WinZo App से पैसा कैसे कमाए – 2023 (सही तरीका )

4.3/5 - (142 votes)

WinZo से पैसा कैसे कमाए? अगर आप भी बहुत फ़्री रहते है और पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में सोच रहे है तो आपने WinZo का नाम तो जरूर सुना ही होगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि Winzo Se Paisa Kaise Kamaye. और इससे पैसा कमाने के तरीके क्या हैं? तथा किस प्रकार आप विंजो ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं “

अगर आप सच में अपने लाइफ में पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा और मेरे Step को follow करना होगा तभी आप इस App से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।

यह भी पढ़े 

winzo-se-paise-kaise-kamaye
अनुक्रम दिखाए

WinZo Se Paisa Kaise Kamaye – WinZo से पैसा कैसे कमाए (सही तरीका ) 

WinZo से पैसा कमाने के लिए आप World War, Spin और अन्य भी बहुत से तरीके का इस्तेमाल करके पैसा को कमा सकता हैं. WinZo एक Best Earning App है, इसलिए आप इसपर पूरा भरोसा के साथ इसका इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं.

1. WinZo App क्या है?

WinZo App एक प्रकार का Game खेलने का प्लेटफॉर्म है जहां पर आप गेम खेल सकते है और उसी के मदद से पैसा भी कमा सकते है। आप WinZo पर बहुत प्रकार के Game को खेल सकते है।

यहां पर आपको Cricket, Ludo, और इसके जैसे ही आपको 100+ से भी ज्यादा आपको इस App मे Game मिल जाते है। जिसे आप आसानी से खेल सकते है और आप इससे पैसे जीत सकते है। जीते हुए पैसा को आप।आसानी से निकाल भी सकते है।

2. WinZo App से पैसा कैसे कमाए? Earn Money From WinZo App

WinZo App से पैसा कमाना काफी ज्यादा आसान है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको WinZo ऐप को डाउनलोड करना होगा और Sign Up करना होगा तो चलिए जानते है कि आपको किस प्रकार WinZo App को डाउनलोड और Sign Up करना है।

WinZo App Download और Install कैसे करें

WinZo App को Download और Install करने के लिए आपको इन Step को Follow करना होगा।

#1 Winzogames.com वेबसाइट पर जाएं

इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा तभी आप WinZo App को इंस्टॉल कर सकते है या आप हमारे दिए गए लिंक से WinZo App को Download कर सकते है।

जब आप इस Website को Desktop से खोलते है तो आपको अपना Phone No. देना होता है। जिसके बाद आपके Phone पर SMS आता है। जिसके मदद से आप WinZo App को Download कर सकते हैं।

#2 Download & Get 50 पर क्लिक करें

अगर आप इस वेबसाइट को Mobile पर खोलते है तो आपको Download & Get 50 का ऑप्शन दिखाई देगा। जहां पर आप क्लिक करके WinZo App को Download कर सकते हैं।

अब WinZo App को Install करे

जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आपको WinZo App को Download करना होता है। जिसका तरीका तो आप जानते ही होंगे।

जब आप WinZo App को Download और Install कर लेते है। उसके बाद आपको इस App पर अपने आपको Register करना होता हैं। इसी के बाद ही आप WinZo App मे Game को खेल पाएंगे।

Read More

3. WinZo App पर Register कैसे करे – Register on WinZo App

जब आप WinZo App को Download और Install कर लेते है तो अब आपको इसपर Register करना होता है। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप WinZo पर अपने आपको रजिस्टर कर सकते हैं।

  • WinZo App को खोले।
  • अपने पसंदीदा भाषा चुने और Continue करे।
  • Phone No. को डाले और Send Code पर क्लिक करे।
  • आपका OTP अपने आप Verify हो जाएगा।
  • Avtar और नाम की जानकारी दे।
  • Complete Profile पर क्लिक करे।
  • अब आपका WinZo App में Register हो जाएंगे।

4. WinZo App से पैसा कैसे कमाएं – Winzo Se Paisa Kaise Kamaye

 जब आप इस App पर अपने आपको रजिस्टर कर लेते है तो अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आप WinZo App से पैसा कैसे कमा सकते हैं।

WinZo App से बहुत से तरीके से पैसा कमा सकते है। हमने आपको नीचे जानकारी दी है जिन तरीकों का आप इस्तेमाल करके WinZo App से पैसा कमा सकते है।

यह भी पढ़े 

#1. Game खेलकर पैसा कमाए

अब अगर आप WinZo पर Sign Up कर लेते है तो आप WinZo पर बहुत से प्रकार के Game खेल सकते हैं और इसी के मदद से पैसा कमा सकते हैं।

आपको WinZo app पर Popular Game कुछ इस प्रकार है – Space Warrior, Free Fire, Knife Up, Memory Mania, Fruit Samurai, Cricket, Carom, Crazy Quiz, Bubble Shooter और भी बहुत सारे आपको इसमें Game मिल जाते है।

#2. Free Fire Tournament से पैसा कमाएं

WinZo Game App से पैसा कमाने के लिए Tournament दूसरा सबसे बड़ा और अच्छा तरीका भी है। अगर आप भी Free Fire मे बहुत ही ज्यादा अच्छे है तो आपको इसपर टूर्नामेंट के लिए अवश्य रजिस्टर करना चाहिए।

जब आप इस पर Free Fire का Tournament के लिए Register करते है तो आपको Custom और उसका पासवर्ड बताया जाता है।

जिसके बाद आप अपने Free Fire Game को खोलकर उसमे Custom और Custom Password डालकर Tournament में आसानी से ज्वाइन हो सकते हैं।

जिसके बाद आपको WinZo पर दिए गए समय पर आपका टूर्नामेंट शुरू हो जाता है और आप उस Tournament में जितना ज्यादा Kill करेंगे उतना ही आपको Kill के पैसे मिलेंगे।

#3. Spin To Win से पैसा कमाए

जब आप WinZo App को खोलते है तो आपको Spin To Win का Wheel दिखाई देता है। जिसे आप घूमते है तो आपको इससे पैसे मिलते है।

अब Spin To Win से आपको 2 रुपए से 1000 रुपए तक कमा सकते है। आपको बता दें कि यह आपको रोज Spin करने को भी मिलता हैं।

#4. WinZo App Refer से पैसा कमाए 

अब यह तरीका काफी लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसमें आपको WinZo App को Refer करना होता है। जब आप इस App को Refer करते है तो आपको एक Link दिए जाते है।

आपको दिए गए Link को Share करना होता है और जब भी कोई व्यक्ति आपके Link से WinZo App को Download करता है तो आपको 100 रुपए मिलते है।

इस प्रकार आपके दिए गए Link से कोई 10 व्यक्ति WinZo App को Download करते है तो आप 1000 रुपए आसानी से कमा लेंगे।

एक बात का ध्यान रखे जब आपके Link से 25 लोग download करेंगे तभी आप उस पैसे को अपने Bank Account में मांगा सकते हैं।

#5. WinZo App के WorldWar से पैसा कमाए 

WinZo WorldWar को खेलने के लिए आपके Wallet में कम से कम 2 रुपए होना चाहिए तभी आप। इस Game को खेल पाएंगे। इसमें आपको अपने Team बनाकर खेलना होता हैं।

इसमें बहुत सारे Team होते है। आप किस Team मे जाएंगे इसके लिए एक Toss करवाया जाता है। इसके बाद आपको एक Card को चुनना होता है। तभी आपका Team तय हो पाता है।

इसमें आपके Team के द्वारा जीते हुए पैसे को सभी Team Member मे बराबर बांट दिया जाता है। इसमें सबसे बड़ा आपको फायदा यह है कि अगर आप Game अच्छा नहीं खेल पाए परंतु आपका Team जीत जाता है तो इससे आपको भी पैसा मिलता है।

#6. Daily Puzzle से पैसा कमाए

इसमें आपको मुख्यता रूप से Puzzle को solve करना होता हैं. यह Game आप खेलकर 500 से लेकर 1000 रुपये तक जीत सकते हैं. इसमें जब आप Game में Join होते है तो सभी Game का Joining Fees अलग अलग होता हैं.

#7. WinZobaazi से पैसा कमाए 

WinZobaazi के अन्दर आपको Rummy, Ludo जैसे ही अन्य बहुत सारें App भी मिल जाते हैं. इसमें आपको बहुत सी प्रकार के Category के Game जैसे – Teen Pati, Battle, Card Games, Cricket Game जैसे ही आपको कई प्रकार के Category के Game खेल सकते हैं.

#8. WinZo Store से पैसा कमाए 

WinZo स्टोर एक प्रकार का स्टोर है जो की बहुत सारे Game जैसे – Free Fire, Pubg, और भी बहुत सारे Game में आया हुए कुछ भी चीज को काफी भारी Discount में देता है. आप अपने दोस्तों से Game में जितना पैसा कुछ भी चीज को खरीदने में लग रहा है उससे थोड़ा कम लेकर भी कमाई कर सकते हैं.

#9. Player Exchange के माध्यम से पैसे कमाए

हाल ही में WinZo App में Player Exchange की सुविधा दी गई हैं, जिसमे आप क्रिकेट के खिलाड़ी को ऑनलाइन खरीद सकते है और अगर बाद में वह अच्छे से क्रिकेट खेलते है तो उनकी डिमांड बढती हैं, तो उनका प्राइज भी बढ़ता है और जब भी किसी खिलाड़ी का प्राइज बढ़ता है तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

इसे आप बिलकुल Share Market की तरह ही समझ सकते हैं, जहां शेयर मार्किट में आप कंपनी के कुछ हिस्से को खरीदते है और अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है तो जिन जिन लोगो ने कंपनी के शेयर को खरीदा है उन्हें फायदा मिलता हैं.

इसी प्रकार अगर आपने किसी Player को ख़रीदा है और वह खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करते है तो आप उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

5. WinZo App Se Paisa Kaise Nikale – विंजो से पैसा कैसे निकाले 

WinZo App से जीते हुए पैसा को आप अपने Paytm, UPI ID या सीधे बैंक में ही ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसमें आपको पैसा निकालने ने के लिए कम से कम आपके Wallet में तीन रुपये होना चाहिए तभी आप इससे पैसा निकाल सकते हैं.

6. WinZo App के मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है।

WinZo App के संस्थापक Pawan Nanda और Somya Singh Rathoreऔर इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। WinZo App को October 2016 को शुरू किया गया था। अगर फिलहाल में देखे तो वीजों ऐप के टोटल यूज़र की संख्या 50 मिलियन से भी अधिक हैं।

क्या विंजो सच में असली पैसा देता है?

हाँ विंजो एप आपको असली में पैसा देता हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं | बहुत सारे लोग Winzo App को इसलिए यूज़ नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता हैं की Winzo पर पैसे नहीं मिलते हैं, अगर आप भी उन्ही व्यक्तियों में से हैं तो आपको बता दे की Winzo App आप बिलकुल Real Money कमा सकते हैं |

Winzo App कैसे खोले?

  1. सबसे पहले WinZo App को डाउनलोड करे
  2. अब विंजो को इनस्टॉल करे
  3. अब एप्प को खोले
  4. अपना एक अकाउंट बनाये
  5. सारे मांगे हुए डिटेल्स को भरे
  6. रजिस्टर करने के बाद विंजो को चलाये
  7. विंजो को खेलकर पैसे भी कमाए

विंजो एप से पैसे खत्म हो जाए तो फिर कैसे खेले?

विंजो एप में पैसे ख़त्म होने के बाद आप WinZo Wallet में पैसे को अपने बैंक अकाउंट या UPI से जोड़ सकते है, जिसके बाद आप विंजो में दिए गई सरे गेम को आसानी से खेल सकते हैं.

Winzo App – Guide Video

क्या Cash Bonus का इस्तेमाल से WinZo खेल सकते हैं?

यदि आपके पास विंजो में Cash Bonus है तो आप उसके इस्तेमाल से आसानी से WinZo में मौजूद गेम को खेल सकते हैं.

WinZo 2 GB RAM वाले फ़ोन में चलेगा या नहीं?

WinZo 2 GB RAM वाले फ़ोन में आसानी से चलेगा लेकिन इसके बावजूद भी अगर आपके मोबाइल में विंजो नहीं चल रहा है तो आप इसकी शिकायत WinZo Customer Care के पास कर सकते हैं.

निष्कर्षWinZo App

आज आपने जाना की WinZo App क्या है? WinZo से पैसा कैसे कमाए और आपने यह भी जाना की इस app से आप पैसे कैसे निकाल सकते है. अगर आपको Winzo Se Paisa Kaise Kamaye के संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है और इसे अपने दोस्तों में ज़रुर शेयर करे 

WinZo App – FAQ

क्या WinZo App Free हैं?

Winzo Daily Puzzle को रोज़ जितने के लिए Simply आपको गूगल पर “Winzo daily puzzle today answer” सर्च मारना है. जिसके बाद आप किसी वेबसाइट पर जाकर daily puzzle के answer को देख सकते है और उसका जबाब देकर Win भी कर सकते हैं.

WinZo App से पैसा निकलने का समय क्या हैं?

WinZo App से काफी कभी भी अपने Bank Account, Paytm और UPI ID में भेज सकते है परन्तु इसके लिए आपके वॉलेट में कम से कम तीन रुपये होना चाहिए.

हम Winzo से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर आप Winzo App में मौजद सभी Game और tournament को सही तरीके से अपना दिमाग लगाकर खेलते हैं, तो आप Winzo App से महीने के 50 हाजर रूपए आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको winzo App को सही तरीके से USE करना होगा जैसा की इस पोस्ट में बताया गया हैं “

क्या WinZo ईमानदार है?

WinZo App बहुत ही इमानदार App में से एक है. इसमें आप सच में Genuine तरीके से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

मैं Winzo ऐप से पैसे कैसे निकालूं?

Winzo App से आप जितना भी पैसा कमाते हैं वो आपके Winzo Wallet में चला जाता हैं, winzo से पैसे निकालने के लिए आप Wallet के आप्शन पर क्लिक करेंगे, अब यहाँ पर आपको Withdraw का आप्शन मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके आप अपने पैसे को Paytm, Upi, या बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं “

winzo ऐप कौन सा देश का हैं ?

Winzo App के भारतीय एप्लीकेशन हैं जिसका ऑफिस दिल्ली में स्थित हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

32 thoughts on “WinZo App से पैसा कैसे कमाए – 2023 (सही तरीका )”

Leave a Comment