respin.iisc.ac.in क्या है, घर बैठे सरकारी नौकरी को करें

5/5 - (1 vote)

दोस्तों respin.iisc.ac.in एक वेबसाइट हैं , जहाँ पर आप घर बैठे जॉब करके करके डेली के ₹500 बड़े ही आसानी कमा सकते हैं , इस जॉब के जरिये आप Speech Recording and Transcription, Content Writer, Sentence Composition इत्यादि जैसे जॉब को Work From Home कर सकते हैं |

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो respin.iisc.ac.in jobs के बारे में गूगल में सर्च करते रहते हैं , लेकिन गूगल पर भी इसके बारे में कुछ खाश जानकारी नहीं हैं , अब क्योंकि दोस्तों हम अपने इस Blog पर आपको घर बैठे जॉब और पैसा कमाने के नए नए तरीकों के बारे में बताते रहते हैं |

LiteHindi 1 1

और ( respin.iisc.ac.in ) भी एक ऐसा वेबसाइट हैं , जहाँ पर आप Work From Home Jobs को करके पैसे कमा सकते हैं , इसलिए हमने सोचा की क्यों ना आपको respin.iisc.ac.in work from home के बारे में बताया जाए , तो चलिए देर किस बात की अभी हम आपको respin.iisc.ac.in hindi के बारे में बताना शुरू करते हैं |

लेकिन दोस्तों , इस Website पर Part Time Job करके पैसे कमाने से पहले यह जानना बहुत ज़रुरी हैं , की आखिर respin.iisc.ac.in वेबसाइट क्या हैं , और आखिर इसका मकसद क्या हैं , तो चलिए हम पहले इसके बारे में जान लेते हैं |

respin.iisc.ac.in क्या हैं?

दरअसल दोस्तों , respin.iisc.ac.in एक वेबसाइट है, जहाँ पर आप Part Time घर बैठे जॉब करके पैसे कमा सकते हैं , इस वेबसाइट पर आपको Speech Recording and Transcription, Content Writer, Sentence Composition इत्यादि के जॉब मिलते हैं |

जिसे आप घर बैठे ही करके पैसे कमा सकते हैं , इस वेबसाइट IISC Bangalore Science Collage के द्वारा बनाई गई हैं , दरअसल दोस्तों IISC BANGALORE साइंस कॉलेज एक AI प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है |

जिसका मकसद Alexa और Google Assistant से बेहतरीन एक Ai Based App बनाना हैं , जिसे आप English , Hindi के साथ साथ अपने Local Language में भी USE कर सके,

IISC Bangalore Science Collage का मकसद क्या हैं ?

जैसा की दोस्तों हमने ऊपर आपको बताया हैं , की respin.iisc.ac.in वेबसाइट को IISC Bangalore Science Collage ने ही बनाया हैं , जहाँ ये लोगो को तरह तरह के Part Time Job को देते हैं , और ये लोग एक AI Based App बनाना चाहते हैं , जो भारत में बोले जाने वाले Local Language को भी समझ सके |

दरअसल दोस्तों , अभी के समय में Market में जितने भी Ai Based App जैसे Alexa, Google Assistant हैं , वो अभी भारत में बोले जाने वाले Local Language में बात नहीं कर सकते हैं , यही नहीं दोस्तों इन Ai App में हमें हिंदी में भी बात करने के लिए हमें बिलकुल शुद्ध हिंदी बोलना होता हैं |

नहीं तो यह हमारी कही गई बातों को नहीं समझ सकते हैं , अब ऐसे में दोस्तों जो भारत के Majority population हैं , उन्हें सही तरीके से शुद्ध हिंदी बोलना नहीं आता हैं , हर एक आदमी का हिंदी बोलने का स्टाइल अलग अलग होता हैं |

तो यहाँ पर दोस्तों IISC Bangalore Science Collage एक ऐसा Ai Voice Assistant App बनाना चाहता हैं , जिससे आप हिंदी के किसी भी स्टाइल के साथ साथ भारत में बोले जाने वाले Local Language में बात कर सकते हैं |

आपको बता दें कि IISC BANGALORE को इस प्रोजेक्ट के लिए “BILL & MELINDA GATES foundation” कि तरफ से “2 मिलियन US डॉलर” का फंड भी मिल चुका है।

respin.iisc.ac.in वेबसाइट लोगो को जॉब क्यों दे रही हैं,

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, इस वेबसाइट को IISC BANGALORE ने बनाया हैं , जो एक Ai Based Voice Assistant पर काम कर रहा हैं , जो भारत में बोले जाने वाले Local Language में बात कर सके ,

इसलिए दोस्तों इस वेबसाइट में लोगों की ज़रूरत है जो इनको अपनी लोकल हिंदी भाषा में Prodcast, Content , इत्यादि को बनाकर दे सके , जिससे इनका AI सिस्टम मजबूत ही , यही कारण हैं , की यह वेबसाइट लोगो को घर बैठे जॉब दे रहे हैं , जिसके लिए वो एक Decent Amount भी दे रही हैं |

respin.iisc.ac.in से पैसे कमाने के लिए मुख्य रिक्वारमेंट & एलिजिबिलिटी

  • कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन की अच्छी Knowledge
  • एक अच्छा कंप्यूटर या मोबाइल
  • बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन
  • हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगू, भोजपुरी, कन्नड़, मगधी, छत्तीसगढ़ी और मैथिली में से किसी एक भाषा में अच्छी पकड़
  • टाइपिंग स्किल

respin.iisc.ac.in से पैसे कैसे कमायें ?

दोस्तों respin.iisc.ac.in से पैसे कमाने के लिए आपको respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पर थोड़ा नीचे Scroll करने के बाद आपको General Openings के सेक्शन में Speech Recording and Transcription, Sentence Composition, Sentence Translation, Content Writer, Language Expert के विकल्प मिलेंगे।

आपको इन विकल्पों में से अपने किसी भी एक मनपसंद विकल्प को चुनना है और उस पर काम करना है, इससे आपके चुने गए काम की पूरी जानकारी आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिख जाएगी।

और उस जानकारी के बीच आपको “CLICK HERE TO APPLY NOW” का ऑप्शन भी दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है, और जॉब के लिए आवेदन दे देना है।

respin.iisc.ac.in

उसके बाद respin.iisc.ac.in की तरफ से आपको ईमेल या अन्य कांटेक्ट माध्यम से कांटेक्ट किया जाएगा और आपको respin.iisc.ac.in से पैसे कमाने की आगे की जानकारी दे दी जाएगी, तो दोस्तों इस तरह आप respin.iisc.ac.in से पैसे भी कमा सकते हैं।

respin.iisc.ac.in वेबसाइट तक पहुंचे

दोस्तों अगर आप respin.iisc.ac.in का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट तक पहुंचाना होगा और आप नीचे बताई गई Process को Follow करके इस वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

#1. गूगल / क्रोम ब्राउजर पर respin iisc website सर्च करें

तो सबसे पहले आपको अपना गूगल / क्रोम या अन्य कोई ब्राउज़र ओपन करना है, फिर आपको सर्च बार पर क्लिक करना है, और सर्च बार में आपको “respin iisc website” लिखना है, और सर्च कर देना है।

#2. respin – Indian Institute of Science पर क्लिक करें

उसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर respin – Indian Institute of Science की ऑफिशल वेबसाइट दिख जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना है, इससे आप respin – Indian Institute of Science की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

job

respin – Indian Institute of Science पर काम के लिए अप्लाई कैसे करें

जैसा कि आप जानते हैं कि आप respin – Indian Institute of Science की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन घर बैठे काम करके महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इस वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट में अपने मनपसंद काम के लिए अप्लाई करना होगा।

और अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले respin – Indian Institute of Science की वेबसाइट पर जाना है, वहां पर आपको Openings सेक्शन में 5 तरह के काम नज़र आएँगे, आपको उनमें से अपने मनपसंद काम पर क्लिक करना है, फिर आपको “CLICK HERE TO APPLY NOW” पर क्लिक करना है।

“CLICK HERE TO APPLY NOW” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमें आपको अपनी Email, Contact Number, Date of Birth, Mothers Language आदि जानकारी डालकर सबमिट करनी है।

इस तरह आप ऑनलाइन घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल किसी भी माध्यम से respin – Indian Institute of Science पर अपने मनपसंद काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं, एक बार जब आप respin.iisc.ac.in वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन Job के लिए Apply कर देते हैं ,

तो इसके बाद आपके ईमेल पर Joining Email आ जाता हैं , और इस प्रकार आप respin.iisc.ac.in में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके जॉब को पा सकते हैं |

respin.iisc.ac.in job / Guide Video



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों, अब हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं , की आप अब respin.iisc.ac.in kya hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे , अब वैसे तो दोस्तों , हमने इस पोस्ट को लिखते समय पुरी कोशिश की हैं , की आपको respin.iisc.ac.in से जुड़ी सभी सवालों जबाब दे सके ,

लेकिन अगर आपके मन में respin.iisc.ac.in से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं , हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

बाकी आप यहाँ नीचे respin.iisc.ac.in recruitment 2023 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं , जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ – respin iisc ac in hindi

respin.iisc.ac.in क्या है?

respin.iisc.ac.in एक ऑनलाइन पैसे कमाने की वेबसाइट है, जिस पर आप Speech Recording and Transcription, Sentence Composition, Sentence Translation, Content Writer, Language Expert का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

respin.iisc.ac.in वेबसाइट Maker कौन है?

respin.iisc.ac.in वेबसाइट के maker “respin – Indian Institute of Science” है।

respin – Indian Institute of Science website का link

respin – Indian Institute of Science website का link https://respin.iisc.ac.in/openings है।

क्या respin.iisc.ac.in एक सरकारी वेबसाइट हैं?

जी हाँ दोस्तों , respin.iisc.ac.in एक सरकारी वेबसाइट हैं , जहाँ पर आप Work From Home Jobs को करके पैसे कमा सकते है |

respin.iisc.ac.in is real or fake

यह एक Real Website हैं , जो आपको सही में घर बैठे काम करने के बदले में पैसे देती हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

33 thoughts on “respin.iisc.ac.in क्या है, घर बैठे सरकारी नौकरी को करें”

  1. Sir ji apply kaise hoga bahut sara detail puch raha hai . Kaise karu samajh nahi aa raha hai . Mujhe isaki bahut jarurat hai mai low class family se hu . Kya mujhe ye job milegi

    Reply
  2. Mujhe jio ka page open hua wassup par 2100 l re h kya respin ka system h ya fake h plz tell me I want to do job work From home can u plz help me without investment I am Interested

    Reply

Leave a Comment