OneCode App से पैसे कैसे कमाए ( डेली ₹500 कमाइए )

4.7/5 - (15 votes)

दोस्तों Zet App जिसका पुराना नाम Onecode App हैं , यह एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप जिसके जरिये आप दुसरे लोगो को Credit Card या लोन दिलाकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं ,

अब आपको शायद यह बात मज़ाक लग रहा हो , की आखिर कोई App हमें दूसरों लोगो को क्रेडिट कार्ड दिलाने या लोन दिलाने के बदले में पैसे क्यों देगा , तो आपको बता दे की Zet App बहुत सारे Financial Company के साथ मिलकर काम करता हैं |

onecode app se paise kaise kamaye

आप तो जानते ही हैं , की आज के समय में जितने भी बड़े बड़े बैंक हैं , उनके कमाई का एक मुख्य हिस्सा क्रेडिट कार्ड और लोन दिलाना भी हैं , बैंक चाहती हैं , की अधिक से अधिक लोग उनके क्रेडिट कार्ड का USE करें , इसके अलावा कुछ बैंक यह भी चाहती हैं , की ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बैंक से लोन ले ,

और इस काम को करने के लिए बैंक Zet App की तरह ही पैसा कमाने वाला एप के साथ काम करती हैं , बैंक इनको कहती हैं , की आप किसी भी तरह हमारे क्रेडिट कार्ड को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाइए , और इसके बदले में हम एक क्रेडिट कार्ड Issue होने पर इतना अमाउंट आपको PAY करेंगे |

अब Zet App Credit Card और Loan Sell करने के लिए हम जैसे लोगो को सहारा लेता हैं , मान लीजिए की Zet App में आपको SBI Bank का Credit Card दिलाने पर 500 Rupees मिलता हैं , तो इसका मतलब यह हैं , की SBI BANK ZET App को एक Credit Card Issue करने के बदले में 1000 Rupees दिया था ,

जिसमे से 500 रूपए Zet App अपने पास रख लिया , और बाकी का 500 हमको दे दिया हैं , तो आशा करते हैं की अब आप समझ गए होंगे , की आखिर Zet App कैसे काम करता हैं, और आखिर हमें यह क्रेडिट कार्ड दिलवाने या लोन दिलाने के बदले में पैसे क्यों देता हैं |

अनुक्रम दिखाए

Zet App Earning Proof को देखिये

यहाँ आप मेरी Zet App जिसका पुराना नाम OneCode App था , उससे होने वाली कमाई का प्रूफ देख सकते हैं, नीचे दिए गए Image में आप देख पा रहे होंगे , की मैंने अभी तक Zet App से सिर्फ 67 रूपए ही कमाए हैं ,

यह पैसे मैंने सिर्फ Zet App को Refer करके कमाया हैं , अब आप यह सोच रहे हैं , की मैंने इतना कम पैसा क्यों कमा पाया हूँ |

Zet-App-Earning-Proof-By-Litehindi

तो आपको बता दे की Onecode App यानि Zet App के जगह पैसे कमाने के लिए मैं Gromo App का USE करता हूँ , आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Gromo App बिलकुल OneCode App की तरह है ।

लेकिन Gromo App , OneCode App के मुकाबले बहुत बढ़िया हैं ,

Onecode App में जहां आप दूसरे लोगो को सिर्फ Credit Card और Loan दिलाकर पैसे कमा पाते हैं,

वही Gromo App में आप दूसरे लोगो को क्रेडिट कार्ड और लोन दिलाने के साथ साथ Bank Account और डीमैट अकाउंट खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं, हालांकि जब Onecode App नया नया मार्केट में आया था।

तो उस समय में इसमें बैंक अकाउंट ओपन करने का भी ऑप्शन था, लेकिन अभी यह ऑप्शन पूरे तरीके से हट गया हैं।

तो अगर आप हमसे पूछे की Gromo App और Onecode App में से किस ऐप का USE करना चाहिए , तो मैं आपको यही सलाह दूंगा, की आप Gromo App का USE कीजिए।

क्योंकि Zet App के मुकाबले Gromo App में पैसे कमाने के ज्यादा तरीके मौजूद हैं ,

खैर दोस्तों , चलिए अब हम आपको बिना किसी देरी के अब Onecode App से पैसे कमाने के बारे में STEP BY STEP सभी जानकारी को बता देते हैं ,

Zet App ( Previously OneCode ) क्या हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Zet App जिसका पुराना नाम Onecode App हैं , यह एक पैसा कमाने वाला एप हैं ,

इस App के जरिए आप दूसरे लोगो को किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड दिलाकर या लोन दिलाकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं।

उदहारण के लिए दोस्तों अगर आप Zet App के माध्यम से किसी व्यक्ति को Axis Bank का Credit Card को दिलाते हैं , तो इसके बदले में Zet App आपको ₹2100 देता हैं |

ठीक इसी प्रकार अगर आप Zet App के माध्यम से किसी व्यक्ति को लोन दिलाते हैं, तो आपको इसके बदले में 3 से 4% तक का कमीशन मिलता हैं।

यह भी पढ़िए

Zet App से पैसे कमाने के लिए क्या करें

अगर आप Zet App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ,

#1. सबसे पहले कस्टमर ढूंढिए

अगर आप Zet App पर मौजूद क्रेडिट कार्ड या लोन को लोगो को दिलाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको कस्टमर ढूँढना होगा ।

जिसको इन सब चीजों को Requirement हो, कस्टमर ढूंढने के लिए आप Zet App का ID Card को प्रिंट करके उसे लोगो में बाँट सकते हैं।

जिसके बाद अगर किसी व्यक्ति को Loan या Credit Card की जरूरत होगी, तो वो आपके Card पर मौजूद नंबर पर कॉल करके बात कर लेगा ।

जैसे मैं अपनी बात करूं, तो मेरी मार्केट में ही एक साइबर कैफ़े की दुकान हैं, जिसको मेरा छोटा भाई चलाता हैं, तो हम अपने दुकान के सामने ही लिख दिए हैं , की यहां पर लोन दिलाने और क्रेडिट कार्ड दिलाने को सुविधा उपलब्ध हैं।

इससे बहुत सारे कस्टमर लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमारे दुकान पर चले आते हैं,

तो कुल मिलाकर दोस्तों अगर आप Zet App से मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको कस्टमर को ढूँढना हैं, जिसको आप Zet App के जरिए क्रेडिट कार्ड या लोन दिला कर पैसे कमा सके |

#2. अब कस्टमर के लिए Lead Create कीजिए

अब दोस्तों मान लीजिए आपने कस्टमर को ढूंढ लिया हैं, जिसे लोन या क्रेडिट कार्ड की रिक्वायरमेंट्स हैं, तो कस्टमर मिलने के बाद आपको Zet App में आकर एक Lead Create करना होगा ।

Lead Create करते समय आपको कस्टमर का नाम, मोबाइल नंबर , पिन कोड इत्यादि को जानकारी देनी होती हैं। हमे मालूम हैं की आपको Zet App में Lead Create करने के बारे में कुछ भी मालूम नही होगा ।

कोई बात नही यहां हम नीचे Step By Step बता रहे हैं, की आख़िर आप ZET App के जरिए कैसे Lead Create कर सकते हैं।

Zet App में Lead Create कैसे करें

#1. स्टेप – Zet App में Lead Create करने के लिए सबसे पहले आपको Zet App को Open कर लेना हैं। इसके बाद आपको Product के ऑप्शन पर TAP करना हैं।

IMG 20231014 155706

#2. स्टेप – Product के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको 5 Categories मिल जायेंगे ।

आपको कस्टमर की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इनमें से किसी एक कैटेगरी पर क्लिक करना हैं।

जैसे की हमारे पास जो एक कस्टमर हैं, उन्हे Axis Bank का Credit Card चाहिए, तो हम यहां पर Credit Cards के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।

#3. स्टेप – अपने Categories के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको उस कंपनी को चुन लेना हैं, जिसके प्रोडक्ट या सर्विस को आप कस्टमर को देना चाहते है।

जैसे उदाहरण के लिए हमारे कस्टमर को Axis Bank का क्रेडिट कार्ड चाहिए । तो हम यहां बाकी कंपनी के क्रेडिट कार्ड को नज़रअंदाज़ करते हुए Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करेंगे,

यही पर आपको अपनी कमीशन भी दिख जायेगी, जैसे हम जो Credit Card कस्टमर को दे रहे हैं । उसके बदले में हमे ₹2100 का कमीशन मिलेगा, मेरी कमीशन आप नीचे दिए गए GUIDE IMAGE में भी देख सकते हैं |

IMG 20231014 155807

#4. स्टेप – जब आप अपने कस्टमर के बताए गए प्रोडक्ट पर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद आपको नीचे Add Customer और Sell Now का ऑप्शन मिलता हैं ।

IMG 20231014 162602

अब आप चाहें तो Add Customer के आप्शन पर क्लिक करके , अपनी कस्टमर की डिटेल्स को भरकर उसके बाद में उसे लिंक शेयर कर सकते हैं , जिसपर क्लिक करके वो चुने गए सर्विस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेगा |

लेकिन हम यहाँ Sell Now के आप्शन पर क्लिक करेंगे , डायरेक्ट अप्लाई के लिंक को कस्टमर के साथ शेयर कर देंगे |

IMG 20231014 162639

एक बार जब आप लिंक को शेयर कर देते हैं , तो आपका Lead बनकर तैयार हो जाता हैं , अब कस्टमर्स जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरेगा , उसकी जानकारी आपको Zet App के Lead Section में देखने को मिल जाएगी |

#3. चुने गए सर्विस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कीजिए

जब आप कस्टमर के मोबाइल पर Link को शेयर कर देते हैं, तो इसके बाद आपको शेयर किये गए Link पर क्लिक करके चुने गए सर्विस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं।

हो सकता हैं , की आपको कस्टमर्स को सर्विस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने ना आयें , तो आपको खुद से कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं |

जैसे की हमने Axis Bank के क्रेडिट कार्ड के सर्विस को चुना था, तो हमे लिंक पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं।

एक बार जब आप अपने चुने गए प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देंगे, तो इसके बाद आपका काम खत्म हो जाता हैं, अब बस आपको Loan या Credit Card Approve होने का इंतजार करना हैं।

जिस सर्विस के लिए आपने ऑनलाइन अप्लाई किया हैं, उसके Approve होते ही आपका कमीशन आपके Zet App के वॉलेट में आ जायेगा, जहां से आप Bank Account जोड़कर पैसे को निकाल सकते हैं ,

उम्मीद हैं, दोस्तो की अब आप समझ गए होंगे , कि आखिर Zet App से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा , अगर आपके मन में अभी भी Zet App से पैसे कमाने से सबंधित कोई कंफ्यूजन हैं,

तो मैं आपको सुझाव दूंगा, की आप यहां नीचे दिए गए Guide Video को देखिए ।


Zet App Download कैसे करें

अगर आप Zet App को डाउनलोड करना चाहते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह App आपको Google Play Store पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा , आप वहां से इस App को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

लेकिन दोस्तों , फिलहाल अगर आप IOS Users हैं , तो आप Zet App का USE नहीं कर सकते हैं , क्योंकि इसे अभी तक IOS Operating System के लिए नहीं बनाया गया हैं |

इसके आलवा दोस्तों , हम यहाँ नीचे Zet App का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे रहे हैं , जिसपर क्लिक करके अगर आप Zet App को डाउनलोड करते हैं , तो आपको हमारे तरफ से कुछ EXTRA कमाई करने का मौका मिलेगा |

😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – जब आप Zet App में Account बनाते हैं , तो वहां पर आपसे Referral Code माँगा जाता हैं , वहां पर आपको ” Litehindi ” लिख देना हैं , इससे आपको हमारे तरफ से कुछ Extra Earning हो जाएगी , और इससे हमें भी रेफरल का कुछ पैसा मिल जायेगा |

OneCode App पर Account कैसे बनाए?

चलिए जानते है की Onecode App पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं,

#1. Onecode App को डाउनलोड करें

अगर आप Onecode App पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको OneCode App को डाउनलोड करना होगा, आप Onecode App गूगल प्ले स्टोर से आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप गूगल प्ले स्टोर से Onecode App को डाउनलोड करना नहीं चाहते तो आप ऊपर दिए गए Download Onecode App के ऑप्शन पर क्लिक करके Onecode App को डाउनलोड कर सकते हैं।

#2. Language चुने

जब आप OneCode App को पहली बार डाउनलोड कर ओपन करते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव करना होता है।

Onecode-account-kaise-banaye

अभी वर्तमान में आप Onecode App में 3 ही भाषा का उपयोग कर सकते हैं, हिंदी, इंग्लिश, तथा तेलुगू का उपयोग कर सकते हैं।

#3. फोन, ईमेल एड्रेस, तथा रेफर लिंक डाले

Language चुनने के बाद अब आपको OneCode App मे दो ऑप्शन मिलते हैं।

Login : अगर आपने कभी Onecode App पर अपना अकाउंट बनाया था, तो आप इस ऑप्शन का चुनाव करेंगे, तथा इसमें अपना मोबाइल नंबर तथा ओटीपी डालकर अपने पुराने वाले अकाउंट में लॉगिन हो सकते हैं।

Sign Up : अगर आप पहले कभी Onecode App पर अपना अकाउंट नहीं बनाए हैं, या आप Onecode पर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन का चुनाव करेंगे।

onecode-app-sign-up

अगर आप Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करके OneCode App पर नया एक अकाउंट बनाते हैं, तो यहां पर आपको Onecode App को कुछ जानकारी देनी होती हैं जो इस प्रकार हैं।

Full Name – इस वाले ऑप्शन में आपको अपना पूरा नाम लिखना होगा जैसा आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड में हैं।

Mobile phone – इस वाले ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा, ध्यान रहे की आपने जो मोबाइल नंबर को डाला हैं , वो Active हो , जिसपर OTP प्राप्त हो सके |

Email Id : इस वाले ऑप्शन में आपको अपना ईमेल आईडी देना होता है, लेकिन ये Optional है, यानि आप इस ऑप्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं।

Referral Code : इसमें आपको एक Referral Code डालना होता है, यहां पर आपको Referral Code = LiteHindi को डालना हैं, इससे आपको शुरुआती समय में ही ₹500 रुपया तक मिल सकता है।

सभी जानकारी देने के बाद आप नीचे Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे।

#4. OTP डाले

आपने जिस मोबाइल नंबर को डाला होगा है मोबाइल नंबर पर 4 Digit का OTP आता है आप इस ऑप्शन में ओटीपी डालकर Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे ।

onecode-app-otp

#5. Kyc करें

ओटीपी डालने के बाद आप अपने Onecode App के Dashboard में Login हो जाएंगे, अब यहां पर आपको Kyc के ऑप्शन मिल जायेगा, आप Complete Kyc के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Kyc पुरा कर सकते हैं।

onecode-app-kyc

Kyc करते समय आपको अपना पैन कार्ड की जानकारी देनी होती है, उसके बाद आपको Front Camera कि मदद से अपना सेल्फी क्लिक करना होगा, इसके बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल onecode Team के पास Kyc के लिए भेज सकते हैं।

OneCode App से पैसे कमाने के तरीके

अब दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको Onecode App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में एक एक करके बताते हैं , अगर आप OneCode App के जरिये एक अच्छी कमाई करना चाहते हैं , तो नीचे बताये गए तरीके को अच्छे से समझिए |

#1. लोगो के बैंक अकाउंट को खोलकर OneCode App से पैसे कमाए

OneCode App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं , किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट खोलना , आपको बता दे दोस्तों की OneCode App में आपको बहुत सारे Banks मौजूद हैं , इन बैंको में अगर आप किसी दुसरे व्यक्ति का बैंक अकाउंट को Open करते हैं |

तो इसके बदले में आपको ₹200 से लेकर ₹800 तक कमीशन मिल सकता हैं , कुछ Banks के Account Open करने पर आपको ₹200 तो कुछ Bank के Account Open करने पर ₹800 मिलता हैं |

OneCode App में आपको किस Bank का Account Open करने पर कितना रुपया मिलता हैं , उसको जानने के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image को देखिये |

bank-account-kholke-paise-kamaye
लोगो के बैंक अकाउंट को खोलकर OneCode App से पैसे कमाए

लेकिन यहां आपको बता दे की OneCode App में आपको सभी बैंक के Account Opening का ऑप्शन नहीं मिलता है। यहां पर आपको Most popular Indian Bank जैसे HDFC, BOB, ICICI, इत्यादि बैंको का ही अकाउंट ओपन करने का आप्शन मिलता हैं |

तो दोस्तों , आपके पास कोई कस्टमर हैं , जिसे किसी Bank में Account Open करवाना हैं , तो आप OneCode में मौजूद Bank में उसका अकाउंट ओपन कर सकते हैं , इससे आपको OneCode App से भी कमाई हो जाएगी , और अगर आप चाहे तो बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए कस्टमर से भी कुछ रूपए चार्ज कर सकते हैं |

😎नोट कीजिये – अभी आपको OneCode जिसका नया नाम Zet App हो गया हैं , इसमें आपको Bank Account Open करके पैसा कमाने के आप्शन को हटा दिया गया हैं , अब आप OneCode App के माध्यम से कस्टमर का Bank Account Open करके पैसे नहीं कमा सकते हैं |

#2. Credit Card Issue करके पैसे कमाए

मेरे ख्याल से दोस्तों आज के समय में OneCode App से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका हैं , दुसरे लोगो को क्रेडिट कार्ड दिलवाना , आप OneCode App के माध्यम से कस्टमर को HDFC, ICICI, KOTAK, BOB, ETC बैंको के क्रेडिट कार्ड दिलवाकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |

कुछ Bank के Credit Card Sell करने पर आपको अधिक कमीशन मिलेगा , तो कुछ बैंको के Credit Card Sell करने पर आपको थोड़ा कम कमीशन मिलता हैं |

उदहारण के लिए दोस्तों , अगर आप OneCode App के माध्यम से किसी व्यक्ति को IndusInd Bank का Credit Card दिलाते हैं , तो OneCode आपको इसके बदले में ₹3000 तक का कमीशन मिलता हैं | लेकिन वही अगर आप किसी व्यक्ति को Bank Of Baroda का Credit Card दिलाते हैं |

तो इसके बदले में OneCode App आपको ₹400 देता हैं ,

credit-card-se-paise-kamaye

तो अगर आप OneCode App के जरिये क्रेडिट कार्ड Sell करके पैसे कमाना चाहते हैं , तो आज से ही आप ऐसे लोगो को ढूँढना शुरू कर दीजिये , जिन्हें क्रेडिट कार्ड की जरुरत हैं , इसके बाद उन्हें OneCode App के माध्यम से क्रेडिट कार्ड दिलाकर पैसे कमाइए ,

#3. कस्टमर्स को लोन दिलाकर Onecode App से पैसे कमाए

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया ही था , की आप OneCode App के माध्यम से कस्टमर को लोन भी दिलाकर पैसे कमा सकते हैं , आपको बता दूं की OneCode App के नए Update के बाद

इसके माध्यम से आप कस्टमर को Business Loan, Personal Loan, Gold Loan को दिलाकर कमीशन के रूप में कमाई कर सकते हैं |

आपको बता दे की OneCode App के साथ बहुत सारी लोन देने वाली एप तथा कंपनी काम करती हैं , जब आप OneCode App के माध्यम से किसी व्यक्ति को लोन दिलाते हैं |

तो जिस कंपनी से आप कस्टमर को लोन दिलाते हैं , वो कंपनी OneCode App को पैसा देती हैं , और OneCode आपको पैसे देता हैं |

loan-se-paise-kamaye

तो अगर आपके AREA में ऐसे लोग रहते हैं , जिन्हें LOAN की हमेशा जरुरत रहती हैं , तो आप उनको OneCode App के माध्यम से LOAN दिलाकर अच्छी कमाई कीजिये , आपको कौन से लोन देने पर कितना कमीशन मिलेगा ,

यह आप अपने ZET App में देख सकते हैं ,

यह भी पढ़िए

#4. Gold Loan दिलवाकर पैसे कमाए

OneCode App के माध्यम से आप किसी कस्टमर को Gold Loan दिलाकर भी पैसे कमा सकते हैं , आपको OneCode App में अन्दर ऐसी बहुत सारी कंपनी मिल जाएगी , जो लोगो को Gold Loan दिलाने का काम करती हैं ,

अगर आपके पास कोई ऐसा कस्टमर हैं , जिसे Gold देकर लोन लेना हैं , तो आपको OneCode App के माध्यम से किसी भी कंपनी में Gold Loan लेने के लिए Online Apply कर देगा हैं , इसके पास कंपनी का Agent आपके पास आकर आपके कस्टमर से Gold लेगा |

और इसके बाद आपके कस्टमर के बैंक अकाउंट में पैसा भेज देगा , एक बार जब Gold Loan कि प्रक्रिया पूरा हो जायेगा , तो इसके बाद आपका कमीशन आपके Bank Account में आ जायेगा |

और इस प्रकार आप OneCode App के माध्यम से दुसरे लोगो को Gold Loan दिलाकर पैसे कमा सकते हैं , अब आपको कौन से कंपनी से कस्टमर को Gold Loan दिलाने पर कितना कमीशन मिलेगा , यह आप सीधे अपने OneCode App में देख सकते हैं |

#5. Refer करके OneCode App से पैसे कमाए

मेरे ख्याल से OneCode एक बढ़िया रेफेर करके पैसा कमाने वाला एप हैं , अगर आपके Social Media पर अच्छे ख़ासे Followers हैं , तो अपने सोशल मीडिया के जरिये OneCode App को Refer करके हर एक रेफेर के बदले में ₹600 तक कमा सकते हैं |

इन ₹600 के अलावा आप अपने रेफरल के कमाई का 5% लाइफ टाइम तक कमाते रहेंगे , अब आप यह समझिए , की आखिर OneCode App को एक रेफेर करके आप ₹600 किस तरह से काम करते हैं |

अब मान लीजिये , की आपके OneCode App के रेफेर लिंक से मैंने OneCode App को Download करके अकाउंट बना लिया , इसके बाद मैं जब पहली बार किसी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड या लोन दिलाऊंगा , तो आपको ₹100 मिलेंगे |

वही जब मैं दूसरी बार किसी व्यक्ति को Loan या Credit Card दिलाऊंगा , तो आपको दूसरी बार ₹500 मिलेगा , इस प्रकार आप OneCode App को एक व्यक्ति के पास रेफेर करके ₹600 तक कमा सकते हैं |

इसके अलावा आप आपने जिन जिन लोगो को OneCode App को रेफेर किया हैं , वह OneCode से जितना भी कमाएंगे , उनके कमाई का 5% आपको लाइफ टाइम तक मिलता रहता हैं |

OneCode App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़िए

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं , तो Zet App जिसका पुराना नाम OneCode App था , इसको एक बार ज़रुर TRY कीजिये , इस App के जरिये आप दुसरे लोगो को बैंक से Credit Card दिलाकर या Loan दिलाकर कमीशन के रूप में बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |

अब वैसे तो दोस्तों , हमने इस पोस्ट ( OneCode App Se Paise Kaise Kamaye ) में पुरी कोशिश की हैं , की हम आपको इस App के बारे में पुरी जानकारी को बता सके ,

लेकिन दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे ,

इसके अलावा दोस्तों , आप यहाँ नीचे OneCode App से पैसे कमाने से सबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं , जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ – About OneCode App

वन कोड एप क्या है?

OneCode एक कमीशन देने वाली App हैं इस app के माध्यम से आप लोगो को क्रेडिट कार्ड, लोन, डीमैट अकाउंट, तथा बैंक अकाउंट खोलकर महीने के ₹50000 रूपए तक कमा सकते हैं |

कौन सा ऐप फ्री में रियल मनी देता है?

OneCode और Gromo सहित ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप हैं , जिससे आप Real Money को कमा सकते हैं , अगर आपको इन App के बारे में जानना हैं , तो कृपया करके अभी हमारे पोस्ट ( Paisa Kamane Wala App ) को पढ़िए |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,