मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनाए ( केवल 5 मिनट में )

3.4/5 - (9 votes)

YouTube Channel Kaise Banaye – दोस्तों अगर आपके पास कोई टैलेंट हैं, जिसको आप दुनिया को दिखा कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से एक YouTube Channel बनाना आपके लिए एक BEST Option हो सकता हैं, क्योंकि एक YouTube Channel को बनाकर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के साथ साथ Fame भी पा सकते हैं |

20230717 195318

अब Channel तो हर कोई बना लेता हैं, लेकिन चैनल बनाकर उसे Professional तरीके से SETUP करना हर किसी के बस की बात नहीं हैं, इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं ( Sonu Kumar ) आपको विस्तार पूर्वक YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में बताने वाले हैं |

इसके आलवा हम आपको यह भी बताएँगे , की आप एक YouTube Channel बनाकर किस प्रकार उसे Customize कर सकते हैं, ताकि आपका YouTube Channel का Look भी बाकी YouTuber के जैसा हो जाएँ |

तो अगर आपके मन में यह सवाल हैं , की आखिरकार एक YouTube channel Kaise Banaye aur Paise Kaise Kamaye तो बस आपको अब हमारे पोस्ट को ध्यान से पढना हैं |

😜😜यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – YouTuber के Power को आप हलके में मत लीजिए , क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे YouTubers हैं, जो अपने मेहनत के दम पर Bollywood Actor से भी ज्यादा पोपुलर हो चुके हैं, और कमाई भी उनसे ज्यादा कर रहे हैं,

अनुक्रम दिखाए

YouTube Channel क्यों बनाये

अगर आपके पास कोई टैलेंट हैं, जिसे आप दुनिया भर के लोगो तक पहुंचा कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए बहुत ज़रुरी हैं, की आप एक YouTube Channel बनाये , यही नहीं अगर आप अपने जीवन में एक एक्टर बनाना चाहते हैं, तो भी मेरे ख्याल से आपको एक YouTube Channel ज़रुर बना लेनी चाहिए |

क्योंकि आज के समय में टीवी सीरियल या फिल्मों में उन्ही लोगो को काम मिलता हैं, जो पोपुलर होते हैं, या जिनके भाई बंधु सिनेमा जगत से जुड़े हुए होते हैं , यही नहीं दोस्तों , अगर आप एक महिला या स्टूडेंट्स हैं, और आप चाहते हैं, की अपना काम करने के साथ साथ ही कुछ ऐसा किया जाए |

जिससे आगे चलकर हमारा करियर बिलकुल बेहतर हो जाए, तो मैं आपको सुझाव दूँगा, की आप आज ही एक YouTube Channel बनाये , YouTube ने लाखों गरीबो को अमीर बनाया हैं, हो सकता हैं, की आने वाले टाइम में आप भी YouTube से पैसे कमाकर करोड़पति बन जाएँ |

अगर आपको अभी भी YouTube के Power पर शक हैं, तो यहाँ मैं आपको एक Video दे रहा हूँ, जिसमे आप देख सकते हैं, की INDIAN YouTuber ने अपने करियर की शुरुआत किस हालत में की थी, और आज वो किस हालत मैं हैं,



हमें उम्मीद हैं, की ऊपर दिए गए YouTube Video को देखकर आप पुरी तरह से YouTube पर काम करने के लिए Motivate हो गए होंगे , तो चलिए अब हम आपको फाइनली बताना शुरू करते हैं, की आखिर एक YouTube Channel Kaise Banaye |

यह भी पढ़िए

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से ( YouTube Channel Kaise Banaye)

#1. Youtube.com वेबसाइट पर चलें जाएं

अगर आप एक New YouTube Channel को बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको कोई Browser Open करके , YouTube.com वेबसाइट पर जाना हैं, अगर आप चाहे तो यूट्यूब वेबसाइट पर जाने के लिए इस नीले »लिंक« नाम पर भी कर सकते हैं।

जब आप इस Website पर चले जायेंगे , तो अगर आपने इस वेबसाइट को अपने मोबाइल फ़ोन में Open किया हैं, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look दिखाई देगा |

मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनाये

वही अगर आप यह काम अपने Computer से कर रहे हैं, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा, जैसा की हम नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं |

YouTube Channel Kaise Banaye

अब चलिए दोस्तों , हम आपको STEP Number 2 में बताते हैं, की आखिर आपको एक YouTube Channel बनाने के लिए क्या करना होगा |

#2. Desktop साइट ऑन कर लें

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से YouTube Channel को बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप YouTube.com पर जाकर फिर अपने के Browser Setting में जाकर Desktop Mode को ON कर दे , इससे आपके मोबाइल फ़ोन में भी YouTube का Website Desktop की तरह खुलने लगेगा |

मुझे मालूम हैं, की आप में से अधिकतर लोग YouTube Channel बनाने के लिए अभी Google Chrome का USE कर रहे हैं, अब दोस्तों इस Browser में Desktop Mode को On करने के लिए, सबसे पहले आपको Three Dot के आप्शन पर कर देना हैं | जैसा की हमने आपको नीचे दिए गए Guide Image में दिखाया हैं,

YouTube 1

अब जब आप Three Dot के आप्शन पर क्लिक कर देंगे, तो इसके बाद आपको Desktop Site का आप्शन मिल जायेगा , बस आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं,

YouTube

जब आप इस आप्शन को चालु कर देंगे, तो आपके मोबाइल में भी Desktop की तरह YouTube खुलने लगेगा ,

#3. यूट्यूब प्रोफाइल पर जाकर सेटिंग पर क्लिक करें

Desktop साइट ऑन करने के बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर अपनी यूट्यूब प्रोफाइल नजर आएगी, आपको उस प्रोफाइल पर क्लिक करना है।

और यूट्यूब प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको Settings पर क्लिक करना है।

image

#4. Create a new channel पर क्लिक करें

अब दोस्तों जब आप Setting के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको नीले रंग में आपको Create A New Channel का आप्शन मिल जायेगा , बस एक YouTube Channel को बनाने के लिए आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इस Step का Guide Image हमने नीचे दिया हैं, आप Image को देखकर भी इस Step को Follow कर सकते हैं,

YouTube 2

#5. चैनल का नाम रखकर Create पर क्लिक करें

अब दोस्तों जब आप Create A Channel के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपके सामने एक NEW PAGE खुलकर आएगा, जिसमे आपको अपने Channel का नाम , Handle और Logo को Upload करना होगा, इसके बाद आपको Create Channel के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

YouTube

एक बार जब आप Create Channel के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद सफलता पूर्वक आपका YouTube Channel बन जाता हैं, अब आप अपने YouTube Channel पर बड़े ही आसानी से Videos को Upload कर सकते हैं |

😜😜नोट कीजिए – अब यहाँ पर दोस्तों हमने आपको बता दिया हैं, की आखिर किस प्रकार आप एक YouTube Channel को बना सकते हैं, चलिए हम आपको लगे हाथ यह भी बता देते हैं, की आखिर किस प्रकार आप अपने Channel को Verify कर सकते हैं |

यूट्यूब चैनल वेरिफाई करें

दोस्तों एक नए YouTube Channel को Verify करना बहुत ही जरूरी होता है, यूट्यूब चैनल Verify करने के बाद ही आप अपनी यूट्यूब वीडियोस पर Thumbnail लगा पाएंगे, और यूट्यूब चैनल को अच्छे से Customize कर पाएंगे।

तो अगर आपने अपना नया यूट्यूब चैनल बना लिया है, तो चलिए जानते हैं कि उस नए यूट्यूब चैनल को वेरिफाई कैसे करें :-

#1. Verify youtube account सर्च करें

यूट्यूब अकाउंट वेरिफाई करने के लिए सबसे पहले chrome या अन्य कोई browser ओपन करें, और सर्च पर जाकर Verify YouTube account लिखकर सर्च करें

#2. Verify your YouTube account पर क्लिक करें

उसके बाद पहले स्थान पर आपके सामने Verify your YouTube account नाम दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

IMG 20230711 210926 min

#3. Verify your channel पर क्लिक करें

Verify your YouTube account पर क्लिक करने के बाद आप यूट्यूब की Official Verification Website पर पहुंच जाएंगे।

और Verify your YouTube account पर क्लिक करने के बाद आपको नीले रंग में verify your channel नाम दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

आप ऊपर बताई गई Process को फॉलो करने की बजाय इस नीले »यूट्यूब चैनल वेरीफाई लिंक« पर भी क्लिक कर सकते हैं, इस लिंक पर क्लिक करके नीचे बताई गई Process फॉलो करें

#4. अपना देश चुनें और फोन नंबर डालें

उसके बाद आपको चैनल वेरीफाई करने के लिए जिस देश में रह रहे हैं, उस देश का नाम चुनना है, और उसके नीचे आपको अपना Active मोबाइल नंबर डालना है, उदाहरण के लिए आप #5. के नीचे दिया गया Screenshot देख सकते हैं।

#5. OTP प्राप्त करें

मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको उसके नीचे एक ऑप्शन दिखेगा, जिसमें आपको चुनना है कि यूट्यूब चैनल वेरिफाई करने के लिए आपके पास OTP कोड आना चाहिए या कॉल आनी चाहिए।

वहां पर आपको Text Message (Otp) के ऑप्शन का चुनाव करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

IMG 20230711 130013 min

#6. अब OTP को डाले

जब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद YouTube के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर 6 DIGIT का एक OTP आता हैं, बस आपको उस OTP डालकर VERIFY के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपका Channel Verify हो जायेगा , अब आप अपने Channel पर Custom Thumbnail को लगा सकते हैं, तथा अपने YouTube Channel पर 15 मिनट से अधिक देर तक के वाले Video को बड़े ही आसानी से Upload कर सकते हैं |

YouTube Channel बनाकर उससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों एक बार जब आप YouTube Channel को बना लेते हैं, तो इसके बाद आपको अपने YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time को पूरा करना होगा, जब आप यह पूरा कर लेंगे, तो इसके बाद आप Google Adsense के जरिये अपने Channel को Monetize करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं |

अब दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, की आप अपने YouTube Channel से केवल और केवल Adsense के जरिये पैसे कमा सकते हैं, बल्कि इसके आलवा भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसका USE करके आप अपने YouTube Channel से महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

अगर आपको YouTube Channel से पैसे कमाने के इन तरीको के बारे में पुरी जानकारी चाहिए, तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( YouTube Se Paise Kaise Kamaye ) को कम से कम एक बार ज़रुर पढ़े |

YouTube Channel कैसे बनाये / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों , जैसा की हम इस पोस्ट के शुरू में भी बता रहे थे, और अभी भी बता रहे हैं, की अगर आपके पास कोई टैलेंट हैं, जिसे आप पुरे दुनिया के लोगो को दिखा कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप एक YouTube Channel को आज ही बना लीजिए, इसके आलवा दोस्तों अगर आपके मन में YouTube Channel Kaise Banaye से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं, हम या हमारी टीम हमेशा की तरह 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगी |

FAQ – YouTube Channel Kaise Banaye

तो चलिए, अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2023?

सबसे पहले youtube.com पर जाएं, डेस्कटॉप साइट ऑन करें, और सेटिंग पर जाकर create new YouTube channel पर क्लिक करें, और नए यूट्यूब चैनल बनाने की पुरी प्रॉसेस अच्छे से जानने के लिए हमारा यह लेख पूरा ज़रूर पढ़े।

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखना चाहिए?

दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल का जो नाम रखें उस नाम का और कोई यूट्यूब चैनल नहीं होना चाहिए, और यूट्यूब चैनल का नाम आपको अपने यूट्यूब वीडियोस की कैटेगरी को ध्यान में रखकर भी रखना चाहिए।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल का नेट ऑन रखकर, इस लेख में बताई गई प्रॉसेस को ध्यान से फॉलो करना पड़ता है।

यूट्यूब चैनल खोलने में कितना खर्चा आता है?

आप बिलकुल फ्री में अपना YouTube Channel बना सकते हैं , इसे बनाने के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं होता हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment