Free Fire Game से पैसा कैसे कमाए? आज हम जानेंगे की आप किस प्रकार Free fire से पैसा कमा सकते है और आखिर इससे पैसा कमाने के तरीका क्या है? बहुत सारे ऐसे लोग रहते है जो की ऑनलाइन गेम खेलना काफी पसंद करते है और Game को खेलने में ही वह अपना ज्यादा समय व्यतीत करते हैं।
![]() |
Free Fire से पैसा कैसे कमाएं |
Free Fire से पैसा कैसे कमाए – Free Fire Se Paisa Kaise Kamaye
1. Free Fire क्या है? Free Fire In Hindi
2. Free Fire से पैसा कैसे कमाए – Free Fire Se Paise Kaise Kamaye
#1. Youtube के द्वारा free fire से पैसा कमाए
- एक नियमित समय पर वीडियो को डालते रहे
- शुरुआत में शोर्ट वीडियो को ज्यादा डाले
- अपने Youtube पर सब्सक्राइबर को बढ़ाए
- किसी दूसरे के वीडियो को अपलोड न करे
1. Sponshership
2. Affiliate Marketing
3. Merchandise बेचकर पैसा कमाए
#2. Free fire tournament से पैसा कमाए
1. WinZo Game
2. PlayerZon
3. Gamer Ji Pro
3. Free Fire में Random People से पैसा कमाए
4. Facebook के द्वारा Free Fire से पैसा कमाएं
अन्तिम शब्द
Free Fire से पैसा कैसे कमाए- Free Fire se paisa kaise kamaye
Free Fire से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। कुछ Famous तरीका इस प्रकार है.
- Youtube के द्वारा Free Fire से पैसा कमाए
- Free Fire Tournament से पैसा कमाए
- Live Streaming से पैसा कमाए
Free Fire Tournament से पैसा कैसे कमाए
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Free Fire के Tournament App रजिस्टर करना होगा और किसी टूर्नामेंट में ज्वाइन होना पड़ेगा। फिर आपको Custom और उसका Password दिया जाएगा। जहाँ से आप टूर्नामेंट खेल सकते हैं। जिसके बाद आप टूर्नामेंट में जितना kill करेंगे आपको उसके हिसाब से पैसा मिलते है।
Free fire Tournament app कौन से है?
- WinZo Game
- PlayerZon
- Gamer Ji Pro
Free Fire Tournament से पैसा कैसे कमाए
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Free Fire के Tournament App रजिस्टर करना होगा और किसी टूर्नामेंट में ज्वाइन होना पड़ेगा। फिर आपको Custom और उसका Password दिया जाएगा। जहाँ से आप टूर्नामेंट खेल सकते हैं। जिसके बाद आप टूर्नामेंट में जितना kill करेंगे आपको उसके हिसाब से पैसा मिलते है।
Free Fire में दोस्तों से पैसा कैसे कमाए
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Free Fire में अपने दोस्त या किसी Random बन्दे को Custom के लिए challange देकर पैसे की हारा बाजी लगनी है. अगर आप Custom जीत जाते है तो आप आसानी से पैसे कमा लेंगे लेकिन अगर आपका Game play काफी सही हो तो तभी आपको इस प्रकार के challange देना है. नहीं तो इसमें आपका नुकसान हो सकता है.
Free Fire के द्वारा Youtube से पैसा कैसे कमाए
Free Fire के मदद से Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको अपने Youtube channel पर 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करना है. जिसके बाद ही आप अपने Free Fire Youtube channel को monitize कर पायेंगे और इसके बाद ही आप पैसे कमा पायेंगे. इसके आलावा भी आप एफिलिएट मार्केटिंग और Sponshership से पैसे कमा सकते हैं.
अपनी प्रतिक्रिया दें।