2024 में अमेज़न से पैसे कैसे कमाए – (100% फ्री ) – रोजाना ₹950 कमाए

4.6/5 - (8 votes)

Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप भी आज के समय में पैसा कमाना चाहते है तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे पैसे कमाने वाले ऐप और वेबसाइट मिल जाते हैं, जो की दवा करते है की आप उनके ऐप इस्तेमाल करके महीने के अच्छे ख़ासे कमाई कर सकते हैं.

लेकिन उनमे से बहुत कम ऐप या वेबसाइट ही आप सच में पैसे देती हैं, ऐसे में अगर आप सच में ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो आप अमेज़न का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं.

लेकिन आज के इस लेख में हम अमेज़न जिसे हम एक पैसे कमाने वाले वेबसाइट भी कह सकते हैं, इससे पैसे कमाने का पुरी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं । हम इस पोस्ट में अमेजन से पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिसको अगर आप सही तरीके से करते हैं। तो आप इससे रोजाना 1000 रुपए बड़े हो आसानी से कमा पाएंगे

हम में से लगभग सभी लोगो को मालूम हैं की अमेजन एक ई कॉमर्स कंपनी हैं, जहां से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन शायद आप में से कम हो लोगो को मालूम होगा कि आप अमेजन से पैसे भी कमा सकते हैं।

Amazon Se PaIse Kaise Kamaye, अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप भी उन व्यक्तियों में से हैं, जिनको अमेज़न से पैसे कमाने के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, तो हम इस पोस्ट में आपको अमेज़न से पैसे कमाने के 8 तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिसके द्वारा अमेज़न से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम यह जानते हैं की आखिर Amazon से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए ।

अनुक्रम दिखाए

Amazon से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए

#1. एक स्मार्टफोन

अगर आप Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक Smartphone का होना बहुत जरुरी हैं, क्योंकि अमेज़न से पैसे कमाने के लिए आपको थोडा ऑनलाइन भी काम करना होगा,

इसके अलावा Amazon Delivery Boy के जॉब में भी हमारे पास एक Smartphone का होना बेहद जरुरी हैं |

हालाँकि अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर हैं तो भी आपका काम बन जायेगा, लेकिन अगर आप Amazon में Delivery Boy बनकर पैसे कमाना चाहते हैं,

तो इसके लिए आपके पास मोबाइल फ़ोन होना चाहिए, क्योंकि Delivery का काम करते समय आपको कस्टमर्स को फ़ोन के साथ साथ, कस्टमर्स को Order को भी Manage करना होता हैं. जो की एक मोबाइल फ़ोन से ही सभव हैं |

तो दोस्तों अगर आप Amazon से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक Smartphone का होना अनिवार्य हैं |

#2. सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़

देखिये दोस्तों अमेज़न से पैसे कमाने का मुख्य तरीका Affiliate Marketing को ही माना जाता हैं, एफिलिएट मार्केटिंग अमेज़न से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं ,

जिसे आप Zero Investment के साथ कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपके पास एक ऑडियंस होना चाहिए, यानी मेरे कहने का यह मतलब हैं की आपका सोशल मीडिया ओअर पकड़ होनी चाहिए,

जैसे अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ होगी, तो जब आप Amazon के किसी Product का Affiliate Link अपने Social Media पर शेयर करेंगे तो बहुत सारे लोग जो आपको Follow करते हैं वो आपके Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, जिससे आपकी अधिक कमाई हो पायेगी |

लेकिन ऐसा नहीं हैं, की अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे Followers नहीं हैं तो आप Amazon के Affiliate Program से पैसे नहीं कमा सकते हैं, यहाँ पर मैं आपको बता दूं की अगर आपका मीडिया पर अच्छी पकड़ नहीं हैं तो आप एक ब्लॉग बनाकर भी उसपर Amazon के प्रोडक्ट का Affiliate Marketing कर पैसा कमा सकते है |

😎😎कृपया ध्यान दीजिये – क्या आप ऐसे Apps के बारे में जानना चाहते हैं, जहाँ पर आप छोटे छोटे काम को करके रोजाना ₹2500 तक रूपए कमा सके , तो बिलकुल देरी ना करके आप हमारा पोस्ट ” Mobile Se Paisa Kamane Wala App ” को जल्द से जल्द पढ़े |

Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

अब हम आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में Step By Step बताने जा रहे हैं,

एक बात और अगर आप Internet पर Search करेंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आपको अमेज़न से पैसे कमाने के 10 से ३० तरीके मिल जायेंगे, लेकिन वो तरीका अमेज़न से पैसे कमाने का Original तरीका नहीं होता है|

हम आपको अमेज़न से पैसे कमाने के जिन भी तरीको के बारे में बताने वाले हैं वो 100% Real Earning Method हैं | जिससे आप बिना किसी investment के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

#1. Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए

वैसे दोस्तों अगर आपको Affiliate Marketing का Meaning ही नहीं मालूम हैं, की आखिर यह होता क्या हैं , तो इसको अच्छे तरह से समझने के लिए आपको हमारा पोस्ट Affiliate Marketing क्या हैं, को एक बार ज़रुर पढ़ना चाहिए,

लेकिन फिर भी हम यहाँ पर आपको Affiliate Marketing के बारे में थोड़ा समझा देते हैं, आपको बता दे की एफिलिएट मार्केटिंग का सीधा मतलब किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवा को अपने नेटवर्क के द्वारा प्रमोट करके कमीशन कमाना हैं,

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा कोई भी आदमी किसी कंपनी के Affiliate Program को Join कर, बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकता हैं , जब भी कोई आदमी किसी Company के Affiliate Program को Join करता हैं, तो Company के तरफ से उसे एक Affiliate Dashboard दिया जाता हैं |

जहाँ से वो उस कंपनी के किसी भी Product का Affiliate Link बनाने से लेकर, यह अपनी कमाई, उसके लिंक से कितने लोग कंपनी के प्रोडक्ट को ख़रीदे हैं, इत्यादि जैसे डाटा देख सकता हैं |

अब हम अगर बात करें Amazon की तो अमेज़न भी अपने Product को अधिक Sell करवाने के लिए Affiliate Program चलाता हैं, आप जब Amazon के Affiliate Marketing Program को जब JOIN करेंगे, तो Amazon के तरफ से आपको एक Affiliate Dashboard दिया जायेगा |

जहाँ से आप Amazon के किसी भी Product का Affiliate Link बनाकर कही पर Share कर देंगे, अब इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके बनाये गए Affiliate Link से Amazon से उस Product जिसका Affiliate Link आपने बनाया था, उसे या किसी अन्य प्रोडक्ट को भी खरीदता हैं |

तो इसके बदले में अमेज़न आपको कमीशन के रूप में पैसे देता हैं, यहाँ पर हम आपको बता देना चाहते हैं की आपके बनाये गए Affiliate Link के द्वारा जितना अधिक लोग Amazon पर से किसी Product को खरीदेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

अब अगर आप अमेज़न के इस तरीके से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो हम यहाँ निचे आपको Step By Step बता रहे हैं, की किस तरह आप Amazon के Affiliate Marketing Program को Join कर सकते हैं |

Amazon Affiliate Marketing को कैसे Join करें

  • सबसे पहले https://affiliate-program.amazon.in/ पर जाएँ
  • Sign Up के आप्शन पर क्लिक करें
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे
  • अपने Social media का लिंक दे
  • अगर आपका कोई blog, app, or website हैं तो उसका लिंक दे
  • आप affiliate marketing के द्वारा किस Category के प्रोडक्ट को परमोट करना चाहते हैं उसके बारे में बताये
  • और इस प्रकार आप Amaon Affiliate Marketing Program को Join कर सकते हैं |

Amazon Affiliate Marketing से कितना कमा सकते हैं?

अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते हैं?– अमेज़न आपको अलग अलग कैटगरी पर अलग अलग कमीशन देता हैं लेकिन यह एफिलिएट कमीशन ८% Average होता हैं ।

यानी अगर आपके एफिलिएट लिंक से ऐसे प्रोडक्ट की Sell होती हैं जिसका Price ₹8000 हैं तो इससे आपकी ₹640 रूपए तक कमाई हो जाती हैं | इस हिसाब से अगर एक महीने में आपके एफिलिएट लिंक से 10 लोग भी उस समान को खरीदते हैं तो आपकी कमाई ₹6400 हो जाती हैं |

यह भी पढ़े

Amazon Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#2. Amazon Seller बनकर पैसे कमाए

अगर आपका कोई कारखाना हैं या आप किसी प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं तो आप उसे अमेज़न जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से पुरी दुनिया में बेच सकते हैं | हाँ ये बात जरुर हैं की इसके लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट का होना बहुत जरूरी है ‘ इसे आप एक उदहारण के साथ समझे |

मान लीजिये मैं चाय का कप बनता हूँ तो मैं उसे ऑफलाइन बेचकर ज्यादा पैसे नहीं कमा सकता हूँ।

लेकिन जब मैं उसे अमेज़न पर बेचूंगा तो दुनिया मेरा प्रोडक्ट दुनिया भर के लोगो के नजर में आएगा, जिससे बहुत सारे लोग मेरे उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे इससे मेरी कमाई में वृद्धि होगी

और मैं दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Amazon से पैसे भी कमा सकूँगा |

अब हमने यह जान लिया की अमेज़न से पैसे कमाने के लिए हमें किसी प्रोडक्ट को Amazon पर बेचना होता है, अब आप यह सोच रहे होंगे कि किस तरह हम अपने product को Amazon पर बेच सकते हैं।

तो इसके लिए आपको Amazon के Seller Program को ज्वॉइन करना होगा, जो कि बिलकुल फ़्री है। हम यहां नीचे वीडियो के साथ बताने जा रहे हैं कि तरह आप भी Amazon Seller बन सकते हैं।

Amazon Seller Program को कैसे Join करें

Amazon Seller बनने के लिए सबसे पहले आपको https://sell.amazon.in/hi वेबसाइट पर जाकर एक Amazon Seller Acount Setup करना होता होता हैं, इसके लिए आपसे Pan Card, Aadhar Card, और GSTIN Number माँगा जाता हैं ।

जब आपका अकाउंट सेटअप हो जाता हैं तब आप Amazon में अपने Product को Listing करके अपने प्रोडक्ट या समान को Amazon पर बेच पाएंगे ,

अमेज़न सेलर बनने के लिए किस तरह आप ऑनलाइन अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं, जिसमे हमने आपको Amazon Seller Program को ज्वाइन करने के बारे Step By Step बताया हैं |

Amazon Seller बनाकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



Amazon पर समान या प्रोडक्ट बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं ?

अमेज़न पर आप किसी product को बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं यह बात पुरी तरीके से आपके प्रोडक्ट के बिक्री पर निर्भर करती हैं। अगर आपके प्रोडक्ट को ज्यादा लोग खरीदेंगे तो आपकी ज्यादा कमाई होगी |

वही अगर आपके प्रोडक्ट को कम लोग खरीदेंगे तो आपकी कम कमाई होगी | लेकिन फिर भी अगर आप अमेज़न पर आप अपना समान को बेचते हैं तो आप महीने के 50 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

यहाँ पर सतीश कुशवाहा जी के Youtube Channel पर Upload किया गया एक विडियो को देख सकते हैं, जिसमे उन्होंने एक Amazon Seller अर्जुन राजपुरोहित का इंटरव्यू लिया हैं , जिसमे उन्होंने Amazon Seller से होने वाले कमाई के बारे में भी पूछा हैं |



#3. Amazon Kindle पर किताबें बेचकर अमेज़न से पैसा कमाए

Amazon Kindle उन लोगो के लिए बहुत फायेदेमंद होगा जो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं , आपको बता दे की Amazon Kindle के माध्यम से आप इलेक्ट्रोनिक बुक्स यानि E-Book और Physics Book दोनों बेच सकते हैं |

जैसे अगर आपके पास किताबे छापने वाली मशीन नहीं हैं तो आप MS Word जैसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से टाइपिंग करके PDF के रूप में किताब को तैयार कर सकते हैं |

जिस तरह Amazon पर प्रोडक्ट की बिक्री होती हैं उसी प्रकार Amazon Kindle पर सिर्फ समान की बिक्री होती हैं , यह एक ऐसा काम हैं जिसे हर कोई आसानी के साथ कर सकता हैं जो लोगो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अमेज़न से पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए Amazon Kindle एक बेस्ट आप्शन हैं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अमेज़न से पैसे कमाने का

Amazon Kindle की सबसे अच्छी बात यह हैं की आ यहाँ पर बुक्स का Price आप अपने अनुसार कम या बेस रख सकते हैं |

Amazon Kindle से कैसे कमाई होती हैं?

बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं की आखिर Amazon Kindle से कैसे कमाई होती हैं – इसका जवाव यह हैं की जब आप अपने बुक्स को Amazon Kindle पर Publish करते हैं तो बहुत सारे लोग आपके बुक्स को पढने पढ़ना चाहते हैं,

लेकिन इसके लिए उनको पहले आपके बुक्स को Buy होता हैं तब ही वो Books को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर पाते हैं | और इस प्रकार Amazon Kindle से कमाई होती हैं |

Amazon Kindle पर किताब बेचने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप Amazon Kindleपर अपना किताब, E-Book बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Amazon Kindle Direct Publishing को Join करना होगा ,

ज्वाइन करने के बाद Amazon आपको एक Dashboard देता हैं , जहाँ से आप अपने बुक्स को Amazon Kindle बेचने के लिए Add कर सकते हैं | और आप यही से से कमाए हुए पैसे को सीधे अपने Bank Account में Withdrawal कर पाएंगे |

Amazon Kindle से कितना पैसे कमा सकते हैं?

देखिये Amazon Kindle से कितना कमा सकते हैं – यह बात पुरी तरह से आपके E-Book, बुक्स के Selling पर निर्भर करता हैं, अगर आपके ई बुक को ज्यादा लोग खरीदेंगे तो आपकी ज्यादा कमाई होगी,

वही अगर आपकेई बुक को कम लोग खरीदते हैं तो इससे आपकी कम कमाई होगी, अगर हम इससे होने वाले Average कमाई की बात करें तो वो 30000 रूपए महीने हो सकता हैं |

आप Amazon Kindle पर अपना E-Book बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं। इस बात को अच्छे तरीके से समझने के लिए नीचे दिए गए Video को देख सकते हैं।

😎😎भैयाजी सुनिए – आपको बता दूँ की मेरा एक दोस्त कुछ Apps के जरिये Daily Video को देखकर रोजाना ₹200 से ₹300 कमा लेता हैं, तो अगर आप भी विडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप बहुत लकी आदमी हैं, क्योंकि आपके लिए हमने पहले ही एक पोस्ट ” विडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप ” लिख रखा हैं |



#4. Delivery Boy बनकर अमेज़न से पैसे कमाए

चाहे कोई भी Shopping या E- Commerce Company क्यों ना हो उनमे डिलीवरी बॉय का एक अहम् योगदान होता हैं, और बात करें अमेज़न कंपनी की तो इनमे भी डिलीवरी बॉय का एक अहम् योगदान होता हैं, क्योंकि अमेज़न से आर्डर किया गया सारे समान को डिलीवरी बॉय ही ख़रीदे हुए कस्टमर्स तक पहुचाते हैं |

तो यहाँ मेरे कहने का यह मतलब हैं की अगर आप Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Amazon Delivery बॉय का जॉब कर सकते हैं ।

इसमें आपको अमेज़न से आर्डर किये गए समान को कस्टमर्स तक पहुचना होता हैं इसके बदले में अमेज़न आपको PER Package Delivery पर 12 से 17 रूपए देता हैं | यानी आप दिन भर मे 100 समान भे डिलीवर कर देते हैं तो आप आसनी से 1700 कमा सकते हैं |

चलिए अब हम यह जानते हम की किस प्रकार हम Amazon Delivery Boy बन सकते हैं |

Amazon Delivery Boy Kaise Bane –

Amazon Delivery बॉय बनने के लिए आपका 10 वी पास होना अनिवार्य हैं, अगर आपके पास 10 वी का सर्टिफिकेट हैं तो आप दो तरीको से अमेज़न डिलीवरी बॉय बन सकते हैं, पहला यह हैं।

की आप डिलीवरी बॉय बनने के लिए अपने नजदीकी Amazon Delivery Office पर जाकर Delivery Boy के जॉब के लिए पुछ्ताछ कर सकते हैं |

वही Amazon Delivery Boy बनने के लिए आप http://logistics.amazon.in/ के वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं,

यह Amazon Delivery Requirements का Official Website हैं जहाँ से आप अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

😃😃यात्रीगण कृपया ध्यान दे – वैसे अगर आप Amazon Delivery Boy बनने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी को चाहते हैं। तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट Amazon Delivery Boy Kaise Bane को पढ़ना चाहिए

Amazon Delivery Boy की सैलरी कितनी होती हैं?

अमेज़न डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती हैं – अमेज़न डिलीवरी बॉय की सैलरी ₹10000 से ₹12000 रहती है, इसके अलावा जब Delivery Boy पैकेज को डिलीवर करता हैं तो हर पैकेज पर डिलीवरी बॉय को ₹10 से ₹15 मिलता हैं,

तो यदि डिलीवरी बॉय 100 पैकेज को रोज़ डिलीवर करता हैं तो उसे अलग से 1500 रुपये रोज़ मिलेंगे इसका मतलब अमेज़न डिलीवरी बॉय महीने का 55000 से 60000 तक कमा सकते हैं |

Amazon Delivery Boy बनकर अमेज़न से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#5. Amazon में जॉब करके पैसे कमाए

Amazon से पैसा कमाने का पांचवा तरीका हैं अमेजन कंपनी में जॉब करके पैसा कमाना , मेरे ख्याल से लगभग सभी लोगो को लगता होगा की,

अमेजन कंपनी में जॉब करने के लिए आपको बहुत सारे Eligibility Criteria को पास करना होगा, अब यह बात बहुत हद तक सही हैं। क्योंकि अमेजन एक बहुत बड़ी कंपनी हैं।

जिसमें जॉब पाने के लिए आपको सारे एग्जाम तथा इंटरव्यू को पास करना होगा, लेकिन अमेजन में कुछ ऐसे भी जॉब हैं जिसे आप Work From Home कर सकते हैं।

यानी अमेजन कंपनी में कुछ ऐसे भी जॉब हैं जिनको आप अपने घर बैठे कर सकते हैं। लेकिन इन जॉब को सही तरीके से करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन तथा लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए ।

अमेजन में जो Work From Home जॉब होता हैं। उसमे कस्टमर केयर, चैटिंग कस्टमर केयर जैसे ही जॉब आती हैं, अब ऐसे में अगर आप भी अमेजन में जॉब करके पैसा कमाना चाहते हैं।

तो हमने आपको यहां नीचे अपनी एक पोस्ट का लिंक दिया हैं। जिसमे हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया हैं की कैसे आप अमेजन में जॉब पा सकते हैं।

😎नोट कीजिये – वैसे अगर आप सही में अमेज़न कंपनी में जॉब करके अपना भविष्य सुनहरा बनाना चाहते है, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Amazon Me Job Kaise Paye ” को जरुर पढना चाहिए |

Amazon में जॉब पाने के बारे में / गाइड विडियो



#6. Amazon Pay से पैसे कमाए

जैसा की आप जानते ही होंगे, की Amazon Pay एक UPI Apps हैं, जिसके जरिये हम किसी भी प्रकार का Bill Payments को कर सकते हैं, लेकिन आपको शायद ना मलुम की आप Amazon Pay का USE करके कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं |

आपने Amazon के Refer & Earn के फीचर्स के बारे में तो जरुर सूना होगा, जिसमे आपको Amazon App को पहले रेफ़र करना होता हैं, अब इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके Share किये गए Refer Link से Amazon App को Download करके ,

और अपना Amazon Pay Setup करके जब पहली बार कोई Bill Payments करता हैं, तो आपको Amazon के तरफ से ₹35 मिलते हैं,

लेकिन अगर आप Amazon से पैसा कमाने के फिराक में रहते हैं, तो आपको मालुम होगा की Amazon ने अपने App में से Refer & Earn का पूरा सिस्टम ही हटा दिया था, लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही Amazon ने वापस Refer & Earn का फीचर्स अपने App के Amazon Pay के सेक्शन में Add कर दिया हैं |

अब कोई भी आदमी Amazon App को Refer करके हर एक रेफरल पर ₹35 कमा सकता हैं, तो अब से आप Amazon App को रेफ़र करके भी अमेज़न से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं |

कैसे कर सकते हैं, Amazon App को रेफ़र

अब दोस्तों अगर आप Amazon App को रेफ़र करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store या App Store से अमेज़न एप को Download कर लेना हैं, क्योंकि Amazon की वेबसाइट पर अभी आपको Refer & Earn का आप्शन नहीं मिलेगा |

जब आप अपने मोबाइल फोन में Amazon App को Download कर ले, तो इसके बाद आपको Amazon Pay पर चले जाना हैं , अब यहाँ पर आपको Refer & Earn का आप्शन मिल जायेगा, जिसपर क्लिक करते ही आपको अपना Refer Link Share करने का आप्शन मिल जायेगा |

अब बस इसके बाद आपको Share Link के आप्शन पर क्लिक करके अपने Refer Link को अन्य लोगो में Share कर देना हैं, अब इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति Amazon App को Download कर अपना Amazon pay Setup करके जब पहली बार कोई Bill Payments करता हैं |

तो आपको Cashback के रूप में Amazon Pay से ₹35 मिलते हैं,

Refer & Earn के आलवा आप Amazon Pay से Bill Payments को करके भी CashBack को कमा सकते हैं, यहाँ पर आपको हर एक बिल पेमेंट्स पर कुछ ना कुछ CashBack मिलता हैं |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – क्या आप ऐसे Refer & Earn App के बारे में जानना पसंद करेंगे, जो आपको एक रेफेरल के बदले में ₹600 देते हैं, अगर आपका जबाब हाँ हैं, तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप जल्द से जल्द हमारा पोस्ट ” Refer Karke Paisa Kamane Wala App ” को पढ़े |

Amazon App को रेफर करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. CashKaro के द्वारा अमेज़न से पैसे कमाए

वैसे अगर आप Online Shopping करने में आपका दिलचस्पी हैं, तो आप CashKaro App के बारे में ज़रुर जानते होंगे, लेकिन अगर आप CashKaro App का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बताते चले की Cashkaro एक फ्री में पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप अमेज़न की मदद से बिलकुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं |

CashKaro पर लगभग जितने भी ई कॉमर्स वेबसाइट हैं, वो सब लिस्टेड हैं, जिसमे अमेज़न बहे शामिल हैं , जब भी आप CashKaro Website के माध्यम से अमेज़न या किसी भी अन्य ई कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं, तो इसके बदले में CashKaro आपको कुछ Cashback देता हैं |

यानी मेरे कहने का यह मतलब हैं की अगर आप किसी Product को डायरेक्ट Amazon के App या Website पर जाकर खरीदेंगे, तो वहां पर आपको कुछ भी Cashback नहीं मिलता हैं, लेकिन जब आप CashKaro App के माध्यम से किसी Amazon या किसी अन्य ई कॉमर्स से कुछ शॉपिंग करते हैं |

तो इस स्थिति में CashKaro आपको कुछ पैसा देता हैं, जिसे आप चाहे तो अपने Bank Account में ट्रांसफ़र कर सकते हैं, या फिर कमाए गए पैसे को Amazon या Flipkart Gift Voucher में बदल सकते हैं |

Cashkaro एक पैसा कमाने वाला एप के साथ साथ पैसा कमाने वाली वेबसाइट भी हैं, अगर आप Cashkaro के माध्यम से अमेज़न से खरीददारी करते हैं,

तो इसके बदले में Cashkaro आपको बहुत सारा कैशबैक देता हैं ‘ इसमें होता यह हैं की जब हम लोग डायरेक्ट अमेज़न के वेबसाइट से एप्प से किसी समान को खरीदते हैं तो हमें कोई भी पैसा नहीं मिलता हैं |

Cashkaro App के माध्यम से अमेज़न से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. Amazon Mturk से पैसे कमाए

Mturk Amazon Company का खुद का Freelancing Website है, जहां पर आप अपने आप को रजिस्टर करके Amazon Company में Freelancing के तौर पर काम करके Amazon से पैसे कमा सकते हैं।

आपको बता दे की आप Mturk जितना भी पैसा कमाते हैं उसको आसानी से अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं अगर आप Mturk पर सही तरीके से काम करते हैं तो आप इससे महीने के ₹50000 से ज्यादा कमा सकते हैं।

Amazon Mturk के बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गए गाइड वीडियो को देख सकते हैं।



#9. Amazon का ऐप GlowRoad से पैसे कमाए

अमेजन ने कुछ दिन पहले ही अपना GlowRoad नाम का पैसा कमाने वाला ऐप को मार्केट में लांच किया हैं। जहां पर आप Reselling करके पैसे कमा सकते हैं।

अमेजन के इस पैसा कमाने वाला ऐप जिसका नाम GlowRoad हैं, यहां पर आपको काफी सस्ते सस्ते यह मान लीजिए कि होलसेल प्राइज पर आपको यहां प्रोडक्ट मिलता हैं।

जिसका दाम बढ़ाकर आप दूसरे लोगो में बेच सकते हैं। यहां पर अगर कोई जूता ₹500 का हैं। तो आप चाहे तो उस जूते को दूसरे लोगो में ₹800 में भी बेच सकते हैं।

आप चाहे तो Glowaroad App में अपना खुद का एक Shop भी बना सकते हैं, जिससे बहुत सारे प्रोडक्ट आपके शॉप में एक क्लिक में ही Add हो जायेगा,

इसके बाद कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट GlowRoad App के माध्यम से आपके Shop में जाकर किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकता हैं। प्रोडक्ट का खरीदारी के बाद आपने उस प्रोडक्ट में जितना भी अपना मार्जिन जोड़ा था,

वो प्रोडक्ट रिटर्न डेट Expire हो जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा,

😎😃 यात्रीगन कृपया ध्यान दे – आपको शायद मालूम ना हो लेकिन आप GlowRoad App के माध्यम से घर बैठे महीने के ₹50,000/तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आज ही हमारे पोस्ट GlowRoad Se Paise Kaise Kamaye को पढ़े ।

Amazon Se Paise Kaise Kamaye / Guide Video



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट जिसमे हमने Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया हैं, हमारी इस पोस्ट को लिखने के पीछे यह मकसद हैं की मैं उन लोगो अमेज़न से पैसे कमाने के बिलकुल सही तरीके के बारे में बता सकूँ |

जो हमेशा पूछते रहते हैं की आखिर हम किस प्रकार अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं , दोस्तों अगर मैं अपने अनुभव के मुताबिक़ बताऊ तो मैं भी Amazon के Affiliate Program के द्वारा हर महीने ₹20,000 बड़े ही आसानी से कमा लेता हूँ, और कही ना कही मुझे Affiliate Marketing का तारिका सबसे आसान तारिका लगता हैं |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको अमेज़न से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने की कोशिश करेंगे |

इसके आलवा दोस्तों यहाँ निचे आप Amazon से पैसे कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुत बार पूछा जाता हैं |

FAQ- Amazon Se Paise Kaise Kamaye

अमेज़न से पैसे कमाने का सही तरीका क्या हैं ?

अमेज़न से पैसे कमाने का सही तरीका हैं एफिलिएट मार्केटिंग हैं इसमें आपको अमेज़न के प्रोडक्ट को अपने स्तर पर बेचवाना होता हैं | इसके बदले में अमेज़न आपको प्रति खरीददारी पर एक निश्चित कमीशन देता हैं ”

amazon se paise kaise kamaye in pakistan

आप ऊपर दिए गए तरीके को अपनाकर पाकिस्तान में भी अमेज़न के मदद से पैसे कमा सकते हैं |

अमेज़न से ज्यादा पैसे कैसे कमाए

देखिए दोस्तो अगर आप अमेज़न से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,