Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye – क्या आपको पता है की इन्टरनेट पर बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप और पैसे कमाने वाले गेम मिल जाते हैं, जिसके मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग है जो ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा रहे, जिनमें से कुछ लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे है, तो वहीं कुछ लोग WinZo, Loco, Instagram, Facebook जैसे ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं।
और इन्हीं सब में पैसे कमाने वाले तरीके में PhonePe App का भी नाम आता है जिसका इस्तेमाल करके आप रोजना ₹1200 रुपये कमा सकते हैं। मैंने खुद Phonepe App के मदद से महीने के ₹54557 कमाए थे जो कि एक काफी अच्छी खासी Amount है।
इसलिए मेरे बताए गए तरीकों को अगर आप सही तरीके से Follow करते हैं और रोज का कुछ समय इस पर बिताते हैं तो आप भी Phone Pe के ₹50000 से भी अधिक कमा सकते हैं। तो चलिए पढ़ते हैं कि आखिर आप भी Phonepe ऐप्स के मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं।
Phonepe App से पैसे कैसे कमाए – मैंने कमाया 54557 रुपए
Phonepe App मे आप Refer & Earn से पैसे कमा सकते है साथ मे आप किसी का मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल इत्यादि सारे चीजे को करके रोज के 850 रुपये भी आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन पे एप से पैसे कमाने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिसने आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं, लेकिन उस तरीके के द्वारा फ़ोन पे एप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे अपने पैसे को इन्वेस्ट करना होगा |
लेकिन फ़ोन पे से पैसे कमाने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिनसे आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं, और हम इस पोस्ट में आपको इन सारे तरीके के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं की आखिर फ़ोन पे क्या हैं |
PhonePe App क्या हैं?
Phone Pe एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन हैं जिसके माध्यम से आप मोबाइल बिल, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, गैस बिल, EMI, mobile Recharge इत्यादि का बिल भुगतान कर सकते हैं। Phone Pe में आपको UPI का भी फंक्शन मिलता है, जिसके द्वारा आप Bill Payments का काम आसानी पूर्वक कर सकते हैं,
चुकी हम फ़ोन पे एप से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, इसलिए बहुत सारे लोग इस एप को पैसा कमाने वाला एप भी कहते हैं |
फ़ोन पे कैसे डाउनलोड करें
Step.1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मौजूद Google Play Store को Open करें |
Step.2 – इसके बाद आपको सर्च बार पर टैप यानि क्लिक करना होगा, इ अआद आप यहाँ पर Phone Pe लिखकर सर्च करेंगे
Step.3- इसके बाद आपके सामने Phone Pe App आ जायेगा, अब यहाँ पर आपको Install के आप्शन पर क्लिक कलर देना हैं |
Step.4- Install के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फ़ोन में PhonePe App Download होने लगेगा,
Step.5- और इस प्रकार आप Phone Pe App को Download कर सकते हैं, अगर आप चाहे तो यहाँ निचे इस लिंक पर क्लिक करके भी Phone Pe App को Download कर सकते हैं, इससे आपको 100 का कमीशन मिलेगा |
Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye – 2023
PhonePe App को Refer करके आप रोजाना के 1000 रुपये कमा सकते हैं, साथ में आप लोगो के फ़ोन रिचार्ज, बिजली बिल इत्यादि सभी से महीने के 37000 रुपये आसानी से कमा सकते है.
#1- Refer & Earn के द्वारा PhonePe से पैसा कमाए
अगर आप Phonepe App का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहे है तो आपको Phonepe का Refer & Earn के बारे मे पता ही होगा, कि Phonepe मे Refer & Earn का ऑप्शन भी मिलता है।
जिसमें अगर आप Phone Pe के Refer Link को किसी दूसरे व्यक्ति के पास Share करते है और वह आपके लिंक से Phonepe App Download करते है, और कम से कम ₹1 का ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपको तुरंत फोन पे में 100 रुपये मिलते है।
फोन पे के Refer & Earn के द्वारा पैसे कमाने के शर्त और नियम
जैसे कि मैंने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति आपके Refer & Link से Phone Pe को Download कर जब वह व्यक्ती अपना नया अकाउंट बनाकर काम से कम 1 रुपये का ट्रांजैक्शन करता है तभी आपको ₹100 मिलते हैं।
ऐसे मे आप रोज अगर 5 व्यक्ती आपके लिंक के द्वारा फोन पर ऐप को डाउनलोड करवाते हैं और एक नया अकाउंट बनाकर ₹1 भेजते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति पर ₹100 मिलेंगे।
इस प्रकार आपको पांच व्यक्ति के ₹500 मिलेंगे यानी आप की महीने की कमाई ₹15000 हो जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह केवल Refer & Earn से होने वाली ही कमाई हैं।
यह भी पढ़े
Refer & Earn के लिए नए लोगो को कहाँ से लाये
अब आपको पता चल गया होगा कि Phone Pe में Refer & Earn पैसा कमाने के लिए नए व्यक्तियों को खोजना पड़ता है जिन्होंने पहले Phonepe App पर अकाउंट ना बनाया हो।
तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी सोशल मीडिया जैसे- Facebook, Koo App, Instagram पर Follower बढाने होंगे, जिसके बाद आप Phonepe App Refer & Earn Link को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं
इस प्रकार आपको काफी अच्छे से बहुत सारे कस्टमर भी मिल जाएंगे। आप इन सभी व्यक्ति को किसी अन्य App के Refer Link को साझा करके भी पैसा कमा सकते हैं।
इसमे मेरी सलाह यही रहेगी कि आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाए या आपका एक वेबसाइट, ब्लॉग हो जिसपर आप केवल Refer & Earn वाले App के बारे मे बता सकते हैं।
जिसके कारण आपको यहां से ज्यादा से ज्यादा आपको Download मिलेंगे जिससे आपको और भी अधिक कमाई होगी। तो यह सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है, Phonepe से पैसा कमाने का।
#2- PhonePe से पैसे निकालकर पैसे कमाए
अगर आप कोई Computer Centre चलाते है, या आपकी कोई बैंकिंग सेवा से संबंधित कोई मिनी ब्रांच है, या आप लोगों के पैसे को इधर से उधर भेजने का काम करते है तो आपके लिए फोन पे से पैसे कमाने का यह तरीका तो और भी अच्छा रहेगा।
Phone Pe से आप लोगो के पैसे को भेजकर भी पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो बैंक में जाकर पैसे नहीं जमा कर सकते हैं। आप उनसे पैसे को लेकर अपने फोन पे से उनके बैंक अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं। तथा इसके बदले में आप प्रति 1000 रुपए पर 10 रुपए का कमीशन काट सकते हैं।
और इस प्रकार आप अगर एक दिन में फोन पे के माध्यम से ₹20000 भी जमा पूंजी करेंगे तो आपको कमाई ₹200 हो जाएगी ।
#3- इन्वेस्टमेंट करके PhonePe से पैसे कमाए
अगर आप निवेश जैसे अन्य सभी चीजों में अच्छे हो तो आप Phone Pe App के मदद से आसानी से अपने पैसे को निवेश भी कर पाएंगे।
इसमें आपको बहुत सारे कंपनी में पैसा लगाने का मौका दिया जाता है। जैसे – Kotak Small Cap Fund, SBI Contra Fund, Tata Mutual Fund जैसे कई सारे कंपनी मिल जाती हैं।
अगर आप PhonePe के द्वारा Online Investment करना चाहते है तो आपको कम से कम ₹100 रुपए लगाना होगा। जिसके बाद अगर खरीदे गए शेयर कि प्राइस बढ़ती है तो आपको अच्छा खासा Return मिल जाता है।
Phone Pe App मे ऐसे बहुत से कम्पनी मिल जाएंगे, जिसने एक साल में 21% से भी ज्यादा का Return दिया है। इसलिए आप इसमें से किसी best company को अपने हिसाब से चुनकर उसने पैसा लगा सकते है
😎Note – अगर आपको Investment के बारे में जानकारी है तभी इस तरीके का इस्तेमाल करे क्यों की अगर आपने सोच समझकर अपना पैसा किसी कंपनी में नहीं लगाया तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
#4- PhonePe Gold Investment से पैसा कमाए
आपको बता दे कि आप PhonePe App मे Digital Gold मे अपने पैसे को लगा सकते हैं। यह एक काफी अच्छा तरीका है क्योंकि आज के समय में हम जानते हैं कि सोने का भाव किस तरह बढ़ रहा है और भविष्य में भी इसके भाव में किसी प्रकार की कमी दिखाई नहीं दे रही है।
इसलिए आप Phone Pe App पर Digital Gold खरीद सकते हैं। जब आप डिजिटल गोल्ड को खरीदते हैं तो आपका गोल्ड डिजिटल तौर पर मौजूद होता है।
लेकिन बाद में आप चाहे तो आप अपने Digital Gold को Physical Gold मे आर्डर कर सकते हैं। जिसके बाद आपके गोल्ड को आपके घर पहुंचा दिया जाता है।
लेकिन अगर आप इसमें पैसा लगाए रखें तो भविष्य में इसमें काफी उछाल देखने को मिल सकती है, जिसके बाद आपने जितना पैसा डिजिटल गोल्ड में लगाया है उतना अच्छा आपको रिटर्न मिल जाता है।
इस प्रकार देखें तो Phone Pe के मदद से डिजिटल गोल्ड में निवेश करके आप काफी अच्छा खासा पैसे रिटर्न के रूप में कमा सकते हैं।
पैसा कमाने वाले अन्य एप के बारे में पढ़े
#5- Insurance करके Phonepe से पैसा कमाए
अगर आपका कोई ग्राहक सेवा केंद्र है तो आपके पास अक्सर लोग इंश्योरेंस कराने तो आते ही होंगे तो आप इसका इस्तेमाल Phone Pe के मदद से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।
PhonePe पर आपको बाइक इंश्योरेंस, हैल्थ इंश्योरेंस, पर्सनल ऐक्सिडेंट इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस जैसे अन्य कई इंश्योरेंस मिल जाते हैं।
जब कोई भी व्यक्ति आपके सेवा केंद्र पर आए और आपसे इंश्योरेंस करने को कहे तो आप PhonePe App के मदद से इंश्योरेंस को कर सकते हैं। जिसके बदले आप उनसे कुछ पैसे भी ले सकते हैं।
इस सरकार आप इंश्योरेंस का इस्तेमाल करके भी PhonePe App के मदद से पैसे कमा सकते हैं।
#6- Recharge और Bill Payment से पैसा कमाए
यदि आपके पास एक कंप्यूटर सेंटर है जहां पर आप अनेक प्रकार के सर्विस इसको देते हैं तो आप लोगों का रिचार्ज और बिल पेमेंट करके भी Phone Pe App के मदद से पैसे को कमा सकते हैं।
अक्सर आपके पास तो बहुत सारे लोग ऐसे आते होंगे जो आपसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, टिकट बुकिंग, सिलिंडर बुकिंग इत्यादि के लिए कहते ही होंगे।
तो जब भी आप PhonePe App पर किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन को करते हैं तो आपको PhonePe के द्वारा कैशबैक तो दिया ही जाता है साथ में ही आप ग्राहकों से भी इसके लिए पैसे ले सकते हैं।
इस प्रकार यह भी एक काफी अच्छा तरीका है कि आप किसी भी व्यक्ति के मोबाइल डिस्चार्ज या अन्य कोई बिल पेमेंट करके PhonePe के मदद से पैसे को कमा सकते हैं। वैसे अगर आप फ्री रिचार्ज के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Game Khelkar Recharge Karne Wala App के बारे में भी पढ़ सकते हैं |
फ़ोन पे से पैसे कैसे कमाए – FAQ
PhonePe Refer & Earn Link को फेसबुक पर शेयर कैसे करे
PhonePe मे जाकर आपको Refer & Earn Link को शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। जब आप शेयर पर क्लिक करेंगे तो आपको व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे अन्य कई सोशल मीडिया साइट पर लिंक को शेयर करने का मौका मिलता है ।
इसमें आपको फेसबुक चुनना है, जिसके बाद आप सीधे फेसबुक पर रेडायेक्ट हो जाएंगे और वहां से आप अपने लिंक को शेयर कर सकते हैं।
Maximum कितना Refer & Earn Link को शेयर कर सकते हैं।
आप जितना चाहे उतना लोगो को Refer & Earn का लिंक भेज के पैसे कमा सकते है, इसमें कोई लिमिट सेट नहीं किया गया है।
Phonepe me Rewards kaise pata kare
जब आप फोन पे को खोलते हैं। तो आपके समाने हैं Rewards का ऑप्शन मिलता है। आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके फोन पे से कमाए हुए सारे रिवार्ड्स को देख सकते हैं तथा उनका यूज भी कर सकते हैं।
फ़ोन पे एप से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष – PhonePe App Se Paisa Kaise Kamaye
आशा करते है कि आपको PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye से काफी जानकारी मिली होगी और आपको इतने सारे PhonePe से पैसे कमाने तरीके में कोई तरीका जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको PhonePe App के द्वारा पैसा कमाने के तरीके में कोई सभी तरीका पसंद आया तो उसे कमेंट में जरूर बताएं साथ में अगर आपके मन में कोई सवाल है तो वह भी आप कमेंट सेक्शन में जरूर पूछ सकते हैं।
इसके अलावा आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी साझा कर सकते हैं जो Phone Pe के द्वारा पैसे को कमाना चाहते है।
Thanks ❤ Bro Thank Help Me For Financial 💵 Help Again Thanks
I Am Earn Today ₹1200 On Phone Pe
Thanks Sir Ham Apke Liye Aise Hi Kaam Karte Rahenge “” #MakeMoney
Aapne Phone Pe Se Paise Kamane Ke Baare Me Bahut Achche Se Samjhaya Hain, Thanks You
HindimeGuru Team
Apna Pratikriya Dene Ke Liye Dhanywaad