Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye –आज के समय में भारत में लगभग 60% लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, पर बहुत कम ही लोगो को यह मालुम हैं की WhatsApp Chatting Apps के साथ साथ एक कमाल का Paisa Kamane Wala App भी बन सकता हैं |
लेकिन यहाँ पर मैं आपको साफ़ साफ़ बता देना चाहता हूँ की आप WhatsApp से Direct पैसे नहीं कमा सकते हैं, क्योंकि WhatsApp अभी तक ऐसा फीचर्स नहीं निकाला हैं, जिससे इसके User पैसे कमा सके, लेकिन WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत सारे Third Party तरिका हैं,
यानी आप भले ही WhatsApp से पैसे नहीं कमा सके हैं, लेकिन आप WhatsApp पर मौजूद ऑडियंस का सही इस्तेमाल करके किसी दुसरे तरीके के माध्यम से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं |
अब जिस WhatsApp का इस्तेमाल आप बिना मतलब के लडकियों को इम्प्रेस करने में करते हैं, अगर उसी WhatsApp से घर बैठे अच्छी खासी कमाई होने लगे, तो शायद एक WhatsApp User के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती हैं, तो इसलिए आज Team Litehindi आपको WhatsApp से पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीके के बारे बताएगी, जो 100 Genuine हैं |
जिसपर अगर आप सही तरीके से काम करते हैं तो आप भी WhatsApp के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, तो अगर आप एक WhatsApp User हैं, और आप भी WhatsApp से पैसा कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना चाहिए, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp से पैसे कमाने के 10 से भी ज्यादा तरीको के बारे में बताने वाले हैं,
तो अगर आप सही में WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े, चलिए अब बिना किसी देरी के इस पोस्ट WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye को शुरू करते हैं |
😎😎नोट कीजिये – वैसे अगर आप विडियो देखकर पैसा कामाना चाहते हैं, तो आज ही हामारे पोस्ट ” विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ” को पढ़े
Top 10+ WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके – ओवरव्यू डिटेल्स 2023
WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके | इस तरीके से एक महीने में कितना कमा सकते हैं ( लगभग ) |
---|---|
App Refer करके WhatsApp से पैसे कमाए | ₹5000 से ₹30,000 |
Meesho के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए | ₹10000 से ₹25,000 |
Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए | ₹8000 से ₹20,000 |
ब्लॉग पर ट्राफिक भेजकर वाट्सऐप से पैसे कमाए | ₹7500 से ₹15,000 |
URL Shortener के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए | ₹6000 से ₹32,000 |
PPD Network के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए | ₹5000 से ₹8000 |
Gromo App के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए | ₹18,000 से ₹45,000 |
Event Blogging के द्वारा Whatsapp से पैसें कमाए | ₹40,000 से ₹85,000 |
YouTube के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए | ₹25000 से ₹45,000 |
अपने Business को प्रमोट करके पैसे कमाए | कोई लिमिट नहीं हैं, |
WhatsApp के जरिये दुसरो को पैसे भेजकर पैसे कमाए | ₹105 |
घर बैठे व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए | WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – (10 + तरीके)
वैसे तो WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनका अगर आप इस्तेमाल करते है तो महीने के 10 हजार रुपये या इससे भी अधिक कमा सकते है लेकिन आपको इन सभी तरीको को बड़े ही ध्यान से समझना पड़ेगा और सभी तरीको को अच्छे से इस्तेमाल करना होगा तभी आप WhatsApp से पैसे कमा पाएंगे.
क्योंकी आज के समय में आपको भी पता है की ऑनलाइन आज इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमाना कितना मुस्किल हैं, इसलिए आपको थोडा मेहनत तो करना ही पड़ेगा, इसके अलावा अगर आप दुसरे तरीके के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो नीचे दिए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
#1. App को Refer करके Whatsapp से पैसे कमाए
दोस्तों मेरे ख्याल से WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरिका Refer & Earn Apps हैं, आपको बता दे की आज के समय में आपको Google Play Store पर बहुत सारे Refer Karke Paisa Kamane Wala App मिल जायेंगे, जो आपको Refer करने के बदले में पैसे देते हैं |
इन App को आप Refer करके हर एक Refer के बदले में ₹100 से ₹1000 तक कमा सकते हैं, तो अगर आप WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके के तलाश में हैं, तो मैं आपको यही कहूंगा की आप Refer & Earn Apps के द्वारा अपने WhatsApp से पैसे कमाना शुरू कर दे |
अब इन रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप की मदद से WhatsApp से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको इन Refer & Earn Apps को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लेना हैं, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं,
की आखिर हमें कैसे मालूम चलेगा की ऐसे कौन से पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसको हम रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं, तो मैं आपको बताता दूँ की जितने भी Refer & Earn Apps हैं, उसके बारे में हमने अपने Post “ रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप ” में बताया हैं , तो आप उस Post को पढ़कर इन Refer & Earn Apps के बारे में जान सकते हैं |
अब इन Refer & Earn App के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इन App को Download करके Account बना लेना हैं, इसके बाद आपको अपने Referral Link को अपने WhatsApp में मोजूद Group तथा सभी लोगो के पास भेज देना हैं |
अब इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए Referral Link पर क्लिक करके उस App को Download करता हैं, तो इसके बदले में आपको यह Apps आपके Wallet में कुछ रूपए को दे देती हैं, जिसे आप Paytm, Upi, और Bank Transfer के द्वारा निकाल सकते हैं |
सिर्फ आप Refer & Earn App के Referral Link को Whatsapp पर मौजूद लोगो में शेयर करके रोज़ के कम से कम 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं, जितने सारे Refer & Earn Apps हैं उनके नाम तथा Download Link निचे दिए गये हैं |
Whatsapp Refer & Earn Apps Name | Download Here | एक रेफ़र पर कितना रुपया मिलेगा |
---|---|---|
Winzo | Download Winzo | ₹100 |
Zupee | Download Zupee | ₹20 |
MPL | Download MPL | ₹100 |
Phonepe | Download Phone Pe | ₹101 |
My11Circle | Download My11Circle | ₹551 |
Sikka | Download Sikka App | ₹10 |
Rozdhan App | Download Rozdhan App | ₹100 तक |
Gromo App | Download Gromo App | ₹500 |
OneCode App | Download OneCode App | ₹500 |
Upstox | Download Upstox App | ₹600 |
App को Refer करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – इसे संक्षिप्त में समझे
App Refer करके WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
#2. Meesho के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए
आपको तो मालूम ही होगा की Meesho एक Reselling Platefrom हैं, इसका मतलब यह हैं की आप Meesho पर मौजूद किसी भी समान के Price को बढा कर उसे बेच सकते हैं | उदहारण के लिए अगर Meesho पर कोई जूता 500 रूपए का हैं तो आप उसमे अपना कमीशन Add करके किसी को भी बेच सकते हैं |
जब भी कोई आदमी आपके Link से उस जुटे को खरीदेगा तो जीता का Original Price यानि 500 रुपया Meesho Company के पास चला जायेगा, लेकिन आपने जो 200 रुपया अपना कमीशन Add किया था वो आपके Bank Account में आ जायेगा |
Meesho के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आप उन लोगो का ग्रुप बना ले जो Online Shopping करना बेहद पसंद करते हैं, अप उन लोगो से यह भी कहे की मेरा Online दूकान हैं, जिसको जो चीज चाहिए वो इस Whatsapp Group में मुझसे कहे.
इसके बाद लोग आपसे तरह तरह के समान मंगाने लगेंगे आपको बस उस समान को Meesho में Find करना हैं, और वहां पर अपना कमीशन सेट कर देना हैं, उसके बाद उस Link को उस Costumers के पास Share कर देना हैं, खरीदारी करके बाद उस Product का Real Price मीशो कंपनी रख लेगा लेकिन आपने जितना भी Margin जोड़ा होगा वो आपके Bank Account में Credit कर दिया जायेगा |
😎😎 कृपया ध्यान दे – बहुत लोग अब यह सोच रहे होंगे की Meesho में अगर हम किसी Product में अपना कमीशन Add करके कस्टमर्स को बेचंगे, तो क्या प्रोडक्ट को हमें खुद डिलीवर करना पड़ेगा, तो इसका जबाब हैं नहीं सारा काम Meesho खुद करेगा, आपको सिर्फ अपना कमीशन Add करके समान बेचना होगा, इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए (यहाँ क्लिक करे
Meesho के द्वारा हम किस तरह WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं – इसे संक्षिप्त में समझे
मीशो के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
#3. Affiliate Marketing के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए
अगर आपने कभी गूगल पर कभी ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सर्च किया हैं, तो आपने कभी ना कभी Affiliate Marketing का नाम जरुर सूना होगा, आपको बता दे की बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत जी बढ़िया और सबसे बेस्ट तरिका हैं |
वैसे अगर आपको मालुम नहीं हैं की आखिर Affiliate Marketing क्या होता हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं को अभी ही पढ़ लेना चाहिए, लेकिन हम यहाँ एक Shorts Cut में Affiliate Marketing के बारे में आपको बता दे रहे हैं |
आपको बता दू की Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा तरिका हैं, जिसमे आपको किसी ई कॉमर्स कंपनी जैसे Amazon, Flipkart के Affiliate Program के Join को करके उनके प्रोडक्ट को दुसरे लोगो में प्रोमोट करना होता हैं, जब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करते हैं,
तो वहाँ पर उस कंपनी के तरफ से एक ख़ास प्रकार का Affiliate Dashboard मिलता हैं, जहाँ से आप उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को अपने एफिलिएट लिंक में बदलकर लोगो में शेयर कर सकते हैं, इसके बाद अगर आपके शेयर किये गए एफिलिएट लिंक से अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं |
तो इससे आपको उसके प्रॉफिट का कुछ हिस्सा आपको कमीशन के तौर पर मिल जाता हैं, तो ठीक इसी प्रकार आप किसी Company के Affiliate Program को Join करके उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने WhatsApp Group में शेयर करेंगे,
इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए Link से उस समान को खरीदेगा, तो इससे आपको Affiliate Company आपको कुछ पैसे देगी जिसे आप अपने Bank Account में भी Withdrawal सकते हैं, और इस तरह आप Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp से पैस कमा सकते हैं |
Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – इसे थोडा संक्षिप्त में समझे
सबसे अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी का नाम
😎😎 Affiliate Marketing के द्वारा आप WhatsApp से महीने के ₹15000 से ₹20000 आसानी से कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको Affiliate Marketing को बहुत अच्छे तरीके से समझना होगा, इसके लिए आप हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं को ज़रुर पढ़े 😎
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#4. ब्लॉग पर ट्राफिक भेजकर वाट्सऐप से पैसे कमाए
Whatsapp द्वारा पैसा कमाने का सबसे आसन तरीका हैं Whatsapp द्वारा अपने ब्लॉग पर Traffic भेजकर अपने ब्लॉग से पैसा कमाना, लेकिन अगर आपको ब्लॉग के बारे में कोई Idea नहीं हैं की आखिर यह होता क्या हैं | तो आपको हमारा पोस्ट Blog क्या हैं को पढना होगा |
