Flipkart Delivery Boy Kaise Bane :- क्या आप भी फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं लेकिन ऐसे में आपको पता नहीं है की आप फ्लिप्कार्ट कंपनी में डिलीवरी बॉय कैसे बन सकते है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढियेगा क्योंकी हम आपको फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनने से सम्बंधित A To Z जानकारी देंगे.
ऐसे बहुत सारे युवा हैं जो अभी का समय में घर पर बिलकुल खाली बैठे हैं। उनके पास कोई काम नहीं है उन लोगो के की Flipkart Delivery Boy Job काफी अच्छा नौकरी हो सकता है। एक बात और हम इस पोस्ट में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने का जो भी तरीका बताया है वो 100% रियल तरीका है।
अगर आप इस पोस्ट में बताए गए तरीके से फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए ऑनलाइन apply करते हैं तो आप केवल 15 दिनों के अंदर अंदर फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय बन सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कौन होते हैं।
जब हम फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करके सामान को अपने घर मांगते हैं । तो एक आदमी उस समान को लेकर हमारे पास देने आता है यही डिलीवरी ब्वॉय समान को लेकर आता है इन्हीं को डिलीवरी बॉय कहते हैं। आपको बता दी की Flipkart से लोग जुड़कर महीने की अच्छी ख़ासी कमाई कर रहे हैं.
और ऐसे में बस अगर आप फ्लिप्कार्ट से जुड़कर डिलीवरी बॉय का काम करते है तो डिलीवरी बॉय का नौकरी करके ही आप महीने का 15000 से लेकर 20000 या इससे भी अधिक की कमाई कर सकते हैं.
2023 में Flipkart Delivery Boy कैसे बने?
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब पाने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमे एक तो आप फ्लिप्कार्ट के ऑफिस जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते है या चाहे तो घर बैठे ही फ्लिप्कार्ट के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब ऑफलाइन अप्लाई
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बनने के लिए आप अपने नजदीकी फ्लिपकार्ट डिलीवरी सेन्टर पर जाकर डिलीवरी बॉय बनने के लिए रजिस्ट्रशन कर सकत है। वहां पर जाकर आपको एक प्रकार का फॉर्म भरना होता हैं तथा लगभग ₹500 Registration Fees देना होता है।
इसके बाद 15 दिन के अंदर अंदर आपको फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब मिल जाता है । लेकिन कभी कभी फ्लिपकार्ट डिलीवरी सेन्टर पर डिलीवरी बॉय का जॉब खाली नहीं रहता है । लेकिन जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं। तो वहां पर जब भी फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय का पद खाली रहता है तो आपको फोन करके बता दिया जाता है।
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बने – ऑनलाइन अप्लाई
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए आप गूगल पर सर्च करें Flipkart Delivery Boy Job Near Me , इसके बाद आपको जॉब वाले सेक्शन पर क्लिक करें अब यहां पर आपको Online Apply का ऑप्शन मिल जाएगा, आप यही से फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब पाकर फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बन सकते हैं।
फ्लिपकार्ट अपना समान की खुद डिलीवरी नहीं करता है बल्कि फ्लिपकार्ट Ekart को कॉन्ट्रेक्ट पर डिलीवरी सिस्टम का काम दिया है । इसका मतलब यह हुआ कि फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको Ekary Delivery Boy बनना होगा।
फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए हमारे पास कौन कौन सी डॉक्यूमेंट होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दसवी का मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आपका डाइविंग लाइसेंस
- गाडी के कागजात
- इत्यादी डॉक्यूमेंट फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिउए अनिवार्य हैं |
Flipkart Delivery Boy की सैलरी कितनी होती है?
फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?- Flipkart Delivery Boy की शुरुआती सैलरी ₹12000/- से लेकर ₹16000/- तक होती हैं लेकिन आप जितना Parcel Deliver करेंगे उतना ही आपको पैसे भी मिलेंगे लेकिन आप फ्लिप्कार्ट में डिलीवरी बॉय बनकर कम से कम 15000 तो आसानी से कमा ही लेंगे.
Flipkart job vacancy near me
अपने नज़दीकी फ्लिप्कार्ट का जॉब देखने के लिए आप गूगल पर Flipkart Job Near Me को सर्च कर सकते हैं, जिसके बाद आपको अपने एरिया के नज़दीक जितने भी फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय की नौकरी खाली होगी, वह आपको दिखाई देगी. जिसके बाद आप किसी भी खाली जॉब पर ऑनलाइन या ऑफिस जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Read More
- Amazon Delivery Boy कैसे बने
- Meesho Delivery Boy कैसे बने
- Swiggy Delivery Boy कैसे बने
- Ekart Delivery Boy कैसे बने
- Zomato Delivery Boy कैसे बने
क्या फ्लिपकार्ट बॉय संडे को भी सामान भी डिलीवरी करता है?
हाँ अगर फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय चाहे तो वो Sunday को भी काम कर सकता हैं,
मुझे फ्लिपकार्ट में जॉब करनी है
अगर आप फ्लिप्कार्ट में जॉब करना चाहते हैं तो आप Flipkart Delivery Boy का जॉब कर सकते हैं, और आप इस पोस्ट में बताये गए Steps को Follow करके फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ”
फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने के लिए कौन सा ऐप ऑनलाइन है?
फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए आप Field X ऐप को गूगल प्ले स्तोरते से डाउनलोड कर सकते हैं, इस एप्प का इस्तेमाल फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय समान को पिकप तथा डिलीवर करने के लिए करते हैं |
फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय नौकरी कैसे मिलता है?
फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय का नौकरी करने के लिए आपको अपने नजदीकी फ्लिप्कार्ट सेंटर पर जाना होगा, वहां पर जाकर आपको फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय का Registration Form भरना होगा उस समय आपको ५०० रुपया Registration Fees देना होगा | इसके बाद आपको फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय का नौकरी मिल जाता हैं |
फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का जॉब करने के लिए नियरेस्ट में कौन सा एप्लीकेशन है?
आप अपने नजदीकी फ्लिप्कार्ट डिलीवरी सेंटर जाकर डिलीवर बॉय का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं |
क्या हां साईकिल से फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं |
हाँ अगर आपके पास बाइक नहीं हैं तो आप साईकिल से भी फ्लिप्कार्ट के दिलिवेरी बॉय का काम कर सकते हैं |
निष्कर्ष
तो दोस्तो आशा करते हैं कि यह जानकारी Flipkart delivery boy kaise bane आपको बहुत पसंद आई होगी। हमने इस पोस्ट में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बने से लेकर लेकर डिलीवरी ब्वॉय की सैलरी कितनी होती है के बारे में बताया है।
अगर आपको फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय की जॉब से संबंधित कुछ भी सवाल पूछना है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में हो सकता है हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर देने की कोशिश करेंगे।
Nice 👍
flitehindi job. 10tnpass
Ashok Kumar damor
Aap Kya Kahna Chahte Hain,,,
In. work in flipkart
haan aap flipkart me work karenge Delivery Boy Ke Pad PAR Rahkar
Hi
HAAN Aaksh Dilip Aap Kuch Help Chahate Hain
Isme koi uniform hoti h kya
Nahi Is Job Me Koi Uniform Nahi Hota Hain,