गाँव में रहकर पैसे कैसे कमाए 2024 – ( लाखों कमाइए )

4.4/5 - (35 votes)

गाँव में पैसे कैसे कमाए – अगर आप गाँव में रहने वाले व्यक्ति हैं, तो आपको तो ज़रुर मालूम होगा की आज के समय में गाँव में कितना ज्यादा बेरोजगारी हैं,

गांव में रहने वाले लोग कुछ महज कुछ पैसे कमाने के लिए अपने परिवार को छोड़कर शहर नौकरी के लिए जाते हैं।

लेकिन क्या आपको मालूम हैं दोस्तों की आज के समय में गांव में पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसके जरिए आप लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

इसके आलावा आज के इस डिजिटल युग में आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Paisa Kamane Wala App मिल जायेंगे ।

गांव में पैसे कैसे कमाए

जिससे आप गांव में रहकर ही पैसे कमाने लगेंगे , तो अगर आप भी गांव में रहकर पैसा कमाना चाहते हैं।

तो आज के इस पोस्ट में हम गांव में रहकर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे Best तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिसके जरिए आप 2024 में अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे , तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना शुरू करते हैं।

😎😎कृपया ध्यान दे – अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो दिल्ली, मुंबई, जैसे बड़े शहरो में 20 हजार रूपए ना कमाकर गाँव में रहकर 50 हजार रूपए से ज्यादा कामाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खाश हैं, क्योंकि इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके शामिल किये गए हैं, जिससे आप गाँव में रहकर भी लाखों रूपए कमा सकते हैं |

अनुक्रम दिखाए

गांव में पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए

देखिए दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको गांव में पैसे कमाने के ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

तो इन दोनो तरीकों के जरिए गांव में पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी resources पहले से होना चाहिए , जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • एक बढ़िया मोबाइल फोन ( जो Hang ना होता हो )
  • कंप्यूटर या लैपटॉप ( जरूरी नहीं हैं )
  • इंटरनेट डाटा ( 1 GB Daily चाहिए)
  • ₹25000 का फंड ( कुछ ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीकों में इन्वेस्टमेंट के लिए )

तो अगर आप गांव में रहकर मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके पास ऊपर बताई गई , ये 4 resources होने चाहिए,

मैं जानता हूं की इन resources में से चौथा resources यानी की ₹25000 का फंड आपके पास नहीं होगा ।

अगर आपके पास इतना Fund नही हैं, तो आप इस पोस्ट में बताए गए बाकी के तरीकों के जरिए गांव में पैसे कमा सकते हैं।

हमने इस पोस्ट में गांव में पैसे कमाने के लिए कुछ बेस्ट ऑफलाइन बिजनेस के बारे में बताया हैं, फंड की जरूरत आपको इन्ही में लगेगा

बाकी ऑनलाइन पैसे कमाने के किसी भी तरीके में आपको फंड इन्वेस्ट करने का जरूरत नहीं पड़ेगा ,

😜नोट कीजिए – गांव में पैसे कमाने के लिए अगर आप कोई ऑफलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इन्वेटमेंट करने के लिए पैसा नही हैं, तो आप चाहे तो Navi App के जरिए कुछ रुपए का लोन ले सकते हैं।

गाँव में पैसे कमाने के तरीके – ओवरव्यू डिटेल्स

गाँव में पैसे कमाने के तरीकेएक महीने की कमाई
Gromo App के जरिये गाँव में पैसे कमाए₹30,000 से ₹75,000
YouTube Video बनाकर गाँव में पैसे कमाइए₹40,000 से ₹90,000
ठेकेदार का काम करके गाँव में पैसे कमायें ₹45.000 से ₹100000
डिलीवरी बॉय बनकर गाँव में पैसे कमायें₹12,000 से ₹15,000
गांव में सब्ज़ियाँ बेचकर पैसे कमायें  ₹10,000 से ₹30,000
पानी पुरी बेचकर पैसे कमाइए₹18,000 से ₹35,000
मछली पालन करके गांव में पैसे कमाए₹19,000 से ₹80,000
Instagram Reels Video बनाकर गांव में पैसे कमाए₹14,000 से ₹95,000
बिरयानी बेचकर गाँव में पैसे कमाए₹15,000 से ₹65,000
Squadstack App के जरिये गाँव में पैसे कमाइए₹8,000 से ₹28,000

😂😂नोट कीजिए – अब दोस्तों यह बात तो बिलकुल साफ़ हैं , की आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे , अब जब आप पैसा कमा लेंगे तो पैसा उड़ाने वाली गर्लफ्रेंड भी तो चाहिए , लेकिन अगर आपकी अभी तक कोई Girlfriend नहीं हैं , तो कृपया करके अभी हमारे पोस्ट ( Girlfriend Banane Wala App ) को पढ़ें ,

गाँव में पैसे कैसे कमाए ( यह रहे गाँव में पैसे कमाने के ज़बरदस्त तरीके )

#1. गाँव के बाज़ार में पानी पुरी बेचे

पानी पुरी बेचकर पैसे कमाइए

अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं , तो गाँव में पैसे कमाने के लिए आप पानी पुरी बेचने का Business कर सकते हैं , इस तरीके के जरिये पैसे कमाने के लिए आपको अपने नज़दीकी बाज़ार में पानीपूरी का स्टाल लगाकर आपको पानी पुरी बेचना होगा |

पानी पुरी का बिजनेस एक ऐसा Business हैं , जिसके जरिये आप महीने के लाखों रूपए गाँव बैठे ही कमा सकते हैं , पहले जहाँ शहर के लोग ही पानी पुरी खाने के सौखीन होते थे ,

वही आज के समय में गाँव में रहने वाले लोग भी पानी पुरी खाने लगे हैं , अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं की पानी पुरी का Business करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी होगी |

इस Business को आप केवल ₹10000 इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं , और हर महीने ₹18,000 से ₹35,000 तक की कमाई कर सकते हैं |

तो दोस्तों अगर आप गाँव में रहकर मोटी कमाई करना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप पानी पुरी का बिज़नेस शुरू कीजिये |

यहाँ नीचे आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले Ashok Gupta का एक Interview Video देख सकते हैं , जिसमे वो बता रहे हैं , की वो अपने गाँव के मार्किट में पानी पुरी बेचकर रोज़ाना ₹1000 से ₹2000 तक का प्रॉफिट कमाते हैं |


#२. मछली पालन का बिजनेस करके गाँव में पैसे कमाइए

मछली पालन करके गांब में पैसे कमाइए

मछली पालन का Business एक ऐसा बिज़नेस हैं, जो कई सालों से प्रॉफिट में रहा हैं, इसमें कम इन्वेस्टमेंट के साथ बहुत मुनाफ़ा मिलता हैं,

और शायद यही कारण हैं , जिससे आज के समय में भारत की कुछ State Goverment मछली पालन के लिए लोगो को Subsidy देकर उनका उत्साह बढ़ा रही हैं |

भारत के कुछ राज्य सरकार जिसमे बिहार भी शामिल हैं, वो लोगो को मछली पालन करने पर 70% तक का Subsidy से रही हैं, तो अगर आप गाँव में रहकर कोई अच्छा सा Business करना चाहते हैं, तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा की आप मछली पालन का Business को करना शुरू करें |

यहाँ पर अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हम मछली पालन का Business को करके कितना Profit कमा सकते हैं , और आखिर मछली पालन Business का क्या Future हैं, तो इस बात को आपको अच्छे से समझाने के लिए मैं आपको अपने गाँव के Ranjeet का उदाहरण देना चाहता हूँ |

दरअसल मेरा गाँव बिहार के सिवान जिले में पड़ता हैं, और अभी आप बिहार का हालात जानते ही होंगे की बिहार सबसे ग़रीब राज्य की List में आता हैं, और यहाँ पर बेरोजगारी भी ज्यादा हैं |

बस मेरे गाँव का Ranjeet Yadav भी इस बेरोजगारी का शिकार हो गया था, उसके घर वाले उसे रोजाना ताना मारते थे, की शादी कर लिया हैं, और आज तक एक पैसा नहीं कमा पाया हैं,

ऐसे मैं रंजीत एक दिन मुझसे बात कर रहा था, तो मैं उसे समझाया की तेरा तो पहले से ही ज्यादा खाली जमीन हैं, तो अपने किसी जमीन पर तलाब को बनवाकर मछली पालन का Business शुरू कर दे,

रणजीत तो मान गया लेकिन उसके पास इस Business को करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे, इसके लिए मैंने उसे करीब 15000 रूपए दिए, रंजीत उस 15 हजार रूपए से एक तलाब बनाकर उसमे मछली के बच्चे को छोड़ दिया, और आज के समय में वही रणजीत हमारे Area का जाना माना Business Man बन गया हैं |

वो प्रति 15 दिन पर मजदूरो के द्वारा मछली को तलाब से निकालकर व्यापारियों को बेच देता हैं, और इसी काम को करके रणजीत आज महीने के लगभग 3 लाख रूपए कमा रहा हैं, रणजीत आज भी कहता हैं की अगर सोनू तू अगर मेरी मदद नहीं करता, तो आज मैं इतना बड़ा आदमी ना बन पाता |

😊😊नोट कीजिए – आज के समय में बहुत सारे लोग मछली उत्पादन जैसे बिज़नेस करके बहुत मुनाफ़ा कमा रहे हैं ऐसे में आप भी गांव में मछली का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं , और आप इस बिजनेस को अगर गाँव में शुरू करते हैं तो आप इससे महीने का लगभग ₹80000/- बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

तो रणजीत की तरह अगर आप भी गाँव में रहकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप भी मछली पालन का Business को शुरू कर दे , अब दोस्तों अगर आप इस मछली पालन के Business को काफी अच्छे से समझना चाहते हैं |

तो हम यहाँ निचे इस Business के बारे में एक Guide Video को दे रहे हैं, जिसमे इस Business के बारे में काफी अच्छे तरीके से समझाया गया हैं |

गाँव में मछली पालन करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो


#3. ऑनलाइन काम करके गाँव में पैसे कमाए

अगर आप गाँव में रहकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, और आपके पास कोई अच्छा Skill हैं , तो आप अपने Skill का USE ऑनलाइन दुसरे व्यक्तियों के कामों को करने के लिए कर सकते हैं , और इसके बदले में आप उनसे Per Hours कुछ Rupees Charge कर सकते हैं |

इंटरनेट की भाषा में हम इसे Freelancing भी कहते हैं , अब दोस्तों , जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की Freelancing में आपको अपने Skill का USE करके ऑनलाइन दुसरे लोगो के लिए काम करना होता हैं , चलिए इसी बात को हम एक उदाहरण के जरिये आपको समझाने की कोशिश करते हैं |

मान लीजिए की आप में Photo Editing की बहुत अच्छी Skill हैं , तो अपने इस Skill के जरिये गाँव में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको Fiverr, Peopleperhour, Upwork इत्यादि जैसी Website को अपने आप को Seller के रूप में Register करना होगा |

इन Freelacing Website पर अपने आप को Register करते समय यह बताना होता हैं , की आपके अन्दर कौन सी Skill हैं , ताकि आपको वैसा ही काम मिल सके |

अब दोस्तों एक बार जब आप Freelancing Website पर अपने आप को Seller के रूप में Register कर लेंगे , तो इसके बाद आपको Online काम मिलने लगेगा , जैसे हमारे Case में हमने Photo Editor के रूप में Register किया था , तो हमें Photo Editing से सबंधित काम मिलने लगेगा |

और जब हम उनका काम कर देंगे, तो हमें हमारे पैसे मिल जायेंगे , वैसे आपको बताता चलू की आप अपने काम का Charge पहले से ही SET कर सकते हैं , जैसे यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देखिये की , लोग 1 Photo Edit के लिए कितना रुपया Charge कर रहे हैं |

Fivver Photo Editing Seller Charge

तो अगर आप एक पढ़े लिखे आदमी हैं , और आपके पास कोई Skill हैं , तो आप अपने Freelancing Website के जरिये काम करके Online ही महीने के ₹30,000 से ₹75,000 तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

🥰🥰 गाँव में रहकर ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ध्यान दे – वैसे अगर ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के तलाश में हैं, जिसे आप गाँव में रहकर ही शुरू करें, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए , जिसमे हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीको को Guide Video के साथ बताया हैं |

गांव में ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#4. Gromo App के द्वारा गाँव में पैसे कमाए

Gromo एक प्रकार का पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से आप लोगो के बैंक अकाउंट खोलकर, लोगो को क्रेडिट कार्ड दिलाकर, लोगो को लोन दिलाकर इत्यादि कामो को करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप गाँव से हैं तो आप जानते ही होंगे की गाँव के मिनी ब्रांच वाले एक खाता खोलने के लगभग 300 रुपया लेते हैं, और लोग बड़े चाव से रूपए देकर अपना खाता खुलवाते भी हैं ,

लेकिन अगर आप गाँव में रहकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप Gromo App का सहारा ले सकते हैं, Gromo App में आपको बहुत सारी बैंकों के अकाउंट खोलने का आप्शन मिल जाता हैं, और अगर आप Gromo द्वारा किसी व्यक्ति का अकाउंट खोलते हैं तो खुद Gromo App आपको 300 रूपए से 750 रूपए तक देता हैं,

इस हिसाब से अगर आप अपने गाँव में एक Bank Account खोलने का दुकान खोल दे और रोज 2 या 3 व्यक्ति के खाता खोले तो आप गाँव में रहकर ही Gromo App के द्वारा रोज ₹1000 रूपए से लेकर ₹2500 रूपए तक कमा सकते हैं,

इसके अलावा अगर आप इससे ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Costumers से भी कुछ रूपए चार्ज कर सकते हैं, इससे आप Gromo App तथा कस्टमर्स दोनों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं ।

🥰🥰 यात्रीगण कृपया ध्यान दे – Gromo App जो की एक पैसा कमाने वाला एप हैं, इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसके बारे में पुरी जानकारी को जानना होगा, जिसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़ सकते हैं ।

Gromo App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. Youtube वीडियो बनाकर गाँव में पैसे कमायें  

दोस्तों अगर आप एक अनपढ़ आदमी हैं, और गांव में रहते हैं, तो आपको बताते चले की यूट्यूब पर ऐसी बहुत सारी वीडियो कैटेगरी हैं, जिसमे आप बिना किसी ख़ास नॉलेज के अपनी रीजनल भाषा में वीडियो को बना कर पैसे कमा सकते हैं।

वैसे आज के समय में यूट्यूब को लगभग हर आदमी जानता हैं, वैसे अगर आप गांव से हैं और यूट्यूब के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। तो आपको बताते चले की यूट्यूब एक पैसा कमाने वाला वेबसाइट तथा ऐप हैं।

जहां पर आप अपने वीडियो को अपलोड करके अपने वीडियो पर आगे व्यू के मुताबिक पैसे कमा सकते हैं। अब यहां पर अगर आप एक पढ़े लिखे आदमी हैं तो आप अपने हिसाब से YouTube पर वीडियो को बना सकते हैं। लेकिन वही आप एक अनपढ़ व्यक्ति हैं ।

तो आप गांव में रहकर यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कॉमेडी वीडियो, व्लॉग वीडियो, डांस वीडियो इत्यादि बना सकते हैं, क्योंकि इन सब कैटेगरी के वीडियो को बनाने के लिए आदमी का पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं हैं।

जब आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगते हैं, तो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करने लगते हैं। अब इसके बाद जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता हैं। तब आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े

YouTube से गांव में रहकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#6. Blogging करके गांव में पैसे कमायें 

अगर आप एक पढ़े लिखे आदमी हैं, और आपको लिखना अच्छा लगता हैं तो आप गाँव में रहकर ही अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग को शुरू करके महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं | अगर आपको Blogging के बारे में नहीं मालूम हैं तो सबसे पहले हम आपको Blogging के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे रहे हैं |

ब्लॉग्गिंग में आपको एक Blog बनाकर किसी विषय के बारे में लोगो को लिख कर जानकारी देना होता हैं, उदाहरण के लिए मैं अभी आपको गाँव में पैसे कैसे कमाए के बारे में लिख कर जानकारी दे रहा हूँ, इसे ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता हैं, आपने नोटिस किया होगा की आप जब गूगल पर कोई सवाल सर्च करते हैं, तो आपको लिखा हुआ कंटेंट मिलता हैं |

यह कंटेंट एक ब्लॉग का ही हिस्सा रहता हैं, जिसे कोई Blogger ने लिखा हुआ होता हैं, जो आदमी Blog उसके Professional को Blogging करना कहते है, तो ठीक ऐसे ही अगर आप गाँव से हैं तो आप गाँव में रहकर ही अपना एक Blog को बना सकते हैं, और उसपर कोई आर्टिकल लिखकर और अपने ब्लॉग Google Adsense के Ads लगाकर महीने के 20 हजार से अधिक रूपए वो भी गाँव में रहकर कमा सकते हैं |

😎😎 कृपया ध्यान दे – अगर आपको एक फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता हैं, और इससे पैसे कैसे कमाया जाता हैं इसके बारे में कुछ मालूम नहीं हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट ” Blog Kaise Banaye ” को पढना चाहिए |

लेकिन अपने Blog से पैसे कमाने के सिर्फ एक Google Adsense ही तरीका नहीं हैं, दरअसल Adsense के अलावा भी आप Affiliate Marketing, Sponsorship जैसे तरीको से Blog से पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इसके बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं. तो मुझे लगता हैं की आप यहाँ निचे दिए गए पोस्ट को पढना चाहिए |

यह भी पढ़े

😎😎 यात्रीगण कृपया ध्यान दे – मिलिए Village Blogger Chandan Parsad Sahoo से जो गाँव में ही Blogging करके महीने के 4 लाख रूपए कमा रहे हैं |

मिलिए उड़ीसा के चंदन से जो गांव में ब्लॉगिंग करके महीने के 4 लाख रुपए कमाते हैं।



#7. Internet Cafe खोलकर गाँव में पैसे कमायें 

इंटरनेट कैफ़े जिसे हम लोगो साइबर कैफ़े भी कहते हैं, यह गाँव में रहकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता हैं, मैंने खुद देखा हैं की जो लोग गाँव में या गाँव के किसी करीब मार्किट में साइबर कैफ़े का दुकान चलाते हैं, वो महीने के 25 हजार बड़े ही आसानी के साथ कमा लेते हैं |

तो अगर आप भी गाँव में रहकर पैसे कमाने का कोई ज़रिया खोज रहे हैं, तो इसके लिए बेस्ट यही रहेगा की आप अपना खुद का एक साइबर कैफ़े खोल ले, इससे आप गाँव में रहकर रोज के 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा लेंगे,

क्योंकि आपको तो मालूम ही होगा की सरकार के तरफ से हमेशा कोई ना कोई योजना आती रहती हैं, और गाँव के लोग इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए जमकर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, भले उन्हें कोई लाभ मिले या नहीं |

अब किसी भी योजना का ऑनलाइन आवेदन साइबर कैफ़े के दुकान से ही होता हैं, ऐसे में अगर आप अपने गाँव में भी साइबर का दुकान खोल सकते हैं, तो इससे आपका करियर गाँव में ही सेट हो जायेगा और आपको कभी भी बाहर जाकर जॉब करना नहीं पड़ेगा |

यह भी पढ़े

साइबर कैफे का Business शुरू करके गाँव में पैसे कैसे कमाए



#8. ठेकेदार का काम करके गाँव में पैसे कमायें 

ठेकेदार वो होते हैं, जो किसी काम को ठेके पर लेकर करते हैं, वैसे अगर आप गुना भाग करना जानते हैं, तो आप अपने गाँव में ही ठेकेदारी का काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं ।

आप किसी भी चीज का ठेकेदार बन सकते हैं जैसे आप लोगो के घर ठीके पर बना सकते हैं, या आप सरकार द्वारा आयोजित किया गया कोई Construction Scheme का काम ठेके में लाकर कर सकते हैं |

आप माने या मत माने लेकिन आज के समय में जितना ठेकेदार कमा रहे हैं, उतना पैसा तो सरकारी नौकरी करने वाला कोई व्यक्ति भी नहीं कमा पा रहा होगा,

क्योंकि ठेकेदार को ऊपर से तो पैसा मिलता ही हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे ठेकेदार हैं जो निचे यानी घुस का पैसा कमा रहे हैं, तो यहाँ पर मैं यही कहना चाहता हूँ की अगर आप गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप गाँव में रहकर ही ठेकेदारी का काम शुरू कर सकते हैं |

अब अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं, की मुझे गाँव में ठेकेदारी का काम ही करके पैसा कमाना हैं, तो मैं आपको Personally सुझाव दे रहा हूँ, की आप यहाँ निचे दिए गए Guide Video को ज़रुर देखे, जिसमे अच्छे तरीके से बताया गया हैं,

की आखिर आप 2023 में कैसे एक सफल ठेकेदार बन सकते हैं, और इसके लिए आपको क्या करना होगा |

ठेकेदार का काम करके गाँव में पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#9. डिलीवरी बॉय बनकर गाँव में पैसे कमायें 

आज के समय में शहर के साथ साथ गाँव के लोग भी ऑनलाइन Shopping करने लगे हैं, अब जब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आर्डर करके कोई समान को मांगता हैं, तो वो Delivery Boy ही होते हैं, जो समानो को आर्डर किये गए व्यक्ति तक पहुँचाते हैं।

कुल मिलाकर आज के समय में Delivery Boy का मांग और Trade बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं, आज के समय पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी Delivery Boy का काम कर रही हैं |

तो ऐसे में अगर आप भी गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Delivery Boy की नौकरी को कर सकते हैं, आपको बताते चले की आप गाँव में Delivery Boy का काम करके महीने के 12 हजार रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं, और अगर आप ज्यादा सामान डिलीवर करते हैं, तो आप इससे भी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

और अगर आपने पुरे तरीके से मन बना लिया हैं की आप Delivery Boy का ही काम करके गाँव में रहकर पैसे कमाएंगे, पर आपको मालूम नहीं हैं की हम किस तरह से Delivery Boy बन सकते हैं।

तो इस विषय में हमने पहले ही बहुत सारे Post लिख रखा हैं, उन सभी पोस्ट का लिंक यहाँ निचे दिया गया हैं, आपके गाँव में जिस भी Company से लोग ज्यादा समान Order करते हैं, आप उस कंपनी में डिलीवरी बॉय बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

😎😎😋कृपया ध्यान दे – मिलिए बिहार के Avi Rawat से जो गाँव में Delivery Boy का काम करके महीने के 15 हजार से अधिक कमाते हैं |

डिलीवरी बॉय बनकर गाँव में पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#10. खेती बारी कर के गाँव में पैसे कमायें   

गाँव के लोगो में हमेशा एक गलत धरना होती हैं, उनका यह सोचना होता हैं की कोई भी आदमी गाँव में रहकर खेती करके अपने परिवार का खर्च नहीं चला सकता हैं, जो की पुरी तरह से गलत बात हैं, लोगो को ऐसा इसलिए लगता हैं की क्योंकि आज भी गाँव में ऐसे किसान हैं ।

जो उस फसल को तैयार करते हैं जिसका Market में कोई Value नहीं हैं, हमने अपने पोस्ट जमीन से पैसे कैसे कमाए में ऐसे बहुत सारे उदाहरण दिए थे, जिसमे लोग खेती करके महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं, वैसे जब भी गाँव की खेती की बात आती हैं |

तो चुकी मैं भी गाँव से हुं, तो मैं यहाँ की खेती का एक बात Notice करता हूँ, की गाँव में खेती करने वाले लोग उस फसल को बोते हैं, जिसका Market में कोई खाश Value नहीं हैं, और गाँव की खेती में एक और समस्या हैं, की वो किसी भी फसल को बड़े पैमाने पर तैयार नहीं करते हैं |

वह छोटी से खेत में लगभग चार या इससे भी ज्यादा फसलो को तैयार करते हैं, जो की बाद में एक सिरदर्द बन जाता हैं, मेरा मानना यह हैं की अगर आप गेंहू की खेती कर रहे हैं तो आप सपने सभी फसलो में गेंहू के ही फसल को उगाये,

एक बात का और ध्यान रखे कोशिश करें की आपका खेत एक ही जगह पर मौजूद रहे, ऐसा नहीं चाहिए की 50 गज़ खेत यहाँ पर हैं और 50 गज़ खेत इस खेत से 1 KM दूर हैं |

खैर हम वापस अपनी बात पर आ जाते हैं, तो हम कह रहे थे की अगर आप गाँव में रहकर लाख़ रूपए कमाना चाहते हैं. तो आपको Smart तरीके से खेती बाड़ी कर सकते हैं, आप उन फसलो को ही तैयार करे जो मार्किट में अधिक दामों पर बेचे जाते हैं,

😎😎😋कृपया ध्यान दे – मिलिए हरियाणा के फतेहाबाद के एक स्मार्ट किसान राकेश सिहाग से जो 40 हजार की नौकरी को छोड़कर किसानी का काम करने लगे, और आज के समय में सालाना 40 Lakh हर साल कमा रहे हैं |

खेतीबारी करके गाँव में पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#11. बैंक का मिनी ब्रांच खोलकर गांव में रहकर कमायें 

अगर आपके गाँव या आपके गाँव के नज़दीक मार्किट में किसी प्रकार का बैंक नहीं हैं, तो आप गाँव में रहकर ही एक Mini branch को खोलकर अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको मालूम नहीं हैं की मिनी ब्रांच क्या होता हैं,

तो हम आपको बता दे की Mini branch किसी भी बैंक का छोटा ब्रांच होता हैं, जहाँ पर आप बैंक सबंधित काम जैसे नगद जमा करना, नगद पैसे निकालना, अकाउंट खोलना, इत्यादि जैसे सर्विस कस्टमर्स को दे सकते हैं |

मिनी ब्रांच को हम बैंक मित्र भी कहते हैं, आपको बात दे की जब आप मिनी ब्रांच खोलकर किसी व्यक्ति का Account खोलते हैं या किसी भी प्रकार का काम जैसे खाता खोलना, पैसे जमा करना, पैसे निकालना इत्यादि जैसे कामो को करते हैं तो बैंक के तरफ से आपको हर एक Transaction पर बैंक के तरफ से एक निश्चित कमीशन मिलता हैं, इसके अलावा आप कस्टमर्स से Account Opening Charge भी ले सकते हैं |

जैसे हमारे एरिया में जो लोग Mini Branch खोले हैं वी एक खाता खोलने के बदले में 300 रुपया चार्ज करते हैं, यह पैसा वो बैंक को नहीं देते हैं बल्कि वो अपने पास रख लेते हैं क्योंकि बैंक में खाता खोलने का एक भी रुपया नहीं लिया जाता हैं,

अब आप खुद सोचिए की अगर आप अपने गाँव में किसी बैंक का मिनी ब्रांच खोल देते हैं, और पुरे दिन में अगर आप 4 व्यक्ति का भी अकाउंट खोलते हैं, तो आप आसानी के साथ 1200 रूपए कमा लेंगे, इतना पैसा तो आपको मुंबई. दिल्ली जैसे शहरो में जाकर नौकरी करने पर भी नहीं मिलेगा |

अब आखिर में बात आई की आप किस तरह से एक Mini Branch को खोल सकते हैं, तो इसके बारे में जानने के लिए आप निचे दिए गए गाइड विडियो को देखे, जिसमे हमने एक Mini Branch को Open करने का पुरी जानकारी Step By Step दिया हैं |

गाँव में CSP Open करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#12. गांव में सब्ज़ियाँ बेचकर पैसे कमायें  

खाना हमारे जीवन का सबसे महतवपूर्ण चीज हैं, बड़े बड़े महापुरुषों ने कहाँ हैं की कोई भी इंसान खाने के लिए ही कमाता हैं, और इसी खाने का एक चीज सब्जी हैं, और अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो खुद मंदी जाकर सब्जी खरीदते हैं, तो आपको मालूम होगा की आज के समय में सब्जी कितना महँगा हो गया हैं, आज के समय में शायद ही कोई सब्जी हो जो 30 Kg से निचे आपको मिले |

तो ऐसे में अगर आपके पास खेत हैं तो आप गाँव में ही सब्जी को तैयार करके और उसे मंदी में बेचकर एक अच्छी खाशी इनकम कर सकते हैं, हमारे भी गाँव में ऐसे बहुत सारे किसान भाई हैं जो अपने खेत में हरे सब्जी का खेती करके और उसे मंदी में बेचकर एक दिन के 2000 रूपए आसानी से कमा लेते हैं |

आप चाहे तो खुद के खेत में सब्जी को तैयार करके उसे मंदी में बेच सकते हैं, या आप दुसरे किसान भाई के सब्जी को सस्ते दामों में खरीदकर शहर में जाकर बेच सकते हैं, आपको शायद बिस्वास ना हो लेकिन सब्जी बेचना गाँव में पैसा कमाने के एक Best तारिका हैं |

गाँव में सब्जिया बेचकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#13. होटल खोलकर गाँव में पैसे कमायें 

अगर आप गाँव में रहकर अपना खुद का बिजनेस करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप गाँव में रहकर ही खुद का होटल खोल सकते हैं, गाँव में रेस्टोरेंट्स को ही होटल कहा जाता हैं, जबकि बड़े शहरो में होटल का मतलब Room वाला होटल होता हैं, खैर अब हम अपनी बात पर आते हैं |

जैसे की हम आपको बता रहे थे की आप गाँव में खुद का एक होटल खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने होटल को अपने गाँव के नज़दीकी बाज़ार में खोलना होगा, जहाँ पर अधिक मात्रा में लोग आते जाते रहते हैं, आपको बताते चले की ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो किसी काम से बाज़ार जाते हैं तो वो किसी होटल में जाकर समोसा, जलेबी, इत्यादि को खाते हैं |

😎😎😋कृपया ध्यान दे – अगर आप बड़े बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई इत्यादी में अपना होटल को खोलकर महोने के करोडो रूपए कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” होटल कैसे खोले ” को जरुर पढ़े

यह बात मैं अपने अनुभव से बता रहा हूँ, हमारे गाँव के पास ही एक मार्किट हैं,वहां पर एक आदमी ने सिर्फ समोसा का दुकान खोल रखा हैं, वो सिर्फ शाम को ही 3 से 4 घंटे समोसा बेचने का काम करता हैं,

बस इतने घंटे में ही वो लगभग 2000 रूपए का समोसा बेच देता हैं | इतना पैसा तो एक सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति भी अपने शुरुआती समय में नहीं कमा पाता हैं, तो दोस्तों अगर आप गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप खुद का होटल खोल सकते हैं |

हम यहाँ निचे एक YouTube Video को दे रहे हैं, जिसमे काफी अच्छे से बताया गया हैं, किस तरह आप 2023 में गाँव में पैसे कमाने के लिए एक रेस्टोरेंट को खोल सकते हैं |

यह भी पढ़े

गाँव में रेस्टोरेंट ( होटल ) खोलकर पैसे कैसे कमाए / गाइड विडियो



#14. दूध बेचने का बिज़नेस करके गाँव में पैसे कमाए

अगर आप गाँव में रहकर बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं , और इसके लिए आप कोई Business करने के बारे में सोच रहे हैं, तो मेरे ख्याल से आपको गाँव में दूध का बिजनेस को शुरू कर लेना चाहिए , अब दोस्तों गाँव में दूध का बिजनेस करने से मेरा मतलब यह हैं |

की आप गाँव से सस्ते दामों में दूध को खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचे , या अगर आप इस बिजनेस से और ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं , तो आप खुद की गाय , भैंस रख सकते हैं |

तथा उनके दूध को निकालकर आप बेच सकते हैं , अब यहाँ पर दोस्तों अगर आपको इस बिजनेस से महीने के लाखों रूपए कमाना हैं , तो इसके लिए आपको बहुत सारी गाय और भैंस को रखना पड़ेगा |

जब आपके पास दूध आ जाता हैं , तो आप चाहे तो उसे शहर में जाकर महंगे दामों में बेच सकते हैं , या फिर आप किसी Milk Company के साथ Deal करके उन्हें दूध दे सकते हैं ,

तो अगर आप गाँव में रहकर कोई अच्छा सा Business करना चाहते हैं , तो मैं आपको यही सलाह दूंगा , की दूध का बिजनेस शुरू कीजिए |

यहाँ नीचे आपको गाँव में किस प्रकार दूध का बिजनेस शुरू करना हैं , इसके बारे में Guide Video मिल जायेगा |

दूध बेचकर गाँव में पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#15. Instagram Reels Video बनाकर गांव में पैसे कमाए

अगर आप गांव में रहकर सिर्फ वीडियो बनाकर महीने के ₹50000 से अधिक कमाना चाहते हैं, तो आप Reels Video बना सकते हैं।

आपको बता दे की अभी कुछ दिन पहले ही Instagram ने Reels Play Bonus का प्रोग्राम निकाला हैं, जिसके तहद जिन Reel Creators का Reels Video अच्छा परफॉर्म करेगा उनको इंस्टाग्राम के तरफ से Reels Play Bonus मिलेगा, यह Bonus Reels Creators के Reels Video के View तथा Like के आधार पर दिया जाता हैं।

जैसे अगर आपके किसी Reels Video पर 50000 View आता है, तो आपको इसके बदले $50 से $90 ( भारतीय रुपय में ₹4000 से ₹7100 के करीब ) तक का Reels Play Bonus मिलता है।

Instagram Reels Play Bonus के अलावा भी ऐसे बहुत सारे तरीके है जिसके इस्तेमाल से आप Instagram Reels से गांव में रहकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसके लिए आप हमारा पोस्ट Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते हैं।

#16. Lic Agent बनकर गाँव में पैसे कमायें

गाँव में ऐसे बहुत सारे लोग रहते हैं जो अपने सुनहरे कल के लिए बीमा (Insurance) करवाना चाहते हैं, पर उन्हें कोई अच्छा बीमा एजेंट नहीं मिलता हैं क्योंकि गाँव में रहने वाले अधिकतर बीमा अधिकारी Fraud होते हैं, जो लोगो का पैसा लेकर भाग जाते हैं |

ऐसे में दोस्तों अगर आप गाँव में रहकर पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप भारत की No1. Insurance Company LIC का Insurance Agent सकते हैं , तथा ईमानदारी पूर्वक लोगो का बीमा करके गाँव में रहकर ही महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

आपको बता दे दोस्तों , की Lic Agent बनकर, आप अपने द्वारा जितना अधिक लोगो का Insurance यानी बीमा कराएँगे, आपकी कमीशन के रूप में उतनी ही अधिक कमाई होगी ,

मैं ऐसे बहुत सारे Lic Insurance Agent को जानता हूँ , जिनकी महीने की कमाई लाखों में होती हैं , लेकिन दोस्तों Lic Agent बनकर महीने के लाखों रूपए कमाने के लिए आपको अधिक से अधिक कस्टमर्स का बीमा करना होगा |

LIC Agent कैसे बनते हैं?

अब दोस्तों , जैसा की आप जान गए हैं , की गाँव पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका LIC Agent बनाना भी हैं , अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा , की आखिर हम किस तरह से LIC Agent बन सकते हैं , और इसके लिए हमें कहाँ जाना पड़ता हैं |

तो देखिये दोस्तों पहले के समय में LIC Agent बनने के लिए आपको बहुतो बार LIC Office का चक्कर लगाना पड़ता था , लेकिन अब आप ऑनलाइन ही LIC के वेबसाइट के जरिये Agent बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

Online Apply करने के बाद आपको Exam और Interview को देना होता हैं , इसके बाद आपको LIC Agent का लाइसेंस दे दिया जाता हैं |

आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखकर LIC Agent कैसे बनते हैं , इसके बारे में STEP BY Step जानकारी को समझ सकते हैं |



#17. Squadstack App के जरिये कमाई करें

सबसे पहले तो दोस्तों अगर आप Squadstack App का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की यह एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं , जिसे जरिये आप Calling के जॉब्स को करके पैसे कमा सकते हैं , इस App में आपको एक Call पूरा करने के बदले में ₹10 से ₹12 मिलता हैं |

अब दोस्तों वैसे तो आज के Calling का जॉब्स इतना पोपुलर हो गया हैं , की इस जॉब के बारे में बच्चा बच्चा जानता हैं , लेकिन अगर आप Calling के जॉब्स के बारे में पहली बार सुन रहे हैं |

तो आपको बता दे की इस जॉब में आपको किसी कंपनी के लिए उनके Users से कस्टमर्स केयर बनकर काम करना होता हैं , आमतौर पर इस काम को आपको Call Centre में बैठकर करना होता हैं |

लेकिन जिन कंपनी के पास Call Centre चलाने का बजट नहीं होता हैं , या फिर वो किसी कारण से Call Centre को नहीं चलाना चाहते हैं , वो Squadstack App या इसके जैसी ही अन्य App के साथ Partnership कर लेते हैं |

जब भी उन कंपनी पास USERS का कोई समस्या आता हैं , तो वो इसके बारे में Squadstack App में बता देते हैं , इसके बाद हम और आप जैसे लोग जो Squadstack App में Calling का Jobs को कर रहे होते हैं , उनको उन यूजर्स के पास कॉल करके उनकी समस्या का निवारण करना होता हैं |

तो कुछ इस प्रकार आपको Squadstack App के जरिये Calling को करना होता हैं , तो अगर आप बात करने में Expert हैं , और गांव में रहकर अपने मोबाइल फ़ोन से पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप Squadstack App पर Part Time Calling का जॉब्स को कर सकते हैं |

😎कृपया ध्यान दीजिए – अब दोस्तों अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं , की मुझे Squadstack App के जरिये गाँव में Calling का जॉब्स करके पैसा कमाना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की अब आप हमारा पोस्ट ( Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye ) को भी पढ़ ले , इसमें हमने आपको STEP BY STEP बताया हैं , की कैसे आप Squadstack App के जरिये Calling का जॉब्स को कर सकते हैं |

#18. Post Office का CSP लेकर गाँव में पैसे कमाए

अगर आप गाँव में रहते हैं, तो आप Indian Post Office के साथ बिजनेस करके गाँव में रहकर ही लाखों पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको India Post के Payment Banks से जुड़ सकते हैं, तथा अपने गाँव के लोगो को बैंकिंग सेवा देकर लाखों रूपए कमा सकते हैं |

इस समय India Post Free में अपना में Franchise दे रहा हैं, जिसके लिए आप Online Apply कर देते हैं, अगर आपको Online Apply करने के बारे में कुछ पता नहीं हैं, तो आप निचे Click Here के आप्शन पर क्लिक करके Post Office का Franchise कैसे ले इसके बारे में जान सकते हैं |

How To Get India Post Office Franchise : Guide Video Watch Here

#19. Amazon पर समान बेचकर गांव में पैसे कमाए

आज कल हर आदमी ऑनलाइन शॉपिंग करता हैं, हम भी अपने जरूरत का हर समान ऑनलाइन ऑर्डर ही करते हैं। ऑनलाइन समान खरीदने में यह फायदा होता है कि हम पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से उस प्रोडक्ट का Review देख लेते हैं।

और शायद यही वो कारण हैं जिससे बहुत सारे लोग ऑनलाइन समान खरीदना पसंद करते हैं अगर हम ऑनलाइन शॉपिंग की बात करे तो Amazon का नाम सबसे पहले आता है, हर दिन करोड़ों लोग amazon कंपनी से कोई ना कोई प्रोडक्ट ज़रूर खरीदते हैं।

लेकिन Amazon अपना समान नहीं बेचता बल्कि वो कस्टमर्स से प्रोडक्ट को लेकर आपको बेचता है।

तो इस तरीके के इस्तेमाल से आप भी गांव में रहकर लाखों रुपए कमा सकते हैं, आप अपने प्रोडक्ट को Amazon पर बेच सकते हैं।

मुझे पता है कि आप सोच रहे होंगे कि आखिर गांव में रहकर कोई आदमी Amazon पर क्या बेच सकता है। तो हम आपको कुछ प्रोडक्ट का नीचे लिस्ट दे रहे हैं जिसे Amazon पर बेचने के लिए इन प्रोडक्ट को अपने गांव में रहकर ही तैयार कर पाएंगे।

  • आप गांव में रहकर नमकीन की फैक्ट्री लगाकर अपने नमकीन को Amazon पर बेच सकते है।
  • गांव में रहकर ही आप प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करके अपने प्लेट को Amazon पर बेच सकते हैं।
  • आप कपड़ा को तैयार करके अमेज़न पर बेच सकते हैं।

#20. मुखिया बनकर गांव में पैसे कमाए

आप अपने पंचायत का मुखिया यानी प्रधान बनकर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे की मुखिया की मासिक सैलरी करीब ₹10000 रुपया होती हैं।

लेकिन कई सारे मुखिया दलाली का काम करके अपनी माशिक सैलरी 1 लाख रुपया के ऊपर ले जाते हैं। लेकिन आपको मुखिया बनकर ईमानदारी से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सोचना चाहिए।

अगर आप अपने पंचायत का मुखिया बनकर ईमानदारी से भी पैसा कमाते हैं तो गांव में रहकर ही बड़े ही आसानी के साथ ₹10000 महीने कमा सकते हैं।

#21. डेकोरेशन का काम करके गांव में पैसे कमाए

अगर आपको नहीं पता की डेकोरेशन क्या होता हैं तो हम आपको पहले इसके बारे में बता देना चाहते हैं, डेकोरेशन का मतलब सजावट होता हैं हम जो शादी विवाह में स्टेज या अन्य चीज की सजावट देखते हैं

उसे ही डेकोरेशन करना कहते हैं’ तो अब गाँव हो या शहर हो हर जगह शादी विवाह का दिन आता हैं ऐसे में डेकोरेशन वाले शादी विवाह में अपनी सर्विस को देकर बहुत अच्छे पैसे कमा लेते हैं ”

ऐसे में अगर आप ऐसे जगह से हैं जहाँ पर शादी विवाह, जन्मदिन पार्टी हमेशा आती हैं तो आप गाँव में रहकर ही डेकोरेशन का काम करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं , मैं ऐसे बहु सारे लोगो को जानता हूँ जो डेकोरेशन का काम करके गाँव में ही रहकर महीने के लगभग ५० हजार रूपए कमा रहे हैं “

आपको शायद बिस्वास ना हो लेकिन मेरे गाँव में भी एक डेकोरेशन का काम करने वाला आदमी हैं जो सिर्फ जय माला स्टेज को सजाने के लिए 3000 रूपए लेता हैं, इससे आप यह समझ सकते हैं, की गाँव में रहकर डेकोरेशन का काम करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं |

#22. Winzo पर Game खेलकर पैसे कमायें

अगर आप गाँव में रहकर मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हैं , वो भी शानदार Game को खेलकर तो मेरे ख्याल से Winzo आपके लिए Best Option हैं , गाँव में रहकर पैसे कमाने का |

Winzo में आपको बहुत सारे तरीके के Games मिल जाते हैं जिसको खेल कर आप महीने की 50 हजारो रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं ” जो एक सरकारी नौकरी से भी ज्यादा की रकम हैं |

गाँव के लोग सोचते हैं की जो पैसा कमाने वाला Apps होते हैं, उससे हम उतना पैसा नहीं कमा सकते हैं जितना पैसा हमें अपने परिवार को और अपने खर्चे को चलाने में लगते हैं ,

और अगर आप भी ऐसा सोच रखते हैं तो आप पुरी तरीके से गलत हैं, क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने वाले Apps में कई सारे Apps ऐसे हैं जो आपको रातो रात लाख पति, यहाँ तक की करोड़पति भी बना सकता हैं ” इन Apps में My11Circle, MPL, Winzo, Zupee इत्यादि जैसे एप्स शामिल हैं ” जिससे आप गाँव में रहकर अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं |

मैंने जो आपको कुछ गाँव में रहकर पैसे कमाने वाले Apps बताये हैं, वो सब Tournament Game जहाँ पर आपको कुछ पैसे लगाकर Game को खेलना होता हैं | इसमें आप रोड पति से करोड़पति और करोड़पति से रोड पति भी बन सकते हैं, इसलिए आपको इस जैसे एप्स में मौजूद Games को अच्छे तरीके से समझकर खेलना चाहिए ,

#23. चाय की दुकान खोलकर गांव में पैसे कमाए

अगर आप गांव में हमेशा से रहते आए हैं तो आपको तो ज़रूर मालूम होगा कि गांव में रहने वाले लोगों को चाय पीना कितना पसंद होता है। गांव के लोग बड़े ही चाव से नज़दीक चाय की दुकान पर जाकर चाय पीते हैं।

तो मेरे यहां कहने का यह मतलब है कि अगर आप गांव में रहकर बिना ज्यादा पैसे इन्वेस्ट किए महीने के 10000 से ज्यादा रुपए कामना चाहते हैं, तो आप अपने गांव के लोकल बाज़ार में अपना खुद का चाय का दुकान खोल सकते हैं, यह गांव में रहकर पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है, जिसको करके गांव में रहने वाला अनपढ़ व्यक्ति भी पैसे कमा सकता है

#24. बिरयानी बेचकर गाँव में पैसे कमाए

आज के समय में गाँव में रहने वाले लोग भी Fast Food खाने के सौखीन हो गए हैं, ऐसे में अगर आपके पास बिरयानी बनाने की कला हैं, तो आप अपने गाँव के नज़दीक मार्किट में ठेले पर अपना बिरयानी बेचकर महीने के 80 हजार या इससे भी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं,

अब कुछ लोगो के दिमाग में आ रहा होगा की अगर हम पढ़ लिखकर बिरयानी बेचेंगे, तो आखिर लोग हमें क्या कहेंगे, की पैसा आप 12 घंटे सरकारी नौकरी करके कमाएंगे उससे कई गुणा ज्यादा पैसा आप बिरयानी बेचकर कमा लेंगे, अगर आपको मेरी कही गई इस बात पर बिस्वास नहीं हो रहा हैं तो मैं आपको इसे एक Real Example के साथ बताता हूँ |

मैं जहाँ अभी रहता हूँ वहां हर सुबह के 6 बजे से 9 बजे तक एक 23 वर्षीय लड़का बिरयानी बेचता हैं, वो जहाँ ठेले लगाकर बिरयानी बचाता हैं वहां पास मैं ही एक सब्जी मंदी हैं जिसके वजह से बहुत सारे लोग उसके ठेले पर बिरयानी खाने आते हैं,

वो मात्र 3 घंटे (सुबह के 6 बजे से सुबह के 9 बजे तक ) बिरयानी बेचकर लगभग हर रोज 5000 रुपया कमा लेता हैं, जिसमे 2000 रुपया उसकी बिरयानी बनने की लागत होती हैं, बाकी के 2000 रुपया उसका प्रॉफिट होता हैं।

तो दोस्तों अगर आप गाँव में रहकर बिरयानी का बिजनेस करना चाहते हैं तो दूसरों के बात पर ध्यान ना दे और अपना बिरयानी का बिजनेस शुरू करें |

Gav Me Paise Kaise Kamaye – Guide Video



गांव में जमीन से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपकी गाँव में खाली जमीन हैं , तो आप अपने खाली जमीन पर मोबाइल टावर को लगवाकर , खेती करके , या फिर मछली पालन करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं , तो अभी हमारे पोस्ट ( जमीन से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

क्या महिलाएं गाँव में रहकर पैसे कमा सकती हैं?

जी बिलकुल महिलाएं भी गाँव में रहकर पैसे कमा सकती हैं , इसके लिए कई सारे तरीके हैं , उदाहरण के लिए अगर आप पढ़ी लिखी महिला हैं , तो आप Squadstack App के जरिये घर बैठे Calling के जॉब्स को करके पैसे कमा सकती हैं ,

लेकिन वही अगर कोई महिला अनपढ़ हैं , तो वो सिलाई का काम करके ही गाँव में रहकर पैसा कमाना शुरू कर सकती हैं , तो मेरे नज़रिये में ये 2 तरीके हैं , जिसके जरिये महिला या लड़की गाँव में रहकर पैसा कमा सकती हैं |

लेकिन दोस्तों अगर आप ऐसे बहुत सारे तरीको के बारे में काफी डिटेल्स में जानना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( महिलाएं पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

तो दोस्तों , आशा करते हैं , की आपको यह जानकारी ( गाँव में पैसे कैसे कमाए ) बहुत पसंद आयी होगी , हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की हम उन लोगो को गाँव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में BEST जानकारी दे सके, जो शहर में ना जाकर गाँव में ही रहकर पैसा कमाना चाहते हैं |

दोस्तों , सच कहूँ तो हमने इस पोस्ट में आपको गाँव में पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताया हैं , अगर आप उन तरीको को सही से Follow करते हैं , तो आप गाँव में रहकर ही महीने के लाखों रूपए कमाने लगेंगे |

अब वैसे तो दोस्तों , हमने इस पोस्ट को लिखते समय , पुरी कोशिश की हैं , की हम आपको गाँव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में बिलकुल सही जानकारी को दे सके , लेकिन अगर आपके मन में Ganv Me Paise Kaise Kamaye से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स पूछ सकते हैं , हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

FAQ – गाँव में पैसे कमाने के तरीके

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

गाँव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस मछली पालन का हैं, आप कम पैसे में गाँव में मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, तथा इस बिजनेस को करके आप गाँव में में रहकर ही महीने के लाखों पैसे कमा सकते हैं |

मैं गांव में कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकता हूं?

आप गाँव में मछली उत्पादन, किराना स्टोर, मुर्गी पालन, बकरी पालन, और दूध डायरी जैसे व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, इन व्यवसाय का Trend गाँव में सबसे ज्यादा हैं आप इन व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करके गाँव में रहकर ही महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप घर पर रहकर ही महीने के ₹30000 से लेकर ₹40000 रूपए कमाना चाहते हैं, तो आप किसी Bank का Mini Branch खोलकर लोगो को बैंकिंग सेवा दे सकते हैं, आपको बता दे की मिनी ब्रांच को खोलकर आप घर बैठे ₹30000 से लेकर ₹40000 कमा सकते हैं, इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” घर बैठे पैसे कैसे कमाए ” को ज़रुर पढ़े |

गांव में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अगर आपको गाँव में रहकर सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल से पैसा कमाना हैं, तो इसके लिए आप Gromo App का USE कर सकते हैं , आपको बता दे की यह एक पैसा कमाने वाला एप हैं , जिसके जरिये आप दुसरे व्यक्तियों के बैंक अकाउंट खोलकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

गाँव में पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा मछली पालन हैं , क्योंकि दोस्तों मछली पालन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं , जिसमे प्रॉफिट ही प्रॉफिट हैं , और अगर आप गाँव में रहकर मछली पालन का बिजनेस करते हैं , तो इसे शुरू करने के लिए आपको State Government के तरफ से Subsidy भी मिलता हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,