Facebook Page Kaise Banaye – पैसे कमाने वाला फेसबुक पेज बनाना सीखे

4.6/5 - (34 votes)

Facebook Page Kaise Banaye – दोस्तों हम सब के पास Facebook Account होता हैं, लेकिन आपको बता दे की आप अपने Normol Facebook से कभी भी फेसबुक से पैसे नहीं कमा सकते हैं | क्योंकि फेसबुक से वही पैसे कमाता हैं जिसके पास एक Facebook Page होता हैं |

यही नहीं अगर आपका कोई बिजनेस हैं तो आपको फेसबुक पर अपने बिजनेस का Normol Account ना बनाकर Facebook Page ही बनाना चाहिए, क्योंकि Facebook Page में आपको अपने बिजनेस को Permote करने का भी आप्शन मिलता हैं | और इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको एक Facebook Page कैसे बनाये के बारे में Step By Step Guide करने वाले हैं |

facebook page kaise banaye

लेकिन फेसबुक पेज कैसे बनाये के बारे में जानने से पहले हम पहले फेसबुक पेज क्या होता हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं, ताकि आप और अच्छे से समझ सके की आखिर हमें एक Facebook Page क्यों बनाना चाहिए, तो चलिए शुरू करते हैं |

😍😍क्या आपको मालूम हैं, – दोस्तों एक FaceBook Page बनाकर आप घर बैठे ही फेसबुक से लाखों रूपए कमा सकते हैं, अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी जानना हैं, तो अभी हमारे पोस्ट ” फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ” को पढ़े

अनुक्रम दिखाए

Facebook Page क्या हैं?

Facebook Page फेसबुक कंपनी का एक Professional Tool हैं, जिसका इस्तेमाल यूजर अपने बिजनेस, या खुद के प्रोडक्ट को अधिकतर लोगो तक पहुचाने के लिए करता हैं, Normol Facebook Account में आपसे अधिकतम 5000 लोग ही आपके साथ Connect हो सकते हैं. लेकिन फेसबुक पेज में इसकी कोई सीमा नहीं हैं, बस इतना ही नहीं Facebook Page एक ऐसा फेसबुक का टूल हैं जिसपर Users अपने Video Content को Upload करके पैसे भी कमा सकता हैं |

हमारे देश में जो Bollywood Actor, Actress से लेकर बड़े बड़े Businessman का Facebook Page हैं, जिसका इस्तेमाल वो अपने आगामी फिल्मे या किसी Product को अधिकतर लोगो तक पहुचाने के लिए करते हैं |

Facebook Business Page क्या हैं

फेसबुक Business Page फेसबुक का एक ऐसा पेज होता हैं, जिसे किसी बिजनेस को Grow करने के मकसद से बनाया गया होता हैं, इस प्रकार के Facebook Page की मदद से आप अपने बिजनेस को टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं | लेकिन फेसबुक के नॉर्मल पेज और फेसबुक बिजनेस पेज बनाने का प्रोसेस एक ही है, आप यह समझ लीजिये की Normol Facebook Page और Business Facebook Page में कोई भी अंतर नहीं हैं |

बस आप जब फेसबुक पर अपने बिजनेस के लिए फेसबुक पेज बना रहे होंगे, तो उस समय आपको पेज के कैटेगरी में उसी कैटेगरी को चुनना होगा जिस कैटेगरी का आप का बिजनेस है |

फेसबुक पेज बनाने के फायदे

  • फेसबुक पेज बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की आप पेज पर Video Content को Upload करके पैसे कमा सकते हैं |
  • फेसबुक पेज के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को Permote करके targeted audience तक पहुचा सकते हैं
  • फेसबुक पेज के द्वारा आप बहुत सारे लोगो के साथ Connect हो सकते हैं |
  • फेसबुक पेज के द्वारा आप अपने Blog या Website पर Traffic भेज सकते हैं |
  • फेसबुक पेज के द्वारा आप Brand Permotion करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं |

😎😎😎 कृपया ध्यान दे – अगर आप घर बैठे सिर्फ फेसबुक से महीने के 50 हाजार से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट फेसबुक से पैसे कैसे कमाए को पढना चाहिए

