अभी WINZO पर GAME खेलकर पैसा कमाना शुरू करें ! 😊अभी TRY कीजिये »

Sarkari Naukari की तैयारी कैसे करे? (ऐसे जॉब पक्की)

अभी WINZO पर GAME खेलकर पैसा कमाना शुरू करें ! 😊अभी TRY कीजिये »
3.4/5 - (11 votes)

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे– आज के समय में भारत में बहुत सारे ऐसे लोग है, जो को सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है लेकिन उन्हें असल में पता नही होता की सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करना चाहिए।

जिससे वह अपना Selection प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

क्योंकि इस पोस्ट में हम Government Exam Preparation Kaise Kare, Sarkari Noukari Ki Taiyari Kaise Kare, etc विषयो पर पुरी जानकरी दने वाले हैं, तो अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ‘

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें

एक बात और मैं आपसे कह दू हम इस पोस्ट में सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें के साथ साथ सरकारी नौकरी करने के क्या क्या फायेदे हैं, इसके बारे में भी पूरी जानकरी देने वाले हैं ” तो चलिए इस पोस्ट Government Exam Ka Preparation Kaise Kare को शुरू करते हैं ”

अभी WINZO पर GAME खेलकर पैसा कमाना शुरू करें ! 😊अभी TRY कीजिये »
अनुक्रम दिखाए

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

चलिए अब हम आपको सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें के बारे में पुरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप में समझाते हैं, चुकी मेरे बड़े भाई अभी अभी बिहार पुलिस को ज्वाइन किये हैं , उनके ही आधार पर इस पोस्ट में Government Job Preparation Tips देने जा रहन हूँ ”

1. अपना विभाग का चुनाव करें

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप सरकार के किस विभाग में नौकरी प्राप्त करना चाहते है। इसके लिए आपको थोड़ा सोचना पड़ सकता है, इसके लिए आप थोड़ा समय भी ले सकते और विस्तारपूर्वक सोचकर अपना विभाग का चुनाव कर सकते हैं। 

यह इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि हर सरकारी विभाग के लिए आपको अलग प्रकार से तैयारी करनी पड़ सकती हैं। जैसे आपको Army में जाने के लिए शारीरिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए, था पर आपको बैंक में जॉब पाने के लिए आपको ज्यादा पढ़ना लिखना पड़ता है। तो सबसे पहले आपको विभाग का चुनाव करना पड़ता है।

2022 08 02

अपना बिभाग कैसे चुने

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं पर आप खुद यह तय नहीं कर पा रहे हैं की आखिर मुझे कौन से विभाग में नौकरी करना हैं तो इसके लिए आप बिभिन्न क्षेत्र में सरकारी नौकरी कर रहे लोगो के Lifestyle को देख सकते हैं , आपके बाद आपका मन आपसे जरूर कहेगा की मुझे इसी विभाग में जाना हैं ”

2. एक सही रूटीन बनाये

आज के समय में जितने भी Successful लोग हैं, वो अपने जीवन में हमेशा से एक सही रुतिने पर काम किये हैं, अगर आपके जीवन में एक सही रूटीन नहीं हैं, तो आप यह समझ लीजिये की आप अपने करियर को मजाक में ले रहे हैं , इसलिए अगर आपको सरकारी नौकरी या अन्य कोई भी बड़ा काम करके दिखाना हैं तो सबसे पहले आपके पास एक सही रूटीन होना चाहिए ”

और इस नियम को सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा को भी अपनाना चाहिए , जब आप अपने विभाग का चुनाव कर लेते है तो आपको एक सही समय बनाना होता है। जिस समय पर आप अपनी पढ़ाई को सही से पढ़ सके। बहुत सारे ऐसे लोग होते है, जो कि अपनी पढ़ाई किसी भी समय पर करने लगते है, उनका पढ़ने का कोई निश्चित समय नहीं होता है। जो कि बिल्कुल ही गलत होता है।

आप जितने भी लोगों को देखेंगे जिन्होंने सरकारी नौकरी को प्राप्त कर लिया है। उन लोगो में से अधिक लोगो ने अपना पढ़ने का समय जरूर बनाया होगा। पढ़ाई का एक निश्चित समय बनाकर आपको उस समय पर रोजाना पढ़ना है, रोजाना एक समय पर पढ़ने पर एक आदत बन जाती है। अगर आपके मन में आय कि चलो आज नहीं पढ़ते है, तो आपको बिलकुल भी एक दिन पढ़ाई को नहीं छोड़ना है। 

यह भी पढ़े

3. अपने सिलेबस को समझे

आप जिस भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उसके सिलेबस को पहले अच्छे से समझ ले तभी आपको उसके लिए पढ़ाई शुरू करना चाहिए। अब सवाल आता है कि सिलेबस को अच्छे से देखने के बाद आपको क्या करना चाहिए? 

तो आपको इसके बाद अपने बनाए समय पर पढ़ना चाहिए और सबसे पहले आपको उसी विषय पर ध्यान देना है, जिसमें आप अधिक कमजोर है। अब इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सिर्फ उसी विषय पर ध्यान देना है, आपको सभी विषय पर बराबर ध्यान देना होगा। 

4. कमजोर विषय पर ध्यान दे

आप जिस विषय में कमजोर है, उस विषय पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है। कभी – कभी ऐसा भी होता है कि आपको कुछ चीजें न समझ में आने पर उस विषय से ध्यान हट जाय। ऐसे में भी आपको अपने मन को काबू में करके उस विषय पर निरंतर ध्यान देते रहे।

जैसे मान लीजिए आप Math में कमजोर है तो आपको सबसे पहले Math में दिए गए सारे Basic Point को Cover करना है। इसके बाद ही आपको Hard Concept को सीखना है। अगर आप शुरुआत में ही Hard Concept को समझ रहे हो सकता है कि  आपको वह Concept अच्छे से समझ में न आए।

यह भी पढ़े

एक रिसर्च में यह पता लगाया गया हैं की अधिकतर लोगो के गणित तथा इंग्लिश सब्जेक्ट्स बेहद कमज़ोर होत्र हैं ”

5. नोट्स को बनाए

पढ़ते समय आपको हमेशा नोट्स बनाना चाहिए ताकि एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले आप उस नोट्स से आसानी से रिवीजन कर सके और एग्जाम को अच्छे से पाए। आप कभी भी उस व्यक्ति को देखेंगे जिन्होंने सरकारी नौकरी को प्राप्त किया है। वह जरूर नोट्स को बनाए होंगे। इसलिए आपको भी नोट्स को बनाना चाहिए।

अब नोट्स को बनाते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखे कि आपको अपने आपसे नोट्स को बनाने है। अगर आप अपने आपसे नोट्स बनाते है तो आपको अधिक समझ में आएगा। वहीं पर अगर आप कहीं अन्य स्रोत से नोट्स को बनाते है तो हो सकता है कि उसमें से आपको कुछ समझ में नहीं आए।

यह भी पढ़े

6. Previous Year के Question को हल करें

आप जिस भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उसके पिछले Exam में आए प्रश्नों को सॉल्व करना है। इससे आपको यह पता चलता है कि आखिर उस सरकारी नौकरी के लिए होने वाले एग्जाम में कैसा प्रश्न आता है। जब आप Paper को Solve करते है तो आपको Practice होने के साथ ही प्रश्न को किस प्रकार करना है। इसके बारे में भी आपको जानकारी मिलती है।

यहां तक कि आप जितने भी छात्र को देखेंगे जिन्होंने आपके विभाग में आने वाले सरकारी नौकरी को प्राप्त किया हैं। वह भी जरूर पिछले वर्ष के प्रश्नों को हल करते हैं। इसके आलावा वह बहुत सारे सैंपल पेपर को भी सॉल्व करते है। अगर आपको भी अपने पिछले वर्ष के पेपर और सैंपल पेपर के पेपर प्राप्त करना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं। 

7. सरकारी नौकरी कर रहे लोगो से सलाह ले

यह आपको अवश्य करना ही करना है। आप जिस भी सरकारी विभाग में जाना चाहते है तो आपको उन लोगो से बात करना है, जिन्होंने उस सरकारी नौकरी को प्राप्त किया हैं। इसमें आपको विभिन्न प्रकार के जानकरियां को पुछना है। जैसे – आखिर उन्होंने एग्जाम देने से पहले किन किन बातो का ख्याल रखा था, आखिर उन्होंने एग्जाम की तैयारी कैसे की की थी। 

उस एग्जाम के लिए उन्होंने आखिर किन किन किताबो को खरीदा था। आपको उनसे सलाह इसलिए लेना चाहिए क्योंकि उन्हें उस एग्जाम का अच्छा अनुभव होता है। जो आपको मदद कर सकता है, आपको अपने मनपसंद सरकारी नौकरी को प्राप्त करना हैं।

8. Motivate रहने कोशिश करें

हम जानते हैं की अभी के समय में सरकारी नौकरी को पाना बहुत ही ज्यादा मुस्किल हैं, ज्सिअक कारन यह हैं की आज के समय में सिर्फ उन्ही लोगो को सारकारी नौकरी मिलती हैं, जिनके मान बाप बड़े होते हैं या उनके पास पैसे होता हैं ” लेकिन ऐसा नहीं हैं की गरीब लोगो को सारकारी नौकरी नहीं मिलता हैं ”

सारकारी नौकरी एक ऐसा चीज हैं जिसकी तैयारी करने में बहुत से पहले बहुत ज्यादा Motivational की जरुरत हैं, क्योंकि कभी कभी जब आपका Selection नहीं होगा तब आप हार मान कर पीछे हट जाओगे, इसलिए अगर आप एक Ggovernment Job Ki Preparation कर रहे हैं, तो इस काम में आपको हमेशा Motivate रहना पड़ेगा . आप Motivate रहने के लिए निचे दिए गए सारकारी नौकरी के फायेदे को पढ़ सकते हैं |

सरकारी नौकरी के फायदे – Benefits Of Government Jobs

सरकारी नौकरी निम्नलिखित फायेदे हैं जो इस प्रकार हैं ”

1. सरकारी नौकरी वालो की बीबी सुन्दर मिलेगी

सरकारी नौकरी करतने का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं की सरकारी नौकरी करने वालो की पत्नी बहुत ही सुन्दर होती हैं, दरअसल आज के समय में कोई भी बाप अपनी बेटी की शादी सरकारी नौकरी वाले लड़के से ही कराने के फिराक में लगे रहते हैं | इसलिए सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति कैसा भी हो उसको अति सुन्दर बीबी मिल जाती हैं |

2. आर्थिक समस्याओ से छुटकारा मिलेगा

चुकी सरकारी नौकरी में आपको अच्छी खाशी सैलरी मिलती हैं, जिसकी मदद से आप अपने आर्थिक तंगी से बाहर नक़ल आते हैं ” साथ ही ऐसे बहुत सारे सरकारी नौकरी हैं, जिसमे आपको फ्री मेडिकल, फ्री यात्रा की सुविधा मिलती हैं, जिससे आप कही घुमने या आपना इलाज भी करने जाते हैं तो आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होता हैं |

3. आपको पेंशन भी मिलेगी

सरकारी नौकरी करने वालो का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं की जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं उन का बुढ़ापा भी सुरक्षित हो जाता हैं , क्योंकि उन्हें बुढ़ापा आते आते पेंशन मिलना शुरू हो जाता हैं |

4. आपका Job Secure हो जाता हैं।

अगर आप सरकारी नौकरी करते है तो आपको Job Secure हो जाती है क्योंकी Govt के पास इतना पैसे है की उनके संस्थान कभी भी बंद नही होगी और इसी के कारण आपकी नौकरी बनी ही रहेंगी।

सबसे बढ़िया सरकारी नौकरी कौन सी है?

  1. IAS Officer
  2. RBI Grade B Officer
  3. Bank Manager
  4. Bank PO
  5. Station Master
  6. Good Guard
  7. Ticket Collector
  8. Loco Pilot
  9. Govt. Pilot
  10. Assistant Loco Pilot
  11. ये सब नौकरी सबसे अच्छी सरकारी नौकरी मानी जाते हैं ”

Banking Exam की तैयारी कैसे करे

  1. एक सही टाइमटेबल को बनाए
  2. Syllabus को ध्यान से देखे
  3. कमजोर विषय पर ध्यान दे
  4. Exam के लिए नोट्स को बनाए
  5. पिछले वर्ष के प्रश्न पेपर को सॉल्व करते रहे
  6. जो बैंक में नौकरी प्राप्त कर लिया है, उससे सलाह ले
  7. इन सभी Step से बैंक में नौकरी मिल सकती है।

इसके लिए सबसे पहले आपको कमजोर विषय पर ध्यान देना होगा और उसी से संबंधित Sample Paper को सॉल्व करना होगा, साथ ही आप यूट्यूब पर बहुत सारे SSC के नौकरी को लेने वाले लोगो का इंटरव्यू भी देख सकते है?

इसके लिए सबसे पहले आपको कमजोर विषय पर ध्यान देना होगा और उसी से संबंधित Sample Paper को सॉल्व करना होगा, साथ ही आप यूट्यूब पर बहुत सारे SSC के नौकरी को लेने वाले लोगो का इंटरव्यू भी देख सकते है?

आपको पहले यह तय करना है कि आपका इंटरव्यू किस लेवल का है और उसी के बाद आपको शीशा के सामने बैठकर एकदम serious होकर जैसे आपसे Interviewer सवाल को पूछते है, उसी प्रकार भी आपको Mirror में देखकर अपने से सवाल और उनका जवाब देना है ?

अगर आप भी किसी भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते है तो आपको सबसे पहले Syllabus समझ कर उसी के हिसाब से Study करना चाहिए।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें, Government Exam Ka Preparation Kaise Kare, इत्यादी के बारे में बताया हैं,

अंतिम शब्द में मैं यही कहना चाहूँगा की आप अपने जिंदगी में जो भी करिए उसमे आपका पूरा मन लग्न चाहिए , और हाँ आप दुरो को देखकर यह मत सोचे की वो सरकारी नौकरी की तैयरी कर रहा हैं तो हम यह काम करें भले ही हमारा मन कुछ और कह रहा हो , क्योंकि आज अगर शाहरुख़ खान सारकारी नौकरी की तयारी करते तो आप खुद सोचिये वो कहाँ होते ”

 

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,