2023 में Google Me Job कैसे पाए – (सैलरी 1.5 लाख ) पूरी जानकारी

4.3/5 - (21 votes)

गूगल में जॉब कैसे पायें: अगर आप भी किसी बड़े कंपनी में काम करना चाहते है, और वह बड़ी कंपनी गूगल है तो आज आप यही जानेंगे की गूगल कंपनी में आप जॉब कैसे ले सकते है और जॉब के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी.

वैसे तो हमने आपको भी बहुत सारे कंपनी में जॉब पाने के तरीके को बताया हैं, जैसे अमेज़न में जॉब कैसे पाए, जिओ में जॉब कैसे ले सकते है और एयरटेल कंपनी में जॉब कैसे ले सकते हैं तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं, जिसका लिंक मैंने नीचे दिया हैं.

अब अगर गूगल की बात करे तो बहुत सारे लोग सोचते है की गूगल में जॉब पाना काफी मुस्किल काम है और गूगल में कोई जीनियस ही काम कर सकता हैं, लेकिन हम आपको बता दे की गूगल में जॉब पाना न ही आसान है और न ही मुस्किल हैं.

लेकिन अगर आप एक सही Guide इस्तेमाल करते हो तो आप सच में बड़े ही आसानी के साथ गूगल कंपनी में जॉब ले सकते हैं.

Google-me-job-kaise-paye, गूगल-में-जॉब-कैसे-पायें,

अगर आपके मन में भी यह सोच हैं| की मुझे गूगल में नौकरी चाहिए तो आज के इस पोस्ट गूगल में जॉब कैसे पायें (Google Me Job Kaise Paye) को पूरा ज़रुर पढ़े, चलिए सबसे पहले जानते है की गूगल क्या हैं?

अनुक्रम दिखाए

Google क्या हैं?

Google एक Multinational Technology Company हैं, जो की टेक्नोलॉजी से सम्बंधित अलग अलग क्षेत्र में काम करती हैं, जिसमे से यह Android, YouTube, Search Engine और Online Advertising के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.

Google कंपनी की स्थापना Larry Page और Sergey Brin के द्वारा की गई थी और वर्तमान में इसके CEO को देखे तो वह Sundar Pichai हैं, जो की एक भारतीय हैं.

गूगल में जॉब पाने के लिए आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होता हैं, जिसके बाद ही आपको गूगल कंपनी में जॉब मिल सकती हैं.

Google में जॉब पाने के लिए योग्यता

गूगल में जॉब के 2 मुख्या Category होते हैं,

  • Technical Job
  • Non – Technical Job

Technical Job – अगर आप भी गूगल में Technical Job प्राप्त करना चाहते हैं, जैसे की सॉफ्टवेर इंजिनियर या कोई डेवलपर के रूप में गूगल कंपनी में जॉब पाना चाहते है तो आपको कोई Technical College Degree लेना पड़ेगा साथ में ही आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी काफी अच्छे से होना चाहिए.

इसके साथ ही आपको अपना Skill पर भी काफी ध्यान देना चाहिए क्योंकी गूगल कंपनी सिर्फ आपके कॉलेज डिग्री को देख कर ही जॉब नहीं देगी बल्कि जॉब के समय पर आपको कुछ टास्क देगी, जिसे आपको Solve करना पड़ेगा तभी आपको नौकरी मिलेगी, इसलिए Skill पर अपना अधिक ध्यान दे.

Non – Technical Job – अगर आप भी Non – Technical Job करना चाहते हैं, जिसमे Management से सम्बंधित जॉब आती हैं तो इसके लिए आपको MBA और इसी के सम्बंधित कोर्स को करना होता हैं, इसमें भी आपको अपने Skill पर काफी ध्यान देना होता हैं.

जब आप इनमे से कुछ भी कर लेते हैं, उसके बाद आपको Google के वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए आवेदन करना होता हैं, जिसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जता है और आपकी नौकरी लग जाती हैं.

नौकरी के लिए आपको किस प्रकार से आवेदन करना हैं, इसकी जानकारी मैंने नीचे दिया हैं.

Google Me Job Kaise Paye | गूगल में जॉब कैसे पायें

चलिए अब समझते है की गूगल में जॉब पाने के लिए आपको किस प्रकार आवेदन करना हैं ताकि आपकी भी जॉब बड़े ही आसानी के साथ गूगल कंपनी में लग जाए.

#1. Career.Google.Com की वेबसाइट पर जाएँ 

Careers.google.com गूगल की एक वेबसाइट हैं| इस वेबसाइट पर जाकर आप गूगल द्वारा जितने भी जॉब प्रदान किये जाते हैं उन सब की सूची देख सकते हैं और उन जॉब के लिए Online आवेदन भी कर सकते हैं| इस वेबसाइट के जरिये आप विभिन्न पदों के जॉब ओपनिंग को जगह और शिक्षा के अनुसार देख सकते हैं तो गूगल में जॉब पाने का पहला कदम हैं Career.Google.Com पर जाएँ 

#2. अपनी योग्यता के अनुसार जॉब का चुनाव करें 

Career.Google.Com के वेबसाइट पर जाकर आपको अपने योग्यता के अनुसार जॉब का चुनाव करना होगा आप जिस भी जॉब का चुनाव करेंगे उस जॉब के qualifications बॉक्स में जाकर आप उसके योग्यता के बारे में जान सकते हैं 

गूगल में जॉब का चुनाव करते समय आपको अपना जॉब लोकेशन यानी की आप कौन से देश के किस जगह जॉब करना चाहते हैं| यह भी चुनना होता हैं गूगल में जॉब का चुनाव करते समय आपको अपनी जगह की जानकारी सही से भरना होता हैं| तो गूगल में नौकरी पाने का दूसरा कदम हैं अपनी योग्यता के अनुसार जॉब का चुनाव करें 

यह भी पढ़े

#3. Apply के आप्शन पर क्लिक करे 

अब जब आप career.google.com की वेबसाइट से अपने मन पसंद और अपनी योग्यता के अनुसार जॉब का चुनाव कर लिया हैं| तो इसके बाद आपको Apply के आप्शन पर क्लिक करना हैं आप जिस भी जॉब का चुनाव करेंगे उसके ऊपर या नीचे Apply का आप्शन मिल जायेगा तो गूगल में जॉब पाने के तीसरा कदम हैं Apply के आप्शन पर क्लिक करें 

#4. Resume Upload करें 

Apply के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Resume Upload करना होगा Resume बनाते समय आपको अपने एजुकेशन ज़रुर लिखना होता हैं Resume  को Upload करते समय यह सुनिश्चित कर ले की उस Resume की साइज़ 2 MB से ज्यादा नहीं हैं

क्योंकि career.google.com पर आप 2 mb से ज्यादा साइज़ वाले Resume को अपलोड नहीं कर सकते हैं और अगर आपके Resume की साइज़ ज्यादा हैं तो आप उसे ऑनलाइन कम भी कर सकते हैं तो गूगल में जॉब पाने का चौथा कदम हैं Resume Upload करें 

#5. Contact details के बारे में बताएं 

Resume Upload करने के बाद आपको अपने Contact details के बारे में बताना होगा, जिसमे आपको अपना क़ानूनी नाम, क़ानूनी पता और मोबाइल और ईमेल आईडी बताना होता हैं गूगल आपसे यह जानकारी इसलिए लेता हैं ताकि वो आपसे सम्पर्क कर सके तो गूगल में जॉब पाने का पांचवा कदम हैं अपनी Contact details के बारे में बताएं 

#6. Higher education के बारे में बताएं 

Contact details के बारे में बताने के बाद आपको अपने Higher Education के बारे में बताना होता हैं| Higher Education का मतलब यह हैं| की आपने कहाँ तक पढ़ाई की हैं Higher Education के बारे में जानकारी देते समय आपको उस डिग्री का नाम, कॉलेज का नाम के बारे में भी भरना होता हैं 

वही अगर आप अगर एक से ज्यादा डिग्री के बारे में गूगल को बताना चाहते हैं| तो आप ADD ANOTHER DIGREE के आप्शन पर क्लिक करके अपनी डिग्री की जानकारियाँ बता सकते हैं तो गूगल में नौकरी पाने का छठा कदम हैं. Higher Education के बारे में बताएं 

#7. Work experience के बारें में बताएं 

अगर आपने कही काम किया हैं या आप फ़िलहाल कही काम करते हैं| तो आप गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करते समय अपना अपने Work experience के बारे में भी बता सकते हैं| लेकिन यह अनिवार्य नहीं हैं आप चाहे तो इस आप्शन को खाली छोड़ भी सकते हैं| तो गूगल में जॉब पाने का सातवाँ कदम हैं Work experience के बारे में बताएं 

#8. Submit के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप फॉर्म को अच्छी तरह से fiil यानि भर देते हैं तो इसके बाद आप अपने द्वारा भरे गए जानकारी को एक बार ज़रूर जाँच ले और अगर आप आपको लगता हैं की सभी जानकारी सही हैं| तो आप Sumbit के आप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपका एप्लीकेशन Google Worker के पास चली जाएगी तो गूगल में जॉब पाने का आठवां कदम है| submit के आप्शन पर क्लिक करें 

#9. इंटरव्यू की तैयारी एवं इंतजार करें 

जब आप अपने एप्लीकेशन को Submit करते हैं| तो गूगल वर्कर आपके शिक्षा और योग्यता के अनुसार यह तय करते हैं आप इस जॉब के लायक हैं, या नहीं अगर गूगल को लगता हैं की आप इस जॉब के काबिल हैं तो उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता हैं यह इंटरव्यू ऑनलाइन ही होता हैं इसके लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए इंटरव्यू में आपसे आपके चुने गए पद और अन्य विषय में सवाल पूछा जाता हैं 

यह इंटरव्यू में काफी कठिन होता हैं| इसलिए आपको Google Job अप्लाई करने के बाद से ही इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए तो गूगल में जॉब पाने का नौवां कदम हैं इंटरव्यू की तैयारी एवं इंतजार करें 

#10. Google Office जाकर इंटरव्यू दे 

जब आप पहला इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको Google Office में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं|

इस इंटरव्यू में  आपसे आपके पद से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं| इस इंटरव्यू में आपको हर स्थिति का सवाल पूछा जाता हैं इसलिए आपको इंटरव्यू देने से पहले आपको इंटरव्यू के लायक बनना होगा तो गूगल में जॉब पाने का दसवाँ कदम हैं| Google  Office जाकर इंटरव्यू दे| 

यह भी पढ़े

#11. जॉब की ट्रेनिंग ले 

जब आप Google Office जाकर इंटरव्यू देते हैं तो उसके बाद गूगल यह तय करता हैं कि आपको जॉब देना चाहिए आपको Google में Job मिलेगा या नहीं यह बात आपके इंटरव्यू में कहे गए विशेष बातों पर निर्भर करता है 

लेकिन अगर Google Team को लगता है कि आप जॉब के काबिल है| तो Google आपको उस जॉब की ट्रेनिंग देता हैं यह ट्रेनिंग 4 से 5 महीने तक चलती है और इसके बाद आपको जॉब दे दिया जाता है और गूगल में जॉब पाने का आखिरी यानी इग्यारहवां‌ कदम है जॉब की ट्रेनिंग ले ।

😋😋नोट कीजिये – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको कुल 11 Steps में बता दिया हैं, की आखिर किस प्रकार आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Google में जॉब को पा सकते हैं, चलिए अब हम आपको Google में जॉब पाने से सबंधित कुछ अन्य सवालों के जबाब दे देते हैं |

गूगल में कितनी सैलरी होती है?

दोस्तों गूगल में अलग अलग पदों के अलग अलग सैलरी होता हैं, इसके आलवा दोस्तों गूगल में काम कर रहे हैं, कर्मचारी को कितना सैलरी मिलेगा , यह इस बात पर भी निर्भर करता हैं, की आखिर वो कर्मचारी कितने समय से Google में काम कर रहा हैं,

और आखिर उसका अपने Work के प्रति क्या Performance हैं, लेकिन फिर भी दोस्तों , हम यहाँ आपको गूगल में काम करने वाले अलग अलग पदों के Average Salary के बारे में आपको बता रहे हैं |

Google Job PositionMonthly Salary
Software Engineer₹2,36,175 – ₹2,45,716
Program Manager₹20,00,953 – ₹2,74,827
Software Developer₹2,08,690 – ₹2,16,989
Account Manager₹11,84,457 – ₹13,54,832
Data Scientist₹2,92,755 – ₹2,20,891
Product Manager₹3,13,983- ₹4,68,138
Visual Designer₹1,40,517 – ₹1,80,365
Sales Strategy Manager₹1,15,969 – ₹1,19,207

गूगल में नौकरी करने पर कितनी सैलरी मिलती है?

गूगल में अलग अलग पद की अलग अलग सैलरी होती हैं जैसे गूगल में IIT Filed में जॉब करने वालो क्रमचारियो को ६० लाख से 2 करोड़ के बीच सालाना सैलरी मिलती हैं |

गूगल में जॉब के लिए योग्यता- Google me job ke liye qualification

  • आपकी इंग्लिश मजबूत होनी चाहिए
  • कंप्यूटर के क्षेत्र में कोई डिग्री लेना अनिवार्य है 
  • आपकी गणित और रीजनिंग मजबूत होनी चाहिए 
  • पहेलियों को सुलझाना आना चाहिए
  • आपका अपने ऊपर विश्वास होना बेहद जरूरी है 
  • Linked In पर आपकी प्रोफाइल बनी होनी चाहिए

गूगल में कौन-कौन सी जॉब रहती हैं 

गूगल में 3 Categories के जॉब होती हैं 

#1. Engineering

गूगल के इंजीनियरिंग Category में आपको Technical Jobs जैसे software engineer, static timing analyst, application developer, product Manager मिलते हैं

#2. Business

गूगल के business Category में आपको Non Technical Jobs जैसे quantitative business, analyst, business manager, Sales Strategy manager मिलते हैं 

#3. Design

Design Category में आपको user interface designer, user experience designer, user experience writer, visual designer, user experience researcher जैसे Jobs मिलती हैं 

गूगल अपने कर्मचारियों को कौन-कौन सुविधाएँ देता है?

गूगल अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ बहुत सारे सुविधाएँ भी देता है जैसे

#1. फ्री का खाना

गूगल अपने कर्मचारियों को दिन में तीन बार स्वादिष्ट खाना देता हैं जो कि बिलकुल फ्री होता हैं यह खाने भी बहुत महंगे होते हैं और रोज़ खाने के आइटम बदलते रहते हैं 

#2. फ्री दवाई 

गूगल अपने कर्मचारियों का बहुत ख्याल रखता है इसलिए गूगल अपने कर्मचारियों को फ्री में दवाइयों कि सुविधा देता हैं 

#3. फ्री GYM

गूगल अपने कर्मचारियों को फ्री में Gym की सुविधा देता हैं जिसमें गूगल के कर्मचारी अपने शरीर को मजबूत बना सके 

#4. फ्री रिलेक्स रूम

गूगल अपने कर्मचारियों को फ्री में रिलेक्स रूम भी देता है इस रूम में वो शांति से रह सकते हैं उन्हें कोई परेशान नहीं करता गूगल द्वारा दिए गए रिलेक्स रूम काफी सुंदर होते हैं

#5. किसी कर्मचारी के मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग राशि

अगर गूगल के किसी भी कर्मचारी की जॉब करते मृत्यु हो जाएं तो गूगल उस कर्मचारी के परिवार को अगले 10 सालों तक कर्मचारी के सैलरी का आधा हिस्सा देता हैं ।

क्या 10वी पास पर गूगल में नौकरी मिलती हैं?

दसवीं या 12वी करने के बाद भी आपको गूगल में नौकरी मिलना काफी मुश्किल है लेकिन चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हैं।

अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आप दसवीं करने के बाद या 12वी करने के बाद भी गूगल में बड़े ही आसानी के साथ नौकरी कर सकते हैं।

क्योंकी गूगल एक ऐसी कंपनी है, जो लोगो की डिग्री देखकर नहीं बल्कि लोगो के अंदर की स्किल देखकर भर्ती करती हैं। 10वी या 12वी के बाद गूगल में जॉब पाने के लिए आपको गूगल का इंटरव्यू देना होगा।

जिसमे आप अगर इंटरव्यू में चयन हो जाता है और आप सारे Process को अच्छे से पूरा कर लेते है तो आपका Selection गूगल में हो जाता हैं।

गूगल में कितने लोग काम करते हैं?

साल 2021 के मुताबिक़ वर्तमान समय में गूगल में 139,995 से भी अधिक लोग काम करते हैं, जिसमे से बहुत सारे लोगो द्वारा हर साल गूगल कंपनी को छोड़ा जाता है तो बहुत सारे लोग गूगल में काम भी करते हैं.

आपको बता दे की हर साल लगभग 20000 लोगो को गूगल कंपनी के द्वारा नौकरी दिया जाता हैं, जिसके लिए दुनिया से करोड़ो लोग जॉब के लिए आवेदन करते है और सिर्फ गिने चुने लोगो को ही गूगल में जॉब मिल पाता हैं.

गूगल जॉब इंडिया – अगर आप भारत में रहते है और भारत के किसी बड़े College जैसे IIT या IIM में पढ़ते है तो आपका सिलेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती हैं, वह इस वजह से नहीं की आपको अच्छी कॉलेज मिली हैं. ऐसा इसलिए है की इन सभी कॉलेज में अच्छे से पढ़ाया जाता है और Interview को क्लियर करने के बारे में भी अच्छे से बताया जाता हैं.

क्या बिना डिग्री के गूगल में जॉब कैसे पाए

जी हाँ दोस्तों अगर आपके पास Skill हैं, तो आप बिना किसी डिग्री के भी Google में जॉब पा सकते हैं, क्योंकि दुनियाभर में जितनी भी बड़ी कंपनी हैं, वो सब Employee के Skill को देखते हुए उन्हें Hire करती हैं, ऐसे में अगर आपने पढाई नहीं की हैं, लेकिन आपके पास को कोई ऐसा Skill हैं |

जिससे सबंधित Job Google में मौजूद हैं, तो आप बड़े ही आसानी से अपने Skill के दम पर गूगल में जॉब पा सकते हैं, यह बात मुझे Google में काम रहे हैं, भारतीय कर्मचारी Paras Thakur से मालुम चला , उन्होंने अपने एक Interview Video में बताया हैं |

की कैसे वो बिना किसी डिग्री के ही अपने Skill के दम पर आज Google जैसे बड़ी कंपनी में जॉब कर रहे हैं, आप इनका Interview Video यहाँ नीचे देख सकते हैं,


Google Office Jobs India

अगर आप इंडिया में रहकर गूगल में जॉब्स करना चाहते हैं तो आप इसके लिए Career.google.com के वेबसाइट पर जाकर गूगल में जॉब करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

भारत गूगल के टोटल 4 जगह ऑफिस हैं जहां पर आप जॉब कर सकते हैं। इन सारे गूगल ऑफिस का एड्रेस नीचे दिया गया है ।

Gurgaon Google Office

Address – Sector 15, Part II Village Silokhera Gurgaon 122001 India

यहाँ हमने आपको भारत में मौजूद इस Google Office का Map दे दिया हैं,

Bangalore Google Office

Address – No. 3, RMZ Infinity – Tower E Old Madras Road 4th and 5th Floors Bangalore, 560 016,

MAP

Hyderabad Google Office

Address – Survey No. 13, DivyaSree Omega Kondapur Village Hyderabad, Telangana 500084

Mumbai Google Office

Address – FIFC Building Level 7, Plot no C-54&55, G Block BKC Bandra East Mumbai, Maharashtra India-400098

MAP

गूगल में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि गूगल में जॉब कैसे पाएं हमने इस पोस्ट में गूगल में किस तरह से जॉब मिलता है इस बात अच्छी तरह से समझाने कि कोशिश किया हैं 

हमने इस पोस्ट में यह भी बताया है कि गूगल में जॉब सैलरी कितनी होती है लेकिन अगर आपको गूगल में जॉब कैसे पाएं(Google Me Job Kaise Paye) से संबंधित कोई सवाल पूछना तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं 

FAQ

इसके अलावा चलिए कुछ जरुरी सवालों के जवाब जानते है जो अक्सर लोग पूछते रहते हैं.

 Google Me Job Kaise Paye : 2023

  1. Career.Google.Com की वेबसाइट पर जाएँ
  2. अपनी योग्यता के अनुसार जॉब का चुनाव करें
  3. Apply के आप्शन पर क्लिक करे
  4. Resume Upload करें
  5. Contact details के बारे में बताएं
  6. Higher education के बारे में बताएं
  7. Work experience के बारें में बताएं
  8. Submit के आप्शन पर क्लिक करें
  9. इंटरव्यू की तैयारी एवं इंतजार करें
  10. Google Office जाकर इंटरव्यू दे
  11. जॉब की ट्रेनिंग ले
  12. और इस तरह आप Google में Job पा सकेंगे 

Google जॉब में क्या इंपॉर्टेंट होता है? 

गूगल में जॉब करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी English मजुबुत करनी होगी. इसके साथ ही आपको Knowladge level भी अच्छा होना चाहिए क्यों की Google में जॉब लेते समय आपका यह सभी चीजे को टेस्ट किया जाता हैं.

गूगल में सैलरी कितनी होती है? 

गूगल में अलग अलग पदों की अलग अलग सैलरी होता है एक अनुमान के अनुसार गूगल में काम करने वाले अधिकारियों की सालाना सैलरी ₹48,00000(48 लाख)  होती है 

गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

गूगल में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर की सैलरी 85000 अमेरिकी डालर से लेकर 164000 अमेरिकी डालर तक हो सकती है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में गूगल के लिए काम कर रहे हो।

गूगल में जॉब करने के लिए कंप्यूटर की जानकारी आना जरूरी है या नहीं?

गूगल एक Tech Company है, इसलिए आपको इसमें जॉब करने के लिए कंप्यूटर की जानकारी आना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

क्या गूगल में जॉब करने के लिए अंग्रेजी आना चाहिए?

गूगल एक MNC है यानी की यह बहुत सारे देशों में अपने बिजनेस को करती है। इसलिए आपको गूगल में नौकरी करने के लिए अंग्रेजी आना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, चाहे आप भारत में मौजूद गूगल के ऑफिस में नौकरी क्यों न करना चाहते हो।

भारत में गूगल के कहां ऑफिस है?

भारत में अभी चार जगह पर गूगल की ऑफिस है, इन जगहों पर आप नौकरी कर सकते हैं। यह ऑफिस गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में है।

क्या मैं गूगल में काम कर सकता हूं?

जी हां, आप भी Google कंपनी में काम कर सकते है परंतु इसके लिए आपको अपनी शैक्षिक योग्यता की पूरा करके गूगल में जॉब करने के लिए आवेदन करना होगा। जिसके बाद आपको इंटरव्यू देने के बाद आपकी नौकरी गूगल में लग सकती है।

Google में कितने प्रतिशत अन पढ़ लोग काम करते हैं?

गूगल में अनपढ़ लोग काम नहीं करते यहां सिर्फ पढ़े लिखे ही काम करते गूगल के ऑफ़िस सफाई के काम के लिए भी पढ़ा लिखा आदमी चाहिए।

गूगल में इंटरव्यू लेना कितना मुश्किल हैं?

गूगल में जॉब के इंटरव्यू देना बहुत मुश्किल है क्योंकि यहां पर आपको बहुत भारी भारी प्रश्नों को पूछा जाता है।

गूगल में सबसे कम वेतन वाली नौकरी कौन सी है?

गूगल में सबसे कम वेतन वाली नौकरी गार्ड्स कि हैं जिसकी मासिक वेतन लगभग ₹50000 होती है।

गूगल के कितने इंटरव्यू राउंड होते हैं?

आमतौर पर गूगल के एक दिन में 3 या 4 इंटरव्यू राउंड होते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

3 thoughts on “2023 में Google Me Job कैसे पाए – (सैलरी 1.5 लाख ) पूरी जानकारी”

Leave a Comment