Instagram Reels Video Viral Kaise Kare – क्या आप अपने Reels Video को Viral करके Million Views लाना चाहते हैं , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स देने वाले हैं , जिसको अगर आप अपने Reels Video पर Apply करते हैं |
तो आपका हर एक Reels Video Viral हो सकता हैं , और उसपर Million Plus Views आ सकता हैं , आपको बता दे दोस्तों की Instagram Reels को Viral होने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं , की जब हमारा कोई Reels Video Viral हो जाता हैं |
तो हम इंस्टाग्राम की मदद से घर बैठे 40K तक EARN कर सकते हैं , इसके साथ दोस्तों अगर इंस्टाग्राम पर कोई Reels Viral हो जाता हैं , तो हमारे इंस्टाग्राम पर तेजी से Organic Followers भी बढ़ता हैं ,
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Instagram Reels Video Viral करने के कुछ ऐसे Tips & Trick के बारे में बताने वाले हैं , जिसके जरिये आप अपने Reels Video को वायरल कर उसपर Million Plus View ला सकते हैं ,
तो चलिए दोस्तों , अब हम बिना किसी देरी के आपको Instagram Reels Viral Trick In Hindi के बारे में बताना शुरू करते हैं |
नीचे दिए तरीके का इस्तेमाल करके आप भी अपने Instagram Reels Video को Viral ज़रुर कर सकते है, इसलिए एक एक तरीके को ध्यान से और अच्छे से ज़रुर पढ़े.
#1. Instagram Profile को Professional Account में बदले
अगर आप भी सही में अपने Instagram Reel Video को वायरल करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने अकाउंट को Professional Account में बदलना काफी ही ज्यादा ज़रुरी हैं.
Instagram में By Default आपका अकाउंट एक Personal Account रहता हैं, जिसे अगर आप Professional Account में बदलते है तो आपके अकाउंट को Instagram एक Creator की तरह लेने लगता है, जिससे आपका रील्स विडियो भी वायरल होने लगता हैं.
लेकिन अगर आप अपने अकाउंट को Personal Account रखते है तो Instagram आपको एक Creator नहीं समझता है और इसलिए ही आपका रील्स विडियो भी वायरल होने की संभावना काफी कम होता हैं.
इसके अलावा अगर आप अपने Instagram Account को Professional Account में बदलते है तभी आपको Instagram Reel Bonus भी मिलेगी, जिससे आप पैसे भी कमा पाएंगे.
तो इसलिए दोस्तों , अगर आप चाहते हैं , की आपके हर एक Reels Video पर अच्छा खाशा व्यू आयें , तो आज ही अपने नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch कीजिये |
😎नोट कीजिए – वैसे दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं , की आखिर हम किस तरह से अपने Normal Instagram Account को Professional Account में बदल सकते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ( Personal Account को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदले ) को पढना चाहिए |
यह भी पढ़े
इंस्टाग्राम की मदद से हर Month ₹40,0000 कमाइए😉
क्या आप भी मेरी तरह INSTAGRAM के जरिये महीने के 40K तक कमाई करना चाहते हैं ,
वो भी बिना किसी INVESTMENT के , अगर आपका जबाब हाँ हैं , तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कीजिये ,
#2. High Quality Reels Video बनाये
जिस तरह आप YouTube पर Subscriber बढ़ाने के लिए High Quality Video बनाते हैं, ठीक उसी प्रकार आपको Reels Video को वायरल करने के लिए तथा अपने Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए High Quality Reels Video को Upload करना होगा,
High Quality का मतलब यह हैं की आप अपने Instagram Page या Profile पर जो भी विडियो डाले वो दिखने में Attractive होना चाहिए, उसमे Cinematic Look के साथ साथ Reels Audio Quality भी अच्छी होनी चाहिए,
लेकिन High Quality Reels Video बनाने का यह मतलब नहीं हैं की सिर्फ Audio , या Reels Video को अच्छी प्रकार से Cinematic Look देना ही नहीं हैं | इसके अलावा आप जो भी Reels Video बना रहे हैं उसमे सच्चाई और एक्टिंग भरपूर होनी चाहिए
For Example – अगर आप Instagram पर Entertainment Reels Video बनाते हैं, तो इस Category के Reels Video को Viral करने के लिए आपको अपने Reels Video के Audio Quality, Video Quality के साथ साथ आपके Acting में भी दम होना चाहिए, तो Instagram Reels Video को Viral करने का दूसरा कदम हैं की आपको अपने Reels Video को हाई क्वालिटी में बनाना होगा |
वैसे अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन हैं, और अगर अगर आप मोबाइल के द्वारा ही एक High Quality Reels Video बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने Reels Video को ऐसे Video Editing Apps के माध्यम से Edit करना चाहिए, जो आपके Reels Video को Professional तथा Cinematic Look दे सके |
वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की ऐसे कौन कौन से विडियो एडिटिंग एप हैं, जिसके द्वारा हम ऐसा कर सकते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट Best Video Banane Wala App को पढना चाहिए, जिसमे हमने बहुत सारे अच्छे Video Editing App के बारे में बताया हैं |
यह भी पढ़े
- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये
- Best Instagram Bio For Girls {Updated February 2023}
- Youtube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये
- बेस्ट विडियो बनाने वाले ऐप
😎😎Reels Viral करने के लिए ज़रुरी बात – दोस्तों किसी भी Reels Video को Viral करने के लिए सबसे ज़रुरी बात हैं की आप उस Reels Video को सही तरीके से बनाकर उसे सही तरीके से Instagram पर Upload करना यह सबसे ज़रुरी चीज हैं, खैर अगर यह मालूम नहीं हैं की आखिर हमें Reels को Viral करने के लिए किस तरह से एक High Quality Reels Video बनाना चाहिए, तो आप नीचे दिए गए Guide Video को देखे
High Quality Reels Video कैसे बनाये जो वायरल हो / गाइड विडियो
#3. Trending Topic पर Reels Video बनाये
किसी भी Social Media चाहे वो फेसबुक हो या इंस्टाग्राम कही पर भी आपके विडियो का वायरल होने का चांस तब बढ़ता हैं, जब आप Trending Topic पर Video बनाते हैं, ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि जब आप Trending Topic पर विडियो बनाते हैं, तो आपका Video खुद Social Media Company अपने ऑडियंस तक पहुँचाते हैं ”
ठीक वैसे ही अगर आप Trending Topic पर Instagram Reels Video बनाते हैं, तो Instagram खुद उस विडियो को अपने ऑडियंस तक पहुँचाता हैं, जिससे लोग आपके Reels Video को देखते हैं तथा Like, Comment करते हैं, और इस प्रकार आपका Reels Video Viral हो जाता हैं |
Example
आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Creator मिल जायेंगे जिन्होंने Trending Topic पर बनाये, और उनका विडियो वायरल हो गया, For Example अगर आप YouTube पर Comedy Video देखना पसंद करते हैं तो आप Round2hell YouTube Channel को ज़रुर जानते होंगे, जिनके मालिक नाज़िम, वासिम तथा जैन सैफी हैं |
वो 2016 से ही विडियो बना रहे थे लेकिन उनका विडियो एक भी वायरल नहीं हो रहा था, क्योंकि वो Trending Topic पर विडियो नहीं बना रहे थे, लेकिन साल 2017 में Jio Company अपना Unlimited Data का २१ मार्च से बंद करने वाला था जो की बहुत trending में था, बस इसी trending topic का फायदा उठाकर Round2hell के Creators ने ” Jio Users Before vs After 31st March ” नाम का विडियो बना दिया,
अब क्योंकि यह बात उस समय बहुत Trending में थी, इसलिए Round2hell का यह विडियो तुरंत वायरल हो गया, और विडियो अपलोड करने के कुछ ही समय बाद यह Video YouTube के #Trending Section में भी आ गया था |
NOTE – ऊपर बताये गए Example को पढ़कर आप समझ गए होंगे की Reels Video को वायरल करने के लिए Trending Topic पर विडियो बनाना कितना जरूरी हैं |
#4. रील्स साइज़ का ध्यान रखे
अधिकतर लोग अपने Reels Video का साइज़ कैसा भी रख लेते हैं, जिससे उनका Reels Video लोगो को अच्छा नहीं लगता हैं, और वे उस रील्स को Skip कर देते हैं,
इससे आपके Reels Video के Ranking में बहुत ज्यादा बुरा इफेक्ट पड़ता हैं, जब लोग आपके Reels Video को Skip कर देते हैं,
तो इससे Instagram के Reels Ranking Algorithm को लगता हैं, की यह Reels Video अच्छा नहीं हैं इसलिए लोग इसे बिना देखे Skip कर दे रहे हैं |
तो अगर आप अपने Reels Video को जल्दी से जल्दी वायरल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सही Size ( 1080 x 1920 pixels) का Reels Video को अपने Instagram Handle पर Upload करना चाहिए,
ताकि जब Users अपने मोबाइल में आपका Reels Video देखे तो उन के मोबाइल में आपका Reels Video आसानी से दिख सके,
Instagram Reels Video Best Size | 1080 x 1920 pixels |
#5. Reels में Watermarks को ना रखे
आपने बहुत सारे Reels Creator को देख होगा जो अपने Reels Video में किसी कंपनी या किसी Brand का Watermark रखते हैं, मैंने बहुत सारे Creator को देखा हैं जिनके Reels Video में Kinemaster, Tik Tok etc. का Watermark लगा हुआ रहता हैं.
तो दोस्तों ऐसा करना बिलकुल गलत बात हैं क्योंकि इससे Instagram पर मौजूद Users के मन में एक छवि बन जाती हैं, की यह Reels Video कही से Copy किया गया हैं, या फिर इसे Tik Tik से Download करके Instagram पर Upload कर दिया गया हैं,
तो दोस्तों इससे पहले अगर आप भी अपने Reels Video में Watermarks लगाते थे, तो आज से आपको ये सब बंद कर देना चाहिए क्योंकि, यह आपके Reels Video के Viral होने से रोकता हैं | तो दोस्तों Instagram Reels Video Viral करने का पाँचवाँ तरीका हैं अपने विडियो में Watermarks का इस्तेमाल ना करना |
#6. Reels Video में Caption Add कीजिये
अगर आप Instagram पर Informational Reels को बनाते हैं , तो आपको अपनी रील्स विडियो को वायरल करने के लिए उसमे Caption ज़रुर Add करना चाहिए , अब दोस्तों Instagram की भाषा में Caption के दो मतलब होते हैं |
लेकिन मैं यहाँ आपको जो Video पर Caption चलता हैं , जिसको हम Subtitle भी कहते हैं , उसकी बात कर रहा हूँ , आपने बहुत सारे बड़े बड़े Instagram Creator का Video देखा होगा , जिसमे वो जो विडियो में बोलते हैं , Same To Same वही Word उनके विडियो में लिखा हुआ आता हैं |
इसका उदहारण आप यहाँ नीचे दिए गए एक Guide Video में देख सकते हैं , जिसमे मैंने आपको एक तरफ बिना Caption वाले Reels Video को दिखाया हैं , वही दुसरे तरफ उस Video को दिखाने की कोशिश की हैं , जिसमे Caption Add किया गया हैं |
तो अगर आप अपने इन्स्ताग्राम किसी भी तरह का Informational Reels बनाते हैं , तो उसमे आप आज से ही Caption जिसे हम Subtitle भी कहते हैं , उसे लगाना शुरू कर दीजिये |
इससे लोगो को आपके Video को देखने में Satisfy Fill होता हैं , जिससे लोग आपके Reels को अंत तक देखते हैं , और जब इन्स्ताग्राम पर आपके किसी विडियो को पूरा देखा जाता हैं , तो इन्स्ताग्राम उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के Feed में पहुँचाता हैं , और इस तरह देखते ही देखते आपका Reels Viral हो जाता हैं |
अपने Reels पर Caption कैसे लगा सकते हैं ?
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आप अपने Reels Video पर कैप्शन जिसे हम Subtitle भी कहते हैं , उसे आप आटोमेटिक तरीके से भी लगा सकते हैं , अगर आप Manually किसी Editing App के जरिये लगाने बैठे तो आपको बहुत ज्यादा समय लगेगा |
लेकिन दोस्तों Captions.Ai नाम का एक ऐसा वेबसाइट हैं , जो आपके किसी भी Reels Video पर Automatic कैप्शन लगा देगा , आपको बस इसके वेबसाइट पर जाकर अपना Reels Video को अपलोड कर देना हैं , जिसपर आप Caption को लगाना चाहते हैं |
इसके बाद यह AI Website आपके विडियो में बोले गए शब्द को Detect करके आटोमेटिक आपके रील्स विडियो में कैप्शन लगा देगा , अब इस AI Tool के जरिये आप किस तरह से अपने Reels Video में कैप्शन को Add कर सकते हैं ,
इसके बारे में अगर आपको जानना हैं , तो आप हमारा पोस्ट ( Reels Video में आटोमेटिक कैप्शन कैसे लगाए ) को पढ़िए |
💡 Note – तो दोस्तों अगर आप भी अपने Reels Video को वायरल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने हर एक Reels Video में Caption Add करना चाहिए, अगर इस तरीके के बारे में Video देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Video को देख सकते हैं |
#7. Hashtag का इस्तेमाल करें
Hashtag आपके Reels Video को Targeted Audience तक पहुचने में बहुत मदद करता हैं, इसलिए आपको अपने Reels Video में Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपका Reels Video उन उन लोगो के पास पहुँचेगा जो अपने Instagram में उस Hashtag को Search करेंगे. जो आपने अपने Reels Video में लगाया हैं |
आप Hashtag का इस्तेमाल करके किस तरह अपने Reels Video को Targeted Audience तक पहुँचा सकते हैं, इसे आप एक उदहारण के साथ समझे – मान लीजिये आपने कोई Reels Video बनाया जिसमे आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए यानि Make Money Online के बारे में बता रहे हैं |
तो यहाँ पर अगर आप अपने Reels Video में #makemoneyonline Hashtag का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके बाद जो लोग भी Instagram पर Make Money से रिलेटेड कुछ भी Activity को सर्च करेंगे, तो आपका Reels Video उन्हें recommendation के तौर पर दिखाई देगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आपके Reels Video को देखेंगे और आपका Reels Video Viral हो जायेगा |
यह भी पढ़े
#8. Reels Video को सही Time पर Upload करें
एक Instagram Reels Video को Viral करने के लिए इसे सही समय पर Upload करना बहुत ज़रुरी हैं, इससे होता हैं की जब आप अपने Reels Video को सही Time पर Upload करते हैं तो लोग आपके Reels Video कुछ समय बाद देख लेते हैं जिससे आपके Reels पर तुरंत ट्रैफिक आता हैं, जिससे आपके Reels Video का Viral होने का चांस बहुत बढ़ जाता हैं |
अब बात रही कि अपने इंस्टाग्राम reels video को कब अपलोड करें ताकि हमारा Reels video viral हो, तो आपको बता दे की आपको अपनी Reels Video शाम के 4 बजे के बाद तथा रात के 9 बजे से पहले करना चाहिए,
यहां पर हम एक हेडिंग बनाकर इस सवाल का जवाब दे रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो के नजर में यह आ सके , की आखिर हमें इंस्टाग्राम पर अपने Reels Video को कब अपलोड करना चाहिए।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?
आपको हमेशा इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट या रील्स वीडियो को शाम के 4 बजे के बाद तथा रात के 9 बजे से पहले डालना चाहिए, क्योंकि इस अवधि में अधिकतर लोग फ्री रहते हैं, और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।
#9. Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करें
आपने देखा होगा की आज के समय में Facebook पर भी Reels Video दिखने लगा हैं, यानी अब आपको Instagram का Reels Video Facebook पर भी देखने को मिल जायेगा,
जिन लोगो को नहीं पता की आखिर Instagram का Content Facebook पर क्यों Show हो रहा हैं ‘ उन लोगो को बता दे की Facebook तथा Instagram इन दोनों Company के मालिक एक ही आदमी हैं जिसका नाम mark Zuckerberg हैं, इसलिए आपको Instagram का Reels Video Facebook पर देखने को मिलता हैं |
लेकिन इस फीचर्स जिसका नाम हैं ( Recommend On Facebook ) Company के साथ साथ Reels Creator को भी बहुत फायदा होगा क्योंकि अब फेसबुक पर मौजूद लोग भी आपके Creator के Reels Video को देख पाएंगे, जिससे आपका Reels Video तेज़ी से वायरल हो जायेगा
लेकिन इसके लिए आपको अपने Instagram के Setting में जाकर Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करना होगा, अगर आपको ये करना नहीं आता हैं तो आप निचे दिए गए Steps को Follow करें |
Recommend On Facebook के Option को कैसे Enable करें
#1. Profile के आप्शन पर tap करें
अगर आप Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram Application को Open करके Profile के आप्शन पर TAP यानि क्लिक करना हैं, जैसा की नीचे मौजूद Guide Images में दर्शाया गया हैं |
#2. Three Dot के आप्शन को क्लिक करें
जब आप Profile के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपका Instagram Profile Open हो जाता हैं, यही पर आपको ऊपर के तरफ Three Dot का आप्शन मिलता हैं, Recommend On Facebook के Option को Enable करने के लिए आपको इसी Option पर क्लिक कर देना हैं |
इस Steps को निचे एक Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया हैं,
#3. Privacy के आप्शन पर क्लिक करें
अब Tree Dot के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy के आप्शन पर क्लिक करना होगा, नीचे आपको इस बात को एक Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया हैं |
#4. Reel & Remix के आप्शन पर क्लिक करें
जब आप Privacy के आप्शन पर Click करते है, तो आपके सामने बहुत सारी Privacy Setting के आप्शन आ जाते हैं, पर यहाँ पर सिर्फ आपको Reel & Remix के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जैसा की आप नीचे एक Guide Image में देख रहे हैं |
#5. अब Recommend On Facebook के Option को Enable करें
जब आप Reels And Remix के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको Recommend On Facebook का आप्शन मिल जाता हैं, अपने Reels Video को फेसबुक पर दिखाने के लिए आपको इस Option को Enable कर देंगे |
Recommend On Facebook के Option को Enable करने के बाद अब आपका Instagram का Reels Video Facebook पर भी दिखाई पड़ेगा, जिससे आपके Reels Video को Facebook users भी देख पाएंगे, जिससे आपका Reels Video Viral हो जायेगा |
#10. Trending Audio पर रील्स विडियो बनाये
अगर आप अपने Reels Video पर मिलियन प्लस View लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर Trend हो रहे Audio पर Reels Video को बनानी चाहिए ।
इंस्टाग्राम पर हमेशा कई सारे Music और Dialogue Trending रहते हैं, अगर समय रहते उन Music का USE करके एक Reels Video को बना दिया जाये , तो इससे हमारा Video का Viral होने का चांस बहुत अधिक बढ़ जाता हैं,
अब हो सकता हैं, की आपने कुछ लोगो के मुंह से यह कहते हुए सुना होगा , की Trending Audio पर Reels Video बनाने का कोई भी फ़ायदा नही होता हैं, हमने ना जाने कितने Trending Audio पर Reels Video बनाये , लेकिन इससे ना ही हमारे Video पर View आयें , और ना ही हमारे Followers बढे |
तो देखिये दोस्तों Trending Audio पर Reels बनाने का फायदा आपको तभी मिलेगा , जब आप उन Trending Audio पर अपना Reels बनाइएगा , जिसपर काफी कम लोगो ने Reels को बनाया हैं , हाँ अगर आपके इन्स्ताग्राम Account की Growth अच्छी हैं |
तो आप उन Trending Audio पर भी Reels बना सकते हैं , जिनपर काफी ज्यादा Reels बना हैं , लेकिन अगर आप एक Beginner Instagram Creator हैं , और आपके अकाउंट पर कम Followers हैं , तो आपको उन्ही Trending Audio पर Reels को बनाना चाहिए , जिसपर काफी कम लोगो ने Reels को बनाया हैं |
😏नोट करने वाली जानकारी – अगर कम Followers होने के बावजूद भी अगर आप उन Trending Audio पर विडियो बनाते हैं , जिसपर Already बड़े बड़े लोग विडियो को बना चुके हैं , तो Instagram उनके Video को ज्यादा Reach देगा , आपका विडियो उन बड़े Creators के बीच समझिए की कहीं ग़ायब ही हो जायेगा |
अपना रील्स विडियो बनाने के लिए Trending Audio कैसे खोजें
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की अगर आप एक Beginner Instagram Creator हैं , और आपके अकाउंट पर काफी कम Followers हैं , तो आपको उस Trending Audio पर अपना Reels बनाना हैं , जिसपर काफी कम लोगो ने रील्स बनाया हैं ,
अब बात आई दोस्तों , की आखिर आप ऐसे Trending Audio को कैसे ढूढेंगे जिनपर काफी कम लोगो ने Reels बनाया हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इन ट्रेंडिंग ऑडियो को ढूढ़ने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं हैं |
क्योंकि हमने अपने वेबसाइट पर Latest Instagram Trending Audio By LiteHindi नाम से एक पेज बनाया हैं , जहाँ पर हम डेली उन Trending Audio के बारे में बताते हैं ,
जिनपर काफी कम लोगो ने Reels को बनाया हैं , आप जब उस पेज पर जायेंगे , तो वहां पर आपको एक Table के अन्दर 10 से 12 ऐसे Audio के नाम मिल जायेंगे , जो इन्स्ताग्राम पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं , और जिनपर अगर आप रील्स बनाते हैं , तो आपका रील्स बड़े ही आसानी से Viral हो सकता हैं |
😋😋Bonus Point नोट कीजिए – इसके अलावा आप कुछ शानदार Singers को भी फॉलो कर सकते हैं, इससे आपको उनके नए गाने की Update तुरंत मिल जाएगी, और जब भी उनका कोई नया गाना लाँच होता है, तो आपको उस गाने पर तुरन्त सबसे पहले Reel बनाकर डालनी है, इससे भी आपकी Reel की Reach बढ़ेगी और आपके Followers बढ़ेंगे।
#11. रेगुलर Reels Publish करें
इंस्टाग्राम पर कुछ Creator ऐसे भी होते हैं जो Reels Upload करते हैं और अगर उनके Reels Video पर View नहीं आता हैं तो वो Reels Video को Upload करना छोड़ देते हैं, पर यही पर उनकी सबसे बड़ी गलती हैं, दरअसल जब आप View ना आने के कारण Reels Video को Upload करना छोड़ देते हैं ,
तो इससे आपके Instagram Profile पर बहुत बुरा असर पड़ता पड़ता हैं, जिसके बाद आप दोबारा कभी Reels Post करते हैं तब आपका Reels Video पर जो पहले View आते थे उतने भी नहीं आ पाएंगे |
इसलिए अगर आपके Reels Video Viral नहीं हो रहे हैं, तो थोड़ा धीरज रखे और अपने काम पर फोकस करें, सही समय आने पर आपका Reels Video ज़रुर वायरल होगा,
#12. Followers बढाने वाला एप का इस्तेमाल करें
सबसे पहले हम आपको बता देना चाहते हैं, की इंटरनेट पर जितने भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप हैं, उन सब में आपको Reels पर Views या Like बढ़ाने का भी आप्शन मौजूद रहता हैं, और हम सभी जानते हैं, की अगर हमारे Reels Video पर Like या Views आता हैं, तो इससे हमारा Reels बहुत सारे Users के Instagram Feed तक पहुँचाता हैं |
जिससे हमारा Reels Video ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं, और इससे रील्स विडियो वायरल हो जाता हैं, तो अगर आप बिलकुल फ्री में बिना किसी ज्यादा मेहनत के अपने रील्स विडियो को वायरल करना चाहते हैं, तो मैं आपको Personally सलाह दूँगा,
की आप इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला एप का इस्तेमाल करें, अब उदहारण के लिए Popular Up एक Instagram पर Followers बढ़ाने वाला एप हैं, जिसमे अगर आप दूसरे को Follow या Like करते हैं, तो आपको कुछ Coin मिलता हैं |
जिसका Use आप Followers , Like को पाने के लिए कर सकते हैं, वही इसमें आपको Reels पर Like या Views बढ़ाने का भी आप्शन मिलता हैं, जिसमे आपको कुछ Coin को खर्च करके यह तय करना होता हैं, की आप अपने किसी Reels Video पर कितना Like और Views को पाना चाहते हैं |
आप यहाँ जितना Reels Like या Views का Order लगायेंगे उसी के हिसाब से आपको COIN खर्च करने पड़ेंगे, और जब आप एक बार इस App के जरिये अपना Order लगा देते हैं, तो 24 घन्टे के अन्दर अन्दर आपके Reels पर उतना Like और Views आ जाता हैं, जितने का आपने Order लगाया था |
तो कुल मिलाकर अगर आप अपने Reels Video पर Like और Views को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन Followers बढ़ाने वाला एप्स का USE कर सकते हैं, बस आपको इन App के जरिये दूसरे लोगो को Follow करना होगा, जिससे आपको Coin मिलेगा ,
और इसी Coin की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी Reels Video पर Views तथा Like को बढ़ा सकते हैं, अब मुझे मालूम हैं की आपको इन जैसे एप के बारे में नहीं मालूम होगा, इसलिए मैं आपको सलाह दूँगा की आप हमारा पोस्ट ” Instagram Par Followers Badhane Wala App ” को पढ़े |
जिसमे हमने इन सभी App के बारे में बताया हैं, जिसकी मदद से आप अपने Instagram पर Followers बढ़ाने के साथ साथ Reels पर Like और Views भी बढा सकते हैं |
फ्री में Reels Video को वायरल करने के बारे में / गाइड वीडियो
💡 Note – तो दोस्तों यहाँ तक हमने आपको इंस्टाग्राम पर Reels Viral करने के Free तरीके के बारे में बताया हैं, अब हम आपको इंस्टाग्राम पर Reels Video Viral करने के Paid वाले तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं |
अगर आप Instagram Reels Video काफी अच्छी Quality का बनाते हैं लेकिन फिर भी आपके Instagram Reels Video पर View नहीं आ रहे हैं तो आप कुछ पैसे देकर अपने Reels Video का Promotion करवा सकते हैं, आप किस तरह Paid तरीके से Instagram Reels Video Viral करेंगे, इसकी जानकारी यहाँ नीचे दी गई हैं |
#1. Reels Video को चुने
Reels Video को Paid तरीके से Viral करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Reels Video को चुन लेना है, की आखिर आप किस Reels Video को Promote करना चाहते हैं |
#2. Boost Post के आप्शन पर क्लिक करें
Reels चुनने के बाद आपको Reels Video के नीचे की और Boost Post का आप्शन मिलता है, अपने Reels Video को प्रमोट करके View लाने के लिए आपको इसी Boost Post के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया गया है।
#4. Goal चुने
Boost post के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना Goal चुनना होगा, जिसमें आपको बताना होगा कि आप इस Reels Video को किस लिए पर Promote करना चाहते हैं।
यहां पर आपको More Profile Visit के ऑप्शन को चुन कर नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
#5. अपने ऑडियंस को टारगेट करें
अपना Goal Set करने के बाद अब आपको अपने ऑडियंस को चुनना होगा, यानी आप किस प्रकार के ऑडियंस तक अपना Reels Video पहुंचाना चाहते हैं।
यहां पर आप जिस भी कैटेगरी का Reels Video बनाते हैं उसी कैटेगरी के ऑडियंस को आपको चुनना होगा। आप टारगेट ऑडियंस को किस प्रकार टारगेट करेंगे, इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप नीचे दिए गए Guide Video को ज़रूर देखे।
#6. अपना Budget चुने
अपने Audience को टारगेट करने के बाद अब आपको यहाँ पर अपना Daily Budget Set करना होगा, जिसका मतलब यह हैं की आप इस Reels Video को Promote करने के लिए प्रतिदिन कितना रुपया खर्च करना चाहते हैं, आप यहाँ जितना रुपया सेट करेंगे उसके अनुसार आपके Reels Video को Reach मिलेगी |
फिर आपको यहाँ यह बताना होगा की आप यह Ads कितने दिनों तक चलाना चाहते हैं, आप अपने मन अनुसार यहाँ Ads कसा Duration को सेट कर सकते हैं,
तो दोस्तों यहाँ पर आप अपना Daily Budget और Duration सेट करने के बाद आपको नीचे आकर “Next” के आप्शन पर क्लिक कर देंगे, इस बात को नीचे Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया हैं |
#6. Ads का Review करें तथा Payments करें
अपने audience को target करने के बाद अब आपको अपनी Ads का Review करना होगा, यहाँ पर आपको Payments के आप्शन पर क्लिक करके Payments को Add करना होगा, Payments आप UPI, Debit Card, Netbanking. etc. के माध्यम से कर सकते हैं |
इसके बाद आप नीचे आकर Boost Post के आप्शन पर क्लिक कर देंगे, बस इसके बाद आपका Reels Boost होकर targeted audience तक पहुँचेगा, जिससे नए नए लोग आपके Reels Video को देखेंगे और आपका Reels Video Viral हो जायेगा |
💡 Note – तो दोस्तों आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की कैसे Paid तरीके के माध्यम से अपने Reels Video को वायरल करते हैं, अगर आपको इन Steps को करने में किसी समस्या आ रही हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं |
Instagram reels viral hashtags |
Instagram Reels के लिए Viral Hashtag को खोजने के लिए सबसे पहले आपको Instagram App को Open करके उन विडियो को देखना होगा जो अधिक Viral हो रहे हैं, उन Reels Video में आपको Viral Hashtag मिल जायेंगे, जिसको अगर आप अपने reels video में लगायेंगे तो आपका भी reels viral हो सकता हैं | कुछ Reels Hashtag जो Instagram पर हमेशा वायरल रहते हैं – #reels #reelsinstagram #instagram #trending #viral #explore #love #instagood #explorepage #tiktok #reelitfeelit #india #follow #photography #fyp #reel #instadaily #followforfollowback #reelsvideo #likeforlikes #like #fashion #memes #foryou #reelkarofeelkaro #music #o #insta #instagramreels #ke |
अपने reels video को वायरल करने का एक शानदार Trick हैं जो अधिकतर Instagram creator नहीं जानते हैं जिसका नाम हैं Recommend On Facebook ,,, अगर आप इस आप्शन को अपने इंस्टाग्राम के Privacy सेटिंग में जाकर on कर देते हैं,
तो आपका Instagram reels video फेसबुक पर मौजूद लोगो को भी दिखाई देगा, जिससे Facebook के ऑडियंस भी आपके Reels Video को देख सकेगी, जिससे आपका Reels Video Viral का वायरल होने का संभावना बढ़ जायेगा |
यह भी पढ़े
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाये
- इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला एप
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाये
- रोज 500 रूपए कैसे कमाए
- रोज 1000 रूपए कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला बबल शूटर गेम
- पैसा कमाने वाला एप
- पैसा कमाने वाला गेम
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- विडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
- पेटीएम कैश कमाने वाला एप
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस क्या हैं
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Instagram reels viral Kaise Kare के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, हमें पूरा बिस्वास हैं की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा,
अगर आपके मन में इस पोस्ट Instagram Reels Video Viral Kaise करे से संबंधित कोई भी सवाल हैं, तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर पूछे, हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
बाकी आप यहाँ नीचे इंस्टाग्राम रील्स को वायरल कैसे करे से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (FAQ) को पढ़ सकते हैं. जिनको लोगों द्वारा अक्सर पूछा जाता है |
इंस्टाग्राम पर मेरी वीडियो वायरल क्यों नहीं होती?
अगर आपका इंस्टाग्राम विडियो वायरल नहीं हो रहा हैं, तो इसके लिए आप Privacy Setting में जाकर Reels And Remix के सेटिंग में जाकर Recommend On Facebook के आप्शन को Enable कर देना हैं, इससे आपका Instagram Video फेसबुक पर भी दिखने लगेगा, जिससे आपके विडियो का वायरल होने की संभावना बढ़ जायेगा |
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?
आपको अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को शाम के 4 बजे के बाद तथा रात के 9 बजे से पहले डालने चाहिए, क्योंकि इस समय पर अधिकतर लोग फ्री होकर मोबाइल का उपयोग करते हैं, ऐसे में बहुत संभावना बढ़ जाती हैं की आप जैसे ही इस समय पर अपने पोस्ट को डाले उसे अधिकतर लोग देख ले |
मेरी रीलों को व्यू क्यों नहीं मिल रहे हैं
इसका कारण यह हो सकता हैं की आपने अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग में Recommend On Facebook के Option को Disable कर दिया हो, जिससे आपका Reels Facebook पर नहीं Show पाता हैं |
रीलों पर व्यू कैसे चेक करें?
जब आप इंस्टाग्राम पर किसी Reels Video को देखते हैं तो वहां सबसे नीचे आपको View Show होता हैं, आप वहां से Reels Video का View देख सकते हैं |
रीलों पर 1 मिलियन व्यूज कैसे प्राप्त करें?
अगर आप अपने Reels Video पर 1 Million Views को पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Trending Topic तथा Hashtag पर Reels Video को बनाना चाहिए |
मेरी रीलें वायरल क्यों नहीं हो रही हैं?
अगर आपकी Reels Viral नहीं हो रही हैं, तो इसका एक Reason यह भी हो सकता हैं, की आप अपने Reels को बनाते समय इंस्टाग्राम पर चल रहे Trending Music, Dialogue का USE नहीं करते हैं |
रील कितनी जल्दी वायरल हो जाती है?
कोई Reels कितनी कितनी जल्दी वायरल होगी यह बताना बहुत मुश्किल हैं, क्योंकि यह बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करता है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक़ जिस Reels को भी Viral होना होता हैं, तो वो Publish करने के 3 से 10 घंटे के अन्दर अन्दर Viral हो जाती हैं |
क्या आप रील व्यू खरीद सकते हैं?
जी हाँ दोस्तों , आप Reels Video के लिए View को ऑनलाइन खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट मिल जायेंगे, वैसे अगर आप हमसे Reels के लिए Views को खरीदना चाहते हैं, तो हमें Instagram पर DM कीजिए |
Followers fire 100K chahiye
Shakeel Agar Aap Apne Instagram Par 100K Followers Badhana Chahte Hain To, Hamne Is Post Me Jo Bhee Steps Ko Bataya Hain Use Follow Kijiye 😃😃
100k
100k
Yas
10M
100k
Send me
100k
100
shker kumar Aap Instagram Reels Video Viral Karne Se Sabanadhit Koi Sawal Puchhna Chahate Hain Kya 😍😍😍
Instagram per video banata koi bhi viral video Nahin Hoti Hai kaise karenge aap hi bataiye
Hii Krishna Aap Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Pura Kijiye
Yed
100k
1 million
Ha
100k
100k followers
Yes bro mera bhi Followers badana hai
Followers feeri
Reil varal kese kare
Shakeel Aap Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Follow Kijiye, Aapka Reels Video Jarur Viral Hoga ,👍👍😃☺️
Mujhe bhi chahiye follow piz
Followers like comment Kyon Nahin Hota
Main ek online per karta hun mujhe #ki jarurat padati hai Instagram viral video per follow like comment teenon chijen aane chahie
Vishal Chaudhary Aap Is Post Me Bataye Gaye Stesps Ko Follow Kijiye, Aapka Instagram Reels Video Jarur Viral Hoga
Videos viral Kaise karne ka
Follow like comment
Ok
Like comment follow
Insta par reel nhi vairal ho rhi he to kese bi vairal kar do meri reels
Dekhiye Instagram Reels Viral Karne Ke Liye Aapko Trend Ke Sath Kaam Karna Hoga, Jo Ki Hamne Is Post Me Bataya Hain,, Isake Alawa Aisa Koi Tarika Nahi Hain Jisase Aap Shortcut Me Apne Reels Ko Viral Kar De
Meri reels bhi vayaral Karni he
Dev Kumawat Bhai Aap Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Followe Kijiye Aapka Reels Video Jarur VIRAL hOGA ,
Ok
Ha muje 100k followers chahiye
To Fir Aap Hamara Post ” Instagram पर Follower Kaise Badhaye – पूरी जानकारी Ko Padhe
100k
Mera name vikas hai mere Instagram id ka name badavillain5 hai mai apane mere video viral nahi ho rahe hai please meri help kare
Aap Kis Prakar Ka Reels Video Banate Hain
100k
10k
Photo like
Instagram per followers
Video viral kaise hogi
Mr Naved Bhai Hamne Aapko Upsr Reels Video Viral Karne Ke Step Batye Hain Unhe Follow Kijiye Please
10k
10 k kara do bhai
Thanks You Mujhe Madad Mili Hain Isase
Thanks You Manu ❤️❤️
#reels #reelsinstagram #instagram #trending #viral #explore #love #instagood #explorepage #tiktok #reelitfeelit #india #follow #photography #fyp #reel #instadaily #followforfollowback #reelsvideo #likeforlikes #like #fashion #memes #foryou #reelkarofeelkaro #music #o #insta #instagramreels #ke
Ye Kya Hain Editor_Danny_bhai
[email protected]
1 m
raja chakarvti 41
10k
l
Bhai Mera koi video nahi viral ho raha ha ma kiya Karu🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
Aap Apne Instagram Id Se Hame Instagram Par Massage Kijiye
Bhai mere real viral Nahin ho rahe Instagram per uske liye Kya Karen
Kya Aap Trenidng Music Par Reels Bna Rahe Hain
Thabks You Sir
Welcome Rohan
Mujhe bhi 100 ke followers karna hai
अगर आपको 100 Followers पाना हैं , तो आप हमारा पोस्ट ( 100% रियल ) Instagram पर Follower Kaise Badhaye 2023 – 15 जबरदस्त तरीकें को पढ़िए