फिर हम आपको ब्लॉग के बारे में यहाँ पर थोडा बता देना चाहते हैं, ब्लॉग एक बार का एक तरह का वेबसाइट होता हैं जिसपर समय समय पर लेख लिखा जाता हैं, अभी जहाँ आप यह लेख पढ़ रहे हैं यह भी एक Blog का हिस्सा हैं और इस ब्लॉग का नाम Litehindi हैं |
तो Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Blog बना लेना हैं, इसके बाद उसपर 25 से ३० Quality Aarticals लिखकर Google Adsense का Approval लेना होगा, Adsense का Approval लेने के बाद आप अपने Blog पर लिखे गए Post को Whatsapp Group और Whatsapp पर उपलब्ध लोगो में शेयर कर दे,
इसके बाद लोग Whatsapp के माध्यम से लोग आपके ब्लॉग पर जब जायेंगे तो वहां उनको Ads दिखेगी, जिससे आपकी कमाई होगी. और इस तरह आप Whatsapp से पैसे कमा पाएंगे |
Blog के द्वारा Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – इसे संक्षिप्त में समझे
😎😋नोट कीजिए – अगर आप एक Blog बनाकर WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए Post को ज़रुर पढ़े, जिसमे ब्लॉग बनने से लेकर ब्लॉग से पैसा कमाने तक का Process बताया हैं |
Blog पर Traffic भेजकर WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
#5. URL Shortener के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए
जब हम किसी बड़े URL को URL Shortener की वेबसाइट से छोटा करते हैं तो इसके बाद URL Shortener Website हमें एक छोटा link बनाकर दे देता हैं ”
अगर कोई व्यक्ति URL Shortener Website के दिए गए Link पर क्लिक करके किसी Web page पर जाता हैं तो उसे सबसे पहले URL Shortener Website पर चला जाता हैं जहाँ पर उसे कुछ Ads दिखाई पड़ती हैं इसके 3 या 5 सेकंड बाद वो Main Web page पर चला जाता हैं , यही सिस्टम Link Shortener कहलाता हैं |
तो ठीक इसी तरीके का इस्तेमाल करके आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आप Whatsapp पर जो भी Link शेयर करते हैं उसको पहले Url Shortener Website के द्वारा छोटा कर ले, इसके बाद जब भी कोई WhatsApp User आपके शेयर किये गए Link पर क्लिक करेगा, तो उसे पहले कुछ Ads दिखेगी, जिससे आपकी कमाई होगी और इस तरीके से आप WhatsApp से रोज 500 कमा सकते हैं |
कुछ Url Shortener Website के नाम जिसके द्वारा आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं?
URL Shortener के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में संक्षिप्त जानकारी
😎😎कृपया ध्यान दे – अगर आपको यूआरएल Url Shortener क्या होता हैं, इसके बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” URL Shortener क्या हैं, और इससे पैसे कैसे कमाए ” को जरुर पढ़े |
URL Shortener App के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
#6. PPD Network के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए
PPD का मतलब Pay Per Download होता हैं, जिसका सामान्य हिंदी में मतलब आपको हर एक डाउनलोड पर कुछ पैसा मिलेगा यह होता हैं | PPD में हम पहले PPD Network के वेबसाइट पर जाकर कोई File Upload करते हैं, जैसे Movies, Song, Apps etc
इसके बाद हमें इन PPD Netwrok के तरफ से उस File का एक Download Link मिलता हैं, अगर हम उस Link को अपने WhatsApp Group में Share कर दे, तो इसके बाद जब भी कोई अन्य USER शेयर किये लिंक से उस File को Download करेगा तो इसके बदले PPD Network के तरफ हमें हर एक Download पर एक निश्चित राशी भुगतान करेगा |
उदहारण के लिए Upload4Ever एक मसहुर PPD Network Website हैं, जहाँ पर आप अपना कोई भी File Upload कर सकते हैं, इसके बाद आपको Upload4Ever के तरफ से एक उस फाइल का Download Link मिलता हैं | जिसे आप अपने WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए लिंक से उस File को Download करेगा, तो इसके बदले PPD Network आपको पैसे देता हैं |
इस पैसे को आप बड़े ही आसानी के साथ बैंक Bank Account में Withdraw कर सकते हैं, कुछ Populer PPD Nertwork के नाम हम निचे बता रहे हैं, जिसपर आप अपना File Upload करके और फिर दुसरो से Download करवाके पैसे कमा सकते हैं |
कुछ Populer PPD Nertwork के नाम
UsersCloud | Upload |
Daily Uploads | Uploads.to |
Dollar Upload | FileBucks |
😎😎नोट कीजिए – आप इन PPD Network के वेबसाइट पर जाकर और एक अकाउंट बनाकर वैसे File को Upload करना होगा, जिसे लोग बहुत Download कर रहे हैं, इसके बाद आप[को उसके लिंक को Whatsapp पर शेयर कर देना हैं , PPD Network को अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गए Guide Video को देखे |
PPD Network के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
#7. Gromo App के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए
वैसे अगर आप Gromo App का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बताते चले की यह एक बेस्ट पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से आप दुसरे व्यक्तियों के Saving Account Open करके, उनको डीमैट अकाउंट खोलकर , उन्हें लोन दिलाकर इत्यादि जैसे कामो को करके Commission के रूप में पैसे को कमा सकते हैं |
इसके इस्तेमाल से आप अपने WhatsApp के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बस Gromo App पर मौजूद Financial Products के लिंक को WhatsApp User के साथ शेयर करना होगा,
जब भी यूजर उस लिंक पर क्लिक करके अपने आप को उस सर्विस के लिए रजिस्टर करेगा तो इससे आपकी कमाई होगी. और इस प्रकार आप Gromo App की Help से WhatsApp से पैसे कमा पाएंगे |
😎😎नोट कीजिए – Gromo App के द्वारा आप किस तरह से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए अप हमारा पोस्ट Gromo App से पैसे कैसे कमाए को पढ़े, जिसमे हमने वीडियो के साथ बताया हैं की किस तरह आप Gromo App से महीने के 50 हजार से अधिक कमा सकते हैं |
Gromo App के द्वारा पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
#8. Event Blogging के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए
आप Event Blogging के द्वारा भी Whatsapp से एक दिन में 50 हजार से अधिक रूपए कमा सकते हैं, अगर आप Event Blogging के बारे में नहीं जानते हैं, तो हम पहले इसके बारे में आपको बता देते हैं | आपने देखा होगा की जब भी कोई त्यौहार आता हैं तो हमारे दोस्त Whatsapp पर हमें शुभकामनाएं भेजते हैं, जिसमे लिखा रहता हैं की आपके दोस्त ने आपके लिए कुछ भेजा हैं इसे इस Link पर क्लिक करके देखे |
जब आप उस लिंक पर Click करते हैं, तो वहां पर आपको लिखा रहता हैं ” भेजने वाला का नाम . की तरह से इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, वहां निचे आपको अपना नाम लिखकर उसे Whatsapp पर भी शेयर करने का आप्शन मिलता हैं, बस ऐसे ही आप Whatsapp से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं |
इससे सबसे पहले आपको Blogger.Com पर अपना Event Blogging Setup करना होगा, जो की बिलकुल फ्री हैं, इसके बाद अपने नाम से शुभकामनाएं मैसेज बनाकर उसे अपने दोस्तों में शेयर कर देना हैं, इसके बाद आपका दोस्त उस Link पर क्लिक करेगा, और फिर अपना शुभकामनाएं मैसेज बनाएगा और इस तरह आपका इवेंट Blogging पर बहुत सारा ट्राफिक आएगा, और जब ट्राफिक आएगा तो Ads पर क्लिक भी होंगे, जिसके मदद से आप Whatsapp से पैसे कमा पाएंगे,,,
अभी मैंने जो अभी आपको Event Blogging के बारे में बताया हैं, उसको आर्टिकल के Format में समझना थोड़ा सा मुश्किल हैं, इसलिए हम यहाँ निचे आपको Event Blogging करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए के बारे में एक Guide Video दे रहे हैं. जिसे देखकर आप इसके बारे में बड़े ही आसानी से समझ जायेंगे |
Event Blogging के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
#9. YouTube के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए
अगर आपने भी एक YouTube Channel बनाया है और आपके YouTube चैनल पर व्यू नहीं आ रहे है तो आप अपने WhatsApp पर बहुत सारे ग्रुप बना सकते हैं, जिसमे आपको अलग अलग लोगो को जोड़ सकते है और उन्ही में अपने विडियो को शेयर कर सकते हैं.
जिसके बाद उसमे से कुछ लोग आपके वीडियो को तो ज़रुर ही देखेंगे, अगर आपके चैनल को Monetize करवाना है या आपके चैनल पर थोड़ा सा भी व्यू नहीं आ रहा हैं तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल ज़रुर से ज़रुर करना चाहिए क्योंकि आप WhatsApp के माध्यम से अपने चैनल को Monetize भी करवा सकते है.
इसके अलावा शुरुआत में यह आपके चैनल के लिए काफी फायदेमंद रहेगा, वैसे अगर आपका एक YouTube Channel है और आपके YouTube Channel पर View, Subscriber या लाइक नहीं बढ़ रहा है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके एक एक करके तीनो चीजे के बारे में जानकरी ले सकते हैं.
YouTube के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
#10. अपने Business को प्रमोट करके पैसे कमाए
दोस्तों WhatsApp का Business वाला App एक ऐसा Usefull App हैं, जिसके जरिये आप आप अपने Business को Promote करके पैसे कमा सकते हैं, उदहारण के लिए दोस्तों मान लीजिये की आप Online Ebook Selling का Business करते हैं,
और Online दुनिया में आपके इस Business का नाम Digital World हैं, तो आप इसी Name से WhatsApp Business App पर अपना एक Account बना सकते हैं, एक बार जब आप Business App पर अपने Business के नाम से अकाउंट बना ले |
तो आप यह कोशिश करें की आप अपने Business के साथ WhatsApp के सभी फीचर्स को जोड़ सके, इससे होगा यह की जब भी कोई व्यक्ति आपके Business वाले WhatsApp पर Massage करेगा |
तो आप इसे Professional तरीके से Reply कर पाएंगे, क्योंकि WhatsApp के Business वाले App में आपको Auto Reply, Quick Reply से लेकर Product Buy तक का आप्शन मिलता हैं |
जैसे WhatsApp Business का एक आप्शन ऐसा हैं, जिसमे आप अपने पोपुलर प्रोडक्ट को Add कर सकते हैं, जिससे USERS जब भी आपके Profile को देखेगा, तो उसे वो प्रोडक्ट Show होंगे , जहाँ से वो Users डायरेक्ट उस प्रोडक्ट को खरीद सकता हैं |
WhatsApp Business के द्वारा अपने बिजनेस को कैसे प्रमोट करें / गाइड विडियो
#11. WhatsApp के जरिये दुसरो को पैसे भेजकर पैसे कमाए
जैसा की आपको मालुम ही होगा, की अब WhatsApp पर भी UPI का सिस्टम आ गया हैं, अब हम बड़े ही आसानी से UPI के जरिये WhatsApp से किसी को पैसे भेज सकते हैं, तो अगर आप अभी तक WhatsApp UPI को Setup नहीं किये हैं, तो अभी कर लीजिये , 😜
क्योंकि WhatsApp पर UPI Setup करके आप 3 टाइम 35 रूपए का CashBack को कमा सकते हैं , यानि कुल ₹105 का कैशबैक पा सकते हैं |
WhatsApp के इस CashBack को लेने के लिए , बस इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp पर अपना UPI Setup करना होगा, इसके बाद आपको उन लोगो को WhatsApp Payment के जरिये पैसे भेजना हैं, जो WhatsApp पर पहले से UPI Payments का USE कर रहे हैं, जब आप उन्हें 1 रुपया भी भेजेंगे ,
तो WhatsApp आपको तुरंत 35 रूपए का Cashback देगा , जो सीधा आपके Bank Account में Credit हो जाता हैं, ठीक उसी तरह अगर आप WhatsApp के जरिये फिर किसी को Payments करते हैं, तो इसके बदले में WhastApp आपको फिर से 35 रूपए देता हैं | आपको बता दे की WhatsApp आपको कुल 3 टाइम 35 रूपए का CashBack देता हैं, जो की पुरे ₹105 होते हैं |
तो अगर आपको WhatsApp से पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए बस आपको अपना WhatsApp पर UPI Setup करके 3 व्यक्तियों को पेमेंट्स कर देना हैं, ( इसमें कोई Minimum payment amount required नहीं हैं, आप 1 रुपया या इससे भी कम रूपए को भेजकर CashBack को ले सकते हैं )
