बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

4.4/5 - (29 votes)

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए –  आज का समय शेयर मार्किट और ऑनलाइन पैसा कमाने का हैं , लोगो को लगता है की अगर आज के समय में अच्छी खासी इनकम करना है | तो इसके लिए हमारे पास कुछ इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा होना चाहिए | 

लेकिन दोस्तों सच्चाई तो यही है , की आज के समय में पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके आ गए हैं , जहाँ पर आप बिना इन्वेस्टमेंट के सरकारी नौकरी जितना पैसा कमा सकते हैं | 

और आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं , तो अगर आप भी Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं , 

तो बस आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये ,

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए – क्या आप ऐसे Apps के तलाश में हैं, जहां पर आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सके , तो मैं आपको सुझाव दूंगा, की आप अभी हमारे पोस्ट ( बिना पैसे के पैसे कमाने वाला ऐप ) को पढ़िए

अनुक्रम दिखाए

बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( टॉप 10 तरीके ज्यादा कमाई वाले )

बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके एक महीने में होने वाली कमाई ( लगभग )
एफिलिएट मार्केटिंग से बिना पैसे के पैसे कमाए₹12000 से ₹80000
ब्लॉगिंग को करके बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई शुरू करें₹10000 से ₹150000
Youtube से बिना पैसे के पैसे कमाए₹15000 से ₹500000
पैसा कमाने वाला एप से पैसे कमाए₹13000 से ₹5,0000
फोटो बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाना सीखें₹10000 से ₹35000
फेसबुक से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए₹8000 से ₹45,000
मीशो के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए₹7000 से ₹50,000
Gromo के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए₹15000 से ₹65,000
इंस्टाग्राम के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए₹5000 से ₹35,000
गूगल के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए₹5000 से ₹85,000
बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके – 2024

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ( ऑनलाइन तथा ऑफलाइन )

#1. गेम खेलकर बिना पैसे के पैसे कमाइए 

अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आज के समय में मार्केट में ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला गेम आ गए हैं , जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं | तथा कमाए गए पैसे को UPI या Paytm के जरिये तुरंत अपने Bank Account में मंगा सकते हैं | 

अब अगर आप भी बिना पैसे लगाये गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ फ्री में पैसा कमाने वाला गेम को डाउनलोड करना होगा | 

यहाँ नीचे हम आपको कुछ Free में गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप का नाम बता रहे हैं | 

  • Winzo
  • MPL
  • Zupee
  • Speed Ludo By Rush

जब आप इन App को डाउनलोड कर Open करेंगे , तो वहां पर आपको बहुत सारे Free Game मिल जायेंगे जिसे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं , 

लेकिन दोस्तों एक बात मैं आपको पहले ही बता देना चाहता हूँ , की आप ऑनलाइन किसी भी ऐप में बिना पैसे लगाये गेम खेलकर ज्यादा रुपए की कमाई नहीं कर सकते हैं | 

फ्री में गेम्स खेलकर आप ज्यादा से ज्यादा एक दिन में 30 से 40 रुपए तक की ही कमाई कर सकते हैं |

😋कृपया ध्यान दीजिए – क्या आप गेम्स खेलकर लाखों रूपए की कमाई करना चाहते हैं , तो देरी मत कीजिये अभी आप हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला गेम ) को पढ़िए |

यह भी पढ़े 

#2. Gromo App के जरिए कमाइए

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Gromo एक पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसके जरिए आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के ₹50000 तक की कमाई कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे, की इस ऐप से तो अच्छी खासी कमाई हो जा रही हैं, लेकिन इससे इतना पैसा कमाने के लिए हमें क्या करना होगा ,

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Gromo App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें मौजूद Financial Product को दुसरे लोगो में Sell करना होगा |

Gromo App में आपको टोटल 5 तरह के Financial Product मिलते हैं , जिनकी जानकारी आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |

  • Credit Card
  • Bank Account
  • Loan
  • Demat Account

आप इन प्रोडक्ट को दुसरे लोगो में Sell करके कमीशन के रूप में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं , मैं खुद Gromo App में मौजूद बहुत सारी Bank Account को दुसरे लोगो में Sell करके हर महीने 15000 रूपए की कमाई करता हूँ |

अब दोस्तों अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं , की मुझे Gromo App के जरिये ही पैसा कमाना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ) को भी पढ़ लीजिये , इस पोस्ट में हमने आपको Gromo App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |

Online Earning

पैसा कमाने वाला एप डाउनलोड कीजिये

क्या आप डेली ₹500 से ₹4000 कमाना चाहते हैं , तो हमारे पास 45+ ऐसे Earning Apps हैं , जो आपको इतना पैसा कमाने में HELP कर सकते हैं |

अगर आपको इन App के बारे में जानना हैं, तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये |

#3. डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाए

अगर आप ज्यादा मेहनत को न करते हुए कोई आसान काम को करके पैसे कमाना चाहते है, तो आपके लिए डिलीवरी बॉय का जॉब सबसे अच्छा हो सकते हैं,

जिसमे आप किसी भी कंपनी के साथ पार्ट टाइम डिलीवरी का काम करके डेली ₹500 से ₹800 तक की कमाई कर सकते हैं.

अगर आप बस दसवी पास है तो अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, Zomato और Swiggy में बड़े ही आसानी से डिलीवरी बॉय बन सकते हैं, कुछ कंपनी में बाइक की जरुरत होती है तो कुछ कंपनी में बस आप साइकिल से ही डिलीवरी बॉय का जॉब कर सकते हैं

आप बस डिलीवरी बॉय की नौकरी करके महीने के 15000 से 20000 तक की कमाई कर सकते है या इससे भी अधिक पैसे की कमाई कर सकते हैं,.

अगर आपको ऊपर बताये गई किसी भी कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब करने के बारे में जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके चारो कंपनी में डिलीवरी बॉय बनने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं.

इसके अलावा यहां नीचे हमने आपको डिलीवरी बॉय बनकर बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे ने एक यूट्यूब गाइड वीडियो को भी दे रहे हैं।

आप इसे देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं, की आखिर आप एक डिलीवरी बॉय बनकर बिना पैसे के कितना पैसा कमा सकते हैं।

डिलीवरी बॉय बनकर बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#4. एफिलिएट मार्केटिंग के करके बिना पैसे के पैसे कमाए

अगर आप बिना किसी Investment के इतना पैसा कमाना चाहते है, जिससे आप अपने family को हर खुसी दे सको, तो इसका पहला उपाय है | एफिलिएट मार्केटिंग, अगर आपने पहले कभी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं सुना हैं , तो आप हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं को पढ़ सकते हैं |

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी के Product, Services को अपने स्तर (यानी अपने सोशल मीडिया और अन्य चीज जहाँ तक आपका पहुँच हो) पर Permote करना होता हैं |

एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे शुरू करें

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करना चाहते हैं एक बिजनेस के रूप में तो निचे दिए गए Steps को फॉलो करें

किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े

Affiliate Marketing को Start करने के लिए सबसे पहले आपको किसी Company के Affiliate Program से जुड़ना होगा, Market में ऐसे बहुत सारे कंपनी हैं |

जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को परमोट करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम चलाती हैं ” इन कंपनी में Amazon, Flipkart जैसे बड़ी कंपनी भी शामिल हैं |

तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले किसी कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ना होगा | अब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को कैसे जुड़ सकते हैं जानकारी निचे दी गई हैं |

सोशल मीडिया पर पकड़ बनाये

एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको Social Media पर अपनी खाश पकड़ बनानी होगी, ध्यान रहे एफिलिएट के बिजनेस में वही लोग सफल हो पाते हैं |

जिनका सोशल मीडिया पर अच्छा पकड़ होता हैं | क्योंकि लोग उनके ही एफिलिएट लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं जिनके Blog/ Website/ या सोशल मीडिया को वो जानते हैं |

मुझे पता हैं की ये बात आप लोगों की समझ में नहीं आ रही होगी, इसलिए मैं इसे आपको उदहारण के साथ समझाने की कोशिश करता हूँ | यहाँ पे हम दो किरदार गोलू और भोलू का इस्तेमाल करेंगे

पहला उदहारण – गोलू एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहता हैं, इसके लिए वो Amazon के Affiliate Marketing Program से जुड़ जाता हैं | अब गोलू अपने सोशल मीडिया पर Followers बढाने के लिए वीडियो तथा ब्लॉग पोस्ट बनाने लगता हैं जिसमे वो उस प्रोडक्ट की समीक्षा करता हैं |

अब इस स्थिति में गोलू में एक ऑडियंस Create कर ली हैं | जिसके कारण गोलू जब भी किसी प्रोडक्ट की समीक्षा करेगा तो उसके ऑडियंस में से अधिकतर लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, क्योंकि वो लोग Personally गोलू को जानते हैं | तो इस प्रकार गोलू एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस में सफल हो जाते हैं |

दूसरा उदहारण – अब दुसरे उदाहरण में हम देखते की भोलू भी Amazon के Affiliate Program को Join कर लेता हैं | तथा अपने एफिलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करता हैं, लेकिन भोलू सिर्फ अपने सोशल मीडिया एफिलिएट लिंक शेयर करता हैं बाकी वो एक ऑडियंस नहीं बनाता हैं |

जिसके कारन कोई भी आदमी भोलू के एफिलिएट लिंक से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं | और इस प्रकार भोलू एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस में फेल हो जाता हैं |

तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ बनानी होगी,

और अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के दुनिया में बहुत जल्दी सफलता पाना चाहते हैं तो आप अपना एक फ्री ब्लॉग बनाकर Affiliate Product का Review लिख सकते हैं।

तथा Blog मे आप अपना Affiliate Link भी लगा सकते हैं | इससे लोग पहले आपके Review को और वही से आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेंगे |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – मुझे नहीं लगता हैं, की जब तक आप Affiliate Marketing के बारे में अच्छे से समझे बिना, आप इससे पैसे कमा सकते हैं, इसलिए अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं , को पढ़े |

Affiliate Marketing से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. ब्लॉग्गिंग के द्वारा पैसे कमाए

सबसे पहले अगर आपको ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं हैं, तो हम आपको सबसे पहले इसके बारे में बता देना चाहते हैं की आखिर ये ब्लॉग क्या होता हैं | देखिये अभी जहाँ आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं वो भी इस ब्लॉग हैं जिसका नाम LITEHINDI हैं ‘ ये मेरे ब्लॉग का नाम हैं |

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की ये ब्लॉग्गिंग की होता हैं – तो इसका सीधा सीधा उदहारण मेरे से हैं | यानि मैं

Litehindi Blog पर आर्टिकल यानि लेख लिखता हूँ इसका मतलब यह हुआ की मैं Litehindi पर Blogging करता हूँ और मैं एक Blogger हूँ |

जैसे वकील का संबंध वाकालत से हैं वैसे ही Blogger का संबंध ब्लॉग्गिंग से हैं |

अब ब्लॉग्गिंग एक ऐसा फिल्ड हैं जहाँ पर आप बिना किसी Investment के पैसे कमा सकते हैं | यानी अगर आपके मन में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए और Without Investment Paise Kaise Kamaye सवाल आ रहा हैं | तो आप एक Blog बनाकर Blogging को शुरू कर सकते हैं |

😎कृपया ध्यान दे – ये बात सच हैं की आप बिना किसी इन्वेटमेंट यानि बिन पैसे खर्च किये पैसे कमा सकते हैं, लेकिन भले ही आपको पैसा इन्वेस्ट ना करना पड़े, लेकिन आपको अपना टाइम जरुर Investment करना पड़ेगा, तभी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं |

तो अगर आप बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे हैं तो आप Blogging को शुरू कर सकते हैं | इसके लिए आप गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com पर जाकर अपना Free Blog बना सकते हैं |

अगर आपको Blog बनाना नहीं आता हैं , तो आप निचे दिए गए Post को पढ़ सकते हैं उसमे वीडियो भी दिया गया हैं | जिसको आपको समझने में आसानी होगी की आखिर एक Free Blog कैसे बनाया जाता हैं |

यह भी पढ़े –

Blogging करके बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#6. Youtube से बिना पैसे के पैसे कमाए

Youtube Without Investment पैसे कमाने के एक अच्छा और बहु बढ़िया तरीका हैं | जहाँ पर आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं | आपको बता दे की मुख्यत Youtube पर वीडियो बनाकर पैसे कमाया जाता हैं और वीडियो बनाने के लिए हमें सिर्फ मोबाइल फ़ोन की जरुरत पड़ती हैं |

और आज के समय शायद ही कोई युवा हो जिसके पास Smartphone ना हो, अगर आप भी उनमे से ही हैं | और आपके मन में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए सवाल आ रहा हैं ” तो आप एक Youtube Channel बना सकते हैं | Youtube Channel बनाने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता ये आप 5 मिनट के अन्दर बिलकुल फ्री में बना सकते हैं |

चैनल बनाने के बाद आप आप उसपर किसी भी कैटगरी से रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं , अगर आपको यह भी समझ में नहीं आ रहा हैं की आखिर Youtube पर किस तरह का वीडियो बनाये | तो आप शुरुआत Vlogging Video से कर सकते हैं |

क्योंकि इस प्रकार के वीडियो में आपको ज्यादा कुछ नहीं सोचना पड़ता हैं | बस आपको इसमें अपनी Lifestyle दिखानी होती हैं “Sourav Joshi Blogs की तरह |

बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होगा की हम जब DSLR, MIC etc Youtube Video बनाने के लिए खरीदते हैं, तो उसमे तो Investment करना पड़ता हैं ” तो हम आपको बता देना चाहते हैं की ऐसे बहुत सारे बड़े Youtuber हैं जो अपने शुरुआती समय में Mobile से ही वीडियो बनाया करते थे | और जब Youtube से वो थोड़ा बहुत कमाने लगे तो उन्होंने उसी पैसे को दुबारा DSLR , और MIC खरीदने में इन्वेस्ट कर दिया |

यह भी पढ़े –

YouTube से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए

हमने एक पोस्ट में आपको बताया था की कैसे आप ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं | भारत में ऐसे बहुत सारे Education Platform हैं , जो ऑनलाइन टीचर को Hire करते हैं | उदहारण के लिए Byjus, Vedantu |

लेकिन इस तरीके से बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए आपको इनके center पर जाकर पढ़ाना पड़ सकता हैं | लेकिन अगर आपके पास digital board हैं तो आप घर बैठे इन educational institution में बच्चो को पढ़ा सकते हैं |

अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ सकते हैं | उस पोस्ट में हमने यह भी बताया हैं की इन Education Platform पर काम करने के लिए आपको किस तरह Online Apply करना हैं |

ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. Freelancer बनकर बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमाए

जो व्यक्ति स्वतंत्र रूप से ऑनलाइन काम करता हैं उसे Freelancer कहते हैं | जो लोग Freelancer करते हैं, उनके काम को Freelancing करना कहते हैं | इसमें कोई व्यक्ति अपने किसी खाश skill के द्वारा ऑनलाइन लोगो की मदद करता हैं , या उनका काम करता हैं और बदले में उनसे पैसे Charge करता हैं |

Freelancer से बिना किसी Investment के पैसे कैसे कमाए – का उदहारण

इसे आप उदहारण से समझिए, मान लीजिये आपको Graphic Designing का काम बहुत अच्छे तरीके से आता हैं तो आप Freelancer Website जैसे Fiver, People Per Hour, Freelancer.in जैसे वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं |

रजिस्टर करते समय आपको बताना होता हैं की आपके अन्दर कौन कौन सा Skill हैं और आप किस किस काम को कर सकते हैं |

जैसे आपने Freelancer Website पर Mention कर दिया की मुझे Graphic Designing बहुत अच्छे तरीके से आता हैं | और वहां पर आप यह भी बता सकते हैं की आखिर आप एक घंटे के लिए कितना रुपया Charge करते हैं |

तो अब जिसको भी ऑनलाइन Graphic Designing का काम करवाना होगा , वो आपसे Freelancer Website के जरिये संपर्क करेगा और वहा पर आपको कुछ File देगा जिसको आपके Design करना होगा |

और फिर Design करके उसे वापस उस वेबसाइट पर Upload कर देना होगा | लेकिन भले ही आप वो File Upload कर दे लेकिन वो आदमी तब तक वो फाइल को Download नहीं कर सकता जब तक वो आपका Payment ना करे |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आप एक Students हैं, और बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप यह काम Freelancing के द्वारा बड़े ही आसानी से कर सकते हैं,

Freelancer बनके कई सारे स्टूडेंट्स सिर्फ Part Time Job करके महीने के 30 हजार रूपए कमा रहे हैं | जिसका Proof आप निचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं |

Freelancer बनकर बिना निवेश के पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#9. बिना पैसे के पैसे कमाने वाला एप से पैसे कमाए

आपको बता दे की इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के ₹50000 से भी अधिक कमा सकते हैं, उदाहरण के लिए OneCode App एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर , उन्हें लोन दिलाकर |

या फिर उनका डीमैट अकाउंट को खोलकर महीने के ₹50000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, मैं यह बात इसलिए कह रहा हूँ, क्योंकि अगर आप इस एप के माध्यम से किसी व्यक्ति को AXIX Bank का Credit Card दिला देते हैं, तो आपको इसके बदले में ₹3000 मिलते हैं |

अब आप खुद सोचिए , की आपको इस App में सिर्फ एक Credit Card दिलाने के बदले में ₹3000 मिलते हैं, इस हिसाब से अगर आप महीने में 6 से 8 क्रेडिट कार्ड भी लोगो को दिला देते हैं, तो आप 18 से 20 हजार रूपए ऐसे ही कमा लेंगे ,

लेकिन ऑनलाइन बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के लिए OneCode के अलावा भी ऐसे बहुत सारे एप हैं, जहाँ पर आप बिना एक पैसे खर्च किये जीवन भर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं, अगर आप उन सारे एप के बारे में जानना चाहते हैं, और यह भी समझना चाहते हैं |

की आखिर हम उनसे कैसे पैसे कमा सकते हैं, तो मैं आपको सलाह दूँगा की आप हमारा पोस्ट ” बिना पैसे के पैसे कमाने वाला एप को पढ़े, जिसमे हमने ऐसे बहुत सारे एप के बारे में पुरी डिटेल्स के साथ बताये हैं, जहाँ पर आप एक भी रुपया खर्च किये महीने के लाख रूपए तक कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

बिना पैसे के पैसे कमाने वाला एप के बारे में / गाइड वीडियो



#10. Content Writer बनकर बिना निवेश के पैसे कमाए

आज के समय में Youtube पर एक चैनल हैं | जिसका नाम Satish K Videos हैं | शायद आप में से अधिकतर लोग उनको जानते ही होंगे ” उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटिंग से की थी उस समय सतीश कुशवाहा को एक कंटेंट लिखने के 100 रूपए मिलते थे, और आज के समय में महीन के 7 लाख रूपए से अधिक कमा रहे हैं ”

आप में से कुछ लोगो को Content Writing के बारे में कोई आइडिया नहीं होगा की आखिर कंटेंट राइटिंग क्या होता हैं | उन लोगों को हम बता दे की आप जो यह पोस्ट पढ़ रहे हैं यह एक कंटेंट से जिसे मैंने यानि सोनू कुमार ने लिखा हैं | यानी मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ इसलिए मैं Content Writer हूँ |

तो आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं | और फिर कंटेंट राइटिंग के काम के लिए आप Freelancer Website पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं | या आप किसी ब्लॉग के लिए भी Content Writing का काम कर सकते हैं |

और अगर आप Litehindi के लिए Content Writing का काम करना चाहते हैं तो आप निचे Apply Content Writer Jobs के आप्शन पर क्लिक करके हमें बता सकते हैं , अगर कोई स्थान खाली होगा तो हम आपको Job पर रख लेंगे |

😎😎अभी Content Writing से पैसा कमाना शुरू करें

क्या आप हमारे हमारे लिए Content Writing का काम करने के तैयार हैं , हम अभी ऐसे Content Writer की तलाश में हैं, जो हमारे लिए बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख कर दे सके, अगर आप हमारे लिए Content Writing का काम करना चाहते हैं, तो निचे Apply Now के आप्शन पर क्लिक करके हमें Email करें |

कंटेंट राइटर बनकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#11. फोटो बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाना सीखें

अगर आपके अन्दर Photography की कला हैं तो आप फोटो बेचकर बिना किसी Investment के पैसे कमा सकते हैं “हालाँकि इसके लिए आपके पास एक अच्छे कैमरा वाला फ़ोन होना चाहिए | अगर आपका सवाल है की हम फोटो को खींचकर किस तरह से उसे बचेंगे की हमारे पास पैसा आये ”

तो हम आपको बता दे की आपको Photos को बेचने के लिए कही जाना नहीं होता बल्कि आप अपने फोटो को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं ” ऐसे बहुत सारे Website हैं जो लोगो से फोटो खरीदती हैं | इन वेबसाइट में Shutterstock, Pixbay इत्यादि बहुत फेमस हैं |

अगर आप फोटो बेचकर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं ” तो आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमे बताया गया हैं की कैसे आप फोटो को बेचकर बिना पैसे खर्च किये पैसे कमा सकते हैं |

फोटो बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#12. फेसबुक से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

बिना पैसे के पैसे कमाने का एक तरीका Facebook भी हैं इसका Concept बिलकुल Youtube की तरह हैं | जिस प्रकार आप Youtube पर Video Upload करके पैसे कमाते हैं ठीक उसी प्रकार आप Facebook पर भी वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते सकते हैं |

इसके लिए सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा, आप अपने Normol Facebook Account से इस प्रकार पैसे नहीं कमा सकते हैं |” जब आप फेसबुक पेज बना लेते हैं तो उसपर आपको वीडियो अपलोड करनी होगी, आप कैसा भी वीडियो Upload सकते हैं जिसमे आपका टैलेंट हो |

For Example – अगर आपको कॉमेडी करना अच्छा लगता हैं तो आप Comady Video बना सकते हैं | वही अगर आपको Smartphone में Interst हैं तो आप SmartPhone का Unboxing Video बना सकते हैं | इसके बाद जब आपके Facebook Page पर 10000 Follwers तथा 60000 Minute का Watch Time पूरा हो जाता हैं |

तब आप अपने पेज को Monetize के लिए Submit कर सकते हैं, जब आपका Monetization Approve हो जाता हैं तो आपके फेसबुक वीडियो पर Ads चलने लगती हैं जिससे आपकी कमाई होती हैं” तो अगर आपके मन में बिना इन्वेस्टमेंट कैसे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं सवाल हैं, तो मेरा जबाब फेसबुक होगा |

यह भी पढ़े –

फेसबुक के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#13. मीशो के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

आपने कुछ दिन सुनते आ रहे हैं की Meesho एक ऐसा Plateform हैं जहाँ पर बिना एक पैसा खर्च किये पैसे कमा सकते हैं | और बहुत लोग मीशो से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाकर इस बात को साबित भी कर दे रहे हैं |

और अगर आप भी बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमाना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए तरीको को फॉलो कर सकते हैं,

मीशो से आप दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं” पहला तरीका यह हैं की आप मीशो पर अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं जिससे लोग मीशो के द्वारा आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और इस प्रकार आपकी कमाई होगी, वही मीशो से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Reselling का हैं ”

यानी आप मीशो पर उपलब्ध समान को दुबारा बेच सकते हैं, उसका दाम बढ़ा कर इसके लिए आपको किसी प्रोडक्ट के Price में अपना Margin जोड़ना होगा ”

अगर आप इसके बारे में और अच्छे तरीके से जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट Meesho से पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते हैं ” जिसमे हमने वीडियो के साथ बताया हैं की कैसे आप मीशो से जुड़कर महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े –

Meesho से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#14. Squadstack App के जरिए पैसे कमाइए

अब Squadstack App एक ऐसा ऐप हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे कॉलिंग का जॉब करके पैसे कमा सकते हैं , यहां पर आप एक कॉल करने के बदले में ₹8 से ₹12 तक की कमाई कर सकते हैं।

दरअसल इंडिया में ऐसी जितनी भी कंपनियां हैं, जिनके पास खुद का Call Centre चलाने का बजट नही हैं, उनके से लगभग सभी कंपनी Squadstack App के साथ काम करती हैं।

उन कंपनी के पास यूजर्स का जब भी कोई Query आता हैं, वो उसके बारे में Squadstack App में बता देते हैं।

जिसके बाद हम और आप जैसे लोग जो Squadstack App में कॉलिंग का काम कर रहे होते हैं, वो उन यूजर्स से उस कंपनी के तरफ से कॉल करके उनकी समस्या का समाधान करते हैं।

जिसके बाद हमे ₹8 से ₹12 मिलता हैं, तो अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के ₹10000 से 12000 तक की कमाई घर बैठे करना चाहते हैं, तो आप Squadstack App के जरिए कॉलिंग का जॉब करना शुरू कर सकते हैं।

अब आपको Squadstack App में कॉलिंग का जॉब कैसे मिलेगा, इसके लिए आपको क्या करना होगा और आखिर आपको सैलरी कैसे मिलेगी।

अगर आपको इन सब चीजों के बारे में जानकारी चाहिए, तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट Squadstack App क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए को पढ़िए ।

#15. इंस्टाग्राम के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

हम इंस्टाग्राम का यूज लड़कियों का फोटो और वीडियो देखने के लिए करते हैं। पर कुछ लोग इंस्टाग्राम का उपयोग बिना किसी investment के पैसे कमाने के लिए करते हैं।

आपने इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Instagram Page देखें होंगे जिसपर तरह तरह का पोस्ट पब्लिश किया जाता हैं। जो आदमी उस पेज को चलता हैं वो ब्रांड प्रोमोशन के द्वारा इंस्टाग्राम से काफी ज्यादा पैसे कमा लेता है। इसके अलावा भी Instagram से पैसे कमाने के लगभग 10 से ज्यादा तरीके हैं। अगर आप उन 10 तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़े

जाने की Instagram से पैसे कैसे कमाएं – 10 से ज्यादा ज़बरदस्त तरीके

इन्स्ताग्राम से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#16. गूगल के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

अधिकतर लोगो को यह मालूम नहीं हैं की गूगल भी उन्हें ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देता हैं, वो भी बिलकुल फ्री में यानि गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया Invest करने की जरुरत नहीं पड़ेगी,

आपको बता दे की गूगल ने Google Taskmate, Google Opinion Reward जैसे बहुत सारे App को बनाया हैं, जिसपर आप थोड़ी देर काम करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं ,

जैसे Google Taskmate पर आपको Survey करना होता हैं, जिसके बदले में आपको Google आपको पैसे देता हैं | इसके अलावा अगर आप Details में गूगल से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट “गूगल से पैसे कैसे कमाए ” को ज़रुर पढ़े

गूगल से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#17. Refer & Earn Apps के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

क्या आपको मालूम हैं की इंटरनेट पर कुछ ऐसे Apps भी हैं, जो आपको Refer करने पर पैसा देता हैं. यानि अगर आप इन Apps में अपना Account बनाकर अपने Refer Link को एनी व्यक्तियों में शेयर करते हैं

और जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए Link से उस Apps को Download करता हैं, तो आपको App के तरफ से कुछ पैसे मिलते हैं |

तो अगर आपके पास एक Smartphone हैं, और आप बिना कही पैसे लगाये पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Refer & Earn Apps का सहारा ले सकते हैं,

जो आपको रेफर करने पर पैसे देता हैं, उदहारण के लिए PhonePe, Google Pay, Cashkaro, Dream11 इत्यादि ऐसे Apps हैं जो आपको रेफर करने पर पैसे देते हैं |

कुछ अन्य Refer & Earn Apps के नाम

Refer & Earn App के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#18. Url Shortner के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

अगर आपने कभी Whatsapp से पैसे कमाने के बारे में गूगल पर सर्च किया होगा, तो आपने Url Shortener का नाम ज़रुर सूना होगा, URL Shortener बिना पैसे के पैसे कमाने के एक बहुत अच्छा तरीका हैं, Url Shortener के काम में आपको किसी Link को Short करके अन्य व्यक्ति के पास शेयर करना होता हैं |

इसके बाद कोई भी व्यक्ति जब उस लिंक पर क्लिक करता हैं, तो वो लिंक से सबसे पहले मेन वेबसाइट पर ना जाकर url Shortener की वेबसाइट पर जाता हैं, जिस Shortener Website से हमने अपने लिंक को Short किया था, उस व्यक्ति को Url Shortener की वेबसाइट पर कुछ Ads दिखाई पड़ती हैं,

जिससे हमारी कमाई होती हैं, वैसे हमने इसके बारे में पहले ही एक Complete Aarticals लिख रखा हैं, इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट URL Shortener क्या है इससे पैसे कैसे को ज़रुर पढ़े |

Url Shortner से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



बिना लागत में पैसे कैसे कमाए?

बिना लागत के पैसे कमाने के लिए आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं, इस काम को करने के लिए आपको कही जाना नहीं होता हैं |

बल्कि आप इस काम को घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं ” कंटेंट राइटिंग के काम में आपको किसी ब्लॉगर या किसी व्यक्ति के लिए किसी विषय पर आर्टिकल लिखना होता हैं, इसके बदले आपको प्रति आर्टिकल लिखने पर 100 से 400 रूपए मिलते हैं |

बिना डिग्री के कैसे कमाए पैसे?

बिना डिग्री के पैसे कमाने के लिए आपको कोई ना कोई SKILL सिखाना होगा, क्योंकि डिग्री से कुछ नहीं होता अगर आपके अन्दर कोई स्किल हैं ,

तो आप ऑनलाइन या ऑनलाइन काम करके डिग्री वाले व्यक्ति से भी पैसे कमा सकते हैं ” जैसे अगर आपके पास कोई डिग्री नहीं हैं तो आप Affiliate Marketing, Blogging, Web Deployment etc को सिख सकते हैं, तथा सीखने का बाद आप Freelancer Website पर अन्य लोगो का काम करके इससे पैसे कमा सकते हैं |

बिना पैसे के पैसे कमाने वाला ऐप

बहुत सारे लोग हमेशा उन पैसा कमाने वाला ऐप के तलाश में रहते हैं, जहां से वो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके ।

तो उन लोगो को हेल्प करने के उद्देश्य से हम आपको यहां कुछ बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बता रहे हैं, यकीन मानिए दोस्त इन App से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया निवेश करने की जरूरत नहीं हैं।

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने वाला एपअनुमानित कमाई महीने कीक्या करना होगा,
#1. Gromo App₹50000 से ₹10,0000ऐप के माध्यम से फाइनेशियल प्रोडक्ट को सेल करना होगा,
#2. OneCode App₹50000 से ₹8,0000ऐप के माध्यम से दूसरे लोगो के बैंक अकाउंट खोलना होगा,
#3. Instagram App₹30000 से ₹90000रिल्स वीडियो को अपलोड करना होगा, ( खुद का )
#4. NotesGen App₹9000 से ₹15000अपने बनाए गए Notes, Assignment को सेल करके
#5. MintPro App₹30000 से ₹50000लोगों को इंश्योरेंस सेल करना होगा,
#6. RozDhan₹6000 से ₹45000टास्क पूरा करके, वीडियो देखकर
#7. GlowRoad App₹45000 से ₹60000Reselling का काम करना होगा ,
#8. Squadstack app₹7000 से ₹12000मोबाइल से टेलिकलिंग का काम करना होगा
#9. CashKaro App₹24000 से ₹30,000इसके माध्यम से ऑनलाइन ख़रीददारी करना होगा
#10. Tick App₹12000 से ₹15000इसपर मौजूद शॉर्ट्स वीडियो को देखना होगा ।

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए – आपको बता दे की ऊपर दिया गया, ऐप के नाम हमने अपने पोस्ट ( Free Me Paisa Kamane Wala App ) से लिया हैं, इसलिए दोस्तों अगर आप इन App के अलावा भी अन्य App के बारे में जानना चाहते हैं, जहां पर आप बिना पैसे खर्च किए पैसे कमा सके , तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे पोस्ट को पढ़े ।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के बारे में जाना हैं, यानी Without Investment Paise Kaise Kamaye हमने इस पोस्ट में उन सारे तरीको के बारे में बताया हैं | जिसकी मदद से आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं | अगर आप पोस्ट में बताये गए तरीके को अपनाते हैं तो आप कम से कम महीने के 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर पूछे हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी निचे आप Bina Paise Ke Paise Kamaye से related कुछ सवाल देख सकते हैं जिन्हें लोग अक्सर पूछते है |

FAQ- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – से सबंधित सवाल

1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?

1 दिन में एक लाख रूपए कमाने के लिए आपको अपने पैसे को Share Market में लगाना होगा, अगर आपके लगाये हुए कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ता हैं तो आप एक दिन में एक लाख या इससे भी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

कौन सा Affiliate Marketing Program सबसे अच्छा होगा?

मेरे ख्याल से अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम आपके लिए बहुत अच्छा होगा ” क्योंकि अमेज़न के माध्यम से ही आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं ” ऐसे में अगर आप आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग को ज्वाइन करते हैं ” तो आप आसानी से अच्छी खाशी कमाई कर सकते है |

क्या बिना पैसे के पैसे कमाया जा सकता है?

हाँ इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके है, जिससे आप बिना किसी इन्वेस्ट के पैसे कमा सकते है, इन तरीको में एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग इत्यादि जैसे तरीके भी शामिल हैं, आप इनको करके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं |

गाँव में पैसे से पैसे कैसे कमायें?

अगर आप गाँव में रहकर पैसे से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर सकते हैं ” आप इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा पोस्ट गाँव में पैसे कैसे कमायें को पढ़ सकते हैं |

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं, या आप कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं | या आप कोई और काम करना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते हैं |

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Gromo App जिसके बारे में हमने आपको इस पोस्ट के शुरुआत में ही बताया था, वह बिल्कुल एक फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप हैं, जिसके जरिए आप लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर , लोन दिलाकर और क्रेडिट कार्ड दिलाने जैसे कामों को करके पैसे कमा सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,