(100% रियल ) Instagram पर Follower Kaise Badhaye – पूरी जानकारी

4.5/5 - (480 votes)

Instagaram Par Followers Kaise Badhaye – दोस्तों क्या आप अपने INSTAGRAM Account पर 100% Real Followers बढ़ाना चाहते है, वो भी बिलकुल Free में , अगर आपका जवाव हाँ हैं . तो आज के हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |

क्योंकि आज का यह पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत HelpFul होगा, जो अपने इन्स्ताग्राम पर Organic तरीके से Followers बढ़ाना चाहते हैं, दोस्तों मेरे ख्याल से आज के समय में आपको अपने Instagram पर कम से कम 1K यानी 1000 Followers तो जरुर बढा कर रखना चाहिए |

इससे आपका Instagram Profile काफी सुन्दर तथा Attractive दिखाई पड़ेगा, और Instagram पर Followers होने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की जब आपके इन्स्ताग्राम पर अच्छा खाशा Followers हो जाता हैं,

तो बहुत सारी Company आपसे Brand Promotion के लिए Contact करती हैं, जिसमे आप उनके Brand का Promotion अपने Instagram Handle के द्वारा करते हैं, जिसके बदले में Company आपको कुछ रूपए भी देती हैं |

अगर हम कुल मिला जुलाकर बात को कहे तो अगर आपके इन्स्ताग्राम पर ज्यादा Followers रहेगा, तो आप अपने घर बैठे इन्स्ताग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं, इसलिए आज के इस Digital World में हर किसी व्यक्ति को अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहिए |

😎😎थोड़ा समझे – इस पोस्ट में इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाने के ऐसे भी तरीके बताए गए हैं, जिसके इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Daily 1001+ Followers बढ़ा सकते हैं।

वैसे आपको बता दे की अगर आप इन्स्ताग्राम पर जल्दी से जल्दी Followers बढाना चाहते हैं, और वो भी बिलकुल फ्री में तो इस पोस्ट में हम कुछ इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने का ऐप्प के बारे में भी बताएँगे , जिसका Use करके आप बिलकुल फ्री में इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढा सकते हैं |

Instagram-par-follower-kaise-badhaye

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की आप Instagram पर Followers बढाकर घर बैठे इन्स्ताग्राम की मदद से लाखो रूपए तक कमा सकते हैं, अब वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की किस प्रकार हम अपने Instagram पर Follower बढाकर पैसे कमा सकते हैं |

तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए तथा इन्स्ताग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए को जल्दी से जल्दी पढना चाहिए, जिसमे हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया हैं की किस प्रकार कोई भी आदमी Instgram पर Followers बढाकर किस प्रकार इससे पैसे कमा सकता हैं |

😎कृपया ध्यान दे – वैसे अगर आप इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में नहीं जानते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए | इस पोस्ट में हमने इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीको के बारे में बताया हैं, जिससे आप महीने के 50 हजार रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों अब हम ज्यादा समय बरबाद ना करते हुए इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के तरीको के बारे में बताना शुरू करते हैं, आप सभी Steps और तरीको को ध्यान से पढ़िए तथा इन्हें अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर अप्लाई कीजिये, इससे आपके इन्स्ताग्राम पर 100 % Real Followers बढेगा |

अनुक्रम दिखाए

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

आपको बताते चले की Instagram पर फॉलोअर बढाने के लिए आपको आपको अपने Instagram Account में कुछ जरुरी Setting को करना होता हैं, जिसकी जानकारी हम आपको निचे देंगे |

जब आप अपने INSTAGRAM Account में इस Setting को करेंगे, तो इससे आपकी काफी हद तक इन्स्ताग्राम पर डाले गए Post का Reach बढ़ जायेगा, और हम सभी को मालूम हैं की जब इन्स्ताग्राम पर Reach बढ़ता हैं, तो Followers अपने आप बढ़ने लगता हैं |

चलिए यहाँ पर हम सबसे पहले आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye Without App के बारे में जानना चाहते हैं, कहने का यह मतलब हैं की इसमें हम बिना एप के Instagram पर फॉलोअर बढाने के सीक्रेट तरीको के बारे में जानगे,

हालाँकि हम सबसे निचे आपको कुछ जरुरी इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर बढाने वाला एप के बारे में भी बताएँगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने इन्स्ताग्राम पर डेली 1000+ Followers को बढा सकते हैं, लेकिन उससे पहले चलिए हम यहाँ निचे इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाये बिना एप के बारे में Step By Step समझते हैं |

#1. अपने Instagaram Account को प्रोफ़ेशनल अकाउंट में बदले

दोस्तों इन्स्ताग्राम पर तेजी से Real Followers को बढाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा, दोस्तों हम जब अपना इन्स्ताग्राम अकाउंट को बनाते हैं, तो वहां पर हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट Normol Account में Switch रहता हैं।

आपको बता दे की इंस्टाग्राम के Professional Account में जब आप Switch होते हैं। तो वहां पर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से कई सारे टूल मिलते हैं, जिससे आप अपने इंस्टाग्राम पर डाले जाने वाले पोस्ट ज्यादा SEO Friendly बना पाते हैं, और इससे आपका Post का Reach बहुत ज्यादा बढ़ने लगता हैं।

और कही ना कही इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम भी Professional Account को ज्यादा Reach देता हैं, अब इसमें कोई शक की बात नहीं हैं की जब आपके पोस्ट को ज्यादा Reach मिलेगा , तो आपको इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल हो जायेगा, और जब आपके INSTAGRAM पर डाला गया Post Viral हो जायेगा, तो आपके अकाउंट पर बहुत तेजी से ऑर्गेनिक फॉलोअर्स बढ़ना शुरू हो जाएंगे।

जब हम अपने अकाउंट को Professional Account में Switch करते हैं। तो वहां पर हमको 2 ऑप्शन मिलते हैं । (1) Business Account तथा (2) Creator Account

अब यहां पर आपको ध्यान देने वाली बात यह हैं, की अगर आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे हैं, तो यहां पर आप Business Account में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Switch करेंगे।

लेकिन अगर आप एक Creator के तौर पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो आप यहां Creator Account में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Switch करेंगे ।

आशा करते हैं की अब आप समझ गए होंगे की हैं हमे अपने इनाटाग्राम अकाउंट को कौन से कोई से Professional Account में Switch करना चाहिए। तो दोस्तो यहां पर मैं आपको यही कहना चाहूंगा की अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर बिलकुल 100% Organic Followers बढ़ाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को तुरंत Professional Account में Switch कर ले ।

यहां पर हम आपको एक बात बता दे की जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch कर लेते हैं, तो आपको इंस्टाग्राम से Reels Play Bonus का ऑप्शन मिल जाता हैं। इस बोनस के अनुसार अगर आपके किसी Reels Video पर अच्छा खासा View आता हैं। तो इंस्टाग्राम आपको $50 से $5000 तक का Bonus देता हैं।

जिससे आपकी आर्थिक सहायता हो जायेगी, और इसके बाद हो सकता हैं की पैसे को देखकर आप इंस्टाग्राम पर और अच्छे से कंटेंट को बनाना शुरू कर दे । इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को तुरंत Professional Account में Switch कर ले ।

😎😎जरुरी बात – अगर आप कोई Creator बनना चाहते है तो आपको अपने Instagram Account को Professional Account में जरुर बदलना चाहिए, जिससे आपको Instagram Reel Play Bonus मिल सके और आप Instagram के मदद से पैसे कमा पाए,

वैसे दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं की किस तरह हम अपने Personal Instagram Account को एक Professional Account में Switch कर सकते हैं, तो मेरे ख्याल से इसके बारे में अच्छी तरह से समझने के लिए आपको हमारा पोस्ट ” Instagram Account Ko Professional Account Me Kaise Badale ” को पढना चाहिए |

या अगर आप इसके बार ने अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई Guide Video को देखे , जिसमें Instagram का Normol Profile को Professional account के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़े



#2. अपने Instagram Profile को Optimize करें

इन्स्ताग्राम पर Free में Followers बढाने का हामारा दुसरा कदम हैं, अपने Profile को अच्छे से Optimize करना, वैसे शायद आपको मालुम ना हो लेकिन जब आप अपने Instagram Profile को अच्छे से Optimize करने के बाद आपका Instagram Profile का Look पुरी तरह से बदल जाता हैं |

इससे जो लोग भी आपके Profile पर आते हैं उनमे से करीब 70% लोग आपको Follow कर लेते हैं, तो इसलिए जब आप अपने Personal Instagram Account को एक Profesional Account में Switch कर ले, तो इसके बाद आपको अपने Instagram Profile को अच्छे से Optimize कर लेना हैं |

अब मुझे मालूम हैं की जो लोग Instagram को ज्यादा नहीं चलाते हैं, उनको मालूम नहीं होगा की आखिर Instagram पर किस तरह से अपने Profile को Optiimize किया जाता हैं, और आखिर हमें अपने Instagram Profile में कौन कौन से बदलाव करने होते हैं, जिससे हामारा Instagram Profile Optimize हो जाता हैं |

तो दोस्तों हम यहाँ निचे आपको कुछ Point बता रहे हैं, आपको अपने Instagram Profile को अच्छे तरीके से Optimize करने बस निचे दिए गए Point को Follow करते जाइये |

  • #1. Point – तो Instagram Profile को Optimize करने का हमारा पहल कदम हैं, अपने Instagram Bio को लिखना, हमने खुद इस बात का अनुभव किया हैं, की जो लोग अपने Instagram Bio को अच्छी तरह से लिखते हैं, उनके Profile पर आने वाले 70% लोग उन्हें Follow करके ही वापस जाते हैं |
  • #2. Point – Instagram Profile को Optimize करने का हमारा दूसरा कदम हैं, अपने Bio में अन्य Social Media Profile का Link देना, जैसे अगर आपका कोई YouTube Channel या Website हैं, तो आप उसका Link अपने Bio में ज़रुर Add करें |
  • #3. Point- अपने Instagram Profile को लोगो के सामने प्रोफेशनल दिखाने के लिए आपको अपने Profile के साथ साथ कुछ Highlights ज़रुर लगाना चाहिए , वैसे अगर आप Highlights के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दे की यह एक इन्स्ताग्राम का एक खाश फीचर्स हैं, जिसमे आप Instagram पर डाले गए Stories को अपने Profile के नीचे दिखा सकते हैं |
  • #4. Point – अगर आप चाहते हैं की Brand Promotion के लिए Company आपसे Contact करे, तो अपने Profile में Email को ज़रुर Add करें |

😎😎Bio कैसे लिखे – वैसे दोस्तों अगर आपको मालुम नहीं हैं की Instagram Bio की प्रकार लिखा जाता हैं, जिससे अनजान लोग भी हमें इन्स्ताग्राम पर Follow करने लगे, तो मेरे ख्याल से इसके बारे में पुरी जानकारी के लिए आपको हामारा पोस्ट Instagram Bio में क्या लिखे को पढना चाहिए |

तो दोस्तों ये थे कुछ Point जिसको अपने इन्स्ताग्राम Profile को Optimize करने के लिए आपको Follow करना होगा, अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको निचे दिए गए Guide Video को देखना चाहिए , चलिए अब हम इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के तीसरे कदम के बारे में जानते हैं |

Instagram Profile को Optimize करने के बारे में / गाइड वीडियो



#3. एक ही Niches,Cetegory पर Content को बनाये

Instagram पर Followers बढाने के लिए आपको अपने शुरुआती समय पर एक ही Niches या कहे की Cetogory पर Content को बनाना हैं, इससे आपको यह फायदा होगा की एक ही Niches पर काम करने से आपकी Instagram पर कम ही सही लेकिन एक Audience बन जाएगी |

जो धीरे धीरे बढती रहेगी, यानी अगर आज आपके Instagram Profile को 10 लोग जानते हैं, तो 3 से 4 दिन के बाद आपके प्रोफाइल को 100 लोग जानने लगेंगे , और कही ना कही मेरे अनुभव के मुताबिक़ अगर आप अपने शुरुआती समय में किसी एक Niches पर Content को बनाते हैं |

तो इससे आपका बड़े ही तेजी से Engangement Rate बढ़ता हैं, इसलिए आपको अपने शुरुआती समय में यानी जब आपका Instagram Profile पर कम Followers हो, तब आपको किसी एक ही प्रकार के Niches , Cetegory पर काम करना है, लेकिन जब आपके Instagran पर कुछ Followers हो जाये, तो आप Multi Niches पर अपने Instagram Content को बना सकते हैं |

वैसे दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ रहे हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरुर होगा की आखिर हमें शुरुआती समय में एक ही प्रकार के Niches पर क्यों काम करना चाहिए, तो हम यहाँ निचे आपको इसके बारे में एक उदहारण के द्वारा समझाने की कोशिश रहे हैं |

जिसको पढ़कर आप समझ जायेंगे की आखिर हमें इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए एक ही Niches पर काम क्यों करनी चाहिए |

***

😎😎उदहारण – अब दोस्तों मान लीजिये की हमने INSTAGRAM पर एक Page बनाया, जिसपर मैं Technology से सबंधित Content ( जैसे Reels Video, Photos, Stories, Etc ) को डालने लगा , अब हमने सिर्फ Technology से Related Content को बनाकर Instagram पर 1K Followers बढा लिए |

अब अगर इसके बाद मैं अगर अपने Instagram Page पर खाना बनाने से सबंधित यानी Recipe से सबंधित Content को बनाने लगु, तो इससे क्या होगा, यहाँ जाहिर सी बात हैं की मेरे Instagram Page का Reach बिलकुल कम हो जायेगा, क्योंकि जो लोग मेरे Instagram Page को Follow किये थे |

वो मुझे इसलिए Follow किये थे ताकि मैं उन्हें Technology के बारे में Content बनाकर दे सकू, यानी साफ़ साफ़ कहे तो मेरे Followers का Intreast Technology में था , अब इसके बाद मैं खाना बनाने से सबंधित CONTENT को बनाकर INSTAGRAM पर Upload करने लगा |

तो इससे मेरा Instagram Page का Growth पुरी तरह से रुक जायेगा, क्योंकि मेरे Followers तो मेरे द्वारा बनाये गए Cooking Content को देखेंगे ही नहीं, जिससे Instagram मेरे Content का Reach बहुत ही कम कर देगा , और भले ही मेरे Followers 1000 हो, लेकिन मेरे Content पर 50 Likes भी नहीं आएगा |

आशा करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गएँ होंगे की क्यों हमें Instagram पर Followers बढाने के लिए एक ही Niches से या Cetogory पर Content को बनाना चाहिए |

#4. अपने इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कंटेंट डाले

आपको शायद मालूम होगा कि आज कल के लोगो को हर चीज क्वालिटी में देखना पसंद करते हैं, आपने बहुत सारे क्रिएटर के मुंह से यह कहते हुए सुना होगा कि अगर आपको सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाना है, तो आपको क्वांटिटी पर ध्यान ना देकर क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए ।

जैसे आपके मन में कभी ना कभी यह विचार जरूर आया होगा, की अगर हम अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा पोस्ट, रीलस को अपलोड करते हैं, तो हमारा इंस्टाग्राम का Growth बहुत तेजी से होगा, चाहे हमारे द्वारा अपलोड किया गया इंस्टाग्राम पोस्ट अच्छा ना हो ।

तो यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं, की आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, आप दिन भर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 बेकार क्वालिटी के पोस्ट के जगह एक ही अच्छी क्वालिटी का पोस्ट अपलोड करें, इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा ।

अब बहुत सारे लोगो को यह समझ में नहीं आ रहा होगा, की आखिर क्वालिटी कंटेंट किसे कहते हैं, यानी कि हमें कैसे मालूम चलेगा की हमारे द्वारा अपलोड की गई, इंस्टाग्राम पोस्ट एक Quality Content है।

इसलिए हम यहां नीचे आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्वालिटी कंटेंट क्या होता हैं। उसके बारे में बता रहे हैं।

Quality Content का मतलब समझे

  • आपका डाला गया पोस्ट HD Quality में होना चाहिए
  • आपके Reels Video का Editing Professional तरीके से होना चाहिए
  • आपके कंटेंट में सच्चाई होना चाहिए
  • आपके कंटेंट का डिजाइन तथा लूक अच्छा होना चाहिए
  • आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों को मदद मिले
  • आपका कंटेंट इंस्टाग्राम के नीतियों का पालन करना चाहिए

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आप अपने Instagram पर Reels Video बनाते हैं, तो आपको कोशिश करना चाहिए की आप किसी अच्छे Video Editing App के द्वारा अपने Reels Video को Professional तरीके से Edit कर सके, वैसे अगर आपको अच्छा रील्स विडियो बनाने वाला एप का तलाश हैं, तो इसके लिए आप हामारा पोस्ट ” विडियो बनाने वाला एप ” को पढ़े, जिसमे हमने कुछ Specialy Reels Video Banane Wala App के बारे में बताया हैं |

तो दोस्तों हमें उम्मीद हैं की आप अब समझ गए होंगे की Instagram पर Followers बढाने के लिए हमें इन्स्ताग्राम पर किस प्रकार का High Quality Content को बनाना चाहिए , यहाँ नीचे हम एक Guide Video को दे रहे हैं, जिसको देखकर आप Instagram पर किस तरीके से Quality Content को बनाया जाता हैं, उसके बारे में आसानी से समझ जायेंगे |

इन्स्ताग्राम पर Quality Content कैसे बनाये / गाइड वीडियो



#5. इन्स्ताग्राम पर रेगुलर पोस्ट डाले

देखिये दोस्तों अगर आपको किसी भी Social Media Followers बढ़ाना हैं, जैसे उदहारण के लिए आप Instagram या YouTube पर Subscriber बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रेगुलर अपने पोस्ट को Publish करना होगा, इन्टरनेट की भाषा में हम इसे Consistency रहना भी कहते हैं |

यानी कुल मिलाकर आपको किसी भी काम में सफलता तभी मिलेगी, जब आप उस काम को निरंतर करते जायेंगे, ठीक उसी प्रकार अगर आप भी इन्स्ताग्राम पर बिलकुल Organic तरीके से Real Followers बढ़ाना चाहते हैं,

तो इसके लिए आपको निरंतर अपने Instagram Page पर Quailty Content को Post करना पड़ेगा, ऐसा नहीं की आपने आज अपने इन्स्ताग्राम पर कोई Content को Post कर दिया और फिर आप 5-6 दिन तक कोई Content को Post ही ना करें |

ध्यान रहे मैंने इस विषय पर बहुत सारे Instagram Influencers से बात की हैं, जिनके Instagram पर 5 से 6 Million Followers हैं, मैंने जब उन लोगो से कहा की कोई भी व्यक्ति शुरुआती समय में कम से कम अपने इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers कैसे बढाये, तो बहुत सारे लोग इस बात का लग अलग जबाब दिए,

लेकिन उस सब Influencers के कहे गए बात में मुझे एक बात सबसे Common लगी, जो मैं आप लोगो को यहाँ निचे बता रहा हूँ,

उन्होंने कहाँ की Followers बढाने का एक तरिका यह भी हैं की हमें अपने INSTAGRAM PAGE पर Reguler Quality Content को Post करना चाहिए,

उन्होंने यह भी कहाँ की बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो कुछ दिनों तक अपने INSTAGRAM पर Content को Post तो करते हैं, लेकिन जब उनके इन्स्ताग्राम पर पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ता हैं, तो वो Content को Post करना छोड़ देते हैं |

लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारे Instagram Account पर Negative असर पड़ता हैं जिसके कारण कभी कभी हमारे Instagaram Account का Follower नहीं बढ़ता हैं |

इसलिए दोस्तों अगर आप यह सोच कर यह पोस्ट पढ़े रहे हैं की आखिर अपने इन्स्ताग्राम पर फ्री में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये, तो इसका तीसरा कदम हैं की आपको अपने इन्स्ताग्राम पर रेगुलर Content को Post करना हैं |

😎😎कृपया ध्यान दे – अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हमेशा यह कोशिश करना चाहिए की आप रोजाना अपने इन्स्ताग्राम पर कम से कम 1 या 2 Content को जरुर Upload करना चाहिए |

यह भी पढ़े

इन्स्ताग्राम पर रोजाना कितना Reels Publish करें / गाइड वीडियो



#6. ज्यादा से ज्यादा Reels Publish करें

वैसे अगर आप इन्टरनेट पर मौजूद ऑडियंस के नेचर के बारे में थोडा बहुत भी जानते होंगे, तो आपको शायद मालुम होगा की किसी भी Plateform पर लोगो को Shorts Video देखना अधिक पसंद आता हैं, और शायद यही कारण हैं की Long Video के अपेक्षा Shorts Video अधिक वायरल होता हैं,

अब वैसे अगर आप इन्स्ताग्राम पर Reels Video नहीं बनाते हैं, तो आप समझ जाइये की आप अपना 90% Followers फालतू में जाने दे रहे हैं, इसलिए अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरे हिसाब से आपको रोजाना कम से कम 1 या 2 Reels Video को जरुर बनाना चाहिए |

आपको शायद मालुम ना हो की इन्स्ताग्राम बानाने का दो बहुत बड़ा फायदा हैं, जैसे Reels Video बनाने का पहला फायदा यह हैं की इससे आपके इन्स्ताग्राम पर बिलकुल Fast Followers बढ़ता हैं, वही अगर आप Reels Video बनाते हैं, तो इन्स्ताग्राम के तरफ से आपको Reels Play Bonus भी मिलता हैं |

जिसमे इन्स्ताग्राम आपकी आर्थिक सहायता करने के लिए कुछ डॉलर बोनस के रूप में देता हैं, जिसे आप अपने Bank Account में बड़े ही आसानी से माँगा सकते हैं |

अब यह बात तो आप जानते हैं की जब किसी काम में पैसा मिलता हैं, तो हम उस काम को और बढ़िया तरीके से करने लगते हैं, तो मेरे ख्याल से अगर आप अपने इन्स्ताग्राम ओअर Reels Video बनाना शुरू कर दे,

तो इससे आप Reels Play Bonus के रूप में हर महीने कुछ पैसे कमाने लगेंगे, और जब आपके पास पैसे आयेंगे तो आप अपने Instagram Content को और अच्छे तरीके से बना पाएंगे, और यहाँ पर साफ साफ बात हैं की जब आप अच्छे Content को बनाकर इन्स्ताग्राम पर Upload करेंगे |

तो आपका Followers 100% बढेगा, तो कुल मिलाकर हम आपसे ये कहना चाहते हैं, की अगर आप चाहते हैं की आपका इन्स्ताग्राम का फॉलोअर्स बिलकुल फ्री में बढे, तो आप अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर आज से ही Reels Video को Upload करना शुरू कर दे |

😍😍फ्री में इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स बढ़ाये – अगर आप अपने Reels Video को Viral कर देते हैं, तो आप 100 गुणा तेजी से अपने Instagram पर Followers बढा सकते हैं, रील्स वायरल करने के लिए आप हमारा पोस्ट Instagram Reels Viral कैसे करें को पढ़ सकते हैं |

यह भी पढ़े

#7. पोस्ट में #Hashtag का इस्तेमाल करें

दोस्तों मेरे ख्याल से Instagram पर Followers बढाने के लिए आपको अपने Instagram पर किसी भी Post को Upload करने से पहले उसमे #Hashtag का इस्तेमाल जरुर करना , दरअसल Hashtag का Use करके आप आप अपने Instagram Post को Targeted Audience तक आसानी से पहुचा सकते हैं |

और हम सभी को मालूम हैं की जब हमारा Instagram Post हमारे द्वारा Targeted Audience तक पहुचता हैं, तो हमारे Instagram Account पर तेजी से Followers बढ़ने लगता हैं , इसलिए अगर आप अपने Instagram पर Real Followers बढ़ाना चाहते हैं |

तो आप अपने हर एक Instagram Post के साथ साथ Hashtag (#) का इस्तेमाल जरुर करें, मुझे मालुम हैं की आपको इन्स्ताग्राम पर फॉलोवर्स बढाने का यह तरिका आपको समझ में नहीं आया होगा, चलिए हम इस बात को आपको एक उदहारण के द्वारा समझाते हैं |

मान लीजिये की आप अपने Instagram Account पर Sports Category का Content बनाते हैं, तो आप Instagram पर Post अपलोड करते समय #Sports, #SportsGame जैसे हैशटैग जा इस्तेमाल जरुर करें, इससे आपका पोस्ट उन लोगो तक आसानी से पहुँच जायेगा |

