(100% फ्री) Flipkart से पैसे कैसे कमाए (11+ तरीका) – 2023

4.7/5 - (3 votes)

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने का तारिका खोज रहे हैं, तो मेरे ख्याल से Flipkart आपके लिए Best Option हो सकता हैं।

Flipkart से आप ना केवल किसी सामान की ख़रीददारी कर सकते है बल्कि फ्लिपकार्ट का सही उपयोग करके आप इससे घर बैठे महीने के कम से कम ₹18000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, अब वैसे तो दोस्तों अगर आप हमारे वेबसाइट को जानते है तो आपको पता ही होगा की इस वेबसाइट पर आपको पैसे कमाने के बहुत से तरीके के बारे में बताया जाता हैं.

तो आपको मालूम होगा, की हम इस Blog पर आपको बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप और पैसे कमाने वाले वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हैं ,

आज उसी कड़ी में हम आपको Flipkart Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने जा रहे हैं, क्योंकि आम लोगों यही सोचते हैं, की हम फ्लिप्कार्ट से सिर्फ Online Shopping कर सकते हैं ,

लेकिन इस पोस्ट को शुरू करने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं, की अगर आप Flipkart के जैसे ही Amazon से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारे पोस्ट ” Amazon Se Paise Kaise Kamaye ” को ज़रुर पढ़े |

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको Flipkart से पैसे कमाने के उन सभी तरीको के बारे में बताना शुरू करते हैं, जिसकी मदद से आप बिना नौकरी किये महीने के अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो चलिए अब हम जानना शुरू करते हैं, की आखिर फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमाए,

यह भी पढ़े

अनुक्रम दिखाए

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – 2023

आप Flipkart के माध्यम से काफी तरीके से पैसे कमा सकते हैं, नीचे हमने बहुत सारे तरीके के बारे में बाते की है, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्लिपकार्ट के द्वारा पैसे की कमाई कर सकते हैं।

यहां पर बहुत से लोग है, जो की सोचते है की केवल फ्लिपकार्ट पर समान बेचकर ही पैसा कमाया जा सकता है लेकिन मैं आपको बताना चाहूगा की मैने घर बैठे बिना कोई समान बेचे 50000 से भी अधिक कमाई की है

हालांकि फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत बहुत ही ज्यादा करनी पड़ेगी क्योंकी आप भी जानते है की कही भी पैसे कमाने के लिए मेहनत तो करना ही पड़ता हैं।

😍😍यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – मैं आपको इस लेख में कोई भी Short Cut नही बताऊंगा क्योंकि बाद में आप कहेंगे की आपकी कमाई नहीं हुई लेकिन अगर आप नीचे दिए तरीके पर काम करते है तो आराम से महीने के 10000 से 18000 कमा लेंगे।

#1. Cashkaro के द्वारा Flipkart से पैसे कमाए

आपको बताते चले की Cashkaro भारत का एक पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से अगर आप किसी भी ई कॉमर्स कंपनी से किसी चीज की ख़रीददारी करते हैं, तो वहां पर आपको Cashbacks मिलता हैं, जिसे अगर आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं |

या आप कमाए गए पैसे को Amazon या Flipkart के Gift Voucher में बदल सकते हैं, अगर हम बात करें की आप किस प्रकार CashKaro App के द्वारा Flipkart से पैसे कमा सकते हैं, तो इसके लिए आपको आप जब भी Flipkart से किसी समान को ख़रीदे |

तो आप उस सामान को डायरेक्ट Flipkart के Website पर ना जाकर, Cashkaro App के द्वारा Flipkart के Website पर जाना हैं, इसके बाद आप जैसे Normol Shopping करते हैं, वैसे ही आप करें , अब जब आप Flipkart से किसी समान का Shopping कर लेते हैं |

तो Cashkaro में आप आकर अपनी Earning देख सकते हैं, तो कुल मिलाकर बात यह हैं की अगर आप Cashkaro App के द्वारा Flipkart से कोई भी समान का ख़रीददारी करते हैं , तो Cashkaro इसके बदले आपको प्रत्येक ख़रीददारी पर कुछ Cashbacks देता हैं,

😍😍यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों हम यहाँ Cashkaro App के बारे में पुरी जानकारी को नहीं दे सकते हैं, लेकिन अगर आप Cashkaro App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट “ Cashkaro App Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े

Cashkaro App के द्वारा फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#2. Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाए

Flipkart के Affiliate Marketing से जुड़कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. चलिए एफिलिएट मार्केटिंग को थोडा अच्छे से समझ लेते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका हैं, जिसमे आपको फ्लिप्कार्ट कंपनी के साथ जुड़कर उसके Product को Promote करना होता हैं, जिसमे आप किसी भी प्रोडक्ट का एक लिक बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं.

आपने बहुत सारे YouTuber को देखा होगा जो कहते है की अगर आपको इस Product को खरीदना है तो डिस्क्रिप्शन में लिंक मिल जायेगा, जहां से आप प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते हैं.

जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो YouTuber को Commission मिलता हैं. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो नीचे उसका लिंक दिया हैं.

और अगर आप भी Flipkart से पैस कमाना चाहते हैं तो आप Flipkart के Affiliate Marketing Program को Join कर करना होगा. ज्वाइन करने के बाद आपको एक Flipkart Affiliate Dashboard दिया जाता हैं |

जहाँ से आप फ्लिप्कार्ट के प्रोडक्ट का Affiliate Links बना सकते हैं, एफिलिएट लिंक बनाने के बाद आपको अपने Social Media और अन्य लोगो में शेयर कर देना हैं ”

इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके एफिलिएट लिंक से उस Product को खरीदता हैं | तो इससे आपको प्रत्येक ख़रीददारी पर Flipkart के तरफ से एक निश्चित कमीशन मिलता हैं ” और इस प्रकार आप Flipkart से पैसे कमाते हैं |

यह भी पढ़े

Flipkart Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते है ?

फ्लिप्कार्ट एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अलग अलग Product के अलग अलग कमीशन मिलता हैं, इसलिए ये कहाँ नहीं जा सकता की आखिर फ्लिप्कार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा कितना पैसा कमाया जा सकता हैं |

जैसे फ्लिप्कार्ट एफिलिएट में Fashion & Lifestyle कैटेगरी के प्रोडक्ट के प्रत्येक ख़रीददारी पर Flipkart आपको 15% देता हैं ” जबकि मोबाइल फ़ोन पर आपको 1% का कमीशन देता हैं |

फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के लिए Flipkart Affiliate Marketing से कैसे जुड़े

अब दोस्तों अगर आप Flipkart Affiliate Marketing को Join करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Flipkart के App को Play Store से Download कर लेना हैं, क्योंकि Flipkart के Affiliate Page पर जाकर आप एक Affiliate Marketing के लिए अपने आप को Register नहीं कर सकते हैं |

जब आप Flipkart का App Download कर लेंगे, तो इसके बाद आपको Account के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, लेकिन इससे पहले आपको अपने Flipkart App में Log In हो जाना हैं ,

इसके बाद जब आप Account के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको Flipkart के जरिये कमाए का Heading के निचे (1) Flipkart क्रिएट स्टूडियो और (2) फ्लिप्कार्ट पर बेचे का आप्शन मिल जाता हैं, तो बस यहाँ पर आपको Flipkart क्रिएट स्टूडियो के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपको कुछ Basic Details को भरना होता हैं, जिसके बारे में हमने आपको निचे दिए गए Guide Video में बताया हैं |

यह भी पढ़े

Flipkart Affiliate के द्वारा पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#3. Flipkart पर समान बेचकर पैसे कमाए

आपको बता दे की Flipkart जो समान अपने वेबसाइट के जरिये लोगो में बेचता है | वह Flipkart का अपना समान नहीं होता हैं बल्कि वो आम सेलर का समान होता हैं .

जो अपने Product को फ्लिप्कार्ट के जरिये ऑनलाइन लोगो में बेचते हैं | फ्लिप्कार्ट बस जरिया हैं किसी भी समान को ऑनलाइन बेचने का |

और ऐसे में अगर आप भी Flipkart से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी अपने समान को फ्लिप्कार्ट पर बेच कर फ्लिप्कार्ट से पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन इसके लिए आपके पास कोई समान या प्रोडक्ट होना चाहिए जिसे आप फ्लिप्कार्ट पर बेच सके |

फ्लिप्कार्ट पर समान बेच कर फ्लिप्कार्ट से कितने पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप फ्लिप्कार्ट पर अपना समान बेचते हैं तो आपकी कमाई आपके प्रोडक्ट के खरीदारी पर निर्भर करता हैं, आपके प्रोडक्ट को जितना ज्यादा लोग खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी,

फ्लिप्कार्ट के अनुसार अगर आप अपने समान को Flipkart पर बेचते हैं तो आप आसानी से महीने के 30००० से 50००० रूपए कमा सकेंगे |

और अगर आप Flipkart से पैसे कमाने के लिए फ्लिप्कार्ट पर अपना समान बेचना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं ” जिसमे हमने बताया हैं की आखिर कैसे आप अपने समान को Flipkart पर बेच सकते हैं |

😍😍रील्स देखने वाले ध्यान दे – दोस्तों क्या आपको मालूम हैं, की इन्टरनेट पर कुछ ऐसे Earning Apps मौजूद हैं, जिसे आप Video को देखकर रोजाना ₹200 से ₹300 तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं, अगर आप इन App को Download करना चाहते हैं, तो अभी हमारे पोस्ट “ Video Dekhkar Paisa Kamane Wala App ” को पढ़े |

Flipkart पर समान बेचकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#4. Shopsy App के द्वारा फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाए

Shopsy फ्लिप्कार्ट का एक Reselling Platform हैं, यहाँ पर आप किसी भी Product में अपना Margin जोड़कर उसे दुसरे व्यक्ति में बेच सकते हैं, यह बिलकुल Meesho की तरह हैं |

उदाहरण के मान लीजिए की Shopsy पर किसी मोबाइल का दाम ₹5000 हैं तो आप इस मोबाइल के Price में अपना ₹1000 Margin भी जोड़ सकते हैं |

इसके बाद जब भी कोई आदमी उस मोबाइल को खरीदेगा तो उसको Shopsy को ₹6000 देने पड़ेंगे, अब यहाँ पर Shopsy मोबाइल के Real Price जो ₹5000 था वो खुद रखे लेगा,

लेकिन जो आपने ₹1000 मार्जिन जोड़ा था वो आपके बैंक अकाउंट में भेज देगा , और इस तरह आप Flipkart का प्रोडक्ट Shopsy से पैसे कमा पाएंगे |

नोट करिए – आप Shopsy से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं, इस बात को अच्छे तरीके से समझने के लिए आप निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |

😍😍गेम लवर कृपया सुनिए – क्या आप ऐसे App के बारे में जानना चाहंगे, जिसमे आप Game को खेलकर लाखों रूपए तक कमा सके, इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप हैं, जिसमे आप Game को खेलकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं, अगर आप भी इन Game के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिलकुल देरी ना करते हुए आप हमारा पोस्ट ” पैसा कमाने वाला गेम ” को पढ़े |

Shopsy App के द्वारा फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. Flipkart में जॉब करके पैसे कमाए

जैसा की आपलोगों को मालूम हैं की Flipkart भारत के साथ साथ दुनिया के सबसे बड़ी Company में से एक हैं , इसके परिणाम स्वरुप आम आदमी के लिए हर साल Flipkart Company बहुत सारी Vacancy निकालती हैं |

आप इन Job को www.flipkartcareers.com/ वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, तथा वही Flipkart में जॉब करेने के लिए Online Apply भी कर सकते हैं, जब आप इस Website के माध्यम से Flipkart में Job के लिए Online Apply करते हैं तो वहां पर Apply करते समय आपको अपनी Education Qualification, Contact Information, Work Experience etc. के बारे में बताना होता हैं, यहाँ पर आपको एक Resume भी Upload करना होता हैं ”

इसलिए अगर आप www.flipkartcareers.com/ के वेबसाइट के माध्यम Flipkart Company में Job के लिए Online Apply करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको पहले से ही एक बढ़िया Resume बनाकर रख लेनी चाहिए |

Flipkart में जब आप Job के लिए Online Apply कर देते हैं तो इसके बाद Flipkart Team आपके Job application का Review करती हैं, इसके बाद वो आपको Interview के लिए बुलाते हैं. तो दोस्तों अगर आप Flipkart से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Flipkart में Job के लिए www.flipkartcareers.com/ वेबसाइट के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं |

Flipkart में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



#6. Flipkart Delivery Boy बनकर पैसे कमायें

अगर हम देखे तो एक समान को इधर से उधर ले जाने का काम डिलीवरी बॉय का होता हैं, अगर डिलीवरी बॉय ना काम करे तो बहुत सी समस्या का सामना भी करना पड़ेगा.

ऐसे में आप भी चाहे तो फ्लिप्कार्ट से जुड़कर डिलीवरी बॉय का काम करके महीने के 15000 से लेकर 20000 की कमाई कर सकते है.

फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए आप अपने नजदीकी Flipkart Centre पर जाकट Flipkart Delivery Boy के जॉब के लिए पूछ ताछ कर सकते हैं ”

और अगर आप फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनने के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बने को ज़रुर पढ़े | जिसमे हमने फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बने के बारे में पुरी जानकारी दिए हैं |

नीचे हमने Flipkart के अलावा भी बहुत सारे और कंपनी के लिंक को दिए हुए हैं, जिसमे अच्छे से बताया गया है की आप इन सभी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम किस प्रकार ले सकते हैं.

Flipkart Delivery Boy बनकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



😍😍नोट कीजिए – दोस्तों दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 6 फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हैं, इसके अलावा अगर हमें Flipkart से पैसे कमाने के किसी और तरीके के बारे में मालूम चलता हैं, तो हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में Add कर देंगे |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Flipkart Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, और आप समझ गए होंगे की आखिर फ्लिप्कार्ट से किस तरीके से पैसे कमाया जाता हैं “।

हमने आपको फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने का टोटल 6 तरीको के बारे में बताये हैं |

अगर आप फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए गए 5 तरीको में से किसी भी एक तरीका को अपनाते हैं तो आप फ्लिप्कार्ट से घर बैठे अच्छी खाशी कमाई कर सकेंगे | बाकी हम इस पोस्ट को हम यही ख़त्म करते हैं |

FAQ – Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

2023 में फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका क्या हैं?

अगर आप 2023 में फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके को ढूंढ रहे है तो आपके लिए CashKaro और Shopsy App काफी बढ़िया है, जिसके माध्यम से आप फ्लिपकार्ट के द्वारा कमाई कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसमे से Affiliate Marketing, Flipkart Seller Program, जैसे तरीके बहुत पोपुलर हैं, इसके आलवा फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के लिए आप Flipkart Delivery Boy भी बन सकते हैं |

फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन काम कैसे करें?

आप फ्लिप्कार्ट द्वारा जरी किया गया नया Application “Shopsy App पर Reselling का काम करके फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन पैसे महीने के 50 हाजर से अधिक रूपए कमा सकते हैं |

बिना बेचे फ्लिपकार्ट से कमाई कैसे करें?

बिना समान को बेचे हुए फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के लिए आप Flipkart का Product Shopsy का उपयोग कर सकते हैं, Shopsy App के द्वारा आप किसी भी Product के Price में अपना Margin जोड़कर पैसे कमा सकेंगे |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment