2024 में Instagram से पैसे कैसे कमाए – (डेली ₹1600 तक कमाइए )

4.3/5 - (113 votes)

Instagram Se Paise Kaise Kamaye – मुझे मालूम है की आप में से अधिकतर लोग इंस्टाग्राम का USE अनजान लड़कियों से बात करने के लिए करते हैं , लेकिन आपका Reaction कैसे रहेगा जब मैं आपसे यह कहूँ |

की जिस इंस्टाग्राम का USE आप बिना मतलब के कामों को करने के लिए करते हैं , उसी इंस्टाग्राम का सही USE करके आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन के मदद से डेली ₹1600 तक की कमाई कर सकते हैं |

instagram se paise kaise kamaye

और यकीन मानिए दोस्तों , इंस्टाग्राम के जरिए डेली ₹1600 की कमाई करने के लिए आपको पहले एक भी रुपया Invest करने की जरूरत नहीं है। 

यानी कि आप इंस्टाग्राम से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं, हालांकि कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसमे आपको थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी ।

मुझे मालूम है, की  मेरी कही गई यह बात सुनकर आप बहुत खुश हो गए होंगे और आप अब यह सोच रहे होंगे । की मैं भी अब इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमाऊंगा । 

तो दोस्तों मेरा आपसे वादा है, की इस पोस्ट के पढ़ने के 1 महीने के अंदर अंदर आप Instagram से पैसे कमाने लग जायेंगे । 

बस आपको पोस्ट में बताए गए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके को समझकर उसे अच्छे से Follow करना है। 

और हाँ दोस्तों हमने इस पोस्ट को अभी अभी 2024 के लिए अपडेट किया है , तो आप समझ लीजिये की आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में बिलकुल Latest Information मिलेगा |

तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और instagram earning process in hindi के बारे में जानना शुरू करते हैं

🙂कृपया नोट कीजिये – क्या आप ऐसे Earning Website के तलाश में हैं , जिसपर घर बैठे Work करके आप महीने के 50K तक की कमाई कर सके , तो मेरे पास 20 से भी ज्यादा ऐसी सीक्रेट वेबसाइट हैं , अगर आपको इन वेबसाइट के बारे में जानना हैं , तो आप अभी हमारे पोस्ट ( Paisa Kamane Wala Website ) को पढ़िए |

अनुक्रम दिखाए

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इन कामों को करें

#1. अपने Account को Professional Account में बदले

जब आप इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट बनाते हैं, तो Default रूप से आपका Account Personal Account में रहता है , जिसे आपको Professional Account में Switch करना होगा |

क्योंकि Instagram से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके हैं , जिसके जरिये सिर्फ और सिर्फ वही लोग पैसा कमा सकते हैं , जिनका Account प्रोफेशनल अकाउंट में Switch रहता है |

इसके अलावा जब भी Instagram ऑफिशियल तौर पर कोई Monetization फीचर्स लाता हैं। 

तो उस फीचर्स के जरिये सिर्फ Professional Account वाले Creator ही पैसा कमा पाते हैं |

Example के लिए अभी कुछ महीने पहले ही Instagram ने अपना Reels Play Bonus का मोनेटाइज़ेशन फीचर्स को लंच किया था, जिसके जरिये वो सिर्फ और सिर्फ Professional Account वाले Creator को ही पैसा देता था |

तो इसलिए दोस्तों अगर आप इस पोस्ट में बताये गए सभी तरीकों का USE करके Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको Highly Recommend की आप अपने Personal Account को Professional Account में Switch कर लीजिये |

जब आप अपने पर्सनल अकाउंट को Professional Account में Switch करेंगे , तो प्रोफेशनल अकाउंट में भी आपको दो प्रकार के अकाउंट मिलेंगे |

इन दोनों अकाउंट के नाम कुछ इस प्रकार होते हैं |

  • Creator Account
  • Business Account

इन दोनों ऑप्शन में से हमें Creator Account को Choose करना हैं , क्योंकि हम इंस्टाग्राम पर क्रिएटर के रूप में काम करके पैसे कमाना चाहते हैं |

Business Account उन लोगों के लिए हैं , जो इंस्टाग्राम के जरिये अपने किसी Business को Grow करना चाहते हैं |

तो इस प्रकार अगर आपको इंस्टाग्राम के जरिये पैसे कमाना है , तो सबसे पहले आपको अपने Personal Account को Professional Account में Switch कर लेना हैं |

😎कृपया ध्यान दे – वैसे अगर आपको Instagram के Personal Account को Professional Account में Switch करना नहीं आता हैं, तो इसके लिए आप ” Instagram account को Professional Account में कैसे बदले ” को पढ़े

#2. Instagram Creator बनिए ( खुद का कंटेंट बनाइये )

अगर आपको Instagram के जरिये लम्बे समय तक लाखों रूपए कमाना हैं , तो भैया जी इसके लिए आपको खुद का कंटेंट बनाना ही पड़ेगा |

मैं यह बात आपको इसलिए बता रहा हूँ , क्योंकि मुझे मालूम हैं की आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Instagram पर Users के रूप में Active हैं |

वो सिर्फ Reels देखने के लिए Instagram का USE करते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में अगर आपको Instagram के जरिये लाखों रूपए कमाना हैं |

तो इसके लिए आपको क्रिएटर के रूप में Instagram पर काम करना होगा , आपको एक इंस्टाग्राम पेज बनाकर उसपर खुद से कंटेंट बनाना होगा

Users के रूप में आप इंस्टाग्राम से ज्यादा से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं ,

अब वैसे तो दोस्तों आप किसी भी Niches में अपना Content बनाकर Instagram से पैसे कमा सकते हैं , लेकिन मैं आपको Highly Recommend करूँगा की आप उसी Niches पर अपना Content को बनाइये |

जिसमे आपका Interest हो उदहारण के लिए अगर आपको अपनी बातों से लोगो को हंसाना अच्छा लगता हैं , तो आप Instagram पर Entertainment या Comedy Type का कंटेंट बना सकते हैं |

ठीक उसी तरह अगर आपका Interest डांस करने में हैं , तो आप Instagram पर Dance Reels Video को बना सकते हैं ,

जब आप अपने Interest के अनुसार इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनायेंगे , तो इससे आप कम समय में अपने Account को Grow कर सकते हैं , और कम समय में ही आप अपनी एक अच्छी ऑडियंस बना लेंगे और आप तो जानते ही हैं की जहाँ ऑडियंस हैं वहीँ पैसा हैं ,

😋😋कृपया ध्यान दीजिये – वैसे आपको यह नहीं समझ में आ रहा हैं , की आखिर मुझे किस Niches पर अपना Content को बनाना चाहिए , तो हम यहाँ आपके लिए एक YouTube Video दिए हैं , जिसमे ऐसे Niches बताये गए हैं , जिसपर आप Content बनाकर इंस्टाग्राम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |



अगर आप Reels Video में खुद का Face दिखाना नहीं चाहते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ऐसे बहुत सारे Niches हैं , जिसमे आप बिना अपना Face दिखाए अपना Reels बना सकते हैं , अगर आपको इन Niches के बारे में जानकारी चाहिए तो यहाँ क्लिक कीजिये |

#3. अपने इंस्टाग्राम पर 10K Followers बढ़ाये

हमने अपने पोस्ट ( इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है ) में आपको बताया था , की अगर आपको इंस्टाग्राम के सभी तरीकों के जरिये कमाई करना हैं , तो इसके लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 10K Followers होना चाहिए |

तो अगर आपको भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीकों का USE करके Money Earn करना हैं , तो आप जल्दी से जल्दी अपने Account पर 10K Followers को कर लीजिये |

निराश मत होइए , आज के समय में Instagram पर 10K Followers बढ़ाना उतना भी मुश्किल नहीं हैं , जितना आप समझते हैं , हमने अपने पोस्ट Instagram Par 10K Followers Kaise Badhaye में ऐसे ऐसे सीक्रेट टिप्स के बारे में बताया हैं |

जिसको Follow करके आप अपने Instagram पर काफी कम समय में 10K Followers को बढ़ा सकते हैं , तो अगर आप अपने प्रोफाइल पर जल्दी से जल्दी 10K Followers को बढ़ाना चाहते हैं , तो आप अभी हमारे पोस्ट Instagram Par 10K Followers Kaise Badhaye को पढ़िए |

😉 यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिये – तो यहाँ हमने आपको कुल 3 POINT में बता दिया हैं , की आखिर Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले क्या क्या करना हैं , चलिए अब हम आपको Instagram से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे ने एक एक करके अच्छे से बताते हैं |

2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ( 12 ज़बरदस्त तरीके )

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके इससे एक महीने में होने वाला कमाई (*लगभग )
Sponsorship के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाइए₹5000 से ₹80,000
Instagram Reels Bonus से पैसे कमाए₹6500 से ₹350,000
Collaboration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए₹6000 से ₹35,000
Instagram पर Ads Run करके पैसे कमाइए₹10000 से ₹40000
Instagram Gift के जरिये पैसे कमाइए₹3000 से ₹15000
App को रेफर करके पैसे कमाइए₹3,000 से ₹15000
E-Book Sell करके पैसे कमाइए₹3000 से ₹25,000
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाए₹8000 से ₹85000
इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर पैसे कमाए₹5000 से ₹30,000
Reels Video को देखकर पैसे कमाइए₹3000 ₹5000
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए₹6500 ₹25000
Millionaire Track से पैसे कमाएकोई लिमिट नहीं
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के टॉप तरीके – 2024

Earning Man

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof 👇👇👇👇💵
My Winzo Earning Proof

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 – ( बिना इन्वेस्टमेंट के )

#1. Sponsorship के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाइए

आज के समय में Instagram से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका sponsorship हैं , अगर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 2K फॉलोअर्स भी हैं , तो आप Sponsorship के जरिये Per Month ₹3000 से ₹4000 आसानी से कमा सकते हैं |

और अगर आपके प्रोफाइल पर लाखों फॉलोअर्स हैं . तो आप समझ लीजिये की आप एक Sponsorship करके लाखों रूपए तक की कमाई कर सकते हैं |

अब वैसे तो दोस्तों आज के समय में हर डिजिटल क्रिएटर Instagram Sponsorship के बारे में जानता हैं , लेकिन अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर Instagram पर Sponsorship करना क्या कहते हैं |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Sponsorship में कोई कंपनी हमसे Contact करती हैं , तथा वो कहती हैं की आप हमारे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में Reels Video बनाकर अपने ऑडियंस को बताइए , जिसके लिए हम आपको इतना Amount Pay करेंगे |

Instagram पर कुछ ऐसे Sponsorship भी मिलते हैं , जिसमे कंपनी कहती हैं की आप हमारे सर्विस के बारे में वीडियो बनाइये और हमारे कंपनी के वेबसाइट के लिंक को अपने BIO में इतने दिनों के लिए Add कर दीजिये , जिसके लिए हम आपको इतना Amount Pay करेंगे | 

इंस्टाग्राम पर Sponsorship किस तरह किया जाता हैं , उदाहरण के जरिये समझिए

आखिर Instagram पर Sponsorship करके किस तरह से पैसा कमाया जा सकता हैं ,

इस बात को अच्छे से समझने के लिए आप पहले यहाँ नीचे दिए गए 2 इंस्टाग्राम रील वीडियो को देखिए ।

सबसे पहले वाला Reels Video में आप देख सकते हैं, की किस तरह से YouTuber Dhruv Rathee अपने Reels Video के माध्यम से लोगो को Kuku FM को USE करने का सलाह दे रहे हैं |

अब ऐसा नहीं हैं की Dhruv Rathee ने इस कंपनी का प्रोमोशन ऐसे ही कर दिया होगा , बल्कि Dhruv Rathee ने इसके लिए Kuku FM Company से कम से कम एक लाखों रुपए Charge किए होंगे

तो इसी चीज को हम Sponsorship कहते हैं, जिसमे आप किसी कंपनी से पैसा लेकर उसके बारे में अपने रील वीडियो के माध्यम से अपने ऑडियंस को बताते हैं।

दूसरे Reels Video में पॉपुलर Social Media Influencer Sevengers का एक रील वीडियो को देख सकते हैं।

जिसमे वो Probo App का Promotion कर रहे हैं, मेरे Research के मुताबिक़ Sevengers ने Probo App का Promotion करने के लिए कंपनी लगभग ₹30000 Charge किये होंगे |

तो दोस्तों अब हमें पूरा उम्मीद हैं , की अब आप समझ गए होंगे की आखिर इंस्टाग्राम पर Sponsorship करके किस तरह से पैसा कमाया जाता हैं |

आपको Sponsorships कैसे मिलेगा

Sponsorship देने के लिए कंपनी आपसे खुद संपर्क करती हैं , लेकिन ऐसा तभी होता हैं जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा Followers होते हैं,

अगर आपके Account पर ज्यादा Followers नहीं हैं तो आपको खुद इन कंपनी से सम्पर्क करना होगा , लेकिन कंपनी से सम्पर्क करने के लिए आपको उन्हें Email लिखना पड़ता हैं ,

जिसका जबाब कंपनी कम ही देती हैं , इस समस्या को देखते हुए हमने एक पोस्ट ( इंस्टाग्राम के लिए स्पॉन्सरशिप कैसे ले ( कम फॉलोअर्स पर भी ) को लिखा है ।

आप इस पोस्ट को पढ़कर कम फॉलोअर्स पर भी Sponsership लेने के तरीके के जान सकते हैं।

😎😎क्या आपको मालूम हैं? – लोकप्रिय खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 496 Million फॉलोअर्स हैं, वो किसी Company के एक Brand Promotion के बदले 17 से 18 करोड़ रुपया कंपनी से चार्ज करते हैं |

Sponsorship के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#2. Instagram Reels Bonus से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का ऑफिसियल और सबसे आसान तरीका Reels Play Bonus हैं , इंस्टाग्राम ने यह बोनस पिछले साल ( 2022 ) के अक्तूबर महीने में लंच किया था , इस बोनस के तहद Instagram उन Reels Creators को हर महीने कुछ Bonus देता हैं |

जिनके Reels को लोगो के द्वारा अधिक बार देखा और पसंद किया जाता हैं , आमतौर पर यह Reels Bonus $50 से लेकर $5000 तक होता हैं ,

ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , की Reels Play Bonus लेने के लिए आपके Account पर Million Plus Followers होने चाहिए , Instagram ने Reels Play Bonus के Eligibility Criteria के बारे में बताते हुए Followers का कहीं जिक्र ही नहीं किया हैं |

अगर आपके अकाउंट पर 1K Followers हैं , तब भी आप Reels Bonus को ले सकते हैं , लेकिन इसके लिए आपको खुद का Reels बनाना होगा , अगर आप दूसरे लोगो का Reels Download कर उसे अपने अकाउंट पर डालते हैं , तो इससे आपको कभी भी प्ले बोनस नहीं मिलेगा |

तो अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप Reels वीडियो को बना सकते हैं , जिससे आपको Instagram Reels Play Bonus के रूप में पैसे देगा , जिसे आप अपने Bank Account में भी बड़ी ही आसानी से माँगा सकते हैं |

Instagram Reels Bonus कैसे ले

जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया हैं , की Reels Play Bonus लेने के लिए आपको ऐसी रील्स वीडियो को बनाना होगा , जिसे लोगो के द्वारा अधिक बार देखा या पसंद किया जाएँ ,

अगर आप ऐसा रील्स वीडियो को बना लेते हैं , तो Instagram आपको Reels Play Bonus देना शुरू कर देगा ,

अब अगर आपको यह जानना हैं , की आखिर इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस को लेने के लिए कौन कौन सी बातें हैं , जिसे हमें फॉलो करना होगा , और आखिर हमें Reel Play Bonus मिला हैं या नहीं इसे चेक किस तरह से करेंगे |

अगर ऐसे सवाल आपके मन में आ रहे हैं , तो मैं सोनू कुमार आपको Highly Recommend करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Instagram Reels Play Bonus क्या हैं ) को पढ़िए |

इस पोस्ट में हमने इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस लेने तक से लेकर उसे बैंक अकाउंट में मंगाने तक का पूरा प्रोसेस बताया हैं |

नोट कीजिए – 9 मार्च, 2023 को Instagram ने भारत में Reels Play Bonus को पुरी तरह से बंद कर दिया हैं , अब आप रील्स प्ले बोनस के जरिये इन्स्ताग्राम से पैसे नहीं कमा सकते हैं , लेकिन Instagram अभी Reels Creator के लिए Ads Revenue Sharing को लाने की तैयारी कर रहा हैं , फ़िलहाल अगर आपको इन्स्ताग्राम से पैसे कमाना हैं , तो आप 10000 Followers के साथ Third Party तरीकों के जरिये कमाई कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

Reels Video बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में – गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

#3. Collaboration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तीसरा तरीका Collaboration हैं , आपकी जानकारी के लिये बता दे दोस्तों की की जब आपके Instagram Account पर ज्यादा Followers हो जाते हैं , तो बहुत सारी कंपनी तथा दुसरे क्रिएटर आपके साथ Collaboration Video बनाने के लिए Contact करते हैं |

आमतौर पर Collaboration वीडियो बनाने के लिए आपको वही क्रिएटर या कंपनी सम्पर्क करते हैं , जिनके अकाउंट पर काफी कम Followers होता हैं |

वो आपके साथ इसलिए Collaboration Video बनाना चाहते हैं , ताकि उनके अकाउंट पर भी Followers बढ़ सके , तो आप इन जैसे क्रिएटर या कंपनी से साथ Collaboration Video को बनाने के लिए इनसे अच्छा खाशा अमाउंट Charge कर सकते हैं |

इस चीज को अगर हम उदहारण से समझे , तो अभी हाल में ही Punit Superstar बहुत वायरल हो रहे थे , बहुत सारे लोगो ने इनके साथ Collaboration Video बनाये जिसके लिए पुनीत सुपरस्टार करीब ₹30,000 Charge करते थे |



#4. Instagram पर Ads Run करके पैसे कमाइए

मेरे दोस्त की Man Matters नाम की एक कंपनी हैं , जो Hair Fall से संबंधित दवा बनाती हैं अगर आप Reels Video अधिक समय तक देखते हैं , तो आपने कभी ना कभी इस कंपनी के ADS को ज़रुर देखा होगा |

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में यह कंपनी Instagram पर Ads Run करके महीने के लाखों की Sales करके करोड़ो रूपए का प्रॉफिट कमा रही हैं |

कंपनी के Team Instagram पर Ads Run करके उन ऑडियंस को Target करती हैं , जिनको Hair Fall की समस्या आ रही हैं ,

इससे बहुत सारे लोग इनके प्रोडक्ट को खरीदते हैं ,

तो अगर आपका भी कोई Online Business हैं जहाँ पर आप कुछ Sell करते हैं तो आप उस बिज़नेस का Instagram पर Ads Run करके अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं |

अगर आपका को यह जानना हैं , की किस तरह Business करने वाले लोग Instagram पर Ads Run करके लाखों की Sales करते हैं , तो इसके बारे में जानने के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


#5. Instagram Gift के जरिये पैसे कमाइए

अगर आप Instagram पर Reels Video बनाते हैं , तो आप Instagram Gift के जरिये अच्छी खाशी कमाई कर सकती हैं , दरअसल Instagram Gift पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिसके जरिये आप Reels पर Gift Icon Show करा सकते हैं ,

जिसपर क्लिक करके आपके ऑडियंस आपको Gift के रूप में Stars भेज सकते हैं , जिसके लिए उन्हें कुछ रूपए Pay करने होते हैं , जिससे आपकी कमाई होती हैं |

यहाँ नीचे आप Instagram Gift Icon को देख सकते हैं , जब आप Reels Video को देखते होंगे तो आपको भी इस तरह का Icon दीखता होगा |

Instagram Gift

Instagram Gift फीचर्स के जरिये पैसा कमाना कैसे शुरू करें

अगर आप Instagram के Gift फीचर्स के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके Account पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए, अगर आपके अकाउंट पर इतने फॉलोअर्स हैं ,

तो इसके बाद आपको यह चेक करना हैं की इंस्टाग्राम आपको Gift के जरिए पैसे कमाने का फीचर्स दिया हैं या नहीं

क्योंकि इंस्टाग्राम ये फीचर्स अभी तक सभी लोगो को नही दिया हैं।

आपको Gift का फीचर्स मिला हैं या नहीं इसे चेक करने के लिए , सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना होगा

Screenshot 20231214 004705 Instagram

इसके बाद आपको Professional Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

जब आप Professional Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आता हैं।

Screenshot 20231214 005311 Instagram

अब यहां पर अगर आपको Gift 🎁 का ऑप्शन मिलता हैं, तो समझ लीजिए कि आपको इंस्टाग्राम ने Gift के करिए पैसे कमाने का मौका दे दिया हैं।

लेकिन अगर आपको यहां पर Gift का ऑप्शन नहीं मिलता हैं , तो इसके टेंशन लेने वाली कोई भी बात नही हैं क्योंकि इंस्टाग्राम यह ऑप्शन धीरे धीरे सभी लोगो को दे रहा हैं।

आपको अगर नही मिला हैं तो बहुत जल्द मिल जायेगा । अब अगर आपको Gift का ऑप्शन मिल गया हैं।

तो अपने Reels पर Gift का ऑप्शन Show करके ऑडियंस के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको GIFT को Setup करना होगा ।

जिसका पुरी जानकारी हमने यहां नीचे दिए गए Guide Video में दिया हैं।

इसलिए अगर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से GIFT का ऑप्शन मिल गया हैं, तो उसे सेटअप करके पैसे कमाने के लिए आप यहां नीचे दिए गए वीडियो को देखिए ।


#6. App को रेफर करके पैसे कमाइए

आज के समय में ऐसे बहुत सारे Reels Creator हैं , जो Earning Apps को Refer करके महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं , मैं खुद Instagram के जरिये Apps को Refer करके महीने के 20 हजार कमाता हूँ |

अब दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह Apps को Refer करके Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इसके लिए 3 कामों को करना होगा |

  • Refer & Earn Apps को डाउनलोड कीजिये
  • अपने Bio में Refer Link को Add कीजिये
  • अब Reels Video बनाकर App डाउनलोड करने के लिए कहें

Refer & Earn Apps को डाउनलोड कीजिये

अगर आपको Instagram पर Apps को Refer करके पैसा कमाना हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऐसे Application को डाउनलोड करना होगा ,

जो आपको अच्छा खाशा Referral Amount दे , अगर आप ऐसे App के बारे में नहीं जानते हैं जो आपको अच्छा खाशा रेफरल अमाउंट दे ,

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारे पोस्ट ( रेफर करके पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने 10 से भी ज्यादा ऐसे पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताया हैं , जो आपको एक रेफरल के बदले में ₹100 से ₹500 देते हैं |

अपने Bio में Refer Link को शेयर कीजिये

जब आप Refer & Earn App को डाउनलोड कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको एप्लीकेशन पर अपना Account बनाकर अपना Refer Link को Copy कर लेना हैं ,

इसके बाद आपको उस Refer Link को अपने Profile के BIO में लगा देना हैं , लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Instagram Bio में आप 5 Links को ही लगा सकते हैं |

अब आप सोच रहे होंगे की इस प्रकार तो हम सिर्फ और सिर्फ 5 Apps के ही Refer Link को अपने Bio में Add कर सकते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा बिलकुल नहीं हैं ,

Linktree एक ऐसा Bio Tool वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप Unlimited Refer Link को अपने Bio में Add कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको , Linktree के वेबसाइट पर जाना होगा

इसके बाद आपको अपना एक Page बनाना होगा , जिसमे आपको अपने सभी Link को Add करना होगा , इसके बाद Linktree के तरफ से आपको एक Link दे दिया जायेगा , जिसे आप अपने Bio में लगा सकते हैं ,

इसके बाद कोई भी Users आपके Link पर क्लिक करके आपके सभी Refer Link को Visit कर पायेगा , जो आपने Linktree के Website पर Add किया था |

यहाँ क्लिक करके आप LiteHindi का Linktree Pages को देख सकते हैं |

#3. अब Reels Video बनाकर App डाउनलोड करने के लिए कहें

जब आप Apps के Refer Link को अपने Bio में लगा देते हैं , तो इसके बाद आपको उस Apps के बारे में Reels Video को बनाना हैं , और वीडियो में आपको बताना हैं की मैंने इस App से हजारों रूपए की कमाई की हैं ,

अगर आपको भी इस App से पैसे कमाना हैं , तो सबसे पहले आपको मेरे BIO में दी गई Link पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर लीजिए |

App को डाउनलोड करने का स्टेप्स बताने के बाद अब आपको अपने Reels Video में बताना हैं की आखिर आप उस App का USE करके किस तरह से पैसे कमा सकते हैं |

इसके बाद आपको अपने विडियो की अच्छे से Editing करके Instagram पर पोस्ट कर देना हैं , अब इसके बाद बहुत सारे लोग आपके Reels देखकर आपके BIO में दी हुई Refer Link से App को डाउनलोड करेंगे , जिससे आपकी कमाई होगी |

अगर आपको भी तक यह समझ में नहीं आया हैं , की आखिर मुझे किस तरह का Reels Video बनाना चाहिए , जिससे अधिक से अधिक लोग मेरे BIO में दी गई रेफ़र लिंक के जरिये एप को डाउनलोड करें |

तो इसके बारे में अच्छे तरह से जानने के लिए आप यहाँ मेरा एक Reels Video को देख सकते हैं , जिसमे मैं Navi App के बारे में अपने ऑडियंस को बता रहा हूँ |

#7. E-Book Sell करके पैसे कमाइए

उत्तर प्रदेश की Rishu Rajput इंस्टाग्राम के जरिये E-Book Sell करके हर महीने 2 लाख से ज्यादा रूपए कमाते हैं , तो अगर आप भी E-Book लिखने के सौखीन हैं , तो आप E-Book को बनाकर तथा उसे Instagram के जरिये Sell करके हर महीने लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं |

हालाँकि दोस्तों Instagram के जरिये E-Book Sell करके लाखों रूपए कमाने के लिए आपको बहुत Hardwork करना होगा , ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं की आज आपने E-Book Sell करना शुरू किया , और 30 दिनों के अन्दर अन्दर ही आप लाखों रूपए कमाने लगेंगे |

इसमें कम से कम 6 महीने का समय लगेगा , तो अगर आप Instagram के जरिये E-Book Sell करके पैसा कमाने के लिए तैयार हैं |

तो यहाँ हम आपको नीचे Step By Step बता रहे हैं , की आखिर किस तरह आप Instagram के जरिये E-Book Sell करके पैसे कमा सकते हैं |

इंस्टाग्राम के जरिये E-Book Sell करके पैसे कमाना कैसे शुरू करें

#1. अपना Niches Decide करें

Instagram के जरिये E-Book Sell करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना E-Book का Niches Decide करना हैं , की आखिर आप किस टॉपिक पर अपना E-Book बनाना चाहते हैं |

यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे E-Book Niches बता रहे हैं , जिसे ऑडियंस इंडिया में बहुत ज्यादा हैं , अगर आप INDIAN को टारगेट करके अपना E-Book बनाना चाहते हैं ,

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप इन्ही Niches पर अपना E-Book बनाये

  • Make Money
  • Health
  • Business
  • Investment
  • Education
  • Self-Improvement and Personal Development

जब आप यह तय कर लेते हैं , की मुझे इन्ही Niches पर अपना E-Book बनाना हैं , तो इसके बाद आपको उसी Niches पर एक New Instagram Page बनाना हैं |

#2. E-Book बनाकर उसे Instamojo पर अपलोड करें

जब आप अपना E-Book का Niches Decide कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपना E-Book बनाना शुरू कर देना हैं , ध्यान रहे आपके E-Book में बढ़िया जानकारी होनी चाहिए , ताकि जो लोग भी आपके E-Book को ख़रीदे उन्हें बाद में किसी प्रकार का पछतावा ना हो |

अगर ऐसा होता हैं , तो वो दोबारा आपके किसी E-Book को नहीं BUY करेंगे , एक बार जब आप अपना E-Book को बना लेते हैं |

तो इसके बाद आपको Instamojo पर अपना एक Store बना लेना है , तथा वहां पर आपको अपने E-Book को Upload करके उसका Price Set कर देना हैं |

#3. अपने Bio को Optimize करके कंटेंट बनाना शुरू कीजिये

जब आप Instamojo पर एक Store बनाकर अपने E-Book को वहां अपलोड कर देते हैं , तो इसके बाद आपको Instagram BIO को Optimize करना हैं ,

सबसे पहले आपको अपने Instamojo Store के Link को अपने Bio में Add कर देना हैं , ताकि कोई भी व्यक्ति आपके Bio में दी गई Link पर क्लिक करके आपके E-Book को Buy कर सके ,

अपने Bio को अच्छी तरह से Optimize करने के लिए आप चाहे तो हमारा पोस्ट ( Instagram Bio Me Kya Likhe ) को पढ़ सकते हैं |

एक बार जब आप अपने Bio को Optimize कर ले , तो इसके बाद आपको Instagram पर Content ( Reels Post , Photos ) को बनाना शुरू कर देना हैं |

आपको उसी Niches पर अपना Content को बनाना हैं , जिस Niches पर आपने अपना E-Book बनाया हैं , ध्यान रहे Content को बनाते समय आपको ऑडियंस से यह कहना हैं , की अगर आप इस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं ,

तो आप Bio में दी गई Link पर क्लिक करके हमारा E-Book को खरीद सकते हैं , उदहारण के लिए मान लीजिए की आपने ( 7 दिन में वजन घटाए ) टॉपिक पर कोई E-book लिखा हैं ,

तो इसके बाद आपको इसके बारे में 4 से 5 Reels तथा Post को बनाना हैं , जिसमे आपको ऑडियंस को बताना हैं की अगर आप जल्दी से जल्दी वजन घटाना हैं , तो मेरे E-Book को Buy कीजिये |

अगर आपका कोई Content Viral हो जाता हैं , तो इससे बहुत सारे लोग आपके E-Book को खरीदेंगे , जिससे आपकी कमाई होगी , आप अपनी कमाई Instamojo Dashboard में देख सकते हैं |

तो कुछ इस प्रकार आप Instagram के जरिये E-Book को Sell करके पैसे कमा सकते हैं ,

😋यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की अगर आपका कोई Instagram पर डाला गया Reels Viral हो जाता हैं , तो इससे आपके E-Book की अधिक Sell होगी , अब अगर आपको Reels Viral करने के सीक्रेट टिप्स के बारे में जानकारी नहीं हैं , तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप हमारे पोस्ट ( Instagram Reels Viral Kaise Kare को पढ़िए |

E-Book Sell करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

मेरी Team के एक Research के अनुसार आज के समय में 40% Instagram Creator एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये ही पैसा कमा रहे हैं ,

वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं , की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग किस चीज का नाम हैं , और आखिर इससे कमाई कैसे होती हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं ) को पढ़िए |

इस पोस्ट को पढने के बाद आप और अच्छे तरीके से समझ पाएंगे , की आखिर किस तरह आपको एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाना हैं |

वैसे अगर हम आसान भाषा में कहें की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों , की एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिसमे आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो में Sell करवाना होता हैं |

जिससे आपकी कमीशन के रूप में कमाई होती हैं |

चलिए अब हम समझते हैं , की आखिर किस प्रकार आप Instagram के जरिये Affiliate Marketing को करके पैसे कमा सकते हैं |

Instagram के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें और पैसे कमाए

  • सबसे पहले किसी कंपनी के Affiliate Program को Join कीजिये
  • प्रोडक्ट चुने जिसे आप Sell करके कमीशन कमाना चाहते हैं ,
  • अपना एफिलिएट लिंक तैयार करे
  • एफिलिएट लिंक को अपने BIO में Add करें
  • प्रोडक्ट से सबंधित कंटेंट बनाये तथा ऑडियंस से उसे BUY करने के लिए बोले
  • अगर कोई आपके Link के जरिये उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं , तो इससे आपकी कमाई होगी |

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

#9. इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर पैसे कमाए

अगर आपने हमारा पोस्ट ( Instagram Manager Kaise Bane ) को पढ़ा हैं , तो आप यह जानते ही होंगे की आज के समय में ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स हैं , जो पार्ट टाइम Instagram Manager का काम करके महीने के 20K तक की कमाई कर रहे हैं |

अब दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं , की आखिर Instagram Manager के जॉब में आपको क्या करना होता हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की इस जॉब में आपको किसी कंपनी या Social Media Influencer के Instagram Pages को मैनेज करना होता हैं |

मैं ऐसे लोगो को भी जनता हूँ जो आज इंस्टाग्राम मैनेजर के रूप में काम करके CarryMinati और Elvish Yadav जैसे बड़े YouTuber के Instagram Account को मैनेज कर रहे हैं |

तो अगर आप Instagram के जरिये बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के 20K तक की कमाई करना चाहते हैं , तो आप इंस्टाग्राम मैनेजर बन सकते हैं |

अब अगर आपको जानना हैं , की आखिर किस तरह से आपको Instagram Account Manger का काम मिल सकता हैं , तो मेरे ख्याल से इसके बारे में जानने के लिए आपको हमारा पोस्ट ( Instagram Account Manger कैसे बने ) को पढना चाहिए |

😍कृपया ध्यान दीजिये – क्या आप ऐसे Application के तलाश में हैं , जहाँ पर आप गेम्स को खेलकर पैसे कमा सके , तो मेरे ख्याल से आपको अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला गेम ) को पढना चाहिए , इस पोस्ट में हमने आपको ऐसे Gaming App के बारे में बताये हैं , जहाँ पर आप गेम्स को खेलकर पैसे कमा सकते हैं |

#10. Reels Video को देखकर पैसे कमाइए

अगर आप Instagram पर अधिक समय तक Reels Video को देखते हैं , तो मैं आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जिसके जरिये आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं ,

दरअसल आज के समय में आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप मिल जायेंगे , जिसमे आपको Instagram के तरह ही Reels देखने को मिलता हैं |

अगर आप इन Application में Reels Video को देखते हैं , तो आपको इसके बदले में Coin मिलता हैं , जिसे आप Rupees में Convert करके UPI के जरिये सीधे अपने Bank Account में माँगा सकते हैं |

हम यहाँ नीचे आपको कुछ ऐसे ही Application के नाम बता रहे हैं , जिसमे आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं ,

Reels Video देखकर पैसा कमाने वाला एप का नाम

Tick AppDownload Tick App
iRazooDownload iRazoo Official Watch & Earn App
Winga AppDownload Winga App

ऊपर हमने आपको 4 ऐसे Application के बारे में बताये हैं , जहाँ पर आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं वैसे मेरे पास 15 से भी ज्यादा ऐसी Application हैं , जिसमे आप रील्स देखकर पैसे कमा सकते हैं ,

अगर आपको भी इन Application के बारे में जानना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट (  वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

#11. अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके INSTAGRAM Account पर अच्छे खास Followers हैं, तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छी दामों में बेचकर पैसे कमा सकते हैं, आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जिनको अपने बिजनेस को चलाने के लिए एक ज्यादा Followers वाला इंस्टाग्राम अकाउंट की जरुरत होती हैं |

ऐसे में अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खाशे Followers हैं, तो आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं, अब यहाँ पर अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं की हम किस प्रकार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते हैं , तो हम आपको बता दे की इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचने के दो तरीके हैं |

इंस्टाग्राम अकाउंट बेचने का पहला तरीका यह हैं की आप एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बेचने सबंधित एक पोस्टर बनवा दे, तथा उसे हर सोशल मीडिया एप पर शेयर करें, इसके बाद बहुत सारे लोग आपके पोस्टर को देखकर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदने के लिए आगे बढ़ेंगे,

तब आप उनसे अच्छी तरह से Deal करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं, वही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचने का दूसरा तरीका हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Flippa पर रजिस्टर करना |

आपको बता दे की Flippa एक पैसा कमाने वाला वेबसाइट की तरह हैं, जहाँ पर आप अपने किसी भी Social Media Account को ऑनलाइन दुसरे व्यक्ति से बेच सकते हैं, तो अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं |

तो इसके लिए सबसे पहले आपको Flippa Website पर एक अकाउंट बनाकर उसपर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छी तरह से Add कर देना हैं , जब आप Flippa Website में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रजिस्टर करते हैं, तो वहां पर आपको यह भी बताना होता हैं की आप इस Instagram Account को आखिर कितने में बेचना चाहते हैं |

इसके बाद जब कोई भी आदमी Flippa Website के माध्यम से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदता हैं, तो आपको इसकी जानकारी मिल जाती हैं, आप वहां उस व्यक्ति से अच्छी तरह से बातचीत करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते हैं,

तथा इस प्रकार आप एक ज्यादा Followers वाला इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं, आशा करते हैं दोस्तों की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के इस तरीके को आप अच्छी तरह से समझ चुके हैं |

#12. Millionaire Track के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

आज के समय में ऐसे बहुत सारे इंस्टाग्राम क्रिएटर हैं, को Millionaire Track के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

दरअसल दोस्तों Millionaire Track एक एजुकेशनल प्लेटफार्म हैं, जहां पर आपको बहुत सारे Courses Provide की जाती हैं।

जब आप इसके किसी भी Course को BUY करते हैं, तो आपका एक एफिलिएट लिंक बन जाता हैं।

इस Link के जरिए अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को Millionaire Track के किसी Course को Sell करते हैं । तो आपको 90% तक का कमीशन मिलता हैं।

इंस्टाग्राम पर जितने भी Business और Make Money से सबंधित कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर हैं। वो इसी वेबसाइट के जरिए पैसे कमाते हैं।

अब अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं, की मुझे Millionaire Track वेबसाइट के जरिए ही इंस्टाग्राम से पैसे कमाना हैं।

तो में आपको Personally Suggest करूंगा की आप पहले हमारा पोस्ट ( Millionaire Track क्या हैं , इससे पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए।

😀 नोट कीजिए – तो दोस्तों यहाँ तक हमने आपको Instagram से पैसे कमाने के कुल 12 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , अगर Future में हमें कोई Instagram से पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में मालूम चलता हैं , तो हम उसके बारे में भी इस पोस्ट के जरिये आपको बता देंगे |


इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं?

देखिये दोस्त Instagram आपको ऑफिसियल तौर पर Gift के जरिये पैसे कमाने का मौका देता हैं , जिसके लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए , तो इस तरह से हम कह सकते हैं की अगर हमको Instagram से पैसे कमाना हैं ,

तो इसके लिए हमारे अकाउंट पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए , लेकिन दोस्तों Instagram से पैसे कमाने के जितने भी Third Party तरीके हैं , उदहारण के लिए Affiliate Marketing , Brand Promotion इनके जरिये अगर आपको Instagram से पैसे कमाने हैं |

तो इसके लिए आपके Account पर कम से कम 10K Followers होना चाहिए , क्योंकि इन तरीकों से पैसे कमाने के लिए ज्यादातर टाइम हमें अपने Stories में Link को Add करना होता हैं |

और Stories में Link Add करने का फीचर्स इंस्टाग्राम आपको तभी देता हैं , जब आपके Account पर कम से कम 10K Followers होते हैं |

वैसे अगर आप मेरी कही गई इस बात को और अच्छे से समझना चाहते हैं , तो आप चाहे तो हमारा पोस्ट इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं? को पढ़ सकते हैं |

फोटो अपलोड करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

फोटो अपलोड करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके प्रोफाइल पर कम से कम 50K Followers होना चाहिए , अगर आपके अकाउंट इतना Followers हैं , तो आप Flytant App को डाउनलोड कर लीजिये यहाँ पर आपको Photo Sponsorship मिलते हैं | जिसे करके आप पैसे कमा सकते हैं

Photo Sponsorship में कंपनी आपको फोटो देती हैं , जिसको आपको अपने अकाउंट पर अपलोड करना होता हैं इसके लिए कंपनी आपको कुछ पैसे देती हैं |

बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स नहीं हैं , तो इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं हैं आप Earning Apps को रेफर करके बिना फॉलोअर्स के भी अपने Instagram से पैसे कमा सकते हैं ,

Earning Apps को रेफर करके Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको हमारा पोस्ट रेफर करके पैसा कमाने वाला एप को पढ़कर Best Refer & Earn Apps को डाउनलोड कर लेना हैं |

इसके बाद आपको इन App पर अपना अकाउंट बनाकर Refer Link को Copy करके अपने Bio में लगा देना हैं , इसके बाद आपको Reels Video के जरिये अपने ऑडियंस को बताना हैं |

की इस Earning Apps से आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं , अगर आपको इस App को डाउनलोड करना हैं तो मेरे Bio में दी गई Links पर क्लिक करें |

अगर आपका Reels Video Viral हो जाता हैं , तो बहुत सारे लोग आपके BIO के Link से उस App को डाउनलोड करेंगे , जिससे आपकी Referral Income होगी |

मैं खुद इस तरीके के जरिये Instagram से महीने के 5 हजार कमाता हूँ , यहाँ नीचे आप मेरी Winzo App से होने वाली कमाई को देख सकते हैं , जिसको मैंने रेफर करके कमाया हैं |

Winzo Earning Proof

😂नोट कीजिये – इंटरनेट पर जितने भी Best Refer & Earn Apps हैं , उन सभी के बारे में हमने अपने पोस्ट ( Refer Karke Paise Kamane Wala App ) के बारे में बताया हैं , तो आज ही हमारे पोस्ट को पढ़कर इन Apps को डाउनलोड कीजिये |

इंस्टाग्राम का पैसा कैसे मिलता है?

अगर आप इंस्टाग्राम के ऑफिसियल किसी Monetization Program के जरिये पैसे कमाते हैं , तो Instagram वो पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजता हैं ,

लेकिन इंस्टाग्राम से कमाए गए पैसे को अपने Bank Account में मंगाने के लिए आपको पहले Instagram के साथ अपने Bank Account को Link करना होता हैं ,

इसके बाद Instagram हर महीने के 21 तरीका को आपके पैसे को भेज देगा |

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं?

Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Sponsorship हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरीके के जरिये Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 2K Followers होना चाहिए |

अगर आपके अकाउंट पर इतने Followers हैं , तो आप Flytant जैसे App के जरिये बड़े ही आसानी से Sponsorship ले सकते हैं |

इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

अगर आपके अकाउंट पर 1k फॉलोअर्स हैं , तो आप Instagram पर Sponsorship तथा App के रेफर करके महीने के 3 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं ,

मेरे Instagram Account पर भी 1K Followers हैं , और मैं भी इन्ही दोनों तरीकों के जरिये पैसे कमाता हूँ |

इंस्टाग्राम पर Logo Sponsorship करके पैसे कैसे कमाए

आज के समय में ऐसे बहुत सारे Instagram Pages हैं , जो अपने Reels Video के माध्यम से Logo Sponsorship करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं ,

अगर आप को भी Logo Sponsorship करके पैसे कमाना हैं , तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Flytant App को डाउनलोड कर लेना हैं ,

इस App के जरिये आपको बहुत ही आसानी से Logo Sponsorship मिल जायेगा |

यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – Instagram के तरह आप Telegram के जरिये भी अच्छी खाशी इनकम कर सकते हैं , मैं खुद टेलीग्राम के जरिये महीने के 20K तक कमाता हूँ, अगर आपको भी कमाना हैं तो देर मत कीजिये अभी हमारे पोस्ट ( टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

Instagram Se Paise Kaise Kamaye – Guide Video



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं , इस पोस्ट के जरिये हमने आपको 12 ऐसे तरीकें के बारे में बताये हैं ,

जिसके जरिये आप Instagram से Money Earn कर सकते हैं , अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट को लिखते समय यह पुरी कोशिश की हैं ,

की हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दे सके , लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद भी अगर आपके मन में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से सबंधित कोई Question या Doubt हैं ,

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताये , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

बाकी आप यहाँ नीचे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से सबंधित कुछ FAQ Question’s को पूछ सकते हैं , जिसे लोगो के द्वारा बार बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

क्या फिलहाल Instagram का Official Monetization Plan हैं ?

इस समय Instagram का Official Monetization Plan का नाम Gift हैं , अगर आप Reels Video बनाते हैं , तो आप अपने Reels Video में Gift का Icon लगा सकते हैं , इससे आपके ऑडियंस आपको Gift खरीदकर भेजेंगे , जिससे आपकी कमाई होगी

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स हैं , तो आप Sponsorship तथा App को Refer करके महीने के ₹3000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं , इसके आलवा अगर आप रील्स वीडियो बनाते हैं , तो आपको 1000 Followers पर ऑडियंस से ₹500 तक का Gift भी मिल सकता हैं |

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कौन कमाता हैं?

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने लोगों के नाम ड्वेन जॉनसन(हॉलीवुड एक्टर, रेसलर)  क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (पुर्तगाल का फुटबॉल खिलाड़ी) इत्यादि हैं|

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर आपको पोस्ट के पैसे नहीं मिलते हैं। हां कुछ बड़े आदमी कैसे रोनाल्डो, ड्वेन जॉनसन इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं।

क्या इंस्टाग्राम से डेली ₹1600 कमाना संभव हैं?

इंस्टाग्राम से डेली ₹1600 कमाना काफी आसान हैं, आप एफीलिएट मार्केटिंग, Sponsorship के जरिए डेली ₹1600 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसा मिलता है क्या?

हाँ आप 2024 में इंस्टाग्राम से ऑफिसियल तौर पर Gift के जरिये पैसे कमा सकते हैं , इसके लिए बस आपके अकाउंट पर 1000 Followers होना चाहिए ,

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम Reel से पैसे कमाने के लिए आपको quality Reels video बनाना होगा, अगर आपके वीडियो को ज्यादा लोग Like करते हैं तो कई कंपनी आपको sponsorship का मौका देती हैं, आप उस कंपनी का sponsorship करके Instagram Reel से पैसे कमा पाएंगे”

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,