एक बार जब आप 3 टाइम अलग अलग व्यक्तियों को WhastApp के जरिये पैसा भेज देते हैं, तो इसके बाद WhatsApp आपको तीनो Transaction पर ₹35, ₹35 का कैशबैक दे देगा, जो की पुरे ₹105 होते हैं |
अब अगर आप आपके मन में अभी भी क्या मुझे व्हाट्सएप में कैशबैक मिलेगा? और व्हाट्सएप पर मुझे कितनी बार कैशबैक मिलता है?, जैसे सवाल हैं, तो आप नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं, जिसमे हमने आपको WhastApp से CashBack कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |
WhastApp पर CashBack कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
😎😎नोट कीजिये दोस्तों – तो अबतक हमने आपको WhatsApp से पैसे कमाने के कुल 11 तरीको के बारे में बता दिया हैं, इसके अलावा दोस्तों अगर हमें WhatsApp से पैसे कमाने के किसी अन्य तरीके के बारे में जैसे ही मालुम पड़ेगा , हम उस तरीके को भी इस पोस्ट में Add कर देंगे |
पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पैसा कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में जानना चाहते हैं, आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप हैं, जिसमे मौजूद लोग आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे ने सीखा सकते हैं।
बहुत सारे पैसे कमाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप में आपको लूडो खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप से लेकर वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बताया जाता हैं। यही नहीं इन व्हाट्सएप के ग्रुप में के द्वारा आपको पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीके के बारे में बताया जाता हैं। जिससे आप घर बैठे रोजाना ₹1000 रुपए बड़ी हो आसानी से कमा सकते है ।
अब अगर आप भी इन व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर पैसा कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो हम यहां नीचे कुछ पैसा कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे खुद को ज्वाइन करके आप रोजाना ₹1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइनिंग लिंक |
---|---|
Deal 8 | Join WhatsApp Group |
Paytm Loot Offers | Join WhatsApp Group |
Make More Money | Join WhatsApp Group |
Work From Home | Join WhatsApp Group |
Online real work 100% | Join This WhatsApp Group |
Daily Earning Loot | Join WhatApp Group |
New online earnings methods | Join This Whatapp Group |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको WhatsApp से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं उन सारे तरीको के बारे में बताया हैं |
हम इस Post में WhatsApp से पैसे कम,आने के जितने भी तरीके के बारे में बताये हैं, वो 100% Real & Genuine Earning Method हैं, जिसका USE करके आप WhatsApp से महीने के कम से कम ₹20,000 आसानी से कमा सकते हैं |
😃😃नोट कीजिए – अगर आपको इस Post से सबंधित कोई शिकायत या सुझाव हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर बताये, हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे, बाकी निचे आप वाट्सऐप से पैसे कैसे कमाए से सबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं | 😎😎
FAQ – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
क्या मुझे व्हाट्सएप से पैसे मिल सकते हैं?
हाँ आप एफिलिएट मार्केटिंग, एप्स रेफर इत्यादी जैस तरीको का इस्तेमाल करके WhatsApp से घर बैठे ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकते हैं |
व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए 2023?
2023 में WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing के तरीके को अपना सकते हैं, इसमें बाद आपको किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ कर उस कंपनी के प्रोडक्ट को WhatsApp के जरिये Permote करना होगा |
व्हाट्सएप अपना पैसा कैसे बनाता है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ WhatsApp अपने USER के दाता का उपयोग कर अपने Facebook Ads को Targeted ऑडियंस तक दिखा कर पैसे कमाता हैं |
व्हाट्सएप 1 दिन में कितने रुपए कमाता है?
सिर्फ भारत से WhatsApp एक दिन में 2 लाख रूपए कमाता हैं, जबकि पुरी दुनिया में WhatsApp एक दिन में लगभग 5 करोड़ रूपए कमाता हैं |
दुनिया में कितने व्हाट्सएप यूजर हैं?
पुरी दुनिया में करीब 2 billion active WhatsApp users हैं, केवल भारत में ही 40 Milion WhastApp User हैं जो लगतार बढ़ते ही जा रहे हैं |
हम WhatsApp से कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी एक तरीको को फॉलो करते हैं, तो आप आसानी से Whatsapp के द्वारा महीने के 15000 रूपए से 50000 रूपए तक कमा सकते हैं |
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए?
WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाने का आसान तरिका App Refer का हैं, जिसमे आपको पैसा देने वाले एप्प डाउनलोड कर उसमे अपना अकाउंट बनाकर अपने रेफ़र लिंक को WhatsApp Group में शेयर करना होगा, इसके बाद आपके लिंक से जितना ज्यादा लोग उस App को Download करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी , इस तरीके में आप WhatsApp के द्वारा रोजाना ₹500 कमा सकते हैं |
क्या मैं व्हाट्सएप ग्रुप से पैसे कमा सकता हूं?
हां अगर आपके पास एक एक्टिव लोगो को का WhatsApp Group हैं, तो आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के मध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग का काम करके ढेर सारा पैसे कमा सकते हैं।
क्या हम WhatsApp के जरिए रोजाना ₹500 कमा सकते हैं?
हां आप बड़े ही आसानी से WhatsApp की मदद से रोजाना ₹500 कमा सकते हैं। इसके लिए आप व्हाट्सएप के द्वारा एफीलिएट मार्केटिंग या रिसेलिंग का काम कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में 35 रुपये कैसे कमाए?
अगर आप WhastApp में 35 रूपए का CashBack को कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको WhatsApp पर अपना UPI Setup करके दुसरे लोगो को WhatsApp के जरिये Payements करना होगा, इससे WhatsApp आपको शूरू के 3 Transaction पर 35, 35 रुपए का CashBack देगा |
व्हाट्सएप पर मुझे कितनी बार कैशबैक मिलता है?
व्हाट्सएप पर आपको तीन बार 35 ₹35 का कैशबैक मिलता है, जो सीधा आपके बैंक अकाउंट में व्हाट्सएप के द्वारा क्रेडिट होता है
मुझे व्हाट्सएप पर कैशबैक क्यों नहीं मिला?
अगर आपने अपना UPI Setup करके दुसरे लोगो को पेमेंट कर दिया हैं, लेकिन अभी भी आपको WhastApp के तरफ से Cashback नहीं मिला हैं, तो कृपया 7 दिन का इंतज़ार करे, इसके बाद भी आपको Cashback नहीं मिलता हैं, तो आप WhatsApp के Help Centre में जाकर उनके टीम से बात करें |
हमें आपका आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इसी प्रकार की जानकारी देते रहे।
Vikash Kumar
Thanks You So Much Ham Aapke Liye Aise Hi Quality Content Likhte Rahenge “”
इस लेख को पढ़कर काफी अच्छा लगा क्योंकि इस लेख में काफी अच्छी जानकारी दी गई है और मैं आशा करता हूं कि आप हमें इस प्रकार की जानकारी देते रहेंगे।
Nice information sir kafi acchi jankari apne di hai
Thanks Abhi Raj Facebook Se Paise Kamane Ke Baare Me apani Pratikriya Dene Ke Liye