job को करने के लिए आपके पास बाइक और आपका Driving Licence होना चाहिए , वही अगर आप शहरी एरिया से हैं, तो आप साइकिल से भी Zomato Delivery Boy का काम कर सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताते हैं, की आखिर किस प्रकार आप Zomato में घर बैठे डिलीवरी बॉय के जॉब को कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम इस जॉब के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामZomato Delivery Boy
योग्यता10th Pass
घर बैठे काम देने वाली कंपनीZomato Private Limited
जॉब टाइपPart Time / Full Time
सैलरी ( लगभग )₹10000 से ₹16000
सैलरी टाइमWeekly Payout
सैलरी कैसे मिलेगाआपके बैंक अकाउंट में
ऑनलाइन अप्लाईClick Here To Online Apply

Zomato में घर बैठे डिलीवरी बॉय जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें

तो दोस्तों अगर आप Zomato Delivery Boy बनने के लिए Online Apply करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर Overview Details में मौजूद Click Here To Online Apply के आप्शन पर क्लिक करना होगा , आप जब इस Option पर क्लिक करेंगे |

तो आप Zomato Delivery Partner के Official Website पर चले जायेंगे , जब आप इसके वेबसाइट पर जायेंगे , तो वहां पर आपके सामने एक Form खुलकर आएगा , जिसमे आपका नाम Mobile Number, Name और City का नाम पूछा जाता हैं |

तो यहाँ पर आप सारी Details को भरकर नीचे मौजूद Get App Link के Option पर क्लिक करेंगे , इसके बाद आपके मोबाइल में Zomato का App Download हो जायेगा , अब बस आपको इस App को Open करके अपनी Personal Information को भरना होगा |

इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक कर देना होगा , एक बार जब आप Submit के Option पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपका Application Form Zomato Delivery Boy के Hiring Team के पास चला जायेगा , और Apply करने के 1 या 2 दिन के अन्दर अन्दर आपको उनके तरफ से Call आ जायेगा |

जिसमे वो बताते हैं, की इस Job को आपको कैसे तथा किस प्रकार Join करना हैं,

Zomato Delivery Boy के जॉब में आपको कितनी सैलरी दी जाती हैं |

वैसे तो दोस्तों आप Zomato में जितना अधिक समय तक Delivery Boy का काम करते हैं, आपको उतना ही अधिक सैलरी दिया जाता हैं, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक़ अगर आप Zomato Delivery Boy Job को Part Time के रूप में भी करते हैं,

तो आप इस जॉब को करके महीने के ₹10000 से ₹16000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, इसके अलावा दोस्तों अगर आप Delivery का काम अच्छे तरीके से करते हैं, तो आपको Zomato के तरफ से कुछ INCENTIVE भी दिया जाता हैं |

😎😎कृपया ध्यान दीजिए – अगर आप पुरी डिटेल्स के साथ जानना चाहते हैं, की आखिर कैसे हम Zomato Delivery Boy Job के लिए Online Apply कर सकते हैं, तो मेरे ख्याल से अभी आपको हमारा पोस्ट ” Zomato Delivery Boy Kaise Bane ” को पढ़ना चाहिए |

Zomato Delivery Boy का जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



#12. GlowRoad App के माध्यम से घर बैठे महिलाओं जॉब करें

दोस्तों अगर आप एक महिला हैं, और आप चाहती हैं की आपको कोई ऐसा जॉब मिले, जिसे आप बिना इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके घर बैठे पैसे कमा सके, तो मेरे ख्याल से GlowRoad App आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता हैं, आपको बता दे दोस्तों GlowRoad एक Reselling App हैं |

जहाँ पर आपको काफी सस्ते सस्ते प्रोडक्ट होलसेल प्राइस पर मिलता हैं, अब दोस्तों अगर आप Reselling का मतलब नहीं जानते हैं, तो आपको बता दे की Reselling का सीधा मतलब किसी प्रोडक्ट को दोबारा बेचना होता हैं |

GlowRoad App पर आपको जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं, वो आपको होलसेल प्राइस पर मिलते हैं, आप इतना समझ लीजिए की जो प्रोडक्ट आपको Flipkart, Amazon पर ₹500 का मिलेगा |

ठीक वही प्रोडक्ट आपको GlowRoad App पर 300 रूपए का मिल जायेगा, तो अगर आप चाहे तो GlowRoad App पर मिलने वाले Product के Price में अपना कमीशन Add करके और उसे दूसरे लोगो में बेचकर घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं, और इसे आप एक जॉब की तरह भी देख सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताते हैं, की आखिर किस प्रकार आप GlowRoad App पर Reselling का जॉब करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम इस Ghar Baithe Job के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामReselling का जॉब
योग्यताइस जॉब को करने के लिए बस पढ़ा लिखा होना चाहिए ,
घर बैठे काम देने वाली कंपनीGlowRoad By Amazon
जॉब टाइपPart Time / Full Time
सैलरी ( लगभग )₹15000 से ₹50000
सैलरी टाइमWeekly Payout
सैलरी कैसे मिलेगाYour Bank Account
यहाँ से App को Download करेंDownload GlowRoad App

कैसे कमा सकते हैं, महीने के 50K GlowRoad App से

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की GlowRoad एक Reselling App हैं, जहाँ पर मौजूद समान के प्राइस में आप अपना Margin Add करके उसे महंगे दामों में बेच सकते हैं , अब अगर आपको Reselling का काम करके GlowRoad से पैसे कमाना हैं |

तो इसके लिए आपको सबसे पहले ग्राहक खोजने हैं, जो GlowRoad पर मौजूद Product को ख़रीद सके, अब दोस्तों ग्राहक खोजने के लिए आपके पास कुल दो तरीके हैं , पहला तरीका तो यही हैं, की आप GlowRoad के Product को WhatsApp या अन्य Social Media पर शेयर कर सकते हैं |

जब आप प्रोडक्ट को शेयर करेंगे, तो अगर किसी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट को खरीदना होगा, तो वो आपसे सम्पर्क करेगा, तब आप उस व्यक्ति को उस Product के Price में अपना Margin Add करके उसे प्राइस बताएँगे |

इसके बाद अगर वो व्यक्ति उतने में उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए मान जाता हैं, तो आप उस व्यक्ति का Address लेकर GlowRoad App में आयेंगे, और वहां पर उस व्यक्ति के लिए उस प्रोडक्ट को Buy करेंगे |

इसके बाद आपको Final Price में उस प्राइस को डाल देना हैं, जितना आप उस व्यक्ति से कहाँ हैं, एक बार जब आप प्रोडक्ट को Order कर देते हैं, तो उसके बाद GlowRoad के Team उस व्यक्ति के लिए Order किये गए Product को Shipping से लेकर Delivery तक का पूरा काम खुद ही करती हैं |

अब दोस्तों एक बार जब GlowRoad Team उस व्यक्ति के पास उस प्रोडक्ट को डिलीवर कर देती हैं, तो Return Policy का Date ख़त्म होते ही, आपने जितना भी Margin जोड़ा था, वो पैसा सीधे आपके Bank Account में आ जाता हैं |

GlowRoad App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#13. India Mart में घर बैठे जॉब पाए

दोस्तों आप लोग India Mart Company के बारे में तो ज़रुर जानते होंगे , आपको बता दे की यह एक B2B Company हैं, इस कंपनी के माध्यम से भारत के साथ साथ विदेशों के भी Seller और Buyer आपस में Connect रहते हैं, इस कंपनी में भी आपको हमेशा Tele Associate| Free Listed Seller Content Enrichment नाम का एक जॉब मिल जायेगा |

जिस जॉब को महिला या स्टूडेंट्स घर बैठे ही कर सकता हैं, इस जॉब में आपको कस्टमर्स को फ़ोन करके उनको Indiamart Company के Service और Product के बारे में बताना होता हैं, .

जब आप इस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तो सबसे पहले आपको कंपनी का एक बंदा आपसे कॉल पर अच्छी तरह से बात करेगा,

अगर आपके बात करने का तरीका उसे पसंद आ जाता हैं, तो इसके बाद वो आपको काम पर रख लेते हैं, इसके बाद वो आपको प्रति दिन कस्टमर्स का डाटा भेज देंगे, बस आपके उन्हे कॉल करके उन्हे Indiamart के Service के बारे में बताना।होता हैं ।

अब दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नही हैं, की Indiamart का यह जॉब वैकेंसी थोड़े समय के लिए हैं, बल्कि आप जब चाहे Indiamart के कैरियर वेबसाइट पर जाकर इन जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Main PointDetails
घर बैठे जॉब का नामTele Associate| Free Listed Seller Content Enrichment
योग्यताबस हिंदी भाषा बोलना आना चाहिए
घर बैठे काम देने वाली कंपनीIndiamart
जॉब टाइपPart Time
सैलरी ( लगभग )₹8000 से ₹9500
सैलरी टाइमWeekly Payout
सैलरी कैसे मिलेगाYour Bank Account
अप्लाई लिंकApply Now

इस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अब दोस्तों अगर आप INDIA MART कंपनी में कॉलिंग का जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर Overview Details में दिए गए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा ।

जब आप Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Apply Page आएगा,

Screenshot 20230712 210437 Chrome

अब इस जॉब को अप्लाई करने के लिए बस आपको ApplyNow के ऑप्शन पर क्लिक करके, Form को Fill कर देना हैं, एक बार जब आप फॉर्म को Fill कर देते हैं।

तो इसके 2 दिन के अंदर अंदर Indiamart के Hiring Team के तरफ से एक कॉल आता हैं, जिसमे वो आपसे करीब 20 मिनट तक लगातार बात करते हैं।

बात करने के दौरान वो आपके बात करने के तरीके को देखते हैं, अगर उनको आपका बात करने का तरीका पसंद आ जाता हैं, तो इसके बाद वो आपको Tele Associate Free Listed Seller Content Enrichment के पद पर रख लेते हैं।

एक बार जब आप जॉब में लग जाते हैं, तो इसके बाद आपको Indiamart के टीम हर दिन आपको कुछ नंबर देंगे , जिसपर कॉल करके आपको Indiamart के सर्विस के बारे में बताना होगा, इस घर बैठे जॉब के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए , आप चाहे तो यहां नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं।

IndiaMart कंपनी में घर बैठे जॉब कैसे पाए / गाइड वीडियो



#14. Dish TV के साथ घर बैठे काम कीजिये

आपको बता दे दोस्तों की Dish Tv Company भी आपको घर बैठे Calling का जॉब्स करने का मौका दे रही हैं , वैसे अगर आप Dish Tv के बारे में नहीं जानते हैं , तो आपको बता दे की Dish Tv एक D2H Company हैं , जैसे TATA Sky, और Airtel TV हैं |

दरअसल दोस्तों आज समय के लोग धीरे धीरे d2h Connection को बंद करके OTT Platform पर शिफ्ट हो रहे हैं , ऐसे में Dish Tv Company यह चाहती हैं , की जो उनके पुराने कस्टमर हैं , वो किसी भी हालत अपना कनेक्शन ना छोड़े |

इसके लिए वो अपना Team बनाकर Reminder Service चलाते हैं , इसके अनुसार जब भी किसी Dish Tv Users का Recharge ख़त्म हो जाता हैं , तो कंपनी के तरफ से उनको Call करके Recharge कराने को कहाँ जाता हैं ,

तो इसके लिए Dish Tv चाहती हैं , की तो कोई ऐसा व्यक्ति हो , जो उनको Call करके कह सके , की आप अपने Dish Tv का रिचार्ज करा लीजिए , और अगर कस्टमर की कोई समस्या हैं , तो उस समस्या को Note करके Company को बता सके |

तो अगर आप बोलने में अच्छे हैं , तो आप Dish Tv के तरफ से आने वाले इस जॉब को कर सकते हैं , इस जॉब में बस आपको जिन Dish Tv Users का Recharge ख़त्म हो गया हैं |

उन्हें Call करके Recharge कराने को कहना होता हैं , और उनकी अगर DTH Connection से संबंधित कोई समस्या हैं , तो उस समस्या को Note करके आपको कंपनी के बताना होता हैं |

अब दोस्तों चलिए हम आपको आगे बताते हैं , की आखिर किस प्रकार आप Dish Tv के इस जॉब को पा सकते हैं , और आखिर इसमें आपको सैलरी कितनी मिलती हैं , लेकिन उससे पहले हम इस घर बैठे नौकरी के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
जॉब का नामFREELANCER FOR INBOUND CALLS
योग्यताअच्छा Communication Skills,
घर बैठे काम देने वाली कंपनीDish Tv
जॉब टाइपPart Time
सैलरी ( लगभग )₹5000 से ₹10000
सैलरी टाइमMonthly Payout
सैलरी कैसे मिलेगाBank Account
अप्लाई लिंकApply Now

Dish Tv में घर बैठे जॉब पाने के लिए क्या करें

अब दोस्तों अगर आप भी Dish Tv में घर बैठे Calling का जॉब्स करना चाहते हैं , इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर Table में मौजूद Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना हैं |

इससे आप Dish Tv के Official Website पर चले जायेंगे , इसके बाद आपको Apply Now का आप्शन मिल जायेगा , जिसपर क्लिक करके आपको एक छोटा सा Form Fill करके Submit करना होगा |

जब आप अपना Job Application Submit कर देंगे , तो 2 से 3 दिन के अन्दर अन्दर कंपनी के कर्मचारी आपसे Contact करेंगे , और फिर आपका Voice Call के जरिये एक छोटा सा Interview लेंगे |

इसके बाद अगर आप Interview में पास हो जाते हैं , तो आपको Dish Tv में Work From Home Job मिल जायेगा |

😍नोट कीजिए – आपको बता दे दोस्तों की Dish Tv के इस Calling Job को करने के लिए आपके पास खुद का Computer या Laptop होना चाहिए ,

अब दोस्तों अगर आप Dish Tv में मिलने वाले इस जॉब के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |

Dish Tv में घर बैठे कालिंग का जॉब कैसे करें / गाइड वीडियो



#15. Testbook Company में घर बैठे Tele Counselor का जॉब करें

अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं, तो आप Testbook Company को तो जानते ही होंगे, यह भारत की सबसे बड़ी Education Company में से एक है। जो स्टूडेंट को Exam Preparation कराती है ।

इसी कंपनी ने Tele Counselor का जॉब निकला हैं, जिसको आप घर बैठे अपने खाली समय में करके महीने के ₹12000 तक कमा सकते हैं।

और इसके लिए आपके पास सिर्फ 10th कक्षा का मार्कशीट होना चाहिए, आपको बता दे दोस्तों की Testbook के इस जॉब में आपको स्टूडेंट्स या उनके पेरेंट्स से बात करके उनके हर एक डाउट को Slove करना होता ।

इसके आलावा Testbook के इस घर बैठे जॉब में आपको निम्नलिखित काम करना होता हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • इस जॉब में आपको स्टूडेंट्स के पास कॉल करके उनको बेहतर करियर सुझाव देना होता हैं, और अगर स्टूडेंट्स का कोई डाउट हैं, तो उसे Slove करना होता हैं।
  • स्टुडेंट्स का कोर्स खरीदने से सबंधित कोई कैंफ्यूजन हैं, तो इसे Slove करना होता हैं।

तो दोस्तो आशा करते हैं, की अब आप समझ गए होंगे , की आखिर Testbook के इस घर बैठे जॉब में आपको क्या काम करना होता हैं।

अब दोस्तों मुझे लगता हैं, की आपके मन में यह सवाल होगा, कि आखिर हमे कैसे मालूम चलेगा, की हमे किस नंबर पर कॉल करके किस विषय के बारे में जानकारी देनी हैं।

