2024 में ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है? – (जाने सच्चाई)

5/5 - (2 votes)

YouTube पर आज के समय में ऐसे बहुत सारे YouTuber आ गए हैं , जो आपको बताते हैं की आप Blogging करके अपने Blog से लाखों रुपए की Earning कर सकते हैं | 

पर क्या वाकई एक Blog बनाकर लाखों रुपए की कमाई की जा सकती हैं , चलिए इसके बारे में हम अच्छे से समझते हैं , 

और सबसे पहले हम यह जानते हैं , कि आखिर एक ब्लॉग बनाकर हम कितना पैसा कमा सकते हैं | 

एक ब्लॉग बनाकर कितनी कमाई की जा सकती हैं?

इंडिया को टारगेट करके अगर आप एक Blog बनाते हैं , और आपके ब्लॉग पर 2 लाख का ट्रैफिक Per Month आता है , तो आप अपने Blog के जरिये हर महीने 70000 से 80000 रुपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं , 

यह एक अनुमानित आकडा हैं , लेकिन वाकई एक Blog बनाकर कितनी कमाई किया जा सकता हैं | यह चीज निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता हैं | 

जैसे की 

  • आपके Blog का Niches क्या है ?
  • Traffic कितना हैं 
  • आप कितने तरीकों से अपने Blog को Monetize किये हैं 
  • आपके Blog का Language क्या हैं ?

चलिए अब हम इन 4 Factor को अच्छे से समझते हैं , जिससे हमें मालुम चल जाएँ की आखिर इनके वजह से हमारी Blogging Earning कम या ज्यादा कैसे हो सकती हैं | 

Blog के Earning में Niches का महत्व 

मेरा एक दोस्त हैं जिसके Blog पर तकरीबन 1 Lakh का ट्रैफिक आता है , इससे उसकी 10 हजार Adsense Earning हो जाती हैं , वही उसका एक और Blog हैं जिसपर Same Traffic हैं | 

लेकिन वो दूसरे ब्लॉग से 60000 की कमाई करता हैं , अब आप खुद सोचिये की ट्रैफिक दोनों Blog पर एक जैसा ही हैं फिर भला Earning में इतना भेदभाव क्यों हैं | 

ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों Blog का Niches अलग अलग हैं , मेरे दोस्त का 

  • दूसरा वाला Blog – Share Market Niches का है , जिसमे बहुत सारे Advertizer हैं जिससे उसे HIGH Cpc मिलता हैं |
  • पहला वाला ब्लॉग – सरकारी जॉब की जानकारी देने वाला हैं | जिसमे काफी कम Advertizer हैं , इसलिए उसे Low CPC मिलता है | 

तो आशा करते हैं , की अब आप समझ गए होंगे की आखिर Blog से Earning करने में Niches का क्या महत्व है | 

☝️नोट कीजिये – अगर आप 2024 में Blogging शुरू करने की सोच रहे हैं , तो हमेशा HIGH CPC देने वाले Niches पर अपना Blog बनाये , Blog बनाने का स्टेप्स और High Cpc Niches की जानकारी आप हमारा पोस्ट ( Blog Kaise Banaye ) को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं | 

Blog से Earning करने में ट्रैफिक का महत्व 

इसके बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरुरत नहीं हैं , क्योंकि हम सभी को मालुम होगा की ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा | हमारी Blog से उतना ही अधिक कमाई होगा | 

😎यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए – अगर आपको Blogging Hard लग रहा हैं। तो कोई बात नही क्योंकि आज के समय में Blogging के आलावा भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। आप हमारा पोस्ट ( 2024 में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ) को पढ़कर इसके बारे में जान सकते हैं।

कितने तरीकों से अपने Blog को Monetize किये हैं ?

आप अपने Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं , यह बात इस चीज पर भी निर्भर करता हैं की आखिर आप अपने Blog को कितने तरीकों से Monetize किये हैं | 

आप अपने Blog को जितना ज्यादा तरीकों से Monetize करेंगे , आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी | अगर इस बात को मैं आपको Example के जरिये समझाऊ | 

तो मेरा एक Blog हैं , जिससे मैं Adsense के बौद्लत हर महीने 1000 Rupees कमाता था , लेकिन जब मैंने अपने ब्लॉग को Affiliate Marketing , Refer & Earn Apps के जरिये Monetize किया , 

तब मैं अपने Blog से 10000 की जगह 15000 रुपए कमाने लगा | वैसे अगर आप Blog को Monetize करने के सभी तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं। 

तो मैं आपको सुझाव दूंगा । की आप हमारा पोस्ट ( Blogging Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए ।

Blog की Earning में Language का महत्व 

आप कौन से Language में अपना ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं, यह भी आपके Blog के Earning पर इफेक्ट डालता है। 

अगर आप ऐसे Language में अपना ब्लॉग लिख रहे हैं। जिसे केवल विकासशील देशों में बोला या पढ़ा जाता है। 

तो ऐसे Blog से आपकी काम Earning होगी, वही अगर आप ऐसे Language में अपना पोस्ट लिख रहे हैं। जिसे विकसित देशों में बोला या लिखा जाता है। 

तो ऐसे Blog से आपकी कमाई ज्यादा होगी। इसका Reason यह हैं दोस्तों की को देश विकसित होते हैं वहां की Currency बहुत मजबूत होती हैं। और Advertisers Ads को Run करने के लिए काफी सारा पैसा खर्च करते हैं। 

क्या ब्लॉग से पैसा कमाने की कोई लिमिट है 

ब्लॉग से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं हैं , आपके Blog पर जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी | 

इंडिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो Blogging करके करोड़ों रुपए की कमाई कर रही हैं  | तो यह बात आप Note कर लीजिये की Blogging में पैसा कमाने की कोई Limit नहीं हैं | 

जितना ज्यादा ट्रैफिक – उतना अधिक कमाई 

इंडियन Blogger कितना पैसा कमाते हैं? 

मैं ऐसे बहुत सारे Indian Blogger को जानता हूँ , जो अपने Blog के जरिये महीने के लाखों रूपए की कमाई करते हैं , हाँ लेकिन यह भी बात समझने वाली हैं | की वो इतना ऐसा कमाने के लिए मेहनत भी बहुत करते हैं | 

मैं यह बात आपको इसलिए बता रहा हूँ , Becouse आज के समय लोग किसी से यही पूछते हैं की भाई आप आप कितना कमाते हैं , कितनी मेहनत से कमाते हो | यह कोई भी नहीं पूछता | 

ब्लॉग में 1000 View आने पर कितना पैसा मिलता हैं?

ब्लॉग पर 1000 View आने पर आपको कितना पैसा मिलेगा , यह इस बात पर निर्भर करता हैं। की आपकी ब्लॉग का क्या Niches हैं। 

यहां नीचे हम आपको एक Table के जरिए कुछ Niches के ब्लॉग पर 1000 व्यू से होने वाली कमाई का डाटा दे  रहे हैं ( Earning Adsense के हैं ) 

Nicheप्रति 1000 व्यूज अनुमानित कमाई (₹)
Finance ₹500 – ₹800
Health ₹300 – ₹700
Technology ₹400 – ₹600
Hosting ₹300 – ₹700
Mobile Review ₹200 – ₹600
Travel ₹150 – ₹400
Education ₹100 – ₹300
Food₹50 – ₹100
Lifestyle ₹200- ₹450

यह भी पढ़े 

ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता हैं / गाइड वीडियो


निष्कर्ष

तो दोस्तों कुल मिलाकर आप Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं। यह कह पाना थोड़ा मुस्कील हैं क्योंकि यह आपके Blog के Niches, Language और ट्रेफिक के ऊपर डिपेंड करता हैं।

लेकिन हमारे Personal Experience के मुताबिक अगर आपके ब्लॉग पर 2 लाख का ट्रैफिक आ रहा हैं।

तो आप ₹50000 रुपए महीने बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं। 💰

अब वैसे तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको Blog Se Kitna Paisa Milta Hai के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।

लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में कोई ब्लागिंग से कितना पैसा मिलता हैं। से सबंधित कोई कंफ्यूजन हैं।

तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बताए , हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

इसके आलवा आप यहां नीचे कुछ FAQ को भी पढ़ सकते हैं।

ब्लॉग से कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आप इंडिया को टारगेट करके ब्लॉग बनाते हैं। तो आप 2 लाख Views पर ₹70000 से ₹80000 तक की कमाई कर सकते हैं।

ब्लॉग से ज्यादा कमाई कैसे कर सकते हैं?

ब्लॉग से ज्यादा कमाई करने के लिए आपको उन Keyword पर अपना पोस्ट लिखना होगा । जिसपर High CPC मिलता हैं।

एक इंडियन ब्लॉगर महीने में कितना कमाता है?

कुछ आकडो के मुताबिक इंडियन Blogger की Monthly Earning $500 से $800 तक होती हैं।

ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए कितने व्यूज चाहिए?

Normally जब आपके ब्लॉग पर रोज 50 से 100 Visitor आने लगते हैं तब आप अपने Blog को Google Adsense या अन्य Ads Network के द्वारा Monetize कर सकते हैं |

भारत में एक ट्रैवल ब्लॉगर कितना कमाता है?

अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक Travel Blogger की Monthly कमाई ₹20000 से ₹80000 के बीच होती हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,