PF check karne wala app – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ PF चेक करने वाला एप के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ से आप अपना PF का Passbook Mange करने के साथ साथ PF का पैसा निकाल भी सकते हैं, अब दोस्तों अगर आप ने कभी PF की Website से कभी PF का कोई काम किया हैं |
तो आपको शायद मालूम ही होगा, की PF की Website कितना Slow चलता हैं, कई बार तो घंटो घंटो तक PF का Website काम नहीं करता हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं की आप अपना PF का काम सिर्फ PF के वेबसाइट से ही कर सकते हैं,
दरअसल इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे PF Check Karne Wala App मिल जायेगा, जिसके माध्यम से आप बिलकुल तेजी से अपने PF का काम कर सकते हैं |
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही पीएफ चेक करने वाला एप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपना PF को चेक कर सकते हैं,
तो चलिए अब हम आपको PF Check Karne Wala App के बारे में विस्तार पूर्वक बताना शुरू करते हैं |
लेकिन इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं, की हम अपने ब्लॉग पर Andriod Apps के बारे में ऐसे ही Helpfull Content को लिखते रहते हैं,
हमने इस Blog पर आपके लिए पैसा कमाने वाला एप से लेकर पैसा कमाने वाला गेम तक के बारे में बताया हैं, तो अगर आप इन जैसे टॉपिक को पढ़ना या जानना पसंद करते हैं, तो आप हमारे Blog को बाकी पोस्ट को भी एक बार जरुर पढ़े |
चलिए अब हम अब हम इस पोस्ट PF Check Karne Wala App को शुरू करते हैं, और आपको बताते हैं की आखिर इन्टरनेट पर कौन कौन से ऐसे Apps हैं, जिसके माध्यम से आप अपना PF Check करने से लेकर PF का पैसा निकालने के लिए Claim भी कर सकते हैं ,
लेकिन उससे पहले दोस्तों हम जान लेते हैं की आखिर PF क्या होता हैं, क्योंकि मुझे लगता हैं की आप में से कुछ लोगो को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी |
PF क्या होता है?
PF को Provident Fund अथवा Employee Provident Fund कहा जाता है, जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी में कार्य करता है तो हर महीने उसकी सैलरी का कुछ हिस्सा काटकर सुरक्षित रखा जाता है जिसे PF कहा जाता है।
PF में कर्मचारी का पैसा Save होता रहता है और PF का सारा पैसा कर्मचारी को रिटायर होने पर या जॉब छोड़ने पर एक साथ मिलता है, इसके अलावा कर्मचारी को PF पर 8.5% तक का ब्याज भी मिलता है।
लेकिन हर कंपनी के द्वारा PF की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है, और अगर आपको PF की सुविधा मिल रही है तो आपको अपने PF के बारे में जानकारी रखनी चाहिए, अब हम आशा करते हैं दोस्तों की आप समझ गए होंगे की आखिर PF क्या हैं, चलिए अब हम पीएफ चेक करने वाला एप के बारे में बताना शुरू करते हैं |
PF Check Karne Wala App – मिनटों में अपना PF Check करें इन एप के द्वारा
दोस्तों अगर आपका PF जमा हो रहा है और आपको अपने PF के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप PF check karne wala app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Market में PF check करने के लिए बहुत सारे ऐप्स हैं, लेकिन अब हम कुछ बेहतरीन और सबसे अच्छे PF check करने वाले ऐप्स के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जानने वाले हैं :-
चलिए अब हम टेबल के माध्यम से कुछ बेहतरीन PF Check करने वाले ऐप्स के बारे में जानते हैं :-
PF Check करने वाले ऐप्स | इसमें मौजूद ऐप के मुख्य फीचर्स |
---|---|
Umang | PF Balance Check, Season Ticket Booking, Download Adhar + many services |
PF Balance, EPF Passbook Claim | PF Balance Check, Adhar Card, Voter ID & Driving licence Download |
EPF Balance Check, PF Balance | PF Balance Check, PPO Status & Financial Calculators |
PF Balance, EPF Passbook Claim | PF Balance Check, Mutual fund, Income tax & EMI Calculator |
PF Balance Check – EPF Passbook | PF Balance Check With Online, Miss Call & SMS, EPF Service, Financial Calculator |
PF Balance Check, PF Passbook | PF Check, Income Tax Calculator, Gratuity Calculator, EMI Calculator |
EPF Balance Check and PassBook | Direct PF Balance Check With UAN Number & Password |
EPF Passbook, PF Balance, UAN | Activate UAN, PF Balance Check, Balance With SMS & Miss Call |
PF Balance Check- EPF Passbook | PF Balance Check With UAN Number, Miss Call & SMS, Financial Calculator |
EPF Balance, PF Passbook | PF Balance Check With UAN Number, Miss Call & SMS, TRRN Status |
टॉप 10 पीएफ चेक करने वाला एप – के बारे में जानकारी
चलिए अब इन्टरनेट पर मौजूद कुछ बेस्ट PF चेक करने वाले ऐप के बारे में समझते है और जानते है की आप इन सभी ऐप के माध्यम से PF किस प्रकार चेक कर सकते हैं.
#1. Umang App से PF चेक करे
दोस्तों Umang भारतीय सरकार द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन के जरिए आप भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेकों सर्विस इसका फायदा ले सकते हैं, इसी के साथ इस एप्लीकेशन के जरिए अपना PF चेक करना भी बहुत ही आसान है।
इससे आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह एप्लीकेशन आपके लिए कितने फायदेमंद हो सकती है, तो चलिए अब हम Umang एप्लीकेशन के जरिए पीएफ चेक करने के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | Umang |
App Size | 19 MB |
PlayStore से App Downloads | 5 Cr+ |
App Rating | 4.1 Star |
Umang App Download Link | Download Umang App |
Umang ऐप से PF check करें
Umang एप्लिकेशन के जरिए PF चेक करने के लिए आपको नीचे दि गई प्रॉसेस को फ़ॉलो करना होगा :-
#1. Umang App Install करें
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Umang सर्च करना है और फिर आपको Install पर क्लिक करके Umang App को Install कर लेना है।
#2. रजिस्ट्रेशन करें
उसके बाद आपको Umang ऐप ओपन करना है, फिर आपको Login / Register का ऑप्शन दिखेगा, आपको Register पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
#3. सर्च पर क्लिक करके EPFO सर्च करें
रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर आपको EPFO लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद आपके सामने बहुत सारी सर्विसेज दिख जाएगी, वहां पर आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे चले जाना है, फिर आपको View Passbook का ऑप्शन दिखेगा, आपको View Passbook पर क्लिक करना है।
#4. UAN नंबर डालें
View Passbook पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर डालकर Continue करना है, फिर आपके सामने अपने PF Balance की पूरी जानकारी आ जाएगी, जिसमें आप अपने पिछले PF Balance और करंट PF Balance बैलेंस की जानकारी पा सकेंगे।
😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – आपको बता दे दोस्तों , की अगर आप किसी Best PF Check Karne Wala App के तलाश में हैं, तो मेरे Recommend करूंगा , Umang App , यह एक सारकारी एप हैं, जिसमे आप PF से सबंधित लगभग सभी कामो को कर सकते हैं |
Umang App से PF Check करने के बारे में / गाइड विडियो
#2. PF Balance, EPF Passbook Claim
दोस्तों अगर आप PF चेक करने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं तो PF Balance, EPF Passbook Claim भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप कुछ ही पलों में अपना PF Balance जान सकते हैं और इस ऐप को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
आपको बता दे की यह PF Check Karne Wala App आपको Play Store पर बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं, वैसे हमने इस App का Download Link निचे Overview Details Table में दे दिया हैं, जहाँ से आप एक क्लिक के अन्दर इस पीएफ चेक करने वाला एप को Play Store से Download कर सकते हैं,
चलिए दोस्तों हम आगे इस बताएँगे की किस प्रकार आप इस पीएफ चेक करने वाला एप जिसका नाम PF Balance , EPF Passbook Claim हैं, उससे किस प्रकार आप अपना PF Check कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम इस PF Check Karne Wala App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |
Main Point | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | PF Balance, EPF Passbook Claim |
App Size | 5.8 MB |
PlayStore से App Downloads | 10 Lakh+ |
App Rating | 3.2 Star |
App Download Link | Download PF Balance, EPF Passbook Claim App |
PF Balance, EPF Passbook Claim ऐप से PF check करें
दोस्तों PF Balance, EPF Passbook Claim ऐप से अपने PF Balance की जानकारी पाने के लिए आप नीचे दी की प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. ऐप Install करें
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर PF Balance, EPF Passbook Claim लिखकर सर्च करना है, और फिर आपको Install पर क्लिक करके इस ऐप को Install कर लेना है।
#2. ऐप Open करके भी EPFO पर क्लिक करें
ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है, फिर आपको सामने स्क्रीन पर EPFO का ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
#3. Check Balance पर क्लिक करें
EPFO पर क्लिक करने के बाद आपको Check Balance का ऑप्शन दिखेगा, आपको Check Balance पर क्लिक करना है।
#4. Go To Site पर क्लिक करें
Check Balance पर क्लिक करने के बाद आपको Government की Website पर जानें के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए आपको Go To Site पर क्लिक करना है, जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।
#5. UAN नंबर और Password डालें
Go To Site पर क्लिक करने के बाद आप Goverment की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे, जहां से आप अपना PF Check कर पाएंगे।
Site पर पहुंचने के बाद आपको अपना UAN नंबर और Password डालना होगा, और उसके नीचे आपको कैप्चा कोड भी भरना होगा जोकि आपको स्क्रीन पर ही दिख जाएगा।
यह सब भरने के बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपका PF अकाउंट Login हो जाएगा, उसके बाद आपको अपना PF Balance दिख जाएगा, इस तरीके का इस्तेमाल भी आप कहीं भी कभी भी कितनी भी बार कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप सीधे Goverment की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना PF Check करना चाहते हैं तो आप इस नीले »Link« नाम पर क्लिक कर सकते हैं।
इससे आप बिना इस ऐप का इस्तेमाल किए ही आसानी से अपना PF Balance Check कर सकते हैं, और इस लेख में आगे PF Check करने के कई आसान तरीके और भी है, इसलिए इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें।
PF Balance, EPF Passbook Claim App के द्वारा PF Check करने के बारे में / गाइड विडियो
#3 EPF Balance Check, PF Balance
EPF Balance Check , Pf Balance App में एक बढ़िया पीएफ चेक करने वाला एप माना जाता हैं, Play Store से इस App को अब तक करीब 10 लाख से अधिक लोगो ने Download कर लिया हैं, इस App के द्वारा आप लगभग PF सबंधित सभी कामो को कर सकते हैं |
तो मेरा सलाह यही रहेगा, की अगर आप किसी अच्छे PF Check करने वाला एप की तलाश में थे, तो आपको आज ही इस PEF Balance Check App को अपने Mobile Phone में Download कर सकते हैं, इस एप को डाउनलोड करना काफी आसान हैं,
क्योंकि यह APP आपको Play Store पर बड़ी ही आसानी से मिल जाता हैं, इस App को Download करने के लिए आपको बस Play Store पर जाकर EPF Balance Check App को लिखकर Search कर देना हैं, इतना करते ही आपके सामने यह App आ जायेगा |
वैसे हमने इस App का Link निचे Overview Table में दे दिया हैं, जहाँ से आप एक क्लिक के अन्दर अन्दर इस App को Play Store से बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं |
Main Points | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | EPF Balance Check, PF Balance |
App Size | 8.7 MB |
PlayStore से App Downloads | 10 Lakh+ |
App Rating | 4.2 Star |
App Download Link | Download EPF, Balance Check App |
EPF Balance Check, PF Balance ऐप से PF check करें
दोस्तों अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपना PF Check करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रॉसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर के जरिए या ऊपर के नीले लिंक नाम पर क्लिक करके EPF Balance Check, PF Balance ऐप को डाऊनलोड कर लेना है।
#2. ऐप Open करें और Balance पर क्लिक करें
उसके बाद आपको EPF Balance Check, PF Balance ऐप को Open करना है, उसके बाद आपको स्क्रीन पर Balance का ऑप्शन नजर आएगा, आपको Balance पर क्लिक करना है।
#3. दिए गए मोबाइल नंबर पर Call या SMS करें
Balance पर क्लिक करने के बाद आपको दो नंबर नजर आएंगे जिसमें से ऊपर वाले नंबर पर आप Call और SMS दोनों कर सकते हैं और नीचे वाले पर आप सिर्फ SMS कर सकते हैं।
आपको उन नंबर्स पर कॉल या SMS करना है, फिर आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए अपने PF Balance की जानकारी प्राप्त होगी, इसके अलावा आपका यह भी जानना जरुरी है कि आपको इन नंबर पर Miss Call या SMS अपने PF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से ही करना है।
इस पीएफ चेक करने वाला एप के बारे में / गाइड विडियो
#4. PF Balance, EPF Passbook Claim
दोस्तों PF Balance , EPF Passbook Claim भी एक बहुत ही बढ़िया पीएफ चेक करने वाला एप हैं, इस App के द्वारा आप अपना Passbook Balance Check करने के साथ साथ , PF का पैसा निकालने के लिए Claim भी कर सकते हैं,
तो यहाँ पर मैं यही कहना चाहता हूँ की अगर आप किसी बेस्ट पीएफ चेक करने वाला एप के तलाश में हैं, तो आप इस एप जिसका नाम PF Balance , EPF Passbook Claim हैं, इसको Play Store से Download कर सकते हैं, वैसे हमने इस App का Download Link निचे Overview Details Table में दे दिया हैं,
जहाँ से आप इस App को एक क्लिक के अन्दर अन्दर Google Play Store के द्वारा बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं, चलिए हम इस पीएफ चेक करने वाला एप से किस प्रकार पीएफ को चेक कर सकते हैं, इसकी जानकारी को हम आपको आगे देंगे लेकिन उससे पहले हम इस App के बारे में यहाँ से एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |
Main Points | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | PF Balance, EPF Passbook Claim |
App Size | 22 MB |
PlayStore से App Downloads | 1 Lakh+ |
App Rating | 4.4 Star |
App Download Link | Download PF Balance , EPF Passbook Claim App |
PF Balance, EPF Passbook Claim ऐप से PF check करें
इस ऐप के जरिए अपना PF बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो करें :-
#1. Login करें
सबसे पहले आपको इस ऐप को Open करके Get Started पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी डालनी है, और Google Account की मदद से इस ऐप में Login करना है।
#2. PF Passbook पर क्लिक करें
Login करने के बाद जब आप इस ऐप को Open करेंगे तो आपके सामने सबसे ऊपर PF Passbook का ऑप्शन नजर आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#3. UAN नंबर और Password डालें
PF Passbook पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर और Password डालना है और Get Passbook पर क्लिक करना है, फिर आपको अपना PF Balance पता चल जाएगा।
यह भी पढ़े
#5 PF Balance Check – EPF Passbook
आपको बता दे की Sarkari Dev Publisher द्वारा बनाया गया यह एप जिसका नाम PF Balance Check EPF Passbook App हैं, वो भी एक Best Pf Check Karne Wala App हैं, जिसकी मदद से आप अपना या किसी दुसरे आदमी का PF बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं |
चलिए दोस्तो अब हम आपको आगे बताएंगे की किस इस ऐप के द्वारा अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम इस पीएफ चेक करने वाला ऐप जिसका नाम PF Balance Check हैं, उसके बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं ।
Main Points | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | PF Balance Check – EPF Passbook |
App Size | 8.3 MB |
PlayStore से App Downloads | 1 Lakh+ |
App Rating | 3.1 Star |
App Download Link | Download PF Balance Check App |
PF Balance Check – EPF Passbook ऐप से PF check करें
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप नीचे दी गई प्रॉसेस फॉलो करके अपना PF Balance जान सकते हैं :-
#1. ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको PlayStore पर जाकर PF Balance Check – EPF Passbook सर्च करना है, फिर आपको Install पर क्लिक करके इस ऐप को डाऊनलोड कर लेना है।
#2. ऐप Open करके Balance Check पर क्लिक करें
ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है, फिर आपको सामने स्क्रीन पर PF Balance Check Online का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#3. PF Passbook पर क्लिक करें
उसके बाद आपको PF Passbook का ऑप्शन नजर आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#4. UAN नंबर और Password डालें
उसके बाद आपके सामने UAN नंबर और Password डालने का Box दिखेगा उनमें आपको अपना UAN नंबर और Password डाल देना है और फिर आपको Show Passbook पर क्लिक कर देना है, फिर आपको आपका PF Balance दिख जाएगा।
#5. इस ऐप से PF Check करने के अन्य तरीकें
दोस्तों जब आप Balance Check पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने PF Passbook, Miss Call, SMS आदि कई विकल्प आएंगे, आप उनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं।
#6 PF Balance Check, PF Passbook
दोस्तो आपको बताते चले की पीएफ चेक करने का यह भी अच्छी ऐप हैं। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर PF Balance Check, PF Passbook के नाम से मिल जायेगा ।
