2023 में ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – 11+ तरिका

4.3/5 - (7 votes)

Blogging Se Paise Kaise Kamaye :- क्या आप भी ब्लॉग्गिंग के मदद से घर बैठे महीने के $200 से $1000 कमाना चाहते है तो इसके लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकी आज के इस पोस्ट में हम आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित बहुत से जानकारी को देने वाले हैं.

इसके साथ में ही आपको सही रास्ता भी बताऊंगा, जिसके मदद से आप ब्लॉग्गिंग में सफल जरुर होंगे लेकिन इसके लिए इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़े.

अगर आप मेरे एक एक बात पर ध्यान देते हो तो आप भी घर बैठे महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

अनुक्रम दिखाए

ब्लॉगिंग में करना क्या होता है?

आपको बता दे की Blogging में आपको एक Blog बनाकर उसपर लिखकर लोगो को जानकारी देना होता हैं, ब्लॉग्गिंग के काम में जिस प्रकार Youtuber विडियो बनाकर लोगो को कसी विषय के बारे में जानकारी देते हैं, ठीक उसी प्रकार Blogger यानी जो Blogging करता हैं, वो लिखकर किसी चीज के बारे में लोगो को जानकारी देता हैं |

लेकिन इसके लिए आपके कोई विषय के बारे में अच्छी ज्ञान होना चाहिए, और इसके साथ ही आपको अच्छी तरह किसी विषय के बारे में लिखना आना चाहिए, उदहारण के लिए मुझे पैसे कमाने के बारे में अच्छी ज्ञान हैं, तो मैं आपको यहाँ पर आपको Blogging से पैसे कमाने के बारे में बता रहा हूँ |

ठीक उसी प्रकार Blogging के काम में आपको किसी एक विषय या आप चाहे तो बहुत सारे वुशय के बारे में लिखकर लोगो को जानकारी दे सकते हैं, आपको बताते चले की ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास एक Computer होना चाहिए, तभी आप एक बेहतरीन तरीके से अपने Blogging Career की शुरुआत कर पाएंगे |

चलिए यहाँ पर हम कुछ पॉइंट के द्वारा बताते हैं की ब्लॉग्गिंग का काम करने के लिए आपके अन्दर कौन कौन सी बात होनी चाहिए, और साथ ही आपके पास इसको करने के लिए कौन कौन सी चीज होने चाहिए |

A. Writing Skill

Blogging का जो दिल है वो पूरा लिखावट पर निर्भर करता है। आपने शायद सुना भी होगा की “Content Is The King “ ब्लॉगिंग एक ऐसा काम हैं जिसमें आप जितना अच्छा आर्टिकल लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपका फायदा होगा ।

Writing Skill से मेरा मतलब है कि आप ब्लॉग लिखते समय ऐसे ऐसे शब्द का प्रयोग करें। जिससे पढ़ने वाला user आपके blog के तरफ खींचा चला आए ।

B. Laptop or Computer

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास Laptop या Computer का होना बेहद जरूरी है। हालांकि कुछ टाइम तक आप बिना कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्लॉगिंग सिर्फ अपने मोबाइल से कर सकते हैं

लेकिन आपके ब्लॉग को सही से चलाने तथा ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना ही चाहिए। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो दावा करते हैं को मोबाइल से ब्लॉगिंग किया जा सकता है। जो कि कुछ हद तक सही भी है। लेकिन जब आप अपने ब्लॉग का HTML, CSS, Edit करेंगे तो उस समय आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत 100% पड़ेगी।

C. Patience

ब्लॉगिंग एक ऐसा Professional Work है। जिसे करना हर किसी कि बस की बात नहीं है, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता हैं। क्योंकि आज के समय में ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा competition बढ़ गया है। जिससे आपको ब्लॉगिंग का Results देखने में कुछ समय लग सकता है।

ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारा Patience कि जरूरत है। आप इतना समझ ले कि अगर आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने हैं तो लगातार मेहनत करते रहे। फल की चिता ना करें सही समय आने पर आपको ब्लॉगिंग का फल अवश्य मिलेगा।

ब्लॉग क्या होता हैं?

जब हम एक वेबसाइट बनाते है और उसपर लिख कर कुछ जानकरी देते है तो ऐसे वेबसाइट को ही हम ब्लॉग कहते हैं. उदाहरन के लिए आप मेरे वेबसाइट Litehindi.in को ले सकते हैं.

जिसमे मैंने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने, करियर, पैसे कमाने वाले ऐप और पैसे कमाने वाले गेम और भी बहुत से जानकारी लिखकर अपने वेबसाइट पर देता हूँ. इसलिए इस प्रकार के वेबसाइट को ही हम एक ब्लॉग कहते हैं.

अगर सामान्य भाषा में कहें कि ब्लॉग (Blog) क्या है तो जब कोई आदमी गूगल पर कोई Keyword Search करता है तो उसे लिखित भाषा में कंटेंट मिलता हैं। यह लिखा हुआ कंटेंट किसी ना किसी ब्लॉग का पोस्ट होता है जिसे कोई Blogger लिखता है।

इस लेख में हम ब्लॉग्गिंग के मदद से पैसे कमाने के बारे में ही जानकारी लेंगे लेकिन अगर आप Blog क्या है और Blog कैसे बनाये से सम्बंधित जानकारी को अच्छे से लेना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Blog & Bloggers : ब्लॉग क्या हैं – इंटरनेट पर लिखने की प्रक्रिया को ब्लॉग कहां जाता है ब्लॉग लिखने वाले जो Blogger कहां जाता है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye : Complete Guide

अब मैं आपको Blogging से पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरी जानकारी देने जा रहा हूँ, मैंने इस पोस्ट में Blogging से पैसे कमाने के कुछ नए तरीके के बारे में भी बताया हैं, जिसको अगर आप Follow करते हैं तो आप अपने Blog से Extra Income कर सकेंगे “

#1. Google AdSense के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप Blogging से Long Term तक पैसे कमाना चाहते हैं आपको अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Ads लगाना चाहिए । भारत में जितने भी Hindi Best Blogs हैं वो इसी तरीके को अपनाकर अपने ब्लॉग को Monetize करते हैं |

 Google AdSense के द्वारा पैसे कमाए

आपको बता दे की Google AdSense एक बहुत अच्छा Ads Network है जो आपको अच्छे ख़ासे पैसे देता हैं इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग या वेबसाइट हैं , उनमें से लगभग 90% वेबसाइट/ब्लॉग Google AdSense का ही Use करते हैं।

Market में आपको भले ही कई सारे Ads Network मिल जाएंगे लेकिन वो आपको बिलकुल काम CPC देते हैं जिससे अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक भी आता है, तो आपकी कमाई कम होती है, लेकिन वही इसके अपेक्षा गूगल एडसेंस सबसे ज्यादा भुगतान करने वाला एड नेटवर्क हैं। तो ब्लॉग से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं गूगल एडसेंस।

#2. Adnow के द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

अगर किसी कारण वश आपके ब्लॉग पर Google AdSense का Approval नहीं मिल रहा तो आप किसी दूसरे Ads Network द्वारा भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके ब्लॉग पर Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप AdNow Ads Network का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Adnow के Ads Native Ads होते हैं जिनसे काफी अच्छी कमाई होती है आप इस Ad Network को Google AdSense के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके Google AdSense पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा 

Adnow के द्वारा आप किसी भी प्रकार के ब्लॉग पर विज्ञापन यानी Ads लगा सकते हैं Adnow के कुछ Ads Animation Adsभी रहते हैं जिससे CTR ज्यादा मिलता हैं और ज्यादा कमाई भी होती है।

तो अगर आपको Google AdSense का Approval नहीं मिल रहा है तो आप इस ऐंड नेटवर्क का  जरूर उपयोग करें तो ब्लॉग से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Adnow हैं

#3. Media.Net के द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

अगर आप अपने ब्लॉग पर कम ट्रैफिक पर भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर Media.Net के विज्ञापन लगाना चाहिए

अगर आपने इससे पहले Media.Net का नाम नहीं सुने हैं तो आपको बता दे की जिस प्रकार Google का प्रोडक्ट हैं Google AdSense ठीक उसी प्रकार Yahoo और Bing का Product है Media.Net दोस्तों यह एक ऐसा विज्ञापन नेटवर्क हैं जिसका प्रयोग कोई भी कर सकता है।

जिस ब्लॉग पर कम Visiter भी आते हैं उस ब्लॉग पर इस Media.Net का Approval  आसानी से मिल जाता है 

लेकिन media.net में एक बहुत बड़ी कमी हैं यह ad network सिर्फ इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता है तो ब्लॉग से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है Media.Net 

#4. Mgid के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग पर कम ट्रैफिक पर भी आपको ज्यादा पैसा कमाई हो तो इसके लिए आप Mgid Ads Network का इस्तेमाल करना चाहिए 

क्योंकि Mgid के Ads काफी क्रिएटिव होते हैं जिसपर कोई भी यूज़र आसानी से क्लिक करना चाहता है और उस Ads पर लंबे समय तक रुकता हैं जिससे Blogger की अच्छी कमाई होती है Mgid के Ads आपको सभी भाषा में मिल जाते हैं इस Ads Network का इस्तेमाल आप Google AdSense के साथ भी लगा सकते हैं  तो ब्लॉग से पैसे कमाने का चौथा तरीका Mgid हैं 

#5. Adsterra के द्वारा पैसे कमाए

Adsterra भी एक Ad Network है जिसे आप लोग Google AdSense के साथ भी Use कर सकते हैं इससे आपके AdSense Account पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा यह Ad Network किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर Native Ads दिखाता है हालांकि यह Google AdSense के मुकाबले थोड़ा कम पैसा देता हैं

लेकिन Adsterra की  सबसे अच्छी बात  यह है कि अगर आपका Blog Blogger.Com पर हैं तब भी आप इस Ad Network का Use करके बहुत आसानी के साथ इसका Approval ले सकते हैं तो ब्लॉग से पैसे कमाने का पांचवा तरीका Adsterra हैं 

#6. Infolink से पैसे कमाए

Infolink एक विज्ञापन की सर्विस देने वाली कंपनी हैं. इस विज्ञापन नेटवर्क पर आपको सभी प्रकार के Ads मिल जायेंगे जिसको आप बड़े ही आसानी से अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं ।

इन्फोलिंक में आपको In Text Ads, Frame Ads, In Fold Ads, In Article जैसे Ads की आपको सुविधा दी जाती हैं आप इस Ads Network को Google Adsense के साथ भी Use कर सकते हैं इससे आपके Adsense अकाउंट पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता

#7. Taboola Feed के द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

आपने कई सारे News Blog, Website पर एक खास प्रकार का Ads देखा होगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया हैं, यह एड्स दिखने में बहुत Attractive लगता हैं, तथा हम जितना पेज निचे करते हैं उतना ही यह Ads Show होता हैं यह Ads Taboola Ads Network का होता हैं

Taboola Feed के द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

अगर आपको अपने ब्लॉग पर किसी कारनवस Google Adsense का Approval नहीं मिल रहां हैं, लेकिन आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बहुत ही बढ़िया हैं तो आप Taboola Ad Network का Ads को अपने ब्लॉग पर लगाकर अपने ब्लॉग के द्वारा बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं , लेकिन Taboola Ad Network का Approval के लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Monthly 50,000 से ज्यादा ट्राफिक होने चाहिए ” भारत के जितने भी बड़े News Blog हैं वो अपने ब्लॉग पर तबूला एड्स नेटवर्क के एड का इस्तेमाल करते हैं ”

#8. Ezoic के द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

Ezoic एक बेहतरीन Ad Network हैं जो Google Adsense के साथ मिलकर काम करता हैं जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना जब हम Ezoic के Ads को हम अपने ब्लॉग पर लगाते हैं तो Ezoic Google Adsense के Ads को ही बेहतरीन तरीके से Optimize करके User को दिखता हैं जिससे Ads पर ज्यादा Click आते हैं और इस तरह हमारी ब्लॉग से होने वाला कमाई भी बढ़ता हैं |

Ezoic के द्वारा लगाये गए एड्स काफी एडवांस लेवल के होते हैं , जिससे हमारे कमाई में भी बढ़ोतरी होती हैं |

Imoportant Notice – अगर आप अपने ब्लॉग पर Ezoic के लिए Ezoic के वेबसाइट पर जाकर Request कर रहे हैं, और अगर आप Cloudflare का USE कर रहें हैं तो आपको Ezoic Satup करते समय EZOIC CDN के आप्शन को On नहीं करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके Hosting पर बुरा असर पड़ेगा तथा आपकी Website भी सही से नहीं चल पायेगी ,

#9. Affiliate Marketing द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

यह ब्लॉग से कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग हैं उनमें से लगभग 70 प्रतिशत ब्लॉग affiliate marketing  से भी पैसे कमाते हैं ।

अपने ब्लॉग से Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको किसी ई-कॉमर्स कंपनी के Affiliate Program से जुड़ना होता हैं और उसके प्रोडक्ट के लिंक को अपने ब्लॉग पर एड करके उस प्रोडक्ट को Sell करवाने में मदद करना होता अगर कोई भी आदमी आपके लिंक द्वारा उस समान को ख़रीद लेता है तो आपको बदले में कमीशन मिलता है अगर बात करें कितना कमीशन मिलता है तो आपको बता दे की जितना महंगा प्रोडक्ट होगा उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलता है 

अब ऐसा नहीं हैं कि सिर्फ आप ई-कॉमर्स कंपनी के ही Affiliate Marketing के द्वारा ही आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Affiliate Program भी कई प्रकार के होते हैं जैसे 

  • Amazon Affiliate
  • Hosting Affiliate
  • App Affiliate
  • Blogging Tool Affiliate

#10. Backlink देकर पैसे कमाए

अगर आपको पता नहीं है कि Backlink क्या होता है। तो आपको बता दे की Backlink एक ब्लॉग से दूसरे ब्लॉग पर जाने का आसान रास्ता होता है जिससे कोई भी यूज़र बड़े आसानी से बैकलिंक को सहायता से दूसरे ब्लॉग पर जा सकता है 

अब आप सोच रहे होंगे कि Backlink देकर अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तो आपको बता दे की इसके लिए आपको ब्लॉग का थोड़ा पॉपुलर होना जरूरी है जब आपका ब्लॉग थोड़ा भी पॉपुलर ही जाता है तब को डिजिटल मार्केटर होते हैं वो आपसे बैकलिंक के लिए अनुरोध करते हैं और आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक भेज देते हैं आपको बस उस लिंक को अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट में किसी Text के ऊपर दे सकते हैं 

कई सारे ब्लॉगर सिर्फ एक Backlink के लिए $100 से लेकर $500 तक चार्ज करते हैं, आपको समझ में आ रहा होगा की आखिर Blogging Se Paise Kaise Kamaye”

#11. Flyout के द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

Flyout एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर आप अपने ब्लॉग को रजिस्टर्ड कर बहुत सारे कंपनियों के Sponsorship Post को  अपने ब्लॉग पर Publish कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा ही एक प्लेटफार्म हैं, FlyOut जहां पर आप अपने ब्लॉग को register करके बहुत सारे Sponsored Post को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं अगर आप के ब्लॉग पर महीने में कम से कम 15,000 हजार भी ट्रैफिक आ जाता है तो आप एक Sponsored Post Publish करने के 50$ से 100 $ तक चार्ज कर सकते हैं.

और अगर आपके ब्लॉग पर कुछ ज्यादा ही ट्रैफिक हैं तो आप और ज्यादा चार्ज कर सकते हैं तो ब्लॉग से पैसे कमाने का ग्यारहवाँ तरीका है Flyout

#12. Courses बेच कर ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

आप लोग तो जानते हैं की आजकल के सभी बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई करना पसंद करते हैं सिर्फ बच्चे ही नहीं  बड़े भी ऑनलाइन कोई कला या पढ़ाई सीखना पसंद करते हैं 

हमने ऐसे Blog भी देखा है जहां कंप्यूटर कोर्स जैसे Excel, Word, DCA PowerPoint, ETC का कोर्स का वीडियो Subscription के माध्यम से बेचा जाता है और लोग उन कोर्स को खरीदते भी हैं तो इसलिए अगर आप ब्लॉग से ज्यादा ही पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रकार कोर्स अन्य लोगों के लिए उपलब्ध करा सकते हैं |

और अगर आप एक कंप्यूटर टीचर या किसी अन्य विषय के टीचर हैं तो आपको अपना एक ब्लॉग बनाकर लोगो को कोर्स उपलब्ध करा सकते हैं तो दोस्तों ब्लॉग से पैसे कमाने का बारहवाँ तरीका है Courses बेच कर ब्लॉग से पैसे कमाए

#13. Assignment बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे ऐसे ब्लॉग मिल जाएंगे जो किसी विषय का assignment बनाकर अपने ब्लॉग द्वारा छात्रों को बेचते हैं उदाहरण के लिए जैसे में अभी IGNOU से  अपना ग्रेजुएशन कि पढ़ाई कर रहा हूं तो अगर मुझे किसी भी विषय का Assignment का जरूरत होता हैं तो में किसी भी ब्लॉग द्वारा उस विषय का Assignment ख़रीद लेता हूं 

तो आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इस तरीके को अपना सकते हैं आप कोई एक विशेष Course बनाकर उसे अपने ब्लॉग द्वारा Permote करके Google Adsense से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

#14. eBook बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

eBook को इलेक्ट्रॉनिक बुक भी कहा जाता है जिसका अर्थ है कि PDF के रूप में किताब ऐसे बहुत सारे ऐसे ब्लॉग होते हैं, जो अपने अनुभवों तथा अपने ब्लॉग के कैटोगरी के अनुसार Ebook तैयार को Ebook में लिखकर Sell करते हैं, इससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती हैं |

और यदि आप भी एक Blogger हैं और Ebook के द्वारा अपने ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी Ebook को तैयार कर सकते हैं , इसके लिए आपको सबसे पहले एक PDF पर अपना Content को तैयार करना होगा,

#15 . Upload 4 Ever के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

दोस्तों Upload 4 Ever एक वेबसाइट हैं जहाँ पर अगर आप कोई डेटा जैसे Audio, Video, Images, etc अपलोड करते हैं , तो उस देता को Access करने का एक Link मिलता हैं अगर इस लिंक से कोई व्यक्ति उस डाटा को Download करता हैं , तो इसके बदले डाटा को जो अपलोड किया हैं उसे 10 MB पर $3 (भारत में ) मिलता हैं |

हम इसके बारे में थोडा और अच्छे तरीके से समझते हैं तथा यह भी जानते हैं की कैसे हम Upload 4 Ever के द्वारा अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं |

मान लीजिये मैं एक Blogger हूँ जो अपने ब्लॉग पर Download से सबंधित Blog Post लिखता हूँ, जैसे Video Downloading, App Downloading Etc , अब मान लीजिये की मैं ThopTv Download के बारे में Blog Post लिख रहा हूँ | तो मुझे अपने Blog Post में कही ना कही Thop Tv के App को Embed करना होगा , या एप को MediaFire जैसे वेबसाइट पर Upload करके उसका Downloading Link मुझे अपने Blog Post में Insert करना होगा |

अब इन तरीको से अगर कोई व्यक्ति उस App को Download भी करता हैं तो हमें एक भी रुपया नहीं मिलगा, और अगर हम उस App को अपने Blog Post में Embad कर दे Download करने के लिए तो इससे हामरे Hosting पर भी बूरा असर पड़ेगा , अगर हमारा Hosting Powerfull नहीं हैं तो |

तो आप अब यह सोच रहे होंगे की अब हम ऐसा क्या करें की जब भी कोई आदमी हमारे डाटा को Download करें तो हमें डाटा डाउनलोड के बदले पैसे मिले , तो इसका एक ही उपाय हैं आप अपने Thop Tv या अन्य कोई Application, Photos या Videos जिसे आप अपने Blog Post में Upload करते हैं ” उसे आपको अपने Blog Post पर Upload ना करके Upload 4 Ever पर Upload करे ,

इसके बाद आपको उस File को Download करने के लिए एक Link मिलेगा , आप उसे अपने Blog Post मे लगायें , इससे होगा यह की जब भी आपके Blog के Visiter आपके ब्लॉग पर आकर आपके लगाये हुए Upload 4 Ever के Downloding Link पर क्लिक करके उस डाटा को Download करेगा

तो इससे आपको प्रति 10 MB Download पर $3 मिलेगा, लेकिन कोई USA जैसे Country से आपके Data को Download करेगा तो उसके बदले आपको प्रति 10 MB DATA Download पर $7 मिलेगा | आप यहाँ निचे इसके बारे में Videos भी देख सकते हैं |

यह भी पढ़े

ब्लॉग के प्रकार

चलिए अब जानते है की ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं,

1. निजी ब्लॉग (Personal Blog In Hindi)

निजी ब्लॉग को व्यक्तिगत ब्लॉग भी कहां जाता यह यह ब्लॉग किसी एक आदमी का व्यक्तिगत ब्लॉग होता है|ऐसे ब्लॉग में Blooger अपनी दैनिक जीवन से संबंधित लेख लिखते हैं निजी ब्लॉग को वैसे वैसे लोग चलाते हैं जो काफी मशहूर होते हैं जैसे सेलिब्रिटी, राजनेता इत्यादि|

2. समूह ब्लॉग (Group Blog In Hindi)

समूह ब्लॉग ऐसा ब्लॉग होता है जो बहुत सारे लोगो के द्वारा चलाया जाता है| समूह ब्लॉग में आपको अलग अलग विषय में अलग अलग अंदाज़ में आर्टिकल मिल जाएंगे ऐसे ब्लॉग बहुत पैसे कमाते हैं क्योंकि समूह ब्लॉग पर दिन के काम से काम 5 से 6 आर्टिकल पब्लिश होते हैं |

3. निश्चित विषय ब्लॉग (Niche Blog In Hindi)

निश्चित विषय ब्लॉग वैसा ब्लॉग होता है| जो किसी एक ही विषय पर आर्टिकल पोस्ट करते हैं आपने बहुत सारे ब्लॉग को देखा होगा जो एक ही Niche पर काम करते हैं| इन्हीं ब्लॉग को निश्चित विषय ब्लॉग कहा जाता है|

4. इवेंट ब्लॉग (Event Blog In Hindi)

ऐसे ब्लॉग आने वाले त्योहारों के ऊपर काम करते हैं जैसे कुछ महीनों के बाद होली आने वाला है| तो बहुत सारे ब्लॉग होली पर लेख यानी कि आर्टिकल लिख रहें हैं | इन्हीं ब्लॉग को इवेंट ब्लॉग कहा जाता है इस ब्लॉग पर इवेंट के कुछ दिन पहले से ही काफी ट्रैफिक आने लगता है | 

4. मीडिया ब्लॉग (Media Blog In Hindi)

इस प्रकार के ब्लॉग पर लिखित कंटेंट के साथ बहुत सारे वीडियो और फोटो का भी इस्तेमाल किया जाता हैं मीडिया ब्लॉग एक प्रकार का प्रोफेशनल ब्लॉग भी कहां जाता है |

5. एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग (Affiliate Marketing In Hindi)

इस प्रकार के ब्लॉग में बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के प्रोडक्ट के लिंक को एक जगह पर दे दिया जाता है और जब भी कोई आदमी उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो उस Blogger कि कमाई होती है | 

वैसे तो ब्लॉग के बहुत सारे प्रकार हैं लेकिन हमने इस पोस्ट में ब्लॉग के उन प्रकार को बताया है | जो लोगो के बीच काफी चर्चित हैं |

ब्लॉग क्या हैं उदाहरण सहित समझाइए?

ब्लॉग एक प्रकार का Website होता है जिस पर समय समय पर आर्टिकल लिखा जाता है, चलिए ब्लॉग क्या इसे हम Example के साथ समझते हैं 

मान लीजिए आपने गूगल पर सर्च किया कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए और आपको हमारा यह पोस्ट मिल गया जो कि एक ब्लॉग पर हैं इस प्रकार जिस भी वेबसाइट पर हम लिखा हुआ Content मिलता है उसे हम ब्लॉग कहते हैं 

और अगर हम साफ शब्दों में कहें कि ब्लॉग क्या है तो Internet पर बहुत सारे Aarticals, Videos और Photos के संग्रह को ब्लॉग कहा जाता है “

यह भी पढ़े

FAQ : Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग लिखने से व्यक्ति के लिखने की कला में सुधर आता हैं और मनुष्य अपनी बातो को Text के Format में दुसरो के सामने अच्छे तरीके से रख पाता हैं “

भारत में ब्लॉग लेखन सन 2002 से शुरू हुआ था इसके बाद में यह काफी लोकप्रिय हो गया चुकी ब्लॉग लेखन से पैसे भी कमाए जा सकते थे इसी कारण भारत के बहुत सारे लोग ब्लॉग लिखना शुरू कर दिया ,

ब्लॉग से इनकम यानी पैसे कमाने का पहला तरीका हैं Google AdSense  इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग हैं उनमें से लगभग 90% Google AdSense के द्वारा ही कमाई करते हैं तो अब आपको समझ में आ गया होगा की ब्लॉग से इनकम Google AdSense के द्वारा होती हैं ।

ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं : यह पूरी तरह से आपके ब्लॉग के ट्रैफिक तथा आपके Ad Network के CPC पर निर्भर करता है। साधारण Blog कि CPC $0.7 से $0.20 तक होता है। इस हिसाब से अगर आपके ब्लॉग पर 1000 ट्रैफिक आता है और इससे अगर आपके Ads पर 80 बार Click होता है। तो आप अपने ब्लॉग से $4 से $10 तक कि कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Blogging Se Paise Kaise Kamaye : Video Guide

निष्कर्ष : Blogging Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ने जाना की  “ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए” Blogging se Paise Kaise Kamaye और ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके इत्यादि |

आशा करते हैं की यह पोस्ट Blogging Se Paise Kaise Kamaye आपको काफी पसंद आयी होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज़रुर शेयर करें ताकि वो भी ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सके “

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

8 thoughts on “2023 में ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – 11+ तरिका”

  1. ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे मे बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है थैंक्स

    Reply
  2. ब्लॉग से पैसे पैसे कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स

    Reply
  3. धन्याबाद भाई आपके द्वारा दी गयी जानकारी काफी अच्छी है और मै भी अब ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने लगा हु.

    Reply

Leave a Comment