तो आपको बता दे कि Testbook Company के तरफ से आपको पहले ही स्टूडेंट का नाम, नंबर और उनको क्या समस्या हैं, इसके बारे में एक लिस्ट मिल जायेगा ।

बस आपको उसी लिस्ट दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्टूडेंट के डाउट को Slove करना हैं।

अब चलिए दोस्तों अब हम यहां नीचे Testbook के इस घर बैठे जॉब के बारे में एक Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएंगे , की आखिर Testbook के इस Work From Home Jobs पाने के लिए आप किस तरह से ऑनलाइन अप्लाई करेंगे ।

Main PointDetails
जॉब का नामTestbook Tele Counselor
योग्यताGood Communication Skills,
घर बैठे काम देने वाली कंपनीTestbook
जॉब टाइपPart Time
सैलरी ( लगभग )₹6000 से ₹12000
सैलरी टाइमMonthly Payout
सैलरी कैसे मिलेगाBank Account
Apply LinkAppply Now

Testbook Company में Tele Counselor के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अब दोस्तों अगर आपने Testbook Company के तरफ से आने वाला इस घर बैठे जॉब को करने का मन बना लिया हैं, तो आपको बता दे की इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर टेबल में मौजूद Link पर क्लिक करना हैं।

Link पर क्लिक करते ही आप TestBook के वेबसाइट पर चले जायेंगे, अब वेबसाइट पर आने के बाद आपको Apply With Indeed और Apply का ऑप्शन मिलेगा ।

IMG 20231003 220602

अब यहां पर दोस्तो आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक छोटा सा फॉर्म को Fill करना होगा ।

Screenshot 20231003 220304 Chrome

इस फॉर्म में आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स को देना होगा, एक बार जब आप सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से Fill कर देते हैं।

तो इसके बाद आपको Submit Application के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फार्म को Submit कर देना हैं।

एक बार जब आप Testbook Company में Tele Counselor के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं, तो इसके 10 दिन के अंदर अंदर Testbook के तरफ से आपके पास कॉल आता हैं।

काल के दौरान वो आपको एक छोटा सा ट्रेनिंग देते हैं, इसके बाद आपको जॉब पर रख लेते हैं , तो कुछ इस प्रकार आप TestBook कम्पनी में Tele Counselor के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Testbook Company में घर बैठे जॉब करने के बारे में / गाइड वीडियो



😊नोट कीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 15 घर बैठे जॉब के बारे में बताया हैं, दोस्त अगर आप नए नए घर बैठे जॉब के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे इस ब्लॉग को विजिट ज़रूर करते रहें, हमे जैसे ही किसी जॉब के बारे में मालूम पड़ता हैं, हम इस पोस्ट के जरिए उस जॉब के बारे में भी आपको जानकारी दे देंगे |

महिलाएं को लिए सबसे अच्छा घर बैठे जॉब कौन सा हैं?

आपको बता दे की 2023 में महिलाओ के लिए बेस्ट और सबसे अच्छा घर बैठे जॉब Jio Customer Associate का Job हैं। इस जॉब को करके आप महीने के कम से कम ₹12000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

आपको यह भी बता दे की JIO के इस जॉब , जिसका नाम Jio Customer Associate हैं, इसमें आपको जिन JIO Users का Recharge Plan Expire हो गया हैं, उनको कॉल करके रिचार्ज कराने के लिए कहना होता हैं।

यहाँ देखिये महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब

महिलाओं के लिए कामअनुमानित कमाई
महिलाएं जिओ में घर बैठे जॉब करें₹10000 से ₹12000
कंटेंट राइटिंग का जॉब करें₹10000 से ₹16000
महिला घर बैठे Reselling का जॉब करें₹15000 से ₹50000
घर बैठे Calling का जॉब करें₹14400 से ₹18000
अमेज़न में महिला घर बैठे काम करें₹15000 से ₹20,000
SBI में घर बैठे जॉब करें₹12000 से ₹25000

स्टूडेंट्स के लिए सबसे बढ़िया घर बैठे जॉब कौन सा हैं?

अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं, तो आप किसी अच्छे घर बैठे जॉब्स के तलाश में हैं, तो आप Calling का जॉब कर सकते हैं, आपको बता दे की Calling के Jobs में आपको किसी कंपनी के लिए घर बैठे ही कस्टमर केयर का काम करना होता हैं।

जिसमे आपको Per Call ₹6 से ₹7 रुपए दिए जाते हैं, तो अगर आप एक स्टूडेंट हैं, और किसी अच्छे घर बैठे जॉब के तलाश में हैं। तो मैं आपको यही सुझाव दूँगा की, आप अभी Squadstack App के माध्यम से Calling Jobs के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें।

वैसे अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं, और Calling Jobs के अलावा भी किसी अन्य घर बैठे जॉब्स को करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको तुरंत हमारा पोस्ट ” 2023 में Part Time Jobs For Student ” को पढ़ना चाहिए ।

Ghar baithe job near me

आपको बता दे की Google के द्वारा आप उन Company में Job करने के लिए Online Apply कर सकते हैं, जो आपके नज़दीक हैं, और वो आपको घर बैठे जॉब करने का काम देते हैं, गूगल के द्वारा अपने नज़दीकी ( Near ) घर बैठे जॉब को देखकर उसे Apply करने के लिए ,

सबसे पहले आपको अपने Google App या Browser को अपने Location की Permission को Allow कर दे , इसके बाद आप अपने Browser में Search करें “ Ghar Baithe Job Near Me ” इसके बाद आपके सामने Google का Search Card आ जायेगा,

जिसका Look कुछ इस प्रकार होता हैं, जैसा की हम नीचे दिए गए Guide Video में दिखाया गया हैं,

Google Job Card Look

अब आप यहाँ से किसी भी Job पर क्लिक करके , उसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, और इस प्रकार आप अपने नज़दीकी कंपनी में घर बैठे जॉब को करने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

घर में बैठकर कौन सा काम कर सकते हैं ,

घर में बैठकर आप Calling का Jobs कर सकते हैं , आपको बता दे की Calling के जॉब में आपको दूसरे कंपनी के लिए Customer Care का काम करना होगा , अब दोस्तों अब बात आई की आखिर आप घर बैठे Costomer Care का जॉब कैसे पाएंगे |

तो दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था , की Calling के JOB के लिए आप  Squadstack App को डाउनलोड कर सकते हैं , तथा इसपर Account बनाकर बड़े ही आसानी से घर बैठे Calling का Jobs शुरू कर सकते हैं ,

अब दोस्तों अगर आप  Squadstack App पर घर बैठे Calling का जॉब करके पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी को जानना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करुंगा की आप कम से कम एक बार हमारा पोस्ट ( squadstack work from home ) को पढ़िए |

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?

अगर आप बड़े बड़े शहरों में रहते हैं , तो आपको घर बैठे Packing का जॉब मिल सकता हैं , बस शहर में रहकर पैकिंग का काम करने के लिए आपको अपने आस पास के कंपनी में जाकर Packing Jobs के बारे में पूछ ताछ करना होगा , या आप चाहे तो Google पर Packing Jobs Near Me को सर्च कर सकते हैं |

इससे गूगल आपको आपके आस पास के Packing Jobs देने वाली कंपनी के बारे में बता देगा , लेकिन दोस्तों अगर आप ऐसे Area में रहते हैं , जहाँ पर एक भी कंपनी नहीं हैं , तो वहां पर आपको पैकिंग जॉब मिलना बहुत बिलकुल नामुमकिन हैं |

ऐसा खासकर ग्रामीण इलाक़ो में होता हैं , तो अगर इस स्थिति में कोई व्यक्ति आपको घर बैठे Packing का Jobs देने की बात कर रहा हैं , तो आप समझ जाइये की वो व्यक्ति आपके साथ Froud कर रहा हैं |

क्योंकि आप खुद सोचिए की , कंपनी आपके पास माल लेकर आएगी , फिर जब आप उसे पैक कर देंगे , तो उसे वापस लेकर जाएगी , इसमें कंपनी के Transport का ही ख़र्चा बहुत बढ़ जाता हैं | इससे अच्छा तो वो कंपनी लोगो को अपने पास बुलाकर Packing का काम करवा ले |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष – घर बैठे जॉब कैसे करें

तो दोस्तों अब हमें आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट ( Ghar Baithe Jobs ) बहुत पसंद आया होगा, और मुझे यह पक्का बिस्वास हैं, की इस पोस्ट को पढने के बाद आप भी कोई ना कोई घर बैठे जॉब को करने लगेंगे ,

अब दोस्तों सच कहूँ, तो हमने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत सारा Research किया हैं, इसलिए आप नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये हमें बताये की आपको हमारा यह पोस्ट ( घर बैठे जॉब ) कैसे लगा हैं, इसके आलवा दोस्तों अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हमारी टीम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके पूछे गए सवाल का जबाब देगी , इसके आलवा आप यहाँ नीचे Ghar Baithe Jobs 2023 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं,

FAQ – Ghar Baithe Jobs Kaise Kare

घर पर बैठकर कौन सी जॉब कर सकते हैं?

आपको बता दे दोस्तों की आप घर बैठे Typing, SMS Sending, Typing, और Customer Care जैसे जॉब को कर सकते हैं |

घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम हैं?

जो महिला घर बैठे जॉब करना चाहती हैं, वो Jio Career के Website के माध्यम से Jio Customer Associate का जॉब कर सकती हैं, इस जॉब में बस आपको घर बैठे Jio Users को Recharge कराने तथा नए नए प्लान के बारे में समझाना होता हैं |

घर बैठे Typing Job कैसे करें

आपको भारत सरकार का एक सरकारी वेबसाइट हैं , जिसका नाम  respin.iisc.ac.in हैं, इस Website पर आप बहुत सारे Typing Jobs जैसे कंटेंट राइटिंग का काम , ट्रांसलेशन इत्यादि का काम घर बैठे कर सकते हैं |

क्या पढ़ी लिखी महिला के लिए कोई अच्छा घर बैठे जॉब हैं ?

अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा जॉब Squadstack App का Calling Jobs हैं, इस जॉब में आपको Delivery, Indusind Bank, Kotak Bank जैसे ब्रांड के लिए घर बैठे ही Calling का काम करना होता हैं, इसमे आपको Per Call 6 से 7 रूपए दिए जाते हैं |

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी घर बैठे जॉब कौन सी हैं ?

अगर आप एक पढ़ी लिखी लड़की हैं, तो आप जिओ में घर बैठे Jio Customer Associate का जॉब कर सकते हैं, इस जॉब में बस आपको जिन Jio Users का प्लान ख़त्म हो गया हैं, उन्हें कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं |

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब

अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं, तो आप Jio Career के वेबसाइट से Jio Customer Associate के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, आपको बता दे की इस जॉब में आपको जिओ यूजर्स को कॉल करके उन्हें रिचार्ज कराने के लिए कहना होता हैं |

मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए

अगर आपको Work From Home Jobs चाहिए, तो आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, हमने इस पोस्ट में जितने भी जॉब के बारे में बताया हैं, वो सब Work From Home Jobs हैं |

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स

अगर आप स्टूडेंट्स हैं, और आप वर्क फॉर्म होम जॉब्स को करना चाहते हैं, तो आप प्ले स्टोर से  अभी Squadstack App को Download कर सकते हैं , इस App के जरिये आप घर बैठे Calling Jobs को करके महीने के 15K तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

अनपढ़ महिलाओं के लिए नौकरी मिलेगा

अगर आप एक अनपढ़ महिला हैं , तो आप घर बैठे सिलाई का दुकान खोलकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं , और अगर आपको नौकरी चाहिए , तो आप शहर आकर , कुकर , सिक्यूरिटी गार्ड इत्यादि का जॉब कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,