Facebook Page कैसे बनाये – Facebook Par Business Page Kaise Banaye

दोस्तों अब हम आपको अपना खुद का फेसबुक पेज कैसे बनाये के बारे में Step By Step बताने जा रहे हैं, आप इन Steps को Follow करके एक Professional Page बड़े ही आसानी से बना सकते हैं, एक बात और हमने यहाँ पर आपको मोबाइल के द्वारा फेसबुक पेज बनाने के बारे में बताया हैं, क्योंकि मैं जानता हूँ की आपलोगों में से अधिकतर लोगो के पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन ही होता हैं, तो चालिए अब हम आपको Facebook Page बनाने के बारे में Step By Step Guide को समझते हैं |

#1. Facebook App को खोले और थ्री डॉट पर क्लिक करें

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में मौजूद फेसबुक एप से एक फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Facebook App को Open करना होगा, इसके बाद आपको Three Dot के आप्शन पर क्लिक करना होगा, आपको बतादे की इस Steps का Guide Image यहाँ निचे दिया गया हैं.

जिसको देखकर आप आसनी से समझ सकते है, की तरह से एक फेसबुक पेज बनाने के लिए, Facebook App को Open करना हैं, और किस तरह से Three Dot के आप्शन पर क्लिक करना हैं |

Facebook Page Kaise Banaye

#2. Page के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप अपने Facebook App को Open करके थ्री डॉट के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो यहाँ पर आपको एक Pages का आप्शन मिलता हैं, जिसका Guide Photo आप यहाँ निचे देख सकते हैं | तो एक Facebook Page बनाने के लिए आपको फेसबुक पेज के आप्शन प[आर क्लिक कर देना हैं, जैसा की आपको निचे Photo में दिखाया गया हैं |

Facebook Page Kaise Banaye 1

#3. Create के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप Page के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपने इससे पहले जितना भी Page बनाया हैं, वो सारे आपके सामने आ जायेगा लेकिन अगर आपने इससे पहले कभी भी अपना पेज नहीं नहीं बनाया हैं, तो आपको यहाँ पर कोई पेज नहीं दिखेगा, खैर हम, लोग अभी Facebook Page बनाने के बारे में जानकारी को पढ़ रहे हैं |

अब यहाँ से अगर आप थोडा ध्यान से देखंगे, तो आपको Create का आप्शन मिलेगा, बस एक फेसबुक पेज बनाने के लिए आप इसी Create के आप्शन पर क्लिक करेंगे, इस बात को निचे दिए गए Guide Image में भी दर्शाया गया है |

Facebook Page Kaise Banaye 2

जैसा की आप ऊपर Image में देख रहे हैं, आपको भी ऐसा ही Create का आप्शन मिलेगा, बस आपको उसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

4. Get Started के आप्शन पर क्लिक करे और Facebook Page का नाम लिखे

जब आप Create के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको Facebook Page के बारे में एक Overview देखने को मिलता हैं, जिसमे आपको Facebook Page के बारे में Short Information पढने को मिलता हैं, आप इसको पढ़कर निचे Get Started के आप्शन पर क्लिक करेंगे,

अब इसके बाद आपको अपने फेसबुक पेज का नाम लिखना होगा, यानी पर आप अपने फेसबुक पेज का जो भी नाम रखना चाहते हैं, वो टाइप करके निचे Next के आप्शन पर क्लिक कर देंगे, इस बात को निचे Guide Image द्वारा बहुत अच्छे तरीके से समझाया गया हैं |

Facebook Page Kaise Banaye 1 2

#5. अपने Page का Category चुने

जब आप अपने Facebook Page का नाम लिखकर निचे दिए गए Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपको अपने Facebook Page के Category को चुनना होगा, यहाँ पर आपको बहुत सारे Category मिल जायेंगे, आप जिस Category में Facebook Page बनाना चाहते हैं, उस Category को चुनकर निचे Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

For Example – उदाहरण के लिए अगर आप एक Singer हैं और आप अपने लिए पेज बना रहे हैं तो आप Musician Band के आप्शन पर को चुनेंगे, वही अगर आप एक नेता हैं तो आप Politician के आप्शन को चुनेगे, तो यहाँ पर अपना Category चुनने के बाद आप निचे आकर फिर से Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे | इस बात को निचे एक Guide Image के द्वारा बहुत अच्छे तरीके से समझाया गया हैं |

