2023 मे Blog Kaise Banaye – (100% फ्री पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाए)

4.6/5 - (111 votes)

Free Blog Kaise Banaye – आज के समय में यदि देखें तो अधिकतर लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, कोई पैसे कमाने वाले ऐप से पैसे कमाता है तो कोई पैसे कमाने वाला गेम के मदद से भी पैसे कमाते है और ऐसे में आप अपने लिए भी बेस्ट तरीका ढूंढ रहे हैं, जिसके मदद से आप महीने के 30000 आसानी से कमा सके तो आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

लेकिन इसके बाद मन में सवाल आता है की ब्लॉग कैसे बनाये और ब्लॉग्गिंग के मदद से किन किन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं तो आज हम इन्ही के बारे में अच्छे से जानेंगे साथ में यह भी जानेंगे की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाया जा सकता हैं.

आपको बताते चले कि अगर आप 2023 में एक ब्लॉग बनाकर उसपर पुरी मेहनत से काम करते हैं, तो आने वाले समय में आप भी बाकी Blogger के तरह लाखों रुपए कमा सकते हैं। वैसे मुझे मालूम हैं की आप ब्लॉगिंग के बारे पहले से ही जानते होंगे, तभी तो आपने सर्च किया हैं की आखिर ब्लॉग कैसे बनाए.

अगर आप सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ब्लॉग के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.

Blog Kaise Banaye

आपको बता दूं कि मैं पिछले डेढ़ साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और इसीलिए मुझे ब्लॉगिंग के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है। इसीलिए मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में एक सही Guide दे सकता हूं।

एक ब्लॉग बनाने से पहले आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर ब्लॉग होता क्या है और 2023 में ब्लॉग बनाते समय हमे किस किस बातों का ध्यान रखना चाहिए

😎😎नोट कीजिए – दोस्तों वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर एक Blog बनाकर उससे किस किस तरह से पैसे कमा सकते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए को ज़रूर पढ़े

अनुक्रम दिखाए

ब्लॉग क्या है ?

जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर एक वेबसाइट बनाकर उसपर किसी विषय के बारे लिखित रूप से लोगो के जानकारी साझा करता हैं, तो इसी काम को इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉगिंग करना कहते हैं।

जो व्यक्ति ब्लॉग को लिखता हैं, उसे हम ब्लॉगर के नाम से जानते हैं, जिस तरह एक युटूबर अपने चैनल पर वीडियो के फ़ॉर्मेट में लोगो को किसी विषय के बारे में जानकारी देता हैं, ठीक उसी प्रकार एक Blogger अपने ब्लॉग पर लिखकर किसी विषय के बारे में लोगो को जानकारी देता हैं।

हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं, की आप अब समझ गए होंगे की अब आप समझ गए होंगे की आखिर एक ब्लॉग क्या होता हैं, चलिए अब हम समझते हैं की अगर आप साल 2023 में एक ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करते हैं, तो इससे आपको कौन कौन सा फायदा मिल सकता हैं |

2023 में एक ब्लॉग बनाने का क्या फायदा हैं?

  • 2023 में अगर आप एक Blog बनाते हैं, तो आप घर बैठे लाखो रूपए तक कमा सकते हैं |
  • एक ब्लॉग बनाकर आप अपनी बातो को बहुत लोगो तक पहुचा सकते हैं |
  • ब्लॉग्गिंग करके आप अपने बिजनेस को बहुत तेज़ी से Grow कर सकते हैं |
  • ब्लॉग्गिंग करके आप बहुत सारे लोगो के परेशानियों का हल निकाल सकते हैं |

ब्लॉग बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

ब्लॉग बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए , ये नए ब्लॉगर के लिए जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि मैंने जब अपनी Blogging Career की शुरुआत की थी तो मैंने शुरुआती समय में ही कुछ ऐसी गलती की थी , जिसके कारण आज भी में ब्लॉगिंग के फिल्ड में थोड़ा पीछे हूं।

इसलिए जब आप एक नया ब्लॉग बना रहे हैं। तो मेरे ख्याल से आपको 3 से 4 बिंदुओं पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए ताकि आने वाले समय में आप एक successful blogger बन सके। उन टॉपिक के बारे में हम नीचे अच्छी तरह से बताए हैं।

  • अच्छा डोमेन नेम चुने
  • अगर ब्लॉगिंग में जल्दी सफलता पाना चाहते हैं तो किसी एक ही कैटेगरी पर काम करें
  • अगर आप ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो High CPC Keyword पर काम करे
  • अगर संभव हो तो टीम बनाकर काम करें

ब्लॉग को बनाने के लिए बढ़िया प्लेटफार्म

में आपको बता देना चाहता हूं कि अगर आप 2023 में ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए इसे बनाने का बेस्ट ऑप्शन Blog‍‍ger तथा WordPress हैं। चलिए हम नीचे दिए गए बिंदु के द्वारा समझते हैं, की आपको कौन से प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग को बनाना चाहिए।

  • अगर आप बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com के द्वारा सिर्फ अपने गूगल अकाउंट को सहायता से अपना ब्लॉग को बना सकते हैं।
  • अगर आपके पास लगभग ₹5,000/ हैं, तो आप एक होस्टिंग तथा डोमेन खरीदकर WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Free Blog Kaise Banaye – फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?

जिन लोगो के पास Hosting और Domain खरीदने का पैसा नहीं हैं वो चाहते तो Free Blog भी बना सकते हैं | इसके लिए वो blogger.com पर जाकर एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं | एक फ्री ब्लॉग कैसे बनाये” चलिए इस बात को step by step समझते हैं |

#1. blogger.com पर जाएँ

Free Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना होगा | blogger गूगल का ही प्रोडक्ट हैं जहाँ पर आप कुछ ही सेकंड में अपना फ्री ब्लॉग तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास सिर्फ gmail account होना चाहिए |

blogger.com पर जाएँ

ब्लॉगर का Look कुछ इस प्रकार होता हैं जैसा की अभी आप इस image में देख रहे हैं . यहाँ पर आने के बाद आपको Create Your Blog का आप्शन मिल जायेगा . आपको इस option पर क्लिक करना हैं |

#2. Gmail account के साथ Log In करें

Create Your Blog पर क्लिक करने के बाद आपको अपने gmail account से लॉग इन करना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा. इसके बाद आपको next के आप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको अपने email id का Password डालना होगा | पासवर्ड डालने के बाद आप next के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

Gmail account के साथ Log In करें

#3. अपने ब्लॉग का नाम चुने

जैसे ही आप Gmail Id के माध्यम से blogger में पहली बार लॉग इन होते है | तो सबसे पहले आपको अपने blog का Name चुनना होगा यहाँ पर आपको “Choose a name for your blog” का option मिल जायेगा यहाँ पर आपको आने ब्लॉग का नाम टाइप करना होगा | अपने ब्लॉग का नाम टाइप करने के बाद आपको next के आप्शन पर क्लिक करना होगा,

अपने ब्लॉग का नाम चुने

#4. अपने ब्लॉग का domain name चुने

अपने ब्लॉग का name Choose करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का domain name choose करना होगा. लेकिन यहाँ पर आपको profesnion domain नहीं मिलेगा यहाँ पर आप जो भी domain लेंगे उसे आगे .blogspot.com Automatic आ जायेगा |

अपने ब्लॉग का domain name चुने

जैसे आपने ने Costom Domain Name में .com, .in या .net रहता हैं लेकिन ब्लॉगर पर आपको .blogspot.com domain name मिलता हैं . but आप इसे बाद में change कर सकते हैं इसके लिए आपको एक domain name buy करना होगा .

diffrent blogger domain & costom domain ex: अगर मैं इस blog litehindi पर blogger का domain use करता तो मेरे blog का Address litehindi.blogspot.com रहता जो दिखने में बहुत बड़ा हैं | लेकिन क्योंकि मैंने Godaddy से अपने domain को पैसे देकर ख़रीदा हैं तो मेरे blog का address litehindi.in हैं जो की बहुत shortly हैं जिसे कोई भी याद रख सकता हैं | तो यही फर्क है blogger के domain और costom domain में

तो यहाँ आपको अपना domain name डालना होगा | लेकिन आपने जो domain name डाला हैं अगर उसे पहले ही किसी ने ले लिए हैं . तो आपको another domain name चुनना होगा. तो एक domain name चुनकर आप next के आप्शन पर क्लिक करेंगे,

#5. Blog का display name चुने

अपने ब्लॉग का domain name चुनने के बाद आपको अपने ब्लॉग का display name ko चुनना पड़ेगा ।इसका मतलब यह होता हैं की जब भी अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखेंगे तो वहां Author के रूप में किसका नाम आएगा, इस आप्शन में आप अपना नाम या अपने ब्लॉग का नाम भी डाल सकते हैं |

Blog का display name चुने

display name डालने के बाद आप finish के आप्शन पर क्लिक करेंगे.

#6. अब आपका Free blog बन चूका हैं

जैसे ही आप अपना display name डाल कर “finish” के आप्शन पर क्लिक करेंगे. तो इसके बाद आपका free blog बिलकुल तैयार हो जायेगा. अब आप अपने ब्लॉग पर blog post लिख सकते हैं. तथा अपने aarticals blog को पुरी दुनिया तक पहुंचा कर अपने blog से पैसे भी कमा सकते हैं |

blog post लिखने के लिए आप new post के option पर क्लिक करेंगे इसके बाद आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिख कर अपने ब्लॉग पर publish कर सकते हैं. और इस प्रकार आप एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं |

ब्लॉगर के द्वारा फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में / गाइड विडियो



तो दोस्तों यहाँ तक हमने जाना की कैसे आप गूगल के Product Blogger का इस्तेमाल करके के फ्री ब्लॉग बना सकते हैं, अब हम यहाँ निचे से आपको WordPress Blog बनाने के बारे में पुरी जानकारी देने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले हम आपको कुछ Steps के द्वारा बताते हैं की आखिर एक WordPress Blog बनाने के क्या फ़ायदे हैं |

WordPress Blog बनाने के क्या फ़ायदे हैं |

  • अगर आप अपना WordPress Blog बनाते हैं, तो आप Blogger के मुकाबले अपने WordPress पर बढ़िया तरीके से SEO का काम कर सकते हैं |
  • WordPress पर बना Blog को आप जैसा चाहे उस डिजाईन का बना सकते हैं |
  • Wirdpress Blog पर आप बड़े ही आसानी से Web Story बना सकते हैं |
  • WordPress Blog बनाकर आप Blogger पर बना Blog के मुकाबले 2 गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |
  • वैसे अगर आप अपना Blog Blogger.com पर बनाते हैं, तो आप Comment Boz के Spaming को रोक नहीं सकते हैं, लेकिन WordPress में इसको रोकने के लिए बहुत सारे Plugin मिल जायेंगे,
  • WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको किसी प्रकार का भी Coding करने का जरुरत नहीं पड़ता हैं |

😍😍यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों हमने ऊपर आपको कुछ Steps में बताया हैं की आखिर WordPress Blog बनाने के क्या क्या फ़ायदे हैं, चलिए हम अब आपको बताते हैं की किस तरफ आप एक Professional WordPress Blog बना सकते हैं |

Professional Blog Kaise Banaye – Complete Guide

तो अब हम आपको एक Professional WordPress Blog को बनाने के बारे में Step By Step जानकारी को देने जा रहे हैं, वैसे अगर अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं, जिससे आप घर बैठे लाखों रूपए कमा सके, तो आप यहाँ निचे बताये गए Steps को Follow करके बस एक WordPress Blog बना लीजिये |

इसके बाद आप कुछ ही दिनों के बाद महीने के लाखों रूपए कमाने लगेंगे, तो चलिए अब हम आपको बिना किसी देरी के बताना शुरू करते हैं की आखिर एक WordPress Blog Kaise Bane .

#1. सबसे पहले Domain Name ख़रीदे

WordPress Blog या Website बनने का सबसे पहला कदम हैं Domain Name को Buy करना, वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर Domain Name क्या होता हैं, तो आपको हम सबसे पहले बता दे की Domain Name किसी भी Blog या Website का नाम होता हैं |

उदहारण के लिए अभी आप Litehindi.in डोमेन पर आकर इस Post को पढ़ रहे हैं, कुल मिलाकर हम अगर साधारण भाषा में कहे तो डोमेन नेम आपकी Blog का Adress होता हैं, जिसे लोग अपने Browser के Address Bar में Type करके डायरेक्ट आपके Blog पर आ सकते हैं |

खैर हम नीचे दिए गए Video में आपको अच्छे तरह से समझायेंगे की आखिर Domain क्या होता हैं, लेकिन अभी आप इतना समझ लिए की WordPress Blog बनाने का पहला कदम हैं Domain Name को खरीदना, अब आज के समय में इन्टनेट पर बहुत ऐसी Website हैं जो Domain Selling का काम करती हैं |

कोई Website आपको 50 रूपए कम दाम में एक साल के लिए Domain देती हैं, तो कोई आपसे 50 रूपए जायद लेकर Domain Name को देती हैं,. यहाँ पर हम आपको पहले ही बता देना चाहते हैं की Domain आप 1 Year के लिए भी Buy कर सकते हैं , और 4 Year के लिए भी Buy कर सकते हैं |

उदहारण के लिए अगर आप किसी Domain Provider से 1 Year के लिए किसी Domain Name को खरीदते हैं, तो एक साल बाद आपको फिर से अपने Domain Name को Renew करवाना होता हैं |

Domain Name को कैसे Register करें

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की इन्टनेट पर बहुत ऐसी Website हैं जो Domain Sell करने का काम करती हैं, इन Website में से GoDaddy. Bigrock, HIOX का नाम सबसे ऊपर आता हैं, तो Simply डोमेन को Buy करने के लिए सबसे पहले तो आपको इन Company के नेम को Google करके इनके Official Website पर चले जाना हैं |

इसके बाद आपको अपना पसंदीदा Domain Name को कर लेना हैं, इसके बाद अगर आपका Search किया हुआ Domain Available होगा | तो वो आपके सामने आ जायेगा,

जैसे की अगर आप GoDaddy से domain खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Godaddy.com वेबसाइट पर जाएँ और अपना domain name सर्च करें और देखे की जो आपको domain चाहिए वो Available हैं या नहीं क्योंकि लोग पहले से ही domain name को register कर लेते हैं इसलिए आपको पहले यह चेक करना चाहिए की जो आप domain name चाहते हैं वो Available हैं या नहीं | अगर आपके द्वारा डाला गया domain name उपलब्ध नहीं हैं तो आप कोई Another Domain Name का चुनाव कर सकते हैं |

हम यहाँ नीचे India के Best Domain provider Buy Panel दे रहा हूँ | जहाँ से आप बहुत ही cheap price अपने ब्लॉग के लिए domain name ख़रीद सकते हैं | आपको अपने ब्लॉग के लिए जो भी domain खरीदना हैं उसे नीचे Box में लिख कर Find के option पर click करें

#2. blog के लिए Hosting ख़रीदे

Domain खरीदने के बाद आपको अपने Blog के लिए Hosting खरीदना होता हैं, Hosting एक प्रकार का Online Storage होता हैं, जहां पर आपके ब्लॉग का Data Store होता हैं.

WordPress के लिए एक Ideal होस्टिंग WordPress Optimized Hosting हैं, आप Host advice पर जाकर बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर को धुंध सकते हैं.

होस्टिंग क्या होता है?

Hosting एक प्रकार का storage होता हैं। जो किसी भी ब्लॉग पर उपलब्ध फोटो वीडियो और आर्टिकल को अपने भीतर Storage काम करता हैं. एक ब्लॉग बनाने के लिए Hosting खरीदना अनिवार्य हैं |

वैसे तो हम domain और Hosting एक ही जगह से ख़रीद सकते हैं. लेकिन अगर आप Hosting किसी दूसरी website से खरीदना चाहते हैं| लेकिन आपको hosting ऐसे-वैसे website से नहीं खरीदना चाहिए. मैं नीचे आपको best hosting provider in India के बारे में बताया गया हैं आप इनमें से किसी भी वेबसाइट से Hosting ख़रीद सकते हैं| 

Note ; अगर आपको अपने ब्लॉग को थोड़े ही समय में सफल बनना हैं, तो आपको Cloudways Hosting को खरीदना चाहिए , आप निचे इस बैनर पर क्लिक करके Cloudways को खरीद सकते हैं |

The Ultimate Managed Hosting Platformimp
best hosting provider in indiaBest Buy Link
Hiox IndiaBuy Now
HostingerBuy Now
A2 HostingBuy Now

#3. domain और Hosting को लिंक करें

जब आप एक ही कंपनी से hosting & domain खरीदते हैं तो उस स्थिति में hosting और domain अपने आप एक दूसरे से link हो जाते हैं | but अगर आप hosting और domain अलग अलग कंपनी से ख़रीदे हैं. तो उस स्थिति में आपको hosting और domain को manually लिंक करना होगा |

आप जिस भी hosting company से hosting खरीदते हैं तो उस कंपनी के तरफ से आपको दो nameserver दिया जाता हैं | इसी nameserver की help से hosting तथा domain को लिंक किया जाता हैं | ये nameserver कुछ इस प्रकार के होते हैं .

NameServers दिखने में कुछ ऐसा होता हैं 

ns33.SocialNewsTez.com

ns34.SocialNewsTez.comns33.

जैसा की मैंने ऊपर आपको nameserver का आइडिया दिया हैं की यह दिखने में कैसा होता हैं | but अगर आपको hosting और domain को जोड़ना नहीं आता तो नीचे दिए गए step को फॉलो करें.

domain और hosting को कैसे जोड़े

  • सबसे पहले Domain Deshboard में Log In करें 
  • अपने Domain को चुने.
  • Manage DNS के आप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Nameservers के आप्शन पर क्लिक करें.
  • NameServers के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको 4 default NameServers मिलेंगे .
  • आपको 2 NameServers को हटाकर वो NameServers डाले जो आपके Hosting Company के तरफ से मिला हैं और फिर Save करें |
  • मुबारक हो अब आपका hosting और domain एक दूसरे के साथ जुड़ गए हैं |

यह भी पढ़े

#4. Wordpress Install करें

अब ब्लॉग Blog बनाने का चौथा कदम WordPress Install करें. जब आप hosting और domain खरीदने के बाद उसे एक दूसरे से लिंक भी कर दिया. इसके बाद आपको WordPress Install करना होगा |

WordPress ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काफी पोपुलर CMS (Content Management System) हैं इंटरनेट पर जितने भी Blog हैं | उसमे से लगभग 90 % Blog WordPress के द्वारा ही चलाया जाता हैं | WordPress पर आप आसानी के साथ एक profession ब्लॉग बना सकते हैं. क्योंकि WordPress पर आप अपने पोस्ट का SEO बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं |

WordPress Install कैसे करें

  • अपने Hosting पैनल में Log In करें 
  • उसके बाद Script के आप्शन पर क्लिक करें 
  • Script के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको WordPress को Install करने का आप्शन मिल जायेगा 
  • word press install के आप्शन पर क्लिक करें
  • WordPress का version चुने 
  • Install पर क्लिक करें 
  • WordPress का पासवर्ड और यूज़र आईडी बनायें |
  • अब आपका WordPress सफलपूर्वक Install हो चुका हैं | 
  • अब अपने WordPress Dashboard में Log In करने के लिए अपने ब्राउज़र में टाइप करें https://yourdomain.com/wp-admin .
  • और इसके बाद आप अपना WordPress password और यूज़र आईडी डाले जो आपने WordPress Install करते समय बनाया था |
  • और इस तरह आप आसानी से WordPress Install कर सकते हैं | 

#5. WordPress में Log In करें

WordPress Install करने के बाद आपको वर्डप्रेस में login करना होगा. इसके लिए आपको अपने domain name को टाइप कर wp-admin लिखना होगा. जैसे मेरे ब्लॉग का नाम litehindi.in हैं तो अगर मुझे अपने WordPress के panel में Log in करना होगा | तो मैं अपने browser में Type करूँगा.

www.litehindi.in/wp-admin इतना टाइप करके मैं inter button को Press करूँगा |

इसके बाद WordPress का Log in Dashboard आ जायेगा. अब यहाँ पर आपको अपना user id तथा password डालकर WordPress में log in कर लेंगे |

Wordpress में Log In करें

WordPress में Log in कैसे करें

अपने WordPress में Login करने के लिए browser में www.example.com/wp-admin type करेंगे. तो आपको इस प्रकार (जैसा की फोटो में दिखाया गया हैं ) इस प्रकार का Homepage खुलेगा. आपको अपना WordPress का user Id तथा password डालकर Log In के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं | इसके बाद आप अपने WordPress में Login हो जायेंगे |

#6. अपने ब्लॉग पर एक Theme Install करें

WordPress में Login करने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Theme का चुनाव करना होगा। ध्यान रहे आप जिस भी Theme का चुनाव करें वो Speed तथा SEO Optimize होना चाहिए।

अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Theme Upload करने के लिए आप Appearance में जाएंगे,

इसके बाद आपको Theme का ऑप्शन मिलेगा Just अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर थीम इंस्टॉल करने के लिए आप Theme के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

जब हम Wordoress Install करते हैं तो WordPress अपने आप ही हमारे ब्लॉग पर कोई ना कोई Theme Upload कर देता है।

अब यहां पर आप जिस भी theme को अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं उसका नाम सर्च बॉक्स में इंटर करेंगे। या आपने अपने कंप्यूटर में कोई Theme पहले ही डाउनलोड कर के रखा है तो आप Upload Theme के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने उस Download किए गए Theme को अपलोड करेंगे।

जैसे आपका Theme upload हो जाता है। तो इसके बाद आपको activate plugin के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद Successful आपके ब्लॉग पर Theme Apply हो जाता है।

#7. Important Plugin Install करें

जब आप अपने WordPress ब्लॉग में Log In होकर Theme को Install कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको ब्लॉग को सफल बनाने के लिए Important Plugin को Install करना होगा , WordPress ब्लॉग के लिए जो ज़रुरी Plugin हैं उन सब की सूची निचे दी गई हैं ”

  • RankMath – अपने ब्लॉग का SEO करने लिए
  • LiteSpeed Or Wp Rocket – अपने ब्लॉग का स्पीड बढाने के लिए
  • Wp Form – अपने ब्लॉग में Contact Form बनाने के लिए
  • Ad Inserter – अपने ब्लॉग पर Ads लगाने के लिए

#8. अब आपका ब्लॉग तैयार हैं

अब आपका ब्लॉग पुरी तरीके से तैयार हैं | अब अपने blog पर new post लिखने के लिए आप new>post पर क्लिक करेंगे . इसके बाद आप blog post लिख कर सीधे अपने blog पर publish कर सकते हैं |

तो दोस्तों यहां तक हमने जाना कि “Blog Kaise Banaye”अब हम ब्लॉग से संबंधित कुछ अन्य सवाल का जवाब देने जा रहे हैं जिन्हें लोग अक्सर पूछते हैं

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये

  • सबसे पहले Google Play Store से Blogger App को डाउनलोड करें .
  • Create A Blog पर क्लिक करें
  • इसके बाद Gmail से Sign In करें.
  • blog का नाम चुने .
  • ब्लॉग का domain name चुने .
  • display name चुने .
  • finish के आप्शन पर क्लिक करें .
  • और इस तरह आप अपने मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हैं |

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

हाँ आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं . but मोबाइल में Blogging करते समय आपको बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ,

जैसे अगर आपके पास laptop या computer हैं. तो आप अपने ब्लॉग का html,css जैसे code आसानी के साथ एडिट कर सकते हैं | but अगर आप mobile से अपने Blog का html,css एडिट करते हैं. तो आपको बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |

Affiliate Blog Kaise Banaye

  • blog का डोमेन नाम खरीदे.
  • होस्टिंग खरीदे .
  • WordPress install करें.
  • Theme को सेट करें .
  • और इस तरह आप affiliate marketing blog बना सकते हैं।

Jio Phone Me Blog Kaise Banaye

  • Jio Phone का ब्राउज़र खोले
  • Blogger.com पर जाएं
  • Gmail ID कि सहायता से लॉगिन करें
  • Blog का नाम चुने
  • ब्लॉग का Display Name चुने
  • ब्लॉग का डोमेन नाम चुने
  • Finish के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपका ब्लॉग बन जाएगा
  • और इस तरह आप Jio Phone में ब्लॉग बना सकते हैं।

Jio Phone में आप ब्लॉग तो बना लेंगे लेकिन अपने ब्लॉग को कभी भी सफल नहीं बना पाएंगे, क्योंकि Jio phone से एक ब्लॉग चलाना बहुत मुश्किल काम है।

Blog का SiteMap देखे ?

ब्लॉग का sitemap देखने के लिए आपको अपने ब्लॉग को खोलना है और अंतिम में आपको /sitemap.xml लगा देना है, जैसे (litehindi.in/sitemap.xml)

Blog का DA Check कैसे करे?

ब्लॉग का DA Check करने के लिए आप Websiteseochecker.com वेबसाइट पर जाकर DA पता कर सकते हैं |

अपनी कविताएं प्रकाशित करने के लिए ब्लॉग किस प्रकार बनाया जाता है?

अपनी कविता प्रकाशित करने के लिए आप Blogger.com पर जाकर एक फ्री ब्लॉग सकते हैं, इसके बाद आपको इन्टनेट से कोई अच्छा थीम डाउनलोड करके उसे अपने ब्लॉग पर लगाना होगा, इसके बाद आप अपना कविता “Create A New Post” के आप्शन पर क्लिक करके लिख सकते हैं |

फोटो सहित ब्लॉग कैसे और कहां लिख सकते हैं?

आप फोटो सहित ब्लॉग WordPress तथा Blogger दोनों के माध्यम से लिख सकते हैं, लेकिन अगर आप Beginner हैं तो आप Blogger.com पर जाकर अपना फोटो सहित ब्लॉग बना सकते हैं |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Blog Kaise Banaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको फ्री में ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने से लेकर WordPress पर Blog बनाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, जिसके द्वारा आप अपने मन अनुसार फ्री या पैसा वाला ब्लॉग बना सकते हैं |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं की मैं आपको Blog Kaise Banaye के बारे में काफ़ी अच्छे से बता सकू, लेकिन अगर आपके मन में Blog Kaise Banaye से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

हम हमेशा की तरह आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे, बाकी आप यहाँ Blog Kaise Banaye से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतों बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Blog Kaise Banaye

शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

शुरुआती समय में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि शुरुआती समय में गूगल एडसेंस का अप्रूवल भी नहीं मिलता है। लेकिन हां आप शुरुआती समय में एफिलिएट मार्केटिंग का यूज करके ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?

ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट के पैनल में लॉगिन करना होगा, इसके बाद आपको “New Post” का ऑप्शन मिलेगा, आप न्यू पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं।

गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाए

गूगल पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको blogger.com पर जाना होगा, इसके बाद आप Gmail I’d कि सहायता से गूगल पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, तथा इससे आप पैसे भी कमा सकेंगे।

हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग

हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग Hindime.net, Litehindi.in, Techshole, Makehindi इत्यादि हैं।

क्या हम जिओ फोन में ब्लॉग बना सकते हैं?

जी हां आप जिओ फोन में ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन आप जिओ फोन में एक सफल ब्लॉग नहीं चला सकते हैं। क्योंकि कई बार हम अपने ब्लॉग को सही करने के लिए Blog के HTML, CSS को बदलते हैं, लेकिन यह काम जिओ फोन में नहीं हो सकता है।

क्या मैं ब्लॉगर से पैसे कमा सकता हूं?

जी बिल्कुल आप ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Blogger.com पर जाकर अपना एक ब्लॉग create करना होगा।

लिखे ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे भेजें?

लिखे हुए ब्लॉग को गूगल सर्च में लाने या भेजने के लिए आपको अपने ब्लॉग को “Google Search Console” में Add करना होगा इसके बाद आपको एक Sitemap Create करना होगा, इसके बाद आपका Blog Post गूगल में Index होकर गूगल सर्च में दिखने लगेगा “

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

1 thought on “2023 मे Blog Kaise Banaye – (100% फ्री पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाए)”

Leave a Comment