5 Best Business Ideas In Hindi: 2023 के अच्छे व्यापार – Litehindi

4.7/5 - (3 votes)

Best Business Ideas In Hindi – नमस्कार दोस्तों , मैं Sonu Kumar आपको India में चलने वाले Best Business Ideas के बारे में बताने आये हूँ , और इसके बारे में पुरी जानकारी बता कर जाऊँगा , 😜

दोस्तों आज के समय में India की जो Average Population हैं , वो सब 9 TO 5 Job करने में लगे हैं , यहाँ के लोग बिजनेस करने से डरते हैं , उनके मन में यह ख्याल आता हैं , की हम किसी बिजनेस को शुरू किये , और अगर वो नहीं चला |

तो हम तो पुरे तरीके से बर्बाद हो जायेंगे , इसलिए दोस्तों आपकी HELP करने के लिए हम आपको कुछ Small Business Ideas In Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं |

यानि मेरे कहने का यह मतलब हैं , की हम आपको ऐसे-ऐसे Business के बारे में बताएँगे , जिसको शुरू करने के लिए आपको काफी कम रुपया Invest करना पड़ेगा , और किसी किसी Business में तो आपको ना के बराबर Money Invest करना हैं |

तो INDIA हो जाओ तैयार मेरे साथ , Small Profitable Business Ideas के बारे में जानने के लिए ,

एक बात और हम पहले आपको Online Business Ideas के बारे में बताएँगे , इसके बाद हम आपको कुछ BEST Profitable Offline Business Ideas के बारे में बताएँगे , जिसे आप गाँव में रहकर भी कर सकते हैं |

तो चलिए अब हम Business करते हैं , 😎

BEST 10 Online Business Ideas In Hindi ( ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया )

#1. Reselling Business

तो दोस्तों आज के समय में सबसे ज्यादा Profit देने वाला Online Business का नाम Reselling Business हैं , इसमे आपकी कमाई की कोई LIMIT नहीं हैं , इस Business को करके आप जितना चाहे उतना Income Generate कर सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आप Reselling Business का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की ऑफलाइन में इसे हम होलसेल बिज़नेस प्लान भी कहते हैं |

Reselling के Business में आप 10 रूपए के Product को Online 50 Rupees में Sell कर सकते हैं , इस बिज़नस में Product आपको अपने पास नहीं रखना होता हैं , बल्कि वो Company के पास होता हैं ,

कंपनी से मेरा मतलब , वो वेबसाइट या एप जो आपको Reselling करने का फीचर्स देता हैं , जैसे Meesho, Shopify, GlowRoad इत्यादि |

बता दे की , Reselling के Business में Product इन Company के पास ही रहता हैं , आपको बस इन Reselling Platform की मदद से अपना एक Website जिसे हम Reselling के भाषा में Store भी कहते हैं ,

उसे बनाकर Product के Price में अपना Commission Add करके प्रोडक्ट को अपने Website में List करना होता हैं |

इसके बाद कोई भी Costumer , अगर आपके Store से उस Product को खरीदता हैं , तो कम्पनी Costumer के Address पर प्रोडक्ट डिलीवर करेगी |

और इसके बाद आपने जितना भी अपना Commission Add किया था , वो आपके Bank Account में भेज देगी , उदहारण के लिए अगर आपने किसी ऐसे Product को अपने Website, Store पर List किया था , जिसका ओरिजिनल प्राइस ₹500 था |

लेकिन आपने उसमे ₹200 का अपना Commission Add करके अपने Store पर List किया हैं , तो जब भी कोई Costumer उस प्रोडक्ट को BUY करेगा , तो Product का ओरिजिनल प्राइस जो की ₹500 था ,

वो कंपनी के पास चला जायेगा , लेकिन जो हमने अपना ₹200 कमीशन Add किया था , वो प्रोडक्ट डिलीवर होने के 7 दिन के अन्दर अन्दर हमारे Bank Account में आ जायेगा |

Reselling के Business को कैसे शुरू करें

Reselling के Business को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Reselling Platform जैसे Meesho, GlowRoad etc, पर अपना Account बनाकर एक Store बनाना होगा |

तथा वहां पर कुछ Product को Add करना होगा , Product को Add करते समय आपको अपना Margin भी Add करना होता हैं , इसके बाद जब आप Store बना लेते हैं |

तो इसके बाद आपको अपने Store और उसमे मौजूद Product को Social Media के जरिये Promote करना होगा ,

इसके बाद लोग आपके Store से प्रोडक्ट को खरीदने लगेंगे , जब भी कोई Customer आपके बनाये गए Store से किसी प्रोडक्ट को खरीदेगा , तो इसके बाद आप जिस कंपनी से जुड़कर भी Reselling का Business कर रहे हैं , उसका Delivery Boy आपके Customer तक प्रोडक्ट को पहुचायेगा |

एक बार जब Product की डिलीवरी हो जाती हैं , तो आपका जितना भी Margin होगा , वो आपके Bank Account में आ जायेगा |

अब दोस्तों अगर आप Reselling के Business को अच्छे से समझना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा , की आप नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


#2. Doctor के पास पर्चा लगाने का बिजनेस

अब दोस्तों यह एक ऐसा Online Business हैं , जो हम अपने बिहार के सिवान जिले में रहकर कर रहे हैं, और मुझे नहीं लगता हैं , की पुरे इन्टरनेट पर आपको कोई इस Business के बारे में बताएगा |

दरअसल मेरे दोस्त ने PurjiLagao.in के नाम से एक Startup शुरू किया हैं , जिसके जरिये लोग घर बैठे सिवान शहर के किसी भी डॉक्टर के पास अपना पुर्जी लगा सकते हैं |

पुर्जी लगाने का मतलब हैं , डॉक्टर से इलाज कराने के लिए रजिस्टर में अपना नाम लिखवाना ,

अगर आप कभी किसी Popular Doctor के पास इलाज कराने के लिए गए होंगे , तो आपने देखा होगा , की वहां बहुत ज्यादा भीड़ होता हैं , हर व्यक्ति चाहता हैं , की वो पहले अपना इलाज करा ले |

लेकिन जो डॉक्टर होता हैं , वो उसी रोगी को पहले देखता हैं , जिसका पर्ची सबसे पहले लगा हुआ था , तो इसी चीज को देखते हुए , हमारे दोस्त ने PurjiLagao के नाम से एक Business शुरू किया |

जिसके मदद से लोग घर बैठे ही सिवान शहर के किसी भी Doctor के पास इलाज कराने के लिए अपना पुर्जी लगा सकते हैं , और इसके लिए बस उन्हें PurjiLagao Team से बात करके उन्हें कुछ Extra Amount Pay करना होता हैं ,

जिसके बाद उनके Team में से कोई व्यक्ति उस डॉक्टर के पास जाकर उस व्यक्ति के नाम का पुर्जी लगा देता हैं , यहाँ पर रोगी को सिर्फ ₹100 Extra Pay करना होता हैं , यानि अगर किसी Doctor का Fees ₹400 हैं ,

तो उस डॉक्टर के पास पर्चा लगाने के लिए रोगी या किसी व्यक्ति को जो पर्चा लगवा रहा हैं, उसे ₹500 देना होगा ,

तो अगर आप भी किसी Small Business के तलाश में हैं , तो आप भी इस Business को कर सकते हैं , चलिए हम नीचे समझते हैं , की आखिर आप इस बिज़नस को कैसे करेंगे , और इसके लिए आपको क्या करना होगा |

कैसे शुरू करें इस Business को

अब दोस्तों अगर आप भी PurjiLagao के जैसा Business को करना चाहते हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको उस शहर का चुनाव करना होगा , जहाँ के डॉक्टर सबसे ज्यादा फेमस हैं , और लोग भी अधिक मात्रा में उनके पास इलाज कराने के लिए आते हैं |

आप शुरुआती समय में इस Business किसी एक ही शहर में कर सकते हैं , और जैसे जैसे आपके इस बिजनेस से प्रॉफिट आता जायेगा , वैसे वैसे आप अपनी TEAM को बढाकर उसे बाकी शहर में कर सकते हैं |

अब दोस्तों जैसे की मेरा दोस्त को लगा , की सिवान शहर के डॉक्टर अधिक फेमस हैं , और यहाँ इलाज भी बहुत अच्छा होता हैं , तो उसने वही पर इस बिजनेस को शुरू कर दिया |

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले Marketing पर थोडा बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा , जैसे पहले STEP में आपको पोस्टर छपवाकर , उसे मेडिकल स्टोर , चौराहा जैसे जगहों पर लगाना होगा ,

पोस्टर में आपको लिखना होगा ( ” की इस शहर में किसी भी डॉक्टर के पास घर बैठे अपना पुर्जी लगाने के लिए इस नंबर पर कॉल कीजिये , या वेबसाइट विजिट कीजिये )

वही दुसरे STEP में आपको एक Website बनाना होगा |

जिसके जरिये लोग आपकी Service को डिजिटल यानि इन्टरनेट के माध्यम से USE कर सके , अब दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने का मन बना लिए हैं |

तो पोस्टर तो आप छपवा लेंगे , लेकिन मेरे ख्याल से आप Website को नहीं बना पाएंगे , कोई बात नहीं हमारे पास पहुत सारे DEVELOPER हैं , जो आपके लिए Website बना सकते हैं , बस वेबसाइट बनाने के लिए आपको उन्हें छोटा सा Fees देना होगा

अगर आप Interested है , तो आप हमें हमारे Official Instagram Id Litehindi पर ( मुझे PurjiLagao जैसा बिजनेस करना हैं ) लिखकर भेजिए |

और अगर आप खुद से Website बनाना चाहते हैं , तो आप YouTube पर Website कैसे बनाये से सबंधित Guide Video को देख सकते हैं |

#3. Content Creation Business

आज के समय में लोग Content Creation का काम करके महीने के लाखों यहाँ तक की कुछ लोग करोड़ो रूपए कमा रहे हैं , अब दोस्तों अगर आप Content Creation का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको जब कोई व्यक्ति किसी TOPIC के ऊपर Videos बनाता हैं , या फिर फिर उस Topic पर Blog Post को लिखता हैं , तो इसे हम Content Creation के नाम से जानते हैं |

आप इतना समझ लीजिए , की

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment