2023 में Instagram Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए – रोजाना ₹550 फ्री

4.3/5 - (15 votes)

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye – आज कल हमारे देश में बहुत सारे Instagram Reels Creator उभर के सामने आ रहे हैं, जो अपने कला से हमेशा लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, लेकिन जैसा की आपको मालूम ही होगा, की हमारे समाज में उस काम को करना बहुत मुस्किल हो जाता हैं, जिसमे हमें पैसे नहीं मिलते हैं |

अगर आज के समय में कोई व्यक्ति Instagram Creator अगर बिना एक पैसे कमाए अगर Reels Video बनाता हैं, तो उसके घर वाले भी उसे बोलने लगते हैं की यह Reels Video बनाने से क्या होगा, जब इससे एक भी पैसा नहीं कमाया जा सकता हैं ।

लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, दरअसल अगर आप Reels Video को बनाते हैं, और अगर आपके Reels Video पर Monthly 50K To 60K भी Views आता हैं, तो आप इन्स्ताग्राम के द्वारा घर बैठे महीने के कम से कम 5 से 10 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं |

instagram reels se paise kaise kamaye

लेकिन दोस्तों मैं जानता हूँ, की ऐसे बहुत सारे Reels Creator होंगे, जिनको मालुम नहीं होगा की आखिर हम किस प्रकार Reels Video को बनाकर पैसे कमा सकता हूँ, ऐसे में अगर आपको भी इसके बारे में नहीं मालुम हैं, तो मुझे लगता हैं, आपको हामारा यह पोस्ट ” Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye ” को ध्यान पूर्वक पढना चाहिए |

इस पोस्ट में हम आपको इन्स्ताग्राम रील्स विडियो बनाकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के अनेको तरीको के बारे में बताएँगे, जिसकी मदद से आप अपने Video बनाने के साथ साथ पैसे भी कमा पाएंगे, और मेरा वादा हैं, आपसे की अगर आपके Reels Video पर अच्छे खासे Views आ जाते हैं |

तो आपको कभी भी किसी कंपनी में जॉब करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप Instagram से ही घर बैठे पैसे कमा लेंगे , तो चलिए दोस्तों अब हम बिना किसी देरी के इस पोस्ट ” इन्स्ताग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए ” को बताना शुरू करते हैं |

लेकिन दोस्तों इन्स्ताग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाया जाता हैं, के बारे में जानने से पहले हम पहले यह जानते हैं की Instagram Reels क्या हैं, और Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा, और इसके बाद में हम आपको Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताऊंगा ”’ तो चलिए शुरू करते हैं |

अनुक्रम दिखाए

Instagram Reels क्या हैं?

Instagram Reels इन्स्ताग्राम का एक फीचर्स हैं, जहाँ पर आप अपना शॉर्ट्स विडियो बनाकर उसे इन्स्ताग्राम पर अपलोड कर सकते हैं, इन शॉर्ट्स विडियो की अवधी 90 Second तक होती हैं ।

आपको बता दे की इन्स्ताग्राम पर अपलोड किये गए Story, Post के मुकाबले Reels Video को अधिक Reach मिलती हैं, इसलिए आप अपने इन्स्ताग्राम आईडी पर Reels Video अपलोड करने इन्स्ताग्राम पर अपना Followers भी बढ़ा सकते हैं

Instagram पर जो भी Reels Video Upload होती हैं वो Facebook पर भी अपने आप इन्स्ताग्राम से चली जाती हैं, दरअसल Instagram और Facebook दोनों के मालिक हमारे mark zuckerberg भैया हैं,

इसलिए जब कोई आदमी Instagram पर अपना Reels Video Upload करता हैं, तो वो Automatic Facebook पर दिखने लगता हैं ”

पैसा कमाने वाला रील्स विडियो कैसे बनाये

अगर आप एक High Quality Reels Video को बनाना चाहते हैं, जिससे आप पैसे को कमा सके, तो आप निचे बताये गए Steps को Follow कीजिये |

#1. एक विषय सोचे और उसपर Script लिखे

एक High Quality Instagram Reels बनाने का पहला कदम होता हैं की आपको पहले यह तय करना हैं की आप किस किस विषय पर इन्स्ताग्राम रील्स विडियो बनाना चाहते हैं, जैसे आपने यह सोच लिए की मुझे Banking से Related Reels Video बनाना हैं , तो इसके बाद आपको एक कलम कॉपी लेकर अपने विडियो के लिए एक Script तैयार करना हैं |

Script से मेरा मतलब हैं आप कॉपी में यह Note करें की विडियो में आपको क्या बोलना हैं, और किस किस Point को आपको Video में बहुत अच्छे से Perform करना हैं ”

How To Choose Instagram Reels Video Subject
वैसे तो आप जिस भी विषय में अधिक जानते हो और उस विषय में जानने या समझने में मजा आता हैं, उससे सबंधित Instagram Reels विडियो को बना सकते हैं, लेकिन अगर आप Instagram Reels Video बनाकर लोगो के दिलो में राज करना चाहते हैं तो आपको Entertainment Category का Reels Video बनाना चाहिए, क्योंकि अभी के समय में लोग सबसे ज्यादा Entertainment से सबंधित विडियो को ही देखते हैं “
Sonu Kumar
Blogger

#2. अब विडियो बनाने के लिए Instagram App को खोले

अब जब आपने एक बढ़िया सा अपने Reels Video के लिए Script तैयार कर लिया हैं, तो इसके बाद अगला कदम हैं अपने Reels Video को बनाना, और उसे बढ़िया तरीके से Edit करके Instagram पर Upload कर देना, अब अपने Reels Video बनाने के लिए इन्स्ताग्राम के एप को खोल ले ,

Reels Video कैसे बनाये - How To Make Instagram Reels Video

अब यहाँ पर आपको + Plus के आप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपका Camera On हो जाएगा, लेकिन यहाँ पर Default रूप से Instagram आपका Photo तैयार कर रहा होता हैं, Reels Video बनाने के लिए आपको Right Slide करते हुए Reels के आप्शन को Select कर लेना हैं | जैसा की निचे Photo में दर्शाया गया हैं ”

2

इसके बाद आप अपना INSTAGRAM Reels Video को बना सकते हैं, Instagram Reels को बिलकुल बढ़िया तरीके से बनाने के लिए आप निचे दिए गए Youtube Guide Video को देखे, इससे आपको Instagram Reels Video कैसे बनाया जाता हैं, इसके बारे में पुरी जानकारी मिल जाएगी |


इन्स्ताग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए क्या करें

#1. सबसे पहले एक Instagram Account बनाये

Instagram Reels Video से पैसे कमाने के सबसे पहले आपको एक Instagram Account को बनाना होगा, इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से जाकर Instagram के Official Appliction को Download कर लेना हैं,

इसके बाद आपको अपने Mobile Number, या Email Id की सहायता से एक Instagram Account को बना लेना हैं |

यह भी पढ़े

#2. अपने Account को Creator या Business Account में बदले

आपको बता दे की हाल में ही Instagram ने Reels Play Bonus का Program को निकाला हैं, इसेक तहद Reels Video बनाने वाले Creator को उनके Reels Video के Performance के आधार पर Instagram उन्हें कुछ $ Pay करेगा,

अब यह Reels Play Bonus सिर्फ उन्ही लोगो को मिलेगा जिनका Instagram Account “Creator Account या फिर Business Account में Switch होगा, इसलिए Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Normol Account को Creator Account या फिर Business Account में Switch कर लेना हैं ”

अगर आपको Instagram Normol Account को Creator या Business Account में Switch करना नहीं आता हैं, तो आप हमारा पोस्ट Instagram Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए को पढ़े, इसमें हमने यह भी बताया हैं की किस तरह आप अपने Normol Account को Creator या Business Account में Switch करेंगे .

#3. अब Content Upload करें

अपने Instagram Account को Creator या Business Account में बदलने के बाद अब आपको अपने Instagram पर Content Publish करना होगा, Content से मेरा मतलब यह हैं की अब आपको अपने Instagram Account पर Post, Photos, Reels, Story इत्यादी को Upload करना होगा,

आपको यह कोशिश करना चाहिए की आप अपने Instagram Accout पर अधिक मात्रा में Reels Video और Quality Post Publish कर सके, क्योंकि यही दोनों चीज आपको Instagram से ज्यादा पैसे कमाने में मदद करेगी |

#4. अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाये

Instagram से एक अच्छी Amount में पैसे कमाने के लिए आपके Instagram Account पर अच्छे खासे Followers होना चाहिए, तब ही आप Instagram के मदद से 50 हाजर से अधिक रूपए कमा सकते हैं” अपने Instagram Account पर Followers बढ़ने के लिए आपको अपने Instagram पर Quality Post और Reels को Upload करने चाहिए ,

Instagram पर Followers बढाने के Quality का मतलब क्या होता हैं, इसे संक्षिप्त में समझे

  • आपका डाला गया पोस्ट HD Quality में होना चाहिए
  • आपके कंटेंट में सच्चाई होना चाहिए
  • आपके कंटेंट का डिजाइन तथा लूक अच्छा होना चाहिए
  • आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों को मदद मिले
  • आपका कंटेंट इंस्टाग्राम के नीतियों का पालन करना चाहिए

अगर आप ऊपर बताये गए तरीको का पालन करेंगे तो 100% आपका Instagram पर Followers बढेगा, लेकिन अगर आप कम समय में ही अपने Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye को जरुर पढ़े |

#5. अब Instagram Reel से पैसे कमाना शुरू कर दे

अब जब आपके Instagram पर अच्छे खासे Follower हो गए हैं तो अब आप अपने Instagram Reels Video के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, अब ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जिसके द्वारा आप अपने Instagram Reels Video से पैसे कमाएंगे इसकी जानकारी निचे दी गई हैं |

इन्स्ताग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए – इन्स्ताग्राम रील्स से पैसे कमाने के तरीके

#1. Reels Play Bonus के द्वारा Instagram Reel से पैसे कमाए

आपको बता दे की अभी हाल में ही Instagram ने Instagram Reels Play Bonus का फीचर्स इन्स्ताग्राम पर शॉर्ट्स विडियो बनाने वाले Creator के लिए निकाला हैं,

इसके अनुसार अगर किसी Reels Creator का रील्स विडियो बहुत अच्छा परफोर्म करता हैं , तो Instagram उस Reels Creator को $50 से लेकर $5000 या इससे भी ज्यादा का Reels Play Bonus दे सकता हैं , तो इस तरीके का Use करके आप भी इन्स्ताग्राम रील्स से पैसे कमा सकते हैं |

इसके लिए बस आपको अपने Instagram Account को Creator Account या Business Account में Switch करना हैं, अगर आप यह जनन चाहता हैं की की आपको Instagram Reels Play Bonus कब और कैसा मिलेगा, तो इसके लये आप हमारा पोस्ट ” Instagram Reels Play Bonus क्या हैं और इसे कैसे ले ” को जरुर पढ़े.

इससे आपको यह मालूम लग जायेगा की आपको Instagram Reels Play Bonus लेने के लिए क्या क्या करना चाहिए, तो Instagram Reels से पैसे कमाने का पहला तरीका Reels Play Bonus हैं |

#2. Brand Promotion के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए

Brand Promotion का अर्थ होता हैं की कुछ पैसे लेकर किसी Company के Product के बारे में लोगो को बताना होता हैं, आपने ऐसे बहुत सारे लोगो को देखा होगा जो अपने Reels Video के जरिये किसी Company के Product के बारे में बारे में लोगो को बताता हैं ” इसका उदहारण आप निचे देख सकते हैं |

आपने इस विडियो में देख की किस तरह Sevenger जो की एक Instagram Reels Creator हैं वो किस , तरह से #Muuchstac Hair OIL का Brand Permotion कर रहे हैं, अब ये सिर्फ इतने से काम के लिए #Muuchstac Hair Oil Company से लगभग 1 लाख रूपए लिए होंगे ”

ठीक इसी प्रकार जब आपके Instagram Reels पर अच्छे View आने लगेंगे. और जब आपके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर 10 हाजर से अधिक Followers हो जायेंगे, तो आप भी Brand Permotion के द्वारा अपने Instagram Reels Video से पैसे कमा सकेंगे |

चुकी जब आप Instagram Reels Video बनाते हैं तो आपको बहुत लोग जानने लगते हैं, इसलिए कई सारी कंपनी आपको Brand Permotion के लिए Contact करती हैं, आप उन Company का परमोसन अपने Reels Video में कर के 50 हाजर से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

#3. Affiliate Marketing करके Instagram Reels से पैसे कमाए

आप अपने Reels Video में Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हैं, लेकिन अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में कोई अंदाजा नहीं हैं की आखिर यह क्या होता हैं ” तो आप हमारा पोस्ट Affiliate Marketing Kya Hai? को जरुर पढ़े |

जैसा की हम आपको बता रहे थे की आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी Reels विडियो के द्वारा महीने के 50 हाजर से रूपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी Company ( जैसे Flipkart, Amazon, Hostinger) के Affiliate Marketing Program को Join करना होगा,

और उस Company के प्रोडक्ट के बारे में अपने Instagram Reels Video के माध्यम से बताना होगा, और साथ ही वहां पर आपको उस Product का Affiliate Link भी देना होगा, अब जब भी कोई आदमी आपके दुइये गए लिंक के माध्यम से उस Company के Product को Buy करता हैं, तो इससे आपको प्रति खरीददारी पर Affiliate Company के तरफ से कुछ कमीशन मिलता हैं |

तो ठीक इसी प्रकार आप भी किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर, उसके लिंक को अपने Reels Video के description में दे सकते हैं, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात हैं की आपको अपने Reels Video में भी उस Company के Product के बारे में बताना होगा, इससे लोग आपके लिंक से Product को खरीदेंगे जिससे आपकी कमीशन के रूप में कमाई होगी |

#4. Paid Post के द्वारा रील्स से पैसे कमाए

जब आपका इंस्टाग्राम पर 10 हाजार से अधिक फॉलोअर्स हो जाता है, तो बहुत सारे Instagram Page के मालिक आपसे Paid Post के लिए सम्पर्क करते हैं, आप उनके Paid Post के बदले उनसे अपने Followers के अनुसार रूपए Charge कर सकते हैं |

आपको बता दे की Paid Post में आपको दुसरे Instagram Page के मालिक अपने Instagram Page का Permotion करने के लिए एक Post बनाकर देते हैं, जिसे हमें अपने Instagram Profile पर Upload करके उनके Instagram Page का User Id “Post में Embed करना होता हैं ,

अगर आप इसे डिटेल्स में जानना चाहते हैं की कैसे Instagram User Paid Permotion के द्वारा Instagram से महीने के लाखो रूपए कमाते हैं, तो इसके लिए आप निचे दिए गए Youtube Guide Video को देख सकते हैं जिसमे हमने आपको एक Instagram User का Example देकर बताया हैं की कैसे वो इस काम से महीने के 2 लाख से अधिक रूपए कमा रहा है |


Credit – Satish K Videos

#5. E-book बेचकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

ई-बुक के बारे में आप लोग जानते ही होंगे, आपको बता दे की E-Book एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स बुक्स होता है, यानी इस बुक को आप पीडीएफ के फॉर्मेट में अपने मोबाइल, कंप्यूटर इत्यादि में एक्सेस कर सकते हैं।

अगर हम इसे साधारण भाषा में आपको समझाए तो आपको पीडीएफ फॉर्मेट में किसी विषय के ऊपर लेख लिख कर उसे ऑनलाइन बेचना होता है, ऐसे बहुत सारी वेबसाइट हैं जहां पर आप अपने E Book को बेच सकते हैं। उदाहरण के लिए Amazon Kindle, Google Play Book अपने E Book को बेचने के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट हैं।

तो अगर आपको लिखना पसंद है तो आप अपने reels video में अपने E Book का प्रमोशन करके तथा उसे बेचकर घर बैठे इंस्टाग्राम reels के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आप एक E-Book बनाकर कैसे उसे इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो के द्वारा बेचवा सकते है, इसका Guide Video यहां नीचे दिया गया है। आप इस वीडियो के देखने के।बाद E Book बनाने से लेकर बेचने तक का पूरा स्टेप्स समझ जाएंगे।



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तो आशा करते हैं कि यह जानकारी Instagram Reels Se Paise Kaise Jamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताया हैं।

अगर आपको इंस्टाग्राम रिल से पैसे कैसे कमाए पोस्ट से मदद मिली हैं । तो इस पोस्ट को अन्य लोगो में भी जरूर शेयर करे ताकि वो भी का पोस्ट का फायदा उठा सके, इसके अलावा अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबधित कोई सिकायत या सुझाव हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे। बाकी आप नीचे Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ FAQ देख सकते हैं।

FAQ – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम रील से कितने पैसे मिलते है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपके इंस्टाग्राम के किसी रील वीडियो पर 50000 View जाते हैं, तो इसके बदले Instagram आपको लगभग $50 का Reel Play Bonus देता है।

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं

इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पहले Creator या Business Account में Switch करना होगा, इसके बाद आपको Reel Play Bonus मिलना चालू हो जाएगा, और इस तरह आप इंस्टाग्राम रील से पैसे कमा सकेंगे।

इंस्टाग्राम रील कितना भुगतान करता है?

इंस्टाग्राम रील आपको 50000 View के लगभग $50 का Reel Play Bonus देता है।


😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

5 thoughts on “2023 में Instagram Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए – रोजाना ₹550 फ्री”

  1. Intagram se paise kaise kamaye my
    inta I’d shinu__________01 ..
    professional.. my help..my I’d saport
    Proof 9669285230 ptyem

    Reply

Leave a Comment