My11circle App Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप किसी ऐसे पैसा कमाने वाला एप के तलाश में हैं, जहाँ पर आप Fantasy Game को खेलकर पैसे कमा सके, तो मेरे ख्याल से My11Circle App आपके लिए एक Best Option हो सकता हैं, जहाँ पर आप Fantasy Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं |
तो आज का इस पोस्ट में हम My11Circle App के बारे में पुरी जानकारी देंगे, और आपको विस्तार पूर्वक बातायेंगे की आखिर किस प्रकार आप My11Circle App को डाउनलोड करके गेम खेलकर पैसा कमाएंगे, वैसे मेरे ख्याल से आप मोबाइल और टीवी में कभी ना कभी My11Circle का Ads तो देखा होगा |
जिसमे आपको दिखाया जाता हैं, की कैसे कोई व्यक्ति My11Circle पर Team बनाकर लाखों रूपए के साथ साथ Mahindra Thar को जीत रहा हैं,
आपको एक बात बताता चलू की अगर आप बहुत बड़े Cricket Lover या अन्य Sports Game Lover हैं, तो आपको My11Circle के बारे में जरुर जानना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसा App हैं, जहाँ पर अगर आप अपने Skill और Knowledge का सही इसतेमाल करते हैं,
तो आप यहाँ से करोड़ो रूपए के साथ साथ महिंद्रा थार को भी जीत सकते हैं, तो अगर आप के Cricket Lover हैं, या आप अन्य Sports Game जैसे Football, Kabaddi, के बारे में जानते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको My11Circle App क्या हैं, और किस तरह हम My11Circle से पैसे कमा सकते हैं |
तो अगर आप जानना चाहते हैं, की आखिर My11Circle Se Paise Kaise Kamaye तो हमारे इस पोस्ट को आप अंत तक ज़रुर पढ़े , अब चलिए दोस्तों हम आपको सबसे पहले यहाँ बताते हैं, की आखिर My11Circle App क्या हैं, इसके बाद हम आपको बातायेंगे की किस प्रकार आप My11Circle App को Download करके , और उसपर Team बनाकर पैसे कमाएंगे |
My11Circle App क्या हैं?
My11Circle एक मोबाइल Fantasty Application है, इस एप्लीकेशन को प्ले गेम्स 24×7 द्वारा बनाया गया है, My11Circle के द्वारा आप किसी भी स्पोर्ट्स गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल कबड्डी इत्यादि जैसे खेलो के फेंटेसी टीम बना सकते हैं,
जिसमे आपको अनुमान लगाना होता हैं, की होने वाले मैच में कौन सा Team कैसा Perform करेगी, अगर आपका अनुमान सही लगता हैं तो आप My11Circle से लाखों के Cash Prize जीत सकते हैं |
कुछ लोग इसे पैसा कमाने वाली वेबसाइट भी कहते हैं, जिसका कारण यह हैं की आप इसके App को Download ना करके इसके Official Website www.my11circle.com पर जाकर भी एक Fantasy Team बनाकर जितने पर लाखों के Cash Prize के साथ साथ Mahindra Thar को भी जीत सकते हैं |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों क्या आप Ludo खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट पैसा कमाने वाला लूडो को पढ़कर ऐसे एप को डाउनलोड करें, जो आपको Ludo Game गेम खेलने के बदले में पैसे देती हैं |
यह भी पढ़े
My11Circle डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों जैसा की आप जान गए हैं की My11Circle एक Fantasy Game हैं, और अगर आप अगर ऑनलाइन गेम खेलना जानते हैं, तो आपको मालुम होगा की अधिकतर Fantasy तथा पैसा कमाने वाला गेम आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा क्योंकि Google Play Store अपने Platform पर इन तरह के Apps को नहीं रखता हैं, जो आपको गेम खेलने के बदले में Real Money देते है ,
इसलिए अगर आप My11Circle को Download करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले इसके Official Website www.my11circle.com पर जाना होगा, इसके बाद आपको Download App के आप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके फ़ोन में My11Circle का Official App डाउनलोड होने लगेगा |
चलिए हम यहाँ निचे आपको Step By Step बताते हैं की किस प्रकार आप My11Circle को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर सकते हैं, अगर आप भी My11Circle को Download करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए Steps को Follow कीजिये |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – अगर आप रील या शॉर्ट्स विडियो देखना पसंद करते है तो आप विडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं, जिसमे आप केवल विडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके विडियो से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जान सकते हैं.
My11Circle में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आपको बताते चले की अगर आपने My11Circle App को ऊपर दिए गए Steps को Follow करके आप अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लिया हैं, तो इस App को Use करने के लिए आपको पहले इस App में अपना Registration यानी My11Circle पर अपना खुद का एक Account बनाना होगा |
जो की आप अपने Mobile Number की सहायता से आसानी से कर सकते हैं, अब ऐसे में अगर आपको My11Circle App पर Account बनाना नहीं आता हैं, तो इसमें टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं हैं, क्योंकि हम यहाँ निचे आपको Step By Step समझा रहे हैं, की किस प्रकार आप My11Circle में Account बना सकते हैं |
#1. My11Circle App को Open करें
My11Circle App में अपना एक Account बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने Download File में जाकर My11Circle App को Install कर लेना हैं,
#2. Mobile Number डालकर Contunue करे
उसके बाद आपको Mobile Number डालने का Option दिख जाएगा, वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#3. OTP Code डालकर वेरीफाई करे
फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी, आपको वह ओटीपी डालनी है, और Verify पर click करना है, जिससे आपका OTP Verification Complete हो जाएगा और आपका माय 11 सर्किल में अकाउंट भी बनकर तैयार हो जाएगा।
उसके बाद आप My11Circle App का प्रयोग करके फेंटेसी लीग भी खेल सकते हैं और रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
My11Circle App का इस्तेमाल कैसे करें?
माय 11 सर्किल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन करना है, फिर आपके सामने क्रिकेट के मैच दिख जाएंगे उन पर क्लिक करके आप उन मैचों में कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप कबड्डी और फुटबॉल में फेंटेसी टीम बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कबड्डी और फुटबॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आप कबड्डी और फुटबॉल के फेंटेसी सेक्शन में चले जाएंगे।
माय 11 सर्किल एप्लीकेशन ओपन करने पर आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन भी दिख जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा जब आप माय 11 सर्किल को ओपन करेंगे, तो आपको राइट साइड में सबसे नीचे मोर का ऑप्शन दिखेगा, आप मोर के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने माय 11 सर्किल वॉलेट का बैलेंस, बोनस कैश, विड्रावल, अकाउंट डीटेल्स आदि की जानकारी ले सकते हैं।
My11Circle काम कैसे करता है?
वैसे दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं, की आखिर My11Circle किस तरीके से काम करता हैं, तो आपको बता दूँ की जब My11Circle कोई भी Contast खिलाता हैं , तो बहुत सारे लोग उस Contast में अपना Entry Fess देकर उसमे Join हो जाते हैं,
तो My11Circle के पास पास कॉन्टेस्ट की एंट्री फीस मिलाकर बहुत ज्यादा पैसे इकट्ठे हो जाते हैं, उन पैसों में से My11Circle अपना कमीशन रखकर बाकी पैसे विजेताओं में बांट देता है।
My11Circle App से पैसे कैसे कमाए
माय 11 सर्किल से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, माय 11 सर्किल से पैसे कमाने के दो तरीके हैं, जिनमें पहला तरीका कॉन्टेस्ट खेलकर पैसे कमाना है और दूसरा तरीका my11circle एप्लीकेशन को रेफर करके पैसा कमाना है।
चलिए अब हम जानते हैं कि इन दोनों तरीकों का प्रयोग करके आप किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं।
#1. My11Circle में कॉन्टेस्ट खेलकर पैसे कमाए
माय 11 सर्किल में कॉन्टेस्ट खेलकर पैसे कमाना बहुत ही आसान है, माय 11 सर्किल में कॉन्टेस्ट खेलकर पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. एप्लीकेशन ओपन करे
सबसे पहले आपको माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को ओपन करना है।
#2. किसी भी मैच को चुने
फिर आपके सामने क्रिकेट फुटबॉल और कबड्डी के बहुत सारे मैचेज दिख जाएंगे, आपको उस मैच पर क्लिक करना है, जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो।
#3. ज्वाइन पर क्लिक करे
किसी भी मैच पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे कांटेक्ट दिख जाएंगे और उनके सामने आपको ज्वाइन का ऑप्शन भी दिखेगा, आपको ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4. टीम बनाए
फिर आपको दोनों टीमों में से ऐसे 11 खिलाड़ियों का चुनाव करना है, जो खेले जाने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो।
टीम बनाकर कंटिन्यू करने के बाद आपको आपके द्वारा चुने गए 11 खिलाड़ियों में से एक कैप्टन और एक वॉइस कैप्टन का चुनाव भी करना है, फिर आपकी टीम बनकर तैयार हो जाएगी।
#5. ज्वाइन पर दोबारा क्लिक करे
टीम बनाने के बाद आपको सामने की तरफ ज्वाइन ऑप्शन दिख जाएगा, आपको ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपकी कॉन्टेस्ट में एंट्री हो जाएगी और आपके माय 11 सर्किल के वॉलेट से एंट्री फीस भी कट जाएगी, फिर अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको माय 11 सर्किल के कांटेक्ट की विनिंग रकम मिल जाएगी, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।
#2. My11Circle Application Refer करके पैसे कमाए
अगर आप माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को रेफर करते हैं, तो आपको माय 11 सर्किल द्वारा ₹551 मिलते हैं, यह रुपए आपको तभी मिलेंगे, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति माय 11 सर्किल में कॉन्टेस्ट खेलेगा।
माय 11 सर्किल एप्लीकेशन में रेफर किए गए पैसों से आप कॉन्टेस्ट खेलकर पैसे जीत सकते हैं, फिर आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर पाएंगे।
माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. एप्लीकेशन ओपन करे
सबसे पहले आपको माय 11 सर्किल एप्लीकेशन ओपन करनी है।
#2. Refer & Earn पर क्लिक करे
एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको रेफर & अर्न का ऑप्शन दिख जाएगाz आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#3. WhatsApp या 3 बिंदु पर क्लिक करे
उसके बाद आपको व्हाट्सएप का ऑप्शन दिखेगा और उसके बिल्कुल साइड में तीन बिंदु दिखेंगे, आपको उनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके माय 11 सर्किल के रेफर लिंक को शेयर करना है।
उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक से माय 11 सर्किल एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाएगा और माय 11 सर्किल में कॉन्टेस्ट खेलेगा, तो आपको रेफर के पैसे मिलेंगे।
इस तरह आप माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को रेफर करके भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
My11Circle से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
अगर आपके my11circle एप्लीकेशन के वॉलेट में कम से कम 100 रूपए हैं, तो आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
माय 11 सर्किल के वॉलेट के पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. My11Circle App Open करके More चुने
सबसे पहले आपको माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को ओपन करना है, फिर आपको राइट साइड में सबसे नीचे More का ऑप्शन दिखेगा, आपको मोर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#2. Withdrawal पर क्लिक करे
मोर पर क्लिक करने के बाद आपको विड्रॉवल्स का ऑप्शन दिखेगा, आपको विड्रॉवल्स पर क्लिक करना है।
#3. Request History पर क्लिक करे
विड्रॉवल्स पर क्लिक करने के बाद आपको विड्रॉवल्स के नीचे रिक्वेस्ट विड्रॉवल्स का ऑप्शन दिखेगा, आपको रिक्वेस्ट विड्रॉवल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है, यहां तक की प्रोसेस समझने के लिए आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं।
#4. Withdrawal अमाउंट डालें
उसके बाद आप माय 11 सर्किल से जितने पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उतनी अमाउंट डाले, लेकिन जितनी आप अमाउंट डाल रहे हैं उतने पैसे आपके माय 11 सर्किल के वॉलेट में होने जरूरी है
#5. अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें
उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर डालना है, फिर आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर रीएंटर करना है।
#6. अपने बैंक का IFSC कोड डाले
उसके बाद आपको अपने बैंक का आईएफएससी कोड डालना है।
#7. सर्च पर क्लिक करे
और अंत में आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके यह सभी डिटेल सबमिट कर देनी है, My11circle में बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद 1 दिन के अंदर ही आपके My11Circle वॉलेट के पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
My11Circle Application के फायदे
अगर आप माय 11 सर्किल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे तो आपको नीचे दिए गए फायदे होंगे :-
My11circle Se Bank Account Kaise Nikale
अगर आप My11Circle के माध्यम से पैसे निकालना चाहते है तो आप नीचे दिए तरीके का इस्तेमाल करके My11Circle के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आप अब My11Circle से पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरी तरीके से जानकारी को जान गए होंगे , मेरी हमेशा से यही कोशिश रही हैं की मैं आपको My11Circle App के बारे में बहुत अच्छे तरीके से समझा सकू, और मुझे पूरा बिस्वास हैं की मेरे बताये गए इस जानकारी के द्वारा आप भी कभी ना कभी My11Circle से पैसे कमाएंगे |
दोस्तों अब वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको My11Circle से संबंधित सारे सवालों का जवाब दे दिया हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप उसके बारे में हमसे निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं,
हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे, बाकी आप यहाँ My11Circle से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को देख सकते हैं, जिसे लोगो द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – My11Circle Se Paise Kaise Kamaye
My11Circle क्या हैं?
आपको बता दे की My11Circle एक Fantasy Application हैं, जिसमे आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल जैसे Sports Games के Fantasy Team बनाकर लाखो के Cash Prize को जीत सकते हैं |
My11Circle से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ दोस्तों , आप My11Circle App में Fantasy Team तथा Refer & Earn के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, My11Circle में आप सबसे ज्यादा पैसा Fantasy Team बनाकर कमा सकते हैं |
My11Circle पर रेफर के कितने पैसे मिलते है?
अगर आप माय 11 सर्किल एप रेफर करते हैं और आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति लगातार माय 11 सर्किल में कॉन्टेस्ट खेलता है, तो आपको ₹551 मिलेंगे।
क्या My11Circle Chinese App हैं.
नहीं, My11Circle एक Chinese App नहीं है. इसे पूरी तरीके से भारत में बनाया गया है और इसलिए ही यह भारत का एप्प है.
My11Circle Customer Care Number
आपको बताते चले की My11Circle का Customer Care नंबर 8010400200 हैं, आप इसपर Call करके My11Circle के Customer Care से बात कर सकते हैं, इसके आलावा अगर आपको My11circle से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप [email protected] ईमेल पर टीम से सहायता ले सकते हैं.
My11circle में रैंक कैसे चेक करे?
अगर आप अपने My11Circle लगाये हुए contest का Rank चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको My11Circle App को खोलकर Live के आप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आप जिस भी tournament में भाग लिए हैं उसपर क्लिक करना होगा इसके बाद आपका जो भी Rank होगा वो आपक्लो दिख जायेगा |
Sir withdraw nahi ho raha hai kya karna padega sare documents verrify hone ke baad bhi
Aapke Kyc Ka Kya Status Hain