रेलवे में जॉब कैसे पाए 2024 ( Railway Me Job Kaise Paye )

5/5 - (3 votes)

Railway Me Job Kaise Paye – दोस्तों रेलवे में Job करने का सपना तो लगभग हर उस युवा के मन में होता हैं , जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा होता हैं , मेरे ख्याल से दोस्तों आज के समय में INDIAN Railway में Job करने का दो सबसे बड़ा फायदा हैं |

पहला फायदा तो यह हैं , दोस्तों की रेलवे में आपको सैलरी बहुत अच्छी ख़ासी मिल जाती हैं , वही दूसरा फायदा यह हैं , की जब आपकी रेलवे में जॉब लग जाती हैं , तो सुन्दर सुन्दर लड़कियों के रिश्ते आपके घर आने लगते हैं ,

तो अगर आप आज के इस महँगाई भरे जमाने में एक Better Lifestyle को जीना चाहते हैं , तो आपको रेलवे में जॉब ज़रुर करना चाहिए, और अगर आप पहले से मन बना लिए हैं , की मुझे रेलवे में ही नौकरी करना हैं , तो बस आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते जाइये |

Railway Me Job Kaise Paye

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको रेलवे में जॉब कैसे पाए के साथ साथ रेलवे में जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें, 12 वी के बाद रेलवे में जॉब कैसे पाए इत्यादि से सवालों के जबाब देने वाले हैं , तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं |

यह भी पढ़े

Calling pana 1
अनुक्रम दिखाए

जॉब के लिए मोबाइल नंबर

क्या आप अपने नज़दीकी शहर में तुरंत प्राइवेट जॉब पाना चाहते हैं , तो हमारे पास बहुत सारे HR और Company का मोबाइल नंबर हैं,

जिसपर कॉल करके आप सीधे जॉब के लिए बात चीत कर सकते हैं , अगर आप उन नंबर के बारे में जानकारी चाहिए , तो नीचे दिए गए प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर पर क्लिक कीजिये ,

रेलवे में जॉब पाने के लिए योग्यता

आपको बता दे की , रेलवे अपने जॉब को कुल 4 Group मे बांट दिया है, इनमें से हर एक Group पाने का अलग अलग योग्यता है , जैसे की अगर आप रेलवे के Group A मे जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको पहले Group B में जॉब पाना होगा |

क्योंकि Group A एक Promotion Group हैं , जो रेलवे कर्मचारी Group B में रहकर अच्छा काम करते हैं , उनको ही Group A मे जाता है , वही दोस्तों रेलवे Group B में जॉब पाने के लिए भी आपको पहले Group C में जॉब पाना होगा |

इस प्रकार हम कह सकते हैं , की रेलवे के GROUP A तथा GROUP B ऐसे Group हैं , जिसमे हम डायरेक्ट जॉब नहीं पा सकते हैं |

तो कुल मिलाकर जो Group C तथा D हैं , हमें इसके तरफ ही फोकस करना चाहिए , अब दोस्तों रेलवे के Group C या D में जॉब पाने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता ( Qualification ) होना चाहिए |

  • जैसे की रेलवे के GROUP C में जॉब पाने के लिए आपकी 12TH की पढ़ाई पुरी होनी चाहिए ,
  • वही रेलवे के Group D में जॉब पाने के लिए आपको 10TH की पढ़ाई पूरा करने के साथ साथ डिग्री, डिप्लोमा या आईआईटी पूरा होना चाहिए |
  • रेलवे के GROUP C में जॉब पाने के लिए आपकी उम्र 18 से 33 वर्ष तक की होनी चाहिए |
  • वही Group D में जॉब पाने के लिए भी आपकी उम्र 18 to 33 years होनी चाहिए |

तो आशा करते हैं , की अब आप रेलवे में जॉब पाने के योग्यता के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे , चलिए अब हम आपको STEP BY STEP बताते हैं , की आखिर किस प्रकार आप 2023 में रेलवे में जॉब को पा सकते हैं , इसके लिए आपको कौन कौन से STEP को Follow करना होगा |

रेलवे में जॉब कैसे पाए ( Railway Me Job Kaise Paye )

#1. सबसे पहले अपना Group चुनिए

जैसा की आप जानते हैं , की रेलवे में जॉब के कुल 4 Group होते हैं , जिसमे A, B , C , और D जिसमे से हम A और B में डायरेक्ट जॉब नहीं पा सकते हैं , तो अगर आप अभी अभी रेलवे की तैयारी करना शुरू किये हैं , और रेलवे में जॉब करना चाहते हैं |