Facebook Page Kaise Banaye 1 1 1

#6. अपने बारे में बेसिक जानकारी को भरे

अपना Facebook Page Category को चुनने के बाद जब आप Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद अब आपको अपनी Facebook Page में Basic जानकारी को देना होगा, यहाँ पर सबसे आपको अपनी Bio को लिखना होता हैं, इसमें आप बता सकते हैं की आप क्या हैं और आपने किस उद्देश्य से यह पेज बनाया है |

इसके बाद आपसे आपका Contact Information मांगा जाता हैं, यहाँ पर आपको अपने Website, Email Address, Phone Number इत्यादि की जानकारी देना होता है |

यहाँ पर आपसे आपके Location के बारे में भी पूछा जाता हैं, जिसमे आप अपना City को चुन सकते हैं, लेकिन यह सभी जानकारी को भरना अनिवार्य नहीं हैं, यानि आप इस Steps को छोड़ भी सकते हैं, आप इस Steps में मांगी गई जानकारी को भरे या खाली छोड़ दे दोनों ही परिस्थती में आगे बढ़ने के लिए आप निचे Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

#7. अपने Page का Profile & Cover Photo को लगाये

अब यहाँ पर अब आपको अपने Page का Profile Photo तथा Cover Photo को लागना होगा, हालाँकि आप इस Steps को छोड़ भी सकते हैं, और बाद में कभी भी Profile Photo और Cover Photo को लगा सकते हैं, लेकिन अगर आप अभी ही अपने पेज पर Profile Photo तथा Cover Photo लागना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सामने के Camera Icon पर क्लिक करेंगे |

इसके बाद आपका Gallery खुल जायेगा, आपको अपने Gallery में से उन फोटो को चुन लेना हैं, जिसे आप अपने फेसबुक पेज पर लगाना चाहते हैं, अब यहाँ पर सभे कामो को करने के बाद आप निचे आकर Next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

#8. अपने Facebook Page में WhatsApp Button जोड़े

जब आप अपने Facebook Page का profile और Cover Photo लगाकर निचे आकर Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपको अब अपने WhatsApp Number को Facebook Page पर बतौर Button जोड़ने का आप्शन मिलता हैं, लेकिन आप इस Option को Skip भी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने WhatsApp को यहाँ पर Button के रूप में जोड़ना चाहते हैं | तो इसके लिए सबसे पहले आप यहाँ पर अपने WhatsApp Number को लिखेंगे |

Facebook Page Kaise Banaye 2 1

WhatsApp Number लिखने के बाद अब आपको कोड पाए के आप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपके WhatsApp में Facebook के तरफ से एक OTP आएगा, आप उस OTP को यहाँ डालकर Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे, ध्यान देने वाली बात यह हैं की यह OTP आपको WhatsApp पर आएगा, इसलिए आपको OTP देखने के लिए WhatsApp App को खोलकर रखना हैं |

#9. और इस तरह आप एक फेसबुक पेज बना सकते हैं

WhatsApp वाले Step को पूरा करने के बाद अब आपका Facebook Page पुरे तरीके से बन कर तैयार हो गया हैं, अब आप अपने फेसबुक पेज पर Reels, Video, Images, Text etc. को Upload कर सकते हैं, अगर आपको फेसबुक पेज से कैसे कमाए के बारे में नहीं मालूम हैं, तो हम निचे आपको इसके बारे में Step By Step जानकारी देंगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ आपको Facebook Page Kaise Banaye Se सबंधित एक Guide Video को दे रहे हैं |

ये विडियो उन लोगो के लिए हैं, जिनको पढना पसंद नहीं हैं वो इस Guide Video को देखकर आसानी से एक Facebook Page बना सकते हैं |

#10. फेसबुक पेज बनाने के बारे में / गाइड वीडियो



Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Facebook Page से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके Facebook Page पर 10000 Followers तथा 600000 Minute का Watch Time पूरा होना चाहिए, इसके बाद आप Facebook Monetization के द्वारा अपने FB Page को Monetize करके और अपने Page के Video पर Ads चलाकर फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन ऐसा नहीं हैं की Facebook Page से पैसे कमाने के सिर्फ एक ही तरीका मौजूद हैं, दरअसल फेसबुक पेज से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, इन तरीको में Affiliate Marketing, Marketplace, Brand Permotion जैसे तरीके भी शामिल हैं, अगर आप इन तरीको के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” फेसबुक से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े ”

😎😎😎 कृपया ध्यान दे – अगर आपको अपने Facebook Page का Monetizatiion Enable करने नहीं आता हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट ” Facbook Page Ko Monetize Kaise Kare ” के बारे में पढना चाहिए |

फेसबुक पर पेज बनाने से क्या होता है?

