Game Khelkar Paise Kaise Kamaye :- अगर आपको भी गेम खेलना काफी पसंद है, और दिन भर बस गेम ही खेलते रहते हैं, तो आपको शायद जानकारी हैरानी होगी की आप गेम खेलकर आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं. इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप हैं, जिसके मदद से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
अब वैसे तो दोस्तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे पैसा कमाने वाला गेम मिल जाते हैं, लेकिन दोस्तो उनमें से अधिकतर गेम फर्जी ही होते हैं, जिसपर गेम खेलकर हम एक भी रुपया नही कमा सकते हैं, और इससे हमारा Time भी बेकार चला जाता हैं।
इसलिए दोस्तो, काफी सारा Research करने के बाद आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ Real & Genuine पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बताने वाले हैं, जिसके मदद से आप सच में महिना के 3000 से लेकर 4000 रुपये बड़े ही आसानी से कम से कम कमा ही लेंगे.
हमने नीचे आपको बहुत सारे Genuine Online Earning Gaming App के बारे में बताया हैं, जिसके मदद से हमने खुद बहुत सारे पैसे कमाए हैं. इसलिए हमारी इस लिस्ट को अंत तक जरुर पढ़े,
ताकि आप हमारे द्वारा बताए गए गेमिंग ऐप पर गेम खेलकर आसानी से पैसे कमा सके , वैसे हमने इस पोस्ट में प्रत्येक गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में कुछ Tips भी बताया हैं,
जिसको Follow करके आप गेम खेलकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
😍😍कृपया ध्यान दे – इन्टरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे ऐप मिलते हैं, जो की आपको विडियो देखने के लिए भी पैसे देते हैं. अगर आप विडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उन सभी ऐप के बारे में जान सकते हैं.
गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए – (9+ ऐप के नाम)
जब भी गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप की बात आती हैं तो उसमे WinZo और Zupee का नाम सबसे पहले आता हैं, जिसके मदद से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी हम अन्य बहुत से Gaming App के बारे में बताया हैं, जिनसे गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
एक बात मै आपको बताना चाहूँगा की नीचे दिए गई हर ऐप के बारे में अच्छे से जानकारी ले क्योंकी मैंने आपको हर ऐप के कुछ टिप्स और ट्रिक बताया हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे जीत सकते हैं. वैसे अगर आप बहुत सारे ऐप और गेम के नाम जानना चाहते हैं, जिसके मदद से आप आसानी से पैसे कमा पाए तो नीचे क्लिक करके इसके बारे में जान सकते हैं.
#1. WinZo – पैसे कमाने वाला गेम
WinZo एक काफी Trusted & Genuine App हैं, जिसके मदद से आप आसानी से 150+ से भी अधिक गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप इस ऐप पर रोजाना 2 से 3 घंटे गेम खेलते है तो रोजाना के 200 से 300 रुपये कमा सकते हैं. WinZo App को लगभग 12 करोड़ से भी अधिक लोगो के द्वारा जाता हैं.
इसके साथ ही इस ऐप को 4.7/5 की एक शानदार रेटिंग दी गई हैं, जिससे यह शाबित हो जाता है की WinZo एक बढ़िया पैसे कमाने वाले गेम में से एक हैं. अगर आप मात्र 3 से 4 गेम केवल WinZo पर खेलते है तो अच्छा खाशा महीना कमा सकते हैं.
हालांकि आप WinZo App से कितना पैसे कमा सकते है, यह बिलकुल भी फिक्स नहीं रहता हैं. आप इसमें पैसे गँवा भी सकते है और पैसे कमा भी सकते हैं लेकिन अच्छी बात यह है की आपको WinZo में शुरूआती समय में ही 150 रुपए दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अगर मेरे कुछ बताए टिप्स का इस्तेमाल करते है तो इससे आसानी से पैसे जीत पाएंगे क्योंकी मुझे WinZo App का काफी Experience हैं, इसके मदद से अभी तक मैंने 21000 रुपए कमा लिए हैं. चलिए विंजो से पैसे कमाने के टिप्स को जानने से पहले इसके बारे में कुछ और जानकारी लेते हैं.
WinZo App को Download कैसे करे
WinZo को डाउनलोड करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वही से आप WinZo App को डाउनलोड कर सकते हैं, नीचे हमने Step By Step समझाया हुआ है की आप WinZo App को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको WinZo के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है, जो की winzogames.com हैं.
Step 2 – जब आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाते है तो उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Get App Link SMS” पर क्लिक करना हैं.
Step 3 – इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS Message आएगा उसी में आपको WinZo का डाउनलोड लिंक मिलेगा.
Step 4 – आपको लिंक पर क्लिक करके WinZo App को डाउनलोड कर लेना है और Install कर लेना हैं.
Download :- Download Winzo Gaming App
WinZo App के कुछ ख़ास Feature
WinZo App के बहुत सारे Feature आपको देखने को मिल जाते हैं, नीचे मैंने WinZo के कुछ ख़ास Feature के बारे में आपको बताया हुआ हैं.
WinZo से पैसे कमाने के टिप्स – 2 टिप्स
अगर आप भी सच में WinZo App से पैसे कमाना चाहते है तो मेरे कुछ बताए तरीके का जरुर इस्तेमाल करे, वरना हो सकता है की आपको इस ऐप से पैसे कमाने में कठिनाई हो.
Tips 1 – किसी भी गेम को एक दिन में अधिक से अधिक 3 बार ही खेले क्योंकी शुरुआत में आपके सामने वाला जो पहले 3 Player हैं, वह खेलने में उतना Expert नहीं होते हैं, लेकिन अगर आप 3 बार से ज्यादा किसी भी गेम को खेलते है तो WinZo Hard Player को आपके Game में भेजने लगता हैं, जिससे आपकी जितने की संभावना काफी कम हो जाती हैं.
जैसे की Ludo Game को एक दिन में 3 बार ही खेले, Car Racing Game को भी तीन बार ही खेले और भी जितने प्रकार के गेम हैं, उसे 3 ही बार खेले, इससे आपकी जितने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं.
Tips 2 – WinZo App के मदद से आप कम से कम 30 रुपए निकाल सकते हैं, इसलिए जैसे ही आपके अकाउंट में 30 रुपए या इससे अधिक हो तो तुरंत उसे अपने Bank Account में Withdrawal करले ताकि आपका नुकसान न हो सके.
क्योंकी मैंने बहुत बार देखा की जब मेरे अकाउंट में 30 रुपये से अधिक पैसे हो जाते है तो मैं हारने लगता हु. इसलिए आपके WinZo Wallet में जैसे ही 30 रुपए या इससे अधिक Amount हो तो उसे अपने Bank Account में तुरंत मांगा ले.
😍😍कृपया ध्यान दे – दोस्तों यह सही बात हैं की मैं यहाँ पर आपको Winzo App से ज्यादा पैसे कमाने के सीक्रेट तरीके के बारे में नहीं बता सकता हूँ, अगर आप Winzo App से पैसे कमाने के उन सीक्रेट तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप आज ही हमारा पोस्ट Winzo App से पैसे कैसे कमाए को पढ़े |
Winzo Game को खेलकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#2. Fanclash – Online Earning App
Fanclash भी एक काफी अच्छा ऐप हैं, जिसके में कुछ सिंपल काम को करके पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में आप Fantasy Team बना सकते है और BGMI, Free Fire और भी गेम के Tournament में हिस्सा ले सकते है, जिसके बाद आप इसमें जितना ज्यादा बन्दे को मारेंगे उतना ही आपको पैसे भी मिलेगा.
इसलिए आप इस ऐप के माध्यम से पुरे दो तरीके से कमाई कर सकते हैं, चलिए इन दोनों तरीके के बारे में जानते हैं.
पहला तरीका – आप क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलो में अपना Fantasy Team बना सकते हैं, Fantasy Team एक ऐसी टीम होती हैं, जिसमे आप दोनों क्रिकेट या फुटबॉल टीम में से अपना अलग Digital Team बना सकते है और अगर आपके द्वारा बनायीं टीम अच्छा Performance करती है तो इसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते हैं.
दूसरा तरीका :- इस तरीके में आप किसी भी गेम के Tournament में हिस्सा ले सकते हैं, और जितने बन्दे को मारेंगे उतना ही आपको पैसे मिलेंगे. जैसे मान लीजिये की आपने PUBG के Tournament में हिस्सा लिया और पुरे गेम में आपने 12 लोगो को मार दिया तो आपको तुरंत 60 रुपये मिल जाते हैं, जिसे आप बैंक अकाउंट या UPI ID पर पैसे प्राप्त कर सकते हैं.
इसलिए आप इन दोनों तरीके का इस्तेमाल करके इस ऐप से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, चलिए इस ऐप के बारे में और जानकारी जानते हैं |
Fanclash App को Download कैसे करे
Fanclash App को Download करने के लिए आपको Fanclash के वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आप Fanclash App को डाउनलोड कर सकते हैं, आप नीचे दिए “Download Fanclash App” पर क्लिक करे इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
Download:- Download Fanclash App
Fanclash App के कुछ खाश Feature
Fanclash App में कुछ ख़ास Feature मिलते हैं, अगर आपको यह Feature पसंद आते है तो इस ऐप को जरुर डाउनलोड करे.
Fanclash App के कुछ टिप्स – 2 टिप्स
अगर आप इस ऐप के द्वारा सच में पैसे कमाना चाहते है तो इन दो बातो का जरुर ध्यान रखे,
पहली बात – अगर आपको Fantasy Team बनाकर इस ऐप के माध्यम से पैसे कमानी है तो आप जिस भी गेम का Fantasy Team बना रहे है, उस गेम से सम्बंधित जानकारी आपको ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए.
मान लीजिये की अगर आप क्रिकेट की Fantasy Team बनाते है तो आप क्रिकेट की जानकारी लेकर ही अपनी Fantasy Team बनाये क्योंकी अगर आपको क्रिकेट के बारे में पता नहीं होगा तो आप अपनी अच्छी टीम बना नहीं पाएंगे, जिससे आप पैसे भी नहीं कमा पाएंगे.
दूसरी बात – अगर आप इस ऐप के माध्यम से Tournament के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने Game में अच्छे से खेलना आना चाहिए, जैसे मान लीजिये की आप PUBG के Tournament में हिस्सा लेते है तो आपको PUBG बिलकुल अच्छे से खेलने आना चाहिए.
क्योंकी अगर आप अच्छे से PUBG खेलेंगे तभी ज्यादा से ज्यादा बन्दे को Kill कर पाएंगे और आप जितना ज्यादा Kill करेंगे उतना ही आपको इससे पैसे भी मिलेंगे.
Fanclash Game को खेलकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#3. Zupee Ludo
Zupee ऐप भी एक Real & Genuine ऐप है और इस ऐप के मदद से भी आप पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप से कमाए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट या UPI या PayTm के द्वारा सीधे पैसे प्राप्त कर सकते हैं, चलिए इस ऐप के बारे में और जानकारी जानते हैं.
इस ऐप में आप Ludo, Carrom और Snake Ladder (सांप सीधी) से सम्बंधित बहुत से गेम को खेल सकते हो. इस ऐप में आप ₹1 रुपए लगाकर किसी भी गेम में आसानी से हिस्सा ले सकते हैं, जिसके बाद अगर आप जीतते है तो कुछ और पैसे आपको मिलते हैं.
इसके साथ ही इस ऐप में Ludo के बहुत सारे Tournament भी करवाए जाते हैं, जिसमे अगर आप हिस्सा लेते है और जीतते है तो सीधे आपको 50000 रुपये से अधिक का Cash Prize मिलेगा, इसके अलावा आप इस ऐप को Refer करके भी अच्छा ख़ासा पैसे बना सकते हैं.
😎😎कृपया ध्यान दे – आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्योंकी ऐप में आपको शुरू में ही कुछ Bonus मिल जाता हैं, जिसका आप गेम खेलने के लिए कर सक्रते हैं, जिसके कारन आपको इस गेम में पैसे लगाने की जरुरत नहीं हैं,
Zupee Ludo को Download कैसे करे
Zupee App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको Zupee के वेबसाइट पर चले जाना हैं, जिसके बाद आपको वहाँ से ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे आप इसके वेबसाइट पर चले जायेंगे.
Zupee के कुछ ख़ास Feature
Zupee में भी आपको कुछ खाश Feature देखने को मिल जाते हैं.
Zupee से पैसे कमाने के टिप्स
अगर आप सच में Zupee के मदद से पैसे कमाना चाहते है तो नीचे बताये गई तरीके को जरुर Follow करे.
#1 – आपको लूडो और सांप सीधी गेम इसमें बहुत ही कम खेलना चाहिए क्योंकी यह पूरा Luck Based गेम होता हैं, जिसमे आपके जितने की संभावना काफी कम होती हैं.
#2. आप जितना अधिक Carrom खेलेंगे उतना ही अधिक पैसे कमा पाएंगे क्योंकी Carrom ही एक ऐसा इसमें गेम हैं, जिसमे आपको बहुत कमजोर Player मिलेंगे, जिससे आपके जितने की संभावना बढ़ जाती हैं.
Download:- Download Zupee Ludo
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – शायद आपको मालूम ना हो की Zupee भारत का सबसे बड़े Gaming App में से एक हैं, जिससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, इन सारे तरीकेका इस्तेमाल करके आप यहाँ से Daily ₹500 से ₹1000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, इन सारे तरीको के बारे में जानने के लिए आज ही हमारे पोस्ट Zupee App Se Paise Kaise Kamaye तथा Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye को पढ़े |
Zupee Ludo से पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#4. Unibit Game से पैसे कमाए
Unibit Game भी एक काफी बढ़िया Gaming App हैं, जिसे खेलने से आपको पैसे मिलते हैं, चलिए इस पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में और जानते हैं.
Unibit Game को हाल ही में Launch किया गया हैं, परन्तु यह बिलकुल Genuine Earning App हैं, जिसके मदद से आप सच में पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में आप Fantasy Team, Tournament और गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
इस ऐप के माध्यम से आप पुरे दो तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं..
लूडो गेम खेलकर पैसे कमाए – आपको UniBit में लूडो खेलने को मिल जाता हैं, जिसमे आप अन्य ऐप की तरह ही गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. आप इससे लूडो खेलकर रोज के 50 रुपए से लेकर 60 रुपये आसानी से कामा सकते हैं.
Fantasy Team बनाकर पैसे कमाए – आप इस ऐप में अन्य एप्प की तरह ही क्रिकेट, फुटबॉल के Fantasy Team बना सकते है और अगर आपके द्वारा बनायीं fantasy team ज्यादा Point Collect करती है तो आप Contest जीत जाते है और आपको पैसे मिल जाते हैं.
Unibit App को Download कैसे करे
आप Unibit Game को इसके वेबसाइट पर जाकारी डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल पर जाकर Unibit App को सर्च करना हैं, जिसके बाद आप इसके वेबसाइट दिखाई देने लगेगा, जिसके बाद आप इसके वेबसाइट पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Download :- Download Unibit App
Unibit App के कुछ खाश Feature
Unibit App में आपको कुछ जरुरी Feature देखने को मिल जाते हैं, जिसके बारे में मैंने नीचे जानकारी दिया हुआ हैं.
Unibit App से पैसे कमाने के कुछ टिप्स
अगर आप इस ऐप में लूडो खेलते है तो हमेसा यह प्रयास करे की आपका Score आपके सामने वाले Player से अच्छा हो, अगर आपका Score आपके सामने वाले Player से अच्छा है तो आप इसमें आसानी से जीत जायेंगे क्योंकी इस ऐप में केवल वही लोग जीतते हैं, जो की अधिक से अधिक स्कोर प्राप्त कर पाते हैं.
Unibit App पर गेम खेलकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#4. Bigcash से पैसे कमाए
Big Cash भी एक काफी बढ़िया पैसे कमाने वाला गेम हैं, जिसके मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, इससे भी पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, चलिए उन सभी तरीके के बारे में अच्छे से जानते हैं.
Big Cash के मदद से पैसे कमाने के लिए आप पुरे दो तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं,
गेम खेलकर पैसे कमाए – Big Cash App में आपको Bubble Shooter, Cricket Fruit Chop जैसे ही कई सारे आसान गेम मिल जाते हैं, जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. आपको बता दे की इसमें आपको फ्री गेम और पैसे लगाकर गेम खेलने का मौका मिलता हैं.
अगर आप फ्री वाला गेम खेलते है तो आपको बहुत ही कम पैसे मिलते है लेकिन अगर आप कुछ Joining Fees देकर किसी भी गेम को खेलते है तो आप ज्यादा से जयादा पैसे कमा सकते हैं. आप जितना अधिक Contest Fees देंगे उतना ही अधिक आपकी कमाई भी होगी.
आपको Big Cash App के तरफ से पहले से ही आपके Wallet में कुछ पैसे दिया जाता हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी गेम में हिस्सा ले सकते हैं. जिसके बाद अगर आपके Wallet का Balance ख़त्म हो जाता है तो आप अपने बैंक अकाउंट द्वारा Big Cash App के Wallet में पैसे को जोड़ सकते हैं.
लेकिन मै आपको सलाह दूंगा की जब आप के Wallet का Balance ख़त्म हो जाए तो इस गेम को खेलना छोड़ दे क्योंकी इसमें आपका अधिकतर नुकसान ही होता है लेकिन आप इसके दुसरे तरीके का इस्तेमाल करके भी पैसे कामा सकते हैं.
Refer से पैसे कमाए – Big Cash App द्वारा Refer की भी सुविधा मिलती हैं, जिसके द्वारा आप इस ऐप का Refer Link किसी अन्य व्यक्ति के पास शेयर कर सकते हैं, जिसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके लिंक द्वारा Big Cash App को Download करेगा तो आपको तुरंत 30 रुपये मिल जाते हैं.
Refer से कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे भेज सकते हैं, अगर आप ज्यादा से ज्यादा Refer से Download पाना चाहते है तो Whatsapp पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के मोबाइल पर लिंक शेयर करके उनसे ऐप को डाउनलोड करवा सकते हैं, जिसके बाद आपको पैसे मिल जाते हैं.
Big Cash App को Download कैसे करे
Big Cash App को Download करने के लिए आप Big Cash के वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए “Download Now” पर क्लिक करके Big Cash App को तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं |
Download:- Download Bigcash App
Big Cash App के कुछ खाश Feature
Big Cash App में आपको कुछ Feature मिल जाते हैं, जिसके चलते ही आपको इस ऐप को डाउनलोड करके जरुर पैसे कमाना चाहिए, मैंने इस ऐप के सारे Feature के बारे में नीचे जानकारी दिया हैं.
Big Cash App से पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स
अगर आप भी इस ऐप के मदद से सच में पैसे कमाना चाहते है तो आपको सिर्फ वही गेम खेलना चाहिए, जिसमे आप अच्छे हो और साथ में ही वह गेम आपको खेलने में भी काफी आसान लगे क्योंकी अगर आप Hard गेम खेलंगे तो आपको गेम जितने में काफी कठिनाई होगी.
इसके साथ ही आपको इसके Refer का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए क्योंकी इसका इस्तेमाल करके आप बिना किसी मेहनत के हर एक डाउनलोड पर 30 रुपए आसानी से कमा सकते हैं |
BigCash पर गेम खेलकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#5. MPL App से पैसे कमाए
MPL भी एक बहुत ही पैसे कमाने वाला ऐप हैं, इसके मदद से भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं, आपको बता दे की MPL से भी पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, अगर आप इन सभी तरीके का इस्तेमाल करते है तो महीने के काफी अच्छा खाशा पैसे कमा सकते हैं.
चलिए MPL से पैसे कमाने के तरीके को एक एक करके जान लेते हैं, तभी आपको इस ऐप से पैसे कमाने के बारे में जानकारी मिल पाएगी. MPL का पूरा नाम Mobile Premier League होता हैं, इसमें आप Quiz, Tournament, Fantasy Team इत्यादि बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा भी आपको इस ऐप में लूडो, Carrom जैसे कई और आसान गेम खेलने को मिल जाते हैं, जो की खेलने में काफी ही ज्यादा आसान होते हैं, जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं.
MPL App को Download कैसे करे
MPL App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको MPL के वेबसाइट पर चले जाना हैं, जहां से आप MPL App को आसानी से डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके MPL App को Download करते है तो आपको तुरंत 75 रुपए का Sign Up Bonus मिल जाता हैं.
Download:- Download Mpl App
MPL App के कुछ खाश Feature
MPL App में भी आपको कुछ Feature मिल जाते हैं, जिसके वजह से आपको इस ऐप को जरुर से जरुर डाउनलोड करना चाहिए. नीचे मैंने कुछ इस ऐप के खाश फीचर बताया हैं, अगर आपको इस ऐप के फीचर पसंद आते है तो इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
😍😍MPL आपको करोडपति बना सकता हैं – दोस्तों शायद आपको बिस्वास ना हो लेकिन MPL पर GAME खेलकर आप करोडपति भी बन सकते है, इसके बारे में जयादा जानकारी के लिए आप Mpl से पैसे कैसे कमाए को पढ़े |
MPL पर गेम खेलकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#6. Paytm First Game
PayTm First Game को Paytm Company के द्वारा बनाया गया हैं, इससे आप रियल Paytm Cash जीत सकते है और जीते पैसे को PayTm या सीधे अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं.
PayTm First Game में आपको Ludo, Cricket, Call Break, Poker जैसे बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जिन्हें अगर आप खेलते है तो अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की यह गेम पहले से ही आपको कुछ Bonus Cash देता हैं, जिसके वजह से शुरुआत में इसमें पैसे लगाने की जरुरत ही नहीं हैं.
इसमें आप कई तरीके का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक Bonus प्राप्त कर सकते हैं, जिसके मदद से सिर्फ आप Bonus के पैसे से ही गेम खेल सकते है और पैसे जीत सकते हैं. यह गेम आपको 20000 रुपये तक का Welcome Bonus देती हैं, जिसका इस्तेमाल आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं.
PayTm First App से पैसे निकालने के लिए आपके Paytm First Game Wallet में कम से कम 100 रुपए होने चाहिए तभी आप इससे पैसे को निकाल पाएंगे.
PayTm First Game को Download कैसे करे
आप इस गेम के वेबसाइट पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको Firstgames को सर्च करना हैं, जिसके बाद आपके सामने पहले नंबर पर ही यह वेबसाइट दिखाई देने लगेगा, जिसपर आप क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं.
Download:- Download Paytm First App
PayTm First Game के कुछ खाश Feature
PayTm First Game में आपको बहुत से Feature मिल जाते हैं, अगर आपको यह Feature पसंद आते है तो इस ऐप को जरुर डाउनलोड करे.
Paytm First Game से पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#7. Rush Game से पैसे कमाए
Rush Game भी पैसे कमाने वाले गेम में से एक है और मैने भी इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया हैं। इसमें आपको लूडो, सांप और कार्ड गेम खेलने को मिल जाते हैं।
इसके साथ ही आपको इसमें 24*7 का कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है, जिससे अगर आपको गेम खेलने में कोई परेशानी आ रही है तो इनके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
चलिए अब जानते है की इस ऐप को डाउनलोड किस प्रकार करना हैं।
Rush App Download कैसे करे
Rush App को डाउनलोड करने के लिए आपको Getrushapp के वेबसाइट पर चलिए जाना है और वहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Download:- Download Rush App
Rush App के कुछ खास Feature
इस ऐप में कुछ और खास फीचर मिलते है, अगर आपको यह फीचर पसंद आता है तो इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करे।
Rush Game से पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#8. GMNG Game से पैसे कमाए
इस ऐप को बहुत कम लोग ही जानते होंगे, लेकिन हम आपको बताते चले की आप इससे सच में पैसे कमा सकते है और वह भी सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके।
आप अपने मोबाइल पर GMNG Game को डाउनलोड कर सकते है और इसमें लूडो जैसे आसान गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इसमें लूडो के अलावा भी बहुत सारे गेम का Tournament भी होता है, जिससे आप Tournament करके इस गेम के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
GMNG गेम को डाउनलोड कैसे करे
GMNG गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको gmng.pro website पर चले जाना है, जहां से आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Download:- Download GMNG GAME
GMNG के कुछ खास Feature
GMNG के भी कुछ Feature हैं, चलिए इसके बारे में जानते हैं।
GMNG Game को खेलकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
#9. Gamezy से पैसे कमाए
वैसे दोस्तों अगर आप Ludo, Rummy, Poker जैसे गेम को खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से Gamezy App आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकता हैं, घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाने का, आपको बताते चले की Gamezy App में आप Game खेलने के आलवा अपना Fantasy Team बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं |
अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की Gamazy में आपको पैसा कमाने वाला लूडो गेम भी मिलता हैं, तो मेरे हिसाब से अगर आपको अच्छे तरीके से Ludo खेलना आता हैं, तो आप कम से कम एक बार Gamezy App पर गेम खेलकर पैसे कमाने की कोशिश जरुर करे |
Gamezy App को कैसे Download करें
वैसे तो दोस्तों आप Gamezy App को इसके Official Website www.gamezy.com के माध्यम से बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं, लेकिन मेरे ख्याल से आपको Gamezy Gaming App को डायरेक्ट Gamezy के Official Website से ना Download करके निचे दिए गए Download Link पर क्लिक करके Gamezy को Download करना चाहिए |
मुझे मालूम हैं की आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए तो आपको हम बता देना चाहते हैं, की जब आप निचे दिए गए Link के माध्यम से Gamezy App को Download करेंगे तो आपको हमारे तरफ से ₹50 का Sign Up Bonus मिलेगा,
जिसका इस्तेमाल आप Gamezy पर मौजूद गेम को फ्री में खेलकर पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं |
Download:- Download Gamezy Gaming App
Gamezy Gaming App का खाश फीचर्स
Gamezy पर गेम खेलकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो
नोट कीजिए – तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको कुल 9 ऐप के बारे में बताया हैं, जहां पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा दोस्तो हमे जैसे ही किसी नए गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप के बारे अपडेट मिलता हैं, हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में बता देंगे ।
फ्री में पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है?
आपको बता दे की Winzo , MPL, Fanclash जैसे App बिलकुल फ्री में पैसा कमाने वाला गेम हैं, क्योंकि आप इन सब के App में अपना Account बनाते हैं, तो वहां पर आपको कुछ Rupees का Bonus मिलता हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप बिलकुल फ्री में गेम को खेल सकते हैं |
हालाँकि इन्टरनेट पर Winzo , Fanclash Game के अलावा भी बहुत सारे गेम खेलकर पैसा कमाने वाला एप मौजूद हैं, अगर आप इन सारे Game के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट पैसा कमाने वाला गेम को जरुर पढ़े |
बिना पैसे लगाए गेम से पैसे कैसे कमाए?
देखिये दोस्तों अगर आप बिना पैसे लगाये गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमने इस पोस्ट में जितने भी Gaming App के बारे में बताया हैं, उन सबी Game को आप अपने मोबाइल में Download कर ले, जब आप यहाँ इन गेम को इस पोस्ट में दिए गए हमारे लिंक से Download करेंगे |
तो आपको इन Gaming Application में Account बनाते ही, हमारे तरफ से कुछ Extra Bonus मिलेगा, आप इसी Bonus का इस्तेमाल करके इन App में मौजूद किसुई भी गेम को बिलकुल फ्री में खेलकर पैसे कमा सकते हैं |
बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला
दोस्तों अगर आप हमारे Blog के रेगुलर पाठक हैं तो आपको शायद मालूम होगा की हमने एक पोस्ट में बबल शूटर गेम को खेलकर पैसे कमाने के बारे में बताया था, जिसमे हमने कुल 5 से भी ज्यादा पैसा कमाने वाला बबल शूटर गेम के बारे में बताया था,
इसलिए अगर आप बबल शूटर गेम को खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको आज ही हमारा पोस्ट बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला को पढना चाहिए |
पैसा कमाने वाला लूडो एप कौन सा हैं ?
BigCash Ludo तथा Winzo Ludo मेरे हिसाब से सबसे बेस्ट पैसा कमाने वाला एप हैं, अगर बात करें की आप इन लूडो खेलकर पैसा कमाने वाला एप की मदद से कितना रुपया कमा सकते हैं, तो मेरे अनुभव के अनुसार अगर आप यहाँ Daily 3 से 4 घन्टे Ludo Game को खेलते हैं |
तो आप यहाँ से रोजाना ₹500 से ₹1000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, वैसे अगर आप और ज्यादा पैसा कमाने वाला लूडो गेम के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हामारा पोस्ट पैसा कमाने वाला लूडो गेम को पढ़ सकते हैं, जिसमे हमने 10+ उन गेम के बारे में बाताया हैं, जहाँ पर आप Ludo खेलकर पैसे कमा सकते हैं |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष – Game Khelkar Paise Kaise Kamaye
अब हम पोस्ट के अंत में आपसे यह पूछना चाहते हैं की आखिर आपको हमारा यह पोस्ट ” Game Khelkar Paise Kaise Kamaye ” कैसा लगा , वैसे हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा,
क्योंकि हमने इस पोस्ट में आपको गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए से लेकर गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप तक के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको गेम खेलकर पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं , लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं |
तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम अओपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे, इसके अलावा हम यहाँ पर आपको गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ के बारे में बता रहे हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स
गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप में WinZo जैसे गेमिंग प्लेटफार्म का नाम सबसे ऊपर आता हैं, जो की एक Best Gaming App में से एक हैं, जो की आपको गेम खेलने के लिए पैसे देता हैं.
क्या हम फ्री में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं ?
हाँ अगर आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी Gaming App को पोस्ट में दिए गए Download Link के माध्यम से Download करते हैं, तो आपको हमारे तरफ से कुछ Sign Up Bonus मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं |
गूगल कौन सा गेम खेलने से पैसा मिलता है?
वैसे अगर आप गूगल से पूछते हैं की कौन सा गेम खेलने पर पैसा मिलेगा, तो Google आपको Dream11, My11Circle जैसे गेमिंग एप के बारे में बताएगा |
पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड Ludo
दोस्तों अगर आप पैसा कमाने वाला लूडो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए Play Store पर जाकर इन लूडो गेम को डाउनलोड कर सकते हैं, या आप हमारे पोस्ट पैसा कमाने वाला लूडो में मौजूद डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करके भी इन लूडो गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं |
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा हैं?
दोस्तो Gromo App भारत का एक फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप हैं, इस App के जरिए आप दूसरे लोगो का बैंक अकाउंट ओपन करके, उन्हे लोन दिलाकार, उनका डिमैट अकाउंट ओपन करके इत्यादि जैसे तरीको से पैसे कमा सकते हैं, वैसे अगर आपको इन्टरनेट पर मौजूद उन सभी App के बारे में जानना हैं, जिसके जरिए आप बिलकुल फ्री में पैसे कमा सके , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप ) को पढ़िए ।
कौन सा गेम खेलने से पैसे मिलते हैं
आपको बता दे की लूडो सांप सीढ़ी, बबल शूटर, क्रिकेट इत्यादि जैसे गेम को खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इन गेम को खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको इन गेम को नॉर्मल गेमिंग ऐप में ना खेलकर इस पोस्ट ने बताए गए Gaming App पर खेलना होगा ।
फ्री में पैसा कैसे कमाए , गेम खेलकर
आपको बता दे दोस्तो, की जब भी आप किसी पैसा कमाने वाला गेम को पहली बार अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके, उसपर अपना अकाउंट बनाते हैं, तो आपको उस गेमिंग ऐप के तरफ से कुछ Bonus मिलता हैं, इसी Bonus का युज करके आप अपने पास से बिना एक पैसे लगाए फ्री में गेम्स को खेलकर पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।
₹1000 रोज कैसे कमाए Game
अगर आप ऐसे Game के तलाश में हैं, जहां पर आप गेम खेलकर रोजाना ₹1000 कमा सके , तो मेरे ख्याल से Winzo App आपके लिए एक Best Option हों सकता हैं, इस App पर आपको 150 से भी ज्यादा Real Money Earn करने वाले गेम्स मिल जायेंगे, जिसे खेलकर आप डेली ₹1000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।
गेम से पैसे कमाने का तरीका क्या हैं,
आपको बता दे दोस्तो, की मार्केट में जितने भी पैसा कमाने वाला गेम हैं, उसमे आप कुल 2 ही तरीको से पैसे कमा सकते हैं, पहला तरीका हैं, गेम खेलकर वही दूसरा तरीका हैं, इन Gaming Application को अपने दोस्तो में रेफर करके ।
Thanks You Bro , Ham Bhee Ab Game Khelkar Paise Kamayenge
Welcome Rohit Bro