2024 में Photography से पैसा कैसे कमाएं – (100% फ्री में पैसे कमाए)

4.1/5 - (7 votes)

Photography Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है और आपका इंटरेस्ट फोटोग्राफी में काफी अधिक है तो आज मैं आपको बताऊंगा की Photography से पैसे कैसे कमाए और आखिर इसके तरीके क्या हैं?

वैसे हमने बहुत ही सारे पैसे कमाने वाले रियल ऐप और पैसे कमाने वाले वेबसाइट के बारे में बताया हैं लेकिन बहुत कम लोग ही Photography से पैसे कमाने के ऊपर बात करते हैं. अधिकतर लोग सोचते है की Photography में कोई Career नहीं है लेकिन यह बिलकुल ही गलत बात हैं|

Photography Se Paise Kaise Kamaye

ऐसे में अगर आपके अन्दर भी Photography की कला हैं , लेकिन आप फोटोग्राफी को यह सोच कर नहीं कर रहे हैं की इसमें पैसा नहीं हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं ”

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Photography Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं | तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़े |

😎कृपया ध्यान दीजिए – पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, अगर आप Photography में रूचि रखते है और अगर इसमें सही तरीके से काम करते है तो अपना खुद का एक बिज़नेस भी शुरू कर सकते है,

फोटोग्राफी क्या है? – पूरी जानकारी

Photography मे कोई व्यक्ति अपने आसपास के चीजों या शादी, विवाह और इन्हीं के जैसे Function में जाकर उनकी अच्छी Photo खींचता है और जो व्यक्ति फोटो को शूट करने का काम करता है, इसी काम को हम फोटोग्राफी करना कहते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं कि फोटोग्राफर सिर्फ शादी विवाह में जाकर ही फोटो को खींचता हैं। दरअसल फोटोग्राफर भी कई प्रकार के होते हैं। जिन फोटोग्राफर को हम अपने शादी विवाह में देखते हैं उन्हें फोटोग्राफी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है।

हालांकि इनमें से कुछ फोटोग्राफर को फोटोग्राफी का कला बहुत अच्छे तरीके से आता है। लेकिन ये लोगो का फोटोग्राफी का चार्ज इतना ज्यादा होता है। कि इन्हें कोई आम आदमी हायर नहीं कर सकता है।

ये फोटोग्राफर बड़े बड़े लोग जैसे बॉलीवुड एक्टर , बिजनेसमैन के घर के शादियों में ही फोटो को खींचने जाते हैं।

Photography Se Paise Kaise Kamaye – फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए

अब हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन कौन से तरीके है, जिससे आप फोटोग्राफी की कला के मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

#1. News Company को फोटो बेच कर पैसे कमाए

जितने भी सारे फोटोग्राफर हैं, वो सबसे ज्यादा News Company के साथ जुड़ कर अपने फोटोग्राफी की कला के मदद से पैसे कमाते हैं। आप तो जानते ही होंगे कि देश और दुनिया के खबर को लोगो के पास पहुंचाने वाले News Company के लिए वीडियो के बाद फोटो कितना जरूरी है।

आप इन News Company के लिए फोटोग्राफी का काम करके सैलरी के रूप में बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि किस प्रकार हम News Company से फोटोग्राफी के काम के लिए संपर्क करेंगे।

तो इसके 2 तरीके हैं, पहला तरीके यह हैं कि आप इन News Company के ऑफ़िस में जाकर उनसे फोटोग्राफी के काम के लिए पूछताछ कर सकते हैं। वहीं दूसरा तरीका यह है, की आप इन News Company के Career Website पर जाकर Photography के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

या आप इन Company के सोशल मीडिया हैंडल या ईमेल के माध्यम से भी इनसे फोटोग्राफी के काम के लिए पूछताछ कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए

#2. खुद काम Photo Selling Website बनाकर फोटोग्राफी से पैसे कमाए

अगर आप फोटोग्राफी का कला बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं, तो आप अपना खुद का एक फोटो सेल करने वाला website भी बना सकते हैं।

जहां पर आप बहुत से केटेगरी के photos को अपलोड कर उनको बेच कर अपने फोटोग्राफी की कला से महीने के करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। आपने भारत के सबसे बड़े Motivation Speaker संदीप माहेश्वरी का नाम तो जरूर सुना होगा।

उनको भी बचपन से ही फोटोग्राफी का कला था, और बचपन से ही संदीप माहेश्वरी Professional Photographer बनना चाहते थे। पर संदीप माहेश्वरी की को यह मालूम था कि वो फोटोग्राफर का जॉब करके ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं।

इसलिए उन्होंने आगे चलकर और बहुत सोच समझ कर अपनी वेबसाइट Image Bazar को बना लिए, जहां पर वो अन्य फोटोग्राफर को Hire करके अपने Website Image Bazar पर Image Upload करने लगे।

और आज संदीप माहेश्वरी कि Website Image Bazar का कुल Net Worth लगभग 30 करोड़ हैं, तो अगर आप भी फोटोग्राफी के द्वारा ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप खुद का एक Image Website को बना सकते हैं ” अगर आपको वेबसाइट बनाने के बारे में कोई Idea नहीं हैं तो आप किसी Developer के द्वारा भी अपना Image Selling Website बना सकते हैं |

Image Selling Website Tips

देखिये आप अकेले Image Selling Website को नहीं चला सकते हैं, इसके लिए आपको एक Team बनाकर इस काम को करना होगा, क्योंकि यह कोई छोटा काम नहीं हैं , की आप अकेले ही इसे कर लेंगे, इसलिए Image Selling वेबसाइट को अच्छे से चलाने के लिए आपको एक टीम बनाकर काम करना चाहिए |

यह भी पढ़े

#3. खुद का Studio खोलकर फोटोग्राफी से पैसे कमाए

अगर आप अपने फोटोग्राफी कला का शुरुआत बिलकुल ही आसान लेवल पर करना चाहते हैं तो आप खुद का एक Photo Studio खोल सकते हैं, इससे लोग आपके स्टूडियो में Photo खिचवाने आयेंगे, और बदले में आप उनसे कुछ Amount Charge करेंगे, और इस प्रकार यह बिजनेस चलेगा |

आपको कोशिश यह करनी चाहिए की आपका Studio मुंबई, दिल्ली, जैसे बड़े शहरों में खुल सके, ताकि ज्यादा से ज्यादा High Professional लोग आपके पास Photo खिचवाने के लिए आय, जब आप मुंबई , दिल्ली जैसे बड़े शहरों में खुद का Photography Studio खोल ले, तो कोशिश यह करें की आपका Brand बन जाए,

क्योंकि फोटोग्राफी तो बहुत लोग कहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग बड़े बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड सेलिब्रिटी के किसी Function में फोटो खींचने जाते हैं, जब आप अपना Brand बना लेंगे तो आपको बड़े बड़े लोगो के तरफ से Photography का काम मिलने लगेगा, जिससे आप अपने Photography की कला से महीने के लाखों रूपए कमा पाएंगे |

Brand की Value क्या होती हैं इसे समझे

आपने MBA Chai Wala को तो ज़रूर जानते होंगे, जो आज INDIA के करोड़पति चाय वाला हैं, ये महीने के लगभग 10 करोड़ कमाते हैं, वही दूसरे चाय वाले महीने के 10 हजार भी नहीं कमा पाते है |

क्या आपको मालूम हैं की इसका असल कारण क्या हैं, इसका असली कारण यह हैं की MBA CHAIWALA ने खुद की एक Brand Value बना लिए हैं | बड़े से बड़े लोग खुद इनके चाय सेंटर पर चाय पिने आते हैं |

तो यही अंतर होता हैं Brand & Non Brand में , इसलिए अगर आप Photography Studio भी खोल रहे हैं तो उसे एक Brand बना दीजिए, आप कोशिश यह करे की जैसे MBA CHAIWALA के पास बड़े बड़े लोग चाय पिने आते हैं, ठीक उसी प्रकार भी आपके भी स्टूडियो में बड़े बड़े लोग के साथ – साथ बॉलीवुड अभिनेत्री भी आये |

यह भी पढ़े

#4. Image Bazar पर अपना Photo बेचकर पैसे कमाए

Image Bazar भारत का सबसे बड़े Image Selling वेबसाइट में से एक हैं, इस वेबसाइट के मालिक पोपुलर Motivation Speaker “Sandeep Maheshwari ” जी हैं | अगर आप अपना फोटो को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Image Bazar Website आपके लिए एक Best Option हैं, आप इस वेबसाइट पर अपने द्वारा खींचे गए Image को बेचकर अपने Photography की कला से महीने के 50 हजार से भी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

और अगर आपने Image Bazar पर अपना फोटो बेचने का मन बना लिया हैं, तो आप इनके Official Website www.imagesbazaar.com/contributor पर जाकर Photo Selling से संबंधित criteria को पढ़ सकते हैं, तथा वही से आप एक Account बनाकर आज से ही Photo Uploading का काम कर सकते हैं |

आप Image Bazar में किस तरह एक Contributorबन सकते हैं, इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए YouTube Video को देख सकते हैं, जिसमे बताया गया हैं की कैसे आप अपने Photo को Image Bazar पर बेच सकते हैं |

#5. अपने Photo को Shutterstock पर बेच के पैसे कमाए

आपको बनता दे की Shutterstock दुनिया का सबसे बड़े Image Stock वेबसाइट हैं, Shutterstock वेबसाइट के तरफ से contributor Program चलाया जाता हैं, इसके अनुसार आप अपने Image को Shutterstock Website पर बेच सकते हैं,

इसके बाद जब भी कोई USER Shutterstock Website के माध्यम से आपके बेचे गए Photo को Download/ Buy करता हैं, तो उससे होने वाला कमाई का 60% हिस्सा Shutterstock आपको दे देता हैं, अगर कुल मिलाकर देख जाए तो आप Shutterstock Website पर अपना फोटो बेच कर पहले ही महीने से ₹15000 से अधिक कमा सकता हैं |

और अगर आपने फोटोग्राफी से पैसे कमाने के लिए Shutterstock पर फोटो बेचने का मन बना लिया हैं, तो आप नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं , जिसमे आपको बताया गया हैं की किस तरह आप अपने Images को Shutterstock पर बेच सकते हैं |

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी “Photography Se Paise Kaise Kamaye” आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, अगर आप इस पोस्ट में बताये गए Steps को Follow करते हैं तो आप अपने फोटोग्राफी की कला से महीने के ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हैं तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ज़रुर शेयर करें ताकि वो भी इस पोस्ट का फायदा उठा सके, और अगर आपके मन में फोटोग्राफी से पैसा कमाने से संबंधित कोई सवाल हैं,

जिसका जवाब आप हमसे लेना चाहते हैं तो आप हमें उस सवाल को नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब १५ मिनट के नादर देने की कोशिश करेंगे |

FAQ

फोटोग्राफी से कितना पैसे कमाया जा सकता हैं?

फोटोग्राफी से आप महीने के 50 हजार रुपए से लेकर लाखों तक की कमाई कर सकते हैं.

मोबाइल के मदद से फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल के मदद से फोटोग्राफी से पैसे कमाने के लिए आपका Mobile का Camera Quality काफी बढ़िया होना चाहिए, जिसके बाद आप अच्छे फोटो खींचकर किसी Image वेबसाइट पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.

1000 रुपए रोज़ कैसे कमाए?

वैसे तो दोस्तों आप Photography करके भी रोज़ के 1000 रूपए कमा सकते हैं , लेकिन अगर आप डेली हजार रूपए कमाने के BEST तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ( 2023 में रोज़ ₹1000 कैसे कमाए ( 18+ धासु और आसान तरीके ) को पढ़िए |

फोटो बेचकर कैसे कमाए app?

आप Shutterstock App को Google Play Store से Download करके तथा उसमे अपना Contributor Account बनाकर ऑनलाइन Photo Sell करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं |

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

आपको बता दे की Gromo App और Squadstack App बिलकुल फ्री में पैसा कमाने वाला एप हैं , Gromo App में आप आप लोगो के बैंक अकाउंट को खोलकर पैसा कमा सकते हैं , वही Squadstack App में आप Calling का जॉब्स करके पैसे कमा सकते हैं , इन्ही जैसे बाकी के Earning App के बारे में जानने के लिए आप चाहे तो हमारा पोस्ट ( Paisa Kamane Wala App ) को पढ़ सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,