Facebook Account Delete Kaise Kare – दोस्तों Facebook का इस्तेमाल आज के समय में लगभग सभी लोग करते हैं, Facebook एक ऐसा Social Media हैं, जिसका इस्तेमाल कई सारे सारे लोग लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए करते हैं, तो बहुत सारे लोग फेसबुक का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं |
वैसे अगर आप एक Facebook Users हैं, और किसी कारणवस अपने Facebook Account को Delete करना चाहते हैं, तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं, क्योंकि इस Post में हम आपको Step By Step बताने वाले हैं, की किस प्रकार आप एक Facebook Account को Delete कर सकते हैं |

आपको शायद मालूम ना हो लेकिन अधिकतर Social Media Company नहीं चाहती हैं, की कोई भी Users उनके Platform पर से हट जाए , इसलिए Facebook के साथ साथ अन्य Social Media Company भी Account Delete वाले आप्शन को छुपा कर रखती हैं , ताकि कोई भी यूजर्स को डिलीट ही ना कर पाए |
खैर हम इस पोस्ट में आपको Step By Step बताने जा रहे हैं, की किस प्रकार आप अपने Facebook Account को 5 मिनट के अन्दर अन्दर कैसे डिलीट कर सकते हैं, अगर आप भी अपने Facebook Account Delete करना चाहते हैं, तो नीचे बताये गए Steps को Follow कीजिए |
Facebook Account Delete Kaise Kare Permanently
अगर आप भी अपना Facebook Account को Permanent Delte करना चाहते है तो नीचे दिए गई तरीके को जरूर फॉलो करे।
Facebook Account Delete Kaise Kare
- Facebook App या वेबसाइट को खोले
- अपना अकाउंट लॉगिन करे
- 3 लाइन पर क्लिक करे
- Setting पर क्लिक करे
- Account Information पर क्लिक करे
- Account Ownership & Control पर क्लिक करे
- Deactivation And Deletion पर क्लिक करे
- Delete Account को चुने
- Account Delete करने का कारण चुनें
- Sumbit करे, इस प्रकार आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
#1. Facebook Download / Update करें
देखिये यहाँ पर जो हम Facebook Account Delete करने का जो Steps बता रहे हैं, वो हमने Facebook के Latest Version App के आधार पर बताया हैं, इसलिए अगर आप अपने Facebook Account को Delete करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले अपने Facebook App को Play Store पर जाकर Update कर ले |
ताकि हम यहाँ नीचे जो Steps बता रहे हैं, वो अच्छे से काम कर सके |
#2. अपना Facebook Account Login करें
अपने Facebook App को Update करने के बाद आपको उस Facebook Account से Log In करना हैं, जिस Facebook Account को आप हमेशा के लिए Delete करना चाहते हैं |
#3. Facebook Open करके 3 lines पर क्लिक करें
जब आप अपने Facebook Account में Log In हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको Facebook App को Open करके , Right Side में मौजूद 3 Line के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जैसा की हमने नीचे दिए गए एक Guide Image में दर्शाया हैं |
#4. Setting पर क्लिक करें
जब आप 3 Line के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपको Setting के Icon पर क्लिक करना हैं, जैसा की हमने नीचे दिए गए Guide Image में दर्शाया हैं |
#5. Account information पर क्लिक करें
जब आप Setting Icon के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपके सामने आपकी Facebook Account की सारी सेटिंग आ जाती हैं, अब यहाँ पर आपको अपने Facebook Account को Delete करने के लिए Personal And Account Information के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
वैसे इस Steps का Guide Image हमने दे दिया हैं, जिसपर देखकर आप आसानी से इस Steps को Follow कर सकते हैं |
#6. Account Ownership And Control के आप्शन पर क्लिक करें
जब आप Personal And Account Information के आप्शन पर Click करते हैं, तो इसके बाद आपको Account Ownership And Control के आप्शन पर क्लिक करना हैं , जैसा की नीचे दिए गए Guide Image में दर्शाया गया हैं |
#7. Deactivation and deletion पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे, आपको उनमें से नीचे वाले ऑप्शन “Deactivation and deletion” पर क्लिक करना है।
#8. Delete account चुनें
उसके बाद आपके सामने Deactivate account और Delete account के विकल्प नजर आएँगे आपको “Delete account” को चुनकर “Continue to account deletion” पर क्लिक करना है।
#9. Account Delete करने का कारण चुनें
जब आप Continue to account deletion पर क्लिक करेंगे तो आपसे account delete करने का कारण पूछा जाएगा, आपको स्क्रीन पर दिखाए जा रहे किसी कारण को “Select” कर लेना है, और “Continue to account deletion” पर क्लिक करना है।
आप चाहें तो बिना कारण चुनें भी Continue to account deletion पर क्लिक कर सकते हैं।
#10. Delete Account पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने delete account का ऑप्शन आएगा, आपको “Delete Account” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इससे आपका account हमेशा के लिए delete हो जाएगा।
तो दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए Steps को Follow करके, बड़े ही आसानी से अपने Facebook Account को बड़े ही आसानी से Delete कर सकते हैं |
Jio Phone मे फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट करें
दोस्तों आप ऊपर बताए गए इस तरीके के जरिए अपने स्मार्टफोन में तो Facebook account delete कर पाएंगे लेकिन अगर आपको जिओ फोन में Facebook account delete करना है तो यह भी बहुत ही आसान है।
तो दोस्तों जियो फोन में हमेशा के लिए Facebook account delete करने के लिए आप नीचे दी गई Steps Follow कर सकते हैं |
#1. Facebook Open करें
तो दोस्तों जियो फोन में Facebook account delete करने के लिए आपको सबसे पहले “Facebook application” को “open” करना है।
#2. तीन लाइन्स पर क्लिक करें
उसके बाद मोबाइल स्क्रीन के दाएँ तरफ आपको तीन लाइन नजर आएगी, आपको उन “3 लाइंस” पर तीर का निशान ले जाकर Ok बटन दबाना है।
#3. Setting के आप्शन पर क्लिक करें
उसके बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा, फिर आपको “सेटिंग” ऑप्शन पर तीर का निशान लेजाकर Ok बटन दबाना है।
#4. Account information पर जाएं
उसके बाद आपको “Account information” का विकल्प नजर आएगा, आपको उस विकल्प पर तीर का निशान लेजाकर Ok बटन दबाना है।
#5. Account ownership पर जाएं
फिर आपको आपके मोबाईल की स्क्रीन पर “Account ownership and control” का विकल्प नजर आ जाएगा, आपको उस पर तीर का निशान लेजाकर Ok बटन दबाना है।
#6. Deactivation and deletion चुनें
फिर आपको 2 विकल्प नजर आएंगे, जिनमें से आपको नीचे वाला विकल्प “Deactivation and deletion” चुनना है।
#7. Deactivate या Delete चुनें
उसके बाद आपको Deactivate Your Facebook Account और Delete Facebook Account के विकल्प नजर आएंगे, अगर आप हमेशा के लिए अपने Facebook account को delete करना चाहते हैं तो आपको “Delete Account” का विकल्प चुनना है और “Confirm” कर देना है।
और अगर आप कुछ समय के लिए Facebook को बंद करना चाहते हैं तो आपको Deactivate का विकल्प चुनना है।
#8. Account Delete करने का कारण चुनें
उसके बाद आपसे Facebook account delete करने का कारण पूछा जाएगा और आपके सामने कई कारण जैसे Account Hack, No Intrest या प्राइवेसी Concern आदि होंगे, आपको उनमें से किसी एक कारण पर तीर के निशान को ले जाकर Ok का बटन दबाना है।
#9. Delete Account पर जाकर Ok दबाए
Account delete करने का कारण चुनने के बाद आपके सामने “delete account” का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर तीर का निशान ले जाकर Ok बटन दबाना है, और फिर दोबारा Delete Account दबाना है, फिर आपका Facebook account हमेशा के लिए delete हो जाएगा।
Facebook Data Download करें
दोस्तों मेरे ख्याल से जब भी आप अपना Facebook Account Delete करे, उससे पहले आपको अपने Facebook का Data ज़रुर Download करना चाहिए,
वैसे दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं की किस प्रकार हम अपने Facebook Account का Data Download कर सकते हैं, तो यहाँ हम नीचे आपको इसके बारे में Step By Step Guide बता रहे हैं, जिसको Follow करके आप बड़े ही आसानी से अपने Facebook Account के DATA को Download कर पाएंगे |
#1. Steps – अपने Facebook Account का Data Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook App को Open करना हैं |
#2. Steps – इसके बाद आपको 3 Line के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
#3. Steps – अब आपको Setting के Icon पर क्लिक करना है,
#4. Steps – अब यहाँ पर आपको Download Your Information के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब बाद आपको Download My Data का आप्शन मिल जायेगा, जिसपर क्लिक करके आप अपने Facebook के डाटा को बड़े ही आसानी से Download कर पाएंगे |
Facebook Help Center se facebook delete account recover kaise kare?
दोस्तों अगर आप अपनी Facebook ID का पासवर्ड भूल गए हैं या आपने अपना Facebook account delete या Deactivate कर दिया है तो भी आप अपने Facebook account को Recover कर सकते हैं।
लेकिन जब बार आप अपना Facebook Account Delete कर देते हैं, तो इसके 30 दिनों के अन्दर अन्दर ही आपको अपने Facebook Account को Recover करना होगा, एक बार जब 30 दिन का Duration ख़त्म हो जाता हैं, तो आप चाह कर भी अपने Facebook Account को Recover नहीं कर सकते हैं |
#1. Facebook Help Center सर्च करे
दोस्तों अपना Facebook account recover करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने मोबाईल के किसी भी ब्राउजर को open कर लेना है, फिर आपको सर्च के ऑप्शन पर जाकर “Facebook Help Center” लिखकर सर्च करना है।
#2. Recover Your Facebook Account पर क्लिक करे
उसके बाद आपको Facebook की ऑफिशियल वेबसाइट दिखेगी, जिसमें आपको “Recover Your Facebook Account” का ऑप्शन दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है।
#3. Facebook.com/login/identify के आप्शन पर क्लिक करें
Recover Your Facebook Account पर क्लिक करने के बाद आप Facebook account recovery page पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको एक लिंक नजर आएगा, आपको उस “Facebook.com/login/identify” पर क्लिक करना है।
#4. मोबाईल नम्बर डालकर सर्च करे
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना वह “मोबाईल नम्बर डालकर सर्च” पर क्लिक करना है, जिस पर आपका वह Facebook account हो जिसे आप recover करना चाहते हैं।
#5. OTP code प्राप्त करने का माध्यम चुनें
उसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, जिस पर आप OTP कोड प्राप्त कर सकते हैं जैसे WhatsApp, SMS, Email कोई एक “माध्यम चुनकर Continue” पर क्लिक करें।
#6. Captcha को भरे
OTP का माध्यम चुनने के बाद अब आपको Text Box में दिखाए गए Character को नीचे Box में डाल देना हैं , फिर नीचे आकर आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
#7. Otp डालकर Continue करें
Continue करने के बाद आपके चुनें गए माध्यम में OTP कोड आएगा, आपको वह “OTP कोड” डालना है, और “Continue” पर क्लिक करना है।
#8. नया पासवर्ड सेट डालें
उसके बाद आपके सामने आपके account का नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आएगा, उसमें आपको अपने Facebook account के लिए नया पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपका Facebook account recover हो जाएगा, फिर आप सेट किए गए नए पासवर्ड के जरिए अपने account को लॉगिन कर पाएंगे।
इसके अलावा आपको यह ध्यान रखना है कि आप अपने deleted Facebook account को सिर्फ 30 दिनों के अंदर ही recover कर सकते हैं।
Facebook Account Delete Kaise Kare / Guide Video
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी जिसमे हमने Facebook Account Delete Kaise Kare के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में आपको Step By Step बताया हैं, की किस प्रकार आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं |
मेरा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद हैं, की मैं उन लोगो को Facebook Account Delete करने के बारे में पुरी जानकारी को दे सका, जो किसी कारण वस अपने Facebook Account को Delete करना चाहते हैं,
अब वैसे तो हमने इस पोस्ट में Facebook Account Delete Kaise Kare से संबंधित सारे सवालों का जबाब दे दिए हैं, लेकिन अगर आपके मन में इससे संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें इसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
बाकी यहाँ नीचे आप Facebook Account Delete करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – Facebook Account Delete Kaise Kare
क्या Facebook account हमेशा के लिए delete कर सकते हैं?
जी हां दोस्तों Facebook Application के जरिए ही इस लेख में बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके आप कुछ ही सेकंड में अपने Facebook account को हमेशा के लिए डीलीट कर सकते हैं।
क्या बैन Facebook account को Recover कर सकते हैं?
जी नहीं, अगर किसी कारणवस आपका Facebook account बैन हो गया है तो उसे कभी भी Recover नहीं किया जा सकता।
अपने Facebook account का deletion कैसे रोके
अगर आपने किसी Facebook Account को ग़लती से Delete कर दिया हैं, तो आप 30 दिनों के अन्दर अन्दर Recover कर सकते हैं, इसके लिए आपको Facebook.com/login/identify पर जाकर Facebook Account को फिर से Log In करना होगा |
mobile se facebook account kaise delete kare
हमने इस पोस्ट में बताया हैं की किस तरह से आप Mobile से भी एक फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं,