Cashback Dene Wala App – दोस्तों आज के डिजिटल जमाने में हममें से लगभग सभी लोग रोजाना कई प्रकार के Bill Payments को करते हैं,
लेकिन ऐसा कम ही होता हैं की हमें किसी Bill Payments पर कुछ Cashback मिलता हैं, जिसका कारण यह हैं , की हम Bill Payments के लिए Real Cashback Dene Wala App का Use नहीं करते हैं |
तो आज के इस पोस्ट में हम इसी समस्या को देखते हुए आपको कुछ कैशबैक देने वाला एप के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ पर आप Bill Payments के साथ साथ छोटे छोटे Task को पूरा करके Cashback को कमा सकते हैं |
इसके अलावा हम इस पोस्ट में आपको ” सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप कौन है, कैशबैक के लिए सबसे अच्छा यूपीआई ऐप कौन सा है, जैसे सवालों के भी जबाब देने वाले हैं, तो अगर आप सही में Cashback Dene Wala App के तलाश में हैं |
तो मेरे ख्याल से आज का हमारा यह पोस्ट बहुत Helpful होने वाला हैं, अब चलिए दोस्तों अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और सबसे बेस्ट कैशबैक कमाने वाला एप के बारे में जानना शुरू करते हैं |
लेकिन दोस्तों इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दे की हम अपने इस ब्लॉग पर हमेशा ऑनलाइन पैसा कमाने के नए नए App के बारे में बताते रहते हैं, हम इस ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला एप से लेकर पैसा कमाने वाला गेम तक के बारे में जानकारी को दी हैं |
तो अगर आपको घर बैठे पैसे कमाना हैं, तो जो हमने पहले से पोस्ट को लिखा हैं, उनको भी आप कम से कम एक बार जरुर पढ़े , चलिए अब हम इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं |
कैशबैक देने वाला ऐप के बारे में – ओवरव्यू डिटेल्स
Cashback देने वाला App | ऐप का डाउनलोड लिंक |
Google Pay: Secure UPI payment | Download Cashback App Google Pay |
Airtel Thanks – Recharge & UPI | Download Airtel Thanks – Recharge & UPI |
Paytm: Secure UPI Payments | Download Paytm: Secure UPI Payments |
PhonePe UPI, Payment, Recharge | Download PhonePe UPI, Payment, Recharge |
Amazon India Shop, Pay, miniTV | Download Amazon India Shop, Pay, miniTV |
CashKaro – Cashback & Coupons | Download CashKaro – Cashback & Coupons |
CouponDunia-Cou pons & Cashback | Download CouponDunia-Coupons & Cashback |
Freecharge – Pay Later, UPI | Download Freecharge – Pay Later, UPI |
GroMo: Sell Financial Products | Download GroMo: Sell Financial Products |
ZET (Previously Onecode) | Download ZET (Previously Onecode) |
2023 में सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला एप कौन सा हैं?
दोस्तों अगर आप सबसे ज्यादा कैशबैक कमाने वाला एप के तलाश में हैं, तो हम आपको बता दे की Amazon एक सबसे ज्यादा और सबसे अच्छा कैशबैक देने वाला ऐप हैं, जब आप Amazon Pay का Use करके कोई Bill Payment को करते हैं, तो आपको हर एक ट्रांजैक्शन पर कुछ ना कुछ CashBack मिलता हैं |
यह CashBack आपके Amazon Pay Wallet में मिलता हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल रिचार्ज करने , कोई बिल पेमेंट्स करने या अमेज़न से खरीददारी करने के लिए कर सकते हैं, तो अगर आप किसी अच्छे और सबसे बेस्ट CashBack कमाने वाला Apps के तलाश में थे |
तो मैं Sonu Kumar Litehindi Blog का मालिक आपको Personlly यही Suggest करूंगा की आप कम से कम एक बार Amazon Pay का Use जरुर करें, Amazon Pay के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
और अगर आपको Amazon से पैसे कमाना हैं, तो आप हमारा पोस्ट ( अमेजन से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए ।
2023 का बेस्ट कैशबैक देने वाला ऐप – Cashback Dene Wala App
#1. ExtraPay App
अगर आप ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं , तो Extra Pay App आपके लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप इस App के जरिए Amazon, Flipkart जैसी साइट पर शॉपिंग करके ।
कैशबैक कमा सकते हैं, और अगर आप खुद शॉपिंग नही करते हैं, तो इस App के जरिए आप एफीलिएट मार्केटिंग करके भी कैकबैक को कमा सकते हैं।
Extra Pay पर आपको ई कॉमर्स कंपनी के आलावा बड़े बड़े बैंक भी मिलेंगे, जिनके क्रेडिट कार्ड को आप दूसरे को Sell करके कैशबैक कमा सकते हैं।
हम नीचे आपको Extra Pay App के जरिए कैशबैक कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छे से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप यहां Extra Pay App के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स को समझ लीजिए ।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | Extra Pay App |
साइज़ | 4.3 MB |
रेटिंग | 3.9 Star |
टोटल डाउनलोड | 1 Lakh Plus |
डाउनलोड ऐप | Download Extra Pay App |
Extra Pay App के जारीये कैशबैक कैसे कमाए
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप कुल 3 तरीकों के जरिए Extra Pay App से कैशबैक कमा सकते हैं, यह तरीके कुछ इस प्रकार हैं।
#1. खुद ऑनलाइन शॉपिंग करके
Extra App से कैशबैक कमाने का पहला तरीका खुद ऑनलाइन शॉपिंग करना हैं, अगर आप अमेजन , फ्लिपकार्ट, myntra, Ajio जैसी साइट से शॉपिंग करते हैं।
तो अगली बार जब भी आप शॉपिंग करें तो डायरेक्ट उनके वेबसाइट पर ना जाकर पहले Extra Pay App में जाइए ।
इसके बाद आप जिस भी वेबसाइट से शॉपिंग करना चाहते हैं, उसका नाम Extra Pay App में सर्च कीजिए, उदाहरण के लिए हम Flipkart पर कुछ शॉपिंग करना चाहते हैं।
तो हम Extra Pay App में आकर Flipkart को सर्च करेंगे ,
इसके बाद नीचे हमे Share के ऑप्शन पर क्लिक करके लिंक को Whastapp पर शेयर कर देंगे , इसके बाद हम उस लिंक पर क्लिक करके किसी समान को खरीदेंगे , तो इसके बदले में ExtraPay हमे कैशबैक देगा ।
#2. एफीलिएट मार्केटिंग करके कैशबैक कमाइए
अगर आप खुद ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आप दूसरे लोगो को Extra Pay के लिंक के जरिए शॉपिंग करवाकर पैसे कमा सकते हैं।
इसको हम एफीलिएट मार्केटिंग कहते हैं, इस तरीके के जरिए कैशबैक कमाने के लिए सबसे पहले आपको Extra Pay App में जाकर Store को चुनना होगा ( उदाहरण के लिए Flipkart, Amazon)
इसके बाद आपको शेयर का ऑप्शन मिलेगा , जिसपर क्लिक करके लिंक को अपने नेटवर्क में शेयर करना हैं।
अब इसके बाद जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके उस ई कॉमर्स वेबसाइट से कुछ शॉपिंग करेगा, तो इससे आपकी कमाई होगी ।
आपको कितना प्रतिशत कैशबैक मिलेगा , इसके बारे में आप पहले ही Extra Pay App में देख सकते हैं, जैसे Flipkart की एफीलिएट मार्केटिंग करने पर आपको 8% तक का ब्याज मिलेगा ।
यानि की अगर आपके शेयर किए गए लिंक के जरिए कोई फ्लिपकार्ट से ₹1000 का खरीदारी करता हैं, तो आपको इसके बदले में ₹80 का कैशबैक मिलेगा,
कृपया ध्यान दिजिए – आपकी जानकारी के लिए बता दे की Extra Pay App से आप जितना भी कैशबैक कमाते हैं, उसे आप बैंक ट्रांसफर के जरिए बड़े ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।
#2. Google Pay – CashBack Dene Wala App
अगर आप cashback Dene wala app तलाश कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि Google Pay: Secure UPI payment एक ऐसा ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हैं।
अगर आप Google Pay का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करके इसमें अपना बैंक अकाउंट Add करना है।
बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद जब आप गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज, Electricity या अन्य कोई भी बिल पे करेंगे या Google पे से कोई Payment करते है या Google Pay की अन्य किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Google Pay की तरफ से स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसमें आपको कैशबैक के कितने भी रुपए मिल सकते हैं।
इसके अलावा स्क्रैच कार्ड में आपको किसी दूसरी एप्लीकेशन या सर्विस पर कुछ परसेंट की छूट भी मिल सकती है, इसके अलावा हर चार या छह स्क्रैच कार्ड के बाद आपको एक ऐसा स्क्रैच कार्ड मिलता है, जिसमें आपको upto 1,000 रुपए कैशबैक मिल जाएगा।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | Google Pay: Secure UPI payment |
साइज़ | 60 MB |
रेटिंग | 4.4 Star |
टोटल डाउनलोड | 50 Cr+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download Google Pay |
😎😎सुनिए दोस्त – क्या आप गाना सुनकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो बिलकुल देरी ना करके आप हमारा पोस्ट ” Gana Sunkar Paise Kamane Wala App ” को पढ़कर आज ही ऐसे App को Download कीजिये जो आपको गाना यानि की Music सुनने के बदले में पैसे देती हैं |
Google Pay के माध्यम से पैसे कैसे कमाए
Google Pay से पैसे कमाने के बस 2 मुख्य तरीके आपको मिलते है, गूगल पे से पैसे कमाने के सारे तरीके को हमने नीचे बताया हुआ है।
रेफर करके पैसे कमाए – जैसा की आज के अधिकतर ऐप में आपको रेफर करके पैसे कमाने का मौका मिल जाता है, वैसे ही अगर आप गूगल पे को किसी अन्य व्यक्ति के पास शेयर करते है तो आपको ₹100 से लेकर ₹200 मिल जाते हैं।
स्क्रैच करके पैसे कमाए – जब आप गूगल पर को अधिक इस्तेमाल करते हैं तो आपको समय-समय पर कुछ ना कुछ स्क्रैचकर्ड मिलते रहता है, इन स्क्रैचगर्ड में आपको ₹2 से लेकर ₹50 तक का इनाम मिल सकता है।
Google Pay से कैशबैक कैसे ले / गाइड विडियो
#3. Airtel Thanks App
दोस्तों अगर आप कैशबैक कमाना चाहते हैं तो आप Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इस ऐप के जरिए किसी भी सिम कार्ड में Postpaid और prepaid recharge करके कैशबैक कमाया जा सकता है।
इसके अलावा अगर आप Airtel Thanks ऐप को किसी व्यक्ति को रेफर करते हैं तो भी आपको कैशबैक मिलता है, और इस तरह आप Airtel Thanks ऐप से अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हैं।
इसके अलावा नीचे दी गई टेबल में आपको Airtel Thanks ऐप का डाउनलोड लिंक भी मिल जाएगा, जहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | Airtel Thanks – Recharge & UPI |
साइज़ | 33 MB |
रेटिंग | 4.3 Star |
टोटल डाउनलोड | 10 Cr+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download Airtel Thanks – Recharge & UPI |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – क्या आप अपने मोबाइल का Use करके महीने के कम से कम ₹18000 कमाना चाहते हैं, अगर आपका जबाब हाँ हैं, तो मेरे ख्याल से आपको जल्द से जल्द हमारा पोस्ट ” मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए |
Airtel Thanks App से कैशबैक कैसे कमाए / गाइड वीडियो
#4. Paytm App
कैशबैक देने वाला ऐप में Paytm ऐप भी शानदार है और बहुत सारे लोग कैशबैक कमाने के लिए पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप पेटीएम के जरिए कैशबैक कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि पेटीएम से कैशबैक कमाने के लिए आपको पेटीएम का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज, electricity bill pay, गूगल प्ले redemption code आदि लेना पड़ेगा, उसके बाद आपको cashback मिल जाएगा।
इसके अलावा chips, coldrinks आदि पर दिए गए QR code को Scan करके payment करके भी आप तुरंत कैशबैक कमा सकते हैं और अगर आप किसी व्यक्ति को Paytm ऐप Refer करते हैं तो भी आपको 100 रुपए तक कैशबैक मिलता है।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | Paytm: Secure UPI Payments |
साइज़ | 33 MB |
रेटिंग | 4.5 Star |
टोटल डाउनलोड | 10 Cr+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download Paytm: Secure UPI Payments |
Paytm से Cashback कैसे कमाए / गाइड विडियो
#5. PhonePe App
दोस्तों कैशबैक देने वाले ऐप PhonePe UPI एप्लीकेशन का भी बहुत बड़ा नाम है, आप Phone Pe से Upi payment, prepaid और postpaid mobile recharge, electricity bill pay करके और Phonepe ऐप की अन्य सर्विसेज का इस्तेमाल करके कैशबैक कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप PhonePe एप्लीकेशन को रेफर करते हैं तो आपको प्रति रेफर के 100 रुपए कैशबैक भी मिलेंगे, इस तरह आप PhonePe ऐप का इस्तेमाल करके भी कैशबैक से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, और Phonepe में जितना भी कैशबैक आता है, वह सीधा बैंक अकाउंट में ही जुड़ता हैं।
इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि आप Google Play Store या अन्य कोई भी ऐप स्टोर पर PhonePe सर्च करके या नीचे टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके PhonePe ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | PhonePe UPI, Payment, Recharge |
साइज़ | 35 MB |
रेटिंग | 4.4 Star |
टोटल डाउनलोड | 10 Cr+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download PhonePe UPI, Payment, Recharge |
😎😎यह आपको मालुम नहीं हैं – आप में से अधिकतर लोग PhonePe App का इस्तेमाल करते होंगे, पर क्या आपको मालूम हैं, की जिस PhonePe App इस्तेमाल हम Bill Payments के लिए करते हैं, उसी PhonePe App का USE करके महीने के कम से कम ” ₹5000 ” बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, इसके बारे मे Details में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े |
PhonePe App से कैशबैक कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#6. Amazon App
दोस्तों आपने Amazon का नाम तो जरूर सुना होगा और अगर आपने Amazon का नाम सुना है तो मैं आपको बता दूं कि आप Amazon से आप कैशबैक भी कमा सकते हैं।
और Amazon से कैशबैक कमाने के लिए आपको Amazon Pay का इस्तेमाल करना पड़ेगा, और अगर आप Amazon Pay से Upi payment, Recharge या अन्य किसी प्रकार की payment करते हैं या शॉपिंग करते है तो आपको कुछ परसेंट का कैशबैक मिलेगा।
और Amazon Pay को डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी ऐप स्टोर या नीचे टेबल में दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | Amazon India Shop, Pay, miniTV |
साइज़ | 58 MB |
रेटिंग | 4.1 Star |
टोटल डाउनलोड | 10 Cr+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download Amazon India Shop, Pay, miniTV |
Amazon Pay से कैशबैक कैसे कमाए / गाइड विडियो
#7. CashKaro – Cashback & Coupons
दोस्तों CashKaro – Cashback & Coupons भी कैशबैक देने वाले ऐप्स में बहुत शानदार ऐप है, और इस ऐप की मदद से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
CashKaro – Cashback & Coupons ऐप की मदद से Flipkart, Amazon, Myntra जैसी बहुत सारी वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं और जब आप इस ऐप के जरिए इन वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं तो आपको शॉपिंग के रुपए का कुछ परसेंट कैशबैक मिल जाता है।
इसके अलावा CashKaro ऐप से कैशबैक प्राप्त करने के बाद आप Flipkart, Amazon, Myntra आदि के किसी भी प्रोडक्ट को कम दाम में खरीदकर ज्यादा में बेच सकते हैं और इस तरह आप इस ऐप से बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप की एक खास बात यह भी है कि आप इस ऐप से कमाए गए कैशबैक को आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | CashKaro – Cashback & Coupons |
साइज़ | 14 MB |
रेटिंग | 4.3 Star |
टोटल डाउनलोड | 1 Cr+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download CashKaro – Cashback & Coupons |
😎😎कृपया ध्यान दीजिये – आपको बता दे की CashKaro एक ऐसी पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके जरिये आप Amazon, Flipkart से खरीददारी करने पर Extra Cashback को कमा सकते हैं, CashKaro App के बारे में पुरी जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ” CashKaro App Se Paise Kaise Kamaye ” को एक बार जरुर पढ़े |
CashKaro App से कैशबैक कैसे कमाए / गाइड विडियो
#8. CouponDunia – Coupons & Cashback
दोस्तों CouponDunia भी एक बेहतरीन कैशबैक देने वाला ऐप है, अगर आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार का कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आप CouponDunia ऐप की मदद से कैशबैक पा सकते हैं।
क्योंकी CouponDunia ऐप में होस्टिंगर, Flipkart, Amazon, Booking.com, Myntra, Dell जैसी ज्यादात्तर सभी कंपनियों के product मिल जाते हैं और अगर आप किसी भी कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है तो आप इस ऐप में दिए गए कूपन का इस्तेमाल करके कैशबैक कमा सकते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | CouponDunia – Coupons & Cashback |
साइज़ | 6.9 MB |
रेटिंग | 4.0 Star |
टोटल डाउनलोड | 10 Lakh+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download CouponDunia-Cou pons & Cashback |
CoupunDunia से कैशबैक कैसे कमाए / गाइड वीडियो
#9. Freecharge – Pay Later, UPI
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बिल पे, मोबाइल रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज आदि करते हैं या ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो यह सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप Freecharge – Pay Later, UPI आपको बहुत ज्यादा कैशबैक कमाने में मदद कर सकता है।
इस ऐप के जरिए आप upi पेमेंट भी कर सकते हैं और जब आप इस ऐप के जरिए किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको तुरंत कैशबैक मिल जाएगा और साथ में आपको एक स्क्रैच कार्ड भी मिलता है, जिसमें आपको कैशबैक और ऑफर्स देखने को मिलते हैं।
इसके अलावा इस ऐप से आप शॉपिंग करते हैं तो आप फ्री में शॉपिंग करके शॉपिंग के पैसे बाद में चूका सकते हैं, और इस ऐप की कुछ अन्य जानकारी नीचे टेबल में भी दी गई है।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | Freecharge – Pay Later, UPI |
साइज़ | 35 MB |
रेटिंग | 4.3 Star |
टोटल डाउनलोड | 1 Cr+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download Freecharge – Pay Later, UPI |
Freecharge App से कैशबैक कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#10. GroMo: Sell Financial Products
दोस्तों GroMo भी एक बेहतरीन कैशबैक देने वाला ऐप है और इस ऐप के नाम से ही पता चल जाता है कि इस एप से कैशबैक कमाने के लिए आपको Financial Products Sell (बेचने) पड़ेंगे।
ग्रोमो ऐप के जरिए आप किसी व्यक्ति का Saving account और demat account खुलवाकर 600 और 700 रुपए प्रति अकाउंट के कमा सकते हैं, इसके अलावा आप लोगों को credit card, loan और अन्य किसी भी प्रकार का Financial Product बेचकर हर महीने 1 लाख रुपए से भी अधिक कैशबैक कमा सकते हैं।
Gromo को 14 लाख से भी अधिक लोग इस्तेमाल कर चुके हैं और इस ऐप की 4.4 Star की शानदार Rating है, चाहें तो आप भी किसी भी ऐप स्टोर या नीचे टेबल में दिए गए लिंक से Gromo ऐप को डाउनलोड करके कैशबैक कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | GroMo: Sell Financial Products |
साइज़ | 26 MB |
रेटिंग | 4.4 Star |
टोटल डाउनलोड | 10 Lakh+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download GroMo: Sell Financial Products |
😎😎कृपया ध्यान दीजिये – दोस्तों क्या आप दुसरे लोगो का Bank Account Open करके रोजाना ₹500 से ₹600 को कमाना चाहते है, अगर आपका जबाब हाँ हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ” को कम से कम एक बार जरुर पढना चाहिए |
Gromo App से कैशबैक कैसे कमाए / गाइड विडियो
#11. ZET (Previously Onecode)
दोस्तों सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप की सूची मैं Zet ऐप का नाम शामिल है, पहले इस ऐप का नाम OneCode था, इस ऐप के जरिए आप हजारों में कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप इस एप से कैशबैक कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी भी ऐप स्टोर पर ZET (Previously Onecode) सर्च करके या नीचे टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
उसके बाद आपको इस ऐप में अकाउंट बनाकर इसे Open करना है, जहां पर आपको बहुत सारी Financial Services मिल जाएगी, आपको उन सर्विसेज का लिंक कॉपी करके दूसरे लोगों को भेजना है और जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके उस फाइनेंशियल सर्विस को खरीद लेगा, तो आपको Zet ऐप में दी गई कैशबैक की रकम मिल जाएगी।
सीधी सी बात यह है कि आपको इस ऐप के जरिए लोगों को क्रेडिट कार्ड, Bank Accounts आदि Open करवाने हैं, जिससे आपको कैशबैक मिलेगा, और आप हर रोज़ बिना किसी लिमिट के कितनी भी सर्विसेज बेचकर कितना भी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
कैशबैक देने वाले ऐप का नाम | ZET (Previously Onecode) |
साइज़ | 26 MB |
रेटिंग | 4.1 Star |
टोटल डाउनलोड | 10 Lakh+ |
यहाँ से डाउनलोड कीजिये | Download ZET (Previously Onecode) |
OneCode App से कैशबैक कैसे कमाए / गाइड विडियो
😎😎नोटिस कीजिये – तो दोस्तों हमने यहाँ पर आपको कुल 11 कैशबैक कमाने वाला एप के बारे में बता दिया हैं, अगर आप अपने Bill Paymets पर कुछ पैसे को CashBack के रूप में कमाना चाहते हैं, तो आप इन App को आज ही अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर ले |
कैशबैक देने वाले सबसे शानदार ऐप कौन से हैं?
कैशबैक देने वाले सबसे शानदार ऐप Google Pay, GroMo, Paytm, Airtel Thanks और कुछ अन्य ऐप्स हैं, और अन्य सभी शानदार कैशबैक देने वाले ऐप्स के बारे में इस लेख में भी आसान शब्दों में और विस्तार से बताया गया है।
कैशबैक के लिए सबसे अच्छा यूपीआई ऐप कौन सा है?
CashBack कमाने के लिए सबसे अच्छा UPI App ” Amazon Pay ” हैं, क्योंकि PhonePe, Paytm जैसे UPI App आपको किसी किसी Transaction पर ही कैशबैक देते हैं , जबकि अमेज़न पे आपको हर एक छोटे बड़े Transaction पर कुछ ना कुछ कैशबैक देता हैं |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको कुल 10 CashBack Dene Wala App के बारे में बताया हैं, हमें आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं, की आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह जानकारी बहुत पसंद आयी होगी, और अब आप भी अब इन कैशबैक देने वाला एप से घर बैठे कुछ ना कुछ CashBack को कमा लेंगे |
अब वैसे तो दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान दे पढ़ा हैं, तो आपने यह Notice किया होगा, की हमने इस पोस्ट में आपको CashBack Kaise Kamaye और CashBack Dene Wala App Download के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं |
लेकिन अगर आपको लगता हैं की इस पोस्ट में कोई गड़बड़ी हैं, या आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप अपने सवाल को बेझिझक निचे कमेन्ट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |
इसके आलवा दोस्तों आप यहाँ निचे कैशबैक देने वाला एप से सबन्धित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे आमलोगों के द्वारा हमेशा पूछा जाता हैं |
कैशबैक देने वाला एप के बारे में – FAQ
सबसे ज्यादा कैशबैक किसमें मिलता है
आपको बात दे की एक हमारे ब्लॉग के एक Survey के मुताबिक़ सबसे ज्यादा कैशबैक आपको ” Amazon Pay ” में मिलता हैं, यह एप आपको हर एक छोटे बड़े ट्रांजैक्शन पर कुछ ना कुछ कैशबैक देता है |
Recharge karne par cashback
अगर आप मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक को कमाना चाहते हैं, तो आप Play Store से Amazon Pay App को Download कर सकते हैं, जब आप अमेज़न पे का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो आपको हर एक रिचार्ज पर कुछ ना कुछ कैशबैक जरुर मिलता हैं |
क्या हम कैशबैक देने वाला ऐप के जरिए डेली ₹900 तक की कमाई कर सकते हैं।
जी बिलकुल आप Extra Pay App के जरिए डेली ₹900 तक का कैशबैक कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जबरदस्त तरीके से एफीलिएट मार्केटिंग को करना होगा ,
Bhai maine bhi new blog start kya hai kya aap meri dard kar sakte hai
Main Samjha Nahi Aap Kya Kahana Chahate Hain