2023 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए – घर बैठे डेली ₹1000 कमाए

4.7/5 - (50 votes)

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – मेरे ख्याल से शायद आज के समय में हर व्यक्ति घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहता हैं, लोगो के हिसाब से घर बैठे पैसे कमाने के कुल दो फायेदे हैं, जैसे अगर आप घर बैठे ही किसी माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं |

तो इसका पहला फायदा तो यह होता हैं की आप अपने परिवार के साथ रहकर ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं, और घर बैठे पैसे कमाने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसमे हम महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं, और मैं अपने अनुभव के अनुसार आपको यह बताऊ की आप घर बैठे कितना रुपया कमा सकते हैं |

तो यहाँ पर कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसको कर के आप इतना पैसा कमा लेंगे, जितना पैसा आप एक सरकारी नौकरी से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, और इसके लिए बस आपको घर बैठे 2 से 6 घन्टे काम करना हैं, बस इतने देर ही काम करके आप आने वाले समय में महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं |

ghar baithe paise kaise kamaye

इस पोस्ट को शुरू करने से पहले ही हम आपको यह बता देना चाहते हैं की हम इस पोस्ट में घर बैठे पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताएँगे वो Offline तथा Online दोनों तरीके को Mix करके घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे,

लेकिन मुझे लगता हैं की अगर आप केवल घर बैठे मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको अभी हमारा पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , तथा घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए को पढना चाहिए |

तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में बताना शुरू करते हैं, और सबसे पहले हम यह जानने की कोशिश करते हैं की आखिर घर बैठे पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए |

अनुक्रम दिखाए

घर बैठे पैसे कैसे के लिए आपके पास एक क्या क्या होना चाहिए

  • घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बढ़िया Quality का Smartphone होना चाहिए
  • इसके कुछ तरीको से घरे बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Laptop या Computer होना चाहिए
  • वही अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके घर में एक अच्छी इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए
  • आप घर बैठे जितना भी पैसे कमाएंगे उसे निकालने के लिए आपके पास एक Bank Account, Paytm Number, Upi etc होना चाहिए
  • अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ समय का इन्तजार करना पड़ेगा, क्योंकि ऑनलाइन पैसे आने में थोडा समय जरुर लगेगा , लेकिन अगर आपके पास कोई खाश Skill हैं तो आप एक घंटे के अन्दर अन्दर पैसे कमाने लगेंगे |
  • तो यह सब Requirements हैं घर बैठे पैसे कमाने के लिए

घर बैठे पैसे कमाने के टॉप 20 तरीके – 20 हाजार से ज्यादा कमाई

घर बैठे पैसे कमाने के तरीकेकितना कमा सकते हैं महीने में
इन्स्ताग्राम रील्स बनाकर पैसे कमाए₹20000 से अधिक प्रतिमाह
Facebook Video बनाकर घर बैठे पैसे कमाएकम से कम 10 हाजार
Youtube से घर बैठे पैसे कमाएकम से कम 20 हाजार रूपए प्रतिमाह
Blogging से घर बैठे पैसे कमाएकम से कम ₹10000 प्रतिमाह
Freelancing करके घर बैठे पैसे कमाए₹20000 प्रति माह कम से कम
Gromo App से पैसे कमाए₹50000 से लेकर ₹100000 प्रतिमाह
Content Writing का काम करके पैसे कमाए₹10000 से ₹50000 प्रति माह आसानी से
Affiliate Marketing से घर पर रहकर पैसे कमाएकम से कम ₹10000 से लेकर ₹500000 प्रतिमाह
Quora से घर बैठे पैसे कमाएकम से कम ₹10000 प्रतिमाह बड़े आसानी के साथ
Ebook लिखकर पैसे कमाए घर बैठेमहीने के ₹50000 से ज्यादा
Video Editing का काम करके घर बैठे पैसे कमाएमहीने के ₹30000 से ज्यादा
News App बनाकर घर बैठे पैसे कमाएमहीने के ₹50000 से ज्यादा
 Dailyhunt से घर बैठे पैसे कमाएमहीने के ₹5000 से ज्यादा
Meesho से घर बैठे पैसे कमाएमहीने के ₹50000 से ज्यादा
Amazon से घर बैठे पैसे कमाएमहीने के ₹40000 से ज्यादा
Winzo से घर बैठे पैसे कमाएलगभग ₹50000
Rozdhan App से घर बैठे पैसे कमाए₹20000 से ज्यादा
My11Circle से घर बैठे पैसे कमाए₹50000 से ज्यादा
Url Shortener के द्वारा घर बैठे पैसे कमाएमहीने के ₹10000 से ज्यादा
पैसा कमाने वाला एप की मदद से पैसे कमाए₹100000 से ज्यादा
घर बैठे पैसे कमाने के तरीके – 2022

😎😎घर बैठे पैसे कमाने वाला ध्यान दे – यहाँ पर हम घर बैठे पैसे कमाने के कुछ ऑनलाइन तरीको के बारे में बता रहे हैं, अगर आप एक Smart Person के साथ साथ पढ़े लिखे आदमी हैं, तो आप इन तरीको का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन – 2022-23

#1. Instagram Reels Video से घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप नए जमाने के युवा हैं तो आपको Social Media पर विडियो बनाना बहुत पसंद होगा, या आप एक ladies हैं तो आपको तो Video बनाना और जरुर पसंद होगा,

तो मेरे यहाँ कहने का यही मतलब हैं की अगर आप घर बैठे सिर्फ Reels Video बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Instagram आपके लिए Best Earning Platform हो सकता हैं,

क्योंकि इंस्टाग्राम पर आप मजेदार और फनी Reels Video बनाकर महीने के 20 हाजर से अधिक रूपए वो भी घर बैठे कमा सकते हैं, यानी इसके लिए आपको कही बाहर जाकर जॉब करने की जरूरत नहीं हैं।

बस इसके लिए आपको एक Instagram Account बनाकर और उसको Creator Account में Switch करके उसपर Reels Video को बनाना होगा, आप यहाँ पर जैसा मन करे वैसा Reels Video को Upload कर सकते हैं, लेकिन आपके द्वारा अपलोड किया गया Reels Video किसी और का Copy नहीं होना चाहिए,

चलिए हम आपको आगे बताएँगे की किस प्रकार आप घर बैठे Reels Video बनाकर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के रोजाना कम से कम ₹500 से ₹1000 कैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ Reels Video बनाकर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PonitDetails
Reels से घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या करना होगाInstagram पर Reels Video बनाना होगा
इन्वेस्टमेंटनहीं
कमाने का तरिकाReels Play Bonus, Brand Promotion, Affiliate Marketing, etc,
पैसे कैसे मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितना कमा सकते हैं रोजाना (* लगभग )₹500 से ₹600
रील्स विडियो बनाकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए / ओवरव्यू

Reels Video बनाकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Reels Video बनाकर आप घर बैठे बहुत सारे तरीके से एक बहुत ही बढ़िया कमाई शुरू कर सकते है, और इसके लिए आपके पास बस एक बढ़िया सा मोबाइल फ़ोन का होना जरुरी हैं, जिससे आप Reels Video को बना सके |

अब जब आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए Reels बनाने के बारे में सोच लिया हैं, तो आपके लिए यह भी जानना बहुत जरुरी हैं की आखिर हम किस किस तरीके से अपने Reels Video से पैसे कमा सकते हैं, अब वैसे तो दोस्तों Reels Video से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं |

लेकिन हम यहाँ नीचे Reels Video बनाकर पैसे कमाने के सिर्फ उन्ही तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं , जो बहुत Popular हैं, लेकिन अगर आप Instagram से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, ताकि आप गाँव में रहकर भी घर बैठे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके |

तो आप हामारा पोस्ट Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye को पढ़ सकते हैं, जिसमे हमने Instagram Reels से पैसे कमाने के लगभग सभी तरीको के बारे में बताया हैं, तो चलिए अब हम यहाँ निचे इस Reels Video बनाकर पैसे कमाने के कुछ तरीको के बारे में जान लेते हैं |

#1. स्टेप – Instagram Play Bonus – आपको बता दे की Instagram Reels से पैसे कमाने का Official तथा सबसे पोपुलर तरिका जो अभी के समय में चल रहा हैं, वो Reels Play Bonus का ही हैं | वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की Instagram Reels Play bonus क्या हैं |

तो आपको बता दे की Instagram Reels Play Bonus इन्स्ताग्राम का एक Fund Program हैं, ज्सिके तहद इन्स्ताग्राम हर महीने इन Reels Creators की आर्थिक साहयता करने के उदेश्य से कुछ $ देता हैं, जिसे Creator अपने Bank Account में भी मांगा सकते हैं |

अब तक मिले हुए Reels Play Bonus के मुताबिक़ यह Reels Play Bonus $20 से लेकर $5000 तक हो सकता हैं, अब यहाँ पर मैं आपको Reels Play Bonus के बारे में पुरी जानकारी नहीं दे सकता हूँ, लेकिन अगर आप इसके बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो आप हामारा पोस्ट Instagram Reels Play Bonus क्या हैं, को जरुर पढ़े |

#2. स्टेप – Brand Promotion – Instagram Reels से पैसे कमाने का दुसरा सबसे Popular तरिका Brand Promotion का हैं, इसमें जब आपके Instagram पर अच्छे खासे Followers हो जाते हैं, तो बहुत सारे Company के तरफ से आपको Promotion का Offer मिलता हैं ,

जिसमे आपको उस Company के बारे में एक छोटा सा Reels Video बनाना होगा, जिसके बदले में वो Company आपको कुछ पैसे देती हैं , लेकिन इसके लिए आपके Instagram Account पर कुछ Followers का होना बहुत जरुरी हैं |

😎😎नोट कीजिये – जैसे की हमने आपको ऊपर बताया हैं कि Brand Promotion के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram पर Followers का होना बहुत जरुरी हैं, तभी बड़ी बड़ी Company आपको Brand Promotion का ऑफर देगी, लेकिन अगर आपके Instagram पर Followers नहीं हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye को पढना चाहिए |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – आपको हम फिर से बता देना चाहते हैं कि यहाँ पर हम Reels Video से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में नहीं बताये हैं, लेकिन अगर आप Reels से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ना ना भूले |

यह भी पढ़े

Reels Video बनाकर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#2. Facebook Video बनाकर घर बैठे पैसे कमाए

शायद आप जानते हैं की बहुत सारे लोग फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल बिना मतलब के चीजों को करने में करते हैं। कुछ लोग तो फेसबुक का इस्तेमाल लड़कियों को पटाने के लिए करते हैं।

लेकिन क्या आपको मालूम हैं की जिस फेसबुक पर हम बिना मतलब के चीजों को देखते रहते हैं। उसी फेसबुक से हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। और इसके लिए हमे अपने शुरुआती समय में एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं हैं।

अगर हम बात करें घर बैठे फेसबुक से पैसे कमाने के तरीको के बारे में, तो वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिसके माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उनमें सबसे पॉपुलर तरीका हैं फेसबुक पर विडियोज बनाकर पैसे कमाना ।

शायद यह तरीका आपको नया लगे, लेकिन आपको बताते चले की फेसबुक से पैसे कमाने का ओरिजनल और ऑफिशियल तरीका फेसबुक पर वीडियो बनाकर पैसे कमाना हैं, फेसबुक से इस तरीके के द्वारा घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो एक फेसबुक पेज बनाना होगा,

वैसे अगर आपको मालूम नही हैं की कैसे एक पैसा कमाने वाला फेसबुक पेज बनाया जाता हैं। तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट पैसा कमाने वाला फेसबुक पेज कैसे बनाए को जरूर पढ़े ।

इसके बाद आप जिस तरह यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए वीडियो को बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं। ठीक उसी प्रकार आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए विडियोज बनाकर अपने फेसबुक पेज पर डालना होगा ।

यहाँ पर आपको ध्यान देने वाली बात हैं की आप Facebook पर जो भी Videos Upload करें वो आपका ही विडियो होना चाहिए,

मतलब ऐसा नहीं होना चाहिए की आपने कही से विडियो को Download किया और उसे Facebook पर Upload कर दिया, खैर हम आपको आगे बताएंगे की किस प्रकार आप एक फेसबुक पेज बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहां फेसबुक से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा ओवरव्यू डिटेल्स को देख लेते हैं।

Main PonitDetails
Facebook से घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या करना होगाFacebook पर वीडियो बनाना होगा
इन्वेस्टमेंटनहीं
कमाने का तारिकाFacebook Ad Stream, Brand Promotion, Affiliate Marketing
पैसे कैसे मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितना कमा सकते हैं रोजाना (* लगभग )₹1000 से ₹2500
फेसबुक से घर बैठे पैसे कैसे कमाए / ओवरव्यू

फेसबुक से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

दोस्तो जैसा की हम आपको ऊपर बताए हैं को फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाकर उसपर वीडियो को अपलोड करना होगा । अब यहां पर बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होगा की ,

हम फेसबुक पर किस प्रकार का वीडियो बनाकर अपलोड करें, अब वैसे तो दोस्तो फेसबुक पर आप किसी भी कैटेगरी का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। लेकिन मेरी तरफ से हमेशा यही सलाह रहेगी की फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट पर आपको हमेशा अपने टेलेंट और Interest के अनुसार ही वीडियो बनाना चाहिए ।

उदाहरण के लिए अगर आपका Interest Technology में हैं, तो आप Facebook पर Tech Video को बना सकते है, ठीक उसी प्रकार अगर आपका Interest Comedy करने में हैं, तो आप Comedy Video को बनाकर अपने Facebook पर डाल सकते हैं |

अब जब आप एक Facebook Page बनाकर उसपर किसी कैटेगरी से संबंधित Video बनाकर Facebook पर Upload करने लगते हैं, तो इसके बाद जब आपके Facebook Page पर 10000 Followers तथा 600000 का Watch Minute पूरा हो जाता हैं,

तो तब आप Facebook Monetization के द्वारा अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं, जब आप Facebook का Monetization On कर देंगे, तो इसके बाद Facebook आपके Upload की गई Videos पर Ads दिखाएगा , जिससे आपकी कमाई होगी |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों आपको बता दे की Facebook से पैसे कमाने का एक ही तरिका नहीं हैं, दरअसल फेसबुक से पैस कमाने के 10 से भी ज्यादा तरीके हैं, अगर आप उन सभी तरीको के बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप हामारा पोस्ट Facebook Se Paise Kaise Kamaye को जरुर पढ़े |

यह भी पढ़े

फेसबुक से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#3. Gromo App से घर बैठे पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के ₹50,000 से ₹80,000 कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको आज ही Gromo App को Download कर लेना चाहिए, वैसे अगर आप Gromo App के बारे में नहीं जानते हैं, दोस्तों ,

तो आपको बताते चले की Gromo एक सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप फ्री में Financial Products को Sell करके पैसे कमा सकते हैं, यानी अगर हम साधारण भाषा में कहे की आप किस तरह Gromo App से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं,

तो आपको बता दे की Gromo एक ऐसा घर बैठे पैसे कमाने वाला एप हैं, जिसके जरिये आप दुसरे लोगो का Bank Account खोलकर, उन्हें Gromo में मौजूद बैंक या फाइनेंसियल कंपनी से लोन दिलाकर , तथा दुसरे लोगो को Credit Card दिलाकर पैसे कमा सकते हैं |

Gromo App में लगभग आपको सभी Bank का Saving Account Open करने का आप्शन मिल जाता हैं , यहाँ पर आप दुसरे व्यक्ति का Bank Account खोलकर ₹1500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, जैसे उदाहरण के लिए अगर आप Gromo App के माध्यम से किसी व्यक्ति का Kotak Bank में Bank Account Open करते हैं, तो इसके बदले में Gromo App आपको ₹310 देता हैं |

वही अगर आप किसी व्यक्ति का AXIX BANK में Bank Account Open करते हैं, तो आपको Gromo App के तरफ से ₹750 मिलते हैं, यानी Gromo App में आपको अलग अलग Banks के Account Open करने पर अलग अलग पैसा मिलता हैं,

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता बता दूँ की मैं खुद Gromo App पर Part Time काम करके ₹30,000 हर महीने कमाता हूँ, दरअसल मेरी खुद की एक साइबर कैफ़े की दुकान हैं, जहाँ पर मैं रोज़ाना 2 से 3 लोगो का Bank Account Gromo App के माध्यम से Open कर देता हूँ, जिससे मैं रोज़ाना ₹1000 बड़ी ही आसानी से कमा लेता हूँ |

तो चलिए दोस्तों अब हम यहाँ निचे इस घर बैठे पैसे कमाने वाला एप के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको Gromo App से घर बैठे इन सभी तरीको के बारे में एक एक करके बताएँगे, जिससे आप महीने के ₹20,000 तो बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

Main PonitDetails
Gromo App से पैसे कमाने के लिये क्या करना होगाGromo में मौजूद Financial Products को Sell करना होगा ,
इन्वेस्टमेंटनहीं
कमाने का तरीकाBank Account खोलकर, Credit Card जारी करके, लोन दिलाकर , इत्यादि,
पैसे कैसे मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितना कमा सकते हैं रोजाना (* लगभग )₹1000 से ₹3000
ग्रोमो एप के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / ओवरव्यू

Gromo से घर बैठे किन किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं ?

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Gromo App के माध्यम से आप दुसरे लोगो का Bank Account खोलकर, उन्हें लोन दिलाकर या उनको किसी बैंक या किसी कंपनी से क्रेडिट कार्ड दिलाकर पैसे कमा सकते हैं |

चलिए अब हम यहाँ निचे Gromo App से पैसे कमाने के इन सभी तरीको के बारे में विस्तार पूर्वक आपको बताना शुरू करते हैं, जिससे आप अच्छे तरीके से समझ पाएंगे की किस तरह से हम Gromo App के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

  • बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कमाए – जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Gromo App में आपको बहुत सारी Banks के Account खोलने का आप्शन मिल जाता हैं, यहाँ पर आप एक Bank Account खोलकर ₹350 से ₹700 तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
  • लोगो को लोन दिलाकर पैसे कमाए – आपको बताते चले की Gromo में बहुत सारी लोन देने वाली एप तथा कंपनी मौजूद हैं, जिससे आप लोगो को Loan दिलाकर 3.25% तक का कमीशन पा सकते हैं |
  • क्रेडिट कार्ड दिलाकर – Gromo App में आपको बहुत सारी Banks तथा Financial Company के Credit Card दिलाने का आप्शन मिल जाता हैं, तो अगर आपके पास ऐसे लोग रहते हैं, जिन्हें Credit Card की शख्त जरुरत हैं, तो आप Gromo App के माध्यम से उन्हें Credit Card दिलाने के बदले में ₹1800 से ₹3000 तक कमा सकते हैं |

😎😎घर बैठे पैसे कमाने वाला ध्यान दे – दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं, की हम यहाँ Gromo App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में नहीं बता सकता हूँ, क्योंकि ऐसा करने से यह पोस्ट बहुत बड़ा हो जायेगा, लेकिन अगर आप Gromo App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट ” Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ” को पढना चाहिए |

Gromo App के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#4. YouTube के द्वारा घर बैठे पैसे कमाए

आज के समय में भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो YouTube पर घर बैठे Video बनाकर महीने के लाखों रूपए कमाने के साथ साथ अच्छा खाशा नाम भी कमा रहे हैं, नाम कमाने से मेरा मतलब हैं की वो लोगो में भी बहुत पोपुलर हो रहे हैं, अब मुझे लगता हैं की आप में से बहुत सारे लोग होंगे |

जिनको पहले से ही मालूम होगा की YouTube एक ऐसा पैसा कमाने वाला वेबसाइट हैं, जिसमे हम दुसरे के Videos को देखने के साथ साथ खुद का Videos Upload करके भी अपने Videos पर आये Views के मुताबिक़ पैसे को कमा सकते हैं, तो यहाँ पर हम आपको यही बताना चाहते हैं, की अगर आप 2023 में घर बैठे पैसे कमाने के ऐसे तरीको को ढूढ़ रहे हैं |

जिसमे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के लम्बे समय तक पैसे को कमा सके, और वो भी घर बैठे, तो आप YouTube पर एक Channel बनाकर आज से ही Videos को बनाना Start कर सकते हैं, और हमारे पोस्ट में Video Banane Wala App में बताये गए Best Video Editing App की मदद से अपने Video को Professional तरीके से EDIT करके उसे YouTube पर Upload कर सकते हैं |

लेकिन दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं की YouTube से पैसे कमाना बहुत आसान हैं, तो मुझे लगता हैं की यह आपकी सबसे बड़ी ग़लती हैं, क्योंकि YouTube से अपना पहला पैसा कमाने के लिए आपको लम्बे समय का इंतज़ार करना पड़ सकता हैं, ऐसे में आपके अन्दर धीरज रखने की क्षमता होनी चाहिए |

लेकिन दोस्तों अगर आप पुरे Planning के साथ YouTube को अपने Career के रूप में स्टार्ट करते हैं, तो आप कम समय में ही Youtube पर Success होकर पैसा कमाने लगेंगे ,

अब दोस्तों अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं, की अब मुझे YouTube के द्वारा ही घर बैठे पैसे कमाना हैं, तो इसके बाद आपको एक YouTube Channel बनाकर उसपर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time को पूरा करना हैं, ताकि आपका Channel Monetize हो सके ,

वैसे दोस्तों अगर आप अपने YouTube Channel पर जल्दी से 1000 Subscriber बढ़ाना चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye को पढ़कर बहुत मदद मिलेगी

एक बार जब आपका Google Adsense के द्वारा Channel Monetize हो जाता हैं, तो आपके Video पर जितना ज्यादा View आयेंगे , उतना ही ज्यादा आप YouTube से पैसे कमा पाएंगे, लेकिन दोस्तों अपने YouTube Channel से पैसे कमाने का AdSense ही एकमात्र तारिका नहीं हैं, बल्कि AdSense के आलवा भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसकी मदद से आप YouTube से लाखों रूपए कमा सकते हैं |

हम उन तरीको में से कुछ तरीको के बारे में यहाँ निचे विस्तार पूर्वक बताएँगे, लेकिन अगर आप YouTube से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे बिलकुल डिटेल्स में जानना और समझना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट YouTube Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ना चाहिए |

Main PonitDetails
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिये क्या करना होगाYouTube पर Videos बनाकर Upload करना होगा
इन्वेस्टमेंटबिलकुल भी नहीं
कमाने का तरिकाAdSense, Brand Promotion, Affiliate Marketing, etc,
पैसे कैसे मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितना कमा सकते हैं रोजाना (* लगभग )₹1500 से ₹5000
यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / ओवरव्यू

यूट्यूब से पैसे कमाने के पोपुलर तरीके

तो जैसा की दोस्तों हमने आपको सबसे ऊपर बताया हैं की जब आप अपने YouTube Channel को Monetize करते हैं, तो उस समय आप YouTube से Adsense के द्वारा पैसा कमाते हैं, और कही ना कही YouTube से पैसा कमाने का Official तरिका Google AdSense ही हैं,

तो YouTube से पैसा कमाने का पहला पोपुलर तरिका तो AdSense हो गया, अब चलिए हम आपको Youtube से पैसे कमाने का बाकि पोपुलर तरीको के बारे में एक एक करके बताना शुरू करते हैं |

  • Brand , Sponsorship – जब आपका YouTube Channel पोपुलर हो जाता हैं, और आपके Channel पर अच्छे ख़ासे Views आने लगते हैं, तो बहुत सारी Company अपने Product को Promotion करने के लिए आपसे सम्पर्क करती हैं, जिसमे वो आपको कहती हैं की आप अपने Video में हमारे इस App के बारे बताये इसके बदले में हम आपको इतना पैसे देंगे, तो YouTube से पैसे कमाने के इस तरीके को हम Brand Promotion या Sponsorship कहते हैं , जिसमे आप अपने Video के जरिये किसी Company के Product का प्रचार करते हैं |
  • Join Membership – आपने ऐसे बहुत सारे YouTube Channel देखें, होंगे जिनके Subscribe Option के साथ साथ Join Now का आप्शन रहता हैं, यह YouTube से पैसा कमाने का खाश फीचर्स हैं, कोई भी व्यक्ति जब किसी YouTube Channel का Member बनता हैं, तो उसको चैनल के तरफ से कुछ Custom Emoji, Ads Free YouTube वीडियो देखने का सुविधा मिलता हैं |

Youtube के द्वारा घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. Blogging से घर बैठे पैसे कमाए

वैसे अगर आपने कभी गूगल पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में Search किया हैं, तो आपने कभी ना कभी Blogging का नाम सुना होगा, अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो कैमरे के सामने आने से डरते हैं, यानी अगर आप Video बनाने में Comfortable नहीं हैं |

उनके लिए Blogging घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका हैं, वैसे अगर आप Blogging के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बताते चले की आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के 2 तरीके बहुत Popular हैं, ऑनलाइन पैसे कमाने का पहला तरीका हैं YouTube पर Video बनाना,

जिसके बारे में ऊपर हमने आपको बताया था, की इसमे आपको Video बनाकर लोगो को किसी चीज के बारे में जानकारी देना या मनोरजन कराना होता हैं, अब इसी प्रकार Blogging में आपको वीडियो बनाकर आर्टिकल लिखकर लोगो को किसी चीज के बारे में समझया जाता हैं |

उदाहरण के लिए मैं अभी आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में लिखकर समझा रहा हूँ, इसका मतलब हैं की मैं भी अभी Blogging कर रहा हूँ, Blogging करने से मेरा मतलब यह हैं की जिस प्रकार लोग अगर YouTube पर Video बनाते हैं, तो वो कहते हैं की मैं अभी YouTube कर रहा हूँ |

इसी प्रकार जब कोई आदमी Blog बनाकर उसपर आर्टिकल लिखता हैं, तो वो कह सकता हैं की मैं अभी Blogging कर रहा हूँ, वैसे दोस्तों मुझे आशा हैं की अब आप समझ गए होंगे के आखिर Blogging करना क्या होता हैं, अब यहाँ पर मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूँ,

की अगर आपको भी किसी विषय के बारे में लिखना अच्छा लगता हैं, तो आप एक फ्री में Blog बनाकर कुछ ही महीने बाद ₹10000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर किस तरह से एक Blog बनाया जाता हैं, तो मेरे ख्याल से आपको आज ही हमारा पोस्ट ” Blog Kaise Banaye ” को पढना चाहिए

अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए Blogging के काम को भी कर सकते हैं, और ऐसा नहीं हैं की Blogging करने के लिए आपके पास शुरुआती समय में Computer या Laptop के जरुरत पड़ेगी, बल्कि आप अपने शुरुआती समय में Mobile से भी Blogging कर सकते हैं |

अब जैसे की दोस्तों हमने जान लिया हैं की आप घर बैठे Blogging के द्वारा अच्छा खाशा इनकम को जनरेट कर सकते हैं, तो दोस्तों अब हमें यह भी जानना बहुत जरुरी हैं की आखिर हम Blogging को करके किस किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए हम इसके बारे में भी आपको बता देते हैं,

लेकिन उससे पहले हम यहाँ Blogging करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं,

Main PonitDetails
Blogging से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगाएक Blog बनाकर उसपर लिखकर किसी चीज के बारे में लोगो को जानकारी देना होगा
इन्वेस्टमेंटनहीं
कमाने का तारिकाGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Guess Post, etc,
पैसे कैसे मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितना कमा सकते हैं रोजाना (* लगभग )₹500 से ₹10000
ब्लॉग्गिंग करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / ओवरव्यू

ब्लॉग्गिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

दोस्तों जब आप एक Blog बनाकर उसपर आर्टिकल लिखते रहते हैं, तो इसके बाद आपके Blog पर Traffic यानी लोग आपके कंटेंट को Google के द्वारा पढने आने लगते हैं, अगर हम इस बात का आपको उदाहरण दे तो अभी आपने गूगल पर सर्च किया हैं की आखिर घर बैठे पैसे कैसे कमाए तभी आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं |

ऐसे ही जब आप भी बहुत सारे Keyword पर Blog Post ( Articles ) को लिख देते हैं, तो इसके बाद आपके Blog पर लोग आने लगते हैं, अब अगर थोड़ा भी Digital World के बारे में जानते हैं, तो आपको शायद मालूम ही होगा की आज के समय में जहाँ ऑडियंस हैं |

वहां बहुत सारा पैसा हैं, वैसे ही जब आपके Blog पर लोग आने लगेंगे तो आप बहुत सारे तरीके से अपने Blogging के काम से पैसे कमा सकते हैं, यहाँ पर हम Blogging से पैसे कमाने के उन्ही में से कुछ Popular तरीको के बारे में बताना शुरू करते हैं, जो इंटरनेट पर बहुत फेमस हैं |

#1. AdSense – आज के समय में Blogging से पैसा कमाने का सबसे पोपुलर तारिका AdSense हैं, वैसे अगर आप AdSense के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बताते चले Adsense गूगल का एक प्रोडक्ट हैं, जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या YouTube Channel पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

जब आप अपने किसी Blog पर AdSense का Ads लगाते हैं, तो इसके बाद जब भी कोई यूजर्स आपके Blog पर आकर AdSense द्वारा दिखाए जा रहे Ads को देखता हैं या फिर उसपर क्लिक करता हैं, तो इससे आपकी कमाई होती हैं,

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आपको Adsense के बारे में पुरी जानकारी नहीं हैं, तो आपको यह समझने में बहुत समस्या होगी की आखिर किस तरह से Blogging के जरिये AdSense से पैसा कमाया जाता हैं, इसलिए हमारी बात माने और पहले हमारा पोस्ट Google AdSense Kya Hain को पढ़े |

#2. Brand Promotion – Blogging से पैसा कमाने का Brand Promotion भी बहुत अच्छा तारिका मना जाता हैं, इसमें जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता हैं, तो बहुत सारी कंपनी अपने Product या Service के बारे में एक एक आर्टिकल लिख कर देती हैं, जिसे आपको अपने Blog पर Publish करना होता हैं,

इसके बदले में कंपनी आपको एक आर्टिकल पब्लिश करने के ₹5000 से ₹10000 बड़े ही आसानी से दे देती हैं, अगर आपके Blog पर कम से कम महीने का 50 हजार का भी ट्रैफिक हो तो ,

#3. Affiliate Marketing – वैसे अगर आप Affiliate Marketing का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी Company के Affiliate Program को Join करके कंपनी के किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर उसे अपने Network में Promote करना होता हैं |

अगर मैं आपको इस बात को एक उदाहरण के साथ समझाऊ, तो आपने ऐसे बहुत सारे Blog को देखा होगा जो Mobile का Review लिखते हैं, और अपने Blog पर उस Mobile का Amazon या Flipkart का Buy Link भी दे देते हैं, इसके बाद अगर कोई व्यक्ति उसके Link के द्वारा Amazon या Flipkart से उनके Product को Buy करता हैं |

तो इससे उनको थोड़ा कमीशन मिल जाता हैं, अब दोस्तों Affiliate Marketing का Concept इतना बड़ा हैं, की मैं आपको इस पोस्ट में इसके बारे में नहीं समझा सकता हूँ, लेकिन अगर आप Affiliate Marketing के बारे में पुरी जानकारी को जानना चाहते है, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं को पढ़ सकते हैं |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों जैसे की आप देख सकते हैं की हमने यहाँ Blogging से पैसे कमाने के कुल 3 तरीको के बारे में बताया हैं, लेकिन आपको बता दे की Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, अगर आप Blogging से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो आज ही हामारा पोस्ट ” Blogging Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़े |

Blogging करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



😃😃नोट कीजिए – वैसे दोस्तो अगर आपने मन बना लिया हैं। की अब मुझे ब्लॉगिंग करके ही घर बैठें पैसे कमाने हैं। तो आप यहां नीचे दी गई हमारे कुछ इंपोर्टेंट ब्लॉगिंग से सबंधित पोस्ट को जरूर पढ़े।

यह भी पढ़े

#6. Freelancing करके घर बैठे पैसे कमाए

जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमाता हैं, इसी प्रक्रिया को Freelancing करना कहते हैं, इसमें लोग अपने Skill का उपयोग दुसरे व्यक्ति के कामो के लिए करते हैं । तो ऐसे में अगर आपके पास भी कोई Skill हैं तो आप उस Skill के मदद से ऑनलाइन काम करके भी पैसे कमा सकते हैं ।

उदहारण के लिए अगर आपको Video Editing का काम आता हैं, तो आप आप ऑनलाइन Video Editing का जॉब कर सकते हैं,

वही अगर आपको Content Writing का काम आता हैं तो ऑनलाइन दुसरे लोगो के लिए Content Writing का काम कर सकते हैं,

इसके लिए बस आपको Freelancer Website जैसे Fiverr, PeoplePerHour, Etc. पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आपको Online काम मिला चालू हो जायेगा,

और इस तरह आप Freelancing करके पैसे कमाने लगेंगे, अगर आप इस बात को Video के रूप में समझना चाहते हैं, तो इसके लिए आप निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |

Freelancing के काम के बारे में

मेन प्वाइंटडिटेल्स
Freelancing कौन काम कर सकता हैं?वह आदमी जिसके पास कोई खाश Skill हो
Freelancing से कितना पैसा कमा सकते हैं₹20000 प्रति माह कम से कम
इसके लिए क्या जरुरी हैंमोबाइल या लैपटॉप
Freelancing पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में मिलेंगे
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेशुरुआती समय में ही पैसे मिलने लगेंगे
Freelancing से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में Overview



रीडर कृपया ध्यान दे – अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए को पढना चाहिए, जिसमे महीने के लाखो रूपए कमाने के तरीको के बारे में बताया गया हैं |

#7. Content Writing का काम करके पैसे कमाए

अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी मालूम हैं, तो आप उसके बारे में लिखकर घर बैठे महीने के 50 हजार से अधिक रूपए कमा सकते हैं, इसी काम को इन्टरनेट की दुनिया में Content Writing का काम कहाँ जाता हैं, इसमें आपको किसी विषय के बारे में लिखकर लोगो को जानकारी देनी होती हैं |

आज के समय में इन्टरनेट पर बहुत सारा वेबसाइट हैं, हर दिन इन्टरनेट पर लगभग 1 करोड़ से ज्यादा Content को डाला जाता हैं, ऐसे में अभी के समय में Content Writer की बहुत जरुरत हैं,

क्योंकि वो Content Writer ही होते हैं जो लोगो को किसी विषय के बारे में लिखकर जानकारी देते हैं | और आज के समय में आपको मालूम हैं की विडियो देखने से ज्यादा लोग पढना पसंद करते हैं. कुछ भी समस्या आती हैं तो उसके बारे में गूगल पर पढ़ लेते हैं |

तो अगर आप Content Writer बनना चाहे तो ये आपके लिए एक बढ़िया Career Opportunities हो सकता हैं, क्योंकि जब आप Content को लिखना चालू करते हैं तो उस समय आपको Per Word 0.10 पैसे मिलते हैं,

यानी अगर आप 1000 Word का कोई लेख लिखते हैं तो आपको 100 रूपए दिए जाते हैं, लेकिन जैसे जैसे आपका Content Writing में Experience बढ़ने लगता हैं वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ जाती हैं, और एक समय आने पर आपको Per Word 1 रूपए यानी 1000 Word के 1000 रूपए मिलने लगते हैं ।

Content Writer का काम कैसे मिलेगा

Content Writer का काम ढूढना बहुत आसान हैं, कंटेंट राइटर का काम के लिए आप Freelancer Website जैसे Fiverr, PeoplePerHour, Etc. पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्टर करने के बाद लोगो के तरफ से आपको Content Writer का काम मिलना चालू हो जायेगा |

वही Content Writer का काम करने का दूसरा तरीका यह हैं की आप Popular Blog के Contact Us पेज में जाकर Content Writer Job के लिए उनसे पूछताछ कर सकते हैं, अगर उनको कंटेंट राइटर की जरुरत होगी तो वो आपको काम पर रख लेगे, और इस प्रकार आपको कंटेंट राइटर का काम मिल जायेगा |

कंटेंट राइटिंग से घर बैठे पैसे पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
कंटेट राइटिंग कौन कर सकता हैंजो आदमी लिखना जानता हो
कंटेट राइटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं₹10000 से ₹50000 प्रति माह आसानी से
इसके लिए क्या जरुरी हैंबस एक बढ़िया सा मोबाइल फोन
कंटेट राइटिंग में पैसे किस तरह मिलेंगेपेटीएम वॉलेट, बैंक अकाउंट , इत्यादि
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेशुरुआती समय से मिलने लाएंगे
कंटेट राइटिंग से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में – Overview

कंटेट राइटिंग से पैसे कमाने के बारे में / Guide Video



#8. Affiliate Marketing से घर पर रहकर पैसे कमाए

अगर आपने कभी Google या Youtube पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च किया हैं, तो आपने Affiliate Marketing के बारे में जरुर सूना होगा, आपको बताते चले की Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे महीने के 20 हाजार से अधिक कमा सकते हैं ।

अगर आप Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Affiliate Marketing क्या हैं को जरुर पढ़े, लेकिन हम यहाँ Short Cut में Affiliate Marketing के बारे में छोटा सा जानकारी बता दे रहे हैं,

Affiliate Marketing में आपको किसी Company के Product को Permote करना होता हैं, यहाँ पर आप यह समझ लीजिये की Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको पहले किसी Company के Affiliate Program को Join करना होगा, Market में ऐसी बहुत सारी Company हैं,

जो अपने Product को अधिक Sell करवाने लिए Affiliate Marketing का Program चलाती हैं | इन Company में Amazon, Flipkart, Snapdeal, Hostinger, Cloudways जैसी बड़ी Company का भी ना List हैं ।

Affiliate Marketing से किस तरह पैसा कमाया जाता हैं?

जब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ते हैं, तो वो Company आपको एक Affiliate Dashboard देती हैं, जहाँ से आप अपने Affiliate Account में Log In करके Company के Product का Affiliate Link बना सकते हैं,

जब आप Affiliate Link बनाकर उसे दुसरे व्यक्ति में शेयर करते हैं, तो उसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए Affiliate Link से उस Company के Product को Buy करता हैं, तो उस Product के Price का कुछ हिस्सा आपको कमीशन के रूप में मिल जाता हैं ।

मतलब अगर आप किसी Company का 10 हजार का Product अपने Affiliate Link से बेचवाते हैं तो आपकी कमाई लगभग 500 से 2000 के बीच हो जाती हैं |

Affiliate Marketing के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
एफिलिएट मार्केटिंग कौन कर सकता हैंजिसका सोशल मीडिया पर पकड़ हो
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैंकम से कम ₹10000 से लेकर ₹500000 प्रतिमाह
इसके लिए क्या जरुरी हैंब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, या अन्य सोशल मीडिया पर अकाउंट
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट या पेपल अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेएक महीने बाद से पैसे मिलने चालू हो जाएंगे
एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में – Overview

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में / Guide Video



#9. Quora से घर बैठे पैसे कमाए

आपको बताते चले की Quora एक पैसा कमाने वाला वेबसाइट हैं। कहां पर आप सवाल जवाब को करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Quora के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बताते चेले की Quora एक Question Answer वेबसाइट हैं, जहाँ पर कोई भी व्यक्ति एक Quora Account बनाकर कोई भी सवाल पूछ सकता हैं, तथा अन्य कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवालों का जवाव दे सकता हैं |

ऐसे में अगर आपको भी सवाल जवाव करने में मजा आता हैं, तो आप भी Quora से घर बैठे अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं, आपको बता दे की Quora से पैसे कमाने के लिए आपको Quora पर किसी एक विषय पर Space (मंच) बनाना होगा, और Space बनाने के बाद आपको उसपर कुछ आर्टिकल लिखने होंगे, और लोगो द्वारा पूछे गए सवालों के जवाव देने होंगे, या आप सवाल को दुसरो से पूछ भी सकते हैं |

अपने Quora Content को बढ़िया से सजाने के बाद आप Quora+ revenue sharing , या Space subscription के द्वारा Quora से पैसे कमा पाएंगे,

Quora से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
Quora पर काम कौन कर सकता हैंजिसे सवाल जवाब करना पसंद हो
Quora से कितना पैसा कमा सकते हैंकम से कम ₹10000 प्रतिमाह बड़े आसानी के साथ
इसके लिए क्या जरुरी हैंबस एक बढ़िया सा मोबाइल फोन
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेएक महीने बाद लगभग
Quora से पैसे कमाने के बारे में – Overview

Quora से पैसे कमाने के बारे में / Guide Video



#१०. Ebook लिखकर पैसे कमाए घर बैठे

अगर आपको लिखना पसंद हैं तो आप Content Writing के साथ साथ Ebook भी लिख सकते हैं | अगर आपको E-book के बारे में कुछ नहीं मालूम हैं ,

तो सबसे पहले हम आपको ई-बुक के बारे में थोड़ी सी जानकारी बता रहे हैं – E-Book का मतलब इलेक्ट्रॉनिक बुक होता हैं. यानी कि जब हम इंटरनेट पर कोई किताब पढ़ते हैं. तो उसे ebook पढ़ना कहते हैं।

आज के समय के लोग को किताबे पढ़ना बेहद पसंद हैं. इसलिए वो ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा तरह तरह के किताब अपने घर पर हमेशा मंगाते हैं।

लेकिन ऐसा अब नहीं होता अब लोग किताब को Printed Form में ना खरीदकर उसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम( यानी pdf या अन्य प्रकार के फाइल जो मोबाइल में सपोर्ट करते हो) से खरीद लेते हैं। तथा अपने मोबाइल पर ही उस किताब को पढ़ने लगते हैं।

तो अगर आपको लिखना पसंद हैं, तो आप घर बैठे Ebook को बनाकर उसे Online बेच सकते हैं, अगर आपको E-book बनाने नहीं आता हैं. तो आप निचे दिए गए Guide Video को जरुर देखे, जिसमे Ebook को तैयार करने से लेकर उसे ऑनलाइन बेचने तक का पूरा Process बताया गया हैं |

E-Book बनाकर उसे कहाँ बेचे

अगर आप चाहे तो आप अपना E-Book बेचने के लिए खुद का Blog या Website बना सकते हैं, ब्लॉग या वेबसाइट आप Blogger.com के माध्यम से बिलकुल Free में बना सकते है, Blog बनाने के बाद आपने जिस विषय पर भी E-Book को लिखा हैं, उससे सबंधित आधी अधूरी Aarticals लिख सकते हैं , इसके बाद आप Razorpay के माध्यम से अपना Ebook का Payments Setup करके उसके Link को उस Post में Insert कर सकते हैं |

इसके बाद आप आर्टिकल के अंत में लिख दे की “दोस्तों यह आधी अधूरी जानकारी हैं अगर आप इसके बारे में एकदम डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप निचे दिए गए E-Book को खरीद सकते हैं,

वही E-Book बेचने का दूसरा तरीका यह हैं की आप अपने E-Book को Ebook Selling Website जैसे Amazon Kindle, Google Play Book पर List कर सकते हैं, ।

लिस्ट करते समय आपको E-Book का Price Set करना होता हैं | इसके बाद जब भी कोई आदमी इन Plateform के द्वारा आपके E-Book को खरीदता हैं तो आपके E-Book के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं |

E-Book से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
E-Book कौन बना सकता हैंजिसे अच्छी तरह से लिखना आता है
E-Book लिखकर कितना पैसा कमा सकते हैंमहीने के ₹50000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंएक बढ़िया सा मोबाइल फोन जिसमें टाइपिंग हो सके
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक के अकाउंट या पेपल अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेलगभग 15 दिन बाद
E-Book बेच कर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में – Overview

E-Book से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – Guide Video



#11. Video Editing का काम करके घर बैठे पैसे कमाए

आप तो जानते ही हैं की आज के समय में Video का कितना Craze हैं, इस समय में हरेक छोटे बड़े कंपनी में विडियो एडिटिंग का काम होता हैं,

चाहे वो News बनाने वाली Company हो या फिल्म बनाने वाले कंपनी लगभग सभी जगह Video का काम होता हैं, अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो Youtube और टेलीविजन पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं |

तो आपने यह नोटिस किया होगा, की आज के समय में एक मामूली App अपने Permotion के लिए तरह तरह का विडियो बनाती हैं, तो दोस्तों यहाँ पर मैं यह कहना चाहता हूँ, की अगर आपमें Video Editing की Skill हैं, तो आप इन Company के लिए Online काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं |

😃😃वीडियो एडिट नहीं आता क्या करें – अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना नहीं आता है. तो आप इसे Youtube के द्वारा बड़े ही आसानी के साथ सिख सकते हैं, Youtube पर आपको ऐसे बहुत सारे Video मिल जायेंगे, जिसमे आपको विडियो एडिटिंग को सिखाते हुए Youtuber दिख जायेगे |

अब बात आई की आप किस तरह से Online Video Editing का काम कर सकते हैं, तो इसका पहला तरीका Freelancer Website (Example – Fiverr, PeoplePerHour) हैं,

यहाँ पर आप अपने आप को रजिस्टर करके लोगो का Video Editing का काम कर सकते हैं, तथा इसके लिए आप Per Hour, Per Day जैसे अवधी को Set करके कुछ पैसे Charge कर सकते हैं,

जैसे उदहारण के लिए हम यहाँ पर Fiverr को ले रहे हैं, जो की दुनिया का सबसे बड़ा Freelancing Website में से एक हैं, यहाँ पर एक विडियो एडिटर की Video Editing Charge ₹1288 से ₹2146 से शुरू होता हैं, और इतने में ये सिर्फ 5 से 10 मिनट के ही विडियो को Edit करते हैं |

Video Editing Freelancer Jobs Charge

दूसरा तरिका – जैसे की मैंने आपको बताया की घर बैठे अपने Video Editing से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं की आप Freelancer Website पर अपने आप को रजिस्टर कर ले , इससे लोग आपको ऑनलाइन Video Editing का काम देंगे और आप उनसे Per Hour, Per Days या Video के Duration के आधार पर पैसे Charge कर सकते हैं |

अब अपने Video Editing की कला से घर बैठे पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं, ऐसे Company से सम्पर्क करना जिन्हें Video Editer की जरुरत हैं,

और जो आपको घर बैठे विडियो एडिटिंग का काम दे सकते है | मैंने ऐसे बहुत सारे Youtuber को देखा हैं जो ऐसे Video Editer की तलाश में रहते हैं जो उनके यूट्यूब चैनल के लिए घर बैठे वीडियो एडिटिंग का काम कर सके |

तो ठीक इसी प्रकार आप भी इन यूट्यूब पर के लिए वीडियो एडिटिंग का काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको Youtuber की ईमेल आईडी पर वीडियो एडिटिंग के काम के लिए मेल करना होगा |

Video Editing करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेनप्वाइंट
Video Editing का काम कौन कर सकता हैंजो वीडियो को एडिट करना जानता हो
Video Editing से कितना पैसा कमा सकते हैंमहीने के ₹30000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंकंप्यूटर या बढ़िया लैपटॉप
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट और पेपर अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेशुरुआती समय से ही
Video Editing से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में – Overview

Video Editing से पैसे कमाने के बारे में / Guide Video



#12. News App बनाकर घर बैठे पैसे कमाए

एक News App बनाकर और उसे Play Store पर Publish करके हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, आप एक News App बनाकर कितने महीने पैसे कमा सकते हैं,

यह Depend करता हैं की आपके App को कितने लोग Download किये हैं और कितने लोग आपके News App का Reguler Use करते हैं,

अगर आपके News App को 10 हजार लोग भी Download कर लेते हैं, तो आप उसपर Admob का Ads लगाकर 5000 रूपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं |

एक News App बनाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ पैसे खर्च करने होंगे, क्योंकि एक News App बनाने के लिए सबसे पहले आपको Hosting और Domain को खरीदना होता हैं, Domain आपके App का नाम होता हैं।

जिसे आपको Doamin Provider Website जैसे GoDaddy, Bigrock, से खरीदना होगा, जैसे उदहारण के लिए अगर आप अपने App का नाम News24 रखना चाहते तो आपको सबसे पहले इस नाम को रजिस्टर करना होगा |

इसके बाद जैसे की मैंने आपको बताया की एक News App बनाने के लिए आपको Hosting भी खरीदना होगा, अगर आप Hosting के बारे में नहीं जानते हैं,

तो हम आपको बताते चले की Hosting एक प्रकार की Storage होती हैं, यानी आप जब News लिखेंगे तो उसे कही आपको Internet पर Store करना होगा,

जिसके लिए आपको Hosting खरीदनी ही पड़ेगी, कुल मिलाकर आप जब 3000 रूपए खर्च करेंगे तो आपको 1 साल का Hosting और Domain मिल जायेगा |

News App बनाकर पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
News App कौन बना सकता हैंजो थोड़ा बहुत कोडिंग के बारे में जानता हो
News App बनाकर कितने रुपए कमा सकते हैंमहीने के ₹50000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंज्यादा पावरफुल कंप्यूटर जिसमें आप News App बना सकें
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेलगभग 6 महीने बाद
News App से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में – Overview

News App कैसे बनाये

अगर हम बात करे Andriod Application की तो लगभग सभी Application को Android Studio Software के द्वारा बनाया जाता हैं, तो इसलिए अगर आपको एक Andriod News App बनाना हैं, तो इसके लिए आपको Android Studio के बारी में मालूम होना चाहिए, लेकिन अगर आपको Android Studio में App बनाना नहीं आता हैं, तो इसमें परेशान होने वाली कोई जरुरत नहीं हैं |

क्योंकि भारतीय Youtuber ISHAN LLB ने इसपर एक Complate Guide Video बनाया हैं, उस विडियो में Hosting Domain खरीदने से लेकर News App बनाने तक का पूरा Process Step By Step बताया गया हैं | आप उस Guide Video को यहाँ निचे देख सकते हैं |

News App बनाकर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / Guide Video


News App बनाने से लेकर उसे Play Store पर Publish करने का पूरा Steps

#13. Dailyhunt से घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे News लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो Dailyhunt आपके लिए एक Best Earning Palteform हो सकता हैं, यहाँ पर आप तरह तरह के News को लिखकर अपने News पर आये View के मुताबिक़ पैसे कमा सकते हैं | आप News कहाँ से लायेंगे ये बताने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज के समय में हर जगह News ही हैं |

अब Dailyhunt से पैसे कमाने के लिए आपको dhcreator.dailyhunt.in/ पर जाकर एक Dailyhunt Creator Account बनाना होगा, आप Facebook, Google या Mobile Number के माध्यम से एक Dailyhunt Creator Account बना सकते हैं |

जब आप पहली बार Dailyhunt पर Account बनाते हैं, तो आपका Account पहले Dailyhunt Team के पास चली जाती हैं, इसके बाद Dailyhunt Team आपके Account को Approve करते हैं ,

जब आपका Dailyhunt Account Approve हो जाता हैं ” तब आपको Dailyhunt के तरफ से एक Dashbord दिया जाता हैं जहाँ से आप न्यूज़ को लिख सकते हैं तथ आपके द्वारा लिखे गए न्यूज़ पर कितना Views आ रहा हैं इसे देख सकते हैं |

यहाँ पर जब आप 10 News लिख देते हैं, तब आप अपने Dailyhunt में अपने बैंक अकाउंट को Add करके हर महीने अपने News पर आये View के मुताबिक़ पैसे कमा सकते हैं |

Dailyhunt से पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
Dailyhunt का काम कौन कर सकता हैंजिसे न्यूज़ लिखना पसंद हो
Dailyhunt से कितना पैसा कमा सकते हैंमहीने के ₹5000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंएक पावरफुल मोबाइल फोन
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेलगभग 1 महीने बाद
Dailyhunt से पैसे कमाने के बारे में – Overview

Dailyhunt से पैसे कमाने के बारे में गाइड विडियो



#14. Meesho से घर बैठे पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप एक महिला हैं, और आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो Meesho आपके लिए एक सही पैसा कमाने वाला एप हैं,

आपको बता दे की Meesho एक Reselling Platfrom हैं, जिसका यह मतलब हैं की आप Meesho पर मौजद समान के Price में अपना Margin यानि कमीशन जोड़ के उसे दुसरो से अधिक दाम पर बेच सकते हैं |

उदहारण के लिए अगर Meesho पर कोई मोबाइल 5000 रूपए की हैं. तो यहाँ पर में इस मोबाइल के Original Price में 1000 रुपया Add कर दिया, अब उसी Product का दाम मार्जिन जोड़ने पर उसी Product का दाम 6000 रुपया हो गया,

अब इसके बाद मैं इस प्रोडक्ट को अपने कस्टमर्स में शेयर कर दूंगा, अब वहां से जब कोई व्यक्ति उस Mobile Phone को खरीदेगा तो जो Product का ओरिजिनल दाम था वो Meesho खुद रख लेगा, लेकिन जो हमने 1000 रुपया Margin Add किया था वो रूपए Meesho हमें हमारे बैंक अकाउंट भेज देगा ,

ऐसा नहीं हैं की जब आपका कस्टमर्स समान को Order करेगा तो आपको खुद Delivery Boy बनकर उसे प्रोडक्ट डिलीवर करने जाना होगा,

बल्कि जब भी कोई आदमी आपके Add किये हुए Mrgin वाले Product को खरीदता हैं, तो उस Product का pickup से लेकर Delivery तक का पूरा काम खुद Meesho Delivery Boy करते हैं |

सबसे ज्यादा खुसखबरी की बात तो यह हैं की जब कस्टमर्स को समान डिलीवर होता हैं, तो उसपर Meesho के Branding ना होकर आपकी Branding होती हैं |

Meesho से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
Meesho का काम कौन कर सकता हैंजिसे मोबाइल चलाना आता हो
Meesho से कितना पैसा कमा सकते हैंमहीने के ₹50000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंबस एक मोबाइल फोन
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेशुरुआती समय से
Meesho से पैसे कमाने के बारे में – Overview

Meesho से पैसे कमाने के बारे में Guide Video



#15. Amazon से घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन समान खरीदना पसंद करते हैं, तो आपने कभी ना कभी Amazon Company का नाम जरुरे सूना होगा, या हो सकता हैं की आपलोगों में से बहुत लोग कभी Amazon से कुछ खरीददारी भी किये होंगे | आप सभी जानते की Amazon एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां से हम किसी भी सामान को खरीद सकते हैं |

लेकिन आप में शायद ही किसी व्यक्ति को मालूम होगा की हम Amazon के द्वारा घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं, दरअसल Amazon से पैसे कमाने के 2 ऐसे तरीके हैं जिससे लोग घर बैठे लाखो रूपए कमा रहे हैं | हम आपको इन दोनों तरीको के बारे में Step By Step समझा रहे हैं |

Affiliate Marketing अमेज़न से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं, इस तरीके के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको Amazon के Affiliate Marketing Program को Join करना होगा, इसके बाद आपको Amazon के प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाकर उसे अपने Social Media, Blog, Website पर लगाना होगा, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा उस समान को खरीदता हैं तो उस प्रोडक्ट का Price का कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको मिल जाता हैं |

Amazon से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं अपने किसी समान को Amazon के माध्यम से ऑनलाइन बेचना, जैसे आपकी नमकीन की फैक्ट्री हैं।

तो आप अपने नमकीन को Amazon पर List करके बेच सकते हैं, अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं हैं जिसे आप Amazon पर बेच सके तो आप थोक पर साड़ी खरीदकर भी उसे Amazon पर महंगे दामो में बेच सकते हैं।

या आप घर पर कोई आभूषण बनाकर भी Amazon पर बेच सकते हैं | मतलब आप घर पर जो कुछ भी बना सके वो बनाकर आप Amazon पर बेच सकते हैं |

यह भी पढ़े

🚇 कृपया ध्यान दे – अगर आप घर अमेज़न से घर बैठे सिर्फ मोबाइल फ़ोन के द्वारा महीने के 50 हाजार से ज्यादा कमाना चाहते हैं तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट “अमेज़न से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े |

Amazon से पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
Amazon पर काम कौन कर सकता हैंकोई भी व्यक्ति जिसे मोबाइल चलाना आता हो
Amazon से कितना पैसा कमा सकते हैंमहीने के ₹40000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंबस एक मोबाइल फोन
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेलगभग 20 दिन बाद
Amazon से पैसे कमाने के बारे में – Overview

Amazon से पैसे कमाने के बारे में / Guide Video



#16. Winzo से घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए मेरे तरफ से सुझाव हैं की आपको Winzo पर मौजूद Game को खेलना चाहिए,

अगर आप Winzo App के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दे की Winzo भारत का सबसे बड़ा Gaming Plateform हैं | जहाँ पर आ लगभग सभी तरीके के गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं |

आपको बता दे की Winzo में आपको Space Warrior, Free Fire, Knife Up, Memory Mania, Fruit Samurai, Cricket, Carom, Crazy Quiz, Bubble Shooter  जैसे बहुत सारे पोपुलर गेम खेलने का आप्शन मिल जाता हैं.

जिन्हें खेलकर और इन Game को Win करके आप पैसे कमा सकते हैं | लेकिन बता दे की आप Winzo में मौजूद सभी Games को बिलकुल फ्री में नहीं खेल सकते हैं,

दरअसल आप Winzo App में मौजूद 2 से 4 गेम को तो बिलकुल फ्री में खेल सकते हैं लेकिन कुछ गेम को खलने से पहले आपको कुछ Entry Fees देनी होती हैं |

गेम को खेलने के आलावा आप Winzo App से Refer & Earn के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं, इस तरीके के द्वारा Winzo से पैसे इकामाने के लिए आपको अपने Refer Link को दुसरे व्यक्तियों में शेयर करना होता हैं,

इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके रेफ़र लिंक से Winzo App को डाउनलोड करता हैं तो आपको Winzo App के तरफ से कुल 100 रुपया मिलता हैं।

इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की आप एक दिन में अगर 5 लोगो के मोबाइल में भी अपने Refer Link के द्वारा Winzo App को Download कर देते हैं, तो आप रोज 500 रूपए आसानी से कमा लेंगे |

😎 Game और Refer & Earn के अलावा Winzo में कुछ ऐसे भी तरीके मौजूद हैं, जिससे आप रोज के 1000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं, इसी लिए आपको Winzo से पैसे कमाने के बारे में पुरी डिटेल्स के लिए आपको हमारा पोस्ट ” Winzo Se Paise Kaise Kamaye को पढना चाहिए |

Winzo App से पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
Winzo से पैसे कौन कमा सकता हैजिन्हें गेम खेलना आता हो
Winzo से कितना पैसा कमा सकते हैंलगभग ₹50000
इसके लिए क्या जरुरी हैंएक बढ़िया सा मोबाइल फोन
Winzo पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेशुरुआती समय
Winzo से पैसे कमाने के बारे में – Overview

Winzo से पैस कमाने के बारे में / Guide Video



#17. Rozdhan App से घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप एक ऐसे पैसे कमाने वाले सेप की तलाश में हैं, जहाँ से आप मोबाइल रिचार्ज करने लायक पैसे कमा सके तो आपके लिए Rozdhan App एक बेस्ट आप्शन हैं, आपको बताते चले की Rozdhan में आपको कई सारे तरह के गेम खेलने के आप्शन मिल जाता हैं | यहाँ पर आपको  20 से ज्यादा भी गेम मिल जाता हैं जिसे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं |

इसके अलावा Rozdhan App में आपकों Refer & Earn का भी आप्शन मिलता हैं, जिसमे आपको अपने Rozdhan App के Refer Link को अन्य व्यक्ति में शेयर करना होता हैं, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Refer Link से Rozdhan App को Download करता हैं तो आपको कुल 20 रुय्प्या मिलता हैं,

😎 Game और Refer & Earn के अलावा Rozdhan App से आप बहुत तरह से पैसे कमा सकते हैं, उन तरीको के बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े |

Rozdhan App से पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
Rozdhan App पर काम कौन कर सकता हैंकोई भी आदमी
Rozdhan App से कितना पैसा कमा सकते हैं₹20000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंबस एक मोबाइल पर
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेतुरंत पैसा मिलने लगेगा
Rozdhan App से पैसे कमाने के बारे ने – Overview

Rozdhan App से पैसे कमाने के बारे में / Guide Video



#18. My11Circle से घर बैठे पैसे कमाए

My11Circle एक Mobile Fantasty Application हैं, जिसे Play Games 24*7 Company द्वारा बनाया गया हैं, My11Circle App के द्वारा आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, जैसे खेलो में फेंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं |

आपने आज कल बहुत बार सुना होगा की लोग क्रिकेट मैच में पार्टिसिपेट करके पैसे कमा रहे हैं, दरअसल वो लोग My11Circle जैसे ही मोबाइल Application के द्वारा क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी में एक टीम बनाकर पैसे कमा पाते हैं |

My11Circle के द्वारा आप मुख्यत दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं, My11Circle से पैसे कमाने का पहला तरीका यह हैं की आप किसी भी मैच के दौरान My11Circle App में आप अपना Virtual Team बना सकते हैं, टीम बनाते समय आपको कुछ Joning Fees देनी होती हैं , इसके बाद अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आप 1 करोड़ तक रूपए कमा सकते हैं |

😎 अगर आप जानना चाहते हैं की आप किस तरह से My11Circle के द्वारा आप किस तरह से 1 करोड़ रूपए कमा सकते है, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” My11Circle Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े |

My11Circle में आपको Refer & Earn का भी आप्शन मिल जाता हैं, इसमें आपको अपने My11Circle के Refer Link को अन्य व्यक्ति में शेयर करना होता हैं,

इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए Refer Link से My11Circle App को Download करता हैं तो आपको कुल ₹551 मिलता हैं, यह रुपए आपको तभी मिलेंगे, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति माय 11 सर्किल में कॉन्टेस्ट खेलेगा।

My11Circle से पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
My11Circle पर काम कौन कर सकता हैंजो Fantasty Application के बारे में जानता हो
My11Circle से कितना पैसा कमा सकते हैं₹50000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंएक बढ़िया सा मोबाइल फोन
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में पेटीएम अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेशुरुआती समय से ही आपको पैसे मिलने लगेंगे
My11Circle से पैसे कमाने के बारे में – Overview

My11Circle से पैसे कमाने के बारे में / Guide Video



#19. Url Shortener के द्वारा घर बैठे पैसे कमाए

सबसे पहले अगर आपको URL Shortener क्या है के बारे में कुछ मालूम नहीं हैं, तो हम आपको बता दे Url Shortener एक ऐसा तरीका हैं, जिससे आप किसी भी Link को छोटा करने के साथ साथ किसी User को लिंक के द्वारा में वेबसाइट पर जाने से पहले किसी और वेबसाइट पर ला सकते हैं, जहाँ उस User को कुछ Ads दिखाई पड़ेगी, जिससे आप पैसे कमा पाएंगे

अगर आप URL Shortner के बारे में अभी भी नहीं समझ पाए हैं, की आखिर यह क्या होता हैं, और किस तरह हम इससे पैसे कमा सकते हैं, तो इसे डिटेल्स और उदहारण के साथ जानने के लिए आप हमारा पोस्ट “Url Shortner से पैसे कैसे कमाएको जरुर पढ़े |

लेकिन आप यहाँ इस फोटो की सहायता से काफी हद तक Url Shortenerr क्या हैं, तथा यह कैसे काम करता हैं उसके बारे में अंदाजा लगा सकते हैं |

Url Shortner से पैसे कमाने के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
Url Shortener पर काम कौन कर सकता हैंजो हमेशा अपने दोस्तों में यूआरएल को शेयर करते हैं
Url Shortener से कितना पैसा कमा सकते हैंमहीने के ₹10000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंएक बढ़िया सा मोबाइल फोन
Url Shortener से पैसे किस तरह मिलेंगेपेपल अकाउंट में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगे10 दिनों के बाद
Url Shortener से पैसे कमाने के बारे में – Overview

Url Shortner से पैसे कमाने के बारे में / Guide Video



#20. पैसा कमाने वाला एप की मदद से पैसे कमाए

क्या आपको मालूम हैं की Play Store पर आपको ऐसे बहुत सारा Apps मिल जायेगा, जिनपर अगर आप रेगुलर 4 से ५ घंटे काम करते हैं, तो आप महीने के 15 हाजार से अधिक आसानी से कमा सकते हैं, आपको बता दे की इन Apps में से कुछ Apps आपको Play Store पर नहीं मिलेगा,

जिसके वजह से आप उन पैसे कमाने वाले एप को Play Store से Download नहीं कर सकते हैं, इन Apps को Download करने के लिए आपको इन एप्स के Official Website पर जाकर Download करना होगा,

लेकिन अगर आप इन्टरनेट पर जितने भी Paisa Kamane Wala App हैं उन सभी को एक ही जगह से Download करना चाहते हैं, तो इस्सके लिए आप हमारा पोस्ट सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एप के बारे में पढ़े, इस पोस्ट में हमने इन्टरनेट पर जितने सारे भी पैसा कमाने वाले एप हैं उन सभी के बारे में बताया हैं ” और साथ ही उनका Download Link भी दिया हैं |

😃😃यात्रीगण कृपया ध्यान दे – 😎 अगर आप ऐसे एप की तलाश में हैं, जहाँ पर आप थोड़ी देर गेम खेलकर अपना मोबाइल रिचार्ज कर सके, तो आपको गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला एप के बारे में जानना चाहिए |

पैसा कमाने वाले एप के बारे में जानकारी

मेन प्वाइंटडिटेल्स
पैसे कमाने वाले एप्स पर काम कौन कर सकता हैंजो व्यक्ति पढ़ा लिखा हो
कितना पैसा कमा सकते हैं₹100000 से ज्यादा
इसके लिए क्या जरुरी हैंएक बढ़िया प्रोसेसर का मोबाइल फोन
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट, पेपल अकाउंट, यूपीआई आईडी इत्यादि में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगे5 दिनों के बाद मिलने लगेंगे
पैसा कमाने वाले एप के बारे में – Overview

पैसा कमाने वाले एप के बारे में / Guide Video



घर बैठे पैसे कैसे कमाए – ऑफलाइन तरीके

दोस्तों जैसा की हमने आपसे ऊपर प्रोमिस किया था की इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीके के बारे में बताएँगे, तो हम यहाँ टोटल 5 तरीके के बारे में बता रहे हैं | जिससे आप घर बैठे महीने के 50 हाजार से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं उन तरीको के बारे में जानना जिससे आप घर बठे पैसे कमा सकते हैं |

#21. घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कमाए

अगर आप ऐसे जगह पर रहते हैं जहाँ पर बहुत बड़ी बड़ी Company हैं, तो आप इन कंपनी के प्रोडक्ट का पैकिंग करके घर बैठे अच्छी इनकम कर सकते हैं, आपको बता दे की ऐसे बहुत सारी Company हैं जो आपको घर बैठे Packing का काम करने की सुविधा देती हैं | बस आपको यह मालूम करना होगा की आपके Area में कौन सी Company घर बैठे पैकिंग का काम करने का मौका देती हैं |

अगर आप शहर में रहते हैं तो आपको घर बैठे पैकिंग का काम बड़े ही आसानी के साथ मिल जायेगा, लेकिन वही अगर आप गाँव से हैं तो आपको यह काम मिलने में थोडा समय लग सकता हैं, क्योंकि अभी के सदमे में गाँव में बहुत कम Company हैं, लगभग ना के बराबर

लेकिन वही अगर आप शहर को एक नजरिये में देखे तो यहाँ पर आपको बहुत सारे Company मिल जाएगी, जिसके फलस्वरूप आपको घर बैठे पैकिंग का काम भी आसानी से मिल जायेगा |

घर बैठे पैकिंग के काम के बारे में जानकारी

घर बैठे पैकिंग का काम कौन कर सकता हैंकोई भी व्यक्ति
कितना पैसा कमा सकते हैं₹7000 से ज्यादा महीने के
इसके लिए क्या जरुरी हैंकुछ भी नहीं
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके हाथ में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेपैकिंग के काम के 30 दिन बाद
घर बैठे पैकिंग के काम से पैसे कमाने के बारे में – Overview

घर बैठे पैकिंग के काम के बारे में / Guide Video



#22. ब्यूटी पार्लर खोलकर घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप एक महिला हैं और घर बैठे पैसा कमाना चाहती हैं तो इसके लिए आप ब्यूटी पार्लर को खोल सकते हैं, आप चाहे गाँव में रहती हो या शहर में आप कही भी एक बढ़िया सा व्यूटी पार्लर खोलकर महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको मॉडर्न जामना का व्यूटी पार्लर को खोलना होगा |

आप सभी तो जानते हैं की महिलाओ को मेकअप करना कितना अच्चा लगता हैं, क्योंकि मेकअप करके काली महिला भी गोरी लगाने लगती हैं,🤣🤣 ऐसे में अगर आप एक ब्यूटी पार्लर खोल देती हैं , तो आप इससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं |

😎 अगर आप एक महिला हैं, और घर बैठे बिना नौकरी के 50 हाजार से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट ” महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए

व्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमाने के बारे में जानकारी

व्यूटी पार्लर का काम कौन कर सकता हैंकोई भी व्यक्ति या महिला जो मेकअप करने के बारे में जानते जो
कितना पैसा कमा सकते हैं₹20000 से ज्यादा महीने के
इसके लिए क्या जरुरी हैंकुछ पैसे जिससे आप एक व्यूटी पार्लर का दूकान खोल सके
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके हाथ में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेशुरुवाती समय से ही
व्यूटी पार्लर खोलकर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में – Overview


#23. घर पर बिरयानी बेचकर पैसे कमाए

यह कोई माजाक नहीं हैं अगर आप अच्छे तरह से बिरयानी बनाते हैं, तो आप उसे अपने घर के पास एक ठेले पर बेच कर हर महीने 15 हाजार से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं | और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस आपको अच्छे तरीके से बिरयानी बनाना हैं और ऐसा कुछ करना हैं जिससे आपके गली मोहला में रहने वाले लोगो को मालूम चल जाए की आप अपने घर पर बिरयानी बेचते हैं |

जैसा की आपको मालूम होगा की आजकल के लोगो को बिरयानी खाना कितना पसंद हैं, तो अगर आपके मोहल्ले में रहने याले लोगो मालुम चलेगा की हमारे पास में ही एक आदमी बिरयानी बेच रहा हैं, तो वो आपका बिरयानी खाने जरुर आयेंगे जिससे आपकी कमाई होगी |

ये जो अभी मैंने आपको बिरयानी बेचकर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बताया हैं, यह मैं आपको ऐसे ही नहीं बात रहा हूँ मैंने यह सब अपने आँखों के सामने देखा हैं, मैं अभी जहाँ रहता हूँ वहां हर शुबह 7 बजे से शुबह के 9 तक एक आदमी अपने घर के बाहर बिरयानी बेचता हैं, वो मात्र 2 से 3 घंटे बिरयानी बेचकर रोज के 3000 रुपया बड़े ही आसानी से कमा लेता हैं, इसलिए मैंने यह आपको तरीका बताया हैं |

घर बैठे बिरयानी बेचकर पैसे कमाने के बारे में जानकारी

बिरयानी का काम कौन कर सकता हैंजों आदमी बिरयानी बनाना जानता हो
इससे कितना पैसा कमा सकते हैं₹10000 से ज्यादा महीने के
इसके लिए क्या जरुरी हैंबस एक ठेला जिसपर आप बिरयानी बेच सके
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके हाथ में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेशुरुवाती समय से ही
घर बैठे बिरयानी बेचकर पैसे कमाने के बारे में – Overview

बिरयानी बेचकर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में – Guide Video



#24. खेती करके घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप एक अनपढ़ आदमी हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप घर पर रहकर खेती बाडी कर सकते हैं, आपको बता दे की किस सारे लोग यह समझते हैं की खेती करने से कोई फायदा नहीं हैं | लेकिन ऐसा नहीं हैं अगर आप सही समय पर सही फसल की खेती करे, तो आप कम ही समय में लखपति बन सकते हैं |

लेकिन इसके लिए आपको उन फसलो की खेती करनी होगी, जिसे मार्किट में अधिक दामो पर बेचा जाता हैं, उदहारण के लिए अगर आप अंगुर, सेव की खेती करें तो यह आपके लिए अधिक लाभदायक होगा, अब आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की अंगूर और सेव जैसे फसल हर तरह के मिटटी पर थोड़े होते हैं |

लेकिन आपको बता दे आधुनिक कृषि क्षेत्र पहले के मुकाबले में बहुत बिकसित हो गया हैं, अब आप कही भी कुछ तरीको का पालन करके इन जैसे फसलो को किसी भी मिटटी में उपजा सकते हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए Guide Video को जरुर देखे |

खेती करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानकारी

खेती बाडी कौन कर सकता हैंजो आदमी थोडा मेहनती हो
इससे कितना पैसा कमा सकते हैं₹60000 से ज्यादा महीने के
इसके लिए क्या जरुरी हैंफसल को उपजाने के लिए खेत
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके हाथ में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेफसल बेचने के बाद
खेती करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में – Overview

🥰🥰 नोट दीजिए – अगर आप आपके पास खाली जमीन हैं, और आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। तो ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में बिल्कुल सही जानकारी जानने के लिए आप हमारा पोस्ट जमीन से पैसे कैसे कमाए को जरूर पढ़े ।

खेती करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में Guide Video



#25. बच्चो को पढ़ाकर घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं तो आप घर परे रहकर और कुछ बच्चो को ट्यूशन पढ़ा कर हर महीने एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, आपको तो मालूम ही होगा की आज के समय में माँ बाप अपने बच्चे के Education को लेकर कितना सीरियस रहते हैं, वो अपने बच्चे के पढाई के आगे रुपया पैसे नहीं देखते हैं |

ऐसे में अगर आप अपने घर पर ही कुछ बच्चो को ट्यूशन पढाने लगे, तो आप घर बैठे इतना सारा पैसा कमा लेंगे, जिससे आपको कही और जाने की जरूरी नहीं पड़ेगी , शुरुआत में आपके पास 2 या 4 बच्चे ही ट्यूशन पढने आये तो इससे घबराए नहीं,

क्योंकि वो 2 बच्चे किसी और से कहेंगे की मैं यहाँ ट्यूशन पढता हूँ, और वो खूब बढ़िया से पढ़ाते हैं , और आपके पास दो और बच्चे आ जायेंगे, इसके बाद वो दो बच्चे और किसी बच्चे को बुला लायेंगे, और इस प्रकार आप घर बैठे अपनी कमाई में ब्रिधि कर पाएंगे, क्योंकि जैसे जैसे बच्चो की संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ेगी |

घर बैठे बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमाने के बारे में जानकारी

घर पर बच्चो को कौन ट्यूशन पढ़ा सकता हैंकोई भी पढ़ा लिखा आदमी
इससे कितना पैसा कमा सकते हैं₹5000 से ज्यादा महीने के
इसके लिए क्या जरुरी हैंएक बढ़िया जगह जहाँ पर आप बच्चो को पढ़ा सके
पैसे किस तरह मिलेंगेआपके हाथ में
कितने दिनों में पैसे मिलने लगेंगेट्यूशन शुरू करने के 1 महीने बाद से पैसे मिलने लगेंगे
घर पर बच्चो को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाने के बारे में – Overview

घर बैठे बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमाने के बारे में / Guide Video



ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – सही तरिका

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकेकितना कमा सकते हैं एक महीने में
यूट्यूब वीडियो बनाके ऑनलाइन पैसे कमाए₹5000 से ₹100000
Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए₹3000 से ₹500000
Content Writing से ऑनलाइन पैसे कमाए₹5000 से ₹10000
Domain Buy Sell से ऑनलाइन पैसे कमाए₹10000 से ₹5000000
Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए₹1000 से ₹50000
खुद का App बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹3000 से ₹200000
 Online product बेच कर पैसे कमाए₹10000 से ₹10,00000
दलाल बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹10000 से ₹50000
लोगो के Bank Account खुलवाकर ऑनलाइन पैसे कमाये₹1000 से ₹50,000
लोगो को Credit Card दिलाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹1000 से ₹50,000
 Instagram से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए₹10000 से ₹20,0000
My11circle से ऑनलाइन पैसे कमाए₹10000 से ₹20,00000
ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए₹10000 से ₹50,000
वीडियो एडिटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए₹10,000 से ₹20,000
Pdf Tool का वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹10,000 से ₹90,000
Music Company खोलकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹60,000 से ₹1,40000
E-Book लिखकर पैसे कमाए₹6000 से ₹1,4000
Cloudways के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹10,000 से ₹1,4000
Hostinger के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹13,000 से ₹20,000
Hiox के द्वारा ऑनलाइन से पैसे कमाए₹5000 से ₹1,4000
लोगो को लोन दिलाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹8000 से ₹25000
Fiewin App से ऑनलाइन पैसे कमाए₹4500 से ₹12,000
Upstox के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹15000 से ₹24,000
Koo App से ऑनलाइन पैसे कमाए₹1700 से ₹1,9000
Google Task Mate से ऑनलाइन पैसे कमाए₹3000 से ₹4000
Telegram के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹7500 से ₹1,2000
Zupee Ludo से ऑनलाइन पैसे कमाए₹5500 से ₹25000
Dailyhunt से ऑनलाइन पैसे कमाए₹2500 से ₹9000
Winzo से पैसे कमाए₹8700 से ₹16,000
ऑनलाइन बिजनेस करके पैसे कमाए₹5,00000 से ₹10,0000000
क्विज वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹50,000 से ₹1,00000
ऑनलाइन work करके कैसे पैसे कमाए?₹20000 से ₹30,000
 ऑनलाइन होमवर्क टीचर बने और पैसे कमाए₹24,000 से ₹35,000
ऑनलाइन कविता पब्लिश कर पैसे कैसे कमाए?₹4000 से ₹44,000
तीन पत्ती गोल्ड से पैसे कमाए₹200 से ₹500
Sikka App से ऑनलाइन पैसे कमाए₹600 से ₹3000
Wazirx से पैसे कमाए₹50000 से ₹100000
Snack Video के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹7000 से ₹1,3000
आईपीएल से ऑनलाइन पैसे कमाए₹2000 से ₹2,00000
Digital Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमाए₹30,000 से ₹40,000
 गूगल एडसेंस से ऑनलाइन पैसे कमाए$100 से $1000
Rozdhan App से पैसे कमाए₹4500 से ₹9000
Whatsapp से पैसे कमाए₹2000 से ₹1,9000
पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए₹8000 से ₹9000
Theme बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹9000 से ₹31,000
Google Local Guide बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹600 से ₹1,400
Gromo App से रोज ₹ 500 कैसे कमाए?₹6000 से ₹50000
URL Shortener Website से पैसे कमाए₹9000 से ₹30000
Honeygain App के द्वारा पैसे कमाए₹4000 से ₹9000
मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹11000 से ₹40000
अमेज़न से पैसे कमाए₹15000 से ₹70000
Flipkart के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹20000 से ₹80000
Dream11 से ऑनलाइन पैसे कमाए₹50000 से करोडो रूपए
महिलाएं ऑनलाइन पैसे कमाए₹14000 से ₹50000
Online Paise Kaise Kamaye – Litehindi

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

वैसे तो दोस्तों ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे एक महिला घर बैठे पैसे कमा सकती हैं, लेकिन इनमे से सबसे अच्छा तरीका हैं घर पर एक व्यूटी पार्लर की दूकान खोलना, आपको बता दे की आप अपने घर में ही एक बढ़िया सा व्यूटी पार्लर का दूकान खोलकर महिलाओं का मेकअप कर सकते हैं,

और इससे आप घर बैठे एक शानदार कमाई कर सकती हैं | क्योंकि आज के समय में लगभग सभी लड़कियों, महिलाओं को मेकअप करना पसंद होता हैं | ये लोग बड़े चाव से सुन्दर दिखने के लिए मेकअप करते है | ऐसे में अगर आप एक महिला हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं तो आप एक व्यूटी पार्लर खोलकर हर महीने 20 हजार से ज्यादा कमा सकते हैं |

😎 अगर आप एक महिला हैं, और घर बैठे बिना नौकरी के 50 हाजार से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट ” महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं, तो आप जिस चीज की भी अभी पढाई कर रहे हैं उसी से सबंधित Youtube Video बना सकते हैं, इससे आप अपने पढाई के रिविजन के साथ साथ Youtube से 1000 Subscriber तथा 4000 घंटा का Watch Time Complete होने के बाद पैसे भी कमा पाएंगे |

👩‍🎓 अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं और घर बैठे महीने के 50 हजार से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको ” Students Paise Kaise Kamaye ” को पढना चाहिए

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की हमारे द्वारा लिखी गई यह जानकारी Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye आपको बहुत अच्छा लगा होगा, हमने इस पोस्ट में आपको घर बैठे पैसे कमाने के लगभग सभी तरीको के बारे में बताया हैं, मुझे आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की अगर आप इस पोस्ट में बताये गए किसी एक व्भी तरीके से घर बैठे पैसे कमाने का कोशिश करते हैं |

तो आप घर बैठे इतना पैसा जरुर कमा लेंगे, जितना पैसा आप दिल्ली, मुंबई जैसे शहरो में नौकरी करके भी नहीं कमा सकते हैं, तो दोस्तों अब हम इस पोस्ट से सबंधित हम कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का जबाब दे रहे हैं, ये वो प्रश्न हैं जिसे लोगो द्वारा बार बार पूछा जाता हैं |

FAQ – घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

घर बैठकर आप प्रतिमाह कितने रुपये कमा सकते हैं?

जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते हैं – इन्टनेट पर आपको ऑनलाइन पैसे के जितने भी असली तरीके मिलते हैं, आप उस तरीके के ऊपर जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ही ज्यादा आप इससे पैसे कमा पाएंगे, कुल मिलाकर बात यह हैं की आप घर बैठे जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं |

क्या कोई भी पुरुष/महिला घर बैठे हुए पैसे कमा सकता है?

जी हाँ इन्टरनेट पर घर बैठे पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसे महिला या पुरुष के साथ साथ हर वर्ग के लोग घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, इन पैसे कमाने के तरीको में Blogging, Youtube etc. शामिल हैं |

घर बैठकर पैसे कमाने पर हमें पैसे कैसे प्राप्त होंगे?

आप घर बैठकर इन्टरनेट से जितना भी पैसे कमाएंगे वो सारा पैसा आपके UPI, Bank Account, Paytm या PayPal Account के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में आते हैं, अधिकतर पैसे कमाने वाले एप में Paytm के द्वारा ही आप अपने कमाए हुए पैसे को निकाल सकते हैं |

घर बैठे पैसे कमाने का कौन सा तरीका सबसे बढ़िया है?

घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरिका Blogging हैं, जिसका कारन यह हैं की आप Blogging में बिना अपने चेहरें को दीखाये सिर्फ लिखकर लोगो को जानकारी देकर हर महीने 90 हाजार से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

क्या घर बैठे कमाने के लिए Investment करना जरुरी है?

केवल 10 % तरीको में इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती हैं, घर बैठे पैसे कमाने के जितने सारे भी तरीके हैं उनमे से करीब 10 % तरीको में ही आपको Investment करनी पड़ती है, बाकी 90% ऐसे तरीके हैं जिससे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के गहर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। जिसको करके आप घर बैठे रोजाना ₹500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं। अगर आपको रोज 500 रुपए कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार पूर्वक जानना हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट रोज ₹500 कैसे कमाए को पढ़ना चाहिए

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment