LiteHindi

Indian Best Career, Education Blog

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Career
  • Education
  • Business

Free Fire Game से पैसा कैसे कमाए? ज़बरदस्त तरीका 2022

Author: Sonu Kumar | Last Updated: August 1, 2022

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

Free Fire Game से पैसा कैसे कमाए?  आज हम जानेंगे की आप किस प्रकार Free fire से पैसा कमा सकते है और आखिर इससे पैसा कमाने के तरीका क्या है? बहुत सारे ऐसे लोग रहते है जो की ऑनलाइन गेम खेलना काफी पसंद करते है और Game को खेलने में ही वह अपना ज्यादा समय व्यतीत करते हैं।

ऐसे में बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है कि आखिर इस गेम का इस्तेमाल करके हम किस प्रकार पैसे कमाए। इसलिए आज हम सबसे मशहूर Game में से एक Free Fire की बात करूँगा की आखिर हम इससे पैसा कैसे कमा सकते है। 
तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते है की Free fire क्या है? फिर उसके बाद हम जानेंगे की Free fire से पैसे कैसे कमाए और इससे पैसा कमाने के तरीके क्या है 
Free-fire-se-paisa-kaise-kamaye, फ्री-फायर-से-पैसा-कैसे-कमाएं,
Free Fire से पैसा कैसे कमाएं
Contents show
1 Free Fire से पैसा कैसे कमाए – Free Fire Se Paisa Kaise Kamaye
1.1 1. Free Fire क्या है? Free Fire In Hindi
1.1.1 2. Free Fire से पैसा कैसे कमाए – Free Fire Se Paise Kaise Kamaye
1.1.2 #1. Youtube के द्वारा free fire से पैसा कमाए
1.1.2.1 1. Sponshership
1.1.2.2 2. Affiliate Marketing
1.1.2.3 3. Merchandise बेचकर पैसा कमाए
1.1.3 #2. Free fire tournament से पैसा कमाए
1.1.3.1 1. WinZo Game
1.1.3.2 2. PlayerZon
1.1.3.3 3. Gamer Ji Pro
1.1.4 3. Free Fire में Random People से पैसा कमाए
1.1.5 4. Facebook के द्वारा Free Fire से पैसा कमाएं
1.1.5.1 अन्तिम शब्द

Free Fire से पैसा कैसे कमाए – Free Fire Se Paisa Kaise Kamaye

Free Fire से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. आप चाहे तो फ्री फायर खेलकर Youtube, Tournament, Live स्ट्रीमिंग और अन्य तरीके से भी पैसे कमा सकते है. हमने इसके बारे में नीचे जानकारी दी है तो कृपया इसे अंत तक ज़रुर पढ़े 

1. Free Fire क्या है? Free Fire In Hindi

Free Fire एक वीडियो गेम है जो की सिंगापुर की कंपनी है। Free Fire गेम को 4 सितम्बर, 2017 में, आधिकारिक तौर पर लाँच किया गया था। फ्री फायर का निर्माण 111 dots Studio द्वारा किया गया है,Free Fire कुल मिलाकर 900 एम.बी की गेम है जिसे अभी तक कुल मिलाकर 500+ मिलियन से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
 
अगर आपको इस गेम को डाउनलोड करना है तो आप इसे Playstore और apple स्टोर पर डाउनलोड कर सकते है। हालांकि अभी India में free fire पर Ban लगा हुआ है। जिसके कारण आपको Google play store पर यह App देखने को नहीं मिलेगा।
 
आपको इसके स्थान पर Free fire max को डाउनलोड करना है क्योंकि आप Free Fire max से ही पैसा कमा सकते हैं। मैं पहले आपको कुछ ऐसे तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप ज्यादा पैसे कमा सकते है साथ ही आपको कुछ App के बारे में बताऊंगा जिसे आप इस्तेमाल करके फ्री फायर से पैसा कमा सकते हैं।

2. Free Fire से पैसा कैसे कमाए – Free Fire Se Paise Kaise Kamaye

Free Fire से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. इसको जानने से पहले आपको यह सोचना है की आपको इससे लम्बे समय के लिए पैसा कामना चाहते है या थोड़े समय के लिए क्योंकि अगर आप किसी इसे Plateform पर काम करेंगे जहां पर आपको लम्बे समय के लिए पैसा मिलता रहे तो यह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा.हमने आपको लम्बे समय के लिए और छोटे समय दोनों तरीके के बारे में बताया है।

#1. Youtube के द्वारा free fire से पैसा कमाए 

अगर आपको लम्बे समय तक पैसा कमाना चाहते है और Free Fire की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते है तो आपके लिए Youtube पर आना काफी सही रहेगा. आपने बहुत सारे Famous Free Fire Youtuber को देखा होगा जो की फ्री फायर का इस्तेमाल करके Youtube पर लाखों में कमा रहे है.
 
अगर आपकी Gameplay उतना smooth नहीं है और फिर भी आप हंसी अच्छे से दिला पाते है तब आपके लिए Youtube काफी सही Plateform रहेगा क्योंकि आजकल बहुत से ऐसे Free Fire Youtuber उभर के आ रहे है जो की बस हंसी दिलाती है और मिलियन में उनका सब्सक्राइबर है साथ ही वह इससे लाखों रुपये भी कमा रहे है.
 
अब चलिए जान लेते है की आपको किस प्रकार Youtube पर free fire की वीडियो को अपलोड करना है ताकि आप जल्दी से अपना वाच टाइम और सब्सक्राइबर पूरा करके अपने चैनल को Monitize करके पैसा कमा सके. इसके लिए आपको यह स्टॉप follow करना काफी ज़रुरी है. 
 
  • एक नियमित समय पर वीडियो को डालते रहे 
  • शुरुआत में शोर्ट वीडियो को ज्यादा डाले 
  • अपने Youtube पर सब्सक्राइबर को बढ़ाए
  • किसी दूसरे के वीडियो को अपलोड न करे 
इन तरीकों को फॉलो करके आप काफी जल्दी अपने Channel पर Subscriber और Watchtime पूरा कर सकते है जिसके मदद से आप अपने चैनल को Google Adsense से monitize करवा सकते है. इस प्रकार Free fire से पैसा कैसे कमाए में Youtube से पैसा कमा काफी अच्छा तरीका है. 
अब चलिए जान लेते है की अब Youtube के मदद से फ्री फायर खेलकर अधिक पैसे कैसे कमा सकते है. आप इन तरीकों को इस्तेमाल करके यूट्यूब से अधिक पैसे कमा सकते हैं.
 

1. Sponshership

अब अगर आप Free Fire खेलते खेलते बहुत ही ज्यादा Popular Youtube Creator बन जाते है तो आप इस तरीका का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है. इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारें में कुछ सेकंड तक अपने विडियो में बोलना होता है. जिसके बदले में आपको उस कंपनी से कम से कम $100 दिया जाता है.
 
आपको Sponshership से कितने पैसे मिलते है. यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके Youtube चैनल पर कितना View आ जाता है. जितना ज्यादा आपके Youtube Channel पर View आएगा उतना ही आपको ज्यादा पैसे कंपनी से Sponsorship करने के पैसे ले सकते हैं.
 

2. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमे किसी कंपनी के प्रोडक्ट को आप बेचने में मदद करेंगे जिसके बदले आपको उस कंपनी से कुछ Commission मिलता है. आपको इसमें किसी भी Product का लिंक बनाना है और उसे अपने Youtube Video के description में दे सकते हैं.
 
Youtube में जब आप Video के Description में लिंक दे देते है तो आप अपने Audience से उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कह सकते है और जितना भी वह प्रोडक्ट सेल होगा आपको उतना ही कमीशन मिलेगा इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे 
  •  Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं 

3. Merchandise बेचकर पैसा कमाए

अगर आप Free Fire खेलते ही बहुत बड़े Free Fire Community के Youtuber बन जाते हो और Youtube पर काम करते हो तो आपको इससे काफी फायदा हो सकता हैं। आपने भी बहुत सारे ऐसे Youtuber को देखा होगा जो की अपने चैनल के नाम से आपको Shirt, Tshirt या Cap जैसे चीजें को खरीदने के लिए कहते होंगे।
 
जब भी व्यक्ति उनके Product को खरीदता है तो उनको पैसा मिल जाता है। अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपके पास अधिक Youtube Subscriber होंगे तभी आप इससे कमाई कर पाएंगे। अगर आपके Audience आपको बहुत प्यार करती है तो आप आराम से Sales को निकाल सकते हैं।

#2. Free fire tournament से पैसा कमाए 

अब अगर आपका Game Play काफी अच्छा है तो इसका इस्तेमाल आप Free Fire tournament से पैसा कमाने के लिए कर सकते है.  आपको ऑनलाइन बहुत ऐसे वेबसाइट और ऐप मिल जाएंगे जहां पर आप अपने आपको रजिस्टर कर सकते हैं।
 
रजिस्टर करने के लिए आपसे 10,20,30 या 50 रुपए तक मांगे जा सकते है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप जिस Tournament के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। उसमें Booyah करने वाले को कितना रुपए मिलेगा।
 
रजिस्टर करने के बाद आपको Custom और का पासवर्ड बता दिया जाएगा। जिसके बाद आप उस कस्टम में ज्वाइन हो सकते हैं। जिसके बाद आप जितना ज्यादा बंदे को मारेंगे उतना ही आपको पैसा मिलेगा।
 
अब चलिए जान लेते हैं कि Free fire Tournament app कौन से है?

1. WinZo Game

अगर आप भी Free Fire tournament खेलना चाहते है तो आपके लिए यह App काफी सही रहेगा क्योंकि इसे आप काफी पैसे कमा सकते है।
 
WinZo Game में प्रतिदिन 10 Tournament होते है। इसी के मदद से भारत के बहुत सारे Free Fire player पैसा कमा रहे है।
 
इस ऐप पर टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास 50 रुपए होने जरूरी है। अगर आपके पास 50 रुपए नहीं है तो आप App के refer प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसा इक्कठा कर सकते है।
 
आप WinZo Game से जीते पैसे को Paytm, Phone Pay, UPI या सीधे बैंक में पैसे को ट्रांसफर कर सकते है। 
 

2. PlayerZon

PlayerZone भी टूर्नामेंट से पैसे कमाने के लिए एक काफी अच्छा app है। PlayerZon free fire के साथ ही PUBG के लिए भी Tournament करता है। यह शुरुआत में Pubg का ही टूर्नामेंट करती थी लेकिन अब यह Free Fire के लिए भी Tournament करते है।
 
Tournament के लिए आपको 10 रुपए फीस देना होता है और इस App से जीते हुए पैसे को निकालना भी काफी आसान है।
 
आप जितना भी इन app से पैसा कमाएंगे उस आप Paytm से ट्रांसफर कर सकते है। आप इस गेम से एक बार में 50, 100, 200 और 500 रुपए ही ट्रांसफर कर सकते है।
 
इस टूर्नामेंट गेम में एक ख़ास बात यह है कि टूर्नामेंट में जितने पर भी आपको पैसे मिलते हैं साथ ही kill के भी पैसा मिलता है।
 
 

3. Gamer Ji Pro

Free fire tournament के लिए यह भी एक काफी अच्छा App है। इस Game में आप फ़्री में टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर कर सकते है।
 
इसमें आपको हर एक बंदे कि मारने के 5 प्वाइंट मिलता है और हर 1 Point 1 रुपए के बराबर होता है। आप इस App से कमाए हुए पैसे को Upi के द्वारा निकाल सकते है।
 
यह भी पढ़े 
  • Pubg से पैसा कैसे कमाए लाखों में
  • Winzo से पैसे कैसे कमाए 
 

3. Free Fire में Random People से पैसा कमाए 

अब अगर आपको इतना पैसा कमाना है ताकि आप अपने ID में Top Up कर सके और अपने बाकी छोटे मोटे खर्च को आराम से निकाल सके तो यह तारिका आपके लिए काफी ज्यादा सही रहेगा लेकिन एक बात का ध्यान अवश्य रखे इस तरीका से पैसा कमाने के लिए आपको काफी अच्छा Game खेलना आना चाहिए.
 
अगर आपको उतना अच्छा Game खेलना नहीं आता है तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना है नहीं तो इसमें आपको नुक्सान उठाना पर सकता हैं. अब चलिए जानते है की आखिर इस तरीका से पैसा कैसे कमाना है.
 
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Random Player को बुलाना है और Custom के लिए challange देते हुए कहना है की “दम है तो मुझे हरा के दिखा” इसमें आपको यह भी कहना होगा की अगर तुम हारे तो तुम्हें इतना रुपये देना है और अगर मैं हारा तो मैं इतना रुपये दूँगा.
 
आप रुपये अपने हिसाब से भी पैसे की हारा बाज़ी लगा सकते हैं और अगर आप Custom में जीत जाते है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है. आप इस तरीका को अपने दोस्तों पर भी इस्तेमाल कर सकते है और उन्हें हराकर पैसा कमा सकते हैं. 
 

4. Facebook के द्वारा Free Fire से पैसा कमाएं 

अगर आप अपने वीडियो को Youtube पर अपलोड करते है तो आप उसी Video को facebook पर अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एक Facebook Page बनना होगा और उस पर 10000 Follower करना होगा.
 
जिसके बाद आपको उसपर अपने Free Fire का वीडियो डालना है और जब आपके फेसबुक पेज पर 10000 Follower और 60 दिनों में 60000 मिनट का View आ जाता है तो आप अपने Facebook Page को Monitize कर सकते हैं.
 
जब आपका Facebook Page Monitize हो जाता है तो आपके Video पर Youtube के तरह ही Ad आता है. इसी के मदद से आप Facebook का इस्तेमाल करके Free Fire से पैसा कमा सकते है. साथ ही में आप अपने Facebook Page पर एफिलिएट मार्केटिंग और Sponshership भी कर सकते हैं और इसके मदद से पैसा कमा सकते हैं.
 

अन्तिम शब्द

आज आपने जाना कि Free Fire se paisa Kaise kamaye उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा लेख फ्री फायर से पैसा कैसे कमाएं पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
FAQ-
Free Fire से पैसा कैसे कमाए- Free Fire se paisa kaise kamaye

Free Fire से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। कुछ Famous तरीका इस प्रकार है.

  • Youtube के द्वारा Free Fire से पैसा कमाए 
  •  Free Fire Tournament से पैसा कमाए 
  •  Live Streaming से पैसा कमाए
Free Fire Tournament से पैसा कैसे कमाए

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Free Fire के Tournament App रजिस्टर करना होगा और किसी टूर्नामेंट में ज्वाइन होना पड़ेगा। फिर आपको Custom और उसका Password दिया जाएगा। जहाँ से आप टूर्नामेंट खेल सकते हैं। जिसके बाद आप टूर्नामेंट में जितना kill करेंगे आपको उसके हिसाब से पैसा मिलते है।

Free fire Tournament app कौन से है?
  • WinZo Game 
  •  PlayerZon 
  •  Gamer Ji Pro
Free Fire Tournament से पैसा कैसे कमाए

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Free Fire के Tournament App रजिस्टर करना होगा और किसी टूर्नामेंट में ज्वाइन होना पड़ेगा। फिर आपको Custom और उसका Password दिया जाएगा। जहाँ से आप टूर्नामेंट खेल सकते हैं। जिसके बाद आप टूर्नामेंट में जितना kill करेंगे आपको उसके हिसाब से पैसा मिलते है।

Free Fire में दोस्तों से पैसा कैसे कमाए

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Free Fire में अपने दोस्त या किसी Random बन्दे को Custom के लिए challange देकर पैसे की हारा बाजी लगनी है. अगर आप Custom जीत जाते है तो आप आसानी से पैसे कमा लेंगे लेकिन अगर आपका Game play काफी सही हो तो तभी आपको इस प्रकार के challange देना है. नहीं तो इसमें आपका नुकसान हो सकता है.

Free Fire के द्वारा Youtube से पैसा कैसे कमाए

Free Fire के मदद से Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको अपने Youtube channel पर 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करना है. जिसके बाद ही आप अपने Free Fire Youtube channel को monitize कर पायेंगे और इसके बाद ही आप पैसे कमा पायेंगे. इसके आलावा भी आप एफिलिएट मार्केटिंग और Sponshership से पैसे कमा सकते हैं.

आपको ये पढना चाहिए

  • Youtube Se Paise Kaise Kamaye : लाखों पैसे कमायें

    Youtube Se Paise Kaise Kamaye : लाखों पैसे कमायें

  • Affiliate Marketing In Hindi | एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं इन हिंदी

    Affiliate Marketing In Hindi | एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं इन हिंदी

  • Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye : पुरी जानकारी 2022

Author: Sonu Kumar

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

नविनतम पोस्ट

  • गूगल तुम पागल हो : Google Tum Pagal Ho
  • Google Kya Hal Hai | गूगल क्या हाल है?
  • ISRO Full Form: मिशन, इतिहास पूरी जानकारी {2022}
  • गूगल मेरा जन्मदिन कब हैं : google mera janmdin kab hai
  • BSF Full Form: Join कैसे करे, सैलरी की पूरी जानकारी

श्रेणी

  • Blogging
  • Bollywood
  • Bollywood
  • Business
  • Career
  • Crypto
  • Education
  • Finance
  • Full-Form
  • Google Assistant
  • Goverment Schame
  • Make Money
  • Motivational
  • Skill
  • Technology
  • Uncategorized

Buy Best Hosting

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!


कॉपीराइट © 2021-2022हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।