2024 में Blogging से पैसे कैसे कमाए – ( 10 ज़बरदस्त तरीके )

4.4/5 - (8 votes)

Blogging Se Paise Kaise Kamaye – क्या आप भी दोस्तों YouTube पर SatishKVideo या Pawan Agarwal के Videos को देखकर Blogging को शुरू कर दिए हैं , या फिर करने वाले हैं , तो मेरे ख्याल से दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं |

हम इस पोस्ट में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं , जिसके द्वारा आज के समय में सभी Blogger पैसा कमा रहे हैं , उन सभी तरीकों के बारे में बिलकुल विस्तार पूर्वक बताऊंगा , इसके आलवा दोस्तों हम आपको यह भी बताएँगे , की क्या आपको 2023 में Blogging करना चाहिए , या नहीं |

एक बात और दोस्तों हम इस Post को खासकर Hindi Blogger के लिए लिख रहे हैं , तो अगर आप Hindi में अपना Blog शुरू करने वाले हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक तो पढना ही पढना चाहिए , तो चलिए अब बिना किसी देरी के हम इस Post ( Blog Se Paise Kaise Kamaye ) को शुरू करते हैं |

और सबसे पहले हम यह जानते हैं , की आखिर Blogging के काम में आपको क्या करना होता हैं , क्योंकि मुझे लगता हैं , की आप में ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो अभी भी Blogging के Business के बारे में अच्छे से नहीं समझे होंगे |

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अनुक्रम दिखाए

ब्लॉगिंग में करना क्या होता है?

आपको बता दे की Blogging के काम में आपको एक Blog बनाकर , उसपर लिखित रूप में किसी टॉपिक के बारे में जानकारी देना होता हैं , अगर इसे हम एक उदाहरण के साथ समझे , तो जिस प्रकार YouTuber वीडियो के फ़ॉर्मेट में लोगो को किसी चीज के बारे में जानकारी देते हैं |

ठीक उसी प्रकार Blogger यानि जो Blogging करते हैं , वो लिखित रूप में लोगो को किसी चीज के बारे में जानकारी देते हैं , अब दोस्तों उदाहरण के लिए मैं अभी Blogging कर रहा हूँ , और इस समय मैं आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में लिखकर जानकारी दे रहा हूँ |

बस दोस्तों , इंटरनेट की दुनिया में इसी काम को Blogging करना कहते हैं |

एक Successful Blog बनाने के लिए जरुरी Requirements

दोस्तों , ध्यान रहे Blogging एक Online Business हैं , और अगर आप थोड़ा बहुत भी Smart Person हैं , तो आपको यह अच्छे से मालूम होगा की कोई भी Business से हम पैसा तभी कमा सकते हैं , जब वो Business Successful हो जाता हैं ,

इसलिए दोस्तों अगर आपने Blogging को शुरू कर दिया हैं , या फिर कुछ महीने बाद करने वाले हैं , तो हम आपको Blogging से पैसे कमाने के लिए कुछ ज़रुरी Requirements को यहाँ नीचे बता रहे हैं , अगर आप Blogging में Successful होकर मोटी कमाई करना चाहते हैं |

तो इन Tips पर आपको ज्यादा ध्यान देने की जरुरत हैं |

A. Writing Skill

Blogging का जो दिल है वो पूरा लिखावट पर निर्भर करता है। आपने शायद सुना भी होगा की “Content Is The King “ ब्लॉगिंग एक ऐसा काम हैं जिसमें आप जितना अच्छा आर्टिकल लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपका फायदा होगा ।

Writing Skill से मेरा मतलब है कि आप ब्लॉग लिखते समय ऐसे ऐसे शब्द का प्रयोग करें। जिससे पढ़ने वाला user आपके blog के तरफ खींचा चला आए ।

B. Laptop or Computer

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास Laptop या Computer का होना बेहद जरूरी है। हालांकि कुछ टाइम तक आप बिना कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्लॉगिंग सिर्फ अपने मोबाइल से कर सकते हैं

लेकिन आपके ब्लॉग को सही से चलाने तथा ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना ही चाहिए। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो दावा करते हैं को मोबाइल से ब्लॉगिंग किया जा सकता है। जो कि कुछ हद तक सही भी है। लेकिन जब आप अपने ब्लॉग का HTML, CSS, Edit करेंगे तो उस समय आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत 100% पड़ेगी।

C. Patience

ब्लॉगिंग एक ऐसा Professional Work है। जिसे करना हर किसी कि बस की बात नहीं है, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता हैं। क्योंकि आज के समय में ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा competition बढ़ गया है। जिससे आपको ब्लॉगिंग का Results देखने में कुछ समय लग सकता है।

ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारा Patience कि जरूरत है। आप इतना समझ ले कि अगर आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने हैं तो लगातार मेहनत करते रहे। फल की चिंता ना करें सही समय आने पर आपको ब्लॉगिंग का फल अवश्य मिलेगा।

यह भी पढ़े

ब्लॉग क्या होता हैं?

जब हम एक वेबसाइट बनाते है और उसपर लिख कर कुछ जानकरी देते है तो ऐसे वेबसाइट को ही हम ब्लॉग कहते हैं. उदाहरण के लिए आप मेरे वेबसाइट Litehindi.in को को देख सकते हैं , जिसके Content को अभी आप पढ़ रहे हैं |

इस Blog पर मैंने आपको मैंने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने, करियर, पैसे कमाने वाले ऐप और पैसे कमाने वाले गेम और भी बहुत से जानकारी के बारे में आर्टिकल लिखकर देता रहता हूँ ,

जब कोई आदमी किसी Browser या Search Engine पर कोई Keyword Search करता है तो उसे लिखित भाषा में कंटेंट मिलता हैं। यह लिखा हुआ कंटेंट किसी ना किसी Blog का एक Blog Post होता है, जिसे कोई Blogger लिखा हुआ रहता हैं |

😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – अब दोस्तों आशा करते हैं , की अब आप Blogging और Blog के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे , चलिए अब हम आपको Blog से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताना शुरू करते हैं |

2023 में Blogging से पैसे कमाने के जबदस्त तरीके – ओवरव्यू टेबल

Blogging से पैसे कमाने के तरीकेकितना कमा सकते हैं , महीने में
AdSense के जरिये पैसे कमाइएकोई लिमिट नहीं ( जितना ट्रैफिक उतना पैसा )
Paid Post को करके पैसे कमाइए₹10000 से ₹35,0000
Backlink देकर पैसे कमाए₹5000 से ₹25,000
Refer & Earn App के जरिये पैसे कमाए₹4000 से ₹13,000
Course बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाइए₹12000 से ₹40,000
खुद का Service बेचकर पैसे कमाए₹9000 से ₹18,000
Affiliate Marketing द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए₹16000 से ₹35,000
E-Book बेचकर Blogging से पैसे कमाए₹8000 से ₹17,000
Banner लगाकर पैसे कमाइए₹16000 से ₹30,000
अपना Blog Sell करके पैसे कमाइएजितनी बड़ी ब्लॉग , उतना ज्यादा पैसा

😂यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – सुनिए क्या आप मोबाइल से Typing Jobs करके , रोज़ाना ₹800 से ₹1200 तक कमाना चाहते हैं , तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका हैं , इसके बारे में जानने के लिए अभी हमारे पोस्ट ( Typing Karke Paise Kamaye ) को पढ़िए |

अब दोस्तों जैसा , हमने आपको ऊपर एक टेबल के माध्यम से Blogging से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बता दिया हैं , चलिए अब हम इन तरीकों के बारे में आपको एक एक करके विस्तार पूर्वक जानकारी को बता देते हैं |

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके – ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

#1. Google AdSense के द्वारा पैसे कमाए

आपको बता दे की आज के समय में जितने भी Hindi Blogs हैं , उनके कमाई का पहला तारिका Google AdSense ही हैं , जैसा की नाम से मालूम चलता हैं , की यह गूगल का एक प्रोडक्ट हैं , दरअसल जब आप AdSense के जरिये अपने Blog को Monetize करेंगे |

तो AdSense आपके Blog पर अपना Ads Show करता हैं , जिसपर अगर कोई विसिटर क्लिक करता हैं , तो इसके बदले में AdSense आपको Per Click कुछ Amount देता हैं , जो की डॉलर में होता हैं, लेकिन दोस्तों AdSense के Ads को अपने Blog पर दिखाने के लिए |

आपको पहले AdSense का Approval लेना पड़ता हैं , और AdSense का Approval लेने के लिए , आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 30 से 40 यूनिक आर्टिकल लिखना होगा ,

तब ही आपको AdSense का Approval मिल पायेगा , अब दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं , की आखिर हमारी AdSense से होने वाली कमाई हमको कैसे मिलेगा |

तो आपको बता दे की , जब आप नए नए AdSense Approval लेते हैं , तो जब आप टोटल $10 कमा लेते हैं , तो आपके Address पर AdSense ६ DIGIT का एक Verification Pin भेजता हैं |

उस Pin को आपको AdSense Dashboard में डालना होता हैं , इससे आपका Address Verify हो जाता हैं , इसके बाद दोस्तों जब आपके AdSense में कुल $100 हो जाते हैं , तो आप बड़े ही आसानी से AdSense के साथ अपना Bank Account Link करके , कमाए गए पैसे को निकाल सकते हैं |

😊ध्यान दे – अगर आप यह जानना चाहते हैं , की आखिर AdSense किस तरह से काम करता हैं , और आखिर हम किस तरह से AdSense में अपना Bank Account को Link कर सकते हैं , तो यह सब जानने के लिए मेरे ख्याल से आपको अभी हमारा पोस्ट ( Google AdSense क्या हैं ) को पढना चाहिए |

#2. अन्य Ads Network का USE करके पैसे कमाइए

अब दोस्तों , जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , Blogging से पैसे कमाने का पहला तारिका Google AdSense हैं , जो एक तरह का Ads Network हैं , जो आपके Blog पर Ads दिखाने का काम करता हैं , लेकिन दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है |

तो हम आपको बता देना चाहते हैं , की आज के समय में AdSense का Approval लेने में आपको लम्बे समय तक का इंतज़ार करना पड़ सकता हैं , इसलिए आप चाहे तो Blogging से पैसे कमाने दूसरे Ads Network का USE कर सकते हैं |

आपको बता दे दोस्तों , की मार्किट में ऐसे बहुत सारे Ads Network हैं , जिसके Ads को आप अपने Blog पर दिखाकर Google AdSense के जैसा ही कमाई कर सकते हैं |

ज्यादातर लोग इन Ads Network का USE इसलिए नहीं करते हैं , क्योंकि इनमें Targeted Ads कम दीखते हैं , जहाँ AdSense आपके Content से मिलता जुलता Ads दिखाता हैं , जिससे लोग Ads पर ज्यादा क्लिक करते हैं ,

वही बाकी के Ads Network अभी तक बढ़िया तरीके से Targeted Ads नहीं दिखा पा रहे हैं , जिससे Ads पर काफी कम Click आता हैं , जिससे हमारी कमाई भी कम होती हैं ,

लेकिन दोस्तों अगर आपको AdSense का Approval नहीं मिल रहा हैं , तब तक आप बाकी के Ads Network के Ads को अपने Blog पर दिखा सकते हैं ,

बाकी के Ads Network से आप बहुत ही आसानी से Approval ले सकते सकते हैं , अब चलिए दोस्तों अब हम आपको कुछ Best Ads Network के बारे में बता देता हूँ , जिसका USE आप AdSense के जगह कर सकते हैं |

Blogging से पैसे कमाने के लिए BEST Ads Network

  • Media.net
  • Mgid
  • Adsterra
  • Infolink
  • Taboola Feed
  • Ezoic

#3. Affiliate Marketing द्वारा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

Blogging से पैसा कमाने का Affiliate Marketing भी बहुत अच्छा तारिका हैं , एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऑनलाइन कंपनी के Affiliate Program को Join कर अपने Blog के जरिये उसके प्रोडक्ट या सर्विस को Sell करना होता हैं |

इसके लिए Company के तरफ से आपको एक Affiliate Link मिलता हैं , जिसपर क्लिक करके अगर कोई भी व्यक्ति कंपनी से कुछ ख़रीददारी करता हैं , तो आपको कमीशन के रूप में कंपनी पैसा देती हैं |

अब दोस्तों मार्किट में बहुत सारे कंपनी हैं , जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करने के लिए अपना Affiliate Program चलाती हैं , अब अगर आपको Affiliate Marketing करके अपने Blog से पैसा कमाना हैं , तो आपको अपने Niches से संबंधित Affiliate Program को Join करना होगा |

उदहारण के लिए दोस्तों , अगर आपका Blog Smartphone Review के ऊपर हैं , तो आप Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसी कंपनी के Affiliate Program को Join करके , आप जिस भी Smartphone के बारे में अपने Blog पर लिख रहे हैं, उस Smartphone का Affiliate Link को बना सकते हैं |

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link पर क्लिक करके , उस Smartphone को Buy करेगा , तो आपको कंपनी के तरफ से ( जिसका आपने Affiliate Program Join किया हैं ) कुछ कमीशन मिलेगा |

नोट कीजिए – आज के समय में हर एक कंपनी जो Online किसी प्रकार का Service या Product Sell करती हैं , उनमें से लगभग सभी कंपनी Affiliate Program चलाती हैं ,

😎एक नजर यहाँ भी – अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में अच्छे से समझना हैं , तो आपको बता दे की हमने अपने एक पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में काफी अच्छे से समझाया हैं , तो एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभी हमारे पोस्ट ( एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं , और यह कैसे काम करता हैं ) को पढ़िए |

#4. Refer & Earn App के जरिये पैसे कमाए

दोस्तों Market में ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने एप मौजूद हैं , जो आपको Refer करने के बदले में बहुत ज्यादा पैसे देते हैं , तो अगर आप Blogging से Extra Income करना चाहते हैं , तो आप इन App के बारे में एक बढ़िया सा आर्टिकल लिखकर उसमे अपना Refer Link को दे सकते है |

इसके बाद दोस्तों अगर आपका वो आर्टिकल Google में Rank हो जाता हैं , तो लोग आपके उस आर्टिकल को पढेंगे , और हो सकता हैं , की उनमें से कुछ लोग आपके Refer Link पर क्लिक करके उस App को Download करें , अब दोस्तों दूसरे की बात क्या करूँगा |

मैंने खुद App के रेफ़र लिंक को अपने Blog में Promote करके मात्र एक महीने में ₹13000 कमाए हैं , वो भी सिर्फ एक App से , जिसका Proof आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |

Winzo Earning Proof

आपको बता दूँ, की आप ऊपर दिए गए Photo में जो कमाई देख रहे हैं , वो मेरी Winzo App को रेफ़र करने से होने वाली कमाई हैं , अब दोस्तों मैंने Winzo App के Refer Link को प्रोमोट करने के लिए इसके ऊपर स्पेशल Blog Post ( Winzo Se Paise Kaise Kamaye ) को भी लिखा हैं |

तो दोस्तों ठीक मेरी तरह , अपने Blog के जरिये App को Refer करके पैसे कमा सकते हैं , अब यहाँ पर दोस्तों आपके मन में एक सवाल आएगा , की आखिर हमें कैसे मालूम पड़ेगा , की सबसे अच्छे Refer & Earn App कौन हैं , जो हमें रेफ़र करने के बदले में High Amount देते हैं |

तो आपको बता दे की इसके लिए हमने पहले से ही एक पोस्ट लिख दिया हैं , इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं , की आखिर सबसे बढ़िया Refer & Earn App कौन हैं , जिसको हम अपने Blog के जरिये Promote करके पैसे कमा सके , तो मैं आपको Personally Suggest करुंगा , की आप हमारा पोस्ट ( Refer Karke Paisa Kamane Wala App ) को पढ़िए |

यह भी पढ़े

#5. Backlink देकर पैसे कमाए

अगर आप Blogging या Digital Marketing Field से हैं , तो आप Backlink के बारे में पहले से ही जानते होंगे , दरअसल दोस्तों Backlink में हम अपने Blog के किसी Post में किसी अन्य Blog के Link देते हैं , इससे जो Users हमारे Blog Post को पढ़ रहा हैं |

वो उस दूसरे Blog के Link पर क्लिक करके उस Blog पर जाकर भी उसके Content को पढ़ सकता हैं , जब आपके Blog पर कुछ ट्रैफिक आने लगते हैं ,

तो बहुत सारे Blogger और Company आपसे Backlink लेने के लिए Contact करती हैं , उनका कहना होता हैं , की आप हमारे इस Link को अपने Blog के इस Post में तथा इस जगह पर Insert कर दीजिए |

और इसके बदले में हम आपको इतना $ देंगे , अब यहाँ पर दोस्तों आपका Blog जितना बड़ा होगा , उसी के आधार पर आपको Backlink का पैसा मिलेगा |

तो इस प्रकार अपने Blog से पैसा कमाने का Backlink भी एक अच्छा तरीका हैं ,दोस्तों अगर आप Backlink देकर ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके को अच्छे समझना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |

#6. खुद का Course बनाकर पैसे कमाइए

आज के समय में जितने भी Smart Blogger हैं , वो Ad Network से पैसे कमाने के साथ साथ खुद का Course Sell करके भी पैसे कमा रहे हैं , जो लोग Blogging के दुनिया में Success हो गए हैं , वो दूसरे लोगो को भी Blogging सिखा रहे हैं |

जिसके लिए उन्होंने अपना Course बनाया हैं, तो मेरे कहने का यही मतलब हैं , की आप Blogging के दुनिया में थोड़े बहुत भी Success हो जाते हैं , तो आप खुद का Course Sell करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा , की आखिर मैं अपने Blog के जरिये किसी प्रकार के Course को Sell कर सकता हैं , तो इसका जबाब यही हैं , की आप Online Business का Course Sell करिए |

क्योंकि Blogging एक Online Business ही हैं , आप चाहे तो Blogging का ही एक Course बनाकर उसे अपने Reader में Sell कर सकते हैं |

या आप Blogging के Course को Sell करना नहीं चाहते हैं , तो आप दूसरे Online Business जैसे Affiliate Marketing, Dropshipping , Instagram Pages, Digital Marketing, Freelancer इत्यादि का Course बना सकते हैं |

यहाँ नीचे दिए गए Guide Video में देखिये , की कैसे एक Blogger अपने Blog के जरिये Course को Sell करके महीने के लाखों रूपए कमा रहा हैं |


#7. किसी Company का प्रचार करके पैसे कमाइए

Blogging से पैसे कमाने का हमारा सातवाँ तरीका हैं , अपने Blog के जरिये किसी Company का प्रचार करना , आपको बताता चलूँ , की जब आपके ब्लॉग का ट्रैफिक अच्छा खाशा हो जाता हैं , तो बहुत सारे Company आपके Blog पर अपना Ads दिखाने के लिए सम्पर्क करते हैं |

उनका कहना होता हैं , की आप हमारे Company के Banner को इस जगह पर लगा दीजिए , इसके बदले में हम आपको Monthly कुछ Rupees Pay करते रहेंगे |

अगर आपको Blogging करते हुए कुछ समय हो गया हैं , तो जब आप किसी Blog पर गए होंगे , तो आपने यह देखा होगा , की आज के समय में Blogger अपने Blog के जरिये किसी Rummy, App, का अधिक Promotion कर रहे हैं |

बस इसे ही Brand Promotion, Ad Space इत्यादि के नाम से जाना जाता हैं , तो अगर आप खुद का एक Blog शुरू करने जा रहे हैं , तो आपको बता दूँ , की आप अपने Blog पर किसी कंपनी का Banner, Ads इत्यादि को लगाकर भी महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

#8. Assignment बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे ऐसे ब्लॉग मिल जाएंगे जो किसी विषय का assignment बनाकर अपने ब्लॉग द्वारा छात्रों को बेचते हैं उदाहरण के लिए जैसे में अभी IGNOU से  अपना ग्रेजुएशन कि पढ़ाई कर रहा हूं तो अगर मुझे किसी भी विषय का Assignment का जरूरत होता हैं तो में किसी भी ब्लॉग द्वारा उस विषय का Assignment ख़रीद लेता हूं 

तो आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इस तरीके को अपना सकते हैं आप कोई एक विशेष Course बनाकर उसे अपने ब्लॉग द्वारा Permote करके Google Adsense से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

#9. eBook बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

eBook को इलेक्ट्रॉनिक बुक भी कहा जाता है जिसका अर्थ है कि PDF के रूप में किताब ऐसे बहुत सारे ऐसे ब्लॉग होते हैं, जो अपने अनुभवों तथा अपने ब्लॉग के कैटोगरी के अनुसार Ebook तैयार को Ebook में लिखकर Sell करते हैं, इससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती हैं |

और यदि आप भी एक Blogger हैं और Ebook के द्वारा अपने ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी Ebook को तैयार कर सकते हैं , इसके लिए आपको सबसे पहले एक PDF पर अपना Content को तैयार करना होगा,

#10. Upload 4 Ever के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

दोस्तों Upload 4 Ever एक वेबसाइट हैं जहाँ पर अगर आप कोई डाटा जैसे Audio, Video, Images, etc. अपलोड करते हैं , तो उस देता को Access करने का एक Link मिलता हैं अगर इस लिंक से कोई व्यक्ति उस डाटा को Download करता हैं , तो इसके बदले डाटा को जो अपलोड किया हैं उसे 10 MB पर $3 (भारत में ) मिलता हैं |

हम इसके बारे में थोड़ा और अच्छे तरीके से समझते हैं तथा यह भी जानते हैं की कैसे हम Upload 4 Ever के द्वारा अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं |

मान लीजिए मैं एक Blogger हूँ जो अपने ब्लॉग पर Download से संबंधित Blog Post लिखता हूँ, जैसे Video Downloading, App Downloading Etc. , अब मान लीजिए की मैं ThopTv Download के बारे में Blog Post लिख रहा हूँ | तो मुझे अपने Blog Post में कही ना कही Thop Tv के App को Embed करना होगा , या एप को Media ire जैसे वेबसाइट पर Upload करके उसका Downloading Link मुझे अपने Blog Post में Insert करना होगा |

अब इन तरीकों से अगर कोई व्यक्ति उस App को Download भी करता हैं तो हमें एक भी रुपया नहीं मिलेगा, और अगर हम उस App को अपने Blog Post में Embed कर दे Download करने के लिए तो इससे हमारे Hosting पर भी बुरा असर पड़ेगा , अगर हमारा Hosting Powerful नहीं हैं तो |

तो आप अब यह सोच रहे होंगे की अब हम ऐसा क्या करें की जब भी कोई आदमी हमारे डाटा को Download करें तो हमें डाटा डाउनलोड के बदले पैसे मिले , तो इसका एक ही उपाय हैं आप अपने Thop Tv या अन्य कोई Application, Photos या Videos जिसे आप अपने Blog Post में Upload करते हैं ” उसे आपको अपने Blog Post पर Upload ना करके Upload 4 Ever पर Upload करे ,

इसके बाद आपको उस File को Download करने के लिए एक Link मिलेगा , आप उसे अपने Blog Post मे लगायें , इससे होगा यह की जब भी आपके Blog के Visitor आपके ब्लॉग पर आकर आपके लगाये हुए Upload 4 Ever के Download Link पर क्लिक करके उस डाटा को Download करेगा

तो इससे आपको प्रति 10 MB Download पर $3 मिलेगा, लेकिन कोई USA जैसे Country से आपके Data को Download करेगा तो उसके बदले आपको प्रति 10 MB DATA Download पर $7 मिलेगा ,

😜नोट कीजिए – तो दोस्तों यहाँ तक हमने आपको Blogging से पैसे कमाने के कुल 10 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , इसके आलवा दोस्तों , अगर हमें Blogging से पैसे कमाने के जैसे ही किसी अन्य तरीके के बारे में मालूम पड़ता हैं , हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में बता देंगे |

ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं , यह पुरी तरह से आपके Blog के Niches और आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करता हैं , ब्लॉग से होने वाली कमाई में Niches इसलिए ज़रुरी हैं , क्योंकि कुछ Niches ऐसे हैं , जिसमे आपको CPC, Paid Post इत्यादि भारी मात्रा में मिलता हैं |

वही इसके उलटा Blogging के कुछ ऐसे भी Niches हैं , जिसमे आपको बहुत कम CPC और Paid Post मिलता हैं , वही अगर बात करें Traffic की , तो हम सभी जानते है, की किसी ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा , हम उससे उतना अधिक पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन दोस्तों अगर हम फिर भी एक अनुमान द्वारा बताये , की आखिर ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं , तो अगर आपके ब्लॉग डेली पर 1000 Page View आ रहे हैं , तो AdSense के जरिये आप बड़े ही आसानी से डेली $2 से $6 तक कमा सकते हैं ,

वही 1000 Page View आ रहे हैं , तो इस हिसाब से आपके ब्लॉग पर एक महीने में 30000 का Page View आ जाता हैं , तो इस हिसाब से आप अपने ब्लॉग पर Paid Promotion ( Guess Post, Link Selling ) इत्यादि को करके महीने के 5 हजार बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

क्या आप 2023 में ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते हैं?

अगर आप 2023 में Blogging को शुरू करने जा रहे हैं , तो मैं आपको सुझाव दूँगा की अगर आपके अन्दर लम्बे समय तक बिना सैलरी के काम करने का हिम्मत हैं , तभी आप Blogging को करें , क्योंकि आज के समय में Blogging में बहुत ज्यादा कम्पटीशन बढ़ गया हैं |

ऐसे में दोस्तों , आपको अपने Blogging Career से पैसे कमाने के लिए लम्बे समय तक का इंतज़ार करना पड़ सकता हैं , हाँ लेकिन अगर आप Blogging को करते रहेंगे , तो मेरे ख्याल से लगभग आप 1 साल के बाद महीने के $100 से लेकर $600 तक बड़े ही आसानी से कमाने लगेंगे |

Blogging Se Paise Kaise Kamaye: Video Guide



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों , हमें उम्मीद हैं की अब आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे तरह से समझ गए होंगे , हमने इस पोस्ट में पुरी कोशिश की हैं , की आपको Blogging से पैसे कमाने के तरीके के बारे में अच्छे से बता सके , लेकिन अगर आपके मन में Blogging से पैसे कमाने से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे , बाकी दोस्तों आप यहाँ नीचे Blogging से पैसे कमाने के तरीके से संबंधित |

कुछ महत्वपूर्ण Question को पूछ सकते हैं , जिसे आम लोगो के द्वारा बार बार पूछा जाता हैं |

FAQ : Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग लिखने के क्या फायेदे हैं ?

ब्लॉग लिखने से व्यक्ति के लिखने की कला में सुधर आता हैं और मनुष्य अपनी बातो को Text के Format में दूसरों के सामने अच्छे तरीके से रख पाता हैं “

ब्लॉग्गिंग से कैसे कमाई होती हैं ?

ब्लॉग से इनकम यानी पैसे कमाने का पहला तरीका हैं Google AdSense  इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग हैं उनमें से लगभग 90% Google AdSense के द्वारा ही कमाई करते हैं तो अब आपको समझ में आ गया होगा की ब्लॉग से इनकम Google AdSense के द्वारा होती हैं ।

ब्लॉगिंग से कितना पैसे कमाए जा सकते हैं

ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं : यह पूरी तरह से आपके ब्लॉग के ट्रैफिक तथा आपके Ad Network के CPC पर निर्भर करता है। साधारण Blog कि CPC $0.7 से $0.20 तक होता है। इस हिसाब से अगर आपके ब्लॉग पर 1000 ट्रैफिक आता है और इससे अगर आपके Ads पर 80 बार Click होता है। तो आप अपने ब्लॉग से $4 से $10 तक कि कमाई कर सकते हैं।

एक ब्लॉगर एक महीने में कितना कमा सकता है?

वैसे तो दोस्तों एक Blogger के Blog पर जितना अधिक ट्रैफिक होगा , उसकी उतनी ही अधिक कमाई होगी , लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक़ एक ब्लॉगर महीने के $500 से लेकर $10000 तक बड़े ही आसानी से कमा सकता हैं |

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

जी बिलकुल , आप मोबाइल से Blogging को कर सकते हैं , लेकिन मैं आपको यह सुझाव दूँगा , की अगर आप मोबाइल से Blogging करना चाहते हैं , तो आप Blogger पर अपना Blog बनाये , क्योंकि Blogger को USE करना WordPress के मुकाबले काफी आसान हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

6 thoughts on “2024 में Blogging से पैसे कैसे कमाए – ( 10 ज़बरदस्त तरीके )”

Leave a Comment