तो सबसे पहले आप यह तय कीजिए , की आप रेलवे के GROUP A तथा B में से किस Group मे जॉब पाना चाहते हैं , Group चुनने के लिए आपको सबसे पहले यह मालूम करना होगा , की आखिर आप रेलवे में जिस चीज का जॉब पाना चाहते हैं |

आखिर वो कौन से कैटेगरी में आता हैं , उदाहरण के लिए अगर आप रेलवे में टिकट कलेक्टर, स्टेशन मास्टर या Goods Guards बनाना चाहते हैं , तो यह जॉब रेलवे के GROUP C में आते हैं |

वही अगर आप रेलवे में ALP ( Assistant Loco Pilot ) , Trackman बनना चाहते हैं , तो यह जॉब आपको GROUP D में देखने को मिलता हैं |

तो अगर आप रेलवे में जॉब को पाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आप यह देखिये , की आप रेलवे के जिस नौकरी को करना चाहते हैं , आखिर वो कौन से GROUP में आता हैं |

#2. अपने सिलेबस को समझकर एग्जाम की तैयारी कीजिए

अब दोस्तों जब आप अपना Group चुन लेते हैं , तो उसके बाद आपको EXAM की तैयारी शुरू कर देनी हैं , आपको इसका इंतज़ार नहीं करना हैं , की जब भर्ती ( Requirement ) का नोटिस आ जायेगा , तभी मैं Exam की तैयारी करूँगा ,

क्योंकि आपको मालूम ही होगा , की रेलवे में कितने लोग जॉब पाना चाहते हैं , इसलिए इसके Exam में बहुत ज्यादा Competition होता हैं , अगर आप अच्छे से अपने Exam की तैयारी नहीं करेंगे , तो आप Railway Exam को कभी भी Crack नहीं कर सकते हैं |

अब दोस्तों अब आई बात की आखिर हमको Exam की तैयारी कैसी करनी हैं , तो इसके लिए आपको सबसे पहले Google पर अपने Group या Post का Syllabus को Search करके , यह मालूम करना हैं , की आखिर आपके Exam का सिलेबस क्या हैं |

उदाहरण के लिए अगर आप Railway के Group C के किसी पोस्ट पर जॉब करना चाहते हैं , तो अपना सिलेबस जानने के लिए आप Google पर Railway Group C Syllabus को Search कर सकते हैं , इसके बाद आपको अपने Syllabus को अच्छे से समझकर Exam तैयारी शुरू कर देना हैं |

वही अगर आप रेलवे में किसी खास जॉब को करना चाहते हैं , उदाहरण के लिए मान लीजिए की आप टिकट कलेक्टर बनना हैं , तो यह Group C पद हैं , इसका सिलेबस जानने के लिए आप गूगल पर Railway Group C Syllabus सर्च करने के आलवा railway ticket collector syllabus को भी सर्च करके अपने सिलेबस को जान सकते हैं |

वैसे अगर आपको जानना हैं , की आखिर किस तरह से Railway Jobs या अन्य किसी जॉब की तैयारी किया जाये , जिससे हमें सरकारी नौकरी रोकने से किसी का बाप भी नहीं रोक सके | 😂

तो मैं आपको सलाह दूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें ) को पढ़िए , इससे आपको रेलवे में जॉब पाने में काफ़ी HELP मिलेगी |

और अगर आप Railway के Syllabus को Group Wise अच्छे से समझना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


#३. भर्ती के समय Form Fill कीजिए

अब दोस्तों जब आप अपने सिलेबस को समझकर Exam की तैयारी शुरू कर देते हैं , तो इसके बाद आपको भर्ती आने का Wait करना हैं , और जब आपके पोस्ट या Group का भर्ती आ जाए , तब आपको Exam देने के लिए ऑनलाइन Form को Fill करना हैं |

इसके लिए आपको Railway के RRB या RRC के वेबसाइट पर जाना होगा, आपको बता दे की RRB रेलवे के GROUP C के लिए काम करता हैं , वही RRC रेलवे के GROUP C के लिए काम करता हैं |

तो अगर आप रेलवे में GROUP C के लिए तैयारी कर रहे हैं , तो आपको RRB के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा , वही अगर आप रेलवे के Group D के लिए तैयारी कर रहे हैं , तो आपको RRC के वेबसाइट के जरिये फॉर्म को भरना होगा |

बाकी अगर आपको RRC या RRB ज्यादा कुछ समझ में नहीं आ रहा हैं , तो आप Vacancy के समय किसी साइबर कैफ़े के दुकान पर जाकर भी अपना फॉर्म को भरवा सकते हैं |

#4. अब Exam देने जाइये

जब आप अपना Form Fill कर देते हैं , तो इसके बाद रेलवे कुछ ही दिनों बाद आपका Exam लेता हैं , आमतौर पर रेलवे यह Exam दो से 3 बार लेता हैं , तो अगर आपको रेलवे में जॉब पाना हैं , तो इसके लिए पहले आपको रेलवे के तरफ से होने वाले Exam को Clear करना होगा |

जिसके लिए आपको अच्छे से पढ़ाई करने की जरुरत हैं , और जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की रेलवे यह Exam कई बार लेता हैं , तो आप जब पहले Exam को दे देते हैं , तो इसके बाद रेलवे एक Cut Off निकलता हैं , अगर आपका Marks उस Cut Off से ज्यादा रहता हैं |

तब ही आप अगले Exam देने के लिए Eligible होते हैं , वैसे अगर आप रेलवे Exam के Recent Cut Off के बारे में जानकारी चाहते हैं , तो आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |


#५. अब Medical Test कराए

जब आप रेलवे के Exam को Clear करके आगे बढ़ जाते हैं , तो इसके बाद आपको अपना मेडिकल चेक अप कराना होता हैं , मेडिकल चेकअप लगभग सभी GROUP के पदों के लिए कराना पड़ता हैं , ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , दोस्तों की Group C बहुत बड़ा पद हैं |

तो इसमे शामिल उम्मीदवार का मेडिकल चेकअप होगा , वही Group D छोटा पद हैं , तो इसका मेडिकल चेकअप नहीं होगा ,

#६. Document Verification को कराए

रेलवे में जब आपका Medical Checkup हो जाता हैं , तो इसके बाद आपको अपना Documents Verification करवाना होता हैं , कई बार ऐसा भी होता हैं , की पहले आपका Documents Verification होता हैं , उसके बाद आपका मेडिकल होता हैं |

तो यह आगे पीछे हो सकता हैं , आप अपने अनुसार इसे समझ लीजिएगा , Documents Verification में आपको अपनी Marksheet , Aadhar Card इत्यादि लेकर रेलवे के द्वारा बताए गए जगह पर जाना होता हैं |

इसके बाद वहां काम कर रहे रेलवे के अधिकारी आपका Documents Verification पूरा कर देते हैं , वैसे दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं , की रेलवे में Documents Verification कराते समय हमें कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती हैं |

तो Litehindi Team आपको Highly Recommend करेगी , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


#7. अब ट्रेनिंग लेकर जॉब JOIN कीजिए

जब आप अपना Documents Verification की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं , तो इसके बाद आप समझ लीजिए की आपकी रेलवे में जॉब लग गई , क्योंकि डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद बस आपको ट्रेनिंग को पूरा करके अपना जॉब को JOIN करना होता हैं |

आमतौर पर रेलवे अपने कर्मचारी को 4 से 6 महीने तक का Training देता हैं , और उस ट्रेनिंग के दौरान भी आपको सैलरी मिलता हैं ,

तो दोस्तों , अब यहाँ तक हमने आपको कुल 7 STEPS में बता दिया हैं , की कैसे आप साल 2023 में रेलवे में जॉब पा सकते हैं , हमें उम्मीद हैं , की आप हमारा यह पोस्ट को पढ़कर यह अच्छे से समझ गए होंगे , की अगर किसी व्यक्ति को रेलवे में जॉब चाहिए , तो उसके लिए उसे क्या करना चाहिए |

बाकी दोस्तों आप यहाँ रेलवे में जॉब पाने से संबंधित Guide Video को भी देख सकते हैं , जिसे Ayush Arena YouTube Channel ने बनाया हैं |

#8. रेलवे में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



😍रेलवे में जॉब पाने वाले ध्यान दे – तो दोस्तों हमने आपको कुल 8 Steps में समझा दिया हैं की आखिर आप किस तरह से रेलवे में जॉब पा सकते हैं , चलिए अब हम यहाँ नीचे Railway Jobs से जुड़े कुछ और सवालों को देख लेते हैं |

12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे पायें

अगर आपने अपनी 12 वी की पढ़ाई पुरी कर ली हैं , तो आप Group C तथा Group D के अंतर्गत आने वाले ऐसे बहुत सारे जॉब हैं , जिसे आप अपनी 12 की पढ़ाई पूरा होने के बाद कर सकते हैं , इनमें से कुछ जॉब के नाम कुछ इस प्रकार हैं |

  • टिकट कलेक्टर
  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • ट्रैक मैन
  • Commercial Cum Ticket Clerk

तो यहाँ पर हमने आपको कुल 4 रेलवे के रेलवे के उन जॉब्स के बारे में बता दिया हैं , जिसे आप अपने 12TH क्लास की पढ़ाई पुरी करने के बाद कर सकते हैं ,

वैसे दोस्तों अगर आप रेलवे में 12th लेवल के सभी जॉब के बारे में जानना चाहते हैं , तो मैं आपको यही सुझाव दूँगा, की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


रेलवे की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

रेलवे में नौकरी करने के लिए आपको 12TH क्लास की पढ़ाई पुरी होने के बाद Graduation की पढ़ाई करनी चाहिए , वही अगर आप रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको 10 वी के बाद इंजीनियरिंग में डिग्री , डिप्लोमा या आईआईटी कोर्स को करना होगा |

भारतीय रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है? रेलवे जॉब सैलरी

आपको बता दे दोस्तों की रेलवे में GROUP के अनुसार कर्मचारियों को सैलरी दिया जाता हैं , आप यहाँ नीचे एक TABLE के जरिये रेलवे में मिलने वाले सैलरी के बारे में जानकारी जान सकते हैं |

Railway GroupSalary
Group – A₹24000 – ₹52000
Group – B₹15,600- ₹39,100
Group – C₹15,600 – ₹34,800
Group – D₹18000 – ₹22,500

अनपढ़ आदमी रेलवे में जॉब कैसे कर सकता हैं?

अगर आप अनपढ़ आदमी हैं , और रेलवे में जॉब करना चाहते हैं , तो आप रेलवे में सफाई कर्मचारी के पद पर काम कर सकते हैं , आपको बता दे दोस्तों की रेलवे के सफाई कर्मचारी के जॉब में आपको रेलवे स्टेशन और ट्रेन को कोच को साफ़ करना होता हैं |

और रेलवे का यह जॉब प्राइवेट होता हैं , पहले यह सरकारी जॉब हुआ करता था , लेकिन बाद में इसे टेंडर के रुप में ठेकेदारों को दिये जाने लगा , तब से रेलवे का सफाई कर्मचारी का जॉब प्राइवेट हो गया |

अब अगर आप रेलवे में सफाई कर्मचारी का जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आप जिस स्टेशन पर भी सफाई कर्मचारी का जॉब करना चाहते हैं , उस स्टेशन के ठेकेदार से आपको मिलना होगा , या रेलवे स्टेशन पर मौजूद  CHI , CNW के ऑफ़िस में जाकर जॉब के लिए अधिकारी से बात करें |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें उम्मीद हैं , की हमारा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा , और अब आप Railway Me Job Kaise Paye के बारे में अच्छे तरीके से समझ गए होंगे , दोस्तों अगर आपका सपना हैं , की आप रेलवे में जॉब करें , तो हमारी TEAM आपको सलाह देगी |

की आप पुरे लगन के साथ इसके EXAM की Preparation करें , क्योंकि आज के समय में रेलवे के जॉब में बहुत ज्यादा Competition बढ़ गया हैं |

साथ ही अगर आपका कोई दोस्त भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं , तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रुर Share कीजिए , इसके आलवा अगर आपके मन में इस पोस्ट को पढने के बाद भी रेलवे में जॉब कैसे पाए से संबंधित कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बताइए , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे , बाकी आप यहाँ नीचे Railway Me Job Kaise Paye से Related FAQ को पढ़ सकते हैं |

FAQ – Railway Me Job Kaise Paye

रेलवे के कुल कितने GROUP हैं ?

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया ही हैं , की रेलवे के कुल 3 Group हैं , जिनके नाम Group A, Group B, Group C और Group D हैं |

रेलवे में ग्रुप डी के उम्मीदवारों का क्या काम होता है?

रेलवे के GROUP D के अंतर्गत आने वाला काम रेलवे का सबसे चिप काम माना जाता हैं , इसमे उम्मीदवारों को ट्रेन को झंडी दिखाना, पटरियों की जांच करना , रेलवे कोच की देखभाल करना इत्यादि कामों को करना होता हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,