एक फेसबुक पेज बनाकर आप अपने प्रोडक्ट या बिजनेस को टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं, यही नहीं अगर आप एक Creator हैं तो आप फेसबुक पेज पर विडियो बनाकर अपनी आय भी बढ़ सकते हैं, क्योंकि जब आप Facebook Page बनाते हैं. तो फेसबुक आपके Page पर डाले गए Video पर Ads दिखाता हैं, जिससे आपकी कमाई होती हैं |

आपको बता दें कि जब आप अपने Normol Facebook Account पर कोई Video डालते हैं, तो फेसबुक इसके बदले में आपको एक भी रुपया नहीं देता हैं, लेकिन वही अगर आप एक Facebook Page बनाकर उसपर विडियो डालते है, तो इसके बदले में फेसबुक आपके विडियो पर आये View के मुताबिक पैसे देता हैं |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Facebook Page Kaise Banaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, अगर आप इस पोस्ट में बताये गए Steps को Follow करते हैं, तो आप आसानी से सिर्फ अपने मोबाइल से पैसा कमाने वाला फेसबुक पेज बना सकते हैं |

दोस्तों वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको खुद का फेसबुक पेज कैसे बनाये से सबंधित सभी सवालों का जबाब दे दिया हैं, लेकिन अगर आपके मन में फेसबुक पेज बनाने से सबंधित और कोई सवाल आ रहा हैं, तो आप उस सवाल को हमसे निचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी आप यहाँ निचे खुद का फेसबुक पेज कैसे बनाये से सबंधित कुछ महत्वपर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं |

FAQ – Facebook Page Kaise Banaye

फेसबुक पर कितने पेज बना सकते हैं?

फेसबुक पर पेज बनाने की कोई Limit नहीं हैं, आप जितना चाहे उतना Facebook Page बना सकते हैं |

क्या फेसबुक बिजनेस पेज में पैसे खर्च होते हैं?

नहीं फेसबुक आपसे Facebook Page बनाने के लिए एक भी रुपया नहीं लेता हैं, आप फ्री में अपना फेसबुक बिजनेस पेज बना सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने Post, Product को Facebook पर Permote करते हैं, तो फेसबुक उसके लिए आपसे कुछ पैसे चार्ज करता हैं |

फेसबुक पेज का नाम क्या रखें?

अगर आप अपने बिजनेस के लिए फेसबुक पेज बना रहे हैं, तो आप अपने बिजनेस के नाम से ही Facebook Page बनाये, लेकिन वही अगर आप Personal Facebook Page बना रहे हैं, तो अपने फेसबुक पेज का नाम वही रखे जो आपके सरकारी दस्तावेज में हैं |

जब आप फेसबुक पर पेज बनाते हैं तो क्या यह प्राइवेट होता है?

नहीं जब आप अपना फेसबुक पेज बनाते हैं तो वो प्राइवेट ना होकर सार्वजनिक होता हैं, जिसका मतलब हैं की कोई भी आदमी आपके फेसबुक को देख सकते हैं |

Facebook Par Business Page Kaise Banaye

फेसबुक पर एक Business Page बनाने के लिए आप ऊपर दिए गए Steps को Follow करें, हमने आपको ऊपर पोस्ट में एक Business Facebook Page बनाने का Complete Information दिया हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

16 thoughts on “Facebook Page Kaise Banaye – पैसे कमाने वाला फेसबुक पेज बनाना सीखे”

  1. सोनू कुमार सबसे पहले आपको ढेर सारी दुआएं कि आपने इतना अच्छे से सजेस्ट किया है और फिर सपोर्ट कर रहे हैं यह पैसा कमाने के साथ लोगों की हेल्प भी आप कर रहे हैं खुश रहें मुझे भी एक पेज बनाना है गरीबों की हेल्प के लिए 9891199815

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment