Meesho Se Paise Kaise Kamaye – क्या आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आज मैं आपको एक ऐसे पैसे कमाने वाला रियल ऐप के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके मदद से रोज के 1000 रुपए भी कमा सकते है तो इसलिए ही इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.
मीशो ऐप को हाल ही में लांच किया गया था और आज इस ऐप को इस्तेमाल करके लाखो लोग बिना किसी निवेश के पैसे कमा रहे हैं. इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे की Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए और Meesho App से पैसे कैसे निकाले इत्यादि जानकारी को जानेंगे.
😎नोट कीजिये – दोस्त अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे तरीके की खोज कर रहे हैं, जिसमे आप रोज 500 रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सके, तो मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट ” रोज 500 रूपए कैसे कमाए ” को पढना चाहिए
Meesho App क्या हैं? Meesho App In Hindi

मीशो भारत का सबसे बड़ा E-Commerce & Reselling Platform हैं , मीशो के माध्यम से कोई भी व्यक्ति, व्यापारी अपने सामान को 0% कमीशन पर ऑनलाइन बेच सकता हैं, यही नहीं मीशो के प्रोडक्ट में कोई भी आदमी अपना मार्जिन जोड़ कर 0 इन्वेस्टमेंट के साथ मीशो से पैसे कमा सकता है, इसलिए हम मीशो एप को पैसा कमाने वाला एप भी कहते हैं |
Meesho और अन्य E-Commerce कंपनियों में सिर्फ इतना अंतर हैं की Flipkart, Amazon जैसे प्लेटफोर्म पर अपना समान बेचने के लिए हमारे पास उस समान का होना बेहद जरुरी हैं,
लेकिन मीशो में आप मीशो के प्रोडक्ट को ही क अपने स्टोर में Add करके उसे बेच सकते हैं भले ही आपके पास कोई प्रोडक्ट ना हो यही नहीं आप उन प्रोडक्ट के प्राइस में अपना मार्जिन भी जोड़ सकते हैं ”
यह भी पढ़े
मीशो कैसे काम करता है?
जैसे की मैंने आपको बताया की मीशो एक Reselling platform हैं यहाँ पर कोई भी दूसरा व्यक्ति जिसके पास मीशो पर बेचने के लिए कुछ का समान नहीं हैं वो मीशो पर मौजूद समान को अपने स्टोर में ऐड करके उस मीशो के प्रोडक्ट का मार्जिन जोड़कर दुबारा मीशो पर ही बेच सकता हैं ।
इसके बाद जब भी कोई आदमी उसके स्टोर से उस सामान को Buy करता हैं तो उस समान का ओरिजिनल प्राइस मीशो रख लेता हैं लेकिन जो हमने मार्जिन जोड़ा था वो Amount मीशो हमारे Bank Account में भेज देता हैं ”
जब मीशो का डिलीवरी बॉय उस प्रोडक्ट को Buyer (यानि जो प्रोडक्ट/समान को खरीदता हैं) उसके पास डिलीवर करने जाता हैं तो Invoice में Seller के रूप में हमारा ही नाम लिखा रहता हैं ,
मीशो कैसे काम करता हैं इस बात को हम थोडा उद्धरण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं ”
मान लीजिए मैं मीशो पर काम करता हूँ । अब मान लीजिए की Meesho पर किसी जूता का दाम 500 रुपया हैं।
अब में मीशो पर जो जूता ₹500 का हैं उसे अपने Seller Account में Add करूँगा और जो जूता ₹500 का था उसपर अपना Margin ₹400 जोड़ दूँगा अब उसी जूते का दाम ₹500 से ₹900 हो गया।
अब जब भी कोई आदमी मेरे Seller Account यानि मीशो की डिजिटल दुकान से कोई उस जूते को खरीदेगा तो ₹500 मीशो कंपनी जूते का दाम रख लेगी लेकिन जो मैंने ₹400 अपना Margin जोड़ा था।
वो सीधा मेरे bank account में आ जाता हैं , यह जरुरी नहीं हैं की मैं उस जूते पर ₹400 ही अपना Margin जोड़ सकता हूँ बल्कि मैं ₹500 या उससे ज्यादा भी अपना Margin जोड़ सकता था।
और ऐसा नहीं हैं की उस जूते को मुझे डिलीवरी करना होगा दरअसल पूरा काम Meesho कंपनी करेगी और जब उस आदमी को प्रोडक्ट डिलीवरी होगा तो उसपर Seller यानि बेचने वाले का नाम मेरा ही लिखा रहता हैं।
अब आप खुद सोचिए की मुझे केवल प्रोडक्ट के प्राइस में अपना Margin जोड़कर उस प्रोडक्ट को बेचवाने में मदद करना हैं।
मुझे प्रोडक्ट की डिलीवरी भी नहीं करनी होगी यहाँ तक की कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसपर बिक्रेता के रूप में मेरा नाम लिखा होगा ऐसे ही मीशो कंपनी काम करती हैं।
मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2023
अब हम आपको Meesho Se Paise Kaise Kamaye के बारे में Step By Step बताने जा रहे हैं, आपको बताते चले की इस पोस्ट में हम मीशो से पैसे कमाने के जितने भी तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं वो 100% रियल हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे मीशो पर काम करके आसानी से ₹20000 से ₹50000 कमा सकते हैं, तो चलिए अब हम मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2023 के बारे में जान लेते हैं |
1. Meesho पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
मीशो से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं की आप मीशो पर खुद का सामान यानि प्रोडक्ट बेचे ” जी दोस्तों अगर आप छोटे व्यापारी या दुकानदार हैं तो आप अपने दुकान के सामान को भी मीशो पर बेच कर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको Meesho Seller बनना होगा तथा फिर अपने दुकान के समान को मीशो पर ऐड करना होगा ”
इसके बाद लोग आपके दुकान के सामान को ऑनलाइन शोपिंग के जरिये खरीदेंगे तो मीशो का डिलीवरी बॉय आपके पास वो समान लेने आएगा और जैसे ही आपका समान खरीदने वाले व्यक्ति के पास चला जाता हैं मीशो आपके समान का पैसा आपके बैंक अकाउंट में डाल देता हैं ” और इस प्रकार आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं ”

हालाँकि आप अपने प्रोडक्ट को अन्य ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart इत्यादी पर भी बेच सकते हैं लेकिन वहां पर आपको अपने कमाई का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में देना होगा लेकिन मीशो पर आप 0% कमीशन पर अपने समान को ऑनलाइन बेच सकते हैं ”
मीशो पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
मीशो पर समान बेचने के फायेदे क्या हैं?
2. प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर मीशो से पैसे कमाए
मीशो से पैसे कमाने के लिए आप मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट’ सामान के प्राइस में अपना मार्जिन जोड़कर उसे दुबारा दाम बढ़ा कर लोगो में बेच सकते हैं ।
इस तरीके के द्वारा मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़ना होता हैं इससे उस प्रोडक्ट का price बढ़ जाता हैं ।
और बाकी का सारा पैसा जो हमने Margin जोड़ा था, वो सीधे हमारे Bank Account मे आ जाता है।
हमने ऊपर मीशो कैसे काम करता हैं के विषय में इस बात को बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया हैं, की किस प्रकार आप मीशो के किसी प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर पैसे कमा सकते हैं ”
मीशो के प्रोडक्ट में मार्जिन जोड़कर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
मीशो के प्रोडक्ट में मार्जिन कैसे जोड़े
- सबसे पहले उस प्रोडक्ट को जोड़े जिसमे आप मार्जिन जोड़ना चाहते हैं “
- Add To Cart के आप्शन पर क्लिक करें
- प्रोडक्ट साइज़ तथा Quantity तय करें
- मीशो ऐप खोले तथा Meesho cart manager में जाएँ
- आप ग्राहक से किस माध्यम से पेमेंट लेना चाहते हैं इसके बारे में बताये
- जैसे कैश ओन डिलीवरी, या ऑनलाइन पेमेंट्स
- Cash To Collect From Customers के आप्शन को चुने
- आप कस्टमर्स से इस प्रोडक्ट के बदले कितने रूपए लेना चाहते हैं इसके बारे में बताये
- इसमें आप प्रोडक्ट का असली दाम + अपना मार्जिन जोड़ेंगे
- अब आपको अपने कस्टमर्स के बारे में जानकारी देकर Save के आप्शन पर क्लिक करेंगे
- और इस तरह आप मीशो के प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर इससे पैसे कमा सकते हैं |
3. Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए
अब ये जाही सी बात हैं की जब इतने सारे लोग मीशो पर अपना प्रोडक्ट बेचंगे तो उस प्रोडक्ट को Pick तथा Deliver करने करने के लिए डिलीवरी बॉय की भी जरुरत होंगी, आपको बता दे की आप अपने गाँव शहर में रहकर मीशो से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Meesho Delivery Boy बन सकते हैं, तथा एक निश्चित घंटे पर काम करके आप मीशो से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ”
अगर आपको नहीं पता की मीशो डिलीवरी बॉय कैसे बने तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं, क्योंकि हमने एक पोस्ट में मीशो डिलीवरी बॉय कैसे बनते हैं के बारे में पुरी जानकारी दी हैं , जिसे पढ़कर आप आसानी के साथ मीशो में दिलिवेरी बॉय बन सकते हैं ”
यह भी पढ़े
4. Meesho में जॉब करके मीशो से पैसे कमाए
मीशो से पैसे कमाने के लिए आप मीशो कंपनी में जॉब कर सकते हैं , तथा इसके लिए आप ऑनलाइन ही अपने मोबाइल फ़ोन से अप्लाई कर सकते हैं, हमने पहले एक पोस्ट में मीशो में जॉब कैसे पायें के बारे में पुरी जानकारी दी थी , जिसको पढ़कर आज हमारे 5 यूजर मीशो में जॉब कर रहे हैं ”
मीशो कंपनी में किसी उम्मीदवार कि शुरुआती सैलरी ₹25000/- से लेकर ₹35000/- होता है | मीशो में अनुभव बढ़ने के साथ साथ कर्मचारी की सैलरी भी बढ़ती है |
यह भी पढ़े
5. और इस तरह आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं “
तो दोस्तों हमने आपके सवाल “मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2023 ” के बारे अच्छी तरीके से बता दिया, हमने मीशो से पैसे कमाने के उन सारे तरीको के बारे में बताया हैं जिस तरीके से लोग मीशो के द्वारा पैसे कमा रहे हैं, अगर हमें मीशो से पैसे कमाने के कुछ और नए तरीके के बारे में मालूम चलता हैं तो हम इस पोस्ट में Update कर देंगे ”
इसलिए आप हमारे इस Blog पर Regular Visit करते रहे, ताकि कोई भी Meesho से पैसे कमाने वाली जानकारी आपसे छूटे ना जाये |
Meesho से ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए
अगर आप मीशो से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग, फेसबुक पेज या एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसपर Meesho के किसी प्रोडक्ट का Review करना होगा, इसके बाद आप Meesho के उसी प्रोडक्ट के Price में अपना Margin जोड़ कर उसके लिंक को अपने Youtube Channel, Facebook Page, Blog पर शेयर कर सकते हैं |
इससे अधिक मात्रा में लोग आपके शेयर किये गए Link के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे जिससे आपकी ज्यादा कमाई होगी, और इस तरह आप Meesho से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |
मीशो ऐप को कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले Google Play Store पर जाएँ
- Meesho सर्च करें
- मीशो ऐप के लोगो पर क्लिक करें
- Install के आप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद meesho app आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जायेगा
- और इस तरह आप Meesho App Download कर सकेंगे
मीशो से पैसे कैसे कमाए / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने Meesho Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाना हैं, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको मीशो से पैसे कैसे कमाए 2023 के बारे में पुरी जानकरी देने की कोशिश की हैं , अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीको को अपनाते हैं , तो आप आसानी से मीशो पर काम करके महीने के ₹20000 से ₹35000 कमा सकते हैं “
हम पहले भी मीशो के बारे में 3 से 4 पोस्ट लिख चुके, इस पोस्ट को पढने के बाद उसे भी एक बार जरुर पढ़े इससे आपको Meesho Kya Hai or Meesho Se Earning Kaise Kare के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी ”
Meesho Se Paise Kaise Kamaye : Updated 2023
- Meesho पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
- प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर मीशो से पैसे कमाए
- Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए
- Meesho में जॉब करके मीशो से पैसे कमाए
- और इस तरह आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं
FAQ : Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
मैं मीशो के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकता हूं?
हाँ आप मीशो पर सामान बेचकर या मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर मीशो से महीने के ₹20000 से ₹35000 तक कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको मीशो पर एक सही Strategy के साथ काम करना होगा “
मीशो से कोई कितना कमा सकता है?
हाँ मीशो पर कोई भी आदमी जो पढ़ा लिखा हो वो मीशो पर काम करके महीने के ₹20000 से ₹35000 तक कमा सकते हैं “
How to Sell on meesho without GST in Hindi?
अगर आपके Company का Turnover 20 लाख रूपए से कम हैं तो आप बिना GST Number के अपने समान को Meesho पर बेच सकते हैं |
क्या मीशो से महिलाएं भी पैसे कमा सकती हैं?
हां मीशों से महिलाएं भी पैसे कमा सकती हैं, इसके लिए वे meesho पर खुद का समान बेच सकती हैं, या मीशो पर Reselling का Business कर सकते हैं, इसके अलावा महिलाएं पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारा पोस्ट ” महिलाएं पैसे कैसे कमाए ” को पढ़े |
क्या मीशो सच में पैसे देता है?
हाँ मीशो आपको असली के पैसे देता हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी बड़े ही सरलता के साथ मांगा सकते हैं |
मीशो पर बेचकर मैं कितना कमा सकता हूं?
आप मीशो मीशो पर अपना प्रोडक्ट बेचकर महीने के ₹30,000 से लेकर ₹50,000 तक की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं |