HDFC Bank Job Apply Online – अगर बात की जाए भारत की प्राइवेट बैंक की तो उसमे सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank हैं, जिसके Branch लगभग हर जगह देखने को मिल जाता है और इन सभी ब्रांच को चलाने के लिए HDFC Bank में बहुत सारे लोग काम करते रहते हैं.
और अगर आप भी किसी ऐसे बैंक के नौकरी के तलास में हैं, जिसमे आपको सैलरी के साथ ही अन्य सुविधा भी काफी अच्छे मिले तो मेरे ख्याल से आप HDFC Bank में जॉब के लिए आवेदन करके जॉब को कर सकते है क्योंकी HDFC Bank अपने कर्मचारी को अच्छी सैलरी देने के साथ ही बहुत सारे सुविधा भी देता हैं.

अगर आप भी इस बैंक में जॉब पाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आप HDFC Bank में जॉब के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही हम जानेंगे की इस बैंक में आपको सैलरी कितनी मिलती हैं इत्यादि जानकारी इसलिए इसे अंत तक अवश्य पढ़े.
HDFC Bank में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन ही HDFC बैंक की Official वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करते समय आपको अपना एजुकेशन और योग्यता के बारे में बताना पड़ता हैं साथ ही आवेदन करते समय आपको HDFC CAREER की वेबसाइट पर अपना RESUME भी अपलोड करना पड़ता हैं ।
Hdfc Bank Me Job Apply का Process थोडा कठिन हैं, इसलिए हम आपको अब HDFC Bank Me Job Kaise Paye Online Apply के बारे में Step By Step समझाने जा रहे हैं “
HDFC Bank Me Job Kaise Paye : 2023
अगर आप भी HDFC Bank में जॉब पाना चाहते है तो आप HDFC के Official Website पर या इनके ब्रांच पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है और इसी के बाद आपकी नौकरी HDFC में लग जाती हैं.
चलिए अब जानते है की आप HDFC Bank में जॉब पाने के Online आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं, इसे हमने नीचे काफी अच्छे से बताया हुआ हैं.
1. सबसे पहले HDFC Careers की वेबसाइट पर जाएँ
जो लोग HDFC Bank में जॉब करना चाहते हैं उनके लिए अच्छ बात यह हैं की घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से HDFC Bank Job Apply Online कर सकते हैं , इसके लिए उन्हें कही जाना नहीं पड़ता हैं ”
तो इसीलिए अगर आप भी भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank में जॉब पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके Career Website hdfcbankcareers पर जाना होगा ” इस HDFC Bank Careers Website के माध्यम से आप HDFC Bank में Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं वो भी अपने नजदीकी शहर या कस्बे में ” इस Website का Look कुछ इस प्रकार होता हैं |

2. View All Jobs पर क्लिक करें
अब HDFC Bank के Careers Website पर जान एक बाद यहाँ आपको ” Upload Resume तथा View All Jobs का आप्शन मिलता हैं , इसके साथ ही आपको View All Jobs के Section में Search Jobs का भी आप्शन मिलता हैं , इसको आप थोडा ध्यान से समझिये की आखिरकार ये Option किस प्रकार से काम करते हैं ”
Upload Resume: यहाँ पर अगर आपको Upload Resume के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपको अपना Resume Upload करना होगा तथा इसके बाद HDFC आपके Resume के आधार पर Jobs Show करेगा ”
Search Jobs: यहाँ पर आपको Search Jobs का भी Option मिलता हैं जिसमे आप अपनी मनपसंद Job Search कर उस Job के लिए Online Apply कर सकते हैं ”
View All Jobs : इसके बाद हमें View All Jobs का Option मिलता हैं इस आप्शन के सहारे हम HDFC Bank में जितने भी पद की Requirement हैं उन्हें देख सकते हैं तथा उस Job Post के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं ”
Important Note For HDFC Bank Job Apply
अगर आप अपने शहर के ही HDFC Bank में Job करना चाहते हैं, वो Job Search करते समय Filters का उपयोग करके अपने State, City को चुन सकते हैं, इससे सिर्फ वही Jobs दिखेगी जो आपके City के Branch में खली होगी “
3. Jobs को चुने और Apply के आप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपने मन मुताबिक जॉब को चुन लेना हैं ‘ और इसके बाद आप जिस भे पोस्ट के लिए Online Apply करना चाहेंगे उसके आगे आपको Apply का आप्शन मिल जायेगा ” उस जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आप Apply के आप्शन पर क्लिक करेंगे ”

4. Account Login करें
आपको शायद पता ना हो लेकिन HDFC Bank में Job के लिए Online Apply करने से पहले आपको एक HDFC Bank Career Account बनाना होगा, Account बनाने के लिए आप “New user? Sign up with your resume” के आप्शन पर क्लिक करेंगे ”

इसके बाद आपको अपना Resume Upload करना होगा , आपका Resume PDF, में होना चाहिए, Resume Upload करने के बाद आप I am Not Robot के आप्शन को Verify करेंगे ” इसके बाद आपका Resume HDFC Career Website पर Upload होने लगेगा इसमें थोडा समय लग सकता हैं “
5. अपनी Personal Information के बारे में बताएं
Resume Upload करने के बाद आपको दुसरे नंबर में Review Profile के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो सबसे पहले आपको अपने Personal Information के बारे में बताना होगा, इसमें आपको अपना First Name, Last Name, Gender, House Flate Number, Postal Code, इत्यादी की जानकारी देनी होती हैं ” आब सभी जानकारी को आराम से भरेंगे तथा इसके बाद आप निचे आकर Next के Option पर क्लिक करेंगे “

6. Education Qualification कि जानकारी दे
इसके बाद आप अपने Education Qualification की जानकारी देंगे जिसमे आपको अपनी Higher Education, Education Location, Education Laval इत्यादी की जानकारी देनी होती हैं, आप इन जानकारियों को बिलकुल सही तरीके से भरेंगे क्योंकि अगर आप यहाँ कोई भी गलत जानकारी देंगे तो आपको Documents Verification के समय समस्या होगी ”

7. Work Experience के बारे में बताये
जैसे ही आप अपनी Education Qualification Details देने के बाद आप निचे Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आपको अपनी Work Experience के बारे में बताना होगा , जिसमे आपको बताना होगा की इसके पहले आप कौन कौन सी कंपनी में तथा किस पद पर काम किये हैं ” आप इसकी जानकरी अच्छे से देंगे क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपसे इसके बारे में पूछा जाता हैं ”
Work Experience के बारे में बताने के बाद अब आपको निचे आकर Next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ” इसके बाद आपका Application Submit हो जाता हैं , और इस तरह आप HDFC Bank में Job के लिए Online Apply कर सकते हैं “
8. HDFC Bank के Branch में जाकर Interview दे
जब आपका HDFC Bank में JOB के लिए Online Apply कर देते हैं तो इसके बाद आपको 10 से 30 दिन के अंदर अंदर HDFC Bank से आपको Contact किया जाता हैं, ये Contact HDFC Bank आपसे Email या Mobile Number पर SMS, Voice Phone के माध्यम से करती हैं ”
उसी समय HDFC Bank Team आपको बताती हैं की आपको Interview के लिए Branch कब आना हैं ” आप उनके बताये गए तारिक पर ब्रांच समय से पहले विजित करेंगे तथा बढ़िया तरीके से Interview देंगे ”
HDFC बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें
आप जब HDFC बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं तब आपका Documents Verify होता हैं अगर सब कुछ सही रहता हैं तो लगभग 1 से 2 हफ्ते के बाद आपके मोबाइल नंबर पर फ़ोन आता हैं एवं वही से आपको बैंक वाले बताते हैं की कब बैंक में जॉब करने आना हैं “
HDFC Bank Job 12th pass
अगर आप 12th पास हैं तब भी आप Hdfc Bank में जॉब कर सकते हैं इसके लिए भी HDFC CAREER की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या अपने नज़दीकी HDFC बैंक में जाकर किसी कर्मचारी से मिल सकते हैं यदि उनके बैंक में कोई खाली रहता हैं तो आपको जॉब दे देते हैं| अगर उस समय खाली नहीं रहता तो वो आपका मोबाइल नंबर ले लेते हैं और भविष्य में जब कोई पद खाली रहता हैं| तब आपको फ़ोन कर सूचित कर देते हैं |
HDFC Bank Me Kon Kon Si Post Hoti Hai
- मैनेजर
- क्लर्क
- सुरक्षा गार्ड
- कैशियर
- अकाउंट मैनेजर
- पर्सनल बैंकर
- इत्यादी
HDFC Bank में जॉब करने के फायेदे
HDFC Bank भारत का सबसे बड़ा बैंक में से एक है, बहुत से लोग SBI Bank में नौकरी प्राप्त करना चाहता है क्योंकि इस बैंक में उन्हें अधिकतर सैलरी मिलती है और यह सरकारी नौकरी भी है लेकिन ऐसी बात बिल्कुल भी नहीं है कि एचडीएफसी बैंक में आपको कम सैलरी मिलती है।
HDFC Bank में जॉब करने वाले लोगों से जब मैंने बातचीत किया तो उन्होंने अपना एक्सपीरिएंस काफी अच्छा बताया और उन्होंने यह भी कहा कि HDFC Bank में अच्छी सैलरी मिलती है। इसके साथ आपको बैंक में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रहती है और अगर आप एचडीएफसी बैंक में जॉब करते है तो आपको अन्य कई सारे Benefit भी मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े :
- Bank Po बनने के लिए क्या करे
- SBI बैंक में जॉब कैसे पाए
- ICICI बैंक में नौकरी कैसे पाए
- जिओ में नौकरी कैसे पाए
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी HDFC Bank Me Job Kaise Paye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में HDFC Bank Job Apply Online के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , जिसे अगर आप Follow करते हैं तो आप आसानी से HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं ”
अगर आपको HDFC Bank में Job के लिए Online Apply करते समय कोई समस्या आ रही हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं ” हम आपके कमेंट का Reply 15 मिनट के अंदर देने की कोशिश करेंगे।
Ha chaey bank may nokri
HDFC Bank
Ha chaey bank may nokri
ऑनलाइन अप्लाई करो
Hello mene hdfc bank k liy aply kiya tha unhone account open karaya or video kyc karayi or bole ki daak davara message aayega pr ab tak nhi aaya kya inhone jhut bola plz tell me
HDFC me job chahiye
Online Apply Kijiye
आपने जॉब का ही अप्लाई किया था ना
Mujhe bank me job chahiye
इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करे
Harshita online apply kare
एचडीएफसी बैंक में नौकरी करने के लिए पीयोन ड्राइवर आईटीआई डिप्लोमा है सर
सर प्लीज नौकरी के लिए आवश्यकता है आसींद भीलवाड़ा राजस्थान
aap HDFC Career Ke Website Ke Madhyam se Online Apply Kijiye
Sanjeev Kumar
Chandigarh Chandigarh
Hii sir hame jab chahiye please 🙏
Shobha Devi Aap Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Follow Karke Job Apply Kijiye , Agar Koi Pareshani Hain To Hamase Puchhiye
Sir hamare hapend nhi hai sir please sir help you
Aap Hame Saaf Saaf Bataiye Aapko Kya Pareshani Ho Rahi Hain, 😊😊
10th.12th.iti.basti
Bhai Aap Kya Puchhna Chahate Hain Clear Boliye
31 March ko mera interview clear ho chuka but abhi tk documents varification ke lye koi call nhi aayi
Sunita Kumari
Mam Interview Dene Ke Baad Aapko 20 Se 30 Dino Ka Wait Karna Hoga
Meko banck main job pana hai……
Monika Rajput Agar Aapko HDFC Bank Me Job Pana Chahate Hain, To Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Follow Kijiye 😎
सर हमने फाम अप्लाई किया है लेकिन नाम फील्ड अमान्य बता रहा है
Aap Apna Naam Likhne Ke Baad Ek Bhee Space Na Chhode ,