इस ऐप के द्वारा आप खुद का पीएफ चेक करने के साथ साथ दूसरे व्यक्ति का भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, और अगर आप चाहे तो इस ऐप के द्वारा पीएफ का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी Fill कर सकते हैं।
अब दोस्तो अगर आप इस पीएफ चेक करने वाला ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हमने इस ऐप का लिंक यहां नीचे Overview Details में दे दिया हैं। जहां से आप इस ऐप को एक क्लिक के अंदर अंदर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
अब चलिए दोस्तो हम आगे आपको बताएंगे की किस प्रकार आप इस ऐप के द्वारा अपने पीएफ का पैसा चेक कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम यहां PF Balance Check, PF Passbook के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं।
Main Points | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | PF Balance Check, PF Passbook |
App Size | 7.8 MB |
PlayStore से App Downloads | 1 Lakh+ |
App Rating | 3.9 Star |
App Download Link | PF Balance Check, PF Passbook App |
PF Balance Check, PF Passbook ऐप से PF check करें
इस ऐप से अपना PF Balance जानने के लिए नीचे दी गई प्रॉसेस फॉलो करें :-
#1. ऐप Install करें
सबसे पहले आपको PlayStore पर जाकर PF Balance Check, PF Passbook सर्च करना है फिर आपको Install पर क्लिक करना है, जिससे यह ऐप आपके मोबाईल में Install हो जाएगा।
#2. ऐप Open करके Get Started दबाएं
उसके बाद आपको ऐप Open करना है, फिर आपको Get Started पर क्लिक करके अपना नाम, Mobile Number और DOB डालना है और Continue करना है।
#3. गुगल अकाउंट से Login करें
उसके बाद आपको अपने मोबाइल में चल रहे किसी भी Google अकाउंट से ऐप में Login कर लेना है।
#4. PF Passbook पर क्लिक करें
उसके बाद आपको PF Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करके UAN नंबर और Password डालना है Get Passbook पर दबा देना है, फिर आपके सामने स्क्रीन पर आपके PF Balance की जानकारी नजर आ जाएगी।
#7 EPF Balance Check and PassBook
अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ रहे हैं। तो मुझे लगता हैं को आप बोर हो गए होंगे, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको जितने भी पीएफ चेक करने वाला ऐप के बारे में बता रहे हैं, उन सब के नाम करीब एक समान ही हैं।
और कही ना कही इन ऐप का User Interface भी आपको एक समान ही मिलेगा, लेकिन मेरे ख्याल से अभी हम जिस पीएफ चेक करने वाला ऐप के बारे में बात कर रहे हैं। जिसका नाम EPF Balance Check and PassBook उसका नाम तो इस पोस्ट में बताए गए , बाकी के पीएफ चेक करने वाला ऐप की तरह हैं।
Main Points | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | EPF Balance Check and PassBook |
App Size | 3.7 MB |
PlayStore से App Downloads | 10 T+ |
App Rating | 4.9 Star |
App Download Link | Download EPF Balance Check And Passbook App |
EPF Balance Check and PassBook ऐप से PF check करें
इस ऐप के जरिए PF Balance Check करना बहुत आसान है, इसके जरिए ऐप डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store पर जाकर इस ऐप को डाऊनलोड कर लेना है।
उसके बाद आपको इस ऐप को Open करना है, ऐप Open करते ही आपके सामने UAN नंबर और Password डालने का ऑप्शन आएगा आपको अपना UAN नंबर और Password डालना है, फिर आपको कैप्चा कोड डालना है, और Sign in पर क्लिक करना है।
Sign In करने के बाद आप कभी भी इस ऐप को Open करके अपना PF Balance Check कर सकेंगे।
#8 EPF Passbook, PF Balance, UAN
EPF Passbook , PF Balance UAN भी एक बहुत ही बढ़िया PF Check करने वाला हैं, इस एप के माध्यम से आप अपना पीएफ चेक करने के साथ साथ पीएफ का पैसा निकाल भी सकते हैं, तो अगर आप किसी बढ़िया पीएफ का पैसा निकालने वाला तलाश में हैं, तो आप इस पीएफ चेक करने वाला एप को Download कर सकते हैं |
अब चलिए दोस्तों अब हम इस कमाल के PF Check Karne Wala App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप इस App के द्वारा अपना PF Check कर सकते सकते हैं |
Main Points | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | EPF Passbook, PF Balance, UAN |
App Size | 5.9 MB |
PlayStore से App Downloads | 1 Lakh+ |
App Rating | 3.6 Star |
App Download Link | Download EPF Passbook App |
EPF Passbook, PF Balance, UAN ऐप से PF check करें
इस ऐप से अपना PF Balance जानने के लिए नीचे दी गई प्रॉसेस फॉलो करें :-
#1. ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको PlayStore पर जाकर EPF Passbook, PF Balance, UAN लिखकर सर्च करके इस ऐप को डाऊनलोड कर लेना है।
#2. ऐप Open करें
ऐप Open करके Lets Go पर क्लिक करें और उसके बाद English भाषा का चुनाव करें।
#3. Balance Online पर क्लिक करें
ऐप Open करने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प नजर आएंगे आपको सबसे ऊपर Balance Online का ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
#4. Click Here पर क्लिक करें
Balance Online पर जाने के बाद आपको नीचे Click Here नाम दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#5. Go To Site पर क्लिक करें
उसके बाद आपको Cancel और Go To Site का ऑप्शन नजर आएगा, आपको Go To Site पर क्लिक करना है।
#6. UAN नंबर और Password डालें
उसके बाद आप गवर्नमेंट की ऑफिशियल PF चेक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, आपको वहां पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड डालना है और Login पर क्लिक कर देना है।
फिर आपके सामने आपके PF अकाउंट की जानकारी आ जाएगी, जिसमें आप अपना PF Balance भी देख पाएंगे।
#9 PF Balance Check- EPF Passbook
दोस्तों यह ऐप भी Online PF चेक करने के लिए अच्छा विकल्प है, और आप नीचे दी गई टेबल को पढ़कर इस एप्लीकेशन की मुख्य बातें जान सकते हैं :-
Main Points | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | PF Balance Check- EPF Passbook |
App Size | 8.7 MB |
PlayStore से App Downloads | 1 Lakh+ |
App Rating | 3.5 Star |
App Download Link | Download PF Balance Check App |
PF Balance Check- EPF Passbook ऐप से PF check करें
अगर आप इस ऐप से PF Balance Check करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी हुई प्रॉसेस फॉलो करनी होगी :-
#1. ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।
#2. ऐप Open करके PF Balance Check पर क्लिक करें
उसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करना है फिर आपके सामने PF Balance Check नाम दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#3. PF Passbook पर क्लिक करें
उसके बाद Mobile स्क्रीन के बाईं तरफ़ PF Passbook का ऑप्शन नजर आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#4. UAN नंबर और पासवर्ड डालें
PF Passbook पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना है, फिर आपको Show Passbook पर क्लिक करना है, जिससे आपको सामने आपके PF Balance की जानकारी दिख जाएगी।
#10 EPFO Balance Check-SH
दोस्तों इस एप्लीकेशन के प्ले स्टोर से 1 लाख से अधिक डाउनलोड है, आप PF चेक करने के लिए इस शानदार एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आप नीचे दी गई टेबल के माध्यम से इस एप्लीकेशन की मुख्य बातें भी जान सकते हैं :-
Main Point | Details |
---|---|
PF Check करने वाले App का नाम | EPFO Balance Check-SH |
App Size | 5.6 MB |
PlayStore से App Downloads | 1 Lakh+ |
App Rating | 3.1 Star |
App Download Link | Download EPFO Balance Check -SH App Download |
EPFO Balance Check-SH ऐप से PF check करें
तो दोस्तों EPFO Balance Check-SH ऐप भी EF Balance जानने के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है, और इस ऐप से PF Balance Check करने के लिए आप नीचे दी हुई प्रॉसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले तो आपको Play Store पर जाकर इस ऐप का नाम सर्च करना है, फिर आपको Install पर क्लिक करके इस ऐप को डाऊनलोड कर लेना है।
#2. ऐप Open करके Start पर क्लिक करें
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप को Open करना है, फिर आपको Start का बटन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#3. Balance (Online) पर क्लिक करें
उसके बाद आपको तीसरे Box में Balance (Online) का ऑप्शन दिखेगा, आपको Balance (Online) पर क्लिक कर देना है।
#4. Click Here (Ad) पर क्लिक करें
उसके बाद आपको Click Here (Ad) का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने Ok & Cancel बटन आएगा, आपको Ok पर क्लिक करना है।
#5. UAN नंबर और पासवर्ड डालकर Login करें
उसके बाद आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना है और Login पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने आपके PF Balance की जानकारी आ जाएगी।
इसके अलावा आप Balance (Online) की जगह Balance (Call) & Balance (SMS) का विकल्प चुनकर भी अपना PF Balance Check कर सकते हैं, जोकि आपको इस ऐप के Homescreen पर ही दिख जाएंगे।
😎😎नोट कीजिये – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 10 PF Check Karne Wala App के बारे में बताया हैं, आप मेरे बताये गए किसी भी एक App को Download करके बड़े ही आसानी से अपने PF का काम कर सकते हैं |
बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें
वैसे दोस्तों अगर आप बिना Password के सिर्फ UAN NUMBER के द्वारा अपने PF का Balance चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने PF के साथ Register मोबाइल नंबर से 9966044425 Miss Call दीजिये, इसके बाद PF के तरफ से आपको एक SMS मिलेगा, जिसमे आपको बता दिया जायेगा की आखिर आपके PF में कितना Balance हैं |
PF Check करने वाला सबसे बढ़िया एप कौन सा हैं ?
आपको बता दे की PF Check करने का सबसे बढ़िया App Umang App हैं, यह INDIAN Goverment के द्वारा जारी किया गया एक सरकारी एप्लीकेशन हैं, जिसमे आप PF के सभी कामो जैसे, Passbook देखना, PF Claim करना जैसे कामो को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |
वैसे दोस्तों अगर आपको इस App से PF Check करने के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, तो हमने आपको Umang App से PF Check करने के बारे में ऊपर बताया हैं, और इसके बारे में Guide Video भी दिया हैं, जिसमे हमने बताया हैं की किस प्रकार आप UMANG App के द्वारा अपना PF Check कर सकते हैं | इसके बारे में ज्यादा जानाकरी पाने के लिए आप हमारा Point Umang App से PF Check कैसे करें को पढ़े |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं की हमारी तरफ से लिखी गई यह जानकारी जिसमे हमने आपको Top 10 PF Check Karne Wala App के बारे में बताया था, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, दोस्तों मेरे ख्याल से हमने इस पोस्ट में जितने भी पीएफ चेक करने वाला एप के बारे में बताया हैं, उनमे से कम से कम एक App तो आपके मोबाइल फ़ोन में जरुर होना चाहिए |
क्योंकि आपको तो मालूम ही हैं की जो PF का Official Webiste हैं, वो इतना Slow चलता हैं, की आप 30 मिनट तक भी कभी कभी अपने PF Account में Log In नहीं हो पाते हैं, लेकिन हमने इस Post में आपको जितने भी PF Check करने वाला एप के बारे में बताया हैं, उसमे आप बिलकुल FAST तरीके से अपने PF को Check कर सकते हैं |
अब दोस्तों वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको PF Check Karne Wala App के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में इन पीएफ चेक करने वाला एप से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट में पूछ सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
FAQ – PF Check Karne Wala App
क्या आप घर बैठे अपना PF Balance Check कर सकते हैं?
जी हां दोस्तों आप इस लेख में बताए गए ऐप्स की मदद से घर बैठे ही अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Umang ऐप सबसे बेहतर क्यों है?
दोस्तों Umang ऐप भारतीय सरकार द्वारा शुरू किया गया ऐप है और इस ऐप की मदद से आप PF Check करने के अलावा भारतीय सरकार की अनेकों सर्विसज का फायदा घर बैठे ले सकते हैं।
PF Balance Check Number क्या है?
PF Balance Check Number 9966044425 है, जब आप इस नंबर पर अपने PF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से मिस कॉल करेंगे तो आपको SMS के जरिए अपने PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
SMS से PF Balance Check कैसे करें?
दोस्तों आप अपने PF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर SMS करके अपना PF Balance Check कर सकते हैं।
Thanks sir
Pawan Vishwakarma Hame Bahut Khusi Hain Ki Ham Aapke Liye Kuch Help Kar Sake
Thanks You 👍👍