जो अपने मोबाइल में Sports Content को देखना पसंद करते हैं, तो अगर आप सोच रहे थी की आखिर हम फ्री में इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये, तो आप इस तरीके को कम से कम एक बार जरुर Try कीजियेगा |

😎😎एडवांस जानकारी

😎😎एडवांस जानकारी – दोस्तों आपको Hashtag का इस्तेमाल करने के साथ साथ Trending Hashtag का भी इस्तेमाल करना हैं, जैसे हमने आपको एक उदहारण देकर समझया था की आपका Instagram Account अगर Sports Category का हैं,

तो आपकों पोस्ट को Upload करते समय #Sports, #SportsGame जैसे (#) हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए, ठीक इसी प्रकार आपको Trending Hashtag का भी इस्तेमाल करना हैं, जैसे उदहारण के लिए अगर अभी India Vs South Africa चल मैच रहा हैं |

तो अभी के समय में आप अपने Instagram पर जो भी Post को Upload करें, उसके साथ #indiavssouthafrica जैसे Hash Tag का इस्तेमाल जरुर करें, यानी मेरे कहने का यह मतलब हैं की आपको समय के साथ साथ Trending Hashtag को अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट पर लगाना हैं |

#8. अपने इंस्टाग्राम पर Stories को पब्लिश करें

देखिये दोस्तों Instagram Stories इन्स्ताग्राम का एक ऐसा धासु फीचर्स हैं, जो INSTAGRAM के बिलकुल Top पर दिखाई पड़ता हैं, आपको बताते चले की अगर आप रेगुलर Instagram Stories को बनाते हैं, तो इससे आपका इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स आपसे जुड़े रहेंगे |

और आपके आने वाले किसी भी ने अपडेट को जान पाएंगे, और मैं अपने अनुभव के अनुसार आपको बताऊ तो कही ना कही Instagram Stories आपके Account को काफी ज्यादा Reach प्रदान करता हैं, जिससे आपोका Instagram Account नए नए Instagram Users तक पहुचता हैं |

जहाँ से लोग आपको Follow करते हैं, तो दोस्तों यहाँ पर मैं आपको यही बताना चाहता हूँ की अगर आप इस पोप्स्त को इसलिए पढ़ रहे ताकि आप अपने इन्स्ताग्राम पर 100% रियल फॉलोअर्स को बढा पाए, तो आप आज ही रोजाना अपने इन्स्ताग्राम Account पर कम से कम एक Stories बनाना शुरू कर दे |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – बहुत सारे Instagram को शायद यह मालूम नहीं होगा की हम अपने Instagram Account पर किसी भी प्रकार का Link को शेयर नहीं कर सकते हैं, ऐसे में अगर हम Instagram Post के द्वारा Affiliate Marketing करना चाहे तो हम इसे चाह कर भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन Instagram Stories एक ऐसी चीज हैं, जिसमे आप किसी भी प्रकार का Link को लगा सकते है |

#9. आपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लोकेशन को एड करें

आपने देखा होगा की जब हम Instagram पर कोई Post को Publish करते हैं, तो Publish करने से पहले हमें वहां Location Add करने का आप्शन मिलता हैं, मुझे मालूम हैं की आप लोगो में से बहुत सारे लोग इन्स्ताग्राम के इस फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते होंगे |

लेकिन यहाँ पर मैं यही कहना चाहता हूँ की अगर आप अपने Instagram के हर Post में Location को जरुर Add करें, आपको बताते चले की जब आप अपने किसी Instagram Post में किसी Location को Add करते हैं, तो इसके बाद Instagram आपके पोस्ट को वहां के Instagram Users को दिखाता हैं |

जहाँ का Location आपने अपने इन्स्ताग्राम Post में Add किया हैं, यानी आप Instagram Location फीचर्स का इस्तेमाल किसी शहर में रहने वाले लोगो या उस शहर को चाहने वाले लोगो तक पहुचने के लिए कर सकते हैं, अब दोस्तों मुझें मालुम हैं की आपको मेरी कही गई बात ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया होगा,

इसलिए चलिए हम यहाँ निचे आपको एक उदहारण के द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं, की किस तरह आप इन्स्ताग्राम Location फीचर्स का इस्तेमाल करके नए लोगो तक पहुँच कर, किस तरह अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढा सकते है |

उदहारण के मान लीजिये की आपने कोई एक Instagram Post बनाया, जिसमे आपने Mumbai City के बारे में बताया हैं, या आपने Mumbai के किसी फेमस जगह के साथ सेल्फी क्लिक करी हैं, तो अब जाहिर सी बात हैं की आपके पोस्ट को आपके दोस्तों के आलवा वही लोग Like करेंगे या आपके Profile को Follow करेंगे,

जो या तो Mumbai में रह रहे हैं, या जो अपने Instgram पर Mumbai से सबंधित किसी भी चीज को Follow करते हैं, तो इसलिए अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर Organic तरीके से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इस अपने Post में Location को जरुर Add करिए |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – मान लीजिये आप Instagram पर Fact Content को बनाते हैं, तो अगर आपने अपने किसी पोस्ट में Mumbai City के बारे में Fact बताया हैं, तो आप Location में Mumbai को जरुर Add करे, इससे आपका पोस्ट का मुंबई में रहने वाले तथा मुंबई से सबंधित किसी भी चीज को Follow करने वाले लोगो तक पहुँचने की सभावना बढ़ जाती हैं |

#10. अपने इंस्टाग्राम से संबधित दूसरे पेज के पोस्ट पर लाइक कमेंट करे

यह इंस्टाग्राम का एक अलोगोरिथम हैं जो बहुत लोग नहीं जानते हैं। लोगो को लगता है कि अगर हम अपने कंपटीटर के इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी पोस्ट पर लाइक , या कमेंट करेंगे तो ऐसे में तो हमारी वैल्यू गिर जाएगी। और हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ेंगे।

लेकिन दरसअल होता इसका उल्टा है, जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज के किसी पोस्ट पर लाइक या कमेंट करते हैं तो इससे इंस्टाग्राम के Ranking Factor आपके इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज को एक बहुत अच्छा Boost देता है।

इससे होता यह हैं कि जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक या कमेंट करते हैं, तो उस इंस्टाग्राम पेज को जितने लोग फॉलो किए रहते हैं उन तक आपका पोस्ट बहुत जल्दी पहुंच जाता है।

ये जो तरीका मैंने आपको बताया हैं यह मैंने खुद के अनुभव से बताया हैं आपको पूरे इंटरनेट पर कहीं भी तरीका नहीं मिलेगा।

#11. आपने इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें

जैसे YouTube Video को ज्यादा शेयर करने से वीडियो वायरल हो जाता है, ठीक उसी प्रकार जब हम हैं किसी इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वॉट्सएप इत्यादि पर शेयर करते हैं, तो हमारे Instagram Post का वायरल होने का चांस बहुत बढ़ जाता है।

ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि Instagram के Ranking Factor को लगता हैं की यह पोस्ट लोगो द्वारा खूब पसंद और शेयर किया जा रह हैं. मतलब इस पोस्ट में कुछ ऐसा हैं जो लोगो के लिए बहुत उपयोगी हैं, और इसलिए इसे दुसरे Users तक पहुचाना बहुत जरुरी हैं |

इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम के हरेक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करनी चाहिए, विश्वास मानिए इससे आपका इंस्टाग्राम पर तेज़ी से फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

#12. इंस्टाग्राम पर फॉलवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करे

वैसे अगर आप अपने Instagram Profile पर बिलकुल Instantly Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको ऊपर बताये गए तरीको के साथ साथ इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला App का इस्तेमाल करना चाहिए, आपको बता दे की ,

इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे App हैं, जिसके माध्यम से आप बिलकुल फ्री में अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढा सकते हैं, और यह Followers बिलकुल Real होंगे, यानी कहने का यह मतलब हैं की ऐसा नहीं होगा की अगर आप किसी App के माध्यम से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढाते हैं |

तो वहां पर आपको Fake Followers मिलेगा, लेकिन यह भी बात सही हैं की इन्टरनेट पर ऐसे भी Instagram Followers बढाने वाला Apk मौजूद हैं, जो बिलकुल Fake हैं, जो आपका Instagram Account को Hack भी कर सकते है,

लेकिन इसके अलावा भी मार्किट में 100% Trusted तथा Genuine App हैं, जिसके माध्यम से आप बिलकुल सुरक्षित तरीके से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढा सकते हैं,

हम यहाँ निचे आपको कुछ Popular Instagram Par Follower Kaise Badhaye App के बारे में बता रहे हैं, और साथ ही हम आपको उस App का Download Link भी दे रहे हैं, जिसपर Click करके आप इन App को अपने Mobile मोबाइल फ़ोन में Download कर सकते हैं |

ये रहे कुछ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स का नामयहाँ से डाउनलोड कीजिये
Popular UpDownload Popilar Up
Top Follow AndroidDownload Top Follow Android
GetinstaDownload Getinsta
Fast Followers And Like for InstagramDownload Fast Followers
Insta Followers ProDownload Insta Followers Pro
Real FollowersDownload Real Followers
Instagram Par Followers Badhane Wala App – Overview

#13. Followers बढाने वाला वेबसाइट का Use करें

अब दोस्तों जैसा की इन्टरनेट पर इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप हैं, उसी तरह ऐसे बहुत सारे Website हैं, जिसके द्वारा आप अपने Instagram Profile पर बिलकुल फ्री में Followers को बढा सकते हैं, लेकिन सच कहूँ तो आप इन Website के माध्यम से 10 से 50 Followers ही बिलकुल फ्री में बढा सकते हैं |

इससे अधिक मात्रा में Instagram Followers बढाने के लिए आपको इन Website को कुछ पैसे देने होंगे , वैसे हमने इन्टरनेट पर ऐसी साईट खोजने का भी प्रयास किया जहाँ से आप बिलकुल फ्री में Unlimited Followers को बढा सके , लेकिन हमें इस प्रकार का एक भी Website नहीं मिली |

लेकिन इन्टरनेट पर कुछ ऐसी भी Website हैं, जिसपर आप 10 – 10 मिनट के अन्दर बार बार उस Website पर अपना UserName को डालकर बिलकुल फ्री में रोजाना 1000+ Followers को बढा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको बार बार वेबसाइट बार जाकर Followers बढाने का Form को भरना होगा |

अब जैसे की एक वेबसाइट हैं famoid.com जो बिलकुल फ्री में 25 Followers को दे रही हैं, तो अगर आप चाहे तो एक बार इस Website से 25 Followers लेने के बाद फिर दुबारा कुछ घंटो के बाद इसी Website पर जाकर फिर से 25 Followers को ले सकते हैं |

अब जैसे की हमने आपको बता दिया हैं, की इन्स्ताग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप फोल्लोवेर्स बढाने वाला वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको मालूम ही नहीं हैं, की ऐसी कौन कौन सी Website हैं, जिसके द्वारा हम Followers को बढा सकते हैं |

तो यहाँ पर मैं कुछ Followers बढाने वाला वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, लेकिन अगर आप बहुत सारे फॉलोअर्स बढ़ाने वाला वेबसाइट के बारे में जानने के साथ साथ यह भी जानना चाहते हैं, की आखिर हम उन Website से कैसे Instagram Profile पर Followers को बढा सकते हैं |

तो मैं आपको Personally सलाह दूंगा की आप हमारा पोस्ट ” इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला वेबसाइट ” को पढ़े |

इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वेबसाइट का लिस्ट –

  • MR Popular
  • Instant Likes
  • Sidesmedia
  • Famoid
  • Turbo Media

#14. Instagram Account पर Paid तरीके से Followers बढ़ाए

आपको बता जितने लोग भी अपने Instagram Account को जल्दी Grow करवाना चाहते हैं, वो सब Paid तरीके से अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर Followers बढाते हैं, इस तरीके से अपने Instagram Profile पर Followers बढाने के लिए आपको Instagram पर Paid Ads चलाना होता हैं |

जिसमे आपको Instagram को कुछ पैसे देने होते हैं, इसके बाद Instagram खुद आपके Profile को आपके टारगेट किये गए ऑडियंस तक पहुचाता हैं, जिससे आप कम समय में ज्यादा Organic Followers को प्राप्त कर पाते हैं | लेकिन Ads चलाने के लिए आपको पहले Instagram Ads चलाना आना चाहिए |

नहीं तो आपके पैसे भी खर्च हो जायेंगे, और आपके इन्स्ताग्राम पर Followers भी नहीं बढेगा, दरअसल जब आप इन्स्ताग्राम पर Ads बनाते हैं, तो वहां पर आपको अपनी Target Audience के साथ साथ Target Location के सेटिंग करनी होती हैं, यानि अगर आप Ads बनाते समय 18 से 25 उम्र के Audience को Target करते हैं |

तो आपका Instagram पर Promotion किया गया Post सिर्फ उन्ही लोगो तक पहुचेगा, जिनका उम्र 18 से 25 साल के बीच हैं, इसलिए मेरे ख्याल से अगर आप Paid तरीके से अपने Instagram Profile पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप पहले यह सिख ले की एक Succesfully Instagram Paid Ads कैसे चलाया जाता हैं |

वैसे अगर आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं हैं, तो उतना भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं जितना की आप अभी ले रहे होंगे, क्योंकि YouTube पर बहुत सारे Videos मौजूद हैं, जिसमे आपको सिखाया गया हैं की किस तरह से आप एक अच्छे तरीके से Instagram Paid Ads बना सकते हैं,


हम उन्ही विडियो में से एक Video यहाँ दे रहे हैं, जिसपर विडियो को आप जान पाएंगे की आपको अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर Followers बढाने के लिए किस तरह से Paid Ads बनाना हैं |



😎😎नोट कीजिये – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको 12 इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के तरीके के बारे में बताया हैं, मुझे लगता हैं की अगर आप इस पोस्ट में बताये गए सभी इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आप रोजाना अपने Instagram पर 1000 Followers बड़े ही आसानी से बढ़ा सकते हैं |

Instagram par Follower Kaise Badhaye App

मेरे ख्याल से अगर आपको Instagram पर Sponsership, Brand Promotion को नहीं करना हैं, तो आपको App के माध्यम से Followers बढाने के कोई आवश्यकता नहीं हैं | क्योंकि जब आप किसी इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने वाली App की मदद से अपने इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाते हैं |

तो वहां पर आपको Followers प्राप्त करने के लिए Coin को कमाने होते हैं, और Coin को कमाने के लिए या तो आपको पैसे देने होते हैं, या किसी Instagram Users को Follow करना होता हैं, तो आप Coin कमाकर अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढा पाते हैं |

लेकिन वही अगर आप अपने Instagram पर पैसे कमाना चाहते हैं, तो जल्दी से जल्दी Followers बढाने के लिए आप इन Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहाँ निचे हम आपको कुछ इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने वाले एप के बारे में बता रहे हैं, जिसकी साहयता से आप बड़ी ही तेजी से अपने इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स के साथ साथ लाइक भी बढा सकते हैं |

  • Popular Up
  • Top Follow Android
  • Getinsta
  • Fast Followers And Like for Instagram
  • Insta Followers Pro
  • Real Followers
  • get real followers & likes
  • ins followers by hastags
  • Follower App
  • Followers Gallery
  • turbo followers for Instagram
  • Real Followers & likes

5 मिनट में इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं?

आपको बता दे की आप कभी भी सिर्फ 5 मिनट के अन्दर अन्दर अपने इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers नहीं बढा सकते हैं, अगर आपको इन्टरनेट पर कोई वेबसाइट या एप ऐसा मिलता हैं, जो दावा करता हैं की वो आपको 5 मिनट में 1K Followers दे देगा, तो आप समझ जाइये वो पूरा Scam हैं |

क्योंकि इन्टरनेट पर कुछ ऐसे Apps तथा Website हैं, जो दावा करते हैं की हम आपको सिर्फ 5 Minute के अन्दर अन्दर 1K Followers दे देंगे, लेकिन जब आप इस लालच में इनके Website या App पर Followers के लिए पैसे दे देते हैं, तो वहां पर आपके पैसे लेकर 1 भी Followers नहीं दिया जाता हैं , और कभी कभी आपका Instagram Account भी Hack हो जाता हैं |

लेकिन वही Market में कुछ ऐसी भी Company हैं, जिनके माध्यम से आप अपने Instagram पर 1K Followers बढा सकते हैं, लेकिन इसके इतना Followers प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 4 से 5 घंटे का समय जरुर लगेगा |

मुझे इंस्टाग्राम पर फ्री में ज्यादा लाइक कैसे मिल सकते हैं?

अगर आप बिलकुल फ्री में अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा (#) Hashtag का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह एक ऐसा फीचर्स हैं जो आपके पोस्ट को नए नए यूजर्स तक पहुचाने का काम करता हैं, जिससे आपके इन्स्ताग्राम पर तेजी से लाइक बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं |

इसके अलावा अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट इन्स्ताग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये को भी जरुर पढ़े, जिसमे हमने इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने के कुछ सीक्रेट तरीको के बारे में बताया हैं |

क्या App से Instagram Followers बढ़ाने चाहिए?

यह आप पर निर्भर है कि आप अपने instagram followers किस काम के लिए बढ़ाना चाहते हैं, अगर आप अपने instagram followers को app के माध्यम से बढ़ाते हैं तो आपको कोई भी sponsorship नहीं मिलेगी।

कुछ लोग instagram par follower badhane ki app जानते है और उनसे followers बढ़ा लेते हैं, दरअसल apps द्वारा बढ़ाए गए followers अपने दोस्तों को दिखाने के लिए होते हैं, Apps द्वारा बढ़ाए गए followers like भी बहुत कम करते हैं।


अगर आप सिर्फ दिखावटी followers चाहते हैं तो आप App की मदद ले सकते हैं, लेकिन अगर आप इस लेख में बताए गए Instagram par follower kaise badhaye के अन्य तरीके देखेंगे और उनका प्रयोग करके अपने followers बढ़ाएंगे तो आप instagram से पैसे भी कमा पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

अगर आप अपने Instagram Profile पर 100% Real Follwers को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने Account पर रोजाना 2 से 3 Reels Video को Upload करनी चाहिए, इसके आलवा मार्किट में जितने भी इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाने वाला एप या वेबसाइट हैं |

उनसे अपने अपनी इन्स्ताग्राम आईडी पर कभी भी Followers को नहीं बढ़ाना चाहिए, क्योंकि जब हम किसी App या Website के जरिये अपने Followers को बढाते हैं, तो सामने वाला व्यक्ति जो हमें Follow करता हैं, वो अपने Fake Account से हमें Follow करता हैं, जिससे हमें Real Followers नहीं मिलता हैं |

instagram me followers kaise badhaye in jio phone

अगर आप जियो फोन में Instagram इस्तेमाल करते हैं और अपने followers बढ़ाना चाहते हैं, और यह नहीं आप जानना चाहते हैं कि instagram me followers kaise badhaye in jio phone तो अब हम इसके बारे में ही जानेंगे।

अगर आप जियो फोन में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों से अपने followers और likes बढ़ा सकते हैं |

  • सबसे पहले जिओ फ़ोन के Browser में अपने Instagram Id को Log In कर ले
  • इसके बाद अपने Instagram Account को Professional account में बदले
  • एक निश्चित केटेगरी पर ही Instagram Profile बनाये
  • केवल High Quality Post, Reels, Story etc. ही Publish करें
  • Trending Topic पर Instagram Content बनाये
  • अगर संभव हो तो Reels Video जरुर बनाये
  • अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट को अन्य Social Media पर जरुर शेयर करें
  • इन सारे तरीके को अपनाकर आप अपने Jio Phone में Instagram Followers को बढ़ा सकते हैं |
  • इस बात को विडियो के द्वारा समझने के लिए आप चाहे तो निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |


यह भी पढ़े

Instagram par follower kaise badhaye / Video Guide



निष्कर्ष

आशा करते हैं की instagram से जुडी यह जानकारी “Instagram par follower kaise badhaye” आपको बहुत पसंद आयी होगी. हम इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर follower कैसे बढ़ाये बढ़ाये से सबंधित पुरी जानकारी दी हैं. अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके को अपनाते हैं तो आप बड़े ही आसानी के साथ अपने instagram पर follower बढ़ा सकते हैं |

हमने इस पोस्ट में आपको उन instagram के follower बढ़ने वाले app के बारे में भी बताया हैं, इन एप्प को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर. अपने instagram profile पर ढेर सारा Like तथा Follower ला सकते हैं |

अगर आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई सहायता, सुझाव, या शिकायत हैं, तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं | हम आपके सवाल का जवाव 30 मिनट के अन्दर दे देंगे |

FAQ – इन्स्ताग्राम पर Followers कैसे बढाए

Instagram par follower kaise badhaye

Instagram पर Folloers बढ़ाने के लिए आपको एक ही केटेगरी को चुनकर उसपर High Qualityn Instagram Content कंटेंट बनाकर Instagram पर Upload करना चाहिए, इसके साथ अगर आप अपने Instagram पर कम समय में ज्यादा Follwers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको Paid Promotion के तरीके को अपनाना चाहिए “

instagram पर followers बढ़ाने के किस तरह की post डालें?

instagram पर followers बढ़ाने के लिए आपको Trending से सबंधित पोस्ट डालना चाहिए, और साथ ही आपको हाई क्वालिटी पोस्ट डालना चाहिए इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के लिए |

क्या instagram पर followers बढ़ाकर पैसे कमाए जा सकते हैं?

हाँ अगर आप अपने Instagram Page पर बहुत ज्यादा Follower बढ़ा लेते हैं तो आपको बहुत सारे Company के Brand Promotion के लिए ऑफर आने लगते हैं, आप उन Offer के पोस्ट को अपने Instagram Account पर पब्लिश अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ”

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर एक दिन में 1000 Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके मेरे तरफ से एक Secret Tips यह हैं, की आप सीर्फ Trending Topic पर ही High Quality Reels बनाये, इससे आपका Rees अधिक लोगो तक पहुचेगा, जिसके परिणामस्वरूप आप एक दिन में 1000 Followers आसानी से बढ़ा पायेगे |

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अपने इन्स्ताग्राम पर 10K फॉलोअर्स बढाने के लिए आपको अपने इन्स्ताग्राम आईडी पर Trending Topic पर एक दिन में लगभग 3 से 4 Reels Video अपलोड करना होगा, साथ ही आप[को अपने Reels Video में Viral Hashtag का इस्तेमाल भी करना होगा, इससे आपका Reels Video काफी अधिक लोगो तक पहुचेगा, जिससे आपका 10K Followers बड़े ही आसानी से हो जायेगा |

फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप Download

हमने इस पोस्ट में आपको इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाले App के नाम के साथ साथ उसका Download Link भी दिया हैं, जिसपर क्लिक करके आप इन फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप को Download कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

आपको बता दे की Popular Up, Top Follow Android, Android Getinsta इत्यादी जैसे बहुत ही पोपुलर इन्स्ताग्राम इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप हैं |

5 मिनट में 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं?

आपको बता दे दोस्तों की सिर्फ 5 मिनट में इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers बढ़ाना नामुमकिन काम हैं, कुछ Report के मुताबिक़ आप इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाने वाला एप की मदद से 5 मिनट में लगभग 100 INSTAGRAM Followers को बढा सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

161 thoughts on “(100% रियल ) Instagram पर Follower Kaise Badhaye – पूरी जानकारी”

  1. Hello, this is a nice blog for instagram followers if you are interested to buy instagram followers, like, comment and many more so I am here
    Thank you

    Reply
    • Rahul Jagan Ambhore

      आप इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को Follow कीजिये आपका इन्स्ताग्राम फोल्लोवेर्स जरुर बढेगा

      Reply
  2. Bhai pls follow kar lo na pls bhai or mujhe bhi follow kar lene or pls comment bhi kar deno or ye link ka jada se jada yus karne sab ko adhi lar hai or koi kuch bhi bole to mere pas aana or mujhe bhi follow kar ke na instagram ki id 👇👇👇nice de rahi hu pls follow my its_payal_87881

    Reply
  3. इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ने के सभी तरीके आपने बोहोत ही अच्छे से समजाये है. इन सभी तरीको में अभी Brand Collabration वाला तरीका सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है जहाँपर एक ही केटेगरी के दो क्रिएटर्स साथ में काम करके अपने फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है।

    Reply

Leave a Comment