फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें – Facebook से पैसे कमाने के तरीके में Facebook Page से भी पैसा कमाना एक तरीका हैं. जिससे आप Monetize करके पैसे कमा सकते हैं. जिस तरह यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल को मोनिटाइज करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार फेसबुक से पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना होता है।
पर हम में से अधिकतर आदमी को यह पता नहीं है कि आखिर हम अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इसकी जानकारी आप लोगो के साथ साझा करूं।
फेसबुक पेज क्या होता हैं?
फेसबुक पेज एक प्रकार का Fan Page होता हैं जो किसी एक्टर, राजनेता, खिलाड़ी, व्यवसायिक कंपनी, इत्यादि का हो सकता है।
फेसबुक प्रोफाइल तथा फेसबुक पेज में एक अंतर यह है कि फेसबुक प्रोफ़ाइल पर आप अगर वीडियो अपलोड करते हैं, तो आप उसे मोनटाइज नहीं कर सकते हैं लेकिन वही अगर आप फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करते हैं तब आप अपने वीडियो को मॉनेटाइज कर सकेंगे।
😃😃कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तो अगर आपको मालूम नही हैं, की आखिर के पैसा कमाने वाला फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता हैं। तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ” फेसबुक पेज कैसे बनाए ” को जरूर पढ़े
Facebook page Monetize कैसे होता है?
जिस प्रकार यूट्यूब चैनल को Monetize किया जाता है ठीक उसी प्रकार Facebook पेज को भी Monetize करके पैसा कमाया जा सकता है।
लेकिन जैसे यूट्यूब चैनल Monetize करने के लिए कुछ Term & Conditions होता है, ठीक उसी प्रकार Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आपको इन शर्तों को पूरा करना पड़ेगा ये शर्तें नीचे दिए गए हैं।
Facebook Page Monetization Eligibility
अगर आपका फेसबुक पेज इन Term & Conditions को पूरा करते हैं, तो मुबारक हो आप अपने फेसबुक पेज Monetization करके फेसबुक के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आपका फेसबुक पेज इन शर्तों को पूरा करता है, तो इसके बाद आपको Monetization के लिए Request डालनी होगी जिसका तो चलिए अब जानते हैं, की फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए Facebook Page को Monetize कैसे करें?
फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें

नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने फेसबुक पेज का Monetization Enable कर पाएंगे।
#1. Creator Studio पर जाएँ
Facebook Page को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook creator studio के पर जाना हैं। यह Facebook Creator Studio की Official Website हैं। इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने Facebook ID से Log IN कर लेना हैं।
ध्यान रहे आपको उसी Facebook Account सें लॉगिन करेंगे जिस फेसबुक अकाउंट से आपका फेसबुक पेज बना है।
#2. Monetization के आप्शन पर क्लिक करें
फिर अपने फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए Monetization के आप्शन पर क्लिक करना हैं| इस वेबसाइट का लुक कुछ इस प्रकार होता हैं|
Monetization पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके फेसबुक पेज का डिटेल्स आ जाता है
यहां पर आपके फेसबुक पेज follower और Watch Time दिखाई देता है, यही से आप अपने फेसबुक पेज को भी Monetize कर पाएंगे, Facebook Page को Monetize करने के लिए Set Up पर क्लिक करें,
Set Up पर Click करने के बाद आपको Facebook के Monetize Terms & Condition को Read करके Accept करना है,
ये Set Up button आपको तभी मिलेगा जब आपके Facebook Page पर 10 हजार Follower और 600000 मिनट का Watch Time पूरा जाएगा,
अगर आपके फेसबुक पेज पर यह ऑप्शन नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आपका फेसबुक पेज Monetization के लिए तैयार नहीं है,
#3. Payout Account Set Up करें
फेसबुक पेज का Monetize Terms & Condition को Accept करने के बाद आपको अपना पे आउट अकाउंट सेट उप करना पड़ेगा इसके लिए Payout पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपना Country और आप बिज़नेस करते हैं , या आप Individual हैं, इसके बारे में जानकारी देना होगा, इसके बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करें
#4. अपनी Personal Information दे
Country चुनने के बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने होगी जैसे आपका नाम, पता, पैन कार्ड, इत्यादि की जानकारी देने होती हैं,
सभी जानकारी भरने के बाद आप Next के ऑप्शन पर click करना है |
यह भी पढ़े
#5. Bank Account जोड़े
पर्सनल जानकारी भरने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट फेसबुक में जोड़ना होगा, या आप चाहे तो PayPal Account भी जोड़ सकते हैं, बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपको अपने बैंक का Shift Code मालूम होना चाहिए
बैंक अकाउंट और अपना नाम भरने के बाद आप Link Bank पर क्लिक करना हैं।
#6. Form W- 8BEN को प्रिंट करें
बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको Form W-8BEN को डाउनलोड करना होगा, फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करके के बाद आता हैं,
आप इस इस फॉर्म को किसी Printer की मदद से Print कर ले तथा फिर इस Form को अच्छी तरीके से भर ले, अगर आपको Form W-8BEN फॉर्म को भरना नहीं आता तो आप Form W-8BEN Form को कैसे भरे के बारे में यहाँ से जानकारी ले सकते हैं |
Form W-8BEN Form को भरने के बाद एप आपको उस Form का Photo खीच कर वापस यहाँ अपलोड करना होगा, फोटो आप JPEG, PNG जैसे Format में अपलोड कर सकते हैं, अपलोड करने के बाद आप “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे ”
#7. इस प्रकार आप Facebook Page को Monetize कर पाएंगे
Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक पेज Monetize हो जाता है, तथा इसके बाद आपके Facebook Page पर जितने भी Video Upload होंगे उन सब पर Ads आना चालु हो जाएगा, और इस प्रकार आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकेंगे “
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें
फेसबुक पेज का मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने facebook creator studio में Login करना होगा, अब यहाँ पर आपको Monetization नामक एक आप्शन मिलेगा, आप इसी आप्शन पर क्लिक करके फेसबुक पेज का मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी को चेक कर सकते हैं |
Facebook Page Monetize करने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट Facebook Page Monetize Kaise Kare बहुत पसंद आयी होगी, मेरा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद हैं की मैं उन लोगो को सही जानकारी दे सकू, जो Facebook पर एक Creators के रूप में काम कर रहे हैं |
और वो घर बैठे Facebook की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, अब दोस्तों मैंने यह जानकारी आपको अपने अनुभव ( क्योंकि हमारे टीम के पास कुछ ऐसे फेसबुक पेज हैं, जो Monetize हैं ) तथा इसका Official Source यानी Facebook के Official Website से दी हैं |
वैसे अगर आप इसी बात को Facebook की Official Website पर जाकर पढना चाहते हैं, तो आप Facebook का Monetization का Official Web Page How To Monetize Facebook Page को पढ़े |
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको फेसबुक पेज फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है, के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
बाकी आप यहाँ नीचे Facebook Page Monetize Kaise Kare से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल तथा उसके सवाल को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – Facebook Page Monetize Kaise Kare
अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए, तथा इसके साथ पिछले 60 दिनों में 600,000 मिनट का Watch Time होना चाहिए |
क्या मुझे फेसबुक पेज से पैसे मिल सकते हैं?
आपको फेसबुक पेज से पैसे मिलते हैं या नहीं इसको आप Facebook Creator Dashboard में जाकर देख सकते हैं “
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको www.facebook.com/creatorstudio पर जाकर अपने Facebook Page के Monetization को Enable करना होगा, उसके बाद आपके Facebook Page के Videos पर Ads आना शुरू हो जायेंगे जिससे आपकी कमाई होना शुरू हो जाएगी, वैसे अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Facebook Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े
फेसबुक से कितना पैसा मिलता है?
आपको फेसबुक से कितना पैसा मिलेगा यह पुरे तरीके से आपके फसबूक्ल वीडियो की कैटेगरी, ऑडियंस पर निर्भर करता हैं, लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक फेसबुक आपको 1000 View पर $2 से $5 के बीच भुगतान करता हैं “
फेसबुक पर एक लाइक पर कितना पैसा मिलता है?
आपको बता दे की फेसबुक पर लाइक के पैसे नहीं मिलते हैं , बल्कि फेसबुक पर आपको View के पैसे मिलते हैं,
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फेसबुक पेज मुद्रीकरण के लिए योग्य है?
अगर आपको मालूम करना हैं की आपका फेसबुक पेज मुद्रीकरण के लिए योग्य हैं या नहीं, तो इसके लिए अगर आप www.facebook.com/creatorstudio पर जाकर अपने फेसबुक पेज को Login करेंगे, इसके बाद आपको Left Side में Monetization नाम का एक आप्शन मिल जायेगा, आप इसी आप्शन पर क्लिक करके अपने पेज के मुद्रीकरण की योग्यता का जांच कर सकते हैं |
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है GoogleAdsHindi.com
Thanks brother…
Thanks Arun Prajapati G
Main cooking ka video banata hun main confused hun kaun sa catagory salect karun please help karen
Aapko Naye Naye Prakar Ke Bhojan Bna Kar Dikhaiye
Sir reel K paise kaise Milte h iska Kuch detailing kar deejiye sir paise Milte bhi h ya nhi..
Tani Yadav
ham is post me iske baare me jaankaree update kar de rahe hain,,, aap ise dubaara padhiye
Bhai aapke dwara Di Gai Jankari acchi lagi lekin main aapse Adhik Jankari chahta hun kis Prakar Sampark Karen
भाई आपको फेसबुक से पैसे कमाने या अन्य किसी भी माध्यम से पैसे कमाने के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं.
सर पार्टनर पालिसी आता हे क्यों सब कुछ रेडी हे फिर भी
इसका मतलब यह हैं की आपका Facebook Page या Account Facebook के Policy का उलघंन कर रहा हैं, इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इस विडियो को देखे https://www.youtube.com/watch?v=a9RD4jyCLl4
2 mahine me nahi hua to followes and watch minuts west ho jayega sir
Haan Sarvan Muskil To Hai , Lekin Namumkin Nahi Hain., Kyonki Facebook Par Sabse Jayada View Aata Hai
🤗आपकी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद हमे बहुत ज्यादा मदद मिली इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ✌️❤️ सपना एक देखोगे
मुश्किलें हजार आयेंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा
खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर
मचाएगी
Aman Kumar
इस शायराना अंदाज में हमे प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद सर जी 🥰🥰👍
फेसबुक पेज को 60 दिन से पहले भी monetize कर सकते हैं या नहीं
भाई आप अपने फेसबुक पेज को तभी मोनेटाइज कर पाएंगे , जब आपके फेसबुक पेज पर 60 दिन के अन्दर अन्दर 60,0000 Minute का Watch Time तथा 10000 Followers प्राप्त होगा ,,,,